शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

गरीबों के ही नहीं वीआईपीओ के भी घिरे पानी से आशियाने


टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हो रही लगातार बारिश से अधिकांश इलाकों में पानी भर गया है। हालात ऐसे हैं कि  प्रकृति के इस प्रकोप से  गरीब ही नहीं  वीआईपी भी सांसत में हैं।
विधायक रजनीकांत मणि का घर

कुछ ऐसा ही नजारा कुशीनगर मुख्य मंदिर के सामने देखने को मिला। जहाँ जहां एक तरफ गरीबों के आशियाने पानी से घिरेे   दिखाई दे रहे हैं वही स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी का आशियाना ही नहीं अपितु पूरा परिसर ही पानी से भर हुआ है।

शुक्रवार की सुबह से ही विधायक के घर से पानी निकालने की कोशिशें हो रही हैं। वहीं कसया थाना परिसर भी पानी से लबालब भर गया है। कसया नगर के अधिकांश निचले स्तर पानी से भर गए हैं। जानकारी के अनुसार फाजिलनगर बिजली घर में भी पानी भर जाने से आपूर्ति बाधित हो गई है। सैकड़ों गांवों के लोग  विद्युत आपूर्ति न होने से सांसत में है।
 बरसात के पानी से घिरा प्राइमरी स्कूल

वही जनपद में हो रही लगातार बारिश से जिलाधिकारी कुशीनगर ने  कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के सारे विद्यालयों को दो दिनों तक के लिए  बंद करने का आदेश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR