शनिवार, 30 मार्च 2019

दिव्यांग प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण

  

कुशीनगर। कुशीनगर में दिव्यांग जन को दिए जा रहे मुफ्त पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों को मंगलवार को जिला दिव्यांग जन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 

बताया गया कि ये केंद्र सरकार द्वारा संचालित निशुल्क प्रशिक्षण हमेशा चलता रहेगा और सफल प्रशिक्षु को जल्द ही रोजगार दिया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के विकास भवन सभागार में मंगलवार को सी एस सी द्वारा जिला दिव्यांग जन अधिकारी एवम जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में एक कार्यशाला एवम   प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  सी एस सी राज्य कार्यालय से आये राज्य वरिष्ठ प्रबन्धक अवनीश कुमार सिंह एवम राज्य प्रबंधक अजय प्रकाश चौबे ने सी एस सी द्वारा आयोजित बिभिन्न सेवाओ के बारे में जानकारी दी गयी।

उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे दिव्यांग जन को मुफ्त कोर्स में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को जिला दिव्यांग जन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया और बताया गया कि ये केंद्र सरकार द्वारा संचालित निशुल्क प्रशिक्षण चलता रहेगा और सफल प्रशिक्षु को जल्द ही रोजगार दिया जाएगा । साथ ही यह भी बताया गया कि वर्तमान में चल रही प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत कोई भी  असंगठित क्षेत्र का श्रमिक अपना पंजीकरण कराकर 60 वर्ष के पश्चात 3000 रु के मासिक पेंसन का लाभ  उठा सकता है।

कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रबन्धक धर्मेन्द्र शर्मा, बिनोद कुमार, जिला समन्वयक विवेक कुमार सी एस सी वी एल ई, आशुतोष कुमार, संजीव जायसवाल, जियाउल हक, अशोक यादव, सत्य प्रकाश सिंह, अजय सिंह, एवम अन्य वी एल ई उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR