सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

कुशीनगर मे बालू खनन के विरोध का मामला गरमाया, दर्ज हुआ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे बालू खनन के विरोध व पक्ष में धरने को लेकर रविवार को हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
कुशीनगर की तरयासुजान पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर तमकुहीराज के विरवट कोन्हवलिया में जिला प्रशासन द्वारा आवंटित बालू खनन के पट्टे को निरस्त करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे दस लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने का आरोप लगाते हुए धरने की अगुवाई कर रहे विधायक व कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने आक्रोश  व्यक्त किया है।

ज्ञात हो की रविवार को विरवट कोन्हवलिया में बालू खनन के मामले को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। नोंकझोंक के बाद दोनों पक्षों के बीच बवाल और मारपीट हो गई। विवाद में विधायक अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में चल रहे धरना-प्रदर्शन का विरोध करते हुए खनन की मांग को लेकर आंदोलन करने गए दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं, दूसरे पक्ष के कई लोगों को चोटें आने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक अजय कुमार लल्लू व पुलिस प्रशासन के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला नियंत्रित किया था।
इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा तरयासुजान पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई, जिसमें दोनों पक्षों ने विरोधियों पर संगीन आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर पुलिस ने एक पक्ष के मंटू राय की तहरीर पर खनन का विरोध कर रहे दूसरे पक्ष के दस लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष  शैलेष सिंह का कहना है कि मंटू राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि, दूसरे पक्ष की तहरीर अभी नहीं मिली है।

By जय कुमार त्रिपाठी

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

कुशीनगर में सम्पन्न हुआ 15वां नेशनल होमियो सेमिनार

होमियो पैथी क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले देश के 16 चिकित्सक होमियो भूषण सहित विभिन्न सम्मान से सम्मानित 

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की धरती कुशीनगर के पडरौना में रविवार को  15वां नेशनल होमियो सेमिनार का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस सेमिनार में देश भर के दिग्गज होमियो चिकित्सकों ने भाग लिया।

तीन सत्रों में चले इस वैज्ञानिक परिचर्चा में जटिल बीमारियों के निदान में होमियो पैथी के योगदान व इलाज के तौर-तरीकों पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं शाम को तीसरे सत्र में एडीजी गोरखपुर जोन दावा शेरपा ने होमियो पैथी क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले 16 चिकित्सकों को होमियो भूषण सहित विभिन्न सम्मान से सम्मानित किया।

सेमिनार का शुभारंभ सांसद राजेश पांडेय व डीएम आंद्रा वामसी ने किया। इस दौरान डा. हैनिमन की मूर्ति का अनावरण हुआ। पहले वैज्ञानिक सत्र में कोलकाता के डा. आलोक मिश्रा ने जीभ देखकर इलाज करने के तरीके पर जानकारी दी। लखनऊ के डा. पंकज श्रीवास्तव ने हड्डी व जोड़ों के रोग में होमियोपैथी इलाज के योगदान पर चर्चा की। लखनऊ के ही डा. रवि सिंह ने हेयर ट्रांसमिशन द्वारा होमियोपैथी इलाज की जानकारी दी। वहीं दूसरे वैज्ञानिक सत्र में जौनपुर के डा. विजेन्द्र सिंह ने गैंगरीन के इलाज पर नई विधा की जानकारी दी। बंगलुरू से आए डा. एसके तिवारी ने बच्चों की बीमारियों के इलाज पर चर्चा की। चंडीगढ पंजाब के डा. तनवीर ने कैंसर के इलाज में इस पैथी के योगदान की जानकारी दी।

इसके साथ ही सेमिनार के तीसरे सत्र के मुख्य अतिथि एडीजी गोरखपुर दावा शेरपा ने होमियोपैथी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए बंगलुरू के डा. एसके तिवारी को होमियो रत्न एवं गोरखपुर के डा. रूप कुमार बनर्जी व पडरौना के  डा. अरुण कुमार गौतम को होमियो भूषण सम्मान दिया। इसी क्रम में कोलकाता के डा. आलोक मिश्रा को होमियो श्री, गाजीपुर के डा. विजेन्द्र प्रताप सिंह को हैनिमन अवार्ड, चुरू के डा. अमर सिंह शेखावत को लीविंग लीजेंड, सिद्धार्थनगर के डा. भाष्कर शर्मा को डा. आरपी सिंह मेमोरियल अवार्ड, लखनऊ के डा. रवि सिंह को डा. जे सी निगम मेमोरियल अवार्ड, कसया के डा. राजेश सिंह को डा. एएन मुखर्जी मेमोरियल अवार्ड, लखनऊ के डा. निशांत श्रीवास्तव को डा. आरके कपूर अवार्ड, पंजाब के डा. तनवीर हुसैन को डा. विश्वनाथ मुखर्जी अवार्ड, हरिद्वार के डा. पवन सिंह को हेमंत कुमार बनर्जी अवार्ड, जौनपुर के डा. संपूर्णानंद अस्थाना को डा. अतुल रस्तोगी मेमोरियल अवार्ड, विनोद कुमार गौतम को डा. पन्नालाल गौतम अवार्ड, प्रकाश श्रीवास्तव को डा. लक्ष्मीनारायन श्रीवास्तव मेमोरियल अवार्ड और डा. सी के त्रिपाठी को डा. जगन्नाथ त्रिपाठी मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया।

By जय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर मे बालू खनन को लेकर पक्ष विपक्ष मे जमकर हुईं मारपीट

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे बालू खनन पट्टा निरस्त करने और बालू खनन कराने की मांग को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। खनन कराने की मांग को लेकर धरना देने गए लोगों से रविवार को विधायक अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में 23वें दिन धरना दे रहे ग्रामीणों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।

इस घटना मे एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तरयासुजान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलने के कारण क्षेत्र मे तनातनी का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार रविवार को कुशीनगर के तमकुही राज तहसील अन्तर्गत विरवट कोन्हवलिया में जिला प्रशासन द्वारा आवंटित बालू खनन पट्टे को शुरू कराने की मांग को लेकर कुछ लोग धरना देने की तैयारी कर रहे थे।

आरोप है कि विधायक लल्लू की अगुवाई में बालू खनन को बंद कराकर पट्टा निरस्त कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों से इन लोगों की कहासुनी हुयी और फिर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दनियाड़ी निवासी संजय राय व पिपरा मिश्र  निवासी मंटू राय को काफी चोटें आईं।

हालांकि इस दौरान विधायक मौके पर मौजूद नहीं थे। आनन-फानन में घायलों को पीएचसी तरयासुजान पहुंचाया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र मे तनाव का माहौल बन गया है। बालू खनन व पट्टा निरस्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि धरनास्थल पर पहुंचे कुछ लोग धरना समाप्त करने का दबाव बनाते हुए महिलाओ व पुरुषो से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। वहीं घायलों का आरोप है कि विधायक के इशारे पर उनके लोगो द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।

इस संबंध में विधायक अजय कुमार लल्लू का कहना रहा कि शनिवार की रात उनकी मां की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर वह धरनास्थल से अपनी मां का इलाज कराने चले गए थे। रविवार को अभी वे धरनास्थल पर नहीं पहुंचे थे कि घटना की उन्हें सूचना मिली। उनका आरोप था कि कुछ लोग दबंगई के बल पर धरनारत लोगों को डराना धमकाना चाहते हैं।

इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इसकी जांच की जा रही है। हालाकि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

By जय कुमार त्रिपाठी

रेशम विकास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 750 किसान होँगे प्रशिक्षित


अजय कुमार त्रिपाठी
कुशीनगर(ईएमएस)। किसानों की हालत सुधारने के लिए केन्द्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार की केन्द्रीय रेशम विकास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के 750 किसानों को कैटेलेटिक प्लांट के तहत शहतूत के पेड़ लगाकर कीट पालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

विभागीय सुत्रो के अनुसार इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश के कुशीनगर, गोण्डा, बहराइच तथा लखीमपुर जिले का चयन किया गया है।

प्रत्येक जिले में करीब 150 किसानों का चयन तीन सदस्यीय टीम द्वारा किया जाना है। इस चयन प्रक्रिया मे केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार के एक-एक प्रतिनिधि और क्षेत्रीय फार्म प्रभारी शामिल होंगे।

बताया जा रहा कि किसानों के नाम का प्रस्ताव ग्राम पंचायत के खुली बैठक से आयेगा। एक एकड़ में शहतूत के पौधे लगाए जाएंगे।

सूत्रो ने बताया कि इसे विकसित करने के लिए सरकार द्वारा दो लाख 15 हजार रुपये की लागत से योजना को संचालित किया जाएगा। लाभार्थी को एक लाख 50 हजार रुपये अनुदान मिलेगा। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 60 प्रतिशत तथा केन्द्र सरकार द्वारा 40 प्रतिशत धन दिया जाएगा।

वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना को आडिट करने पहुची जी टी एफ की टीम


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। गंडक नदी के किनारे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा पर स्थित मदनपुर जंगल मे शनिवार को बाघों के संरक्षण व उनकी संख्या बढ़ाने को लेकर ग्लोबल टाइगर फोरम की चार सदस्यीय टीम जंगल पहुँच गयी।

टीम अपने इस तीन दिवसीय दौरे मे वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना से आच्छादित मदनपुर जंगल में बाघो के सिक्योरिटी की आडिट शुरू कर दी है। यह आडिट तीन दिनों तक चलेगी और इसके बाद परियोजना में बाघों का शिकार रोकने के साथ ही ट्रेन व अन्य हादसों की रोकथाम के साथ बाघों की संख्या बढ़ाने की योजनाओं पर रिपोर्ट सौपेगी।

ज्ञात हो कि बाघों व अन्य वन्य जीवों की मानीटरिंग करने के लिए इस परियोजना क्षेत्र में पहले से ही जीपीएस सिस्टम की मदद ली जा रही है। बीते कुछ वर्षों में वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना से आच्छादित इस जंगल से आधा दर्जन बाघों की असमय मौत हो चुकी है। ब्याघ्र परियोजना के अधिकारियों की मानें तो इस समय क्षेत्र में 40 बाघ मौजूद हैं। इसी को लेकर यह आडिट का काम शुरू हुआ है।

इस संबंध में परियोजना के प्रमंडल दो के डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि टीम द्वारा बाघों को ट्रेस करने जैसे जीपीएस मानीटरिंग, बाघों की संख्या में बढोत्तरी, वनवर्ती आबादी पर असर आदि का आंकलन किया जायेगा।

बताते चले कि ग्लोबल टाइगर फोरम बाघों की सुरक्षा करने वाला अंतरराष्ट्रीय फोरम है, जिसमें भारत समेत 13 और देशों के सदस्य हैं। फोरम में भारत के कुछ बाघ विशेषज्ञ भी शामिल हैं। जो समय-समय पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते है। इससे परियोजना क्षेत्र में बाघों को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी।

जय कुमार त्रिपाठी

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

चोरी व छिनैती जैसे वारदात को अंजाम देने वाले आधा दर्जन शातिर अपराधी गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चोरी व छिनैती जैसे वारदात को अंजाम  देने वाले आधा दर्जन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इनके पास से नकदी सहित चाकू वह अन्य हथियार भी बरामद किया हैं।

गिरफ़्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने इन्हे जेल भेज दिया है। यह अभियुक्त कई थानों में दर्ज मुकदमों मे वांछित थे।
उक्त आशय की जानकारी पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने दी। घटना का खुलासा करते हुए कप्तान ने बताया कि जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने मुखबिर जरिए मिली सूचना के आधार पर आधा दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है , जिनके पास से  11000 नकद 2 नथिया,3 जोड़ी पायल एक अंगूठी 2 जोड़ी बिछुआ सब्बल व  चोरी में प्रयुक्त होने वाले हथियार भी बरामद किया है ।

चोरों ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग गांव में भीख मांगने तथा अन्य कारोबार करने के उद्देश्य से घूमकर रैकिंग करते हैं उसके बाद इस घटना को अंजाम देते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटू पुत्र मिठाई निवासी करमहा थाना हाटा जनपद कुशीनगर, गामा पुत्र नूर मोहम्मद पैकौली थाना हाटा , नागा पुत्र  बकराबाद थाना हाटा तोता पुत्र नूर मोहम्मद थाना हाटा , फारुख उद्दीन पुत्र सोबराती बकराबाद  हाटा ईसा पुत्र सोबराती निवासी बकराबाद थाना हाटा बताये जा रहे है।

पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 733 , 17 धारा 459, 380 आईपीसी मुकदमा अपराध संख्या 119 बटे 18 धारा 457, 380 आइपीसी मुकदमा अपराध संख्या 121 बटे 18 धारा 4 बटा 25 आर्म्स एक्ट अभियुक्त नागा के खिलाफ धारा 468,380,457 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तो वहीं तोता के विरुद्ध 459,380 आईपीसी व 457, 380 आईपीसी  25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। इसी क्रम में अभियुक्त फखरुद्दीन के विरुद्ध 459, 380, 457, 380 आईपीसी के तहत पडरौना कोतवाली में केस दर्ज है, अभियुक्त इसहाक के खिलाफ धारा 468 380 ,457, 380 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज है। इस घटना का अनावरण करने में कसया एसओ विनय पाठक, उपनिरीक्षक भगवान सिंह, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र पाठक, कांस्टेबल चंद्र सिंह कांस्टेबल रामकिशुन, कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल श्री कृष्ण मोहन का सराहनीय योगदान रहा।

BY-जय कुमार त्रिपाठी

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

बालू खनन के पट्टे को निरस्त करने को लेकर कांग्रेस विधायक ने किया जल सत्याग्रह

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में एपी बांध के करीब बालू खनन को रोक पट्टा निरस्त करने के लिए चल रहे धरने का अठारहवें दिन ग्रामीणों के साथ  काँग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू ने जल सत्याग्रह किया ।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के तमकुही विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा विरवट कोन्हवलिया में कमजोर बंधे को बचाने व बालू खनन के पट्टे को निरस्त कराने को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के अठारहवें दिन ग्रामीणों के साथ स्थानीय विधायक अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को जल सत्याग्रह किया।

इस दौरान ग्राम प्रधान संतोष गुप्ता, जि0 प0 सदस्य अब्दुल मनान, डा0 रमाकांत सिंह,शिव पूजन निषाद, पूर्व प्रधान रामविलाश गुप्ता,शर्मा यादव, जे0 डी0 यादव,गोविन्द यादव, बबलू प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, गौतम सिंह, ओम प्रकाश पटेल,राजकिशोर सिंह, उपेन्द्र सिंह, जवाहर सिंह, प्रदीप सिंह, नारद सिंह, वृजकिशोर सिंह, जगत सिंह, सतदेव सिंह,अंशु श्रीवास्तव,जगरनाथ प्रसाद, रमाशंकर चौरसिया, वृजकिशोर साहनी, पारस प्रसाद, विकाश तिवारी,दिनेश सिंह,ललित सिंह,संजय सिंह,धर्मेन्द्र शर्मा,बाकी सिंह,रहमान अंसारी,महेशराज सिंह,रामनाथ सिंह,एकबाल अहमद,भोला निषाद,मंजूर अली,रियाज अली,पारस यादव,रामआसरे यादव,रामबहादुर भगत,पृथ्वी प्रसाद,बाढू कुशवाहा,शिवनाथ शाह,हरिकिशुन चौधरी,फिरोज अली,रामएकबाल मद्धेशिया,आदि तमाम लोग उपस्तिथ रहे।

ज्ञात हो की बाढ़ खण्ड से विना एनओसी लिये जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा जारी किया गया पट्टा चर्चा का विषय बन गया है। इधर अंधाधुंध बालू खनन से बांध पर आने वाले खतरे को लेकर बाढ़ प्रभावितो के समर्थन मे स्थानीय कांग्रेस विधायक ने पट्टा निरश्त होने तक प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया था । जिसके बाद सभी लोगो ने मंगलवार को जल सत्याग्रह किय।

By- जय कुमार त्रिपाठी

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

कसया के थानाध्यक्ष लाईन हाजिर, शिथिलता पर हुई कार्यवाही

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे कानून व्यवस्था के बिगड़े हालत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने कई थानेदारो के कार्य क्षेत्र मे परिवर्तन किया है।  कसया थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधों का खुलासा नहीं होने को लेकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर यमुना प्रसाद ने थानाध्यक्ष को शितिलता के आरोप में पुलिस लाइन में तैनात कर दिए।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में चरमराई कानून व्यवस्था से आहत पुलिस अधीक्षक  ने जिले में अपराधमुक्त चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज गैर जनपद से आए एसएचओ संजय कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच का प्रभार सौपा वही कसया थाना प्रभारी रहे गजेंद्र राय को थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध, विवेचनाओं व  घटित घटनाओं की खुलाशा में शिथिलता, टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश न लगा पाने के कारण  पुलिस लाइन हाजिर कर दिया। वहीं पुलिस लाइन में रहे एसआई विकाश सिंह को कसया थाने पर कार्यवाहक के रूप में तैनाती कर दिए।

इसके साथ ही क्राइम ब्रांच से हटाकर अमित राय को थाना तरयासुजान एसआई पद पर तैनाती दिय़ा है। अभी तक कसया थाने पर किसी थानेदार की तैनाती नहीं हो सकी है।


By जय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर मे परीक्षा देने आये बिहार के एक छात्र की डूबने से मौत


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। बिहार के गोपालगंज जिले के जलालपुर से कुशीनगर मे परीक्षा देने आये एक छात्र की नहर मे डुबने से मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के दुदही कस्बा नजदीक स्थित राधा कृष्ण मेमोरियल इंटर कालेज तिलका पट्टी में एक छात्र परीक्षा देने आया था की दोपहर एक बजे में शौच के लिए दुदही ब्लाक के चटगांव पुल के पास गया था।

बताया जा रहा है कि नहर के पास जाते ही पैर फिसल जाने से वह नहर में गिरकर डूब गया। छात्र को डूबते देख साथ आया आजाद उसको बचाने के लिये नहर से कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा। दोनों को डूबता देख नहर के पास से गुजर रही नाच मंडली की महिलाओं ने अपनी साड़ी नहर में फेंककर उसको बचाया। जबकि गहरे पानी में डूबने के कारण अरविन्द की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगों का तांता लग गया। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

जय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर मे सामुहिक नकल , परीक्षा केद्र डिवार की संस्तुति

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा मे हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान  के पेपर के समय शनिवार को कुशीनगर के सेहर सैनिक इंटर कालेज साखोपार में सामूहिक रुप से नकल करने का मामला प्रकाश मे आया है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला समाज कल्याण अधिकारी ने एक कमरे में परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान कर सामूहिक नकल के करने आरोप में केंद्र को डिबार करने की संस्तुति डीआईओएस से की। जिसके सापेक्ष  जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड को परीक्षा केंद्र के डिबार करने के लिए पत्र लिखा है।

केंद्र व्यवस्थापक ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के आदेश पर सात परीक्षार्थियों को रस्टीकेट कर बी कापी उपलब्ध कराई।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के  सेहर सैनिक इंटर मीडिएट कालेज साखोपार में शनिवार की सुबह प्रथम पाली में कुल 13 कमरों में परीक्षा चल रही थी। परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला समाज कल्याण अधिकारी टीके सिंह केंद्र पर पहुंचे। कमरा नम्बर 15 में मजिस्ट्रेट ने परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान किया। मिलान के दौरान हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान के पेपर में एक से लेकर 14 तक के प्रश्नों को सात परीक्षार्थियों ने हूबहू एक जैसा हल किया था।

इस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सामूहिक नकल करने के आरोप में केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षार्थियों को बी कापी उपलब्ध कराया और कापियों को सील कराकर बोर्ड को रजिस्ट्री करा दी।

केंद्र व्यवस्थापक दीपेंद्र आर्य ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सभी सात परीक्षार्थियों को रस्टीकेट कर दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सामूहिक नकल करने के आरोप में केंद्र को डिबार करने की संस्तुति डीआईओएस से की है।

बताया जा रहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर डीआईओएस ने केंद्र को डिबार करने की संस्तुति बोर्ड से कर दी है। इस सम्बंध मे केंद्र व्यवस्थापक दीपेंद्र आर्य ने बताया कि कुल 13 कमरों में पंजीकृत 388 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 312 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

वही इस सम्बंध मे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि केंद्र पर साढे दस बजे पहुंचने पर कमरा नम्बर 15 में परीक्षार्थी सामूहिक नकल करते मिले। उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान करने पर 1 से 14 तक के प्रश्न का उत्तर एक समान होने पर सात परीक्षार्थियों को रस्टीकेट कर केंद्र को डिबार करने के लिए संस्तुति की गई है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर हामी भरते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्र को सामूहिक नकल करने में डिबार करने की संस्तुति बोर्ड को की गई है। सात परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का सील कर बोर्ड को रजिस्ट्री करा दी गई ।

By- जय कुमार त्रिपाठी

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

बिना अग्रिम भुगतान के ही कुशीनगर मे बन गए 55 हजार शौचालय


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बिना अग्रिम भुगतान के ही 55000 शौचालय का निर्माण किया जा चुका है। जब की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत कुशीनगर मे 83625 शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर मे इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान व सचिव को जिम्मेदारी दी, साथ  ही गारण्टी दी कि शौचालय निर्माण मानक के अनुसार होने पर अनुदान की रकम अवश्य मिलेगी।

कुशीनगर मे इस गारण्टी के सापेक्ष 51 हजार पांच सौ की रकम भेजी गई, शेष शौचालय के पैसे अब तक न मिलने के कारण प्रधान डीपीआरओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

बताते चले की कुशीनगर मे बनने वाले शौचालयों के इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए डीपीआरओ ने नया तरीका अपनाया। सभी ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारों के जरिए संदेश भेजा है कि सभी लोग अपना-अपना शौचालय खुद निर्माण करा लें, अनुदान की रकम 12 हजार रुपए मिल जायेगी। इसके साथ ही ग्राम प्रधान विभिन्न जनप्रतिनिधियों के जरिए अपने अपने गांव में शौचालय की रकम भेजने को दबाव बनवाने लगे तो डीपीआरओ ने सभी से एक ही बात कही कि जितना शौचालय निर्माण कराना है करवाया जाय। शौचालय निर्माण का फोटोग्राफ्स सहित डिमांड कराएं, अनुदान की रकम दे दी जाएगी।

ऐसे मे डीपीआरओ कार्यालय में शौचालय निर्माण के लिये एडवांस मांगने वालों की संख्या में कमी आ गई। ग्राम प्रधान अब शौचालय निर्माण कराने के बाद फोटोग्राफ्स सहित अपनी रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय को उपलब्ध करा रहै है।

इस सम्बंध मे डी पी आर ओ ने बताया कि जिले में इस साल 83625 शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य है। अब तक 55 हजार से अधिक शौचालय निर्माण कराए जा चुके हैं। 51 हजार पांच सौ की धनराशि दी जा चुकी है। वही दो हजार शौचालय अनुदान की रकम भेजी जा रही है। करीब डेढ़ करोड़ की देनदारी रह गई है। इसको भी शीघ्र भेज दी जाएगी।
उन्होँने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण पर बारह हजार रुपए अनुदान मिलता है। इसमें अनुदान पाने के पात्रों में भूमिहीन, लघु एवं सीमांत किसान, मजदूर, दिव्यांग हैं। अगर किसी के दरवाजे पर ट्रैक्टर आदि होगा तो उसको अनुदान देय नहीं होगा।

By-जय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर मे मनरेगा मजदूरों की 3.73 करोड़ रुपए मजदूरी बकाया

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे 17 हजार मनरेगा मजदूरों की 3.73 करोड़ रुपए की मजदूरी का  बकाया होना चर्चा का विषय बन गया है। महीनों से भुगतान न मिलने के कारण मजदूर बेहद परेशान हैं।



मजदूर ग्राम पंचायत से लेकर क्षेत्र पंचायत  स्तर तक सभी जिम्मेदारों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। कुशीनगर मे  स्थिति ऐसी है कि मनरेगा में मजदूरी व सामग्रियों को मिला दिया जाय तो पांच करोड़ से अधिक की देनदारी जिला प्रशासन पर हो गई है। जिसका भुगतान अभी नही हो सका है।  हालांकि इसके जिम्मेदार बजट मिलते ही भुगतान करने की बात कह रहे हैं।

बताते चले कि कुशीनगर में मनरेगा के तहत काम करने वाले करीब दो लाख दस हजार सक्रिय मजदूर हैं। इन मजदूरों को गांवों में काम देना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके तहत मनरेगा के  17 हजार मजदूरों ने काम किया है। आज तक इनको मजदूरी नहीं मिली । मजदूरी बाकी लगते-लगते करीब  3.73 करोड़ हो गई है।

 इसके अतिरिक्त मनरेगा से लिए गए सामग्री का भी 2.13 करोड़ रुपए प्रशासन के पास बकाया है। यही नहीं  मजदूरों के साथ ही सामग्री की आपूर्ति करने वाली फर्म के संचालक ग्राम पंचायत से लेकर क्षेत्र पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। मनरेगा जिम्म्मेदार शीघ्र भुगतान करने का भरोसा तो दिला रहे हैं मगर कब तक भुगतान हो पाएगा? यह कोई स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं है।

ऐसे में मजदूरी की रकम मिलने के इंतजार में मजदूरों पर उधारी चढ़ती जा रही है। आलम यह है कि अब मनरेगा मजदूरों की  प्रभावित होने लगी है। जिसको लेकर चर्चाएं तेज हो गयी है। मज़दूर इसकी जगह-जगह चर्चा करने लगे है।

By - जय कुमार त्रिपाठी

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

हर हर महादेव के नारों से गूज उठे शिवालय

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक शिवालय बोल बम, हर हर  महादेव के नारों से पूरे दिन गुजते रहे।  वही अलग-अलग नगरों मे शिव परिवार की झाँकी निकलीं गईं।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर मे  महाशिवरात्रि के अवसर पर कुबेरस्थान मन्दिर  सुबह से ही जल चढ़ाने को लेकर शिव भक्तो से भरा रहा। भगवान आशुतोष के अलग अलग नामो से जयकारा लगते हुए शिव भक्तों की भीड़ मन्दिर मे प्रवेश कर रही थी।

यही हाल कुशीनगर के छोटे-बड़े सभी शिवालयों मे देखने को मिला। शिव भक्त नारा लगाते हुए लाईन मे खडे होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये।
वही शिवरात्रि के अवसर पर कसया मे शिव बरात निकली गयी। जो एकता की मिसाल रही, हिन्दू समुदाय  के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर शिव बारात मे भाग लिया।
डॉ सी पी गुप्ता जी की अगुआई में श्रीनाथ जी शिवमंदिर से निकले इस शिव बारात में एक न्यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर  विनय राय, बीजेपी नेता सतीश मणि त्रिपाठी, जितेंद्र प्रताप राव, सपा नेता देवेंद्र सिंह, समाजसेवी राजेश प्रताप राव, नगरपालिका परिषद कसया अध्यक्ष साबिरा खातून के प्रतिनिधि कैफुल अली , रवि भूषण सिंह, शशि राव, विजय जायसवाल,राकेश जायसवाल,कुश मद्धेशिया,राजेश मद्धेशिया,शमशाद , इमामुद्दीन , सिकन्दर भाई ,सामाजिक कार्यकर्ता कुश मद्देशिया, सुरेश मद्देशिया,सुखण्डी प्रसाद,खरबू जी,जुगुनू अली,आदि शामिल हुए।

By- अजय कुमार तिवारी

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

कुशीनगर में दोहरे हत्याकांड़ के खुलासे पर उठने लगे है पुलिस पर सवाल|


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने  कुछ दिन पूर्व हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र हुये दोहरे हत्या काण्ड का सोमवार को खुलासा किया।
कुशीनगर के  कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सोढ़री निवासी एक महिला सहित एक युवक का शव हाटा कोतवाली के सोनबरसा स्थित नहर में गत दिनों पानी में तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया था।

शव की शिनाख्त  होने के बाद पीएम हाउस भेज दिया । दोनो शवों के शरीर पर दिखाई दे रहे जख्म के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। फिर पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टी होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया, इधर  सोमवार को पुलिस लाईन में इस घटना का खुलासा करते हुए सीओ सदर ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड़ को अंजाम महिला के पुत्र ने ही दिया था,परिवारिक कलह को लेकर उसने अपनी मां सहित भाई को गला दबा व हासिया से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और अकेले दोनों शवो को नहर में ले जाकर फेक दिया।

ज्ञात हो की इस हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस तो अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन यह  कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है, इस घटना के खुलासा को लेकर तमाम तरह के सवाल उठने लगे है। जिससे पुलिस संदेह के घेरे में है।

बतातें चले कि सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता  के दौरान पडरौना सीओ नीतीश प्रताप सिंह ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुये बताया कि गत आठ फरवरी 2018 की रात ग्राम सढरी निवासी विशाल उर्फ विक्की ने परिवारिक कलह को लेकर पहले अपने बड़े भाई प्रेम चन्द्र को मारा पीटा उसके बाद हासिया से वार कर उसकी हत्या कर दी। जब उसकी मां किसमावती ने देख लिया तो उसे भी गला दबा कर मौत के नींद सुला दिया।पुलिस की इस कहानी के मुताबिक अकेले दोनो शवो को सौ मीटर से अधिक दुरी पर ले जाकर बारी, बारी से नहर में फेक दिया गया । उसके दूसरे दिन दोनों का शव को हाटा कोतवाली पुलिस ने सोनबरसा स्थित नहर से पानी में तैरते हुये बरामद किया था।

पुलिस की यह कहानी किसी को पच नहीं रही है ,सवाल यह उठता है कि एक युवक अकेले दो की हत्या करने के बाद लम्बी दूरी तय कर शव को नहर में कैसे लेकर जायेगा, गांव में इस तरह हत्यारें ने घटना को अंजाम दिया इस दौरान क्या गांव के लोगों ने उनके चिखने चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी। जबकि शव मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था। ऐसे तमाम सवालो के घेरे में है पुलिस का यह खुलासा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो द्वारा तरह-तरह की अटकले भी लगायी जा रही है।

इस घटना का खुलासा करने में हाटा कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश राय, उपनिरिक्षकों मे सुनील सिंह,महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी,निरंजन राय, कास्टेबलों में वीरा प्रसाद, अरविन्द राय, अंकुर चौधरी, ऋषि पटेल शामिल रहे।

By - जय कुमार त्रिपाठी

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

कुशीनगर मे सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिकर्मी लाईन हाजिर


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे स्लाटर हाऊस चलाने के मामले मे पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए एक सब इंस्पेक्टर सहित पांच सिपाहियों को लाईन हाजिर कर दिया।

आरोप है कि पुलिस चौकी की मिली भगत से पडरौना कोतवाली के बसहिया गांव  में अवैध रूप से स्लाटर हाउस संचालित होता था। हालाकि इस चौकी पर अभी नये स्टाफ की तैनाती नहीं हो सकी है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कुशीनगर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद सिधुआं पुलिस चौकी पहुचे और निरीक्षण किया तथा वहां तैनात पुलिस कर्मियों से पुछताछ किया उसके बाद पता चला की बसहिया में अवैध रूप से स्लाटर हाउस संचालित हो रहा था ।

इधर चौकी पुलिस को जानकारी होने के बाद भी इसकी सूचना उपर के अधिकारियों को नहीं दी गयी थी और पुलिस की पुरी मिली भगत से यह अवैध कारोबार चल रहा था।

इस के  बाद एस पी ने कड़े तेवर अपनाते हुए सिधुआं पुलिस चौकी के सब स्पेक्टर सहित पांच सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है
जिसमे चौकी प्रभारी ब्रजेश मिश्र, कांस्टेबल ओमप्रकाश चर्तुर्वेदी, विकास मिश्र, हरिश्चन्द्र , कपिन्द्र को लाइन हाजिर कर दिया है। अभी उक्त चौकी पर समाचार लिखे जाने तक नई तैनाती नहीं हो सकी थी।

By- जय कुमार त्रिपाठी

दो समुदायो मे मार-पीट,अठारह के खिलाफ मुकदमा-चार गिरफ़्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे भुजौली गांव में शनिवार को दो समुदायों के बीच में हुई मारपीट व पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया है।


वही दूसरे दिन रविवार को भी गांव में एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात रही। खेल-खेल में मंदबुद्धि किशोर से हुए विवाद को लेकर दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों तरफ के एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। घायलों इलाज के लिए  स्थानीय तुर्कहा सीएचसी में भेजा गया , वही गंभीर रूप से घायल चार लोगों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।

मामला दो समुदाय से जुड़ा व भुजौली स्थानीय थाना क्षेत्र का अति संवेदनशील गांव है, इसको लेकर प्रशासन गंभीर है। बीते वर्ष मोहर्रम के दौरान ताजिया रखने के दौरान गांव में दोनों समुदाय के लोग आमने सामने हो गए थे। बीच बचाव कर रहे तत्कालीन एसओ विनय पाठक पर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। दोनों पक्ष ने नौ-नौ लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दिया।

जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सूरज, जोधा, कन्हैया व रामप्रसाद को गिरफ्तार किया है। प्रभारी एसओ राजेश कुमार का कहना है कि गांव में मौजूद फोर्स निगरानी कर रही है।

By जय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर मे खेत देखने गयी लड़की के साथ बलात्कार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे एक नाबालिक लड़की के साथ उसी गांव के एक युवक  द्वारा बलात्कार  किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है।

कुशीनगर की यह घटना हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव पिपरैचा की जहाँ शनिवार को गांव की नाबालिक लड़की अपने गन्ने की खेत देखने गई थी कि गांव के ही एक युवक ने जबरिया पकड़ लिया और मुंह में कपड़ा ठूस कर बलात्कार किया और फरार हो गया।

मासूम लडकी बदहवास स्थित में घर पहुंची और आप बीती सुनाई। पीडि़त परिजनों ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर एक 16 वर्षीय लड़की अपने गन्ना के खेत में गयी थी कि गांव का ही एक युवक  उसका पीछा करते हुए खेत में पहुंच गया और युवती को अपने आगोश मे ले लिया और उसकी आबरू लूट ली। घटना के बाद युवक फरार हो गया। लडकी रोते-बिलखते घर पहुंची और परिजनों को आप बीती सुनाई। परिजन देर शाम तक थाने पर पहुंच कर तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस न्यायसंगत कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।

इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

By हरिगोविन्द चौबे 

कुशीनगर में संदिग्ध परिस्थितियों युवती की मौत

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर। कुशीनगर में पटहेरवा थाने के समउर पुलिस चौकी अंतर्गत गंगुआ ग्राम सभा के मठिया में शनिवार को एक बीस वर्षीय युवती जुबैदा पुत्री निजामुदीन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की जानकारी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

 सूचना पर पुलिस जब तक पहुचती, तब तक परिजनों ने युवती के शव को दफन कर दिया। परंतु पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगो को संदेह के दायरे में हिरासत में ले कर जांच करना शुरु कर दिया है।वही पुलिस ने कब्र से शव को बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार कार्यवाहक थानाध्यक्ष पटहेरवा अजय कुमार सिंह का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिली है। मौके पर पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि पुलिस इस घटना के हर एक बिंदु को गहराई से पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित है, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार तमकुहीराज विनोद कुमार सिंह,राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश,समउर चौकी प्रभारी वीरेंद्र पहुच  कर शव को कब्र से बाहर निकलने के बाद विधिक कार्यवाही में जुट गये ।


By जय कुमार त्रिपाठी

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

तीन दिनों में कुशीनगर के 34 लाख लोगो को खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवा


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे 34 लाख लोगों को अभियान चलाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। इसके लिये 2238 टीमें गठित की गयी हैं। दस फरवरी से शुरू होंने वाला यह अभियान तीन दिनों तक चलेगा।

इस अभियान में छूटे हुए लोगों को दवा खिलाने के लिए तीन दिन और समय मिलेगा। इसके लिए कुशीनगर को फाइलेरिया की 84 लाख तथा कीड़ी की 34 लाख दवा गोलियां मिली हैं।अभियान को शुरु करने के लिए  खड्डा व सुकरौली को छोड़ सभी सीएचसी व पीएचसी पर दवाएं पहुंच भी गई हैं।

फाइलेरिया पर अंकुश लगाने के लिए तैतीस लाख छप्पन हजार दो सौ सनतावन लोगों को चिह्नित किया गया है। इसमें 2 से 5 वर्ष, 6 से 14 तथा 15 साल से उपर सहित तीन श्रेणियों बनायी गयी है। इनमें कप्तानगंज में 2,33714, दुदही में 2,50485, फाजिलनगर में 234010, हाटा में 2,17383, कसया 162967, खड्डा 230026, कुबेरस्थान 351027, मोतीचक 1,91810, नेबुआ नौरंगिया 2,13109, रामकोला 2,50922, सुकरौली 2,12658, तमकुही 2,54901, तरयासुजान 2,67997, विशुनपुरा 2,34057, नगरीय क्षेत्र पडरौना मे 51491 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन लोगों को दवा खिलवाने को 2238 टीमें गठित हुई है। दस फरवरी को जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर एक साथ इस अभियान की शुरुआत की जायेगी।

इस सम्बंध मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा अखिलेश कुमार ने बताया कि जिले के 34 लाख लोगों को फाइलेरिया व कीड़ी की दवा खिलाई जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। केन्द्र प्रभारी दवा लेकर जा रहे हैं। घर-घर दवा खिलाने को 2238 टीमें गठित की गयी हैं। इसकी शुरुआत सभी सीएचसी/पीएचसी पर एक साथ होगी।

क्या है फाइलेरिया रोग के लक्षण--

फाइलेरिया रोग के लक्षण में प्रमुख रूप से हाथ में सूजन, अंडकोष में सूजन, पांव में सूजन, स्तनों का असामान्य बड़ा होना है। यह रोग गंदे पानी में पैदा होने वाले क्यूलैक्स मच्छर के काटने से होता है।

किसको कितनी लेनी होगी दवा---

दो से पांच साल उम्र के बच्चों को डीईसी की एक गोली, 6 से 14 साल के लोगों को दो गोली तथा 15 साल के उपर वाले लोगों को तीन गोली खानी होगी।



दवा के लिये जरुरी सावधानियां -----

दो साल के कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप से बीमार लोगों को कदापि दवा न खिलाएं। दवा को कुछ खाने के बाद ही खाएं, एल्बेन्डाजोल की गोली को चबा कर खाएं। दवा खाने के बाद अगर दस्त, खुजली, सर दर्द, चक्कर, बुखार जैसी स्थिति होती है तो फौरन नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिखाएं।

By- जय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर मे यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान पकड़े गये पांच फर्जी परीक्षार्थी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को  सुबह की पाली मे दो केन्द्रो से दुसरों की जगह पर परीक्षा दे रहे पांच फर्जी परीक्षार्थी पकड़ लिये गए।

वही पूछताछ के दौरान ही एक फर्जी परीक्षार्थी कापी-पेपर छोड़कर भाग निकला, जबकि केन्द्राध्यक्षों ने चार को पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के माता धूपा देवी इंटर कालेज सपहा केन्द्र पर आंतरिक सचल दल ने संदिग्ध होने पर एक परीक्षार्थी की जांच की। जांच और पूछताछ में पता चला कि नितेश की जगह पर सूर्यभान परीक्षा दे रहा था।

इसी क्रम में जनकल्याण शिक्षा समिति भठही खुर्द में आंतरिक सचल दल ने निशांत राय की जगह सोनू राय को, दिलीप की जगह राजकुमार को व अभिषेक की जगह राजीव को परीक्षा देते पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मुन्ना की जगह परीक्षा दे रहा संदिग्ध जांच के दौरान कापी-पेपर छोड़कर भाग निकला।

इसके पूर्व बीते सात फरवरी को हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा के दौरान स्व. फूलमती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशीनगर परीक्षा केन्द्र से दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे छह परीक्षार्थियों को केन्द्राध्यक्ष ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर उसी दिन सभी को जेल भेजा था।
By - अजय कुमार

कुशीनगर मे एक अल्ट्रासाउंड सीज,दो डाक्टर गिरफ़्तार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे शुक्रवार को प्रशासन ने छापे मारी कर एक अल्ट्रासाउंड सेन्टर को सीज करते हुए दो डाक्टरों को गिरफ़्तार किया है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के रामकोला मे कप्तानगंज के उप जिलाधिकारी त्रिभुवन औचक निरीक्षण के दौरान  सिंह एक्सरे अल्ट्रासाउंड पर पहुचें  तो पाया कि अल्ट्रासाउंड मशीन अवैध रुप से संचालित है, ऐसे मे उसे सीज कर दिया गया।वही सेंटर चला रहे दो डाक्टरो को भी गिरफ्तार कर लिया।

वही जब रामकोला सामुदायिक केंद्र पर पहुचे तो सरकारी नर्स पुनीता अवैध अस्पताल चलाती हुई पकड़ी गई।एसडीएम ने प्रभावित कार्यवाही करते हुए निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।इसी क्रम मे  बगल मे सरकारी अस्पताल की जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध तरीके से अस्पताल चलाये  जाने का मामला सामने आया तो एसडीएम ने तुरंत जमीन खाली करने का निर्देश जारी कर दिया।

निरीक्षण के दौरान सरकारी अस्पताल के भूमि पर प्राइवेट पैथोलॉजी का  दरवाजा खुला हुआ मिला वही अस्पताल के पीछे से प्राइवेट पैथोलॉजी पर अवैध जांच की जाती है। तत्काल निर्णय लेते हुए अस्पताल की बाउंड्रीवाल को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही रामकोला थानाध्यक्ष अनिल सिंह को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा । वही सरकारी अस्पताल की भूमि पर अवैध कब्जा जमाए रखें निवास यादव पर मुकदमा दर्ज कर एंटी भू माफिया  मैं कारवाई करने का चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया।


By- सुधा त्रिपाठी

अवैध स्लाटर चलाने वाले पांच कारोबारी गिरफ्तार गये जेल, दस नामजद फरार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे स्थित बसहिया गांव मे विगत दिनों पुलिस कप्तान के नेतृत्व में अवैध स्लाटर हाउस पर की गयी कार्यवाही से कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। बीती रात छापेमारी कर पुलिस ने पांच कारोबारियो को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।


कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस बुधवार की रात छापेमारी कर इस करोबार मे लिप्त पाँच कारोबारियों को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमों की धारा में जेल भेज दिया है। वही  नामजद बनाये गये अभी दस कारोबारी फरार है। एतिहात के तौर पर गांव मे पीएसी व पुलिस बल तैनात है।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव मे विगत कई बर्षो से अवैध रूप से स्लाटर हाउस संचालित हो रहा था। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के भारी जवानो के साथ छापेमारी की जहां अवैध रूप से संचालित स्लाटर हाउस मे भारी मात्रा में मांस चमड़े ,चर्वी , एक दर्जन गो वंशीय पशु, भारी मात्रा में वध करने वाले उपकरण भी बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने अवैध स्लाटर हाउस को सीज कर दिया गया था , इस मामले में पुलिस ने बुधवार  की रात में छापेमारी कर पांच कारोबारियों को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमों की धारा 147,148,307,353आईपीसी व 3/5/8गो वध निवारण व 11 पशु क्रुरता ,7 सीएल ए एक्ट में बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया है । वहीं सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस व पीएसी के जवानों को अभी तैनात रखा गया है।


By - जय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर मे कुपोषित बच्चो की संख्या पहुची एक लाख

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। गन्ना, गरीबी  और गंडक का दंश झेल रहे कुशीनगर को कुपोषण ने भी नही बक्सा है। कुशीनगर में  कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़कर एक लाख हो गई है। ये बच्चे शून्य से पांच साल के बीच की उम्र के हैं।

इन एक लाख बच्चो में 25 हजार बच्चे तो अति कुपोषित की श्रेणी में आ गए हैं। जबकि इन कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने के काम मे आधा दर्जन विभाग लगे हुये हैं, लेकिन इसके बाद भी कुपोषित बच्चों की संख्या घटने की बजाय बढती ही जा रही है।

आश्चर्य की बात तो यह है कि जिन गावों को  डीएम, सीडीओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने गोद लिया था, उन  गांवों में भी कुपोषित बच्चे स्वस्थ नहीं हो पाए हैं।

ज्ञात हो कि कुपोषण मिटा कर बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिये राज्य पोषण मिशन के तहत जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी सहित 43 अधिकारियों ने 86 गांवों को गोद लिया है। इन गांवों में अधिकारियों को जाकर अपने सामने बच्चों का वजन कराना है। बच्चों की गंभीर स्थिति पर इनको अस्पताल पहुंचाना है। मगर जिम्मेदारों में से आधे से अधिक गोद लिए गांवों में झाकने तक नहीं जाते हैं।

ऐसी स्थिति में बच्चे के स्वस्थ रहने का पर तीन फरवरी को संबंधित अधिकारियों को गोद लिए गांवों में भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट डीपीओ कार्यालय को उपलब्ध करानी थी। मगर इसमें आधे से कम ही अधिकारी अपने गोद लिए गांव पहुंचे। एक दर्जन अधिकारी की आईसीडीएस कार्यालय में अपनी रिपोर्ट दिए हैं। गोद लिए गांवों की स्थिति को देख अन्य गांवों का अंदाजा  सहज ही लगाया जा सकता है।
By - जय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर के बसहिया मे छापेमारी- पशु सहित दर्जनो गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। कुशीनगर के बसहिया मे काफी दिनो से चल रहे  पशुओं को काटने के अवैध धन्धे को जड़  से मिटाने के लिये मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर दर्जन भर पशुओं को बरामद किया। साथ ही पुलिस ने इस धन्धे मे लिप्त करीब एक दर्जन लोगो को गिरफ़्तार  किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर यमुना प्रसाद के नेतृत्व पुलिस ने छापेमारी की । सूचना मिली थी कि  जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया में गौवंशीय पशु काटे जा रहे ।

जिसके बाद  एडीएम को बताते हुए  अपने आठ थानों की पुलिस और स्वाट टीम को लेकर पूरे  दमखम के साथ एसपी बसहिया गांव में पंहुच गए। गांव में भारी संख्या में पुलिस की तादाद को देखकर गांव वाले भयभीत हो गए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने गांव में सघन चेकिग शुरु करा  दिया।
जहाँ बड़े पैमाने पर मांस, हड्डियों के साथ पशुओं के चमड़े और पशु बरामद किये गये।  वहीं एक दर्जन लोग भी पकड़े गये साथ ही मौके से पशु काटने का समान भी बरामद किया गया।

बताया जा रहा कै की इस अभियान की कमान पुलिस अधीक्षक ने खुद सम्भल रखी थी। जिससे इतनी बड़ी बरामदगी और सफलता मिला।
By सुधा त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के कृषि मन्त्री सूर्यप्रताप शाही के नाम जारी हुआ वारंट

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कुशीनगर के एसीजेएम कोर्ट ने एक और मामले में जमानती वारंट जारी किया है।


ज्ञात हो कि  अभी कुछ दिन पूर्व ही इसी न्यायालय ने एक अन्य मुकदमे में गैर जमानती वारंट और कुर्की की नोटिस जारी किया था। उस मामले में मंत्री अभी हाजिर नहीं हुए हैं।

 इधर कुशीनगर के एसीजेएम कोर्ट ने सोमवार की देर शाम वर्ष 2004 के एक अन्य मुकदमें मे वारंट जारी किया है।
हैदर अली ने कसया थाना में तहरीर देकर बताया कि महंत रामशरण दास खेत में गेंहू के डंठल जला रहे थे। हैदर ने अपना फूस का घर होने का हवाला देकर आग बुझाने को कहा। इसी बात को लेकर विवाद हो इस मामले में सूर्यप्रताप शाही समेत कामेश्वर गुप्ता, राजेश पुत्र शारदा और ओमप्रकाश वर्मा समेत 25 अन्य लोगों पर 26 अप्रैल 2004 को धारा 147/504/506/395/298/153 और 7 क्रिमिनल एक्ट और साम्प्रदायिक नारा लगाने की दफाओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने 22 अगस्त 12 को न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल किया। विचारण के दौरान आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए तो जमानती वारंट जारी हुआ।
अभी इसके पूर्व न्यायालय ने 27 जनवरी को कसया तहसील के अमीन की ओर से दर्ज कराये गए मुकदमे में गैर जमानती वारंट जारी किया था।
By हरिगोविन्द चौबे 

कुशीनगर में हथियार कि नोख पर बदमशो ने लूट लिया 37 हजार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उतर प्रदेश के कुशीनगर मे हथियार दिखा एक लूट की घटना का मामला प्रकाश मे आया है। कुशीनगर की यह घटना हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक चौराहे की है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र के पिड़रा के दलासी चौराहे पर सोमवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों को धारदार हथियार दिखाकर 37 हजार रुपए लूट लिया। घटना के बाद लोगों से खुद को घिरता देख बदमाश अपनी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा कि पिड़रा निवासी मोहन चौहान व मन्नू सोमवार को सुकरौली स्थित बैंक से आवास की धनराशि निकालकर घर लौट रहे थे। लोगों के अनुसार देर रात पिड़रा चौराहे पर मोहन व मन्नू थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग वहां पहुंचे और धारदार हथियार दिखाकर मोहन से 32 व मन्नू से 5 हजार रुपए लूट लिया।

घटना के बाद दोनों शोर मचाने लगे। शोर सुनकर लोग मौके पर जुटने लगे ऐसे मे खुद को लोगों से घिरता देख तीनों अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
By
हरिगोविन्द चौबे

कुशीनगर मे डीएम ने बिना एनओसी के जारी किया बालू खनन का पट्टा, प्रदर्शन जारी


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में एपी बांध के करीब बालू खनन के लिए बाढ़ खण्ड से विना एनओसी लिये जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा जारी किया गया पट्टा चर्चा का विषय बन गया है। इधर अंधाधुंध बालू खनन से बांध पर आने वाले खतरे को लेकर बाढ़ प्रभावितो के समर्थन मे स्थानीय कांग्रेस विधायक ने पट्टा निरश्त होने तक प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया।

बाढ़ खंड़ के अधिशासी अभियंता ने एपी बांध के सटे पोकलैंड मशीन से हो रही अंधाधुंध खनन को एपी बांध व बाढ़ की त्रासदी के लिए काफी खतरनाक मानते हुए डीएम को पत्र भेज कर आग्रह किया है कि बालू खनन को तत्काल रोका जाए, क्योंकि अराजक तत्वों द्वारा बालू खनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं विधान सभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू भी बाढ़ प्रभावितों के साथ एपी बांध पर बिरवट कोन्हवलिया गांव के सामने बालू खनन रोकवाने के लिए अनशन पर बैठे हैं।

ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी  आन्द्रा वामसी के हस्ताक्षर से अहिरौलीदान-पिपरा बांध के करीब गंडक नदी से सटे बालू क्षेत्र में बालू खनन का पट‍्टा जारी कर दिया गया। जब बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता भरत राम ने डीएम को बालू खनन को अवैध बताते हुए तत्काल बालू खनन रोकवाने के लिए पत्र जारी किया जो जिला प्रशासन सकते में आ गया। बाढ़ खंड ने तो पट‍्टाधारकों को अराजक तत्व तक मान लिया है। इनका तर्क है कि मेरे विभाग द्वारा न तो किसी ने एनओसी के लिये आवेदन ही किया है और न ही हमने एपी या किसी बांध से सटे बालू खनन के लिए एनओसी ही जारी किया है। इतना ही नही जब उनसे यह पूछा गया कि पट‍्टा जारी करने वाली कमेटी में तो आप भी होंगे, इस पर उन्होंने बताया कि मुझे तो पता ही नहीं है कि कब पट‍्टा हो गया। न तो कमेटी में मुझे रखा गया था और न हीं मेरे संज्ञान में लाया गया था। डीएम को भेजे पत्र में अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड ने लिखा है कि एपी बांध के 6.900 से 9.000 किमी के मध्य बीरवट कोन्हवलिया के समीप अराजक तत्व जिस जगह से बालू का खनन कर रहे हैं, उस स्थान की दूरी बांध से 200 मीटर ही है।

यह तटबंध अत्यंत ही संवेदनशील है, जो बिहार व यूपी की सीमा को जोड़ता है। गंडक नदी उक्त स्थल पर प्रतिवर्ष लम्बवत कटान करती हुई बंधे के करीब पहुंच रही है तथा हर वर्ष 50-60 मीटर की दूरी में उपजाऊ भूमि को भी काटती है। उक्त स्थल पर बालू खनन से नदी की धारा बाढ़ अवधि में अत्यधिक तीव्र होगी, क्योंकि वहां एक नया स्पिल बन सकता है, जो बांध के लिए अत्यंत ही खतरनाक साबित होगा ।

इस सम्बन्ध में डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया की अभी में इस मुद‍्दे पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं। हाईकोर्ट से लौटते ही जारी पट‍्टे की नए सिरे से समीक्षा करूंगा।
By
अजय कुमार तिवारी 

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

अवैध बालू खनन से एपी तटबंध पर खतरा, विधायक अजय कुमार लल्लू का धरना जारी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध बालू खनन से एपी तटबंध पर आने वाले खतरे को लेकर तमकुहीराज विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा ।

जानकारी के अनुसार तरयासुजान क्षेत्र के विरवट कोन्हवलिया में  अवैध रुप से बालू खनन का करोबार चल रहा है जिससे एपी तटबंध पर खतरा बन गया है। जिसको लेकर स्थानीय विधायक शनिवार से धरने पर है। रविवार को धरना स्थल पर पहुंचे सिंचाई विभाग के एक्सईएन भरत राम ने भी माना कि अवैध बालू खनन से एपी तटबंध को खतरा है।

जिसको एक्सईएन ने जिलाधिकारी  को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया है कि अहरौलीदान-पिपराघाट तटबंध के 6.900 से 9.000 के मध्य विरवट कोन्हवलिया में अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है। खनन स्थल से बंधे की दूरी मात्र दो सौ मीटर है, एपी तटबंध अत्यंत ही संवेदनशील बांध है। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमाएं जुड़ी हुई हैं। ऐसे में बरसात के मौसम में विकराल रूप धारण करने वाली नारायणी नदी को रोकने में यह बंधा कारगर साबित होता है। उन्होंने अवैध बालू खनन पर रोक लगाकर बंधे को सुरक्षित करने की मांग जिलाधिकारी  से की है।

वहीं विधायक ने जिला प्रशासन से अवैध बालू खनन का पट्टा निरस्त कर अवैध खनन पर रोक लगाने तक धरने को जारी रखने की चेतावनी दी है।
By-अजय कुमार तिवारी 

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

कुशीनगर मे एक ग्राम प्रधान ने दिय़ा त्यागपत्र

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे एक ग्राम प्रधान ने आवास, माडल स्कूल, शौचालय आदि के निर्माण के दबाव से आहत होकर अपना त्यागपत्र दे दिया है।

प्रधान ने आरोप लगया है कि अधिकारी  आवास, शौचालय, माडल स्कूल निर्माण कराने का दबाव बना रहे हैं। निर्माण पूरा न होने पर लगातार कार्यवाही  की चेतावनी मिल रही है,  इधर सफेद बालू नहीं मिलने से निर्माण पूरा कराने में दिक्कत हो रही है।

 कुशीनगर मे रामकोला ब्लाक के ग्राम खोटही की प्रधान किरन साहनी ने बीडीओ के माध्यम से डीपीआरओ को अपना त्यागपत्र भेज दिया है।

ग्राम प्रधान ने बताया कि बालू की किल्लत ने समस्या खड़ी हो गयी है, वैध तरीके से बालू नहीं मिल रहा है। ऐसे मे निमार्ण कराना संभव नही है। जिसके दबाव से आजिज आकर मैंने अपना त्यागपत्र दिया है। वहीं डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि अगर त्यागपत्र आएगा तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रधान को समझाकर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में शामिल खोटही की प्रधान किरन साहनी ने लिखा है कि उच्चाधिकारियों के दबाव पर माडल स्कूल सहित अन्य निर्माण के लिए इधर-उधर से बालू मंगाया जा रहा था और निर्माण पूरा न होने पर कार्यवाही  की चेतावनी लगातार मिल रही है। रास्ते में ही एसडीएम व पुलिस ने बालू लदी ट्राली को सीज कर दिया। अन्य प्रधानों के साथ भी इस तरह की दिक्कतें आ रही हैं। पूछने पर प्रधान ने कहा कि बिना सफेद बालू के निर्माण कार्य कराना संभव नहीं है। ऐसे में वे अपने पद से मुक्त होना चाहती हैं।
By  हरिगोविन्द चौबे

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

कुशीनगर मे एक अधेड़ ने ट्रेन से कूद कर दी जान

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शुक्रवार की शाम कप्तानगंज-थावे रेल खंड के एक स्टेशन पर एक अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन कूदकर जन दे दी।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर की यह घटना तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन की है ।जहाँ  थावे से कप्तानगंज जाने वाली सवारी गाड़ी के सामने कूदकर एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली।

 प्रत्यक्षर्दिशयों के अनुसार रेलवे स्टेशन से जैसे ही गाड़ी कप्तानगंज के लिए रवाना हुई वह अनजान व्यक्ति गाड़ी के आगे कूद गया कि ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाबत स्टेशन अधीक्षक ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों सहित जीआरपी थावे को दी।

सूचना पर पहुची जी आर पी ने समाचार लिखे  शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरु कर दिया, लेकिन देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी।

By
अजय कुमार तिवारी 
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । भारत सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर धनउगाही करने तथा अपात्रों को आवास देने के मामले में कुशीनगर के  डेढ़ दर्जन प्रधानों की कुर्सी पर खतरा बढ़  गया है।

इस मामलें में  पीडी डीआरडीए  प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की जमीनी हकीकत जानने के लिये लाभार्थियों के घर-घर पहुंचें तो इसकी पोल ही खुल गयी। पीडी ने निरीक्षण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। इसमें कहा गया है कि प्रधानों ने अपने पद का दुरूपयोग किया है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की धनराशि लाभार्थियों के खातों में भेजने के बाद पीडी डीआरडीए राजेन्द्र प्रसाद ने इसकी जमीनी हकीकत जानने को अधिक आवास जाने वाले गांवों में जाकर इसकी जमीनी हकीकत जानी। कई लाभार्थियों ने निरीक्षण के समय यह भी कहा है कि आवास की मिली रकम में से प्रधान ने ले लिया है। इस वजह से आवास पूर्ण नहीं हो पाए है। यहीं नहीं कई ग्राम पंचायतों में आवास दिलाने के नाम पर पहले ही धनउगाही कर ली गयी है।

इस जांच में आवास के नाम पर गड़बड़ी की पुष्टि होने पर पीडी  ने अपनी निरीक्षण आख्या उच्चाधिकारियों को भेज दी है। इसको डीएम ने गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ  से कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया है।

माना जा रहा है कि प्रधानों के खिलाफ 95 जी की नोटिस जारी हो सकती है।इस  कार्यवाही में  तमकुही, विशुनपुरा के 4-4, खड्डा के सात, सेवरही, सुकरौली व नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के एक-एक ग्राम  प्रधान शामिल हैं।

पीडी की जांच में  गड़बड़ी की पुष्टि पर प्रधान के साथ ग्राम पंचायत सचिवों पर भी कार्यवाही होगी। कई गांव में प्रधान व सचिवों मिल कर खेल किए है। दोनों ने मिलकर गड़बड़ी की है। इसकी वजह से प्रधानमंत्री आवास पूरे नहीं हो सके हैं।

इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना  की जांच पीडी ने की है। कई ग्राम पंचायतों में प्रधान ने अपने पद का दुरूपयोग किया है। इसके साथ ही सचिवों ने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया है। जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की पहले नोटिस दी जा रही है, इसके साथ ही आवास की रकम संबंधित से वसूल जायेगी ।




By अजय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर की पौने पाँच सौ बेटियों की शादी करायेगी सरकार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत करीब पौने पाँच सौ  बेटियों की शादी की योजना बनी है।यह कार्यक्रम फरवरी महीने में चार जगहों पर आयोजित किये जाएँगे।
सामूहिक विवाह के कार्यक्रम से पूर्व ही शासन ने कुशीनगर को 1.66 करोड़ का बजट दिया है। जिसके लिये जिम्मेदारों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

इसके सापेक्ष जिलाधिकारी  ने एससी, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के बेटियों की शादी के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों एवं क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत तथा शहरी क्षेत्र के लोगों से स्थानीय निकायों में पंजीकरण कराने की अपील की है।

योजना के अनुसार सामूहिक विवाह में सरकारी धन से शादी रीति-रीवाज के अनुसार होगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शासन ने पहले राउंड में जिले को करीब पौने पांच सौ बेटियों की शादी के लिए 1.66 करोड़ रुपए का बजट मुहैया कराया है। इस धनराशि से कार्यक्रम स्थल, बारातियों के नाश्ता पानी सहित बेटियों को दिए जाने वाली सामग्री जिला प्रशासन की ओर से मुहैया करायी जाएगी।

इस सम्बंध मे जिला समाज कल्याण अधिकारी टी के सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1.66 करोड़ रुपए का बजट मिला है। इससे फरवरी महीने में चार जगहों पर शादी का कार्यक्रम आयोजित होगा। पहले सामूहिक कार्यक्रम में सौ से अधिक बेटियों की शादी रीति-रिवाज से होगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी ।
हालाकि इसके लिये जिलाधिकारी ने बीडीओ व एसडीएम को निर्देश दिया है कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के बाद अधिक से अधिक जरूरतमंदों को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
By सुधा त्रिपाठी 

कुशीनगर में अवैध रुप से संचालित 91ईट भट्टों को नोटिस जारी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे अवैध रूप से संचालित 91 ईंट भट्ठा संचालकों के बिरुध कार्यवाही तेज  हो गयी है।

विभाग ने नोटिस के साथ चेतावनी दी है कि 15 दिन के भीतर राजस्व रायल्टी अभिलेख व पर्यावरण संबंधित एनओसी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित नहीं कराने पर भट्ठा सीज कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार वाणिज्यकर विभाग की सूची के अनुसार कुशीनगर  में 91 ईंट भट्ठा अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।जिसमे पडरौना तहसील क्षेत्र में 11, कसया में 25, कप्तानगंज में 16, हाटा में 17, खड्डा मे 5, तमकुहीराज में 17 भट्ठे शामिल हैं। इनके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी शुरू हो गयी है।
इन भट्टा संचालकों ने अभी तक  मिट्टी खनन के लिए रायल्टी संबंधित अभिलेख व पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र नहीं जमा किया गया है। इन सभी संचालको को नोटिस देकर 15 दिन के भीतर कलेक्ट्रेट स्थित संबंधित कक्ष में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस नोटिस में चेतावनी दी गई है कि निर्धारित तिथि के अंदर प्रमाण पत्र नहीं देने वाले ईंट भट्ठों पर छापेमारी कर इन ईंट भट्ठों को सीज कर दिया जाएगा।

इस सम्बंध मे कृष्ण लाल तिवारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवँ राजस्व ने बताया कि  वाणिज्यकर विभाग से मिली सूची से मिलान करने के बाद जानकारी मिली कि जिले में 91 ईंट भट्टा अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। इन संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर रायल्टी अभिलेख व पर्यावरण संबंधित एनओसी मांगा गया है। निर्धारित तिथि के अंदर नहीं मिलने पर भट्टा सीज करने की कार्यवाही सुनिश्चित  होगी।


By अजय कुमार त्रिपाठी

बुद्ध के साथ कुशीनगर मे होती है त्रिदेव की पूजा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

इस मन्दिर मे बौध धर्म  के साथ सनातन धर्म का संगम और कहीं नहीं है। यहां दो संस्कृतियों के मेल का यह अनूठा संगम पिछले 24 सालों से झलकता है।
बौद्ध और सनातन संस्कृति के मिलाप के इस अनूठे संगम में वाट थाई मंदिर परिसर में तथागत भगवान बुद्ध के साथ ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश की मूर्तियां स्थापित हैं। इनकी विशेष पूजा का सिलसिला कभी नहीं रुकता और हर रोज दीपक, अगरबत्ती व कैंडिल जलाकर विशेष पूजन-अर्चन की जाती है।

थाई राज घराने से संचालित इस वाट थाई मंदिर का कुशीनगर के मंदिरों में खास स्थान है। भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर स्थित थाई मंदिर का यह नाम वाट थाई कुशीनारा छरर्मराज है। थाई राजघराने ने वर्ष 1994 में इस मंदिर का निर्माण प्रारंभ कराया।
थाई एंबेसी से संचालित मंदिर परिसर में बौद्ध और सनातन संस्कृति का बेजोड़ संगम स्थापित है। मंदिर निर्माण के दौरान परिसर में ब्रह्मा, विष्णु व महेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ शुरू की गई।

इसके बाद 2001 में चैत्य (भगवान बुद्ध के अवशेष रखने का खास मंदिर) का निर्माण आरंभ हुआ। इसका लोकार्पण थाई राजकुमारी महाचक्री सिरीन धोर्न के द्वारा किया गया। मंदिर के इस चैत्य में 1898 में पिपरहवा (कपिलवस्तु) सिद्धार्थनगर खुदाई में प्राप्त हुई भगवान बुद्ध की अस्थि रखी गई है। इसे थाईलैंड के राजा ने अंग्रेजों से प्राप्त कर मंदिर परिसर में स्थापित कराया गया।

मंदिर के प्रबंधन से जुड़े अंबिकेश त्रिपाठी बताते हैं कि मंदिर मे बुद्ध के साथ त्रिदेव की भी पूजा होती है।


By अजय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर मे एक ऐसा विद्यालय जो चलता है सप्ताह मे एक दिन

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ऐसा विद्यालय है जो सप्ताह में मात्र एक ही दिन चलता है। इस विद्यालय मे 120 छात्रों को पढ़ाने के लिये सात शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है।

कुशीनगर का यह विद्यालय थाई मन्दिर मे स्थित है। यह कुशीनगर मे मुख्य मन्दिर के पास ही स्थित है। सप्ताह में 1 दिन चलने वाले इस स्कूल में सभी विषयों की पढ़ाई की जाती है, कक्षा 1 नर्सरी से लेकर 8 तक चलने वाले इस विद्यालय में 120 बच्चे हैं।

मंदिर परिसर में प्रत्येक रविवार को तीन घंटे के लिए चलता है। थाईलैंड की राजकुमारी ने 2005 में मंदिर परिसर में गरीब बच्चों के लिए संडे क्लास की शुरुआत की थी। सात शिक्षकों द्वारा प्रत्येक रविवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चलने वाले स्पेशल क्लास में कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा जा रही है। मंदिर प्रशासन गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढाई के साथ कापी-किताब, कलम, यूनीफार्म के अलावा लंच की व्यवस्था करता है।


इस सम्बंध में मन्दिर प्रशासन से अधिकृत कर्मचारी अम्बिकेश त्रिपाठी बताते है कि इस विद्यालय का उद्देश्य गरीब निर्धन तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है
। 120 बच्चों के अध्यापन के लिए 7 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है। जिसकी सारी व्यवस्था मन्दिर प्रशासन ही करता है।

BYअजय कुमार त्रिपाठी