रविवार, 31 मार्च 2019

व्यपारियों ने चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस के खिलाफ किया प्रर्दशन


टाइम्स ऑफ़  कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को चोरी की घटनाओं को लेकर व्यपारियों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया। साथ ही अतिशीघ्र घटना के खुलाशे की मांग की।
कुशीनगर की यह घटना तमकुहीराज कस्बे के समउर मार्ग की है जहां शनिवार की रात गाजीपुर निवासी रूस्तम की किराने के दुकान में चोरी हो गयी। जिसमें दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान में रखा 35 हजार कैश समेत लाखों का सामान चुरा ले गए। घटना कि जानकारी रविवार की सुबह होने पर कस्बे के व्यापारी आक्रोशित हो गए और कस्बे में एक माह के अंदर कई दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं करने का आरोप लगाते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारी कस्बे की दुकानों को बंद कराते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।
इधर व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उतर गए। इससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पाकर पुलिस चैकी पहुंचे सीओ व एसओ ने व्यापारी नेताओं से वार्ता करके चोरी की घटना का जल्द खुलाशा करने का भरोसा देकर दुकानदारों को मनाया।




कुशीनगर में एक मासूम की पोखरे में डूबने से मौत


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक मासूम की पोखरे में डूबने से मौत हो गयी। कुशीनगर की यह घटना जटहा बजार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकहा के लुकपुर गांव निवासी पिंटू गिरी का तीन साल का बेटा सत्यम रविवार की सुबह अपने दरवाजे पर ही खेल रहा था। इसी दौरान वह घर के पीछे खोदी गई पोखरी के पास पहुंच गया और पानी से भरी पोखरी में गिर गया। इधर इस हादसे की किसी को भनक तक नहीं लगी। खाना बनाने के बाद परिवार के लोग जब सत्यम को खोजने लगे तो उसका कहीं पता नहीं चला। काफी देर बाद बच्चे की तलाश करते हुए महिलाएं जब घर के पीछे गईं तो पोखरे में शव उतराता देख चिल्लाने लगीं। महिलाओं के शोर सुनकर परिजन जब वहां पहुंचे तो बच्चे का शव पोखरे के पानी में उपर तैर रहा था। लोगों ने बच्चे को पोखरे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।



पत्नी नेे प्रेमी से मिलकर की पति की कर दी हत्या


टाइम्स ऑफ़  कुशीनगर ब्यूरो
 कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तरयासुजान पुलिस ने क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग में बड़ी गंडक नहर किनारे हुई हत्या का रविवार को खुलाशा किया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस घटना को मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया था।
ज्ञाता हो कि कुशीनगर केे तरयासुजान थाना क्षेत्र में बीते 28 अप्रैल को माधोपुर बुजुर्ग के मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के किनारे पटरी पर बाघाचैर निवासी ध्रुप सिंह की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की थी। 
रविवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी अभावती का अहिरौलीदान निवासी सुरेन्द्र सिह के साथ नाजायज संबंध था। मृतक ध्रुप बिहार में कबाड़ी का काम करता था। उसके द्वारा पत्नी व उसके प्रेमी के नाजायज संबंध का विरोध किया जाता था, जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी व प्रेमी ने साजिशन उसे बिहार से घटनास्थल पर बुलाया। पीछे से सिर पर लोहे के राड से वार कर उसकी हत्या कर दी गयी। साथ ही घटना को छिपाने के लिए रॉड को नहर में फेंक दिया गया इतना ही नही आरोपियों ने घटना को दूसरा स्वरूप देने की भरसक पूरी कोशिश की। वैज्ञानिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर छानबीन करने पर यह मामला खुला। एसओ सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि पकड़े जाने के डर से दोनों आरोपी कहीं भागने की फिराक में थे। दोनों को तमकुहीराज ओवरब्रिज चैराहे से पकड़कर जेल भेजा जा रहा है।

