शनिवार, 12 सितंबर 2020

नारायणी नदी के नाले में नहाते समय दो बच्चियों की मौत, चार बाल-बाल बचे

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से होकर बहने वाली नारायणी नदी से निकलने वाले नाले में नहाते समय 6 बच्चे डूब गये। इन बच्चों में 4 को सुरक्षित बचाया जा सका लेकिन दो ने दम तोड़ दिया।

कुशीनगर किया घटना थाना जटहा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत कटाई भरपूरवा के र्टोला बेलवानिया की है। गांव के लोगों के अनुसार बच्चे 11 बजे  रोज की भांति शनिवार को भी नारायणी नदी से होकर बहने वाले  नाले में नहाने गए थे और नरायणी नदी के नाले की गहराई में डूब गए। 

जानकारी के अनुसार वहां कुछ दूरी पर गांव के लोग अपने खेत में काम कर रहे थे कि डूबते हुए देख शोर-शराबा करने लगे । इसकी सूचना थानाध्यक्ष जटहा बाज़ार संजय कुमार को जरिए दुरभाष ग्रामीणों ने दिया । थानाध्यक्ष  व चौकी प्रभारी कटाई भरपूरवा पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे।जहां उन्होंने प्रथम दृश्य घटना की जानकारी लेते हुए । गोताखोर  एवं ग्रामीण जवाहर चौकदार, नजीबुल्लाह, वीरेंद्र कुमार यादव, पन्नालाल राम, मुन्ना यादव , रमेश यादव आदि   लोगों से नदी में डूबे हुए बच्चों को ढूंढवाने लगे। जिसमें चिंता पुत्री बीरबल मूसहर 10 वर्ष, सोना पुत्री दिनेश कुशवाहा 13 वर्ष, सीमा पुत्री परमेश्वर 12 वर्ष, गुड्डू पुत्र परमेश्वर 10 वर्ष इन चार बच्चों को नदी में डूबने से  आनन-फानन में बचा लिया गया । वही परमा मुसहर की दो बेटियों को ललिता 12 वर्ष व सुधा 14 वर्ष को जब तक निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी ।

घटना को देख  मृतक लड़कियों का परिवार आग बबूला हो गया तथा बकवा  हंसिया लाठी डंडा लेकर प्रदर्शन करने लगा पीड़ित परिवार  व उग्र प्रदर्शन कार  नाराजगी जाहिर करने लगे तथा नदी में डूबकर मरी हुई दोनो बच्चियों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने लगा । थानाध्यक्ष ने उग्र भीड़ पर काबू  करते हुए  परिजनों से पोस्टमार्टम नहीं कराने हेतु एक प्रार्थना पत्र लिखवा कर ले लिया। उसके बाद मृतकों के परिजनों ने  दाह संस्कार किया इसकी जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार नायब तहसीलदार खड्डा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किये । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR