शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

उत्तर प्रदेश में वृद्धापेशन हुई 1000 रूपये प्रति माह

उत्तर प्रदेश में वृद्धापेशन हुई 1000 रूपये  प्रति माह

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले वृद्ध जनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि को दुना कर दिया गया है। वृद्ध जनों को प्रदान की जा रही पेंशन राशि रु 500 प्रतिमाह प्रति लाभार्थी से बढ़ाकर रु 1000 प्रतिमाह प्रति लाभार्थी किए जाने की शासन ने स्वीकृति प्रदान की है।

जानकारी के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन से आच्छादित 60 से 79 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों को ₹ 200 केन्द्रांश तथा ₹ 300 राज्यांश अर्थात कुल ₹ 500 प्रतिमाह की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जा रही है। वही 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को रु 500 प्रतिमाह की धनराशि शत-प्रतिशत केन्द्रांश से पेंशन के रूप में प्रदान की जा रही है।

इस सम्बन्ध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडे ने बताया  है कि संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन, समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया  गया है कि वृद्ध जनों के कल्याण के दृष्टिगत राज्यपाल राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित की जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों को प्रदान की जा रही । पेंशन की यह राशि रु 500 प्रतिमाह प्रति लाभार्थी से बढ़ाकर रु 1000 प्रतिमाह प्रति लाभार्थी किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि बढ़ी हुई पेंशन की दर माह जनवरी 2022 के प्रथम दिवस से प्रभावी होंगी। 

सांसद कुशीनगर के साथ जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से वितरण किया गया स्मार्टफोन



कलेक्ट्रेट सभागार में कुल 27 आशा बहुओं में हुआ वितरण


जनपद के समस्त सीएचसी केंद्रों सहित कुल 901 स्मार्ट फोन का हुआ वितरण


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा शुक्रवार को लखनऊ में आशा बहुओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया।

इस अवसर पर सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने अपने सम्बोधन  के दौरान उपस्थित सभी आशा बहुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना काल मे आशा बहुओं का योगदान काफी सराहनीय रहा अब उन्हें अपने डाटा को एकत्र करने सहित अन्य कार्यों हेतु काफी आसानी होगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि टीकाकरण सहित बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने सहित अन्य जिम्मेदारियां निभाने वाली आशा बहुओ के मान सम्मान को बढ़ावा देने का कार्य सरकार ने किया है।

वही जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने सांसद कुशीनगर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा बहुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी सेवा का विस्तार ही आप सभी का सम्मान है, आप सभी की भूमिका स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम है, उन्होंने आने वाले समय मे सभी को सम्भावित कोरोना के तीसरी लहर के मद्देनजर आगाह करते हुए कहा कि सतर्कता व जागरुकता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अभी भी जनपद के लगभग डेढ़ लाख लोग टीकाकरण से वंचित हैं, जिन्हें जागरूक करते हुए टीकाकरण किया जाना है, जिसमे सभी से सहयोग की अपेक्षा भी की गयी।

         सांसद कुशीनगर व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से 27 आशा बहुओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया, जिसमे मुख्य रूप से उर्मिला गुप्ता, मुन्नी देवी, मीरा पाठक, राजकुमारी, मीरा देवी, उर्मिला देवी, पूनम देवी, गीता मिश्रा, सुनीता देवी, भगवती देवी, रेबुन निशा, तारा देवी, मंजू देवी, प्रेमी देवी, कौशल्या देवी, मंजू सिंह, मरियम खातून, सहित कुल 27 आशा बहुओं को स्मार्ट फोन दिया गया। इस अवसर पर विधायक पड़रौना के प्रतिनिधि श्री राम, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, डॉ0 रोहित कुमार, के साथ आशुतोष पाण्डेय, राजेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, निखिल उपाध्याय व आशा बहुएं उपस्थित रहीं। 


कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया जायेगा समाधान दिवस

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ प्रदेश में संपूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक महीने के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालय पर 10ः 00 बजे से 2ः 00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में संपूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक महीने के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को आयोजित किए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था, परंतु शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है।

जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि माननीय मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। 1 जनवरी 2022 हाटा, 15 जनवरी 2022 कसया, 05 फरवरी 2022 तमकुही राज, 19 फरवरी पडरौना, 05 मार्च खड्डा, 19 मार्च कप्तानगंज में समाधान दिवस आयोजित किये जायेगें। इन तिथियों को जिलाधिकारी की अध्यक्षता  में समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।

इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले तहसील दिवस में 01 जनवरी कसया,  15 जनवरी कप्तानगंज, 05 फरवरी खड्डा, 19 फरवरी हाटा, 05 मार्च तमकुहीराज,  19 मार्च पडरौना को आयोजित किया जाता है।

इस क्रम में जिलाधिकारी कुशीनगर ने संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि समय से निर्दिष्ट तहसील के तहसील दिवस में उपस्थित होकर जनसुनवाई तथा शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करेंगे।


गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

जनविश्वास यात्रा पहुची पडरौना, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जनविश्वास यात्रा के तीसरे दिन नगरपालिका पडरौना चेयरमैन विनय जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बावली चौक पर जनविश्वास यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के साथ यात्रा को रामकोला विधानसभा के बॉर्डर तक पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार जनविश्वास यात्रा तीसरे दिन पडरौना नगर पहुची जहां नगरपालिका पडरौना चेयरमैन विनय जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बावली चौक पर जनविश्वास यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के साथ इस यात्रा को रामकोला विधानसभा के बॉर्डर तक पहुंचाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पडरौना नगरपालिका चेयरमैन विनय जायसवाल ने कहा कि जब से भाजपा सरकार प्रदेश में आई है, राज्य में अपराध व गुण्डाराज समाप्त हो गया है। रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रदेश नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है।

इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, अरुण सिंह, अमित श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, श्याम साहा, नीरज मिश्र, दीपक श्रीवास्तव, आलोक विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह, दिलीप चौहान, अनुज मिश्र, संतोष चौहान, अनूप गौड़, राजेश जायसवाल, आकाश वर्मा, मानस मिश्र, सिद्धार्थ जायसवाल, गौतम गुप्ता, विनय गौड़, अभय तिवारी, अनंत सिंह, पवन जायसवाल, दीनदयाल मद्धेशिया, भोला साहा, आनंद, रवि शर्मा, अभय मारोदीया, सत्येंद्र यादव, रोहन विश्वकर्मा, विशाल श्रीवास्तव, सनी सिंह, महेश शर्मा आदि मौजूद रहे। 


बुधवार, 29 दिसंबर 2021

प्रदेश के पूर्वी इलाके का बदला मिजाज बढ़ा ठण्ड का प्रभाव, हल्की बूदाबांदी चारो तरफ

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के पुर्वी जिलो में ठण्ड का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार से ही मौसम की बदली सूरत ने आम लोगों का जन जीवन बूरी तरह प्रभावित कर दिया है। 

मंगलवार की रात से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ चल रही बर्फीली हवाओ ने तापमान नीचे गिरा दिया है। गोरखपुर मण्डल के सभी जिले चाहे वह कुशीनगर या महराजगंज या फिर देवरिया हर जिलों की हालत कुछ ऐसी ही है। गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। बुधवार को हल्की बूंदाबांदी के साथ रिमझिम फुहारें भी पड़ी। वही गुरूवार को मौसम का मिजाज कुछ ऐसे ही रहने वाला है।


जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा। यह तिब्बत की तरफ जा रहा है। वही दुसरी तरफ कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश से मध्य यूपी तक बना हुआ है। पूर्वी यूपी में दोनों टकरा रहे हैं। इसके कारण मंगलवार की सुबह से ही मौसम की सूरत बदलने लगी। आसमान में हल्के बादल छाए रहे। दोपहर दो बजे के बाद से आसमान बादलों पटने लगा। देखते ही देखते बादलो का रंग काला होने लगा।

इसके साथ ही सर्दी का असर बढ़ गया। गलन होने लगी। दिनभर सूरज बादलों में ओझल रहा। शाम को रिमझिम फुहारें पड़ी। इस दौरान 12 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर पूर्व दिशा से हवा चली। गहरे काले बादलों की मौजूदगी के कारण हवा में नमी भी बढ़ गई। मंगलवार को हवा में अधिकतम नमी 97 फीसदी और न्यूनतम नमी 72 फीसदी हो गई। बुधवार को भी हालात कुछ ऐसे ही रहे 13 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चल रही हवा ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया। दिन भर लोग घरों दुबके रहे।

गुरुवार तक छाए रहेंगे बादल, बूंदाबांदी होगी

मौसम विशेषज्ञ द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा। बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार के बाद मौसम कुछ राहत देगा। इसके बाद सर्दी व गलन बढ़ेगी।

कोरोना पॉजीटिव मिलने से मची हड़कम्प, जॉच का बढ़ाया दायरा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कई महिनों बाद एक व्यक्ति की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में हड़कम्प मचा गया है। जिसको लेकर हर दिन जिला अस्पताल में 150 तथा सीएचसी स्तर पर 100-100 हर दिन सैंपल लेने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी ने निर्देश दिया है।

इससे जिले में कोविड जांच का दायरा बढ़ गया है। पहले एक दिन में 1100 के करीब सैंपल लिया जाता था, मगर अब यह संख्या बढ़ कर 1400 के पार पहुंच गयी है।

जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र में एक छात्र कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद कुशीनगर में कोविड की जांच की संख्या बढ़ा दी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है। कि विदेश व दूसरे प्रांत से आने वाले लोगों का हर हाल में आरटीपीसीआर जांच करायी जाय। इसके अलावा एंटीजन आदि भी नियमित जांच होनी चाहिए।

सीएमओ ने कहा कि ओमीक्रोन के देश में बढ़ते हुए केस को देखते हुए सभी एमओआईसी पूरी तरह से अलर्ट रहते हुए कोविड की जांच बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों को ओमीक्रोन से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार रहें।



मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

पच्चीस हजार का इनामी अपराधी बलिया से गिरफ्तार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने एन0डी0पी0एस एक्ट में वाछित चल रहे एक पच्चीस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम द्वारा बलिया बक्सर रोड लक्ष्मणपुर चट्टी जनपद बलिया से पच्चीस हजार रुपया पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त विकास सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह सा0 पिपराकला थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है।

उक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 19/2021 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष विवेकानन्द यादव थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर हे0का0 सोनदेव यादव, का0 दुर्गेश कुमार सिंह, का0 सुभम यादव  शामिल रहे।

उक्त आशय की जानकारी कुशीनगर पुलिस विभाग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। जिसमें बताया गया है कि पच्चीस हजार का इनामी अपराधी अभियुक्त विकास सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह सा0 पिपराकला थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से वंचित दिव्यांगजन अतिशीघ्र करे आवेदन

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु चयन से वंचित सभी दिव्यांगजन अपना आवेदन वेबसाइट https://hwd.uphq.in पर ऑनलाइन करने के उपरांत समस्त प्रपत्रों के साथ दिनांक 4 जनवरी 2022 को प्रातः 10ः00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना भौतिक परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। कि जिससे उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना से लाभान्वित किया जा सके।

उक्त आशय की जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरिता ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में जनपद कुशीनगर में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान किए जाने हेतु पात्रता की जांच हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित तकनीकी समिति द्वारा वेबसाइट https://hwd.uphq.in पर ऑनलाइन किए गए। जिसमें 99 आवेदकों का भौतिक परीक्षण 27 दिसंबर को किया गया, जिसमें 60 आवेदकों का मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हेतु चयन किया गया, 22 अनुपस्थित पाए गए तथा 11 अपात्र एवं 6 आवेदकों का आवेदन अपूर्ण पाया गया। ऐसी स्थिति में अपूर्ण पाए गए आवेदकों को पुनः पूर्ण प्रपत्रों के साथ अगले परीक्षण शिविर में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि पूर्व में चयनित 31 आवेदकों को सम्मिलित करते हुए अब तक कुल 91 लाभार्थियों को चयनित कर लिया गया है। शासन से जनपद को प्राप्त लक्ष्य 140 में अभी 49 पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाना अवशेष है। उन्होंने बताया कि अवशेष 49 दिव्यांग जनों के चयन हेतु पुनः 4 जनवरी 2022 को प्रातः 10ः00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कुशीनगर में आयोजित की गई है। 


सोमवार, 27 दिसंबर 2021

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक/ बालिका एथलेटिक्स के लिए चयन 28 दिसम्बर से शुरू


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।

कुशीनगर। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला एवं मंडल स्तर पर चयन/ट्रायल शुरू हो गया है। इस चयन में जिले स्तर पर कुशीनगर के एवं मण्डल स्तर पर गोरखपुर मण्डल के समस्त जनपदों के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में आयोजित होने वाली

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेन के लिए 28 दिसंबर 2021 प्रातः 8ः00 बजे से केवल कुशीनगर हेतु व मंडलीय चयन/ट्रायल 29 दिसंबर 2021 प्रातः 9ः00 बजे से तथा आयोजन तिथि दिनांक 10 से 11 जनवरी 2021 कानपुर में तथा जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स चयन/ट्रायल 28 दिसंबर 2021 प्रातः 8ः 00 बजे से केवल कुशीनगर हेतु, मंडलीय चयन ट्रायल 29 दिसंबर 2021 प्रातः 9ः00 बजे से तथा आयोजन तिथि दिनांक 7 से 8 जनवरी 2021 मुजफ्फरनगर में आयोजित की जाएगी।

इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी ने जनपद कुशीनगर के समस्त प्रधानाचार्य /प्रधानाचर्या से अनुरोध करते हुए बताया कि वे अपने स्कूल/कॉलेज के जूनियर बालक /बालिका एथलेटिक्स खिलाड़ियों को उक्त चयन/ट्रायल में भाग लेने हेतु समय से भेजे। उन्होंने बताया कि जनपद के चयन में केवल कुशीनगर के खिलाड़ी भाग लेंगे तथा मंडल के चयन में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होनें बताया कि चयन/ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु सब जूनियर बालक/बालिका हेतु 16 वर्ष से कम व जूनियर बालक/बालिका  हेतु 20 वर्ष से कम होनी चाहिए और प्रत्येक खिलाड़ी को अनिवार्य रूप से आयु के लिए आधार कार्ड या जन्म पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

उत्तर प्रदेश के सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को मिलेगा चार माह तक 500 रूपया


मार्च 2022 तक प्रतिमाह 500 रूपये भरण पोषण भत्ता 


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में 31 दिसम्बर तक पंजीकृत सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को आजीविका के संकट से बचाने एवं कोरोनावायरस की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत राज्य सरकार ने मार्च 2022 तक प्रतिमाह 500 रूपये भरण पोषण भत्ता दिये जाने का निर्णय लिया है।


जानकारी के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों की आजीविका का संकट पूर्ववत 2 वर्षों से अधिक समय से विद्यमान है। वर्तमान में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक कुल 4 महीनों तक प्रतिमाह रु 500 की दर से 31 दिसंबर 2021 तक पंजीकृत असंगठित कर्मकारों जिन्हें किसान सम्मान निधि योजना अथवा अन्य किसी स्रोत से लाभान्वित नहीं किया जा रहा है को दो किस्तों में प्रति किस्त रुपये 1000 की दर से उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से भरण-पोषण भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए सहायक श्रम आयुक्त विजय प्रताप यादव ने बताया की अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में कोविड-19 महामारी के कारण असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक कुल 4 महीनों तक प्रतिमाह रु 500 की दर से भरण-पोषण भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने जनपद कुशीनगर के समस्त असंगठित कर्मकारों से अपील किया है कि वे 31 दिसंबर 2021 तक श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण निकटतम जन सेवा केंद्र पर कराकर योजना का लाभ उठाएं। 

रविवार, 26 दिसंबर 2021

कोविड-19 के दृष्टिगत कुशीनगर में 6 घण्टें की रात्रिकालीन कर्फ्यू

विदेश से आने वाले लोगों की अनिवार्य टेस्टिंग का दिया निर्देश

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।

कुशीनगर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में रात्रि 11ः 00 बजे से प्रातः 05ः 00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है। यह कर्फ्यू शासन द्वारा निर्धारित की गई अवधि तक जारी रहेगा। शासन द्वारा जारी निर्देश के बाद कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतते हुए जिला प्रशासन ने भी सभी प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाये इसे सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जायेगा।

     कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए पूरे जनपद में रात्रि 11 बजे से प्रातः 05ः 00 तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि में आवश्यक सेवायें एवं मालवाहक वाहनों, एम्बुलेन्स आदि को आने-जाने की अनुमति होगी। साथ ही कोविड से जुड़े कार्मिक, पुलिस कर्मी और रात्रि उद्योगों से सम्बन्धित कर्मियों को उनकी आई०डी० के आधार पर आने-जाने की अनुमति होगी।

      इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि बाजारों में ’’ मास्क नहीं तो सामान नहीं ’’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक किया जाय। उन्होंने अपील किया है कि बिना मास्क वाले ग्राहकों को कोई भी दुकानदार सामान न दें। शॉपिंग माल्स / सुपर मार्केट में बिना मास्क विचरण न किया जाय शॉपिंग माल्स / सुपर मार्केट को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी सैनिटाइजर की व्यवस्था व कोविड हेल्प डेस्क के साथ ही खोलने की अनुमति होगी। उन्होने बताया कि कोविड के संक्रमण के दृष्टिगत गांवों एवं शहरी वार्डाे में निगरानी समितियों को पुनः एक्टिव किया जाय इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से ग्राम विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग द्वारा तत्काल पृथक से निर्देश जारी किये जायं, जिनका जनपद स्तर पर नियमित अनुश्रवण किया जायेगा। शादी समारोह व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों की उपस्थिति निर्धारित शर्तों / प्रतिबन्धों के अनुसार रहेगी। बन्द स्थानों में एक समय में अधिकतम् 200 से अनधिक आमंत्रित अतिथियों को मारक की अनिवार्यता दो गज की दूरी सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जायेगी। खुले स्थानों पर एक समय में ग्राउण्ड की क्षमता के 50 तक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता दो गज की दूरी सेनेटाइजर का उपयोग एवं

कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जायेगी। आयोजन/ समारोह स्थलों पर आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था में दो गज की दूरी के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन किया जायेगा। सभी आयोजक ऐसे कार्यक्रमों की सूचना अनिवार्य रूप से जिला प्रशासन एवं पुलिस को लिखित रूप से उपलब्ध करायेंगे। सभी आयोजकों की यह जिम्मेदारी होगी कि ऐसे कार्यक्रम में वह कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन भी सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा। हाई रिस्क वाले देशों के यात्रियों का अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट कड़ाई से किया जाये तथा अन्य देशों के भी विदेशी यात्रियों का रेण्डम सैम्पल लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट प्रभावी रूप से कराया जाय।

 अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों के सम्बन्ध में निगरानी समिति से रिपोर्ट लेकर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाना सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही साथ रेलवे एवं बस स्टेशनों पर एण्टीजन टेस्टिंग की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय एवं संदिग्ध यात्रियों का विवरण लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) के माध्यम से प्रभावी रूप से ट्रैक-टेस्ट-ट्रीटमेन्ट की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

       स्कूल, कालेज तथा शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक एवं प्रधानाध्यापक स्कूल / कालेजों में छात्रों में मास्क की अनिवार्यता सोशल डिस्टेन्सिग के साथ-साथ सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। कोरोना के रोकथाम हेतु स्थायी एवं अस्थायी पब्लिक एड्रेस सिस्टम का पुनः प्रभावशाली रूप से व्यापक उपयोग कर जन सामान्य को जागरूक किया जाये। उन्होने बताया कि नगर विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं औद्योगिक विकास विभाग द्वारा प्रत्येक औद्योगिक इकाई में कोविड हेल्प डेस्क एवं कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्था सुनिश्चित कर इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट औद्योगिक विकास विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।

 जिलाधिकारी ने बताया कि सहायक क्षेत्री प्रबन्धक उ०प्र० परिवहन निगम द्वारा परिवहन निगम एवं उसमें अनुबन्धित बसों में सेनेटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे तथा प्रतिदिन बस स्टेशनों पर की गयी स्क्रीनिंग की सूचना गृह कन्ट्रोल रूम की ई-मेल आई०डी० पर प्रेषित कराना सुनिश्चित करायेंगे।

      निजी बसों के सम्बन्ध में ए०आर०टी०ओ० द्वारा सभी निजी बस आपरेटरों से समन्वय स्थापित करते हुए निजी / प्राइवेट बसों में कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा तथा इससे सम्बन्धित सूचना गृह कन्ट्रोल रूम की ई-मेल आई०डी० पर प्रेषित कराना सुनिश्चित करायेंगे। समस्त औद्योगिक इकाईयों को रात्रि कालीन कर्फ्यू से पूर्णतया छूट रहेगी। उन्होंने  शासन के उपरोक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने को कहा है।