शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

कुशीनगर के बसहिया मे छापेमारी- पशु सहित दर्जनो गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। कुशीनगर के बसहिया मे काफी दिनो से चल रहे  पशुओं को काटने के अवैध धन्धे को जड़  से मिटाने के लिये मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर दर्जन भर पशुओं को बरामद किया। साथ ही पुलिस ने इस धन्धे मे लिप्त करीब एक दर्जन लोगो को गिरफ़्तार  किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर यमुना प्रसाद के नेतृत्व पुलिस ने छापेमारी की । सूचना मिली थी कि  जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया में गौवंशीय पशु काटे जा रहे ।

जिसके बाद  एडीएम को बताते हुए  अपने आठ थानों की पुलिस और स्वाट टीम को लेकर पूरे  दमखम के साथ एसपी बसहिया गांव में पंहुच गए। गांव में भारी संख्या में पुलिस की तादाद को देखकर गांव वाले भयभीत हो गए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने गांव में सघन चेकिग शुरु करा  दिया।
जहाँ बड़े पैमाने पर मांस, हड्डियों के साथ पशुओं के चमड़े और पशु बरामद किये गये।  वहीं एक दर्जन लोग भी पकड़े गये साथ ही मौके से पशु काटने का समान भी बरामद किया गया।

बताया जा रहा कै की इस अभियान की कमान पुलिस अधीक्षक ने खुद सम्भल रखी थी। जिससे इतनी बड़ी बरामदगी और सफलता मिला।
By सुधा त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR