गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017

मिट्टी देने गए एक भट्ठा कारोबारी की अचानक मौत



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक कब्रिस्तान में मिट्टी देने गए एक भट्ठा कारोबारी की अचानक मौत हो गई। अचानक हुई इस मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारीपट्टी में निवासी आशिक अली ईट भट्ठा चलाते थे। बुधवार को वह गांव के ही मोतीपाकड़ टोला निवासी भरतुल की मौत के बाद उन्हें मिट्टी देने जनाजे के साथ कब्रिस्तान गये थे। इधर मिट्टी देकर आशिक अली की वापस घर लौटते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थंे कि इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
अचानक हुई इस मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मामत का माहौल कायम होगया लोग तरह-तरह की बाते करने लगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR