शनिवार, 10 नवंबर 2018

कुशीनगर पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का किया खुलाशा


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश कि कुशीनगर पुलिस ने कुख्यात अन्तरप्रान्तीय वाहन चोरों के एक गिरोह का खुलाशा किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 04 अदद मोटर साईकिलो को बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष पटहेरवा मय हमराहीगण के द्वारा मुखबिर की सूचना पर 2 कुख्यात अन्तरप्रान्तीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुछ-ताछ मे एक का नाम  पवन पाण्डेय उर्फ अविनाश पाण्डेय पुत्र उपेन्द्र साकिन रूद्रपुर थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार, तथा दुसरे का नाम  इन्द्रजीत गौड पुत्र रामेश्वर गौड साकिन भूपतपुर थाना खामपार जनपद देवरिया ज्ञात हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 4 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है।

वही अभियुक्त पवन पाण्डेय़ उर्फ अविनाश के पास से एक अदद कट्टा व एक कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ है। जिसके संम्बन्ध में पृथक से अभियोग पंजीकृत किया गया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता से मिली  जानकारी के मुताबिक बरामद हुई मोटर साइकिलों में से एक मोटर साइकिल बजाज पल्सर युपी  53 ए 6295 थाना पटहेरवा क्षेत्र से चोरी गयी थी। वही तीन अन्य में हीरो होण्डा युपी  52 एन 4666, हीरो पैशन युपी  32 जी क्यू  0289 व 
 हीरो होण्डा पैशन प्रो मोटर साइकिल के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।

पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 399/18 धारा 41/411, 413, 419, 420, 467, 468, 471, भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 400/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दिया है।
कुमार अजय त्रिपाठी 

रविवार, 4 नवंबर 2018

कुशीनगर में पचास हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की  कुशीनगर पुलिस ने पचास हजार के  इनामी शातिर लुटेरे नीतीश सिंह को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर मय कारतूस व  2.370 किग्रा. चरस बरामद किया गया।  

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रविवार को प्रातः6.00 बजे कसया थाना क्षेत्र के देवरिया रोड रामाभार तिराहे के पास से पचास हजार के इनामी कुख्यात लुटेरे नीतिश कुमार सिंह को एसटीएफ उ0प्र0 फील्ड ईकाई गोरखपुर व कुशीनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया पुलिस ने गिरफ़्तार अभियुक्त के पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर मय कारतूस व  2.370 किग्रा. चरस बरामद किया गया। 
उक्त आशय जानकारी पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया की अभियुक्त नितिश कुमार सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह साकिन रामपुर बंगरा थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के ऊपर देवरिया पुलिस द्वारा रु0 50,000 तथा कुशीनगर द्वारा रु0 15000 का इनाम घोषित है। 

अभियुक्त नीतिश द्वारा जनपद देवरिया में दिनांक 18.08.2018 को चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में आरक्षी पर जानलेवा हमला किया गया था इसके अतिरिक्त जनपद देवरिया, जनपद कुशीनगर व जनपद गोपालगंज (बिहार)  में लूट के कई मामलों में वांछित चल रहा था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने उक्त अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शूरू कर दिया है ।


कुमार अजय त्रिपाठी

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

कुशीनगर मे यातायात माह का शुभारंभ, एसपी ने दी नियमो की जानकारी


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । कुशीनगर पुलिस ने गुरुवार को यातायात माह का जनपद में शुभारंभ कर दिया। इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने  छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यातायात के नियमों की दी जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र द्वारा नवम्बर माह में मनाये जाने वाले यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए पुलिस कार्यालय कुशीनगर से प्रमथ दिन छात्र व छात्राओ की रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया ।
झण्डी दिखाते एसपी कुशीनगर
इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा लोगो को यातायात जागरुकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु पुरे माह में विशेष अभियान चलाने एवं प्रत्येक थानों एवं यातायात पुलिस को दिनांक 01नवम्बर 2018 से 30नवम्बर 2018 तक माह के प्रत्येक दिवस में विभिन्न कार्यक्रम जिसमें यातायात एवं नागरिक पुलिस कर्मियों को यातायात प्रशिक्षण एवं चेकिंग के समय की जाने वाली एथोचित कार्यवाही की ब्रिफिंग, स्कूल, कालेज के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित किये जाने, होमगार्ड कर्मियों को यातायात प्रशिक्षण, नगर क्षेत्र में बैनर पोस्टर एवं होल्डिंग लगवाने, पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार / पम्पलेट वितरण / कस्बो में पैदल गश्त एवं दुकानों को यातायात के प्रति जागरुक करने, ट्रैक्टर मालिको / चालकों को यातायात नियम के प्रति जागरुक करने, हाईवे के आसपास के निवासियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारें जानकारी देने, आंटो रिक्शा / ई0रिक्शा व रिक्शा चालको को एकत्रित करके यातायात नियमों की जानकारी देने, यातायात पुलिस व सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से वाहन चेकिंग करने, वाहन चालको के बी0पी0/ कान/ आईसाइड का कैम्प लगाकर चेकिंग करने व यातायात नियमों की जानकारी देने, दो पहिया वाहन चलकों को हेलमेट लगाने तथा यातायात नियमों की जानकारी सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान करने, प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग करने के साथ ही विद्यालयों में क्विज / पेन्टिगं / निबन्ध प्रतियोगिताओं के आयोजन करने व पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाने सहित विभिन्न कार्यक्रमों को निश्चित रुप से आयोजित करने के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारियों / थानाध्यक्षों व यातायात प्रभारी को निर्देशित किया।

कुमार अजय त्रिपाठी

कुशीनगर में डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा गुरुवार से उप्लब्ध


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नेशनल हेल्थ मिशन
के तहत वित्त पोषित डी0सी0डी0सीoकिडनी केयर द्वारा संचालित डायलिसिस की सुविधा उप्लब्ध हो गयी है। गुरुवार को विंग का उदघाटन डा0अनिल कुमार सिंह जिलाधिकारी  कुशीनगर द्वारा किया गया। 
जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिचरण सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 बजरंगी पाण्डेय एवं डायलिसिस सेन्टर के नोडल अधिकारी डाO राजेश कुमार के देख-रेख में कुशीनगर में पहली वार छावनी के मरीज इमरान सिद्दीकी (छावनी पडरौना) का हीमोडायलिसिस सुचारू रूप से शुरू किया गया।

कुशीनगर में यह सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। इसके लिए कुशीनगर  में दस डायलिसिस मशीन को स्थापित किया गया है, जो एक दिन में 25-30 का डायलिसिस कर सकेंगी।

 डायलिसिस क्या है? - जब गुर्दे उचित तरीके से कार्य करने में सक्षम नहीं रहते तो ऐसी प्रक्रिया जिसमें मानव शरीर से जहरीले अपशिष्ट और अत्यधिक द्रव को निकाला जाता है, उसे डायलिसिस कहा जाता है। डायलिसिस गुर्दे का सबसे महत्वपूर्ण कार्य करता है, जो शरीर का सारा कचरा बाहर करता है। इसलिए इस प्रक्रिया को गुर्दे की प्रतिस्थापन चिकित्सा के रूप में भी जाना जाता है।
जब गुर्दे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाते है और फेल्यर हो जाते है तो डायलिसिस एक मुख्य विकल्प होता है। गुर्दे के क्रोनिक फेल्यर(सी आर एफ) और अंतः-स्तरीय गुर्दे के फेल्यर में गुर्दे के ठीक होने की कोई संभावना नहीं होती और डायलिसिस ही एक मात्र उपचार होता है। इसके बाद किडनी ट्रांसप्लांट ही अंतिम विकल्प होता है जो काफी महंगा होता है।

इस अवसर पर डी0सी0डी0सीoकिडनी केयर के प्रोजेक्ट मैनेजर एमOखान मैनेजर आशा (7652038585) सीनियर
डायलिसिस टेकनिशियन कैंप अली विजय कुमार सिंह एवं अजय गीरी भी उपस्थित थे। डी0सी0डी0सीoकिडनी केयर यूनिट का सम्पर्क नम्बर-(7004514047, 9654565309)कुशीनगर  के लोगों के लिए डायलिसिस की सेवा गुरुवार  से शुरू हो गयी है, जरूरतमंद रोगी इसका पूरा लाभ उठायें

कुमार अजय त्रिपाठी

चोरी की दो मोटर साईकिल के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो अदद चोरी की मोटरसाईकिल व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

पुलिस प्रवक्ता कुशीनगर के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक (उत्तरी)गौरव बंसवाल के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खड्डा नवीन कुमार नायक के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरुवार को खड्डा थाने की पुलिस टीम द्वारा मदन पुर मंन्दिर के पास से एक अभियुक्त संजय कन्नौजिया पुत्र  सुक्खू कन्नौजिया साकिन परसामहन्थ थाना फरिन्दा जिला महराजगंज उ0प्र0 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर साईकिल क्रमश: युपी 53 ए 1443  ग्लैमर काले रंग की व हीरो  स्प्लेनडर   मोटरसाइकिल नं0 युपी 56 पी 3995 काले रंग व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। 

अभियुक्त द्वारा पुछताछ में बताया गया कि वाहन हीरो होंडा ग्लेम्मर यूपी 53 ए 1443 जनपद गोरखपुर रेलवे स्टेशन से चोरी की है व दुसरी हीरो एसपीई प्रो यूपी 56 पी 3995 जनपद महराजगंज पनियरा बाजार से चोरी की है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0  273/18 धारा 3/25  अर्म्स ऐक्ट व मु0अ0सं0 274/18 धारा 41/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर  आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही ।

 कुमार अजय त्रिपाठी

डकैती के खुलाशे में लापरवाही को लेकर पत्रकार ने दिया मंत्री को पत्रक

टाईम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक पत्रकार के घर हुई डकैती की घटना का खुलाशा कुशीनगर की तेज तर्रार पुलिस आज तक नही कर सकी। घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं होने से नाराज पीड़ित पत्रकार ने उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ज्ञात हो कि प्रतिदिन कुशीनगर में हो रही घटनाओं का खुलाशा कर जिस प्रकार पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के नेतृत्व में कुशीनगर पुलिस ख्याति बटोर रही है ऐसे में एक पत्रकार के घर 25 दिन पूर्व हूई डकैती की घटना के खुलाशा न होने से पुलिस की कार्य प्रणाली पर ही प्रश्न उठने लगे है।
इस बावत कुशीनगर के पडरौना कोतवाली के रतनवा गांव निवासी सुनील तिवारी पत्रकार ने काबीना मंत्री को बुधवार को दिए प्रार्थना पत्र में जिक्र करते हुए कहा है। कि उनके घर 6 अक्टूबर की रात अज्ञात बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट किया तथा परिजनों को घर में बंधक बना दिया था। इस डकैती की घटना में कीमती कपड़े सोने चांदी के कई लाखो के जेवर व लगभग ₹50000 नगद लूट ले गए। इस घटना के संबंध में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर डाग स्क्वायड साइबर सेल,फायरेसिंक टीमों के माध्यम से जांच किया। इस मामले में कई लोगों को उठा कर पूछताछ भी की गई, लेकिन वर्तमान समय में पुलिस द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है घटना के 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

पीड़ित पत्रकार ने बताया है कि इस घटना के खुलासा नहीं होने से ग्रामवासी सहित परिजन भय की साया में जीने को मजबूर है। उन्होंने मंत्री से मांग किया है कि अगर इस घटना का खुलासा जल्द नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री से मिलकर घटना को अवगत कराएंगे घटना का खुलासा होने में जितना ही विलंब हो रहा है । परिजन काफी दहशत जदा दिखाई दे रहे हैं। जिस पर मंत्री द्वारा पूरी तरह से आश्वस्त किया कि जल्दी इस मामले में अधिकारियों से बात करते हैं और इस घटना का खुलासा निश्चित रूप से होगा।

कुमार अजय त्रिपाठी