रविवार, 28 जुलाई 2019

एक सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक व खलासी की दर्दनाक मौत


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । कुशीनगर में एक सड़क दुघर्टना के दौरान ट्रक चालक व खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय जब फोरलेन पर खड़े ट्रक में पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के तमकुहीराज से आगे गाजीपुर बैरियर के समीप रविवार को फोरलेन पर एक मालवाहक ट्रक का पहिया पंक्चर हो गया था। ट्रक चालक उसका पहिया खोलकर पंक्चर बनवा रहा था।
इसी दौरान कसया की तरफ से बिहार की तरफ जा रहा दूसरा ट्रक अनियंत्रित हो गया। फोरलेन पर पहले से खड़े इस ट्रक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। इसमें ट्रक के खलासी राहुल खान निवासी कोरा, जिला लक्ष्मनगढ़ी अलवर, राजस्थान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं ट्रक चालक अकरम खान निवासी अहमदपुर, थाना अलवर, जिला राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तमकुहीराज चैकी पुलिस ने एनएचएआई के एंबुलेंस से घायल चालक को सीएचसी तमकुही पहुंचाया। वहां पर इलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी।

बाइक एजेंसी में भीषण आग लगने से 35 मोटरसाईकिल जलकर हुई खाक

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। प्रदेश के कुशीनगर में रविवार की सुबह एक बाइक एजेंसी में भीषण आग लगने से करीब 35 बाइकें जल गई। आग के विकराल रूप को देख आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना एजेंसी मालिक व फायर ब्रिगेड को दी। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के हाटा नगरपालिका के थरूआडीह में स्थित जेपी हीरो मोटर कार्प एजेंसी के नाम से बाइक की शो-रूम है। रविवार की सुबह करीब पांच बजे एजेंसी से काले रंग का धुंआ उठता देख लोग मौके की तरफ दौड़े तो देखा कि ऐजेन्सी में आग लगी हुयी है। 

आग को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एजेंसी मालिक व फायर ब्रिगेड टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस सम्बन्ध में एजेंसी मालिक ने बताया कि कुल 150 बाइकों में उपर शोरूम में रखी 115 बाइक मौजूद है। जबकि नीचे वर्कशाप में रखी 35 बाइकें पूरी तरह जल गई हैं। एजेंसी के मकान का छत भी आग के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है।

कपड़ा प्रेस कर रही छात्रा की करन्ट लगने से मौत




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक छात्रा अपने विद्यालय का ड्रेस प्रेस करते समय करंट की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। यह छात्रा 11 वीं कक्षा में पढ़ रही थी। 

कुशीनगर की यह घटना अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सखौली गांव के डड़िया टोला की है। उक्त गांव निवासी फागू साहनी की 16 वर्षीय बेटी प्रियंका साहनी कक्षा 11 में पढ़ती थी। रविवार को स्कूल में अवकाश होने के नाते उसने अपने स्कूली ड्रेस की धुलाई की थी। वह अपने घर ही ड्रेस को प्रेस कर रही थी। 
इस दौरान प्रेस में करंट उतर जाने से वह करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गयी। परिजनों की नजर जब उस पर पड़ी तो वे आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराइच-गोरखपुर ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से परिजन सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। रो-रोकर उनका बुरा हाल है।

जिलाधिकारी ने कुबेरस्थान मंदिर में टेका माथा


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुबेरस्थान, कुशीनगर । सावन माह के अवसर पर शिवालयों में लगने वाली भीड़ के सापेक्ष  श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत करते हुए जिलाधिकारी कुशीनगर डॉ अनिल कुमार सिंह, रविवार को कुबेरस्थान  मन्दिर पहुंचे और  स्थिति का जायजा लिया ।
जिलाधिकारी  ने सर्व प्रथम प्राचीन शिव मंदिर पहुचकर विधि-विधान से भोले शंकर की पूजा-अर्चना की। उसके पश्चात बारी-बारी से यहां के अन्य मंदिरों का दर्शन किया।

जिलाधिकारी ने उसके बाद मंदिर परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लिया। इस सम्बंध में मंदिर के व्यवस्थापक चन्द्र शेखर ओझा ने बताया कि यहां पर हर साल सावन माह में जनपद के अलावा गैर जनपद से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। यहां पर सावन माह में  मेला भी लगता है। शिव मंदिर के पास  महिला व पुरुषों की अलग-अलग कतार लगाई जाती है। हर सोमवार की भांति दूसरे सोमवार को भी सावन  को श्रद्धालु विधि-विधान  पूर्वक पूजन करेंगे। इसके लिए रात के करीब एक बजे कपाट खोल दिया जाएगा कि  श्रद्धालु ठीक से जलाभिषेक कर सकेंगे। इधरी भीड़ को नियंत्रित करने व श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए पुलिस बल एवं स्वयंसेवकों की बात पर जिलाधिकारी  ने यहां पर पर्याप्त मात्रा में पुरुष व महिला पुलिस बल लगाने का आदेश दिया।

शनिवार, 27 जुलाई 2019

दिनदहाड़े अपहरण कर किशोरी की आबरू लूटने का प्रयास


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक किशोरी को उसके मासूम भाई के साथ बाइक सवार युवक ने दिनदहाड़े अपहृत कर लिया और किशोरी को कुछ दूरी पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। 
कुशीनगर के यह घटना पडरौना थाना क्षेत्र के पडरौना रोडवेज परिसर से शुक्रवार को उस समय घटी जब विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी अपने सात साल के भाई के साथ पडरौना शहर के रोडवेज परिसर में पहुंच कर बस का इंतजार कर रही थी।
जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे बाइक सवार एक युवक रोडवेज परिसर में पहुंचा और किशोरी व उसके भाई को यह कहकर बाइक पर बैठा लिया कि कुछ दूर आगे दोनों का कोई इंतजार कर रहा है ।
आरोप है कि बाइक सवार युवक दोनों को मिश्रौली मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के पुल पर लेकर पहुंचा, जहां मासूम बालक को छोड़ किशोरी को कुछ दूरी पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा 
इसी दौरान राहगीरों की नजर रोते-विलखते बालक पर पड़ी तो राहगीरों ने कारण जानने का प्रयास किया। उसके बताने के अनुसार राहगीर मौके की तरफ गए तो आरोपी युवक किशोरी को छोड़ फरार हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों को पडरौना पहुंचाया गया। 
कोतवाली पहुंच पीड़िता ने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। सीओ सदर नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है, अगर ऐसा है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बाढ़ : नोनियापट्टी में बचाव कार्य बंद


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। नारायणी नदी के दबाव को लेकर गुरुवार की रात ईसी बैग में आरबीएम की जगह मिट्टी भरे जाने व नदी से सटकर की मिट्टी की खुदाई कराने से नाराज नोनियापट्टी के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बाढ़ बचाव कार्य बंद करा दिया था। मौके पर पहुंचे ठेकेदारों से ग्रामीणों की झड़प भी हुई थी। बीते शुक्रवार से ही नोनियापट्टी में बचाव कार्य बंद है।
नारायणी नदी के दबाव

शनिवार को भी यहां भी बचाव कार्य नहीं हुआ। इसके चलते ग्रामीणों में विभागीय अफसरों के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। नोनियापट्टी छोड़ दूसरे जगह पर विभाग द्वारा ईसी बैग की डम्पिंग कराकर बंधे को बचाने का कार्य चल रहा था। वहीं अहिरौलीदान से लेकर खैरखूटा तक चार स्थानों पर 50-50 मीटर की दूरी पर ईसी बैग के जरिए ही ठोकर का निर्माण किया जा रहा था।

नारायणी के दबाव से कुशीनगर के कई गांव खतरे में


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी का दबाव एक बार फिर शनिवार को बढ़ गया। नदी के दबाव से तमकुही व खड्डा क्षेत्र के कई गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। बैकरोलिंग कर हो रहे कटान से भयभीत गांवों के ग्रामीणों का सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन जारी है। वहीं नोनियापट्टी में ग्रामीणों व ठेकेदारों के बीच हुए झड़प के बाद दूसरे दिन शनिवार को भी बचाव कार्य बंद रहा। 
 नारायणी नदी 
ज्ञात हो कि मानसून के आने के बाद हर साल तबाही मचाने वाली नारायणी नदी का तेवर इस बार भी कम नहीं है। शुरुआत से ही नदी का दबाव खड्डा व तमकुहीराज क्षेत्र के कई गांवों पर बना हुआ है। इससे सर्वाधिक प्रभावित खड्डा क्षेत्र के शाहपुर, विंध्याचलपुर, रजही गांव है। जबकि एपी तटबंध के किनारे बसे अहिरौलीदान के नोनियापट्टी व डीह टोला को नदी इन दिनों अपने आगोश में लेने को तैयार है।
वही नोनियापट्टी में करीब 15 से अधिक घरों को नदी में विलीन हो चूके है। इधर गुरुवार व शुक्रवार को एपी तटबंध के किनारे गांवों में कटान काफी हद तक थम गया था। लेकिन शनिवार को एक बार फिर घटते-बढ़ते जलस्तर के कारण नदी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। शनिवार को गंडक बैराज पर डिस्चार्ज एक लाख दो हजार क्यूसेक दर्ज किया गया। जिससे खड्डा व तमकुही क्षेत्र के कई गांव नदी के निशाने पर आ गए हैं। 

कुुशीनगर में सपा नेता के भाई की गोली लगने से मौत


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के भाई व पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है। उनका रक्तरंजित शव शनिवार की सुबह रामकोला क्षेत्र के देवरिया बाबू स्थित मकान के एक कमरे में पाया गया। गोली उनके दायें कनपटी पर लगी थी और पास में उनका लाइसेंसी रिवाल्वर गिरा हुआ था। उनके द्वार आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के पूर्व मंत्री के भाई देवरिया बाबू स्थित अपने आवास में अकेले थे। उनका घरेलू नौकर शुक्रवार की रात को खाना खिलाने के बाद अपने घर चला गया। शनिवार की सुबह जब उनको चाय देने गया तो अंदर से उनका फाटक बंद मिला। नौकर कपूर ने फाटक नहीं खुलने पर अपनी बेटी के घर नोएडा गयीं उनकी पत्नी को सूचना दी।
उसके बाद उनकी पत्नी ने गोरखपुर में मौजूद अपने इकलौते बेटे को सूचना दी और फिर बेटे ने गांव पहुंचकर अपने पिता के कमरे का फाटक खुलवाया। कमरे के अंदर पूर्व जिपं सदस्य घनश्याम सिंह का रक्तरंजित शव पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के गांवों के सैकड़ों लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। सीओ खड्डा नवीन कुमार, थानाध्यक्ष सजंय कुमार मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

कुशीनगर में हाईटेन्शन तार की चपेट आये किसान की मौत



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक गांव के बाहर रास्ते पर शुक्रवार की भोर में एक बड़ा हादसा हो गया। पहले से टूटकर गिरे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी।

तार से चिपककर यह किसान देर तक वहीं पड़ा रहा। बाद में उस तरफ गईं महिलाओं ने उसे देखकर शोर मचाया, उसके बाद  लोग जुटे। इस हादसे के बाद बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कटया  गांव निवासी किसान धीरज शर्मा उम्र 50 वर्ष शुक्रवार की भोर में गांव के बाहर सुनसान रास्ते से खेत की ओर जा रहे थे कि रास्ते में ही 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिरा था और उसमें बिजली दौड़ रही थी। अनजाने में उक्त ग्रामिण तार से सट गये और वहीं उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बहुत देर बाद लोगों को इसकी भनक लगी।

ग्रामीणों का कहना था कि लटकते तार के बारे में दर्जनों बार शिकायत विभाग व जनप्रतिनिधियों से की गई्र थी, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी का नतीजा इतने बड़े हादसे के रूप में सामने आया। उग्र ग्रामीणो को काफी मान-मनौव्वल के बाद पुलिस ने शांत कराया और  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


कुशीनगर में बिजली के लिए मची हाहाकार, आमजन आक्रोशित

 टाइम्स ऑफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बिजली आपूर्ति की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। बिजली कटौती से परेशान लोगों का प्रदर्शन अब बिजली विभाग के लिए दिनचर्या बन गया ।
हालात  है कि बारिश के बाद उमश भरी गर्मी व उजाले को लेकर परेशान लोग हर स्तर पर उतरने को तैयार हैं ।
Electricity 

जहाँ एक तरफ पडरौना में बिजली कटौती से नाराज आक्रोशित व्यापारियों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद व्यापारियों ने छुडिया गेट चौराहे पर पहुंचकर धरना दिया।
पडरौना बिजली घर का दस एमवीए का बड़ा ट्रांसफार्मर जलने से आपूर्ति बाधित है। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने पूर्वांचल व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी के नेतृत्व में पूरे शहर में जुलूस निकाला। व्यापारियों ने छुछिया गेट से दरबार रोड, तिलक चौक, बावली चौक, सुभाष चौक, धर्मशाला रोड होते हुए बिजली विभाग में पहुंचकर विरोध जताया।

वही दूसरी तरफ  पडरौना विद्युत उपकेंद्र पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप है ,जिसको लेकर विद्युत विभाग सहित शासन प्रशासन शीघ्र समाधान निकालने के प्रयास के क्रम में कोटवा में रखें हुए 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जो सौभाग्य योजना के अंतर्गत बढे हुए क्षमता को सुचारू ढंग से चलाने के लिए बदलने के लिए रखा था उसे  लाने का निर्णय लिया | जिसको लेकर अधीशासी अभियंता विद्युत ने उपभोक्ताओं को एक पत्र लिखकर  यह विश्वास दिलाया की पडरौना की आकस्मिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए उक्त ट्रांसफार्मर को लाया जा रहा है परंतु एक सप्ताह के भीतर ही दस एमबीए का दूसरा ट्रांसफार्मर मंगवा कर रखवा दिया जाएगा| इस संबंध में विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी ने दिनांक 25 जुलाई को अपने फेसबुक पेज पर लिखा यदि आपका पड़ोसी भूखा हो तो आप भोजन नहीं कर सकते, यदिआप के बगल में कोई मौत हुई हो तो आप खुशी नहीं मना सकते | इसी प्रकार से पडरौना नगरवासी इस समय विद्युत आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं ऐसे में हमें उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए | 25 जुलाई को ट्रांसफार्मर लेने गए विद्युत विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर नहीं ले जाने दिया, जबकि मौके पर अधिकारीगण भी उपस्थित थे | परंतु 26 जुलाई को एक बार पुनः एसडीएम खड्डा ने स्थानीय लोगों से तथा आसपास के गांव के जनप्रतिनिधियों से बातचीत किया और क्षेत्राधिकारी खड्डा के सहयोग से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में  ट्रांसफार्मर पडरौना पहुंचाया गया। यही हालात जनपद  के अन्य इलाकों का है। विभाग की शिथिलता एवं  लापरवाही से आये दिन फाल्ट की समस्या बरकरार है । जिससे विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी ।

रविवार, 14 जुलाई 2019

नाव को धक्का दे रहा युवक नदी में डूबा, लाप

टाइम्स ऑफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के  कुशीनगर में नाव से बड़ी गंडक नदी पार करते समय नाव को धक्का दे रहा 20 वर्षीय युवक नदी में डूब गया। वही नाव पर सवार कई गोताखोरों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन  नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से पानी की धारा में युवक बह गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची  स्थानीय पुलिस ने नाविक को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के तिलका पट्टी निवासी रतन गोंड अपने बहनोई जितेंद्र गोंड के साथ अपना खेत देखने रेता क्षेत्र के गोकुला जा रहा था। रतन जब जिले के ही बरवापट्टी घाट पर पहुंचा तो उस समय नाव गंडक नदी के उस पार थी। इस पर रतन के बहनोई ने उसे घर लौटने को कहा। लेकिन अपनी मां के नदी उस पार डेरा पर अकेला होने के कारण रतन ने जाने की जिद की। एक घंटा बीतने के बाद लगभग दो बजे नाव बरवापट्टी घाट पर पहुंची। बताया जा रहा है कि नाव में सभी यात्री सवार हो गए और उसी समय नाव में सपोट  लग गया जिससे नाव आगे की तरफ नहीं बढ़ रही थी।
इसके बाद नाव में सवार कुछ लोग नाव को धक्का देने के लिए उतरे। उस समय रतन भी उतरकर धक्का देने लगा। जैसे ही नाव आगे बढ़ी वैसे ही नाव में बांधी गयी रस्सी रतन के पैर में फंस गयी। इधर रतन  नाव और रस्सी के बीच फंसा होने के कारण  गहरे पानी में पहुच गया। उस समय नदी में पानी का बहाव बहुत तेज था। रतन को डूबता देखकर कुछ गोताखोर नदी में कूदे  तब तक रतन नदी के बहाव के साथ बह गया था।

इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बरवापट्टी  श्रीप्रकाश मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। लेकिन काफी तलाश के बाद भी रतन का पता नहीं चल सका।

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

गरीबों के ही नहीं वीआईपीओ के भी घिरे पानी से आशियाने


टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हो रही लगातार बारिश से अधिकांश इलाकों में पानी भर गया है। हालात ऐसे हैं कि  प्रकृति के इस प्रकोप से  गरीब ही नहीं  वीआईपी भी सांसत में हैं।
विधायक रजनीकांत मणि का घर

कुछ ऐसा ही नजारा कुशीनगर मुख्य मंदिर के सामने देखने को मिला। जहाँ जहां एक तरफ गरीबों के आशियाने पानी से घिरेे   दिखाई दे रहे हैं वही स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी का आशियाना ही नहीं अपितु पूरा परिसर ही पानी से भर हुआ है।

शुक्रवार की सुबह से ही विधायक के घर से पानी निकालने की कोशिशें हो रही हैं। वहीं कसया थाना परिसर भी पानी से लबालब भर गया है। कसया नगर के अधिकांश निचले स्तर पानी से भर गए हैं। जानकारी के अनुसार फाजिलनगर बिजली घर में भी पानी भर जाने से आपूर्ति बाधित हो गई है। सैकड़ों गांवों के लोग  विद्युत आपूर्ति न होने से सांसत में है।
 बरसात के पानी से घिरा प्राइमरी स्कूल

वही जनपद में हो रही लगातार बारिश से जिलाधिकारी कुशीनगर ने  कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के सारे विद्यालयों को दो दिनों तक के लिए  बंद करने का आदेश दिया है।

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

वर्ड फ्लू से कुशीनगर सर्तक, अक तक नही मिला कोई रोगी



हरिगोविन्द

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। एवियन इन्फ्लूएंजा (वर्ड फ्लू) से बचाव के लिए कुशीनगर सर्तक है और इसके रोक थाम के लिए निरन्तर प्रयास रत है। इसी क्रम में गुरूवार को जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी।
 इस बैठक के दौरान मुख्यपशु चिकित्साधिकारी ने वर्ड फ्लू के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह पक्षीयों में वायरल फैलाने वाली संक्रामक विमारी है ,जिसमंे मृत्यु दर शत प्रतिशत तक हो सकती है, यह विमारी पक्षीयों से मनुष्य में भी होने की प्रबल संभावना रहती है, यह इन्फ्लूएंजा (वर्ड फ्लू) वायरस सब टाइप एचआई एन 1 के द्वारा होती है यह रोग विश्व रोग नियंत्रण की संस्था ओ0आई0ई0 के द्वारा नोटिफाइड रोग की श्रेडी में आता है, उन्होंने बताया कि जनपद में प्रत्येक माह 05 सीरम सैम्पल 05 नेजल सैम्पल आई0वी0आर0आई0, इज्जत नगर बरेली भेजा जाता है जो अबतक कुल 135 सैम्पल भेजे गए हैं परंतु अब तक यहां पर रोग की पुष्टि नही हुई है, उन्होंने कहा कि जनपद में वर्ड फ्लू की संभावना नही है तथा सैम्पल भेजने की कार्यवाही जारी रहेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग के शतत प्रयास से अब तक अण्डा उत्पादन क्षेत्र में 25 लेयर फार्मो द्वारा लगभग 309000 मुर्गियों से कुल 189000 अण्डे प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है तथा मांस हेतु कुल 75 ब्रायलर फार्मो में कुल 110200 ब्रायलर का उत्पादन किया जा रहा है ऐसी स्थिति में बर्डफ्लू से बचाव, रोकथाम हेतु संबंधित पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा निरंतर जागरूक किया जाता है, जिलाधिकारी ने इसी क्रम में वन विभाग व एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र में निगरानी करते रहें । 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पांडेय, अपर जिलाधिकारी कृष्णलाल तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरिचरण सिंह, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 हृदयानंद सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

बांसी नदी के खैरवा घाट पर पुल का मुद्दा, पुल नही बना तो शुरू होगा जल सत्याग्रह


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कशीनगर में बांसी नदी के खैरवा घाट पर पुल का मुद्दा फिर गर्मा गया है। सोमवार को मनोज कुंदन की अगुवाई में लोगों ने पुल बनाने की मांग उठाई और नदी में खड़े होकर हथेली में जल लेकर शपथ ली कि यदि एक माह के भीतर पुल बनवाने की पहल नहीं हुई तो सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।
कशीनगर में बांसी नदी के खैरवा घाट पर पुल की आवश्यकता को नजर अन्दाज नही किया जा सकता। पिछले दस वर्षों में नदी पार करते समय 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बांसी नदी के इस खैरवा घाट के रास्ते यूपी के मिश्रौली, पिपरा टोला हिरसोटी, बालूवाड्डवा, गद्दी टोला, तथा बिहार के भुइंधरवा, जटीलही, शेखपट्टी, मछहा, चंदरपुर, बैरटावा, धोबिटोला आदि करीब दो दर्जन गांवों के लोगों का आना जाना होता है। 
ऐसे में सोमवार को मनोज कुंदन की अगुआई में आलिम अंसारी, ब्यास प्रजापति, प्रभु भारती, सागर प्रेमी, श्रीनिवास गुप्ता, मनोज गुप्ता, मैनेजर यादव, मुबारक अंसारी, शिवशंकर यादव, बचु प्रजापति, विश्वनाथ मोदी, समीउल्लाह, अजय यादव, नवीरसुल ,साधू निषाद आदि दर्जनों लोग अर्द्धनग्न होकर नदी में उतर गए हाथों में जल लेकर लड़ाई में सहयोग करने की शपथ ली।
इस सत्याग्रह के बारे में मनोज कुंदन ने बताया कि वैसे पूर्व में भी ग्रामीण करीब दो माह तक सत्याग्रह आंदोलन कर चुके हैं और अब तक पुल नही बना। अब इसके लिए  कि लोक निर्माण मंत्री से मिलकर बांसी नदी के खैरवा घाट पर पुल बनवाने की मांग की जाएगी। यदि एक माह के भीतर पुल बनाए जाने की पहल नहीं हुई तो सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया गया जाएगा। 

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कुशीनगर के आठ पुलिस कर्मी निलंबित

शम्भू मिश्र/ हरिगोविन्द
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है। पुलिस कप्तान की  यह कार्यवाही सीओ द्वारा चेकिंग के दौरान अपनी ड्यूटी से नदारद रहे डायल 100 के पुलिस कर्मियो पर की गयी है। 
POLICE
जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर श्री नीतेश प्रताप सिंह के द्वारा थाना को0 पड़रौना में रात्रि ड्यूटी के पीआरवी वाहनों को दैनिक चेकिंग के दौरान चेक किया गया तो 04 पीआरवी (डायल 100) वाहन थाने पर मौजूद पाये गये जबकि इन वाहनों को रात्रिगश्त पर अपने निर्धारित प्वाइन्टों पर होना चहिये था। इस रिपोर्ट पर कठोर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 8 पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।


साथ ही पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने का0 पीएसी चालक नरेन्द्र यादव को व होमगार्ड चालक विपेन्द्र मिश्रा, होमगार्ड चालक ब्रम्हा यादव, होमगार्ड चालक निजामुद्दीन को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतू पीएसी / होमगार्ड कमाण्डेन्ट से पत्राचार किया गया है। निलम्बित पुलिस कर्मियों में  डायल 100 पुलिसकर्मी, पी0आर0वी0 वाहन संख्या 2510,उ0नि0 श्रीराम,का0 सतीशचन्द्र,पी0आर0वी0 वाहन संख्या 2511, उ0नि0 वृजनाथ प्रजापति, का0 देवेन्द्र चौरसिया, पी0आर0वी0 वाहन संख्या 2516,उ0नि0 माधव प्रसाद पाण्डेय,का0 रमेश मौर्या पी0आर0वी0 वाहन संख्या 2517, उ0नि0 बालकृष्ण,का0 सर्वेश यादव शामिल है।

यूपीटीईटी 2018 मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने किया फैसला सुरक्षित

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
प्रयागराज | उत्तर  प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के समय पर यूपी टीईटी 2018 में पूछे गए सवालों के गलत जवाब का मामला फिर गर्म हो गया  है। एकलपीठ के आदेश के खिलाफ दाखिल विशेष अपील पर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। जिसे  उच्च न्यायालय  शनिवार को अवकाश होने के बाद भी इस मामले पर फैसला सुनाएगा। अब कोर्ट के निर्णय पर ही रविवार को होने वाली 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा निर्भर करेगी।

जानकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट में विशेष अपील दाखिल कर एकलपीठ के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसमें कोर्ट ने 15 प्रश्नों पर विवाद के बजाए दो पर ही विशेषज्ञ राय लेने का आदेश दिया था। जिसको लेकर शुक्रवार को हिमांशु कुमार समेत दर्जनों अन्य अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर सुनवाई न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की खंडपीठ में हुई। याचीगण की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक खरे और सीमांत सिंह का कहना था कि टीईटी 2018 में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से जारी उत्तर कुंजी से मिलान करने पर 15 सवालों के उत्तर अभ्यर्थियों ने गलत पाए। इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। एकलपीठ ने बुकलेट सीरीज 'एÓ के संस्कृत विषय के प्रश्न संख्या 66 और उर्दू विषय के प्रश्न संख्या 65 को ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की राय लेने का आदेश दिया, बाकी 13 विवादित प्रश्नों पर कोर्ट ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी के विशेषज्ञों की राय मान ली। जबकि, शीर्ष कोर्ट का आदेश है कि जिन प्रश्नों पर विवाद हो उनको विशेषज्ञ राय के लिए भेजा जाए। खंडपीठ ने विशेष अपील पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया है। अब फैसला शनिवार को आएगा। 


यूपी टेट  २०१८, पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्नों पर उठे सवाल 
परीक्षार्थियों के अधिवक्ता ने बताया कि दाखिल विशेष अपील पर हुई बहस में पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए प्रश्नों और जिन प्रश्नों के सभी उत्तर विकल्प गलत थे उनका मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। इन प्रश्नों के विवाद को परीक्षा नियामक प्राधिकारी के विशेषज्ञों ने नहीं माना था।


हालात अभी भी नहीं  हुए सामान्य
ज्ञात हो कि परिषदीय स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी को है। मंडल मुख्यालयों पर इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। ऐन मौके पर ठीक वैसे ही हालात बन रहे हैं, जैसे 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के समय बने थे। उस समय परीक्षा 12 मार्च को प्रस्तावित थी और लखनऊ खंडपीठ की एकल पीठ ने छह मार्च को ही 14 प्रश्नों को डिलीट करके परिणाम नए सिरे से घोषित करने का आदेश दिया था। इससे परीक्षा टालनी पड़ी थी। हालांकि अप्रैल 2018 में डबल बेंच ने 13 प्रश्नों में विशेषज्ञों के जवाब को सही मानकर तीन प्रश्नों में समान अंक देने का निर्देश दिया था। लिखित परीक्षा 27 मई को कराई गई थी।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में समान्य के जगह जबरन दे दिया गया साहित्यिक हिन्दी का पेपर

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हो रही हाईस्क्ूल व इन्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दौरान इण्टरमीडिएट कालेज तुर्कपट्टी में सामान्य हिन्दी की जगह साहित्यिक हिन्दी का प्रश्नपत्र जबरन देने के आरोप को लेकर तीन परीक्षार्थियों ने एसओ व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्रक सौंपा है। परीक्षार्थियों ने केंद्र के जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने तथा दोबारा पेपर दिलाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के तुर्कपट्टी इंटर कालेज में चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कालेज छहूं के इंटर विज्ञान वर्ग की 30 छात्राओं की परीक्षा चल रही है। केंद्र के कमरा नम्बर चार में स्वाति पांडेय अनुक्रमांक 2624888, तृप्ती पांडेय अनुक्रमांक 2624889 व सुनीता ब्याहुत अनुक्रमांक 2624887 विज्ञान वर्ग से परीक्षा दे रही हैं। इनका आरोप है कि कक्ष निरीक्षक ने उन्हें सामान्य हिन्दी की जगह कला वर्ग का साहित्यिक हिन्दी का प्रश्नपत्र दे दिया। छात्राओं द्वारा कक्ष निरीक्षक से आपत्ति जताने के बावजूद कक्ष निरीक्षक ने यह कहते हुए चुप करा दिया कि एनसीआरटी पैटर्न का प्रश्नपत्र है। इस पेपर पर परीक्षा देना होगा। 
तीन घण्टे के प्रश्नपत्र के अंतिम समय में छात्राओं को अन्य साथियों ने दूसरे प्रश्नपत्र के बारे में जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिंसक गई। परीक्षार्थियों के शोर मचाने पर जिम्मेदारों ने आधा घंटा पूर्व दूसरी कापी दे दी। परीक्षार्थियों द्वारा केंद्र व्यवस्थापक से इसकी आपत्ति जताने के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं होने पर अभिभावकों के साथ परीक्षार्थियों ने मंगलवार की देर शाम तुर्कपट्टी थाने पहुंच कर एसओ से शिकायत की। इसके बाद बुधवार को डीआईओएस कार्यालय पहुंचकर पत्रक सौंप दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग करते हुए दोबारा परीक्षा दिलाने की मांग की। 
केंद्र व्यवस्थापक सीएच चैधरी ने बताया कि परीक्षा की अलग-अलग जिम्मेदारी विद्यालय के स्टाफ को दी गयी थी। यह गलती कैसे हुई है इसका सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज देखने के बाद किया जाएगा। इस संबंध में एसओ उमेश कुमार ने बताया कि अभिभावकों ने छात्राओं के साथ थाने पहुंचकर थाने में तहरीर दी है। संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।  
इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक उदयप्रकाश मिश्र, ने बताया कि इंटरमीडिएट कालेज तुर्कपट्टी में तीन परीक्षार्थियों का पेपर दूसरा देने का मामला संज्ञान में आया है। इस पूरे मामले से बोर्ड को अवगत करा दिया गया है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

कुशीनगर से उड़ान शुरू होते ही लाखो बेरोजगारो के लिए सुजित होगे रोजगार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में निमार्णधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 19 जुलाई से उड़ान शुरू होने की संभावना प्रबल होती जा रही। कुशीनगर से उड़ान शुरू होने से जहां एक तरफ लाखांे बेरोजगारो को लिए रोजगार के अवसर सृजित होने लगेगें। वही पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।
ज्ञात हो कि कुशीनगर बौद्ध धर्म के सात प्रमुख तीर्थ स्थलों में प्रमुख तीर्थ स्थल है। क्योकि भगवान बुद्ध का यहां महापरिनिर्वाण हुआ था। यहां बुद्ध ने अंतिम शिष्य आनंद को उपदेश दिया था। यहां महापरिनिर्वाण मंदिर स्थित बुद्ध की पांचवीं सदी की शयन मुद्रा वाली प्रतिमा सैलानियों के आकर्षण व श्रद्धा का केंद्र है। ऐसे में यहां प्रति वर्ष थाईलैंड, म्यांमार, कोरिया, जापान, श्रीलंका, चीन, भूटान आदि देशों के अलावा यूरोप, अमेरिका, मलेशिया सहित भारत के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आतंे है। सभी श्रद्धालु गोरखपुर से कुशीनगर आते और कुशीनगर आने का मुख्य मार्ग सड़क है यहां अभी तक न तांे ट्रेन आ पायी और न तो हवाई जहाज से यात्रा शुरू हो पायी। एसे में विदेशी सैलानियों का वार्षिक आंकड़ा लगभग 80147 व देसी सैलानियों का आंकड़ा 897546 है।  अगर ट्रेन व हवाई उड़ान की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाये तो यह संख्या निश्चित रूप से बढ़ जायेगी। हालाकि ट्रेन के लिए विभाग में प्रस्ताव लम्बित है और हवाई उड़ान शुरू होने की सम्भावित तिथि भी निर्धारित हो गयी । वर्तमान में कुशीनगर आने के लिए व श्रावस्ती आने का एकमात्र जरिया सड़क ही है। हवाई सेवा से सैलानियों की संख्या बढ़ेगी, स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
KUSHINAGAR GATE
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में बौद्ध सर्किट के विकास के साथ-साथ पर्यटन उद्योग एवं रोजगार के अवसर सृजित करने वाली केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना उड़ान -3 के तहत कुशीनगर में निमार्णधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 19 जुलाई से उड़ान शुरू होने की संभावना प्रबल है। साथ ही इसके लिए कुशीनगर व श्रावस्ती तक उड़ान के लिए टर्बो एविएशन व एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया के मध्य एमओयू हो गया है। 19 जुलाई से सेवा शुरू करने की संभावित तिथि तय की गई है। बताया जा रहा है कि कुशीनगर के लिए बोधगया व लखनऊ से सीधी उड़ान होगी। उड़ान शुरू होने पर सैलानी मात्र 30 से 40 मिनट में कुशीनगर व श्रावस्ती पहुंच जाएंगे। श्रावस्ती में भगवान बुद्ध ने जेतवन बिहार की स्थापना की थी। माना जाता है कि यहां के धर्म सभा मंडप से अपने तीन चैथाई उपदेश दिए। यहां से बुद्ध के ननिहाल कपिलवस्तु व जन्म स्थली नेपाल स्थित लुंबिनी नजदीक है। 
इस सम्बन्ध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि उड़ान शुरू होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। उस अनुरूप निजी व सरकारी क्षेत्र इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य तेज करेंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार में भी वृद्धि होगी।

सनकी दामाद ने सास-ससुर की गला काट कर दी हत्या


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सनकी दामाद ने अपने पत्नी के अवैध संबंध को लेकर रविवार की रात अपने सास-ससुर की गला काटकर हत्या कर दी और साले के बेटे को अधमरा कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी दामाद को गिरफ्तार भी कर लिया है।
कुशीनगर की यह घटना बरवापट्टी थाना क्षेत्र स्थित खानगी गांव की है। जहां तीन दिन से ससुराल में रह रहे एक दामाद ने अपने सास और ससुर की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी। साथ ही पास में सो रहे साले के लड़के को भी कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। कुशीनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरवापट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम खानगी के रहने वाले बांगुर गुप्ता ने अपनी बेटी शांति की शादी बिहार के कटया बाजार निवासी मिंटू से बड़ी धूमधाम से पिछले वर्ष की थी। मिंटू सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता था। फोन पर उसको जानकारी मिली कि उसकी पत्नी शांति का अवैध संबंध किसी दूसरे के साथ चल रहा है। यह बात मिंटू को इतनी खराब लगी कि वह विदेश से लौटकर घर आ गया और अपनी पत्नी को समझाया। साथ ही अपनी सास और ससुर से भी इसकी शिकायत की लेकिन लाख समझाने और शिकायत के बाद भी मिंटू को लगा कि उसकी पत्नी शांति में कोई बदलाव नहीं आया है।
ऐसे में मिंटू ससुराल में जाकर रहने लगा। वह अपने सास और ससुर पर दबाव बना रहा था कि वह अपनी बेटी को समझाए। बताया जा रहा है कि मिंटू तीन दिन से अपने सास और ससुर के साथ अच्छी तरह से रह रहा था। इसी बीच रविवार की रात को लगभग 12 बजे के आसपास वह उठा और बगल में रखी कुल्हाड़ी से सास- ससुर की गला काटकर हत्या कर दी। साथ ही साले के बेटे का गला काट दिया और सास- सुसर को मौत के घाट उतारने के बाद मिंटू के सिर पर खून सवार था। वह बाइक लेकर अपने घर गया और अपनी पत्नी और मां-बाप के साथ भी मारपीट भी शुरू कर दी।
इधर गम्मीर रूप से घायल आदित्य का परिजनों ने जिला अस्पताल पहुचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुच गये। पुलिस ने मिंटू के घर पहुच कर उसे भी हिरासत में ले लिया। हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।