गुरुवार, 27 जनवरी 2022

टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने लगायी फटकार

 

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोविड टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया। इसके प्रगति रिपोर्ट पर गुरूवार को जिलाधिकारी ने सम्बधितों को कड़े निर्देश देते हुए फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने निगरानी समिति, सेंपलिंग, टीकाकरण, ड्यू लिस्ट संबंधित मुद्दों पर विशेष चर्चा की।

जानकारी के अनुसार कोविड नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा जनपद एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में गुरूवार को संपन्न किया गया। बैठक के क्रम में उन्होंने  निगरानी समिति की सक्रियता के संबंध में पूछताछ की, टीकाकरण की प्रगति के बारे में रिपोर्ट जाना, जिलाधिकारी ने टीकाकरण की खराब प्रगति पर संबंधित को फटकार भी लगाई। इस क्रम में उन्होंने आशा कार्यकत्रियों की टीकाकरण के संदर्भ में सक्रियता के बारे में भी पूछताछ की। जिलाधिकारी महोदय ने ड्यूलिस्ट का गांव वार डाटा की उपलब्धता के बारे में निर्देश दिया तथा उन्होंने कोविड के संदर्भ में डेथ ऑडिट की भी रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा की पोर्टल पर नियमित तौर पर डाटा को फीड करते रहें तथा इस संदर्भ में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, उप जिला अधिकारी गोपाल शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR