रविवार, 27 सितंबर 2020

कुशीनगर में अपात्रो के चयन का मामला: एक पंचायत सचिव के निलंबन की संस्तुति


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्रों को पात्र दिखाए जाने एवं ग्रामीण के निर्देशों के विरुद्ध कार्यप्रणाली अपनाए जाने के आरोप में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति की है । साथ ही पत्र भेज जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है ।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के पडरौना विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा बंगालीपट्टी में कुछ दिनों पूर्व आवासों में धांधली को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त ग्राम सभा का औचक निरीक्षण कर मामले की जानकारी प्राप्त की थी। अभी वह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि ग्राम में लाभार्थियों की सूची में अपात्रों का नाम सर्वाधिक पाये जाने की सम्भावना पर जब ग्राम पंचायत के सचिव से रिपोर्ट मांगी गई, तो ग्राम पंचायत बंगाली पट्टी विकासखंड पडरौना के ग्राम पंचायत सचिव पवन राव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-  ग्रामीण के अंतर्गत कुल 705 अभ्यर्थियों के सापेक्ष मात्र 197 अभ्यर्थियों को अपात्र चिह्नित किया गया।

जिसमें मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर द्वारा रैंडम आधार पर इस ग्राम पंचायत में पात्र तथा अपात्र चिन्हित किए गए अभ्यर्थियों का पुनर्सत्यापन जिला विकास अधिकारी कुशीनगर से कराया गया। जिसके बाद जिला विकास अधिकारी कुशीनगर के सत्यापन में कुल 444 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए। 

इस प्रकार ज्यादा संख्या में अपात्र अभ्यर्थियों को पात्र दिखाए जाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के निर्देशों के विरुद्ध कार्यप्रणाली अपनाए जाने के आरोप में ग्राम पंचायत सचिव पवन राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर द्वारा दिनांक 26 .09. 2020 को जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर को दिया है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड स्तर पर उत्तरदायी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी पडरौना से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

तस्करी का खुलासा : 15 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

 

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ट्रक वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही लगभग 15 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित 253 पेटी अंग्रेजी शराब को आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस नेे मय वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है ।                     

                                                                  
कुशीनगर जनपद में अवैध शराब बिक्री/ निष्कर्षण/ परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को तरयासुजान पुलिस  व आबकारी विभाग की सयुक्त टीम  द्वारा लतवा एनएच 28 के पास से एक अदद ट्रक वाहन संख्या एच आर  39 इ 6002 से तस्करी कर ले जायी जा रही 111 पेटी (प्रत्येक पेटी में 24 शीशी, कुल 2664 शीशी, प्रत्येक शीशी में 375 एमएल ब्राण्ड ईम्पीरियर ब्लू) व 142 पेटी (प्रत्येक पेटी में 48 शीशी, कुल 6816 शीशी व प्रत्येक शीशी में 180 एमएल ब्राण्ड मैकडावल) कुल 253 पेटी कीमत लगभग 15 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की गयी।


पुलिस के अनुसार अभियुक्त पहले ही फरार हो गये। बरामदगी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मु0अ0स0 389/20 की धारा 60/63/72 आ0 अधि0 के अनुसार अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है ।

इस कामयाबी में प्रमुख रूप से धर्मेन्द्र सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर के साथ उ0नि0 प्रेम नरायण सिहं , आ0नि0 अमरनाथ क्षेत्र 4 आबकारी  जनपद कुशीनगर व हे0का0 कृपाशंकर दुबे आबकारी के साथ हे0का0 उदय भान मिश्रा थाना तरया सुजान ,का0 दिनेश चौरसिया ,का0 पंकज चौधरी , का0 दीन दायल गुप्ता थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, का0 भीम राव थाना तरया सुजान, का0 सोनू कुमार थाना सहित का0 देवेन्द्र मोहन यति थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर शामिल रहे ।

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

किसी भी श्रमिक को बंधुआ श्रमिक न बनाएं, पकड़े जाने पर होगी कार्यवाही-मनीष

 

टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बधुआ श्रमिकों के लिए चलाए जा रहे अभियान केतहत  श्रम प्रवर्तन कार्यालय ने क्षेत्रवासियों से अपील किया है। आप अपने  यहां कार्यरत किसी भी श्रमिक को बंधुआ श्रमिक न बनाये  अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्रवाई से आपको गुजरना पड़ेगा।


उक्त आशय की जानकारी देते हुए  कुशीनगर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी  मनीष कुमार ने बताया कि बंधुआ श्रमिक का अभिप्राय कार्य हेतु पूर्व से अग्रिम धनराशि देकर उक्त कार्य हेतु शासन द्वारा अनुमन्य मजदूरी का भुगतान न कराना एवं श्रमिक के कार्य करने/न करने की स्वतंत्रता का न होने से है।  
उन्होंने श्रमिकों से भी अपेक्षा की है कि कही भी बंधुआ श्रमिक होकर कार्य न करे। उक्त हेतु बंधुआ श्रमिक प्रथा उन्मूलन 1976 के अन्तर्गत स्वामी/सोवायोजक के विरूद्व नियमानुसार वैद्यानिक कार्यवाही की जा सकती हैं जिसमें आर्थिक/शारीरिक दण्ड का प्राविधान है।
          उन्होने समस्त स्वामी/सेवायोजकों को निर्देशित किया है कि अपने यहा प्रतिष्ठान में श्रमिक को बंधुआ श्रमिक के रूप में नियोजित न करे। उक्त आशय का कोई भी मामला किसी के भी संज्ञान में आता हैं तो उसकी सूचना तत्काल तहसील/जिला स्तर पर गठित बंधुआ श्रम सतर्कता समिति/श्रम विभाग को अवगत कराये, ताकि बंधुआ श्रमिक को अवमुक्त कराते हुए उसे आर्थिक सहायता प्रदान कर पुनर्वासित कराया जा सके।  
     

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

कुशीनगर में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त, नारायणी का जलस्तर बढ़ा

 

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर  । प्रदेश के कुशीनगर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही  मूसलाधार बारिश से ग्रामीण और शहरी इलाकों में आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। वही कुशीनगर सेेे होकर गुजरने वाली नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ कर करीब चार लाख क्यूसेक हो चुका हैंं ।

हालात ऐसे हैं की जनपद के हर इलाके में जलजमाव की स्थिति बढ़ गई है। शहर हो या ग्रामीण इलाके हर जगह लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। इससे सर्वाधिक नुकसान दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर वर्ग व किसानों को हुआ है। दुसरी तरफ कुशीनगर की सीमा से  होकर गुजरने वाली नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ कर करीब 4 लाख क्यूसेक हो चुका हैंं ।

जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में 28 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इसके कारण दिन का तापमान सामान्य से करीब 5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम पूर्वी यूपी की तरफ बढ़ रहा है। इस समय सिस्टम मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। इसके कारण शनिवार तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ  रुक-रुक कर बारिश होगी। मध्यम से भारी बारिश की प्रवल सम्भावना  है। इसी क्रम में गुरुवार को मुसलाधार बारिश हुई। वही मंगलवार को भी 12.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी। 

वहीं दूसरी ओर हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए कुशीनगर  जिला प्रशासन ने नारायणी नदी के बढते जलस्तर को लेकर संवेदनशील बाढ़ प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। गुरुवार को जिला मुख्यालय पर बैठक कर  जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी  ने  नारायणी नदी के सीमावर्ती इलाकों मेंं निगरानी को लेकर  उप जिलाधिकारियों को  निर्देशित करते हुए  बाढ़ प्रभावित इलाकों का  दौरा कर  स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है।



23 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया पारा

कुशीनगर  में लगातार  तीन दिन से हो रही बारिश के कारण दिन का तापमान तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में बदलाव के कारण रात की गर्मी से भी राहत मिली। बुधवार की रात का न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान अधिकतम आर्दता 95 फीसदी रही। न्यूनतम आर्दता 85 फीसदी रही। हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे रही। वहीं गुरुवार को स्थिति और भी खराब रही, सूर्य के दर्शन तो दूर न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया ।मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे। बारिश होगी। दिन व रात का तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है । 

कोविड-19 व नारायणी नदी में बढ़ रहे जल स्तर को लेकर जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

 

टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लगातार दो दिनो से हो रही मुसलाधार बारिश एवं कोविड-19 को लेकर एक आवश्यक आयोजित की गयी ।

जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस  बैठक में उपस्थित अधिकारियों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में ज्यादा पाॅजीटिव केस निकल रहे हैं वहां पर हॉटस्पॉट घोषित करते हुए  सर्विलांस टीम द्वारा सर्वेक्षण का कार्य कराया जाए तथा सम्पर्कों का तत्काल सैम्पल कराया जाना सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में पाॅजीटिव केस निकल रहे हैं तो इस बिन्दु पर विश्लेषण किया जाए कि क्या वहां पर निकलने वाले ज्यादातर केस फर्स्ट कान्टेक्ट, सेकेण्ड कॉन्टेक्ट या ट्रेवल हिस्ट्री वाले हैं। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मरीज के पाॅजीटिव पाए जाने पर पहले उससे जानकारी कर ली जाए, यदि मरीज देखने में स्वस्थ है, लक्षणहीन है तथा होम आइसोलेट होना चाहता है, तो उसे होम आइसोलेट किए जाने की प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि कोविड केयर सेण्टर तथा कोविड चिकित्सालयों में मरीजों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिये कि किसी भी कोविड चिकित्सालय में खाना-पानी, सफाई के संबंध में किसी प्रकारी की कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए अन्यथा कि स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
          जिलाधिकारी श्री चौधरी ने जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश व बाल्मीकि नगर बैराज से नारायणी नदी में लगातार बढ़ते जल स्तर को लेकर उप जिलाधिकारी खडडा व तमकुहीराज को स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखने व बाढ़ चौकियों को क्रियाशिल रखने हेतु निर्देशित किया साथ ही उन्होंने लगातार भ्रमण कर स्थिति की जानकारी से अवगत कराने का भी निर्देश दिये। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय,मुख्य चिकित्साधिकारी  अधििकारी सहित कई जिलाा अधििकारी मौजूूूूूद रहे ।


सोमवार, 21 सितंबर 2020

उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे सफाई हल्ला बोल

टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो कुशीनगर। उत्तर प्रदेश मे बेरोजगारी, बढती महंगाई व किसानो के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी अपने  कार्यकर्ताओं के साथ  सोमवार को जनपद के अलग-अलग तहसीलो में सड़क पर उतर गयी और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला । कुशीनगर के सपाईयो ने जमकर प्रर्दशन किया और राज्यपाल को संबोधित उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।





कुशीनगर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व मे पडरौना विधानसभा सभा के कार्यकर्ताओं  ने  जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर घेराव किया और योगी सरकार के नीतियों के खिलाफ राज्यपाल को संबोधित अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए सपाइयों ने  उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के साथ किए गये वादो को पूरा करने मे असफल साबित हुई है। बेरोजगारों के रोजगार देने, अपराध और मंहगाई रोकने के बजाय यह सरकार जबरिया किसान बिल पास कर किसानों पर अत्याचार कर रही। 
इसी क्रम में सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल के क्रम मे जिले के हाटा विधानसभा मे सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह के नेतृत्व मे मे हाटा तहसील परिसर मे प्रर्दशन कर राज्यपाल को संबोधित दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम प्रमोद तिवारी को सौपा। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि  केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपा कर युवाओं को रोजगार छीन रही है। भाजपा  ने जनता से जो भी वादा  किया था एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि योगी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जाति धर्म मजहब की राजनीति कर रहे हैं। जनपद सहित पूरे प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। इसको लेकर जनमानस में भय व्याप्त है।  इस दौरान रणविजय सिंह उर्फ मोहन बाबू, राजन तिवारी, सुरेंद्र यादव, राजनेति कश्यप, टीपू भाई, लक्ष्मी सिंह, मार्कण्डेय मधेशिया, संदीप राव, आनन्द यादव  अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं  सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र के अगुवाई मे तहसील मुख्यालय पहुँचे। लेकिन पहले से सीओ के अगुवाई में मुस्तैद पुलिस बल ने उन्हें तहसील गेट पर ही रोक लिया। फिर वार्ता के बाद सपाइयों ने  राज्यपाल के नाम सम्बोधित पत्रक उपजिलाधिकारी तमकुहीराज को ज्ञापन सौंपा।
पत्रक में गन्ना किसानों के बकाये को ब्याज सहित भुगतान, फर्जी पुलिस इनकाउंटर, बिजली दरों में बृद्धि, लॉक डाउन के दौरान का छात्रों का शुल्क माफ करने, अपराध की रोकथाम, वर्ग ख व ग में कर्मचारियों के संविदा भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने, बदले के भावना से सपा नेताओं के उत्पीड़न को तत्काल रोकने, बेरोजगार युवकों को भत्ता देने, सहित क्षेत्र के प्रमुख सड़क, नाला, नदी पर पुल बनावने के साथ ही सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति करने जैसी मांगे प्रमुख रही।इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, पूर्व विधायक कासिम अली, मधुर श्याम राय, उदयनारायण गुप्ता, विजय यादव आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में इस कसया, खड्डा और कप्तानगंज तहसील का किया घेराव सपाइयो ने किया ।जिसमें कसया मे पूर्व मंत्री ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी, खड्डा मे नथुनी कुशवाहा व कप्तानगंज मे पूर्णमासी देहाती के नेतृत्व मे सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय का घेराव कर प्रर्दशन किया। इस दौरान प्रदेश  सरकार के खिलाफ नारे-बाजी की विभिन्न मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी को  पत्रक सौंपा।

तमकुही सेवरही मार्ग पर नशे में धुत कार चालक ने 4 को ठोकर मारी एक की मौत

 


