रविवार, 27 सितंबर 2020
कुशीनगर में अपात्रो के चयन का मामला: एक पंचायत सचिव के निलंबन की संस्तुति
तस्करी का खुलासा : 15 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद
शुक्रवार, 25 सितंबर 2020
किसी भी श्रमिक को बंधुआ श्रमिक न बनाएं, पकड़े जाने पर होगी कार्यवाही-मनीष
टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
गुरुवार, 24 सितंबर 2020
कुशीनगर में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त, नारायणी का जलस्तर बढ़ा
वहीं दूसरी ओर हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए कुशीनगर जिला प्रशासन ने नारायणी नदी के बढते जलस्तर को लेकर संवेदनशील बाढ़ प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। गुरुवार को जिला मुख्यालय पर बैठक कर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने नारायणी नदी के सीमावर्ती इलाकों मेंं निगरानी को लेकर उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है।

कुशीनगर में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण दिन का तापमान तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में बदलाव के कारण रात की गर्मी से भी राहत मिली। बुधवार की रात का न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान अधिकतम आर्दता 95 फीसदी रही। न्यूनतम आर्दता 85 फीसदी रही। हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे रही। वहीं गुरुवार को स्थिति और भी खराब रही, सूर्य के दर्शन तो दूर न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया ।मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे। बारिश होगी। दिन व रात का तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है ।
कोविड-19 व नारायणी नदी में बढ़ रहे जल स्तर को लेकर जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

सोमवार, 21 सितंबर 2020
उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे सफाई हल्ला बोल
टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो कुशीनगर। उत्तर प्रदेश मे बेरोजगारी, बढती महंगाई व किसानो के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को जनपद के अलग-अलग तहसीलो में सड़क पर उतर गयी और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला । कुशीनगर के सपाईयो ने जमकर प्रर्दशन किया और राज्यपाल को संबोधित उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।
तमकुही सेवरही मार्ग पर नशे में धुत कार चालक ने 4 को ठोकर मारी एक की मौत
शनिवार, 19 सितंबर 2020
कुशीनगर के 7197 कन्याओं को मिला सुमंगला योजना का लाभ
टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । कन्याओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार कन्या सुमंगला योजना चलाकर बालिकाओं को मजबूत बनाना चाहती है । मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत कुशीनगर के 7197 लाभार्थियों को 952.99 लाख की धनराशि उनके खाते में पीएफएमएस के माध्यम से भेजी जा चुकी है।
कुबेरस्थान का टाप-10 अपराधी अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
शुक्रवार, 18 सितंबर 2020
कुशीनगर पुलिस ने पकड़ा पशुओं से भरा 6 ट्रक , 11 तस्कर गिरफ्तार
एक माँ ने किया अपनी नाबालिग बेटी को बेचने का प्रयास
सोमवार, 14 सितंबर 2020
भाजपा सरकार में भगवान राम की मूर्ति भी सुरक्षित नही -आर पी एन सिंह
टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे बीते दिनों एक मंदिर से करीब सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की चार मूर्तियां के चोरी होने की घटना पर सोमवार को मन्दिर पहुँच कर भारत सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह पुजारी सहित स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार मन्दिर पहुचे पूर्व गृह राज्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार में भगवान राम की मूर्ति सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या हाल होगा ।
पूर्व गृह राज्यमंत्री व झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मूर्ति बरामद करने व अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग करेगी|
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह किसान कांग्रेस के पूर्वी जोन प्रदेश अध्यक्ष सुयश मणि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष व्यास ओझा, प्रमोद पांडे, हिमांशु मिश्रा, अभय शंकर त्रिपाठी, अंशु मणि त्रिपाठी, अरुण कुमार चौबे, रामनाथ सिंह, रामकुमार गोड़, रमन श्रीवास्तव, अभय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
बताते चले कि हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरैचा कुटी स्थित रामजानकी मंदिर में स्थापित अष्टधातु की चार मूर्तियां रविवार की रात चोरी हो गईं थी। सोमवार की भोर में मूर्तियों के चोरी होने की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जाँच पड़ताल शुरु कर दी है ।
वही इस सम्बन्ध में पुलिस को दिये तहरीर मे रामजानकी मंदिर के पुजारी रामधनी मल्ल ने बताया कि वह रविवार की रात आठ बजे मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद ताला बंद कर अपने कमरे में सोने चले गए थे। सोमवार की भोर में चार बजे जब उठे और मुख्य मंदिर की सफाई करने के लिए पहुंचे तो गर्भगृह का फाटक टूटा मिला। भगवान की अष्टधातु की मूर्तियां नहीं थीं। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत गांव के लोगों और पुलिस को दी। सुबह होते-होते मूर्ति चोरी की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गयी और मंदिर पर भीड जुटने लगी।
वही कोतवाल ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि सूचना उच्च अधिकारियों को देने के साथ ही डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। कोतवाल ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि मंदिर के पुजारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रविवार, 13 सितंबर 2020
कुशीनगर में युवक की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे रविवार को भोर में 22 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसकी नवविवाहिता पत्नी ने सौतेली सास, उसके भाई एवं पिता पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना कि सूचना देने के पांच घंटे बाद भी मौके पर पुलिस के नहीं आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के सामने कसया-तुर्कपट्टी मार्ग को शव रखकर जाम कर दिया।
इधर प्रदर्शन के सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने मौके पर पहुंचकर इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के साथ पुलिस लापरवाही की जांच कर दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के गांव पिपरा (राजमंगल पांडेय नगर वार्ड) में 22 वर्षीय चेतन चौहान उर्फ मुकेश की शादी दो माह पूर्व नीतू से हुई थी। उसकी मां की मौत के बाद पिता राजकुमार चौहान ने दूसरी शादी कर ली थी। पत्नी के अनुसार कुछ दिन पूर्व भूमि बेचे जाने को लेकर पिता-पुत्र में अनबन चल रही थी। रात में वह पति के साथ छत पर सोई थी। लगभग तीन बजे पति लघुशंका करने नीचे उतरे और आरोप है कि इसी दौरान उसके पिता, सौतेली मां बलवंती एवं कप्तानगंज थाने के गांव सिसवा निवासी उसके भाई गुड्डू ने मिलकर हत्या कर दी।
सड़क जाम करने वालों का आरोप था कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस को सूचित किया गया। बावजूद इसके सुबह नौ बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा के मौके पर पहुंचने और आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए पर पुलिस को उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ा। शव कब्जे में लेने के लिए भी पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
इस सम्बन्ध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने बताया कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों के पुलिस पर आरोप की जांच कर दोष सिद्ध मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वही एसओ राम आशीष सिंह यादव ने कहा कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। घटना की सूचना के बाद पुलिस न पहुंचने का आरोप बेबुनियाद है।
योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर जनता को लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर जनता को लूटने वाले एक गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में साईबर क्राइम के बढते अपराधियो के धर पकड़ को लेकर चलाये जारहे हैं अभियान हेतु गठित जिले के साइबर सेल एवं तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा इन अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों में कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र निवासी राहुल धवन एवं विशाल जायसवाल, रामकोला थाना क्षेत्र के पवन कुशवाहा, गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के पिपरापुर निवासी शाकदीन व तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी रमेश निषाद शामिल हैं। पुलिस इन अभियुक्तों के पास से एक लैपटॉप, प्रिंटर, माउस, फिंगर प्रिंट स्कैनर, आठ अदद मोवाईल, आधार कार्ड के छाया प्रति, आधार कार्ड प्रिंट करने के पेपर, एटीएम कार्ड, दो पेनड्राइव आदि बरामद किया हैं। जिसके आधार पर तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।
शनिवार, 12 सितंबर 2020
नारायणी नदी के नाले में नहाते समय दो बच्चियों की मौत, चार बाल-बाल बचे
टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से होकर बहने वाली नारायणी नदी से निकलने वाले नाले में नहाते समय 6 बच्चे डूब गये। इन बच्चों में 4 को सुरक्षित बचाया जा सका लेकिन दो ने दम तोड़ दिया।
कुशीनगर के नवागत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला
टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार को नवागत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया । वही यहाँँ तैनात कुशीनगर केे निवर्तमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ के पद पर हुआ है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए महिलाओं बच्चों बुजुर्गों सहित मजदूर, गरीब, किसान तथा निर्बल वर्ग के भीतर सुरक्षा का अहसास कराना हमारी प्राथमिकता में हैं । उन्होंने बताया की कुशीनगर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता का प्रोजेक्ट है जहां की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा। शाम करीब सात 5:00 बजे एक पत्रकार वार्ता कर उन्होंने जनपद के सभी पत्रकारों के साथ सहयोग की अपेक्षा रखते हुए व्यवस्थाओं को और भी सुदृढ़ बनाने की अपेक्षा की है उक्त अवसर पर एडिशनल एसपी ए पी सिंह भी उपस्थित रहे।
मंगलवार, 8 सितंबर 2020
कोरोना के खौफ से बीयर पीना भूल गए कुशीनगर के लोग
चार माह में औसतन 29.18 प्रतिशत की दर्ज हुई कमी
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बियर की दुकानें भी कोरोना से प्रभावित हो गई । हालात ऐसे हैं कि लॉक डाउन के समाप्त होने के बावजूद भी कुशीनगर के लोगों को बीयर
की याद नही आ रही है । जिससे लॉकडाउन खुलने के बावजूद भी बीयर की यह दुकाने अपनी पूरी क्षमता के अनुसार अपने आप को रिकवर नहीं कर सकी हैं। कोरोना का संक्रमण इन दुकानों पर इस तरह हावी हुआ कि विगत चार माह में बीयर की विक्री में रिकॉर्ड 29.185 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। वही देशी शराब में रिकॉर्ड विक्री दर्ज की गई।
सोमवार, 7 सितंबर 2020
दशमोत्तर कक्षाओं के संबंधित छात्रवृत्ति ,पाठ्यक्रमों के लिए बढ़ाई गई थी तिथि
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठयक्रमों का मास्टर डाटा तैयार करने, सत्यापन, लाक करने एवं छात्रों की छात्रवृर्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से विवरण हेतु शासन द्वारा पूर्व में जारी समय सारणी में आशिक शंसोधन किये जाने हेतु संशोधित समय सारणी जारी किया गया है। Add caption
अब हर परिषदीय विद्यालयों में होगी पोषण वाटिका
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
रविवार, 6 सितंबर 2020
प्रधानमंत्री के सहयोग से हो रहा है यूपी का विकास-योगी
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर बाद कुशीनगर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और एयरपोर्ट निर्माण में आने वाले एक-एक पहलुओं को बारीकी से समझने के बाद अधिकारियों को अतिशीघ्र निर्माण पूरा करने का आदेश दिया।
जानकारी के अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दोपहर बाद कुशीनगर पर पहुंच कर निर्माणाधीन अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निरीक्षण किया। केन्द्रीय मंत्री राजकीय विमान जबकि सीएम योगी और उत्तर प्रदेश के मंत्री नंदी अलग-अलग हेलीकॉप्टर से पहुंचे।सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर एयरपोर्ट निर्माण के कार्यों के बारे जानकारी ली। सीएम ने अवशेष कार्यों को अतिशीघ्र पूरा कर जानकारी देने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने बैठक के माध्यम से ली जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नागर विमानन मंत्रालय मंत्री हरदीप एस पूरी तथा प्रदेश के नागरिक उड्डयन राजनैतिक पेंशन अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी’’ तथा अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एस0पी0 गोयल तथा भारत सरकार के नागर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा एयरपोर्ट एथारटी के अधिकारियो के साथ बैठक के माध्यम से जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कुशीनगर के निर्माणाधीन अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने 25 वर्षों से अधिक की मांग को स्वीकार करते हुए जनपद कुशीनगर में अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण कराया और आगामी 2 माहों के अन्दर अन्र्तराष्ट्रीय जहाजों का संचालन भी प्रारम्भ हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री का उ0प्र0 प्रदेश को बहुत सहयोग मिल रहा है जिससे परिणाम है कि उ0प्र0 में तेजी से विकास हो रहा है। हवाई सेवाओं में कई गुना वृद्धि हुई है और एयर स्टीप को भारत सरकार की सहयोग से एयरपोर्ट में बदला जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने भ्रमण कर जानी विकास कार्यों की प्रगति
एयरपोर्ट के एटीसी बिल्डिंग में प्रेजेंटेशन से पहले मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश के मंत्री नंदगोपाल गुप्त नंदी ने एयरपोर्ट के रनवे, एटीसी, टर्मिनल बिल्डिंग, नये पावर हाउस, बाउंड्री वाल आदि का निरीक्षण किया। कार्यों की प्रगति जानी ,आधे अधूरे कार्यों को अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर उतरे दो हेलीकॉप्टर व एक स्टेट प्लेन
कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर रविवार को एक-एक कर तीन विमान उतरे। जिसमें से एक स्टेट प्लेन ढाई बजे उतरा। इस विमान में केन्द्रीय मंत्री हीरदीप सिंह पुरी थे। इसके बाद गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर आया। दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री के बाद यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री का हेलीकॉप्टर प्रयागराज से आया।
रात के अंधेरे में पी-कप ने तीन को रौंदा, एक कि मौत
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब एक बजे कस्बे में लाइट नहीं होने के चलते कठकुइयां के कटहरी टोला निवासी दिनेश उम्र 25 वर्ष, पिंटू उम्र 25 वर्ष व विक्रम उम्र 24 वर्ष घर से बाहर निकल कर सड़क पर टहल रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों को कुचल दिया और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। रात होने के चलते गांव के लोगों को घटना की जानकारी देर से मिली। रात में ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने तीनों को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दिनेश को देखते ही मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों की हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इधर सुबह बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने शव रखकर पडरौना तमकुही मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीण पिकअप चालक को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची कुबेरस्थान पुलिस ने एक घंटे बाद जाम खत्म करा दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि है कि पिकअप चालक के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीण मृतक के परिजनों को अहेतुक सहायता दिलाने की भी मांग कर रहे थे। जिससे प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
शुक्रवार, 4 सितंबर 2020
लाभ परक योजनाओं से सम्बंधित कार्यालयों में नियुक्त किये गए पैरालीगल वालेंटियर।
आम जन ले सकते हैं निः शुल्क सेवा- शबीना खान
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय जनता के लाभार्थ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सहयोग करने एवं विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु दो-दो पैरालीगल वालेंटियर को कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कुशीनगर के कार्यालय भेजे गए हैं।
यह 12-12 दिन उपस्थित हो कर जनता को योजनाओं व फॉर्म आदि भरने में सहयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त दो पैरालीगल वालेंटियर वृद्धाश्रम कसया में भी वृद्ध जनों के सहयोग हेतु भेजे गए हैं ।
सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान ने बताया कि प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा दीवानी न्यायालय, कुशीनगर के प्रांगण में हेल्प डेस्क प्रारम्भ की गई है जहां पर प्रतिदिन पैरालीगल वालेंटियर वादकारियों को कानूनी मदद में सहयोग प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा शीघ्र ही जनपद के प्रत्येक थानों व तहसील मुख्यालयों तथा ब्लॉक स्तर (फ्रंट ऑफिस) पर जनता के सहयोग हेतु पैरालीगल वालेंटियर नियुक्त किये जा रहे हैं।
उन्होंने जनपद के सम्मानित जनता से अपील किया है कि उक्त स्थानों पर नियुक्त पैरालीगल वालेंटियरों से निःशुल्क सेवा प्राप्त करें, । अधिक जानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर स्थान पड़रौना से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
कुशीनगर में 15000 के इनामी अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार
बुधवार, 2 सितंबर 2020
कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा 15000 का इनामी अभियुक्त
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे मे वांछित चल रहे 15,000 रुपये के पुरस्कार घोषित टाप-10 अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कुशीनगर की यह घटना हाटा थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व मे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना हाटा कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गौरीबाजार मोड़ कस्बा हाटा के पास से स्थानीय थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 107/2020 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित चल रहा पुरस्कार घोषित अभियुक्त दुर्गेश पासवान पुत्र लक्ष्मी उर्फ वंशी साकिन रामपुर सौहरौना थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 15,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । इस गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय थाना हाटा जनपद कुशीनगर के साथ का0 विमलेश यादव व का0 चन्दन भारती शामिल रहे।
पशु क्रूरता अधिनियम में हुई कार्यवाही 02 गिरफ्तार स्थानीय थाना की पुलिस ने 02 नफर अभियुक्तों में नितेश कुमार यादव पुत्र जीतन यादव साकिन बटलोहिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर व नन्दकिशोर कुमार पुत्र सतीशचन्द्र साकिन शाहपुर उचकी पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अदद पिकप संख्या यूपी-57-टी-1536 पर 05 राशि गोवंशीय पशु बरामद कर मु0अ0सं0 359/2020 धारा 3/5ए/8 गोवंध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जूटी हुई है ।