गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कार्पियों से बरामद किया चार लाख नवासी हजार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत चुनाव को सकुशल, भयमुक्त व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराये जाने को लेकर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में बुधवार की रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियों वाहन से चार लाख नवासी हजार नगद रूपया बरामद किया।

पुलिस कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द कन्नौजिया के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा  सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत चुनाव को सकुशल, भयमुक्त व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में दिनांक 16.02.2022  की रात्रि में टीम  द्वारा सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर सघन चेकिंग के दौरान तमकुहीराज की तरफ से आ रही स्कार्पियों नं0 बी आर 28 पी 1575 को चेक किया तो उसमें से 489000/-( चार लाख नवासी हजार)  बरामद हुआ जिस संबंध में वाहन में मौजूद चितरंजन कुमार पुत्र विवेकानन्द सिंह व चालक संतोष कुमार पुत्र लालबाबू चौधरी साकिनान राजीव नगर वार्ड नं0-14 गोपालगंज थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज (बिहार) से पूछताछ किया गया तो पैसे रखने के संबंध में आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। जिस पर टीम के द्वारा रुपये को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR