बुधवार, 29 दिसंबर 2021

कोरोना पॉजीटिव मिलने से मची हड़कम्प, जॉच का बढ़ाया दायरा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कई महिनों बाद एक व्यक्ति की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में हड़कम्प मचा गया है। जिसको लेकर हर दिन जिला अस्पताल में 150 तथा सीएचसी स्तर पर 100-100 हर दिन सैंपल लेने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी ने निर्देश दिया है।

इससे जिले में कोविड जांच का दायरा बढ़ गया है। पहले एक दिन में 1100 के करीब सैंपल लिया जाता था, मगर अब यह संख्या बढ़ कर 1400 के पार पहुंच गयी है।

जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र में एक छात्र कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद कुशीनगर में कोविड की जांच की संख्या बढ़ा दी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है। कि विदेश व दूसरे प्रांत से आने वाले लोगों का हर हाल में आरटीपीसीआर जांच करायी जाय। इसके अलावा एंटीजन आदि भी नियमित जांच होनी चाहिए।

सीएमओ ने कहा कि ओमीक्रोन के देश में बढ़ते हुए केस को देखते हुए सभी एमओआईसी पूरी तरह से अलर्ट रहते हुए कोविड की जांच बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों को ओमीक्रोन से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार रहें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR