गुरुवार, 27 जनवरी 2022

टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने लगायी फटकार

 

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोविड टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया। इसके प्रगति रिपोर्ट पर गुरूवार को जिलाधिकारी ने सम्बधितों को कड़े निर्देश देते हुए फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने निगरानी समिति, सेंपलिंग, टीकाकरण, ड्यू लिस्ट संबंधित मुद्दों पर विशेष चर्चा की।

जानकारी के अनुसार कोविड नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा जनपद एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में गुरूवार को संपन्न किया गया। बैठक के क्रम में उन्होंने  निगरानी समिति की सक्रियता के संबंध में पूछताछ की, टीकाकरण की प्रगति के बारे में रिपोर्ट जाना, जिलाधिकारी ने टीकाकरण की खराब प्रगति पर संबंधित को फटकार भी लगाई। इस क्रम में उन्होंने आशा कार्यकत्रियों की टीकाकरण के संदर्भ में सक्रियता के बारे में भी पूछताछ की। जिलाधिकारी महोदय ने ड्यूलिस्ट का गांव वार डाटा की उपलब्धता के बारे में निर्देश दिया तथा उन्होंने कोविड के संदर्भ में डेथ ऑडिट की भी रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा की पोर्टल पर नियमित तौर पर डाटा को फीड करते रहें तथा इस संदर्भ में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, उप जिला अधिकारी गोपाल शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

31 जनवरी, तक रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैली तथा जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे-निर्वाचन आयोग

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा पांच राज्यों जहां पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया गतिमान है, उन राज्यों के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, स्वास्थ्य सचिव के साथ  वर्चुअल बैठक के दौरान कोविड की वर्तमान एवं अनुमानित स्थिति, वैक्सीनेशन आदि बिंदुओं पर विचारोपरांत निर्देशित किया गया है कि आगामी 31 जनवरी, 2022 तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैली तथा जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे।


जारी निर्देशों के अनुसार प्रथम चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 22 जनवरी, 2022 को अंतिम हो जाएगी। अतः 28 जनवरी से 08 फरवरी, 2022 तक राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 500 व्यक्तियों अथवा मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा, जो कम हो, तक भौतिक रूप से मीटिंग्स की अनुमति की गई है। द्वितीय चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 31 जनवरी, 2022 को अंतिम हो जाएगी। अतः 01 से 12 फरवरी, 2022 तक राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 500 व्यक्तियों अथवा मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा, जो कम हो, तक भौतिक रूप से मीटिंग्स की अनुमति की गई है। 

वही आयोग द्वारा डोर टू डोर कैंपेन की सीमा में वृद्धि कर दी गई है। अब डोर टू डोर कैंपेन के तहत 5 व्यक्तियों के स्थान पर 10 व्यक्तियों के साथ (सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर) प्रचार किया जा सकता है। वीडियो वैन के साथ खुली जगह में कोविड-19 मानको का अनुसरण करते हुए, जगह की क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा 500 व्यक्ति अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा, जो कम हो, प्रचार-प्रसार किया जा सकता है, बशर्ते जन साधारण को और ट्रैफिक के आवागमन के संबंध में कोई असुविधा न हो। आयोग द्वारा राजनीतिक दलों हेतु अधिकतम 300 व्यक्तियों अथवा हाल की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अनुमन्य सीमा के अंतर्गत इनडोर मीटिंग की अनुमति पूर्व में ही प्रदान की जा चुकी है, जो जारी रहेगी। आयोग द्वारा राजनीतिक दलों से कोविड अनुरूप व्यवहार एवं निर्वाचन संबंधी समस्त गतिविधियों के दौरान आदर्श आचार संहिता  के समस्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने की अपेक्षा की गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि 8 जनवरी, 2022 को निर्गत रिवाइज्ड बोर्ड गाइडलाइंस फॉर कंडक्ट आफ इलेक्शन, 2022 में उल्लिखीत अन्य निर्देश यथावत लागू रहेंगे। 

मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के रूप में निम्न वैकल्पिक दस्तावेज मतदाताओं को प्रस्तुत करना होगा

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा

कुशीनगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के संबंध में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र दस्तावेजों में प्रमुख रूप से आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपकम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गये फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार का उपयोग किया जा सकता है। एपिक के सम्बन्ध में, अशुद्धि, वर्तनी की अशुद्धि इत्यादि को नजर अंदाज कर देना चाहिये, बशर्ते निर्वाचक की पहचान एपिक से सुनिश्चित की जा सके। यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है, ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे, बशर्ते उस निर्वाचक का नाम, जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदान केन्द्र से संबंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध हो। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण निर्वाचक की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हो, तब निर्वाचक को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा।

उन्होने बताया कि उपरोक्त किसी भी पहचान पत्र के होते हुये भी प्रवासी निर्वाचकों को, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत हैं, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जायेगा।

टीकाकरण के लिए गांव के प्रधानों का मिला सम्मान

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला प्रशासन ने कोविड टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित लोगो को जागरूक कर उन्हें टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है, जिसमे ग्राम प्रधानों की भी अहम भूमिका रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से मतदाता जागरूकता हेतु भी लोगो को प्रेरित करने की अपील की।

इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, उप जिलाधिकारी व्यास नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे। 

सैनिक स्कूलों की स्थापना के लिए रक्षा मंत्रालय ने मांगा प्रस्ताव

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। सम्पूर्ण भारत में बनने वाले 100 सैनिक स्कूलों की स्थापना को लेकर रक्षा मंत्रालय ने आमजन से प्रस्ताव मांगा है। इन स्कूलों की स्थापना पी0पी0पी0 मॉडल पर की जानी है। 

जानकारी के अनुसार देश में बनने वाले 100 सैनिक स्कूलों के निमार्ण के लिए रक्षा मंत्रालय ने आनलाईन आवेदन मांगा है। यह आवदेन रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित वेब पोर्टल https://sainikschool.ncog.gov.in किया जायेगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन व संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के निर्देश के क्रम में अवगत कराया गया है कि इच्छुक व्यक्ति /एनजीओ वेबसाइट पर अपना पंजीकरण /आवेदन कर उस आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

कुशीनगर में रही 73वें गणतंन्त्र दिवस धूम

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस परेड की ली गयी सलामी। 

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर । भारत मॉ के जयकारों से कुशीनगर झूम उठा। शहर की गलियॉ हो या गांव की चौपाल हर जगह कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रशासन के साथ आम जन ने  73वें गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व  गरिमापूर्ण ढ़ंग से, आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए हर्षोंल्लास एवं सादगी के साथ मनाया, जिसमें जगह-जगह ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान संकल्प, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी कुशीनगर एस0 राजलिंगम द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान व संविधान संकल्पना की शपथ वहां मौजूद अधिकारीगण व कर्मचारियों को दिलाई गई। फिर जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर धूस के विभिन्न चौराहों पर अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, उपजिलाधिकारी व्यास नारायण, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार समेत कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

वही दुसरी ओर जिलाधिकारी ने प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, व सलामी तथा पुलिस परेड निरीक्षण किया और प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अपने सम्बोधन में जनपद वासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनां देते हुए गणतंत्र/लोकतंत्र को और मजबूत बनाने की बात कही।

उन्होंने भारत के महान स्वतंत्र सेनानियों, अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत व संघर्ष का परिणाम है कि आज हम गणतंत्र दिवस एक उत्सव के रूप में मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर वोट प्रतिशत को शत-प्रतिशत तक लाने का प्रयास करें, ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कोविड गाइड लाइन के पालन की अपील जनपद वासियों से की, साथ ही उन्होने जनपद में गन्ना, केला, हल्दी, स्ट्राबेरी आदि के उत्पादन को प्रोत्साहित करने की बात की। जिससे किसान भाइयों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कुशीनगर में ए0 ई0 एस0, जे0 ई0 के मामले में कमी, मेडिकल कॉलेज की स्थापना, एयरपोर्ट की स्थापना आदि से जनपदवासियों के लाभान्वित होने की बात की।

जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन के तहत शासन द्वारा उपलब्ध सेवाएं प्रत्येक नागरिकों को समयबद्ध तरीके से मिलनी चाहिए। उन्होनें आज के दौर में तकनीकों के इस्तेमाल करने की भी बात कही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा शान्ति का प्रतीक कबूतर व गुब्बारे छोड़े गये। पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को संविधान संकल्प दिलाया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा सभी परेड कमाण्डरों का परिचय प्राप्त किया गया तथा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को तथा कोरोना वारियर्स को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ-साथ परेड कमाण्डर सहित सभी कमाण्डरों को सील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी को स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया।  

राष्ट्रीय पर्व पर जिले के नगर/ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातःकाल विभिन्न विद्यालयों में कोविड-19 गाइड लाइन व आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए 73वें गणतंत्र दिवस के उत्सव को शांतिपूर्वक व सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार व  जनपदस्तरीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण की उपस्थिति रही। 

गुरुवार, 13 जनवरी 2022

कोविड से जुड़े कार्यो में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बढ़ते कोविड के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। साथ ही कोविड से जुडे कार्यो में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया है। साथ ही कोविड से सम्बंधित डाटा एंट्री प्रत्येक दिन अपडेट सूचनाओं के साथ उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया  है।

कुशीनगर में गुरूवार को इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में कोविड बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कोविड से जुड़े अधिकारियो एवं कर्मचारियो को उक्त निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टल फीडिंग में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन का डाटा अपलोड करते हुए ठीक हुए मरीजों का भी अपडेट डाटा प्रस्तुत किये जायें।

इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व उप जिलाधिकारी को मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश दिया। संक्रमित मरीजों को समय से दवा उपलब्ध कराने व दूरभाष पर प्रत्येक दिन की जानकारी लिए जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आशाओं के माध्यम से मरीजो तंक किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को कोविड के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत गम्भीरता से कार्य करने का निर्देश देते हुए अनुपस्थितों का वेतन भी बाधित किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सेम्पलिंग के कार्य मे और गति लाने सहित टीकाकरण से वंचित लोगो का चिन्हीकरण किये जाने, निगरानी समितियों से सम्पर्क स्थापित किये जाने सहित अन्य सभी बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने दिए गए निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिये गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस के वर्मा, उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी गण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

जिला मजिस्ट्रेट ने कुशीनगर की दुकानों के लिए निर्धारित की सप्ताहिक बन्दी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश दुकान एवं अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-8 उ0प्र0 दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली 1963 के नियम 6 व 7 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने नगर पालिका क्षेत्र पड़रौना, कसया, हाटा तथा टाउन एरिया सेवरही, रामकोला, कप्तानगंज, राजा बाजार खडडा, में स्थित दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए वर्ष 2022 में साप्ताहिक बन्दी के दिन निर्धारित किया है।  

जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद पड़रौना, कुशीनगर एवं टाउन एरिया सेवरही में स्थित सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान (नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकान छोड़कर) में साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की गई है। वही नगर पालिका परिषद कसया कुशीनगर में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य आधिष्ठान ( नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकानों को छोड़कर ) में बुधवार को बंदी रहेगी। नगर पालिका परिषद हाटा, नगर पंचायत रामकोला एवं राजा बाजार खडडा में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (हाउसिंग लीजिंग तथा फाइनेंस प्रतिष्ठानों को छोड़कर) शनिवार को बंद रहेंगी। 

इसी प्रकार टाउन एरिया कप्तानगंज हेतु सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों की साप्ताहिक बन्दी (हाउसिंग लीजिंग तथा फाइनेन्स प्रतिष्ठानों को छोड़ कर) सोमवार को निर्धारित की गयी है।

वही नगरपालिका परिषद कसया/हाटा एवं टाउन एरिया सेवरही, कप्तानगंज, खडडा, रामकोला में स्थित समस्त दुकानों (नाई, हेयर ड्रेसर, कटिंग सैलून की दुकानों को छोड़ कर) की साप्ताहिक बन्दी शनिवार, टाउन एरिया कसया, हाटा, खडडा, कप्तानगंज, रामकोला में स्थित समस्त हाउसिंग लीजिंग तथा फाइनेंस दुकानों की साप्ताहिक बंदी रविवार को निर्धारित की गई है।


 जिलाधिकारी ने बताया है कि अधिनियम की धारा 1(3) के अन्तर्गत जारी अनुसूची 2 में वर्णित दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान जैसे भोजन, दवा, सर्जिकल उपकरण, मिठाई, दूध की दुकानों पर साप्ताहिक बन्दी के प्रावधान लागू नहीं होगी। 

बुधवार, 12 जनवरी 2022

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की निर्धारित हुयी रूप रेखा, कोविड गाइड लाइन का होगा पालन


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को परम्परागत रुप से मनाये जाने के लिए  आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन ने अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा की अध्यक्षता मे बैठक कर कोविड गाइड लाईन के साथ ही विविध कार्यक्रमों की रुप-रेखा तय की गयी।

 बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ये राष्ट्रीय पर्व को मनाना हम सभी का दायित्व व कर्तव्य है। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कोविड के गाइड लाइन का पालन हर हाल में सुनिश्चित करते हुए किसी भी कार्यक्रम के दौरान भीड़ इकट्ठी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस पर्व की शुरुआत प्रातः 06 बजे धार्मिक स्थलो पर सामूहिक प्रार्थना के साथ होगी। सभी सरकारी भवनो पर ध्वजारोहण 08.30 बजे किया जायेगा एवं राष्ट्रगान व संकल्प को दोहराया जायेगा, उसके पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा। 

प्रातः 09 बजे से पुलिस लाइन में पुलिस परेड का कार्यक्रम आयोजित होगा। शैक्षिक संस्थानो में झण्डारोहण 10.00 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता अखण्डता देश भक्तो के जीवन के प्रेरक प्रत्संग दोहराये जायेगे। वही शैक्षिक संस्थाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गोष्ठी  एवं 11,00 बजे तहसीलदार गण द्वारा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर पर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होने कहा कि सभी नगर पलिका परिषद, नगर पंचायतो, ब्लाको, ग्राम पंचायतो में सफाई, झण्डारोहण एवं प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। शहर एवं नगरो के चैराहो पर स्थिति लगी मूर्तियो की सफाई की जायेगी एवं ं 25 व 26 जनवरी को देश भक्ती गीतो को बजाया जायेगा तथा सभी सरकारी कार्यालयो, भवनो एवं शहर के समस्त उ0मा0 विद्यालयों के भवनो पर 25 एवं 26 जनवरी को प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था की जायेगी।

बैठक में  एसडीएम गण, क्षेत्राधिकारी पड़रौना, समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा, सेवायोजन विभाग, खेल विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण व कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

कुशीनगर में 100 लीटर कच्ची शराब बरामद, कारोबारी छापेमारी से पूर्व फरार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आबकारी और पुलिस विभाग की सयुक्त टीम ने ग्राम भैसही में छोटी गंडक नदी के किनारे छापामारी के दौरान लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए कई ड्रमों में रखे गये भारी मात्रा में लगभग 10,000 लीटर लहन को नष्ट किया गया है।

इस छापेमारी के दौरान टीम किसी को गिरफ्तार करने में असफल रही। छापेमारी के पूर्व ही इस धन्धे में लिप्त अवैध करोबारी यहां से फरार हो गये थे।

जानकारी के अनुसार जनपद में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी कुशीनगर व क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकान्त राय के नेतृत्व में आबकारी, थाना कसया, थाना हाटा व थाना अहिरौली बाजार, एसएसबी 703/ई के साथ जनपद देवरिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम भैसही में छोटी गंडक नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी की गयी।


छापेमारी मे लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। इस दौरान नदी के किनारे कई ड्रमों में रखे भारी मात्रा में लगभग 10,000 लीटर लहन बरामद हुआ। जिसको मौके पर टीम ने नष्ट किया गया।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम के पहुचने से पहले ही शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गये थे। संयुक्त टीम ने मौके पर मौजूद रहकर अगल-बगल के क्षेत्र मे भ्रमण कर अवैध शराब बनाने वालो के विरुध्द दबिश दी गयी। 

विधानसभा निर्वाचन हेतु नामांकन के लिये नामित किये अधिकारी

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की अधिसूचना कार्यक्रम के अनुसार दिनांक  04-02-2022 को सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी, तथा उसी दिन प्रातः 11 बजे से कुशीनगर के समस्त विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जिसमे भीड़ की संभावना बनी रहती है, जिसके मद्देनजर नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अधिकारीगण को नामित किया है ।

कुशीनगर के जिला निर्वाचन अधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि विधानसभा 329 खडडा का नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या 9 न्यायालय उप जिलाधिकारी न्यायिक पडरौना कुशीनगर में होगा। विधान सभा 330 पडरौना का नामांकन कक्ष संख्या 13 न्यायालय उप जिलाधिकारी पडरौना कुशीनगर में,  विधानसभा 331 तमकुहीराज का नामांकन कक्ष संख्या 14 न्यायालय डीडीसी कुशीनगर में, विधानसभा 332 फाजिलनगर का कक्ष संख्या 15 न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कुशीनगर में, विधानसभा 333 कुशीनगर का नामांकन न्यायालय चकबंदी अधिकारी कुशीनगर में,  विधानसभा 334 हाटा का नामांकन कक्ष संख्या 10 न्यायालय अपर जिलाधिकारी न्यायिक कुशीनगर में होगा तथा विधानसभा 335  रामकोला (अ0ज0) का नामांकन कक्ष संख्या 12 न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुशीनगर में किया जाएगा।।  

            उन्होने बताया कि नामांकन दौरान कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर राकेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी हाटा (न्यायिक), रविन्दर नगर चौराहे पर गोपाल शर्मा डिप्टी कलेक्टर को मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है, जो माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे साथ ही उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि मजिस्ट्रेटों के साथ क्षेत्राधिकारी स्तर के पुलिस अधिकारी को नामांकन परिसर तथा नामांकन परिसर के बाहर आवश्यकता अनुसार पर्याप्त पुलिस/ पीएसी बल लगाकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

रविवार, 9 जनवरी 2022

कुशीनगर में छठे चरण के दौरान होगा मतदान, 4 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में रविवार को  अपराहन 3ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम तथा पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने कहा कि कुशीनगर में छठे चरण में चुनाव सम्पन्न होगा, जिसकी निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी 2022 को जारी होगी, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 11 फरवरी, नाम निर्देशनों की जांच हेतु 14 फरवरी, नाम वापसी 16 फरवरी तक, मतदान का दिनांक 03 मार्च और मतगणना  10 मार्च 2022 को होगी। 

जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के पालन के क्रम में बताया कि रैली, सभा, नुक्कड़ नाटक इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा। कोविड गाइड लाइन के पालन के क्रम में यह भी कहा कि सभी मत कर्मियों को कोविड टीका के 02 डोज़ के साथ-साथ बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा। मतदान से जुड़े पोलिंग एजेंट का भी टीकाकरण अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि जनपद कुशीनगर में 2634204 मतदाता हैं जिसमें दिव्यांग मतदाता 17727 तथा 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाता 39689 है, जनपद का जेंडर अनुपात 1000 पुरुष पर 897 महिलाओं का है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत जहां-जहां कम हुआ है उसे बढ़ाए जाने का प्रयास किया जा रहा है ।

वही पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी क्षेत्रों में राजनीतिक होर्डिंग, बैनर हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा नहीं तो कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। कोविड गाइड लाइन का भी  सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों पर भी मॉनिटरिंग भी की जा रही है तथा फेक न्यूज़ व बिना पुष्टि के न्यूज़ पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा। कोई भी भ्रामक या अफवाहजनक तथ्य प्रसारित करेगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। पत्रकारों से अपील करते उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी पूर्वक एवं सावधानी से प्रयोग करें क्योंकि किसी भी प्रकार की गलती पाए जाने पर गहनता से कार्यवाही की जाएगी।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पोलिंग स्ट्रांग रूम उदित नारायण डिग्री कॉलेज में बनाया जाएगा, राजनीतिक होर्डिंग, बैनर को हटाने की कार्यवाही चल रही है । उत्तर प्रदेश, बिहार सीमा से सटे क्षेत्र में बोगस वोटिंग को रोकने के सवाल पर उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण, जनगणना के आंकड़े, एवं बुथवार मॉनिटरिंग की प्रक्रिया के द्वारा बोगस वोटिंग को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विधानसभा में 165 बूथ बढ़ाये गए हैं। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उपाय किए जा रहे हैं । 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह व जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार उपस्थित थे।

छठवे चरण के मतदान के लिए कुशीनगर में बने 1473 मतदान केन्द्र

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में सम्पन्न होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराने के लिए जारी अधिसूचना से जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला मुख्यालय पर रविवार को मीडिया बन्धूओं से साक्षा किया। 

इस दौरान उन्होने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने हेतु जनपद में अवस्थित विधानसभा क्षेत्र खड्डा (329),  पडरौना (330), तमकुहीराज (331),  फाजिलनगर (332),  कुशीनगर (333), हाटा (334), एवं रामकोला (335 अ0 जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार नियत किए गए हैं- निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक - 04 फरवरी 2022 (शुक्रवार) को जारी होगी उसके उपरान्त नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 11 फरवरी 2022 (शुक्रवार) निर्धारित है। उसके बाद नामनिर्देशन की जांच 14 फरवरी 2022 (सोमवार) को सम्पन्न होगी, नाम वापसी 16 फरवरी 2022 (बुधवार) निर्धारित किया गया है। इसके पश्चात कुशीनगर के सभी विधान सभा में बनाये गये कुल 1473 मतदान केन्द्रों पर निर्मित होले वाले कुल 3002 मतदेय स्थलो पर 03 मार्च 2022 (बृहस्पतिवार) को मतदान सम्पन्न होगा। उसके पश्चात मतगणना 10 मार्च 2022 (बृहस्पतिवार) को सम्पन्न होगी।

उन्होनें कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार  निर्वाचन संबंधित सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने तक समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला बंदोबस्त अधिकारी, समस्त तहसीलदार,  रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने तक अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे।

यदि किसी अत्यंत अपरिहार्य परिस्थितियों में मुख्यालय छोड़ने की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए अधोहस्ताक्षरी से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के उपरांत सक्षम अधिकारी से स्वीकृति एवं अनुमति प्राप्त की जाए।

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

कक्षा 1 से लेकर 10 तक के सभी विद्यालय 16 जनवरी तक रहेगें बन्द


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। कोरोना वायरस  के रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पांस के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन ने 01 से लेकर कक्षा 10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों को दिनांक 06 जनवरी 2022 से दिनांक 16 जनवरी 2022 तक पूर्णतया बंद रखने का आदेश जारी किया है। ऐसी स्थिति में शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखी जाएंगी।

इस सर्न्दभ में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पांस के संबंध में निर्देश दिये गये कि जनपद के समस्त विद्यालयों में कक्षा 01 से 10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 06 जनवरी 2022 से दिनांक 16 जनवरी 2022 तक पूर्णतया बंद रहेंगे परंतु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखी जाएंगी। वही उन्होने बताया कि कक्षा 11 एवं 12 की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी एवं 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्रों को विद्यालय में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। टीकाकरण हेतु छात्रों को विद्यालय आने की अनुमति होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे परंतु बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार सामग्री उनके आवास पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो तथा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

कुशीनगर में लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 30 फिसदी हुयी धान की खरीद

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में धान खरीद के संबंध में गुरूवार को जिला खाद्य विपनन अधिकारी व सहायक निबंधक सहकारिता एवं समस्त क्रय एजेंसियों के केंद्र प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें समस्त धान क्रय केंद्र द्वारा 115200 मीट्रिक टन के सापेक्ष 34218 मिट्रिक टन खरीद की गई है जो लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 30 फिसदी है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि 06 जनवरी 2022 को धान खरीद के संबंध में जिला खाद्य विपनन अधिकारी व सहायक निबंधक सहकारिता एवं समस्त क्रय एजेंसियों के केंद्र प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।जिसमें पाया गया कि समस्त धान क्रय केंद्र द्वारा 115200 मीट्रिक टन के सापेक्ष 34218 मिट्रिक टन खरीद की गई है जो लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 30 फिसदी है।

इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि जिन क्रय केंद्रों की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष 40 फिसदी से कम है उन केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है तथा जिन केंद्र प्रभारियों द्वारा बोरा ना होने का कृत्रिम अभाव पैदा किया जा रहा है एवं ऑनलाइन बोरा फ़ीड नहीं किया जा रहा हैं उनके विरुद्ध एफ0 आई0 आर0 दर्ज करने की कार्यवाही क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधक के द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि नैफेड के 08 केंद्रों में विगत 04 दिनों से धान खरीद में लापरवाही की जा रही है तथा संबंधित केंद्र प्रभारियों द्वारा धान मिलरो को नहीं पहुंचाया जा रहा है, जिसके कारण केंद्रों में धान खरीद के लिए पर्याप्त स्थान नहीं होने के कारण धान खरीद में कमी आ रही है, ऐसे केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देशित किया गया है।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

ससमय सर्तकता बरती गयी तो कोविड नियंत्रित रहेगा- एस राज लिंगम

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोरोना के नियंत्रण  के लिए चलाये जा रहे अभियान के के क्रम में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बैठक कर जिले के सभी अधिकारियों की प्रगति जानी और सभी आवश्यक निर्देश भी दिया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में बने एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में आयोजित कोविड नियमित समीक्षा बैठक के दौरान में जिलाधिकारी ने कांटेक्ट ट्रेसिंग, टीकाकरण हेतु जागरूकता इत्यादि तमाम मुद्दों पर समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बुधवार के कोविड मामले के बारे में जानकारी ली तथा इस संदर्भ में आवश्यक कांटेक्ट ट्रेसिंग की अद्यतन स्थिति से रूबरू हुए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि अभी कोविड के मामलों पर यदि सतर्कता पूर्वक व ससमय निगरानी रखा जाय तो उचित प्रबंधन किया जा सकता है। कोविड के बढ़ने की संभावना को देखते हुए हमें अभी से सतर्कता बरतनी पड़ेगी। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह को यह निर्देश दिया की कोविड पॉजिटिव मामले के संबंध में संबंधित थाने को भी सूचित किया जाए। 

इस क्रम में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी कोटेदारों के साथ मीटिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कोटेदार तथा आंगनवाड़ी वर्कर के माध्यम से  टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक किया जाए।कोविड नियंत्रण हेतु सक्रिय जिलाधिकारी ने इसे एक टीम वर्क बताया जिसमें सभी को जी जान लगाकर काम करना है।

वही जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव से मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिदिन के कॉल की जानकारी ली। बेसिक शिक्षा अधिकारी से वैक्सीनेटर और वेरीफाइर के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। समीक्षा बैठक में डी0आई0ओ0एस0 से भी स्कूली बच्चों के वैक्सीनेशन का प्लान जाना साक्षा किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी कोविड की गंभीरता को समझें एवं टीकाकरण हेतु सर्वे करें। उन्होंने यह भी कहा कि हम यह नहीं चाहते कि हमारा जनपद कोविड नियंत्रण के मामले में अंतिम पायदान पर हो। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि डाटा फीडिंग का कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। इस क्रम में उन्होंने कोविड नियंत्रण हेतु लगी सभी टीम का निरीक्षण भी किया तथा उन्हें आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सत्येंद्र वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार के साथ संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

बुधवार, 5 जनवरी 2022

टीकाकरण से वंचित लोगो को टीकाकरण केंद्र पर भेजने के लिए करें प्रोत्साहित- एस. राज लिंगम

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को कोविड नियमित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें देर से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने एक तरफ जहां उन्हें चेतावनी दी वही आगे से ससमय उपस्थित होकर समीक्षा बैठक के उद्देश्य को पूरा किये जाने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया से जहां कोविड नियंत्रण हेतु एक रणनीति के तहत कार्य करने हेतु निर्देश दिया वही इस संदर्भ में एजेंडा बिंदु बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगो के बीच कोविड कमांड कंट्रोल रूम के नंबर 05564 240228 को भी प्रचारित प्रसारित किया जाय।उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने जिला पंचायती राज अधिकारी अभय यादव को निर्देशित किया कि निगरानी समिति को सक्रिय करें, ग्राम प्रधानों से बात करें, तथा प्रतिदिन संबंधित ग्राम प्रधानों को किये जाने वाले कॉल्स की समीक्षा की जाएगी। साथ ही यह जाना जाएगा कि प्रथम व द्वितीय डोज़ के टीकाकरण से वंचित लोग एवं टीकाकरण ना लगाने वाले कितने लोगों से रोज बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि कोई भी ओमीक्रोन का मामला आने पर तत्काल सूचित करें तथा ग्राम प्रधानों के द्वारा टीकाकरण से वंचित लोगो को टीकाकरण हेतु जागरूक किया जाए तथा टीकाकरण केंद्र पर भेजने हेतु प्रोत्साहित भी किया जाए। 

  इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सत्येंद्र कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम से जुडे कुशीनगर के पेशन लाभार्थी, सीधा हुआ संवाद

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में बुधवार को 98.284 लाख लाभार्थियों को 2955.36 करोड़ पेंशन की राशि का लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से भुगतान जारी किया।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया तथा लाभार्थियों से पेंशन की राशि दोगुनी हो जाने की जानकारी भी दी । उन्होने सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में भी लाभार्थियों से पूछा और कहा कि कल्याणकारी सरकार का दायित्व होता है कि नागरिकों के सुख-दुख एवं पीड़ा के साथ खड़े हो। उन्होनें लाभार्थियों से संवाद के बाद कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता है कि सभी लाभार्थी शासन के अन्य योजनाओं से भी पहले से ही जुड़े हुए हैं। इस क्रम में उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने का सर्वोत्तम उपाय जागरूकता सतर्कता व सावधानी है। 

इस अवसर पर कुछ चयनित लाभार्थियों को पेंशन प्रमाण पत्र के साथ साथ शॉल देकर भी सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन आदि के लाभार्थी लोगों की उपस्थिति थी। 

इस कार्यक्रम के अर्न्तगत कुशीनगर में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडेय व लाभार्थीगण भी जुड़े रहे। लाभार्थियों को पेंशन हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उन्हें इस बात की जानकारी प्रदान की गई कि उनके पेंशन की राशि दोगुनी हो गई है जो कि उनके खाते में अंतरित की गई है। 

इस अवसर पर जनपद में वृद्धावस्था पेंशन में बिरझन प्रसाद, छट्ठू प्रसाद, धनेश गुप्ता, भृगु राशन प्रसाद यासीन , दिव्यांगजन एवं कुष्ठवस्था पेंशन में नागेंद्र पांडे, बाबू राम सिंह, मनोज मिश्रा नगीना मिश्रा, गोलू सिंह, दीनानाथ जायसवाल, चंद्रभान मिश्रा तथा विधवा पेंशन में बर्फी देवी, नीता गुप्ता, प्रभावती देवी, सहरुन निशा, सरस्वती देवी, सुभावती, भगवानी, सुगंधी देवी व दीपा देवी आदि लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

कुशीनगर में शौचालय निमार्ण में लापरवाही पर दो एडीओ पंचायत को मिली विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर ईएमएस। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की मंगलवार को बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सर्व प्रथम शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें प्रथम क़िस्त के 411 लाभार्थियों की क़िस्त नही भेजे जाने पर एक-एक कर विकास खण्डवार जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने लापरवाही पाए जाने पर एडीओ पंचायत फाजिलनगर, खडडा, को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दिया।

जिलाधिकारी ने विगत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित एडीओ पंचायत को हटाने का भी निर्देश दिया गया। 

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी श्री लिंगम ने मतदाता सूची व सर्वे किये गए डाटा में काफी अंतर मिलने पर सभी को प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों की समीक्षा दौरान पाया कि अभी भी विभिन्न विकास खण्डों में कुछ सामुदायिक शौचालयों हेतु भूमि का चिन्हांकन नही किया गया है, जिसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी तहसीलदार गण को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए पैमाइस सहित खुदाई का कार्य शुरू किए जाने हेतु निर्देशित किया, उन्होंने बताया कि आचार संहिता कभी भी लग सकती है, इस लिये निर्माण कार्यों में देरी न कि जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, जिला विकास अधिकारी , बीएसए, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, तहसीलदार, सहित सभी एडीओ पंचायत व सम्बन्धित गण उपस्थित रहे। 

न्यायालय द्वारा कोविड 19 को लेकर जारी किया गया निर्देश, अनुपालन के लिए की गयी अपील


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। कोविड-19 के बढ़ते मामलों की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कुशीनगर जनपद न्यायालय/ ट्रिब्यूनलों के संचालन हेतु दिशानिर्देशों को जारी किया गया है। इसके अनुपालन के लिए सभी वादकारी व अधिवक्ता से अपील की गयी है। 


मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय कुशीनगर घनश्याम तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद दीवानी न्यायालय मुख्यालय कुशीनगर स्थान पडरौना के एक न्यायिक अधिकारी की कोविड-19 रिपोर्ट दिनांक 01-01 2022 को पॉजिटिव आने तथा  उच्च न्यायालय इलाहाबाद कोविड-19 के बढ़ते मामलों की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जनपद न्यायाधीश कुशीनगर स्थान पडरौना के निर्देशानुसार जनपद दीवानी न्यायालय मुख्यालय कुशीनगर स्थान पडरौना एवं वाह्य दीवानी न्यायालय कसया कुशीनगर के सभी सम्मानित अधिवक्ता गण एवं वाद कारियों से अपील की है कि प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग कराने के पश्चात ही न्यायालय परिसर में प्रवेश करें,  साथ ही न्यायालय परिसर में मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने अधिवक्ता गण से भी अपील किया है कि केवल वही अधिवक्ता गण न्यायालय कक्ष में प्रवेश करें। जिनके मुकदमे उक्त तिथि में नियत हों। तथा ज्यों ही विद्वान अधिवक्ता गण की बहस पूर्ण हो जाय न्यायालय परिसर छोड़ दें।


कुशीनगर में हो रहा है आईकोनिक विक आफ हेल्थ का आयोजन- डा. नरसरिया

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत आजादी के अमृत महोत्सव (आईकोनिक विक आफ हेल्थ ) का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आम जनमानस को टी.बी. के लक्षणों से अवगत कराना व टी.बी.मरीजों को उनके इलाज के लिए शासन की योजनाओं से रूबरू कराना है।

मंगलवार को पडरौना नगर स्थित जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. बीपी नरसरिया ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव (आईकोनिक विक आफ हेल्थ ) का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरूआत आज से की गयी है। इसके तहत 5 जनवरी से 6 जनवरी तक स्कूल, कालेज व मदरसा में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। वही 7 जनवरी को जिला क्षय रोग केन्द्र पर धर्मगुरूओं को भी इसके प्रति जागरूक किया जायेगा। कि वे अपने धर्म से सम्बन्धित लोगों को टी. बी. के प्रति जागरूक करे। इसी क्रम में 9 जनवरी को सामुदायिक केन्द्रो के माध्यम से जनमानस को टी.बी. के प्रति जागरूकता किया जायेगा।

उन्होने आमजन मानस से अपील किया है कि अगर दो सप्ताह से अधिक खॉसी, दो सप्ताह से अधिक बुखार, भुख न लगना, वजन लगातार कम होना, व रात में पसीना आता है तो ये टी.बी. के लक्षण हो सकते हैं। इसके लिए नजदीक के सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज की समुचित व्यवस्था की गयी है, साथ ही टी.बी. मरीजों को 500 रूपये प्रति माह पोषण भत्ता दिये जाने की योजना है।

इस अवसर पर डीपीसी अनुपम मिश्रा, नितेश राय, विशाल कुमार, विवेक कुमार, अविनाश कुमार गुप्ता, राकेश सिंह, दीपक दूबे, कमल शंकर पाण्डेय व अरमान अहमद उपस्थित रहे।


सोमवार, 3 जनवरी 2022

नगर पालिका व आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से पडरौना नगर में स्थापित हुआ ऑक्सीजन संयत्र

नगर पालिका व आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से पडरौना नगर में स्थापित हुआ ऑक्सीजन संयत्र

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से आम जन मानस को बचाने के लिए सोमवार को पडरौना नगर के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय में नगरपालिका परिषद पडरौना द्वारा ऐतिहासिक रूप से दूसरे ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गयी। 

ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण देश मे उपजे ऑक्सीजन संकट के निवारण में नगर पालिका पडरौना ने कुछ माह पूर्व ही ऑक्सीजन संयत्र को स्थापित करके उत्तरप्रदेश की पहली नगरपालिका का गौरव हासिल किया था। उसी क्रम में सोमवार को दूसरे प्लांट की स्थापना की खबर के साथ ही पूरे नगर में हर्ष का माहौल है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी कुशीनगर और नगर पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल के द्वारा फीता काटकर उक्त संयंत्र को लोकार्पित किया गया। आईसीआईसीआई बैंक और पालिका के संयुक्त वित्तपोषण द्वारा स्थापित इस ऑक्सीजन संयंत्र की क्षमता 250 एलपीएम की बताई जा रही है।

इस दौरान जिलाधिकारी कुशीनगर ने अपने सम्बोधन में नपा और आईसीआईसीआई बैंक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि जिस प्रकार दोनो संस्थाओं ने पडरौना की घनी आबादी को ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए चुना उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व व राज्य सरकार ने जिस प्रकार कोरोना को रोकने के लिए कार्य किया है, उसी का परिणाम है कि भारत की घनी आबादी भी कोरोना से ज्यादा प्रभावित नही हो पाई। कोरोना के हर फेज में नपा ने पूरी तरह से सेनेटाइजिंग, अवेयरनेस के अलावा मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव का प्रयास किया था।

इस मौके पर सीएमओ डॉ पटारिया, चिकित्सा प्रभारी अनूप सिंह, डॉ सुमन, डॉ एस प्रसाद, मारवाड़ी युवा मंच महिला चेतना शाखा की अध्यक्षा मीनू जिंदल, श्रुति गोयल, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, ईओ ए एन सिंह, सभासद राजकुमार चौरसिया, रामाश्रय, सोनू यादव सहित सभी सभासद, अभय मारोदिया, अरुण सिंह, नीरज मिश्र, श्याम साहा, मानस मिश्र, रवि शर्मा, धर्मेंद्र, आकाश मंथन, विपिन, रितेश जायसवाल के अलावा नगरपालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 


ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जारी हुई भरण-पोषण भत्ते की प्रथम किस्त

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो ।

कुशीनगर। उ0प्र0 के असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड (ई-श्रम पोर्टल) पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ते की प्रथम किस्त रूपये 1000 सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वारा जारी किये जाने की शुरूआत कर दी गयी।।

श्रमिकों को उक्त कार्यक्रम से जोड़ने एवं असंगठित कामगारों को हितलाभ प्रदान किये जाने हेतु कुशीनगर जनपद में कार्यक्रम आयोजित किये गये। एक तरफ जहां कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी,  जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया।

वही दुसरी तरफ जनपद में आयेजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कुशीनगर द्वारा  उपस्थित असंगठित कामगारों का सम्बोधन करते हुये सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं (भरण-पोषण भत्ता धनराशि एवं दो लाख का दुर्घटना बीमा एवं अस्थायी अपंगता में रू0 100000/- का हितलाभ) के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा 15 असंगठित कामगारों में क्रमशः सुजीत यादव, राबड़ी देवी, जितेंद्र प्रजापति, सुखिया देवी, आशा रानी, नीतू शर्मा, आदि को भरण-पोषण भत्ता (आपदा राहत) के प्रथम किस्त के हितलाभ का प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में किया गया।



इस अवसर पर विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि पंडित दीनदयाल के सपने को साकार करने के क्रम में समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का जो लक्ष्य रखा गया है उसी के क्रम में सरकार ने यह पहल की है। उन्होंने सभी कर्मकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को निश्चित रूप से आगे बढ़ाएं एवं उनकी पढ़ाई की चिंता करें साथ ही संकल्प लें कि बेटा और बेटी दोनों को पढ़ाना है।

जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने उक्त अवसर पर विधायक को धन्यवाद देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में श्रमिकों के पंजीकरण के लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सहा0 श्रमायुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के साथ अन्य संबंधित व संगठित एवं असंगठित कामगार उपस्थित रहे।


लखनऊ में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं के सम्मेलन का कुशीनगर में हुआ लाईव प्रसारण

 

विधायक कुशीनगर व जिलाधिकारी द्वारा 15 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो ।

कुशीनगर । उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में आयोजित आंगनवाडी कार्यकत्री/सहायिका सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका लाइव प्रसारण कुशीनगर कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं को दिखाया गया, एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को सम्मानित भी किया गया।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि शासन के मंशानुरूप आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी कार्यकुशलता से उ0प्र0 के समृद्धि में योगदान दिया है, उन्होंने कोरोना काल के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किये गए प्रयास को याद करते हुए कहा कि  लॉकडाउन के दौरान पुष्टाहार को घर-घर पहुंचाने का कार्य सहित स्क्रीनिंग की कार्यवाही, सहित अन्य कार्यों के बदौलत ही कोरोना की पहली लहर में कामयाबी मिली तथा दूसरी लहर में भी निगरानी समितियों के माध्यम से डोर टू डोर स्क्रीनिंग,  मेडिसिन किट का वितरण, का कार्य किया गया जिससे अच्छा प्रबंधन स्थापित किया गया।

       उन्होने कहा कि 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तंक सभी को उस दौरान के मानदेय में बढोत्तरी करते हुए अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि कोविड काल में आप सभी का योगदान अच्छा रहा है उन्होंने सम्मानित किए गए सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/ सहायिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी से अपेक्षा की कि आप भी इस तरह का कार्य करें कि कल आप को भी सम्मानित किया जाए । उन्होंने कहा कि नारी की शक्ति एवं नारी की भक्ति का कोई जवाब नहीं है, यदि आप सभी ठान ले कि शत प्रतिशत टीकाकरण कराना है तो यह मुमकिन है। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना कर सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन से छुटे हुये लोगों को समझाने / प्रेरित करने का कार्य करें तथा यह भी बताएं कि टीकाकरण से ही जान बच सकती है, तथा बचाव का एक ही उपाय टीकाकरण ही  है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने वेक्सिनेशन में छूटे हुए व्यक्तियों के टीकाकरण पर जोर देते हुए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों/सहायिकाओं से अपील किया कि शत प्रतिशत  टीकाकरण कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए आमजन को जागरूक करने का कार्य भी करें,। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग टिके का डबल डोज ले चुके हैं उन्हें कोरोना के अगले लहर में खतरा कम रहेगा। उन्होंने सभी को आगाह भी किया कि चुनाव करीब है जिसमे रैलियां भी होंगी जिसके मद्देनजर संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा, उन्होंने इस क्रम में सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य करने की अपेक्षा की।

इस अवसर पर 15 आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को विधायक कुशीनगर व  जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमे मुख्य रूप से अनिता पाण्डेय, शबनम खातून, निशा मल्ल, निशा पासवान, रणजीत यादव, बिंदु, ममता मिश्र, मुन्नी देवी आदि को दिया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि श्री राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय, सहीत आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका आदि उपस्थित रहे। 

रविवार, 2 जनवरी 2022

कुशीनगर में एक अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, पॉच सदस्यों में से तीन अभियुक्त गिरफ्तार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की बोलेरो और चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो अदद तमंचा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार की रात्रि को थाना को0 पड़रौना पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त चेकिंग के दौरान स्थान खिरकिया चौराहे मन्दिर के पास से तेज रफ्तार से आरही एक बोलेरो जो बासी से खिडकिया के तरफ आ रही थी, जिसमें तीन लोग बैठे थे। पुलिस द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया तो चालक बिना रफ्तार कम किये भागने का प्रयास किया। जिस पर उक्त बोलेरो को मन्दिर के सामने ही पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम सुरज कुमार पुत्र जगदीश शर्मा सा0 गुदरी बाजार थाना बगहा जिला प0 चम्पारन बिहार व दुसरे व्यक्ति मुमताज पुत्र इस्लाम सा0 समउर बाजार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के साथ तीसरा व्यक्ति .जिब्रान पुत्र मु0 मुख्तार सा0 नौका टोला थाना को0 पडरौना कुशीनगर बताया। 

बोलेरो चालक अभियुक्त सुरज कुमार उपरोक्त से वाहन के सम्बंध में कागजात मांगा गया तो कागजात नही दिखा सका तथा उक्त तीनों द्वारा बताया गया कि उक्त बोलेरो वाहन बगहां बिहार से कुछ दिन पहले चोरी की गयी थी। जिसमें उनके दो अन्य साथी जिनका नाम सुजीत शर्मा पुत्र रामअशीष शर्मा सा0 नरायनपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर व दुसरे व्यक्ति अरुन आर्या पुत्र अज्ञात सा0 पचदेउरी थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार सम्मिलित थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम पाँचो लोग बिहार तथा यूपी बिहार सीमा से दो व चार पहिया वाहनों की चोरी करके एकत्रित कर बेचने का काम करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज उपरोक्त के निशादेही पर उसके घर के कोठरी में खडी चोरी की दो मोटरसाईकिल क्रमशः एक अदद पैशन प्रो तथा एक अदद पल्सर तथा उपरोक्त के साथी अभियुक्त सुजित शर्मा के घर नरायनपुर से पकड़े गये अभियुक्तों की निशादेही पर सुजित शर्मा उपरोक्त के दरवाजे पर खड़ी चोरी की एक बुलेट बरामद किया गया। अभियुक्त सुजित शर्मा मौके पर नहीं मिला। इसके अतिरिक्त दो अदद तमन्चा व दो अदद  जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व .12 बोर  बरामद हुआ है।