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक शराबी वाहन चालक ने ऐसा उत्पात मचाया की अलग - अलग जगहों पर चार लोगों को ठोकर मारी। इस दौरान 3 लोग गम्भीर रूप से  घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।कुशीनगर की यह घटना तमकुही सेवरही मार्ग की है ।



हादसे के बाद आस पास के ग्रामीणों ने पथराव कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। और चालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसके बाद घायल चालक को सीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के  तमकुहीराज तहसील अन्तर्गत  तमकुही सेवरही मार्ग पर  सोमवार की सुबह एक लग्जरी कार सवार ने शराब के नशे में अलग अलग स्थानों पर  चार लोगों को ठोकर मार दी दिया। जिसमें तरयासुजान थाने के विशुनपुरा गांव के पास एक बिहार के जहानाबाद जिले के रहने वाले मनोज चौधरी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वह यहां पासी का काम करता था। वहीं इसी थाने के भटवलिया के एक अन्य व्यक्ति सड़क से गुजर रहा था। कार चालक के ठोकर से उसको भी गंभीर चोट लगी है। वहीं वाहन लेकर सेवरही कस्बे की तरफ भाग रहे चालक ने बनरहा पश्चिम पट्टी गांव के 70 वर्षीय मजिस्टर सिंह व कुछ दूरी पर स्थित किसान पीजी  कॉलेज के पास अनवर पुत्र हदीश को भी टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार पर पथराव कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पथराव के बाद अनियंत्रित कार सरकारी अस्पताल के सामने  सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर से टकराकर बंद होगी। 

कार के रुकते ही उक्त कार चालक धीरज वर्मा जिसे देवरिया जिले का निवासी बताया जा रहा है को लोगों ने कार से निकाल कर जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में चालक को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी  गंभीर हालत को देखते हुए  चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जबकि कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दिया ।

शनिवार, 19 सितंबर 2020

कुशीनगर के 7197 कन्याओं को मिला सुमंगला योजना का लाभ


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । कन्याओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार कन्या सुमंगला योजना चलाकर बालिकाओं को  मजबूत बनाना चाहती है । मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत कुशीनगर के 7197 लाभार्थियों को 952.99 लाख की धनराशि उनके खाते में पीएफएमएस के माध्यम से भेजी जा चुकी है। 



इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न छः श्रेणी के लाभार्थियों को लाभ दिया जाता है, जिसमें नवजात बालिका जिसका जन्म 01 अप्रैल 2020 या उसके बाद हुआ हो को 2000, ऐसी बालिका जिसका 01 वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो को 1000, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के बाद 2000, कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश के बाद 2000, कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश के बाद 3000 तथा अन्तिम श्रेणी में ऐसी बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो को 5 हजार रूपये की धनराशि से लाभार्थी को लाभान्वित कराया जा रहा है। इस योजना  के अन्तर्गत 7197 आवेदन पत्र कमेटी की संस्तुति के उपरान्त शासन को प्रेषित किये गये थे जिसमे प्रथम श्रेणी के 2573, द्वितीय श्रेणी के 1852, तृतीय श्रेणी के 1729, चतुर्थ श्रेणी के 465, पंचम श्रेणी के 397, छठी  श्रेणी के 181,आवेदकों  को लाभान्वित किया जा चुका है। 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करना तथा बालिकाओं के प्रति सामाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है।

आइए जाने क्या है पात्रता
उन्होंने पात्रता की शर्तों के बारे में बताते हुए कहा कि आवेदन करने के लिये आवेदनकर्ता का वोटर आई डी, आधार कार्ड, आवेदक की बैंक पासबुक की फोटोकाॅपी, पिता का अधार कार्ड आई डी तथा शपथपत्र पात्रता की श्रेणी के लिये आवश्यक होता है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये लाभार्थी का परिवार उ0प्र0 का निवासी हो, उसके पास स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र हो, लाभार्थी की परिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख हो तथा किसी परिवार की अधिकतम दो बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा तथा परिवार में अधिकतम दो ही बच्चें हों।  

कुबेरस्थान का टाप-10 अपराधी अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

 टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने कई वर्षों से वांछित चल रहे एक टॉप टेन अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा स्थान ए पी. महाविद्यालय मोड़ लक्ष्मीपुर के पास से टाप-10 अपराधी नूरशेद आलम पुत्र शब्बीर आलम सा0- लक्ष्मीपुर कचनार टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।  बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से  थानाध्यक्ष  महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के साथ उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 विनोद कुमार सिंह, का0 रामनिवास यादव  शामिल रहे। 

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

कुशीनगर पुलिस ने पकड़ा पशुओं से भरा 6 ट्रक , 11 तस्कर गिरफ्तार

टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर  बिहार ले जाये जा रहे पशुओं से भरे छ: ट्रकों में रखे गए  लगभग 223 पशुओं को तस्करो के चंगुल से पुलिस ने मुक्त कराया। वहीं दूसरी ओर इसके साथ पुलिस ने 11 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के बिहार सीमावर्ती क्षेत्र तरयासुजान के  सलेमगढ़ में गुरुवार की देर रात पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द्र की अगुवाई में बहादुरपुर चौकी की पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सलेमगढ  स्थित टोल प्लाजा के पास घेराबंदी किया। पुलिस अवैध शराब और पशु तस्करों की निगरानी में जुटी हुई थी। कुछ देर बाद उधर से गुजर रही ट्रकों को रोककर तलाशी लेने का प्रयास किया गया तो ट्रक ड्राइवर  रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया। जिसे देख हरकत में आयी पुलिस ने वहा मौजूद स्थानीय स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हाइवे पर अन्य ट्रक को खड़ा करके आवाजाही बंद कर दिया। हालात ऐसे हुए कि बंद हाईवे पर ट्रक रुकने लगे। पुलिस इसके बाद तलाशी में जुट गयी , इधर पुलिस द्वारा  रोके गए ट्रकों की तलाशी लेने पर उनमें अव्यवस्थित ढंग से बंधे पशु मिले। 

यह देखकर पुलिस दंग रह गयी, फिर पूछताछ में पता चला कि पशुओं को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। इधर शुक्रवार की दोपहर में इन ट्रकों पर लदे पशुओं को उतारकर उनकी गणना कराई गई तो उन पर कुल 223 पशु लदे हुए थे। इसमे 150 गाय, 23 बछिया, 29 बछडे शेष 16 गाय, 3 बछिया और 2 बछड़े मृत मिले। पकड़े गए तस्करो ने पूछताछ में बताया कि आजमगढ़ से संतकबीरनगर होते हुए गोरखपुर व कुशीनगर के रास्ते इन ट्रकों को पूर्णिया भेजा जा रहा था। वहां से इन्हें कोलकाता भेजा जाता  है ।

इस सम्बन्ध में तरयासुजान थानाध्यक्ष  धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इन ट्रकों के साथ पकड़े गए तस्कर मेराज अंसारी, आरिफ अंसारी, हारुन, खुर्शीद व मोहम्मद आजमगढ़ जिले के निवासी हैं जबकि मोहम्मद आरिफ अंबेडकरनगर, इरफान व मुबारक सिद्धार्थनगर तथा अब्दुल कयूम, नबी मोहम्मद व जगत नारायण सिंह संतकबीरनगर जिले के रहने वाले हैं। 

उन्होंने बताया कि सभी पकड़े गए तस्करो के विरुद्ध पशु क्रूरता व गोवध निवारण अधिनियम सहित कई अन्य
 धाराओं का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

एक माँ ने किया अपनी नाबालिग बेटी को बेचने का प्रयास


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को बेचने  के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने लड़की को अपने कब्जे में लेकर चाइल्ड लाइन को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार एक माँ द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को बेचने की योजना  पर उस समय पानी फिर गया जब इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने लड़की को अपने कब्जे मे लेकर चाइल्ड लाइन भेज दिया। इधर शातिर महिला पुलिस को देखते ही फरार हो गयी। वही पुलिस महिला की तलाश मे जुटी है। 
कुशीनगर  की यह घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा केशव पट्टी की  है। सूत्रों के मुताबिक उक्त गांव की महिला अपनी नाबालिग पुत्री को लेकर गुरुवार को देर शाम छितौनी बाजार पहुंची और लड़की के लिए सामान की खरीदारी करने लगी। इस पर लड़की को शक हुआ तो उसने मां से सामान खरीदारी करने के बारे में पूछा तो मा ने अपनी लडकी से कहा कि तुमको बरेली जाना है। यह सुनकर लड़की के होश उड़ गए। 
इधर जब मां-बेटी छितौनी से बाहर निकले तो लड़की ने मां पर बरेली ले जाकर बेचने का आरोप लगाते हुए शोर मचाने लगी। शोर सुनकर वहां मौजूद लोगों की भीड़ जुट गयी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दिया। सूचना पर हरकत में आयी पुलिस के पहुचने से पूर्व  शातिर महिला अपने नाबालिग बेटी को छोड भाग खडी हुई।  यह देखकर  पुलिस ने लड़की को कब्जे में लेकर चाइल्ड लाइन को भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में प्रभारी एसओ विशाल सिंह ने बताया कि किशोरी द्वारा अपनी मां पर बरेली ले जाकर बेचने की बात कही जा रही है। पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है। फरार महिला की खोजबीन में टीम लगी हुई है ।




सोमवार, 14 सितंबर 2020

भाजपा सरकार में भगवान राम की मूर्ति भी सुरक्षित नही -आर पी एन सिंह


टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे बीते दिनों एक मंदिर से करीब सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की चार मूर्तियां के चोरी होने की घटना पर सोमवार को मन्दिर पहुँच कर भारत सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह पुजारी सहित स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 


जानकारी के अनुसार सोमवार मन्दिर पहुचे पूर्व गृह राज्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार में भगवान राम की मूर्ति सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या हाल होगा ।

पूर्व गृह राज्यमंत्री व झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस मामले को  गंभीरता से लेते हुए मूर्ति बरामद करने व अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग करेगी|

इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह  किसान कांग्रेस के पूर्वी जोन प्रदेश अध्यक्ष सुयश मणि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष व्यास ओझा, प्रमोद पांडे, हिमांशु मिश्रा, अभय शंकर त्रिपाठी, अंशु मणि त्रिपाठी, अरुण कुमार चौबे, रामनाथ सिंह, रामकुमार गोड़, रमन श्रीवास्तव, अभय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहें। 


बताते चले कि हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरैचा कुटी स्थित रामजानकी मंदिर में स्थापित अष्टधातु की चार मूर्तियां रविवार की रात चोरी हो गईं थी। सोमवार की भोर में मूर्तियों के चोरी होने की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जाँच पड़ताल शुरु कर दी है ।


वही इस सम्बन्ध में पुलिस को दिये तहरीर मे रामजानकी मंदिर के पुजारी रामधनी मल्ल ने बताया कि वह रविवार की रात आठ बजे मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद ताला बंद कर अपने कमरे में सोने चले गए थे। सोमवार की भोर में चार बजे जब  उठे और मुख्य मंदिर की सफाई करने के लिए पहुंचे तो गर्भगृह का फाटक टूटा मिला। भगवान की अष्टधातु की मूर्तियां नहीं थीं। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत गांव के  लोगों और पुलिस को दी।  सुबह होते-होते  मूर्ति चोरी की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गयी और मंदिर पर भीड जुटने लगी।

वही कोतवाल ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि सूचना उच्च अधिकारियों को देने के साथ ही डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। कोतवाल ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि मंदिर के पुजारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रविवार, 13 सितंबर 2020

कुशीनगर में युवक की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

 

टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे रविवार को भोर में 22 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसकी नवविवाहिता पत्नी ने सौतेली सास, उसके भाई एवं पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। 



घटना कि सूचना देने के पांच घंटे बाद भी मौके पर पुलिस के नहीं आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के सामने कसया-तुर्कपट्टी मार्ग को शव रखकर जाम कर दिया।


इधर प्रदर्शन के सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने मौके पर पहुंचकर इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के साथ पुलिस लापरवाही की जांच कर दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।


जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के गांव पिपरा (राजमंगल पांडेय नगर वार्ड) में 22 वर्षीय चेतन चौहान उर्फ मुकेश की शादी दो माह पूर्व नीतू से हुई थी। उसकी मां की मौत के बाद पिता राजकुमार चौहान ने दूसरी शादी कर ली थी। पत्नी के अनुसार कुछ दिन पूर्व भूमि बेचे जाने को लेकर पिता-पुत्र में अनबन चल रही थी। रात में वह पति के साथ छत पर सोई थी। लगभग तीन बजे पति लघुशंका करने नीचे उतरे और आरोप है कि इसी दौरान उसके पिता, सौतेली मां बलवंती एवं कप्तानगंज थाने के गांव सिसवा निवासी उसके भाई गुड्डू ने मिलकर हत्या कर दी। 


सड़क जाम करने वालों का आरोप था कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस को सूचित किया गया। बावजूद इसके सुबह नौ बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा के मौके पर पहुंचने और आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए पर पुलिस को उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ा। शव कब्जे में लेने के लिए भी पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। 


इस सम्बन्ध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने बताया कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों के पुलिस पर आरोप की जांच कर दोष सिद्ध मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वही एसओ राम आशीष सिंह यादव ने कहा कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। घटना की सूचना के बाद पुलिस न पहुंचने का आरोप बेबुनियाद है।

योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर जनता को लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो  

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने  जनकल्याणकारी  योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर जनता को लूटने वाले एक गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार कुशीनगर में साईबर क्राइम के बढते अपराधियो के धर पकड़ को लेकर चलाये जारहे हैं अभियान हेतु गठित जिले के साइबर सेल एवं तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा इन अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों में कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र निवासी राहुल धवन एवं विशाल जायसवाल, रामकोला थाना क्षेत्र के पवन कुशवाहा, गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के पिपरापुर निवासी शाकदीन व तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी रमेश निषाद शामिल हैं। पुलिस इन अभियुक्तों के पास से एक लैपटॉप, प्रिंटर, माउस, फिंगर प्रिंट स्कैनर, आठ अदद मोवाईल, आधार कार्ड के छाया प्रति, आधार कार्ड प्रिंट करने के पेपर, एटीएम कार्ड, दो पेनड्राइव आदि बरामद किया  हैं। जिसके आधार पर तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।







शनिवार, 12 सितंबर 2020

नारायणी नदी के नाले में नहाते समय दो बच्चियों की मौत, चार बाल-बाल बचे

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से होकर बहने वाली नारायणी नदी से निकलने वाले नाले में नहाते समय 6 बच्चे डूब गये। इन बच्चों में 4 को सुरक्षित बचाया जा सका लेकिन दो ने दम तोड़ दिया।

कुशीनगर किया घटना थाना जटहा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत कटाई भरपूरवा के र्टोला बेलवानिया की है। गांव के लोगों के अनुसार बच्चे 11 बजे  रोज की भांति शनिवार को भी नारायणी नदी से होकर बहने वाले  नाले में नहाने गए थे और नरायणी नदी के नाले की गहराई में डूब गए। 

जानकारी के अनुसार वहां कुछ दूरी पर गांव के लोग अपने खेत में काम कर रहे थे कि डूबते हुए देख शोर-शराबा करने लगे । इसकी सूचना थानाध्यक्ष जटहा बाज़ार संजय कुमार को जरिए दुरभाष ग्रामीणों ने दिया । थानाध्यक्ष  व चौकी प्रभारी कटाई भरपूरवा पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे।जहां उन्होंने प्रथम दृश्य घटना की जानकारी लेते हुए । गोताखोर  एवं ग्रामीण जवाहर चौकदार, नजीबुल्लाह, वीरेंद्र कुमार यादव, पन्नालाल राम, मुन्ना यादव , रमेश यादव आदि   लोगों से नदी में डूबे हुए बच्चों को ढूंढवाने लगे। जिसमें चिंता पुत्री बीरबल मूसहर 10 वर्ष, सोना पुत्री दिनेश कुशवाहा 13 वर्ष, सीमा पुत्री परमेश्वर 12 वर्ष, गुड्डू पुत्र परमेश्वर 10 वर्ष इन चार बच्चों को नदी में डूबने से  आनन-फानन में बचा लिया गया । वही परमा मुसहर की दो बेटियों को ललिता 12 वर्ष व सुधा 14 वर्ष को जब तक निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी ।

घटना को देख  मृतक लड़कियों का परिवार आग बबूला हो गया तथा बकवा  हंसिया लाठी डंडा लेकर प्रदर्शन करने लगा पीड़ित परिवार  व उग्र प्रदर्शन कार  नाराजगी जाहिर करने लगे तथा नदी में डूबकर मरी हुई दोनो बच्चियों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने लगा । थानाध्यक्ष ने उग्र भीड़ पर काबू  करते हुए  परिजनों से पोस्टमार्टम नहीं कराने हेतु एक प्रार्थना पत्र लिखवा कर ले लिया। उसके बाद मृतकों के परिजनों ने  दाह संस्कार किया इसकी जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार नायब तहसीलदार खड्डा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किये । 

कुशीनगर के नवागत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला

 
टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार को नवागत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया । वही यहाँँ तैनात कुशीनगर केे निवर्तमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी  लखनऊ के पद पर  हुआ है।

वही नवागत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह  एसपी एटीएस लखनऊ के पद से कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किए गए हैं । जानकारी के अनुसार  2007 बैच के आईपीएस श्री सिंह का बतौर पुलिस अधीक्षक 2011 में बस्ती जिले में तैनाती मिली थी,  तत्पश्चात एसपी कन्नौज, एसपी रेलवे, एसपी फतेहपुर, एसपी महाराजगंज, एसपी हमीरपुर, एसपी झांसी तथा 10 वीं बटालियन बाराबंकी एवं द्वितीय सीतापुर सहित 39 वीं बटालियन में भी सेवाएं दे चुके हैं।  कुशीनगर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे थे जो पूर्ण तो नहीं हो सका इसी बीच आईपीएस में चयन हो गया ।
पुलिस  अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए महिलाओं बच्चों बुजुर्गों सहित मजदूर, गरीब, किसान तथा निर्बल वर्ग के भीतर सुरक्षा का अहसास कराना हमारी  प्राथमिकता में  हैं ।  उन्होंने बताया की कुशीनगर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता का प्रोजेक्ट है जहां की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा।  शाम करीब सात 5:00 बजे एक पत्रकार वार्ता कर उन्होंने जनपद के सभी पत्रकारों के साथ सहयोग की अपेक्षा रखते हुए व्यवस्थाओं को और भी सुदृढ़ बनाने की अपेक्षा की है उक्त अवसर पर एडिशनल एसपी ए पी सिंह भी उपस्थित रहे।

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

कोरोना के खौफ से बीयर पीना भूल गए कुशीनगर के लोग

चार माह में औसतन 29.18 प्रतिशत की दर्ज हुई कमी


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बियर की दुकानें भी कोरोना से प्रभावित हो गई । हालात ऐसे हैं कि लॉक डाउन के समाप्त होने के बावजूद भी कुशीनगर के लोगों को बीयर


की याद नही आ रही है । जिससे लॉकडाउन खुलने के बावजूद भी बीयर की यह दुकाने अपनी पूरी क्षमता के अनुसार अपने आप को रिकवर नहीं  कर सकी हैं। कोरोना का संक्रमण इन दुकानों पर इस तरह हावी हुआ कि विगत चार माह में बीयर की विक्री में रिकॉर्ड  29.185 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। वही देशी शराब में रिकॉर्ड विक्री दर्ज की गई।


ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  प्रतिवर्ष आबकारी विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष  अधिक राजस्व की वसूली कर लेता है। जिस को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा कुशीनगर के लक्ष्य में प्रत्येक साल वृद्धि कर दी जाती है। ऐसे में विभाग लक्ष्य की पूर्ति के लिए संघर्ष करता है और प्रत्येक साल अपने लक्ष्य को पार कर जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि बिहार का सीमावर्ती  जिला होने व बिहार में शराब की बंदी होने से कुशीनगर में शराब की बिक्री विशेष रूप से प्रभावित होती है। अफसोस इस बार विगत 4 माह में आबकारी विभाग के सपनों को कोरोना ने तोड़ दिया हालात ऐसे हुए बिक्री घटकर -29.185 प्रतिशत पर पहुंच गई। हालात में अभी भी विशेष सुधार दर्ज नहीं किए गए हैं अभी अगस्त माह में भी बीयर की बिक्री में 2.01% की कमी दर्ज की गयी है।




कुशीनगर के संचालित होने वाले बियर की दुकानों को देखा जाए तो नगर में कुल 12 दुकाने व ग्रामीण क्षेत्रों में 52 दुकानें संचालित हो रही हैं। इन दुकानों से प्रतिमाह करीब 500000 कैन की बिक्री हो जाए करती है लेकिन कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया कि बियर की दुकान में ताले लगने जैसी स्थिति हो गई एक तरफ जहां मई 2019 मे 929362 कैन बिके थे वहीं मई 2020 में 282489 कैन ही सिमट कर रह गए। इस माह में करीब 69.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।जून माह में कुछ सुधार हुआ लेकिन विगत जून 2019 के 750164 कैन  के जगह पर जून 2020 में 532951 कैन की बिक्री हो सकी। इस माह में भी आबकारी विभाग को करीब 28.95 प्रतिशत की कमी का झटका लगा। लॉकडाउन में ढील के बाद भी जुलाई का माह आबकारी विभाग के लिए कुछ खास नहीं रहा बियर की दुकाने जो  विगत जुलाई 2019 माह में 523956 कैन की बिक्री कर चुकी थी उन्हें  जुलाई 2020 में मात्र 439167 कैन पर ही संतोष करना पड़ा। इस माह में भी उन्हें करीब 16.18 प्रतिशत की कमी का झटका लगा। लॉकडाउन में पूरी डील के बाद अगस्त माह आबकारी विभाग के लिए राजस्व वसूली में मददगार साबित हुआ। बियर की दुकानों के लिए अगस्त माह कुछ खास रहा इस माह में लॉकडाउन के पूरी डील के बाद बीयर की दुकानों ने अपनी बिक्री में बढ़ोतरी की और पूर्व की 16.18 प्रतिशत की कमी को दूर करते हुए 2.01% की कमी पर पहुंचा दिया। इस माह में बीयर की दुकानों ने 514858 कैन की जगह 504530 कैन की बिक्री की।

वही अगस्त 2019 के बदले देशी शराब ने 27.83 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है । सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1071909 लीटर देसी शराब अगस्त 2019 में बेची गई थी जिसके सापेक्ष 1370245 लीटर शराब अगस्त 2020 में बेची गई। वही अगस्त माह में अंग्रेजी में उछाल दर्ज किया गया। अगस्त  2019 में 289908 बोतलों के सापेक्ष 750 एमएल की 379050 बोतलें बेची गई। विभाग ने अगस्त माह के लक्ष्य 53 53.61 करोड़ के सापेक्ष 55.37 करोड रुपए राजस्व की प्राप्ति की है।

जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि कोविड -19 का असर शराब की दुकानो पर भी देखने को मिला । इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित बियर की दुकानें रही। कुशीनगर के 64 बीयर की दुकानों में मई 2020 से ही गिरावट दर्ज की जा रही है , अगस्त महीने की रिपोर्ट के अनुसार अभी भी 2.01 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वही देशी शराब में 27.83 व अंग्रेजी शराब में 30.75 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस कमी के बावजूद विभाग ने अपने लक्ष्य 53.61 करोड़ के सापेक्ष 55.37 करोड रुपए राजस्व की प्राप्ति की है।


सोमवार, 7 सितंबर 2020

दशमोत्तर कक्षाओं के संबंधित छात्रवृत्ति ,पाठ्यक्रमों के लिए बढ़ाई गई थी तिथि



टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठयक्रमों का मास्टर डाटा तैयार करने, सत्यापन, लाक करने एवं छात्रों की छात्रवृर्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से विवरण हेतु शासन द्वारा पूर्व में जारी समय सारणी में आशिक शंसोधन किये जाने हेतु संशोधित समय सारणी जारी किया गया है। 

Add caption

उक्त आशय की जानकारी देते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि सत्र 2020-21 में दशामोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशामोत्तर कक्षाओं के छात्रवृति योजनान्तर्गत मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाए भरकर /अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना दिनांक 30.09.2020 तक संशोधित किया गया है। 
     उन्होंने बताया कि संस्थानों द्वारा डिजिटल लाक के उपरान्त संशोधन करने हेतु प्रत्येक संस्था के मास्टर डाटा में रिसेट का आप्सन उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन यह आप्सन संस्था द्वारा मास्टर डाटा लाक करने की अन्तिम तिथि 30.09.2020 तक ही कार्य करेगा। मास्टर डाटा सत्यापित करने हेतु विश्वविद्यालय/अफलियेटिंग ऐजेंसी के स्तर पर दिनांक 01.10.2020 के उपरान्त संस्था स्तर से मास्टर डाटा में किसी भी प्रकार का परिवर्तन किया जाना सम्भव नही हो सकेगा। 

अब हर परिषदीय विद्यालयों में होगी पोषण वाटिका

 टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। अब प्रत्येक ग्राम पंचायतो में संचालित होने वाले  परिषदीय विद्यालयों में  एक-एक पोषण वाटिका विकसित की जाएगी। जिससे एमडीएम के लिए पोषक सब्जियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। 
जानकारी के अनुसार पोषण वाटिका कुशीनगर के सभी विद्यालयों में विकसित की जानी है फिलहाल अगले 15 दिनों में प्रत्येक विकास खंड के एक-एक विद्यालय में इस वाटिका का निर्माण कराया जाएगा। प्रथम चरण में ऐसे विद्यालयों का चयन किया जाएगा जिनमें बाउंड्री वॉल निर्मित हो, आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो तथा पर्याप्त जगह हो और वहां के प्रधान प्रोगेसिव हों।
इस संबंध में अवगत कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने सोमवार को विकास भवन में वैठक के माध्यम सभी संबंधितो  को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विद्यालयों के चिन्हीकरण का कार्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किया जाएगा। डीसी मनरेगा द्वारा निर्माण कराया जाएगा । इसके नोडल अधिकारी जनपद स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगे तथा विकास खंड स्तर पर सीडीपीओ सभी संबंधित विभागों से कोआर्डिनेट करके अगले 15 दिनों में एक-एक पोषण वाटिका विकसित कराएंगे। जिला उद्यान अधिकारी और जिला कृषि अधिकारी पोषण वाटिका का मॉडल तैयार कर तीन दिन में मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। 

रविवार, 6 सितंबर 2020

प्रधानमंत्री के सहयोग से हो रहा है यूपी का विकास-योगी

 

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  रविवार को दोपहर बाद कुशीनगर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और एयरपोर्ट निर्माण में आने वाले एक-एक पहलुओं को बारीकी से समझने के बाद अधिकारियों को अतिशीघ्र निर्माण पूरा करने का आदेश दिया।

जानकारी के अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दोपहर बाद कुशीनगर पर पहुंच कर निर्माणाधीन अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निरीक्षण किया। केन्द्रीय मंत्री राजकीय विमान जबकि सीएम योगी और उत्तर प्रदेश के मंत्री नंदी अलग-अलग हेलीकॉप्टर से पहुंचे। 

सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर एयरपोर्ट निर्माण के कार्यों के बारे जानकारी ली।  सीएम ने अवशेष कार्यों को अतिशीघ्र पूरा कर जानकारी देने का आदेश दिया। 

 मुख्यमंत्री ने बैठक के माध्यम से ली जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नागर विमानन मंत्रालय मंत्री हरदीप एस पूरी तथा प्रदेश के नागरिक उड्डयन राजनैतिक पेंशन अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी’’ तथा अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एस0पी0 गोयल तथा भारत सरकार के नागर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा एयरपोर्ट एथारटी के अधिकारियो के साथ बैठक के माध्यम से जानकारी ली। 


इस दौरान उन्होंने कुशीनगर के निर्माणाधीन अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने 25 वर्षों से अधिक की मांग को स्वीकार करते हुए जनपद कुशीनगर में अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण कराया और आगामी 2 माहों के अन्दर अन्र्तराष्ट्रीय जहाजों का संचालन भी प्रारम्भ हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री का  उ0प्र0 प्रदेश को  बहुत सहयोग मिल रहा है जिससे परिणाम है कि उ0प्र0 में तेजी से विकास हो रहा है। हवाई सेवाओं में कई गुना वृद्धि हुई है और एयर स्टीप को भारत सरकार की सहयोग से एयरपोर्ट में बदला जा रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाने से विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के बाउण्ड्रीवाल के मरम्मत के साथ साथ उन पर कटीले तार भी लगाये जाये और सुरक्षा की समुचित प्रबंध रहे इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि  एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर उ0प्र0 के अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एस0पी0 गोयल ने कुशीनगर अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्यों के बारे में प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया कि 589.35 एकड़ की इस एयरपोर्ट की स्वीकृति लागत 199.4183  करोड़  रुपये है।

मुख्यमंत्री ने भ्रमण कर जानी विकास कार्यों की प्रगति

एयरपोर्ट के एटीसी बिल्डिंग में प्रेजेंटेशन से पहले मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश के मंत्री नंदगोपाल गुप्त नंदी ने एयरपोर्ट के  रनवे, एटीसी, टर्मिनल बिल्डिंग, नये पावर हाउस, बाउंड्री वाल आदि का निरीक्षण किया। कार्यों की प्रगति जानी ,आधे अधूरे कार्यों को अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया 

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर उतरे दो हेलीकॉप्टर व एक स्टेट प्लेन

कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  के रनवे पर रविवार को एक-एक कर तीन विमान उतरे। जिसमें से एक स्टेट प्लेन ढाई बजे उतरा। इस विमान में केन्द्रीय मंत्री हीरदीप सिंह पुरी थे। इसके बाद गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर आया। दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री के बाद यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री का हेलीकॉप्टर प्रयागराज से आया। 

कुशीनगर के विकास के लिए तत्काल कार्रवाई करें प्रशासन-योगी
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया कि कुशीनगर की विकास के लिए तत्काल कार्यवाही करे। सड़क आदि का निर्माण कर बिजली के तारो को अण्डर ग्राउण्ड भी किया जाये। मुख्यमंत्री  ने कहा कि उ0प्र0 सरकार पर्यटन के विकास के लिए कार्य कर रही है कुशीनगर में पर्यटको के लिए अच्छी व्यवस्था, सुरक्षा आदि का बेहतर इंतजाम प्रदान करने के साथ साथ प्रशिक्षित गाइड आदि तैयार किया जाये जिससे आने वाले पर्यटको को भगवान बुद्ध की बारे मे जानकारी मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर बृद्धिस्ट सर्किट का केन्द्र बिन्दु  है दुनिया के सभी बौद्ध अनुयाई यहां आते है। मण्डलायुक्त कुशीनगर में साफ सफाई पर्यटन के विकास आदि के कार्यों को देखें बाहर से आने वाले पर्यटकोे के लिए विपस्ना केन्द्र आदि का निर्माण कराया जाये। उन्होंने कहा कि बृद्धिस्ट सर्किट के साथ साथ इण्टरनेशनल स्टडी के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर को शैक्षिक भ्रमण की योजना भी बनाने के निर्देश दिये गये है जिस पर कार्यवाही चल रही है।

एयरपोर्ट निर्माण के बाद कुशीनगर में उत्पन्न होंगे रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों बात करते कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण में कुशीनगर के जनप्रतिनिधि एवं जनता का बहुत सहयोग मिला। एयरपोर्ट के निर्माण हो जाने से व्यापक रोजगार के अवसर उत्पन्न होगे और विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि वह समय निश्चित ही अदभुत होगा जब आजादी के लगभग  73 साल बाद कुशीनगर एयरपोर्ट के 25 सालो से उठ रही मांग को पूरा करता हुआ दिखेगा। 

कुशीनगर में ढेर सारी संभावनाएं हैं पर्यटन की दृष्टि से रोजगार की दृष्टि से इसका लाभ इस जनपद को और इस रीज़न को मिलेगा। केंद्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में पर्यटन की ढेर सारी संभावनाएं को आगे बढ़ाने पर कार्य कर रहे हैं कुशीनगर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रदेश का चौथा एयरपोर्ट है इसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ने कहा कि उ0प्र0 में 18 नये रूटो पर हवाई सेवा की अनुमति प्रदान की गयी है तथा अन्य एयरपोर्ट का निर्माण/विकास कराया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेन्द्र एस चैधरी, उ0प्र0 के नागरिक उड्डयन निदेशक सुरेन्द्र सिंह, एसपी कुशीनगर विनोद कुमार, सीडीओ अनुपूर्णा गर्ग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा सहित भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहें।

रात के अंधेरे में पी-कप ने तीन को रौंदा, एक कि मौत


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में रह है ।कुशीनगर की यह घटना कुबेरस्थान थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कठकुइया टोला कटहरी में बीती रात 1 बजे सड़क पर टहल रहे तीन  युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।  दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने पर रविवार को सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर पडरौना तमकुही मार्ग जाम कर दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने फरार पिकअप चालक पर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खत्म कराया। 

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब एक बजे कस्बे में लाइट नहीं होने के चलते कठकुइयां के कटहरी टोला निवासी  दिनेश उम्र 25 वर्ष, पिंटू उम्र 25 वर्ष व विक्रम उम्र 24 वर्ष घर से बाहर निकल कर सड़क पर टहल रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों को कुचल दिया और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। रात होने के चलते गांव के लोगों को घटना की जानकारी देर से मिली। रात में ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने तीनों को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दिनेश को देखते ही मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों की हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

इधर सुबह  बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने शव रखकर पडरौना तमकुही मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीण पिकअप चालक को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची कुबेरस्थान पुलिस ने एक घंटे बाद जाम खत्म करा दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि है कि पिकअप चालक के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीण मृतक के परिजनों को अहेतुक सहायता दिलाने की भी मांग कर रहे थे।  जिससे प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। 

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

लाभ परक योजनाओं से सम्बंधित कार्यालयों में नियुक्त किये गए पैरालीगल वालेंटियर।


आम जन ले सकते हैं निः शुल्क सेवा- शबीना खान

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय जनता के लाभार्थ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सहयोग करने एवं विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु दो-दो पैरालीगल वालेंटियर को कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कुशीनगर के कार्यालय भेजे गए हैं। 


यह 12-12 दिन उपस्थित हो कर जनता को योजनाओं व फॉर्म आदि भरने में सहयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त दो पैरालीगल वालेंटियर वृद्धाश्रम कसया में भी वृद्ध जनों के सहयोग हेतु भेजे गए हैं ।

       सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान ने बताया कि प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा दीवानी न्यायालय, कुशीनगर के प्रांगण में  हेल्प डेस्क प्रारम्भ की गई है जहां पर प्रतिदिन पैरालीगल वालेंटियर वादकारियों को कानूनी मदद में सहयोग प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा शीघ्र ही जनपद के प्रत्येक थानों व तहसील मुख्यालयों तथा ब्लॉक स्तर (फ्रंट ऑफिस) पर जनता के सहयोग हेतु पैरालीगल वालेंटियर नियुक्त किये जा रहे हैं।

       उन्होंने जनपद के सम्मानित जनता से अपील किया है कि उक्त स्थानों पर नियुक्त पैरालीगल वालेंटियरों से निःशुल्क सेवा प्राप्त करें, । अधिक जानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर स्थान पड़रौना से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

कुशीनगर में 15000 के इनामी अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में  वांछित चल रहे 15000 के इनामी अपराधी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे गुरुवार को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित पुरस्कार घोषित अभियुक्त बाबूलाल उर्फ बाबूराम पुत्र कन्हई उर्फ कन्हैया साकिन बेनुआपार मुसहर बस्ती थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है।

उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 15,000 रुपये का पुरुस्कार घोषित था। इस गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक राम आशीष सिंह यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर, का0 नितेश यादव का0 शिवा सिंह, का0 नवनीत शुक्ला  शामिल रहे

वही एक अन्य सूचना के अनुसार थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त हरेन्द्र हरिजन पुत्र केवल हरिजन साकिन भांगडा पिपरासी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


बुधवार, 2 सितंबर 2020

कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा 15000 का इनामी अभियुक्त

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे मे वांछित चल रहे  15,000 रुपये के पुरस्कार घोषित टाप-10 अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 


कुशीनगर की यह घटना हाटा थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व मे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना हाटा कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गौरीबाजार मोड़ कस्बा हाटा के पास से स्थानीय थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 107/2020 धारा 3(1) यूपी  गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित चल रहा पुरस्कार घोषित अभियुक्त दुर्गेश पासवान पुत्र लक्ष्मी उर्फ वंशी साकिन रामपुर सौहरौना थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 15,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । इस गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय थाना हाटा जनपद कुशीनगर के साथ का0 विमलेश यादव  व का0 चन्दन भारती शामिल रहे।

पशु क्रूरता अधिनियम में हुई कार्यवाही 02 गिरफ्तार स्थानीय थाना की पुलिस ने 02 नफर अभियुक्तों में नितेश कुमार यादव पुत्र जीतन यादव साकिन बटलोहिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर व नन्दकिशोर कुमार पुत्र सतीशचन्द्र साकिन शाहपुर उचकी पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अदद पिकप संख्या यूपी-57-टी-1536 पर 05 राशि गोवंशीय पशु बरामद कर मु0अ0सं0 359/2020 धारा 3/5ए/8 गोवंध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जूटी हुई है ।


मंगलवार, 1 सितंबर 2020

चोरों के गैंग का एक सदस्य सोने चाँदी के गिरफ्तार



टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने शातिर चोरों के एक गैंग के एक सदस्य को  चोरी की ज्वैलरी,चोरी करने के उपकरण व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है कुशीनगर किया घटना जटहा बाजार थाना क्षेत्र की है।

  • पुलिस अधीक्षक कुशीनगर


पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में क्षेत्र में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जटहाँ बाजार की पुलिस टीम द्वारा सोमवार को रात्रि गश्त के दौरान मुखविर की सूचना पर भैरोगंज तिराहे के पास से शातिर चोरो के गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया तथा उसके तीन साथी अन्धेरे का लाभ लेकर भाग गये। पकड़े  गये अभियुक्त ने अपना नाम आजाद अली पुत्र बसरुद्दीन अली साकिन अकबरपुर थाना नेबुआ नौरगिंया जनपद कुशीनगर बताया, जिसके पास से पुुुलिस ने चोरी का माल लगभग 1.5 किग्रो चाँदी , 3.2 ग्राम सोना तथा चोरी करने के उपकरण छेनी, हथौड़ा आदि के साथ  एक अदद अवैध तंमचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।  

पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस को पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि भागे हुए मेरे तीन साथियों के साथ मिलकर मैंने थाना जटहां बाजार अन्तर्गत भैरोगंज बाजार में ज्वैलरी की दुकान में  23 अगस्त 2020 की रात्रि में हुई चोरी  की घटना किया था। जिसके सम्बंध में थाना जटहां  बाजार में  मु0अ0सं0 122/2020 धारा 380, 457 भादवि पंजीकृत है। पुनः पूछताछ में उसने बताया कि अपने उपरोक्त तीन साथियों के साथ मिलकर लगभग एक माह पूर्व  नेबुआ नौरंगिरया थाना  क्षेत्र के सूरजनगर में ज्वैलरी की दुकान में तथा हाटा कस्बा में भी ज्वैलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिये थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त आजाद अली पुत्र बसरुद्दीन अली साकिन अकबरपुर थाना नेबुआ नौरगिंया जनपद कुशीनगर के कब्जे से पुलिस ने नकबजनी के उपकरण - हथौड़ी-01अदद, खन्ती लोहे की-02 अदद, कटर प्लास 01 अदद, बड़ा पेचकस-02 अदद, डुप्लीकेट चाभी आलमारी-14 अदद, बड़ा ब्रश-01 अदद रेती लोहा-01अदद, रस्सी नायलान काला रांग-01 अदद, प्लास-01 अदद, रींच लोहा-01 अदद, छोटी प्लास्टिक पाईप-01 अदद, रुखानी लोहा -01 अदद, काला धागा-1 रिम, सरीया तोड़ने का औजार-01 अदद, पुराना शर्ट हरा चेकदार-01 अदद के साथ  लगभग 1.5 किलो चाँदी,  3.2 ग्राम सोना व आर्टिफिशियल ज्वैलरी, जेवरात तौलने वाली इलेक्ट्रानिक तराजू, एक अदद तमंचा 12 बोर  व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया। 

इस गिरफ्तार में प्रमुख रूप से नि0 संजय कुमार थाना प्रभारी जटहां बाजार जनपद कुशीनगर  उ0नि0 लल्लन प्रसाद यादव , हे0का0 महेन्द्र यादव , हे0का0 प्रदीप सिंह, हे0का0 कमलेश सिंह, का0 रविन्द्र गौड़ , का0 अभिलाष यादव ,का0 राजू ,का0 रोहित यादव, म0का0 शिवानी सिंह , म0का0 कीर्ती सिंह , म0का0 कीर्ति तिवारी शामिल रहे। पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी  के आधार पर मु0अ0स0 123/2020 धारा 401 भादवि0 व मु0अ0स0 124/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र ही की जायेगी ।