शुक्रवार, 24 जून 2022

हर घर तिरंगा : 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होगा कार्यक्रम

विकास भवन सभागार में हुई बैठक, प्रत्येक विभाग को दिये गये निर्देश

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम देशभर में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राजनाथ भगत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई।

इस क्रम में उन्होंने बताया  कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम  शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित किया जाएगा। 

          जिला विकास अधिकारी ने बैठक में विभागवार झंडे का लक्ष्य निर्धारित करते हुए बताया कि हर घर पर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी / कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाये। 

ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानो तथा नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाये। जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डों के वितरण, जनपद की समस्त सरकारी राशन की दुकानों, जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी / थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने हेतु निर्देशित किया जाये। 

बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु झंडा निर्माण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया जाने की अपील की गई। कार्यक्रम हेतु जनपद के समस्त सरकारी अधिकारीगण / कर्मचारियों, शिक्षको, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्यकर्ताओं, ऑगनबाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को पूर्व निर्धारित लक्ष्य दिया गया तथा उक्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किये गये प्रयासों की नियमित समीक्षा हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में सभी सम्बन्धित जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

सोमवार, 20 जून 2022

सीएससी के कर्मचारी को चाकू मारकर लूट लिया 7.05 लाख


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सीएससी के दो कर्मियों में से एक को चाकू मार कर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने 7 लाख 5 हजार रुपये लूट लिया और फरार हो गए। घटना के दौरान घायल कर्मी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पीएचसी केन्द्र भेजवाया, जहां से उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 


ज्ञात हो कि कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र के मठिया श्रीराम निवासी विनोद तिवारी ने पीएनबी बैंक की फ्रेंचाइजी ले रखी है। जो सिसवा नाहर पर सीएससी चलाते हैं। सिसवा नाहर पर स्थित सीएससी के लिए पीएनबी सेवरही से 7.05 लाख रुपये कैश निकाल कर उनके कर्मचारी अरविंद पटेल बैग में रखकर सिसवा नाहर के लिए जा रहे थे। शाम को छह बजे दोनों बाइक से ओझवलिया राइस मिल के समीप पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने बाइक पर पीछे बैठे अरविंद पटेल को पेट में चाकू मार दिया और उसके हाथ से रुपये भरा बैग लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर  कुछ देर में भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीएससी संचालक विनोद तिवारी ने पुलिस को सूचना दी। घायल कर्मचारी को तरया सुजान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु ले गए जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।


अपनी मां से नाराज किशोरी ने नदी में छलांग लगाकर दे दी अपनी जान

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।

कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खाना बनाने को लेकर मां से नाराज एक 15 वर्षीय किशोरी ने गंदक नदी में कुद अपनी जान दे दी है। कुशीनगर की यह घटना सोमवार को उस समय घटी जब किशोरी के परिजन किसी काम से घर से बाहर चले गये।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा, मठिया निवासी प्रमोद की बेटी शालू (15) सोमवार की सुबह साहबगंज पुल से गंडक नदी में कूद गई। खाना बनाने की बात पर मां ने उसे डांट दिया था । जिससे नाराज होकर नदी में छलांग लगा दी। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात गोताखोरों की मदद से करीब तीन घंटे बाद किशोरी का शव बरामद किया। अपने माता-पिता की इकलौती बेटी शालू कक्षा सातवीं में पढ़ती थी।

ज्ञात हो कि शालू के पिता प्रमोद दिव्यांग हैं। वह बैटरी रिक्शा चलाकर परिवार का जीवन यापन करते हैं। उनकी मदद के लिए पत्नी नीरा भी साथ जाती है। सोमवार की सुबह दोनों कप्तानगंज जाने की तैयारी में थे। घर से निकलने के पहले मां ने शालू को भोजन बनाने को कहा। जिस पर शालू घर में गई तो गैस खत्म होने की बात कहकर बाहर आ गई।

उसके बाद उसकी मां नीरा ने लकड़ी जलाकर चूल्हे पर खाना बनाने को कहा तो वह नाराज हो गई। इसपर मां ने उसे डांट दिया। फिर दोनों कप्तानगंज चले गए। मां और पिता के जाने के बाद ही किशोरी पुल की तरफ पहुंची। वहां कुछ देर तक टहलती रही। इसके बाद अचानक नदी में कूद गई। किशोरी को कूदते देख कुछ लोगों ने शोर मचाया । लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वही जानकारी पाकर मां भी पहुंच गई। 

इधर तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश शुरू कर दी। करीब तीन घंटे के बाद किशोरी का शव बरामद हुआ। किशोरी के आत्महत्या करने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

रविवार, 19 जून 2022

कुशीनगर में योग महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अलग अलग स्थानों पर योग महोत्सव आयोजित किये जा रहे। जहां एक तरफ पतंजलि परिवार की ओर से पडरौना शहर में स्थित जूनियर हाईस्कूल के परिसर में योग महोत्सव का आयोजन किया गया है। वही जिला प्रशासन द्वारा कुशीनगर परिनिवार्ण मन्दिर में योग महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। जहां करीब 5 हजार लोगों के योग महोत्सव में शामिल होने का व्यवस्था की गयी है।


ज्ञातव्य हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि परिवार की ओर से कुशीनगर के पडरौना शहर में स्थित जूनियर हाईस्कूल के परिसर में 21 जून को योग महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसको लेकर तैयारियां भी अंतिम चरण में है। इस महोत्सव में जिले के विभिन्न इलाकों से लोग योगाभ्यास करने पहुंचेंगे। 

इस सम्बन्ध में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी सुभाष सिंह आर्य ने लोगों से योग महोत्सव में प्रतिभाग करने की अपील की है। वही दुसरी तरफ विश्व योग दिवस पर मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर परिसर में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया है। उसकी तैयारी में बड़े-बड़े पंडाल बनाए गये हैं। जिला प्रशासन की ओर से की गयी तैयारी के अनुसार मंदिर में प्रवेशद्वार के दक्षिण व उतर दोनों तरफ व्यवस्था की गयी है। वहीं, प्रशासन इस भव्य योग शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए योग गुरुओं की व्यवस्था में जुटा हुआ है, ताकि विश्व योग दिवस पर मौजूद लोगों को योगासन से स्वस्थ रहने का तरीका सरल तरीके से बताया जा सके।

UP-Board-High-School-and-Intermediate-Result

वहीं पुरातत्व विभाग के संरक्षण सहायक शादाब खान ने बताया कि योग दिवस की तैयारी प्रशासन की ओर तरफ से की जा रही है। विभाग ने स्मारक स्थल के परिसर में मुहैया कराया है, जहां पर पांच हजार की संख्या में लोग विश्व योग दिवस पर योगासन के गुर सिखेंगे। 

शनिवार, 18 जून 2022

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी

 यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं  के परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र यहां आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड के हाईस्कूलइंटरमीडिएट का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp-edu-in vkSj up results-nic-in पर घोषित किया गया। 

यूपी बोर्ड की ओर से शुक्रवार शाम को जारी सूचना के अनुसार, 10वीं, 12वीं का  रिजल्ट आज (18 june 2022) को जारी किया कर दिया गया। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया को बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 02ः00 pm पर और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 04ः00 pm पर जारी किया गया।

जानकारी के अनुसार हाईस्कूल रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। हाईस्कूल में कुल 88.18 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर ने हाई स्कूल में टॉप किया है। उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं। 

मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा को संयुक्त रूप से मिला दूसरा स्थान दोनों बालिकाओं को 600 में से 585 नंबर प्राप्त हुए संस्कृति ठाकुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाब बारी मुरादाबाद की छात्रा है, किरण कुशवाहा शिवाजी इंटर कॉलेज आरा कानपुर नगर की छात्रा है। टॉप टेन में 27 बच्चों में से सिर्फ 8 बालक और 19 बालिकाएं हैं।

आईये जाने कैसे करे चेक : यूपी बोर्ड 10th , 12th  रिजल्टः

1- रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट upmsp-edu-in ;k upresults-nic-in पर जाएं।

2- अब HighSchool Exam 2022 Result ;k Intermediate Exam 2022 Result  के लिंक पर क्लिक  करें।

3-  अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें।

4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

ज्ञात हो कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व  इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को समय पर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद यूपी बोर्ड की ओेर से रिजल्ट की तिथि और समय ऐलान  किए जाने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 52 लाख छात्रों की दुविधा दूर हो गई। ये छात्र अब अपना रिजल्ट पा सकेंगे।


विशाल और शिखा ने कुशीनगर में पाया पहला स्थान

कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा शनिवार कों परीक्षाफल घोषित हो गया। जिसमें खड्डा नगर में स्थित/संचालित स्वामी विवेकानंद इण्टरमीडिएट कालेज के होनहार दो मेधाविओ ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया और कुशीनगर में टाप टेन सूची में हुए ।

जानकारी के अनुसार खड्डा नगर में स्थित/संचालित स्वामी विवेकानंद इण्टरमीडिएट कालेज के हाईस्कूल के मेधावी छात्र विशाल कुशवाहा व इण्टरमीडिएट की मेधावी छात्रा शिखा राय ने जनपद में सर्वाधिक अंक पाकर कुशीनगर जिले व परिवार सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है । हाईस्कूल के छात्र विशाल कुशवाहा ने 94.17 प्रतिशत अंक व इण्टरमीडिएट की छात्रा शिखा राय ने 88.02 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही मेधावी छात्रों ने जिले में प्रथम स्थान लाने का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और अपने हित मित्र और शुभचिंतकों को दिया। 

वहीं इस विधालय में हाई स्कूल में 289 छात्र पंजीकृत थे और सभी उत्तीर्ण है। हाईस्कूल में प्रवीण तिवारी ने 553 अंक पाकर द्वितीय स्थान, तो वहीं सत्यम जायसवाल, खुशी जायसवाल ने 548 नंबर पाकर संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे। तथा विशाल चौरसिया, आदर्श वर्मा, श्रेया सृष्टि चौरसिया, सिमरन रौनियार, आदित्य जायसवाल, दीक्षा जायसवाल व आयुष कुमार मल्ल ने 87 प्रतिशत अंक पाकर प्रतिभा का लोहा मनवाया।

स्वामी विवेकानंद के इंटरमीडिएट में कुल 179 छात्र पंजीकृत है तथा सभी उत्तीर्ण भी हुए। जिसमें निशा कुशवाहा 418 ,गरिमा कुशवाहा 415 ,आयुष कुमार सिंह 410, व्योभ पांडे 409, अमेयमय मालवीय 409, अंकिता मिश्रा 408, आदित्य रौनियार 403, आदर्श जायसवाल 409, आरिफा शबनम 409 अंक प्राप्त किया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य केदार प्रसाद, विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष नत्थू शर्मा, विद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, उपाध्यक्ष सीपी सिंह, प्रबंधक राघव वर्मा, सदस्य नित्यानंद वर्मा, आलोक तिवारी, आदि ने बधाई देते हुए सभी उत्तीर्ण हुए मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।


शुक्रवार, 17 जून 2022

पौधारोपण के लिए तैयार हैं कुशीनगर की पौधशालाए


टाइम्स आफ़ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अगर आपको किसी भी तहसील क्षेत्र में बाग लगाने हेतु आम, लीची, अमरूद, कटहल, वेर और आंवला जैसे पौधों की आवश्यकता है, तो इसके लिए उद्यान विभाग की पौधशालाएं कार्य कर रही हैं। 
जानकारी के अनुसार 15 जून से सितंबर माह तक पौधों के रोपण का कार्य किया जाता है । उसके बाद इसे कार्य में शिथिलता हो जाती है और ठंड का मौसम भी आ जाता है। ऐसे में पौधारोपण के लिए अगर आपको पौधों की आवश्यकता है तो आप इनको पौधशालाओं का सहारा ले सकते हैं।

अगर एक नजर उद्यान विभाग द्वारा पंजीकृत पौधशालाओं को देखा जाए तो उनमें प्रमुख रूप से 8 पौधशाला हैं जो जनपद में कार्य कर रही हैं। 
1- राजकीय पौधशाला हथिया खड्डा, इंचार्ज-मोहन प्रसाद 9450468968, 
2- राजकीय पौधशाला बकुला पडरौना, इंचार्ज-योगेंद्र तिवारी 9919554964, 
3- राजकीय पौधशाला रविंद्रनगर धूस, इंचार्ज-विपिन उपाध्याय 9161729373,
4- राजकीय पौधशाला कसया इंचार्ज पत्रिका कुमार सिंह 9919135423, 
5- राजकीय पौधशाला बकुलहर कला फाजिलनगर, इंचार्ज रणजीत कुमार यादव 7379124119,
6- आदर्श पौधशाला खड्डा खुर्द, पडरौना स्वामी सुरती देवी 9450468968,
7-कुशवाहा पौधशाला अनंतछपरा खड्डा, स्वामी रमाकांत कुशवाहा 9506969344,
8- विमर्श पौधशाला भलुही, फाजिलनगर, स्वामी अजय राय 945266826
उपरोक्त पौधशालाओ पर उचित दर पर पर्याप्त मात्रा में मिल सकते हैं ।

इस संबंध में जिला उद्यान विभाग कुशीनगर के औद्योगिक मिशन से जुड़े रामायण सिंह बताते हैं कि 15 जून से 30 सितंबर तक संपन्न होने वाले इस रोपण सत्र में लगाए जाने वाले प्रमुख पौधे जैसे कि आम , लीची, अमरुद, कटहल, बेर, आंवला, नीबू आदि है । पौधे हमारे इन पौधशालाओं पर उपलब्ध है। जिन किसानों को पौधों का रोपण करना है, वह अपने क्षेत्र के पौधशालाओ से संपर्क कर पौधे लेकर उचित मात्रा में लगा सकते हैं।

रविवार, 12 जून 2022

रोटरी क्लब और मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हुआ 188 मरीजों का उपचार

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हुआ 188 मरीजों का उपचार 

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं रोटरी क्लब कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधान में कसया स्थित रोडवेज बस स्टेशन के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 188 मरीजों का परीक्षण कर उपचार हुआ। 

शिविर का शुभारंभ जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी पूर्ण बोरा ने फीता काट कर किया। जिसके पश्चात क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, विजय कुमार गुप्ता एवं सचिव वाहिद अली ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया।

जानकारी के अनुसार इस शिविर में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक कुशीनगर पीएन पाठक एवं खड्डा के विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने शिविर में सहभागिता कर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। क्लब के संरक्षक राकेश जयसवाल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद विजय दुबे एवं कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक ने रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज धन और सुविधा के अभाव में बड़े चिकित्सकों तक नहीं पहुंच पाते, यह बड़ा अवसर है जब उन्हें रोटरी के सहयोग से मेदांता के साथ अनेक कुशल चिकित्सकों के परामर्श का अवसर मिला है।

शिविर में चिकित्सकों द्वारा ह्रदय रोग, सामान्य रोग एवं पेट रोग के परीक्षण के साथ ही योग्य चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। क्लब के अध्यक्ष डॉ एम एच खान ने बताया कि सवेरे से ही दूरदराज के मरीजों का आना शुरू हुआ और यह सिलसिला शाम 4 बजे तक चला।

MLA  KUSHINAGAR

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल से डॉ आशुतोष शर्मा कार्डियोलॉजी डॉ आशुतोष तिवारी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, डॉ परिजात मिश्रा फिजीशियन, रंजना यादव नर्स, शोभा सिंह नर्स, आयुषी मिश्रा नर्स, अभिषेक पांडे एडमिन, सावमि तिवारी एडमिन, सुदामा तथा अरहंत हॉस्पिटल कसया से नर्सिंग के गुड़िया गुप्ता, मनीषा, रागिनी, फ़िज़ा, अंजू, अनुराधा, किरण, प्रीति, सलोनी, सरिता, रुखसार, प्रियंका, ख़ालिद खान एवं इमरान सन्नी ने भी शिविर में सहयोगी भूमिका निभाई।

     इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, सदरे आलम, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, साहिल अहमद, निदेशक दिनेश कुमार यादव, अरुण वर्मा, इम्तियाज आलम, डॉ सुनील सिंह, अंकित गर्ग, डॉ नदीम वारसी, डॉ पवन खरवार, अंजली खरवार, शैलेंद्र त्रिपाठी, गोपी चंद कसौधन, दुर्गेश चतुर्वेदी एवं राजीव गुप्ता मौजूद रहे।