पुलिस उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/22 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि,  2. मु0अ0सं0 03/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 04/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जुटी हुयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों मे जिब्रान पुत्र मुख्तार अली के नाम से पडरौना कोतवाली थाने में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।

इस गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से प्र0नि0 निर्भय कुमार सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के साथ उ0नि0 वेदप्रकाश चौकी इंचार्ज बांसी थाना को0 पड़रौना,. उ0नि0 रत्नेश कुमार मौर्य, उ0नि0 प्रभात कुमार यादव, हे0का0 सत्यनारायण राय, का0 रणजीत  कुमार सिंह, का0 अंकुर सिंह ,का0 ओमप्रकाश, का0 रणजीत यादव, का0 गिरीश कुमार व का0 अमरजीत शामिल रहे।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास रहा है। ये उत्तर प्रदेश व बिहार से गाड़ियों की चोरी करते है। साथ ही ये नम्बर प्लेट बदलकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं, और उन्हें बेचते हैं। इनके निशानदेही के बाद बरामद गाड़ियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य सचिव ने कोविड व सामान्य निर्वाचन के तैयारियों के साथ विकास की योजनाओं की ली समीक्षा

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों, कोविड वैक्सीनेशन के प्रगति व प्रथम व द्वितीय डोज वैक्सीन लगाये जाने की प्रगति, पशु आश्रय स्थलों में पशुओ को ठंड से बचाव, धान खरीद, छात्रवृत्ति वितरण, कम्बल वितरण, अलाव, नमामि गंगे, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायती राज व ग्राम्य विकास सहित सभी बिन्दुओ पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार की देर सायंकाल प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षको के साथ बैठक कर जनपदों में कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की।

इस अवसर पर निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने कहा कि निर्वाचन कार्य से पूर्व सभी व्यक्तियो को शत प्रतिशत प्रथम डोज का वैक्सीनेशन किसी भी दशा में सुनिश्चित करा लिया जाय। इसी प्रकार द्वितीय डोज के लिये पात्र लोगो को उनके मोबाइल पर मैंसेज भेजकर अथवा फोन कर द्वितीय डोज लगवाने हेतु जागरूक करते हुये लगाया जाय। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे निर्वाचन कर्मियो पुलिसकर्मियो, होमगार्ड तथा अन्य जवानो को यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि सभी को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका हैं। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य तैयारियों के लिये जितनी सुरक्षा बल की आवश्यकता हो कार्ययोजना तैयार कर भेज दें। उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदान केंन्द्रो को पुनः एक बार भ्रमण कर भौतिक सत्यापन कर लिया जाय। यदि कही शैचायल, बिजली, रैम्प आदि न हो या मरम्मत के योग्य हो तो उसके लिये धनराशि की मांग करते हुये सही करा लिया जाय।

उन्होने कहा कि अवैध शराब, देशी शराब भट्टियों, शराब माफियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाय तथा अपराधिक छवि वाले व्यक्तियो के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि निर्वाचन में आने वाले शिकायतो को प्राथमिता से दर्ज किया जाय तथा तहसील/ब्लाक व जनपद स्तर पर आने वाले फरियादियों की समस्याओ को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाय। यह भी कहा कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमो से प्राप्त घटनाओ की सूचना को संज्ञान में लेते हुये तत्काल कार्यवाही की जाय। सस्त्र लाइसेंसो को स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर नियमानुसार जमा कराया जाय। जो जनपद किसी प्रदेश के बार्डर पर पड़ते हो ऐसे बार्डरो पर बैरीकेटिंग लगाकर सघन चेकिंग की जाय। चुनावी रैली व जनसभा के लिये स्थल का चिन्हाकन करते हुये रैलियों में कोविड के दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन कराया जाय। कोविड के तीसरे वैरियंट से बचाव के लिये आम जन मानस में जागरूकता लाते हुये सर्तकता व सावधानी बरतने के बारे में रात्रि/दिन में थाने की पेट्रोलिंग गाड़ियों व नगर पालिका के द्वारा कूड़ा उठाने वाले गाड़ियों पर एनाउसमेंन्ट के माध्यम से सर्तकता व सावधानी के बारे में जानकारी दी जाय। 

उन्होने कहा कि मेट्रो, बस व रेलवे स्टेशनों पर एनांउसमेंट कराते हुये स्थानीय चैनलो के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाय। उन्होने कहा कि 03 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के युवाओ को वैक्सीनेशन लगाये जाने की तैयारियो एवं 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोज लगाने की सभी तैयारिया पूर्ण करा ली जाय। इसके अतिरिक्त सभी अस्पतालों में कोविड से सम्बन्धित सभी तैयारिया चिकित्सको व दवाओं की उपलब्धतता सुनिश्चित करते हुये निगरानी समितियों को सक्रिय करें। उन्होने जिलाधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि लगाये गये सभी आक्सीजन गैस प्लांटो का स्वय निरीक्षण करते हुये अपने समक्ष चालू कराकर सत्यापन कर ले ताकि समय रहते हुये यह उपयोग में आ सकें।


वही आवारा पशुओं के सम्बन्ध में कहा कि नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रो में घूमने वाले शत प्रतिशत आवारा पशुओ को पुश आश्रय स्थलों में रखा जाय तथा पशु आश्रय स्थलों में पशुओ के लिये चारा, पानी एवं ठंड से बचाव के लिये अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। कड़ाके की शीतलहर व ठंड से बचाव के लिये गरीब, असहाय व निराश्रित लोगो में कम्बल वितरण, प्रमुख बाजारो व चैराहो पर अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरो में सभी व्यवस्थायें सुश्निचित करायी जाये। जिलाधिकारी रात्रि में भ्रमण कर रैन बसेरों के बारे में जानकारी ले।

धान खरीद के सम्बन्ध में कहा कि आनलाइन टोकन की व्यवस्था की गयी है इसमें यह सुनिश्चित किया जाय कि किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा धान की खरीद में प्रगति लाते हुये लक्ष्य सापेक्ष खरीद की जाय। छात्रवृत्ति वितरण, नगर विकास, स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, नमामि गंगे परियोजना के तहत जल जीवन मिशन, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन सहित सभी विभागीय योजनाओ में प्रगति लाने का निर्देश देते हुये कहा कि छात्रवृत्ति वितरण में अधिक छात्रो के खातों में धनराशि जाना अवशेष रह गया है 03 दिनों अन्दर शत प्रतिशत पात्र छात्रो के खाते में छात्रवृत्ति देना सुनिश्चित करें। 

उक्त समीक्षा बैठक के दौरान कुशीनगर के एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 देवीदयाल वर्मा, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।