शनिवार, 30 मार्च 2019

कुशीनगर में सपा उम्मीदवार नथुनी प्रसाद का हुआ भव्य स्वागत


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। कुशीनगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाये जाने पर शनिवार को कुशीनगर पहुचते ही नथुनी प्रसाद कुशवाहा का सपा बसपा व रालोद के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। श्री कुशवाहा लखनऊ गये हुए थे। 
इस अवसर पर सपा-बसपा व रालोद गठबंधन के उम्मीदवार एनपी कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसको बखूबी निर्वहन करेंगे। श्री कुशवाहा ने स्वागत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि भाजपा सरकार में जगह-जगह मारपीट, दुष्कर्म, असुरक्षा और बढ़ती महंगाई से जनता ऊब गई है। भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह भ्रम में है। जनता अब भाजपा सरकार को किनारे लगाने का मन बना चुकी है। 
सपा-बसपा व रालोद गठबंधन के उम्मीदवार श्री कुशवाहा को कुशीनगर की सीमा में प्रवेश के दौरान जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी के नेतृत्व में सपा-बसपा व रालोद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बीच जोरदार स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। यहां से आगे बढ़ने पर सपाइयों ने सुकरौली, हाटा, कुशीनगर, कसया, साखोंपार, बाड़ीपुल चैराहा, जानकीनगर, रविंद्र नगर, छावनी, से होकर रामकोला, नेबुआ नौरंगिया कप्तानगंज, खड्डा के अलावा पडरौना शहर के सुभाष चैक आने पर कुशवाहा का जोरदार स्वागत किया गया। 
श्री कुशवाहा के स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, पूर्व विधायक शंभू चैधरी, एमएलसी रामअवध यादव, महासचिव अवधेश यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा, जिला प्रभारी संतराम पासवान, जिला संयोजक बसपा रितेश, वरिष्ठ बसपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रभारी खड्डा विजय प्रताप कुशवाहा, वरिष्ठ बसपा नेता साहिद लारी,खड्डा विधानसभा अध्यक्ष संतराज गौतम, बसपा जिलाध्यक्ष रमेश कुमार गौतम पडरौना राममिलन निगम, तमकुही मैनेजर भारती, फाजिलनगर उमेश भारती, कुशीनगर विद्यासागर,विधानसभा प्रभारी जय प्रकाश उर्फ मुन्ना, हाटा से रामजतन भारती,रामकोला राजू राजभर, क्यामुद्दीन हैदरी, शैफ लारी, परशुराम कुशवाहा, अभयानंद कुशवाहा,विशाल कुशवाहा, विजय कुशवाहा, बब्लु कुशवाहा,पंकज कुशवाहा,राजदेव कुशवाहा,कन्हैया लाल यादव, ब्लाक प्रमुखों में राजन त्रिपाठी, प्रियेश त्रिपाठी, जिलाजीत यादव सहित बसपा-सपा गठबंधन के अलावा रालोद से जुड़े गठबंधन प्रत्याशी श्री कुशवाहा के स्वागत में विधानसभा प्रभारी पूर्व विधानसभा प्रभारी पूर्व वर्तमान पदाधिकारी कार्यकर्ता के अलावा सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने स्वागत किया।

कुशीनगर में अन्र्तकलह की स्थित पर फीका पड़ सकता है सपा का रंग

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। समाजवादी पार्टी में जिले स्तर पर अन्र्तकलहः की स्थित एक बार फिर सपा के रंग फीका कर सकती है। कुशीनगर में दो गुटों में बटे सपा कों विजय श्री का सेहरा पहने के लिए नाको चने चबाना पड़ सकता है। ज्ञात हांे कि प्रदेश में बसपा और सपा गठबन्धन के बाद कुशीनगर संसदीय सीट पर सपा को ही उपने उम्मीदवार उतारना था।  ऐसे में सपा के कददावर नेता बालेश्वर यादव को आशा ही नही पूर्ण विश्वास था कि 2019 के इस चुनाव के लिए कुशीनगर से उन्हे ही प्रत्याशी बनाया जायेगा। इधर समाजवादी पार्टी द्वारा 27 मार्च को कुशीनगर के प्रत्याशी के नाम की घोषणा होते है। वालेश्वर यादव के समर्थक सड़क पर उतर गये और सपा प्रमुख के इस फैसले को गलत बताते हुए नये प्रत्याशी नथुनी प्रसाद के खिलाफ पुतला दहन किया।


टिकट बटवारे के बाद दो गुटों में बटी सपा को प्रुमख रूप से कांग्रेस(ई) के प्रत्याशी पूर्व गृहराज्य मंत्री कुवर आर पी एन सिंह और भाजपा के प्रत्याशी विजय दूबें को हर बुथों पर शिकस्त देनी होगी। अन्यथा की स्थिति में हार तो निश्चित है। चुनाव में सपा के निकटतम प्रतिद्वन्दियों पर एक नजर डाली जाये तो कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सबल है। क्योकि चुनाव के मामले में भाजपा उम्मीदवार कुशीनगर के खड्डा विधान सभा से कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके विजय दूबे और कांग्रेस(ई) के प्रत्याशी पूर्व गृहराज्य मंत्री कुवर आर पी एन सिंह दोनो ही माहिर है। अपने व्यक्तित्व और व्यक्तिगत प्रर्दशन पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने चुनावी प्रतिद्वन्धियों से लोहा मनावा चूके हैं।

इधर सपा उम्मीदवार को अपने कई प्रयासों के बाद भी विजय श्री की तड़प बनी ही रही। सपा और बसपा के गठबन्धन के बाद थोड़ी आशा की किरण फूटी थी कि इस बार सपा के पाले में यह कुशीनगर संसदीय सीट आ सकती है। माना जा रहा था कि बसपा और सपा कार्यकर्ता मिल कर प्रचार प्रसार करतें तो सफलता पक्की होती, लेकिन टिकट बटवारे के बाद उत्पन्न अन्र्तकलहः की स्थिति में सपा को कुशीनगर की सीट लेने के लिए नाको चने चबाने पड़ सकते है। एक तरफ जहां सपा के नथुनी प्रसाद कुशवाहा विरादरी को समेटने का प्रयास करेगें वही अन्र्तकलह की स्थिति में बालेश्वर यादव कुशीनगर के यादवों को सपा से अलग  या चुनाव लड़ने की दशा में अपने तरफ आकर्षित करेगें। ऐसे में बटते वोट के बाद सपा की राह आसान नही होगी।
 हालाकि सपा के इस फैसले से नराज बालेश्वर यादव ने भी निर्दल चुनाव लड़ने लड़ने का मनबना लिया है। जो सपा के लिए घातक साबित हो सकता है। 

पति को ढूढ़ते-ढूढ़ते विदेशी महिला पहुची भारत, पति फरार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । बांग्लादेश की एक युवती अपने पति को ढूंढते-ढूंढते भारत चली आयी है। इस युवती का पति उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का निवासी है। कुछ महिने पूर्व इस युवती व बृजेश की शादी हुयी थी। शादी के बाद में उसे बुलाने का भरोसा देकर बृजेश ने उसे पुनः बांग्लादेश भेज दिया था। जब उसने उसे नहीं बुलाया तो वह उसकी तलाश करते हुए यहां पहुंच गई। बांग्लादेश की युवती के आने का मामला क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय रहा।
कुशीनगर जनपद का यह मामला हाटा कोतवाली में डुमरी संवागीपट्टी गांव का है। उक्त गांव निवासी बृजेश गुप्ता जार्डन की क्लासिक कंपनी में प्लम्बर का काम करता था। उसी कंपनी में बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली रुकसाना अख्तर भी काम करती थी। चार वर्ष पूर्व विदेश गये बृजेश व रुकसाना की दोस्ती हुई, जो आगे चलकर प्यार में बदल गया। जॉर्डन में दोनों साथ रहने लगे। कुछ महीनों की छुट्टी लेकर बृजेश अपने गांव आया। जब फोन पर बातचीत बंद हो गयी तो रुकसाना पासपोर्ट के पते के आधार पर लखनऊ पुलिस के साथ बीते दो दिसम्बर को हाटा कोतवाली पहुंची थी।
इधर दिसंबर माह में विदेशी युवती के इस तरह अचानक कुशीनगर पहुंचने पर पुलिस महकमा हैरान रह गया। पुलिस रुकसाना की आपबीती सुनने के बाद बृजेश के परिजनों को थाने लायी तो वहां बृजेश भी पहुंचा। बाद में शादी करने की बात कहकर दोनों लखनऊ चले गए।
इधर शुक्रवार को एक बार फिर रुकसाना हाटा कोतवाली पहुंच गई है। उसने पुलिस को बताया कि दिसंबर में लखनऊ से लौटकर बृजेश हाटा में रहने लगा। उसने कहा कि जब घर वाले मान जाएंगे तक वे शादी कर लेंगे। दो महीने हाटा में रहने के बाद वे कोलकता गए और बीते 24 जनवरी को काली मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की। बृजेश 26 जनवरी को उसे बांग्लादेश भेज दिया और कहा कि एक महीने बाद वह उसे हाटा बुला लेगा और फिर वे दोनो जार्डन चले जाएंगे।
रुकसाना के अनुसार 16 फरवरी तक उसकी बृजेश से बात हुई और फिर उसका मोबाइल बंद हो गया। 12 मार्च को बृजेश ने बांग्लादेश फोन कर जल्दी बुलाने का भरोसा दिया, लेकिन फिर उसके बाद संपर्क नहीं किया। इसके बाद वह उसकी तलाश करते हाटा पहुंच गई। युवती के पहुंचने के बाद पुलिस हाटा कोतवाली के संवागीपट्टी गांव पहुंची तो बृजेश फरार मिला। इधर उक्त गांव में बांग्लादेश की युवती के आने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। 

लोस चुनाव में कर्मचारियंों की कमी पूरा कर सकते हैं शिक्षामित्र

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने में मतदान अधिकारियों के साथ कर्मचारियांे की संख्या कम पड़रही है। ऐसे में कर्मचारियों की यह कमी अब शिक्षामित्रों से पूरा कराये जाने की योजना है। 
कुशीनगर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो हजार शिक्षा मित्रों को चुनाव ड्यूटी में  लगाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलने पर शिक्षा मित्रों की ड्यूटी लगेगी। अभी तक आयोग ने शिक्षा मित्रों को मतदान अधिकारी द्वितीय के लिए रिजर्व में रखने का निर्देश दिया है। 

ज्ञात हो कि जिले में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों के लिए करीब 15 हजार से अधिक कर्मचारियों की जरूरत है। मगर जिले में इनकी कुल संख्या ही 14 हजार के करीब है। चुनाव में मतदान अधिकारियों की कमी को देखते हुए दो हजार शिक्षा मित्रों को चुनाव ड्यूटी में लगाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज रहा है। प्रस्ताव पर मंजूरी मिली तो जिले के दो हजार शिक्षा मित्रों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षा मित्रों को रिजर्व में ड्यूटी लगाने के लिए निर्देश दिया है। 
इस सम्बन्ध में विन्ध्यवासिनी राय, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुशीनगर ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में मतदान अधिकारियों की कमी है। इसको पूरा करने के लिए शिक्षा मित्रों की ड्यूटी लगाने के लिए आयोग को पत्र भेजा जा रहा है। आयोग से मंजूरी मिली तो शिक्षा मित्रों की ड्यूटी लगेगी। 

अंतरराष्ट्रीय हवाईपट्टी के रनवे पर नेताओं के प्रवेश को लेकर वदले नियम


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईपट्टी के रनवे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं के प्रवेश को लेकर शासन ने नया नियम बनाया है। इसके लिए उन्हें परिचय पत्र जारी कराना होगा। 

जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाईपट्टी के रनवे पर किसी भी दल के बड़े नेता के आगमन से दो दिन पूर्व राजनीतिक दल द्वारा आपने दस लोगों को एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में प्रवेश के लिए परिचय पत्र जारी करना होगा। 
हवाईपट्टी पर प्रवेश को लेकर बने इस नियम के वावत संयुक्त सचिव के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अभिषेक पांडेय ने एक पत्र जारी कर सभी को निर्देशित किया है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी राजनेता व विशिष्ट लोगों के पहुंचने पर स्वागत के लिए एयरपोर्ट के रनवे पर विना परिचय पत्र के प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। इसके लिए पार्टी अपने दस स्थानीय लोगो की सूची दो दिन पूर्व प्रशासन को उपलब्ध करायेगी और यही दस व्यक्ति उक्त विशिष्ठ व्यक्ति का स्वागत करेगो। 

दिव्यांग प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण

  

कुशीनगर। कुशीनगर में दिव्यांग जन को दिए जा रहे मुफ्त पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों को मंगलवार को जिला दिव्यांग जन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 

बताया गया कि ये केंद्र सरकार द्वारा संचालित निशुल्क प्रशिक्षण हमेशा चलता रहेगा और सफल प्रशिक्षु को जल्द ही रोजगार दिया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के विकास भवन सभागार में मंगलवार को सी एस सी द्वारा जिला दिव्यांग जन अधिकारी एवम जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में एक कार्यशाला एवम   प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  सी एस सी राज्य कार्यालय से आये राज्य वरिष्ठ प्रबन्धक अवनीश कुमार सिंह एवम राज्य प्रबंधक अजय प्रकाश चौबे ने सी एस सी द्वारा आयोजित बिभिन्न सेवाओ के बारे में जानकारी दी गयी।

उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे दिव्यांग जन को मुफ्त कोर्स में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को जिला दिव्यांग जन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया और बताया गया कि ये केंद्र सरकार द्वारा संचालित निशुल्क प्रशिक्षण चलता रहेगा और सफल प्रशिक्षु को जल्द ही रोजगार दिया जाएगा । साथ ही यह भी बताया गया कि वर्तमान में चल रही प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत कोई भी  असंगठित क्षेत्र का श्रमिक अपना पंजीकरण कराकर 60 वर्ष के पश्चात 3000 रु के मासिक पेंसन का लाभ  उठा सकता है।

कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रबन्धक धर्मेन्द्र शर्मा, बिनोद कुमार, जिला समन्वयक विवेक कुमार सी एस सी वी एल ई, आशुतोष कुमार, संजीव जायसवाल, जियाउल हक, अशोक यादव, सत्य प्रकाश सिंह, अजय सिंह, एवम अन्य वी एल ई उपस्थित रहे।