शुक्रवार, 23 जनवरी 2015

नेताजी से सीख लें आज के युवा-लल्लन


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
फाजिलनगर, कुशीनगर। भारत की आजादी में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का योगदान अति महत्वपूर्ण रहा। ऐसे व्यक्तित्व से वर्तमान समय के युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है जिससे देश प्रेम की भावना जागृत होगी।
उक्त बातंे जन कल्याण मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित नेता जी की जयन्ती समारोह को संबोधित करते हुए कामरेड लल्लन राय ने कही। उन्होने कहा कि नेता जी के बिना भारत देश की आजादी की कल्पना करना बेईमानी है। वर्तमान परिवेश मंे देश के अन्दर बढ रही बेरोजगारी को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए युवाओ को स्व रोजगार की ओर बढने की उन्होने सलाह दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष केदार सिंह ने कहा कि नेता जी के आदर्शों पर चलकर ही व्यक्ति देश भक्ति से लबरेज रह सकता है। उन्होनें स्थानीय लोगों से इस अवसर पर फाजिलनगर को टाउन एरिया बनाने के लिए संधर्ष करने की अपील की। उन्होने कहा कि समाज मंे आज ‘‘नेताजी‘‘ जैसे लोगों की आवश्यकता है तो वर्तमान परिवेश में बढ़ रहे भष्टाचार पर अंकुश लगा सके।
समारोह को मुख्य रुप से सत्यदेव पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय सैलानी, रामनगीना सिंह, जुनाब अली, प्रमोद श्रीवास्तव, सप्पू पाण्डेय आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सदारसी प्रसाद गौड़ , अजय कुमार सिंह, बिरेन्द्र यादव, आजाद सिंह, संजय प्रसाद, मनोज राव, हृदयानन्द जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहंे।

कुशीनगर में खेल-कूद प्रतियोंगिता सदर सांसद ने किया शुभारम्भ


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
फाजिलनगर, कुशीनगर। श्री भगवान महावीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य शुभारम्भ कुशीनगर के सांसद राजेश पाण्डेय ने धावक को मशाल सौंप कर किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि खेल मे किसी की हार-जीत नही होती, इसमें प्रतिभाग करना ही महत्वपूर्ण होता है, क्योकि खेल से शारीरिक व मानसिक दोनो का विकास होता है। खेल भाई-चारे के भावना को बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ओंकारनाथ मिश्र ने खेल कूद में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय एथलेटिक्स मीट में लगातार चार साल ओवर आल चैम्पियन रहने के लिए बधाई देते हुए विश्वास जताया कि आने वाले वर्षो मंे भी इस महाविद्यालय के एथलिट इस परम्परा को कायम रखेगे। 
शुभारम्भ के दिन कुल सात प्रतियोगिताएं समपन्न हुई। जिसमे छात्रा वर्ग के लम्बी कूद में अमृता सिंह प्रथम, अंजली कुशवाहा द्वितीय व प्रियंका तिवारी तृतीय, छात्र वर्ग मे रामू सिंह प्रथम, दीपक प्रसाद द्वितीय, व नफीस तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर छात्र वर्ग के दौड़ मे कमलेश गुप्ता प्रथम, सदरे आलम द्वितीय, व सोनू प्रसाद तृतीय, छात्रा वर्ग मे अंजी कुशवाहा प्रथम, प्रियंका कुशवाहा द्वितीय, व प्रियंका तिवारी तृतीय रहे। दो सौ मीटर छात्रा वर्ग के दौड़ में अमृता सिह प्रथम,व छात्र वर्ग मे रामू कुमार सिह प्रथम रहे। सौ मीटर दौड़ मे छात्रा वर्ग प्रियंका तिवारी प्रथम, व छात्र वर्ग से कमलेश गुप्ता प्रथम रहे।

वही आठ सौ मीटर दौड़ मंे छात्र वर्ग से कमलेश गुप्ता प्रथम व छात्रा वर्ग से अमृता सिंह प्रथम रही। गोला क्षेपण मे छात्रा वर्ग से किरन यादव प्रथम, पिंकी गौड़ द्वितीय,व मनीषा भारतीय तृतीय स्थान पर रही, छात्र वर्ग मंे दीनानाथ प्रथम, वसीम अकरम द्वितीय व विपिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता मंे गामा यादव तथा दिनेश प्रसाद निर्णायक रहे।
इसके पूर्व महाविद्यालय की छात्राएं आरोही तिवारी, अंशिका पाण्डेय, स्वेता राय सुमन प्रसाद, प्रतिभा यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ाध्यक्ष डा. कृष्णचन्द चैरसिया ने किया। इस दौरान डा. मुन्ना तिवारी, डा. प्रभाकर मिश्र, डा. ब्रहमदेव , डा. आर पी शाही, डा. राजेश सिंह, डा. रामजनम गुप्ता डा. ज्योत्सना पाण्डेय, डा. ममता मणि त्रिपाठी, देवेन्द्रनारायन तिवारी, राधेश्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।

कुशीनगर में सम्भाल कर रखी गयी थीं अनिल स्वरूप की यादें


कुशीनगर की धरती का स्पर्श होते ही भावुक हो गये सचिव 
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
कुशीनगर। शान्ति और ज्ञान की धरती पर किसी की यादें कैसे धरोहर की तरह सम्भाल कर रखी जाती है। शायद कोयला सचिव अनिल स्वरूप इसेे अब कभी भी नही भूल पायेगें। कभी एक साथ काम किया, आज उसकी ही समीक्षा का उन्हे मौका मिला था।

कुशीनगर की धरती का स्पर्श होते ही उनकी वे सारी यादंे एक बार फिर उनके दिलों दिगाम पर धुमने लगी। तभी तो धीरे-धीरे उन सारे कार्यो को उन्होने काफी गहराई से परखा। एक तरफ जहां उन्होने उस समय अपने ड्राइवर रहे मन्नान को गले लगाया और उसके परिजनों का हालचाल पूछा। सभी आश्चर्य में पड़ गयें। 
कोयला सचिव ने उस पुराने जंट साहब के बंगले को याद किया जहां उन्होने लगभग 10 माह का समय गुजारा था। एक ट्रक का पीछा कर पकड़ लेने का वृतांत सुनाते वक्त तो सचिव आज भी रोमांिचंत दिखें। सचिव बोले कि इतने सालों बाद कुशीनगर आकर बहुत अच्छा लगा है। तीस साल पहले हमें गोरखपुर से आने में कई घण्टे लगते थें। आज तो सब कुछ बदल गया है। लेकिन यहां के लोग नही बदले तभी तो आज भी यहां कुछ करने का मन करता है। अपने कार्यकाल के दौरान पडरौना के बन्धू छपरा गांव में श्रमदान से बनवायें सड़क का भी उन्होने शुक्रवार स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति को जानने का प्रयास किया।   
पूरानी बातों को याद कर भावुक हुए सचिव ने कहा कि लगभग 30 वर्ष बीतने के बाद भी यहां की स्मृतियां को मंै आज तक भूला नहीं पाया हूँ। यहां के लोगों का प्यार और सहयोग आज भी उसी तरह से जो तीस साल पहले था। 

उत्तर प्रदेश में कभी नही रही कोयले की कमी- अनिल स्वरूप


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
कुशीनगर। भारत सरकार के कोयला सचिव अनिल स्वरूप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर अपने पहले तैनाती स्थल कुशीनगर की समीक्षा तथा वहां विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिए दो दिनों से कुशीनगर में पहुचे हुए है।
गुरुवार को कुशीनगर पहुंचे ने कहा कि उप्र के विद्युत संयंत्रों को न तो पहले कोयले की कमी की गई, न वर्तमान में है और भविष्य में भी कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा मांग के अनुरूप कोयले की आपूर्ति होती रहेगी।
कोयला सचिव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 90 केंद्रीय सचिवों को अपने पहले तैनाती स्थल पर भेजा है, ताकि भारत सरकार को यह जानकारी मिल सके। उनका मुख्य उद्देश्य तब और आज में विकास का हाल जानना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में व्यापक विकास हुआ है। सड़कें काफी अच्छी हो गई हैं उसके साथ बुद्ध स्थली कुशीनगर ने भी काफी विकास किया है।  
इसके पूर्व कुशीनगर पहुंचने पर डीएम लोकेश एम., एसपी ललित कुमार सिंह, सीडीओ जनार्दन बर्नवाल, एडीएम रामकेवल तिवारी, एसडीएम अरूण कुमार राय, तहसीलदार सूर्यभान गिरि, डा. सीबी सिंह, पीसी सैमकुट्टी, डा. एके सिन्हा, ब्रजेश मणि त्रिपाठी, रामनगीना, रामअधार यादव, मन्नान आदि ने उनका स्वागत किया।

कुशीनगर में विकास की आवश्यकता अभी भी- कोयला सचिव


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश का कुशीनगर आज भी विकास की राह देख रहा है। बदलते समय के साथ विकास की रफ्तार बदली जरूर है लेकिन यहां अभी और विकास की आवश्यकता है।
केन्द्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप शुक्रवार को पडरौना विकास खण्ड के बन्धु छपरा गांव पहुचे हुए थें। जहां उन्होने अपने कार्यकाल के दौरा श्रमदान से कराये गये सड़क का निरीक्षण किया और गांव के स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री के उद्ेश्यों से सबंधित अपनी रिपोर्ट पीएमओ को सौपेगें। 
बताया जा रहा है कि कोयला सचिव प्रधानमंत्री के एक नवीन अभिनव प्रयोग के तहत कुशीनगर आए है। दरअसल प्रधानमंत्री ने केन्द्र के सभी सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों को सब डीवीजनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी पहली तैनाती के स्थल पर इस निर्देश के साथ भेजा है कि तैनाती के दौरान और अब उस स्थल के विकास को लेकर क्या परिवर्तन हुआ है। वहां विकास को लेकर क्या हुआ और क्या होना चाहिए और उसकी क्या संभावना है। इन सारे तथ्यों से अवगत होकर सचिव पीएमओं को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। जिससे विकास की सम्भावनाओं पर काम हो सकेगा।  
इस अवसर पर कोयला सचिव के साथ एसडीएम सचिन कुमार सिंह, सीओ सदर, पीडी कुशीनगर तहसीलदार सदर, एडीओं पंचायत सदर, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व डाॅ0 सी बी सिंह, सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहें।

बुधवार, 21 जनवरी 2015

महिला ने पति पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पटहेरवा थाना क्षेत्र के शंकर पटखौली निवासी एक महिला ने पति पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष पटहेरवा को मानवाधिकार संगठन के सदस्यो को साथ लेकर तहरीर सौपी है।
 उक्त ग्राम सभा निवासिनी बिंदा सैनी ने पुलिस को दिये तहरीर मे बताया है कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2012 उक्त ग्राम सभा निवासी अमेरिका सैनी पुत्र राधाकिशुन से हुआ था। मेरे पति का मेरे साथ दुसरा शादी था और उनकें पहले पत्नी से तीन बच्चे थे और पहली पत्नी के मृत्यु हो चुकी थी। शादी के बाद उन बच्चो का  देख भाल मै करती रही। इस बीच मै गर्भवती हो गयी और मेरे पति मुम्बई कमाने चले गये थे। इस दौरान मेरे गांव के ही कुछ लोगो ने मेरे खिलाफ उल्टी सीधी बाते करके मेरे पति को फोन के जरिये बरगलाने लगे इस दौरान मै बच्चे की मां भी बन गयी प्रसव के पूर्व जब मै उनसे खर्चे के लिए पैसा भेजने को कही तो फोन पर ही मुझे गालिया देने के बाद फोन काट दिये। उसके कुछ दिन बाद वह मुम्बई से दिसम्वर मे घर आये तो आते ही मुझे घर से बाहर निकालने लगे और बुरी तरह मारे पीटे म। अपने दुधमुहे बच्चे का वास्ता दिया उसके बाद भी वह नही माने। और तब से मै अपने बच्चे को लेकर एक रिस्तेदार के यहां शरण लिए हुए हूं। पीडि़ता के साथ मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना राय, जिला संयोजक अशोक राय,आदि लोग थे।
    इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष पटहेरवा पद्माकर राय ने बताया कि महिला ने तहरीर दिया है मामले की जांच किया जा रहा है और प्रयास किया जायेगा कि दोनो के बीच के बिवाद को हल करा दिया जाय। ऐसा नही होने पर कानूनी कार्यवाही किया जायेगा।

कुशीनगर में अब किरोसीन आयल के उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ेंगी दुश्वारियां


हरिगोविन्द 
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दो से तीन माह तक किरोसीन आयल के उपभोक्ताओं को दुश्वारियां झेलनीं पड़ेगीं। जिले में 1944 के एल मिट्टी के तेल में से शासन स्तर पर 12 के एल की कटौती की गई। ऐसे में पात्रों को हर महीने में तेल के लिए परेशानी होगी तो कोटेदारों को भी निर्धारित मात्रा से कम ही तेल की आपूर्ति होगी।
शासन स्तर पर 12 केएल अर्थात 12000 लीटर मिट्टी के तेल का आवंटन कम हुआ है। यह अभी फिलहाल तीन महीने जनवरी, फरवरी व मार्च महीने तक बना रहेगा। इसके लिए शासन से जिला आपूर्ति विभाग को फरमान भी आ गया है, जिसे सभी तेल डिपो को जारी कर दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कुशीनगर जिले में कुल 1388 कोटे की दुकानें हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 81 व 1307 ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें शामिल हैं। निरस्त होने का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण लगभग 33 दुकानें रिक्त हैं। जिले में कुल कार्डधारको की संख्या 7 लाख 11 हजार 7 सौ 88 है। इसमें अंत्योदय के 117136, बीपीएल के 190142 व एपीएल के 404515 शामिल हैं।
इस 36 लाख की आबादी वाले इस जिले को प्रत्येक महीने 1944 केएल आवंटित होता है। इसे वितरित करने के लिए जिले में कुल 11 थोक विक्रेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है, इनसे कोटेदार अपने गांव का निर्धारित आवंटन का उठान ड्रम के माध्यम से ले जाकर करते हैं। आपूर्ति विभाग का कहना है कि देहात क्षेत्रों में प्रत्येक कार्ड पर ढाई से तीन लीटर व शहरी क्षेत्र में बिना सिलेंडर वाले को 4 लीटर व सिलेंडर वाले को 3 लीटर देने का मानक निर्धारित है। जहां तक मुल्य की बात है, कोटेदारों को मिट्टी का तेल 15.05 रुपये से लेकर 15.40 रुपये की दर से वितरित करना होता है, क्योंकि दूरी कम या अधिक होने पर दर में अंतर आएगा, लेकिन इसे कोटेदार 16 से 17 रुपये लीटर पात्रों को देते हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि जनपद में को 12000 लीटर कम आवंटन हुआ है, यह स्थिति मार्च तक बनी रहेगी। आवंटन की कमी से पात्रों को परेशानी होगी। सभी कोटेदारों को पूर्व के आवंटन से इस बार मिट्टी के तेल में कमी कर पूरा किया जा रहा है।

बौद्ध परिपथों के साथ सूफी परिपथों का होगा विकास

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में अब बौद्ध परिपथ के साथ-साथ सूफी परिपथ को भी विकसित किया जायेगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने एक ऐसी योजना बनायी है। इसका मुख्य उद्देश्य बौद्ध परिपथ तथा सूफी परिपथ के समन्वय से पर्यटन का समेकित विकास करना है। शासन स्तर से इस कार्य के लिए कार्यवायी शुरू कर दी गयी है।

उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग द्वारा बौद्ध परिपथ के साथ.साथ सूफी परिपथ का भी विकास किया जाएगा। विभाग मानता है कि बौद्ध परिपथ में पर्यटकों का आवागमन प्रायः नवंबर से मार्च तक ही रहता है।
ऐसे में पर्यटको की आवग बढ़ाने के लिए विभाग ने यह योजना बनायी है। इस योजना के तहत कुशीनगर, श्रावस्ती, सारनाथ, के साथ-साथ विभाग संतकबीर नगर स्थित कबीर की निर्वाण स्थली मगहर, रायबरेली के निकट जायस नगर, आगरा, बहराइच आदि जनपदों में स्थित सूफी संतो की स्थली को विकसित करके बौद्ध परिपथ से जोड़ा जाएगा। बताते हैं कि मगहर में कबीर, गुरूनानक और गुरू गोरक्ष नाथ एक साथ मिले थे।
इस सम्बन्ध मे संयुक्त निदेशक पी के सिंह ने बताया कि विभाग ने बौद्ध परिपथ तथा सूफी परिपथ के समन्वय से पर्यटन का समेकित विकास करने की योजना बनाई गई है जिस पर शासन स्तर से प्रक्रिया भी शुरू होे गई है।

कुशीनगर का सेवरही नगर पंचायत अब बन जायेगा नगर पालिका


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
सेवरही, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर का सेवरही नगर पंचायत भी अब नगर पालिका बन जायेगा। इसे नगर पालिका के रूप में उच्चीकृत करने, नगर पालिका परिषद के गठन, सीमा विस्तार किए जाने तथा नगर पालिका परिषद के वर्गीकरण के लिए मानकों के निर्धारण के लिए शासन द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जिसको ध्यान में रखते हुए उप सचिव ने जिलाधिकारी से शासनादेश में निर्धारित नवीन मानदंडों के अनुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए एक परिपक्कव प्रस्ताव शासन को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
इसके पूर्व नगर पंचायत सेवरही को मुख्यमंत्री के उप सचिव के पत्र के बावजूद नगर विकास विभाग के उपेक्षात्मक रवैये के चलते नगर पालिका का दर्जा नही मिला। जिससे क्षुब्ध नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को रिमाइंडर भेजा। इसे संज्ञान में लेते हुए अनु सचिव ने दुसरी बार  जिलाधिकारी कुशीनगर से अपेक्षित प्रस्ताव अपनी संस्तुति के साथ शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।
ज्ञातव्य हो कि नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को पूर्व में लिखे पत्र में अवगत कराया गया था कि 42 वर्ष पूर्व राजस्व ग्राम सेवरही, अवदान टोला, तुर्कवलिया,साहब गंज, कतौरा व पकडियार पूरब के आंशिक भाग को शामिल कर उत्तर प्रदेश शासन की अधिसूचना में 24 जुलाई 1971 को टाउन एरिया घोषित किया गया। तब उपनगर की आबादी लगभग 7 से 8 हजार थी। आज उपनगर की आबादी 50 हजार से अधिक हो चुकी है और सीमा जस की तस होने से मूलभूत जन सुविधाओं जैसे सरकारी बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल, आइटीआइ कालेज, पार्क, स्कूल, छठ घाट, शव दाह गृह आदि की असुविधा है। इसके लिए पकडियार पूरब संपूर्ण, सुमही संत पट्टी तथा नगर पंचायत की सीमा से सटे राजस्व गांव के आंशिक भागों को नगर पंचायत की सीमा में सम्मिलित किया जाना और नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिया जाना अति आवश्यक है।

जिसको सज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री के उप सचिव आरवी सिंह ने गत 8 जनवरी को जिलाधिकारी कुशीनगर को भेजे गए पत्र में सेवरही को नगर पालिका का दर्जा देने हेतु जारी शासनादेश संख्या-. 2212-9-6-2014-181-मिस-2014 दिनांक 10.11.2014 के क्रम में समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए अंतिम व परिपक्व प्रस्ताव शासन को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

मंगलवार, 20 जनवरी 2015

बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर को रेल लाईन से जोड़ने की मांग


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
 कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर को रेल लाईन से जोड़ने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। इसके लिए 2002 में एक प्रयास किया गया था।
इधर भारतीय रेलवे ने प्राथमिकता के तहत छितौनी से तमकुहीरोड को बड़ी रेल लाइन से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया जो अब समाप्त होने को है। ऐसे में कुशीनगर को रेल लाईन से जोड़ने की मांग को और अधिक बल मिला है।
पिपराघाट-पखनहां रेल पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष व वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सेवरही श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर को पिपराघाट-पखनहां और बेतिया के रास्ते देवरिया सदर से लौरिया को रेल सेवा से जोड़ने की मांग की है। विश्वकर्मा बताते है कि वर्ष 2002 में उन्होंने तत्कालीन सांसद राम नगीना मिश्र के माध्यम से उक्त 122 किमी लंबे रेल मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव रेल मंत्री के समक्ष प्रस्तुत कराया था।
जिसे वर्ष 2003 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने परियोजना पर 366 करोड़ रुपये की भारी भरकम लागत व धन की कमी का हवाला देते हुए रेल मार्ग बनाने में अपनी असमर्थता जताई थी। अब पुनः इस रेल लाइन निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है और इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है।

छितौनी से तमकुहीरोड को बड़ी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य प्रगति पर


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
 कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय रेलवे के सम्पर्क अछूते  स्थानों को भारतीय रेलवे ने अपने सम्पर्क में लेने की योजना बनायी थी। जो अब पूरा होने वाला है। इसको धरातल पर लाने के लिए निमार्ण से सम्बन्धित सर्वेक्षण कार्य अन्तिम चरण में है।
रेल लाइनों का निर्माण कर उनके समुचित विकास और उन्हें देश की मुख्य धारा से जोड़ने की योजना के तहत भारतीय रेलवे ने प्राथमिकता के तहत छितौनी से तमकुहीरोड को बड़ी रेल लाइन से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू है जो कुछ ही दिन में पूरा हो जायेगा। ऐसे में संभावना है कि शीघ्र ही रेल लाइन का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। 62.5 किमी लंबे इस रेल मार्ग खण्ड के निर्माण से क्षेत्र का विकास एवं समृद्धि होगी ही तमकुहीरोड से बेतिया की दूरी आधी हो जाएगी।
ज्ञातव्य हो कि रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत छितौनी-तमकुहीरोड रेल मार्ग की यह परियोजना बिहार प्रांत के मधुबनी, धनहा, खैरा टोला होकर गुजरेगी। इस रेल परियोजना के निर्माण के लिए प्रथम सर्वेक्षण कार्य का शिलान्यास तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा 20 फरवरी 2007 को छितौनी के हायर सेकेंड्री स्कूल में किया गया था।
शुरू में यह परियोजना 58.7 किमी लंबी थी बाद में इसे बढ़ाकर 62.5 किमी कर दिया गया। इस परियोजना में 37.7 लाख घन मीटर मिट्टी के कार्य के साथ-साथ 10 बड़े पुलों एवं 47 छोटे पुलों का निर्माण किया जाना है। वही इस परियोजना के तहत ट्रैक लिंकिंग कार्य के लिए 6500 टन रेलों व 1 लाख सीमेंटेड स्लीपरों का प्रयोग किया जाएगा। परियोजना में पनियहवा से 3.35 किमी पर छितौनी, 15.5 किमी पर जटहा, 28.7 किमी पर मधुबनी, 35 किमी पर धनहा, 38 किमी पर खैरा टोला व 49.7 किमी पर पिपराही स्टेशन व हाल्ट का बनेगे। इसके साथ 62.5 किमी पर तमकुहीरोड को जंक्शन बनाया जाएगा।
इस रेल खण्ड के निर्माण से गंडक नदी के इस पार स्थित बिहार प्रांत के निवासियों के लिए जहां जिला मुख्यालय की दूरी आधी हो जाएगी वहीं पिपरा-पिपरासी बांध के समानान्तर निर्मित होने वाले इस रेल खंड से नारायणी के बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।
परियोजना के कार्य की प्रगति देख कर पिपराघाट-पखनहां रेल पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष व वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सेवरही श्याम सुंदर विश्वकर्मा काफी खुश है। श्री विश्वकर्मा के अनुसार इस परियोजना के धरातल पर उतरने के साथ 20 वर्ष पूर्व इस रेल खंड के लिए जलायी गयी अब मशाल बन गयी है। हमें तो आशा है कि निश्चित ही इस परियोजना के पूर्ण होने से सेवरही उपनगर का अप्रत्याशित विकास होगा।

श्रमिको के रजिस्ट्रेशन में 50 की जगह 5 सौ रुपये तक कमीशन-ब्रम्हाशंकर


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए हो रही अबैध धन उगाही पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहीर की।
उन्होने कहा कि श्रमिको के रजिस्ट्रेशन में 50 रुपये की जगह 5 सौ रुपये तक कमीशन लिया गया है। यह गंभीर बात है। सरकार और जनता के बीच भ्रष्टाचार बाधक बन रहा है। मै चुप नहीं रहूंगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री देवरिया आ रहे हैं। मैं उनसे इसकी शिकायत करूंगा। श्रम कमिश्नर व डीएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप भी इसकी जांच करें और जो भी दोषी मिले उस पर कड़ी कार्रवाई करें।
कैबिनेट मंत्री त्रिपाठी सोमवार को स्थानीय लीलावती स्टेडियम में उप्र भवन एवं सन्निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए आयोजित साइकिल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि प्रशासन का कार्य शासन की योजनाओं को जनता तक सीधे पहुंचाना है। डीएम लोकेश एम. तथा श्रम आयुक्त आरपी गुप्त ने कहा कि यदि कोई शिकायत मिली तो मुकदमा कराया जाएगा। संचालन उग्रसेन यादव ने किया।
इस मौके पर पीआरओ बैजनाथ मिश्र, शब्बीर खां, मंत्री प्रतिनिधि अलाउदीन अंसारी, मनोज तिवारी, चंद्रशेखर यादव लड्डू, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रमेश तिवारीआदि उपस्थित रहे।

श्रमिको के रजिस्ट्रेशन में 50 की जगह 5 सौ रुपये तक कमीशन-ब्रम्हाशंकर


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए हो रही अबैध धन उगाही पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहीर की।
उन्होने कहा कि श्रमिको के रजिस्ट्रेशन में 50 रुपये की जगह 5 सौ रुपये तक कमीशन लिया गया है। यह गंभीर बात है। सरकार और जनता के बीच भ्रष्टाचार बाधक बन रहा है। मै चुप नहीं रहूंगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री देवरिया आ रहे हैं। मैं उनसे इसकी शिकायत करूंगा। श्रम कमिश्नर व डीएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप भी इसकी जांच करें और जो भी दोषी मिले उस पर कड़ी कार्रवाई करें।
कैबिनेट मंत्री त्रिपाठी सोमवार को स्थानीय लीलावती स्टेडियम में उप्र भवन एवं सन्निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए आयोजित साइकिल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि प्रशासन का कार्य शासन की योजनाओं को जनता तक सीधे पहुंचाना है। डीएम लोकेश एम. तथा श्रम आयुक्त आरपी गुप्त ने कहा कि यदि कोई शिकायत मिली तो मुकदमा कराया जाएगा। संचालन उग्रसेन यादव ने किया।
इस मौके पर पीआरओ बैजनाथ मिश्र, शब्बीर खां, मंत्री प्रतिनिधि अलाउदीन अंसारी, मनोज तिवारी, चंद्रशेखर यादव लड्डू, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रमेश तिवारीआदि उपस्थित रहे।

श्रमिको के रजिस्ट्रेशन में 50 की जगह 5 सौ रुपये तक कमीशन-ब्रम्हाशंकर


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए हो रही अबैध धन उगाही पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहीर की।
उन्होने कहा कि श्रमिको के रजिस्ट्रेशन में 50 रुपये की जगह 5 सौ रुपये तक कमीशन लिया गया है। यह गंभीर बात है। सरकार और जनता के बीच भ्रष्टाचार बाधक बन रहा है। मै चुप नहीं रहूंगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री देवरिया आ रहे हैं। मैं उनसे इसकी शिकायत करूंगा। श्रम कमिश्नर व डीएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप भी इसकी जांच करें और जो भी दोषी मिले उस पर कड़ी कार्रवाई करें।
कैबिनेट मंत्री त्रिपाठी सोमवार को स्थानीय लीलावती स्टेडियम में उप्र भवन एवं सन्निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए आयोजित साइकिल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि प्रशासन का कार्य शासन की योजनाओं को जनता तक सीधे पहुंचाना है। डीएम लोकेश एम. तथा श्रम आयुक्त आरपी गुप्त ने कहा कि यदि कोई शिकायत मिली तो मुकदमा कराया जाएगा। संचालन उग्रसेन यादव ने किया।
इस मौके पर पीआरओ बैजनाथ मिश्र, शब्बीर खां, मंत्री प्रतिनिधि अलाउदीन अंसारी, मनोज तिवारी, चंद्रशेखर यादव लड्डू, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रमेश तिवारीआदि उपस्थित रहे।

श्रमिको के रजिस्ट्रेशन में 50 की जगह 5 सौ रुपये तक कमीशन-ब्रम्हाशंकर


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए हो रही अबैध धन उगाही पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहीर की।
उन्होने कहा कि श्रमिको के रजिस्ट्रेशन में 50 रुपये की जगह 5 सौ रुपये तक कमीशन लिया गया है। यह गंभीर बात है। सरकार और जनता के बीच भ्रष्टाचार बाधक बन रहा है। मै चुप नहीं रहूंगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री देवरिया आ रहे हैं। मैं उनसे इसकी शिकायत करूंगा। श्रम कमिश्नर व डीएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप भी इसकी जांच करें और जो भी दोषी मिले उस पर कड़ी कार्रवाई करें।
कैबिनेट मंत्री त्रिपाठी सोमवार को स्थानीय लीलावती स्टेडियम में उप्र भवन एवं सन्निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए आयोजित साइकिल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि प्रशासन का कार्य शासन की योजनाओं को जनता तक सीधे पहुंचाना है। डीएम लोकेश एम. तथा श्रम आयुक्त आरपी गुप्त ने कहा कि यदि कोई शिकायत मिली तो मुकदमा कराया जाएगा। संचालन उग्रसेन यादव ने किया।
इस मौके पर पीआरओ बैजनाथ मिश्र, शब्बीर खां, मंत्री प्रतिनिधि अलाउदीन अंसारी, मनोज तिवारी, चंद्रशेखर यादव लड्डू, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रमेश तिवारीआदि उपस्थित रहे।

कुशीनगर में अधिवक्ता उतरे सड़क पर, किया थाने का धेराव


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक अपहरण के मामले को लेकर अधिवक्ता संघ सोमवार को सड़क पर उतर गये और जमकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने स्थानीय थाने का घेराव पर प्रशासन मामले में कार्यवाही के लिए 24 घण्टे का समय दिया।
कुशीनगर जिले की यह घटना कसया थाना की है। अधिवक्ताओं का यह प्रर्दशन कसया दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता अवधेश पति त्रिपाठी के पुत्र नीलेश कुमार त्रिपाठी के अपहरण को लेकर हुआ था।
जानकारी के अनुसार न्यायालय परिसर में कुशीनगर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें वक्ताओं ने साथी अधिवक्ता के पुत्र के अपहरण पर गहरा रोष जताते हुए पुलिस प्रशासन को जमकर कोसा।
इस दौरान समस्त अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय लिया गया। बाद में अधिवक्ता जुलूस की शक्ल में नारा लगाते हुए थाने पर पहुंचे और कुछ देर तक थाने को घेरे रखा।  काफी मान मानौवल के बाद अधिवक्ता शांत हुए और वे अधिवक्ता पुत्र को बरामद कर अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 24 घंटे का समय दिया।
बताया जाता है कि कसया कस्बे में नेशनल हाइवे स्थित बुद्धा अस्पताल के समीप से रविवार को सरेआम बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा अधिवक्ता अवधेश पति त्रिपाठी के पुत्र नीलेश का अपहरण कर लिया गया है।
नीलेश हेतिमपुर में बैंक फ्रेंचाइजी चलाते हैं। एक माह पूर्व फ्रेंचाइजी कार्यालय में ही पुल पर जानलेवा हमला हुआ था। इधर रविवार की शाम लगभग 6 बजे कुशीनगर से कसया आते समय मित्र के साथ बाइक सवार नीलेश के साथ यह घटना घट गयी।
इस दौरान महामंत्री संजय मिश्र, उपाध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, जयप्रकाश पाठक, शिवशंकर यादव, आनंद राय, भुनेश्वरी पाण्डेय, दिनेश कुमार ओझा, वशिष्ठ सिंह, सुरेंद्र चतुर्वेदी, ओमप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी, अनिरूद्ध पाण्डेय, प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, विवेक कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, विजय गौतम, अमित मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ज्ञानेंद शुक्ल ने  बताया कि अपहृत नीलेश के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी मैनेजर पुत्र लालजी व गोलू उर्फ आनंद पुत्र मैनेजर निवासी सियरहां को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने भू माफियाओं का पुतला जलाया


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
फाजिलनगर, कुशीनगर । स्थानीय कस्वे के ब्लाक रोड पर एक जमीन को सप्ताह पूर्व उपजिलाधिकारी कसया द्वारा एक ब्यक्ति को कब्जा दिलाये जाने से नाराज सठियाव ग्राम सभा के लोगो ने मौके पर पहुच कर बिरोध प्रर्दशन कर भू माफियाओ का पुतला जलाया। तथा इस सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री सहित सभी उच्चाधिकारियो को रजिस्टर्ड पत्रक भी भेजा है।
 फाजिलनगर ब्लाक रोड जो सठियाव ग्रामसभा मे पड़ता है ग्रामीणो का कहना है कि उक्त जमीन मूल रुप से पडरौना स्टेट की थी जो जमीदारी भूमि विनाश अधिनियम के तहत सीलिंग भूमि घोषित किया गया था। आराजी संख्या 861,862, 480, 482, 483, 485 गाटा संख्या मिलाकर कुल एक एकड़ रकबा है और पूर्व मे ग्राम सभा के लोगो द्वारा उसका सार्वजनिक उपयोग किया जाता रहा है। यह जमीन सड़क और बाजार के पास होने के चलते काफी कीमती है और इसी चलते कुछ भू माफियाओ ने राजस्व रिकार्डो मे हेराफेरी कराकर अपने नाम करा लिया है जिसके सम्बन्ध मे न्यायालय मे मुकदमा चल रहा है। ऐसे मामले मे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उन लोगो को कब्जा दिलाया जाना गलत हैं इसके बिरोध के लिए पूर्व प्रधान गण दिनेश सिह, केदार सिंह,  शिवसागर सिंह, रामयादी सिंह, संजय सिंह आदि के नेतृत्व मे ग्रााम सभा के  महिला पुरुष के साथ आज दिन के ग्यारह बजे मौके पर पहुंच कर जमीन पर सार्वजनिक कब्जा करने लगे। फिर यह तय हुआ कि जबतक मुकदमा चल रहा है यह जमीन किसी के उपयोग मे न रह कर यह मण्डी के रुप मे रहेगा। और किसी ब्यक्ति विषेश को यहा काविज नही होने दिया जायेगा। इसके वाद सभी ने भू माफियाओ को प्रतिकात्मक लेकर यहा से बघौचमोड़ पहुचे और पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके वाद रजिस्टर्ड छाक से इस सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री के अलावे राजस्व परिसद उ. प्र. मण्डालायुक्त, जिलाधिकारी,एसडीएम कसया तथा पुलिस कप्तान को पत्रक भेजा।


सोमवार, 19 जनवरी 2015

महिला ने गांव के ही दो लोगो पर अपने पति के अगवा करने लगाया आरोप


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
फाजिलनगर, कुशीनगर । पटहेरवा थाना क्षेत्र के लक्षिया निवासी एक महिला ने गांव के ही दो लोगो पर अपने पति को अगवा कर लिये जाने का आरोन लगाते हुए अपने पति को छुडानें की गुहार लगायी है।
उक्त ग्राम सभा निवासनी प्रेमशीला ने पुलिस को दिये तहरीर मे बताया है कि मरे गांव के बिरेन्द्र व रविन्द्र पुत्र काशी सिह ने दो दिन पूर्व मेरी नावालिग पुत्री को अनायास मार दिये थे इसकी शिकायत लेकर मेरे पति सर्वेश प्रसाद जब उन लोगो पास गये तो उल्टे उन्हे ही गाली देने लगे और मारने लगे इसके बाद इसकी शिकायत लेकर हम लोग थाने गये तो गांव के लोग हम लोगो को समझा बुझाकर समझौता करा दिये। सोमवार को दिन के तीन बजे मै और मेरे पति अपने पांच बर्षीय बच्चे का इलाज कराकर सीएचसी फाजिलनगर से घर आरहे थे उक्त दोनो लोग तथा एक और परसौनी ग्राम सभा के सामने मेरे पति को जबरदस्ती  मोटरसायकिल पर बैठा लिए और मेरे द्वारा पूछने पर मुझे गाली देते हुए चुप रहने को कहा। महिला की हातल रो रोकर बूरा हो गया है।
इस सम्बन्ध मे कोतवाल पटहेरवा पद्माकर राय ने बताया कि महिला ने तहरीर दिया है पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है मामला सत्य पाये जाने पर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही किया जायेगा।

शुक्रवार, 16 जनवरी 2015

मकर संक्रान्ती पर पर्यटको से गुलजार रही बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में सर्द हवाओं और हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद मकर संक्रान्ति के अवसर पर पर्यटको के आगमन से कुशीनगर गुलजार रहा। वही स्थितयां समान्य रही तो पर्यटको के आवग में बढोत्तरी दर्ज हो सकती है।  
बौद्ध पर्यटन स्थल कुशीनगर के पर्यटन का कारोबार काफी उत्साह पूर्ण रहा। बीते एक सप्ताह में कुशीनगर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। फेस्टिवल सीजन बीतने के बाद भी कुशीनगर आने वाले विदेशी पर्यटकों का तांता कुछ दिनों पूर्व तक ठिक रहा। स्थिति ऐसी थी कि बौद्ध देशों के पर्यटकों के अलावा यूरोपीय देशों के सैलानियों से पुरातात्विक महत्व के स्थल गुलजार रहते थे। मौसम के बदलते ही पर्यटको के आने का क्रम भी कुछ प्रभावित होने लगा था।
अभी कुछ दिन पूर्व जब तेज ठंड हवा और गलन के साथ साथ घना कुहरा शुरू हो गया तो कुशीनगर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या भी प्रभावित होने लगी थी। स्थिति ऐसी थी कि पर्यटन सीजन में प्रतिदिन औसत ढ़ाई सौ की संख्या में कुशीनगर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या उंगलियों पर गिनी जा सकती थी।

वही ठीक इसके विपरीत बुधवार को जहां कोरियाई पर्यटको का दल कुशीनगर पहुच कर मंकर संक्रान्ति का लुप्त उठाया वही गुरूवार की देर शाम करीब पांच सौ से उपर भूटानी पर्यटको के दल ने कुशीनगर को फिर से गुलजार कर दिया। कुशीनगर पहुचें इन भूटानी पर्यटको ने शुक्रवार को मुख्य मन्दिर में विशेष पुजा की और चीवर दान किया।
पर्यटन कारोबारी विरेन्द्र तिवारी बताते है कि कुशीनगर के पर्यटन पर मौसम की मार तो है ही, लेकिन दो तीन दिनों से पर्यटको की संख्या काफी बढ़ी है। स्थित समान्य रही तो पर्यटको की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है। वही गाइड वीरेंद्र मिश्र का कहना है कि हर साल दिसंबर के अंतिम और जनवरी के शुरूआती सप्ताह में विदेशी पर्यटकों की संख्या में गिरावट होती है। लेकिन इस बर्ष पर्यटको की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते दो दिनों से 497 कोरियाई व करीब पाॅच सौ से उपर भूटानी पर्यटक कुशीनगर में दिखायी दियें।

मकर संक्रान्ति के अवसर पर कुशीनगर पहुचा कोरिया का सबसे बड़ा पर्यटक दल


 विश्व शान्ति के लिए की विशेष पुजा
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। मंकर संक्रान्ति के अवसर पर भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में विश्व शांति के लिए दक्षिण कोरिया के पर्यटको को सबसे बड़े पर्यटक दल ने विशेष पुजा अर्चना की।
बुधवार की शाम यहां पहुंचे करीब पांच सौ कोरियाई पर्यटकों ने रात को स्थानीय कोरिया बुद्ध मंदिर में पूजा की। फिर गुरूवार को मकरसंक्रान्ती के अवसर पर कुशीनगर के मुख्य परिनिवार्ण मन्दिर में करीब तीन घण्टे तक विश्व शान्ति के लिए विशेष पुजा की।
बताया जा रहा है कि कोरिया से कुशीनगर आने वाले विदेशी पर्यटकों में अब तक का यह सबसे बड़ा दल रहा। दक्षिण कोरिया के जंगेहे के सीनिम भिक्षु पाममुन के नेतृत्व में अब तक एक साथ भारत आने वाले कोरियाई पर्यटकों की अधिकतम संख्या तीन सौ ही रही है। पाममुन विगत कई वर्ष से पर्यटक सीजन में बौद्ध तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए आते हैं।
पाममुन की इच्छा थी कि वे पांच सौ श्रद्धालुओं के साथ बौद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण करें क्योंकि भगवान बुद्ध के पांच सौ अर्हत भिक्षु प्रथम बौद्ध संगीति में शामिल हुए थे। कोरियन पर्यटक दल ने रामाभार स्तूप तथा माथा कुंवर बुद्ध मंदिर का भी पूजन वंदन किया। दल के साथ आई मिस प्रियंका ने बताया कि पाममुन का बोध गया के निकट ढुगेश्वर के 16 गांवों में चिकित्सालय तथा स्कूल के माध्यम से सेवा कार्य चलता है। इस दौरान भिक्षु संगवान, गाइड विरेंद्र कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।

गुरुवार, 15 जनवरी 2015

कुशीनगर केशरी ने किया शेर सिंह को चित


 सर्वश्रेष्ट प्रर्दशन के लिए टाईम्स आॅफ कुशीनगर ने कुशीनगर केशरी को दिया 501 का चेक


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर केशरी को चेक देते टाईम्स  कुशीनगर के संस्थापक व प्रधानाचार्य  शिवजी त्रिपाठी
कुशीनगर। मकर संक्रान्ति के अवसर पर कुशीनगर के ग्राम धोरघटिया में आयोजित विराट दंगल में कुशीनगर केशरी बच्चन यादव ने गोरखपूर के शेर सिंह को पटकनी देते हुए चित कर दिया। ग्राम समिति द्वारा विराट दंगल का यह आयोजन घोरघटिया गांव के इतिहास में पहली बार किया। अब इस आयोजन को प्रत्येक बर्ष आयोजित किया जायेगा।
कुशीनगर के जिला मुख्यालय से 15 किलोंमीटर की दूरी पर पडरौना बिकास खण्ड में स्थित घोरघटिया में मकर संक्रान्ति के अवसर पर गुरूवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया था। जिसमें गोरखपुर, देवरिया, विहार, पडरौना के पहलवानों अपनी जारे आजमाई की।
बरवा के लालू यादव हो या पडरौना के राजेश, या फिर विमलेश यादव इन सबने आखाड़े में जबरजस्त प्रर्दशन किया इधर गोरखपुर से आये पहलवान शेर सिंह और कुशीनगर केशरी बच्चन यादव का जोड़ काफी सराहा गया। इस जोड़ के लिए 10 मिनट का समय दिया गया था लेकिन कुशीनगर केशरी ने शेर सिंह साढ़े चार मिनट में चित कर दिया।
इधर बारहे जोड़ के लिए  लालू यादव और गोरखपूर के गोविन्द का भी जोरदार प्रर्दशन रहा है। इस जोड़ में लालू यादव गोरखपूर के गोविन्द कों पछाड़ते रहे और गोविन्द ने आपने आप को पटकनी से अन्तिम समय तक बचाते रहें। घोरघटिया के इस दंगल में 20 जोड़ की कुश्ती सम्पन्न हुयी। इस विराट दंगल का मुख्य अतिथि सिन्हासन सिंह ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।  कुश्ती के अन्त में टाईम्स आफ कुशीनगर के संस्थापक व श्री रविन्द्राश्रम संस्कृत पाठशाला के प्रधानाचार्य शिवजी त्रिपाठी द्वारा सर्वश्रेष्ट प्रर्दशन प्रथम के लिए कुशीनगर केशरी बच्चन यादव और द्वितीय सर्वश्रेष्ट प्रर्दशन के लिए लालू यादव को 501-501 रूपये का चेक प्रदान किया गया गया।  कुश्ती की कमेन्ट्री गजाधर तिवारी ने की।
इस आयोजन के संचालन मण्डल में रूप से प्रदुम्मन दूबे और ग्राम प्रधान घोरिधटिया कलीमुल्लाह अंसारी, अजीत त्रिपाटी, नीरज त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, बड़ेलाल शर्मा, खुबलाल शर्मा, संजय शर्मा, संजय पाण्डेय, रामजीत राजभर, जीतन राजभर, मनोज मौर्या, पंकज तिवारी, आदि ने दंगल का सफल बनाने के लिए समर्पित रहे।  इस अवसर पर ग्राम प्रधान घोरधटिया ने बरिष्ट पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी, अजय कुमार त्रिपाठी, श्री प्रकाश तिवारी, उमेश गुप्ता को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान बड़गांव, धमेन्द्र प्रसाद, ग्राम प्रधान सिकटा सिंहासन सिंह, बरिष्ट पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी, अजय कुमार त्रिपाठी, श्री प्रकाश तिवारी, उमेश गुप्ता, पूर्व बसपा प्रत्याशी मनीष जासवाल, बसपा के आर के मौर्या, पहलवान बजरंगी यादव, प्रमोद तिवारी जितेन्द्र तिवारी, उप निरीक्षक थाना कुबेरस्थान सजनू यादव,  आदि तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। 


बुधवार, 14 जनवरी 2015

पुलिस द्वारा कारवाही न होने से आक्रोशित है ग्रामीण


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर। लगभग डेढ माह पुर्व पटहेरवा थाना क्षेत्र के अशोगवां बुजुर्ग निवासी एक युवक को नशे मे धुत दरोगा एवं उसके एक निजी सहयोगी द्वारा बुरी तरह मारने पीटने के मामले पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही होने से क्षेत्रीय लोगो मे काफी नाराजगी है। जवकि इस मामले मे क्षेत्रीय विधायक ने पीड़ीत को साथ लेकर थानाध्यक्ष से मिलकर प्रकरण की गम्भीरता से जांच कर दोषी पुलिस कर्मी व उसके सहयोगी पर कार्यवाही करने की मांग की कर चुके है। ।
 उक्त ग्राम सभा निवासी प्रमोद कुशवाहा पुत्र नगीना कुशवाहा बीते तीस नवम्वर को मोटर सायकिल से निमंत्रण से वापस आ रहा था कि रात्रि करीब दस बजे महंथ बसडिला गांव के सामने नशे मे धुत थाने के दरोगा अजय कुमार यादव अपने एक सहयोगी के साथ उसे रुकने का इशारा किया और गाड़ी का कागज मांगा कागज निकाल ही रहा था कि नशे मे धुत दरोगा ने गाली बकते हुए हम पर हाथ चला दिया इसका विरोध करने पर दोनो लोग हमको बुरी तरह से मारने पीटने लगे और अन्त मे सड़क के पास ही नहर मे हमको धक्का देकर गिरा दिये और मोटरसायकिल भी नहर मे डाल दिये इस दौरान मेरे पर्स मे रखा पांच सौ वीस रुपये, मोवाइल मेरा वोटर आईडी कार्ड भी निकाल लिये और इस मारपीट मे उसका हाथ भी टुट गया था औ गम्भीर चोटे भी आयी।

इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष पदमाकर राय ने बताया कि आरोपी दरोगा का यहा से स्थानान्तरण हो गया है तथा मामले में जांच चल रहा है दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही के लिए लिखा जायेगा।

कुशीनगर में अबैध शराब के साथ 118 लोगों को गिरफ्तार


 पुलिस ने बरामद की 2815 लीटर कच्ची शराब टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। जहरीली शराब से हुयी मौते के बाद कुशीनगर में भी पुलिस प्रशासन कच्ची शराब के बिक्री को पूर्णतया बन्द करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जनपद में पहली बार मंगलवार को पुलिस द्वारा मारे गये छापे में 118 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 2815 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी है।
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के पडरौना थाना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्तगण हौसिल पुत्र बृजा साकिन बंगाली पट्टी, शारदा पुत्र मिश्री साकिन सुखपुरा, रमाकान्त पुत्र मोहन साकिन सुखपुरा, विल्लू पुत्र रामचन्द्र साकिन सिधुंआ, राजू कुशवाहा पुत्र शारदा साकिन जंगल वनवीरपुर, 6- इकबाल पुत्र सूर्यबल्ली साकिन हरका हनुमन्त गिरी, बिहारी पुत्र विक्रम साकिन नोनियापट्टी, मुन्ना मलिक पुत्र इन्द्रासन साकिन गुलेलहवा, समीम पुत्र मुस्तकिम साकिन सिधुंआथाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 25-25 लीटर कुल 225 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर किया गया।
वही थाना जटहाॅ बाजार पुलिस ने अभियुक्तगण कोदई पुत्र गोलाकी प्रसाद साकिन कटाई भरपुरवा, सूर्यनरायन पुत्र बैजनाथ कुशवाहा साकिन माघी कोठिलवा थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर, सुखल कुशवाहा पुत्र देवनरायन कुशवाहा साकिन खिरकिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 25-25 लीटर कुल 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर किया गया। कुबेरस्थान थाने की पुलिस ने मंगलवार को ही अभियुक्तगण  दिनेश पुत्र बंशी साकिन सोन्दवा थाना विशुनपुरा, प्रभु यादव पुत्र पारस साकिन अहवलिया थाना गिलहां जनपद पं0 चम्पारण, बिहार, गया पुत्र हीरामन साकिन लाला छपरा थाना विशुनपुरा, गोपाल गुप्ता पुत्र छठ्ठू साकिन पिपरा थाना कुबेरस्थान, महेन्द्र गुप्ता पुत्र गोर्वधन गुप्ता साकिन पडरिया थाना मडार जनपद लोहरदंगा, झारखण्ड, चन्दन पुत्र जतरू साकिन महरो थाना गुमला जनपद गुमला, झारखण्ड, संजय सिंह पुत्र ठग सिंह साकिन सिकटा थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटर कुल 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।
थाना तुर्कपट्टी पुलिस ने अभियुक्त गण  लल्लन  पुत्र सीता गोड़ साकिन गुरवलिया, मैनेजर पुत्र अलगू मुसहर साकिन गुरवलिया, छेदी यादव पुत्र रेखा यादव साकिन महुअवा खुर्द, रामानन्द पुत्र सत्यनरायन साकिन बरवा सुखदेव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, कुवंरपाल पुत्र लक्ष्मी प्रसाद साकिन पठ्ठा थाना महोबा जनपद महोबा, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटर कुल 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।
थाना कसया पुलिस द्वारा अभियुक्तगण गया प्रसाद पुत्र दुखी साकिन वार्ड नं0 4, अशोक पुत्र मंजूर साकिन वार्ड नं0 1, दीनानाथ पुत्र विभूती साकिन भठही बाबू, कोमल पुत्र नेउर साकिन सिसवा, राकेश पुत्र मोहन चैहान साकिन मथौली, श्रीराम गुप्ता पुत्र बन्धू गुप्ता साकिन मथौली थाना कसया जनपद कुशीनगर, विरसा पुत्र मिर्जा साकिन साड़ी थाना माण्डर जनपद रांची झारखण्ड, उमेश भारती पुत्र रामपति साकिन नरायन छपरा, सुरेश पुत्र जंगली साकिन पिपराझामथाना कसया जनपद कुषीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटर कुल 180 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
थाना को0 हाटा पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्तगण  केदार पुत्र रामराज साकिन महवापुर, सुरेन्द्र प्रसाद पुत्र वंषराज साकिन ढ़ाढ़ा बुजुर्ग, राधेश्याम षर्मा पुत्र वंशराज शर्मा साकिन करमहां उग्रसेन, रवि बरनवाल पुत्र कृष्ण बरनवाल साकिन पटनी, राम नरेश पुत्र भगेेलू साकिन वार्ड नं0 1 अम्बेडकर नगर, रामाश्रय गुप्ता पुत्र बुद्धिराम गुप्ता साकिन बढ़या बुजुर्ग, शिवलाल पुत्र पुरन प्रसाद साकिन सुकरौली जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटर कुल 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।
थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण  रमाकान्त पुत्र सदरी साकिन बसन्तपुर, पिन्टू पुत्र प्रकाश साकिन बसन्तपुर, मिथलेश्वर पुत्र रमाकान्त साकिन बसन्तपुर, महातम केवट पुत्र बद्री साकिन बसन्तपुर, भूल्लन साहनी पुत्र छब्बे साकिन बसन्तपुर, फूला पत्नी बीाबल साकिन खोठ्ठा, दुर्गावती पत्नी छेदी साकिन खोठ्ठा, शान्ती पत्नी राजकुमार साकिन भैसही, शान्ती पत्नी शिवलाल साकिन भैसहीं, अंगद पुत्र परीखन साकिन सुम्हाटार, जगवन्ती पत्नी राममुन साकिन सिंहपुर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटर कुल 220 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा दिनांक 13.01.2015 केा अभियुक्तगण 1- धर्मपाल पुत्र कृपाल साकिन चुमुन नसण्डेना थाना लोहरदंगा, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से षराब बनाने का उपकरण सहित 340 लीटर कच्ची षराब व 2 किग्रा नौसाद बरामद करते हुए कच्ची षराब की भठ्ठीयों को नश्ट किया गया। इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 85/2014 धारा- 60/63(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण  मंगल पुत्र लखनादूबर साकिन खुराना थाना बोडो जनपद रांची झारखण्ड, धमेन्द पुत्र मडऊ साकिन बेरा थाना केरी जनपद लाहरदंगा झारखण्ड, नासीर पुत्र खुजनी साकिन जामिया, सुरेश पुत्र शिवा चैधरी साकिन समउर, 5- सुनील पुत्र बृक्षा साकिन भाड़र थाना बोडो जनपद रांची झारखण्ड, अरविन्द्र यादव पुत्र मदन यादव साकिन सुभा, हरिनाथ पुत्र चन्द्रिका साकिन सुभा, शककू पुत्र बालेश्वर साकिन बलुआ थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटर कुल 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। वही थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा मंगलवार को ही अभियुक्तगण प्रभूनाथ पुत्र घूरी ओझा साकिन मोरवन, सुशील पुत्र प्रभुनाथ साकिन मोरवन, दहारी पुत्र शिवपूजन साकिन सिसवा बुजुर्ग, गोयल पुत्र कारी चैहान साकिन दनियाड़ी, संदीप पुत्र कान्ता सिंह साकिन तमकुहीराज, समशेर पुत्र हसमुद्दीन साकिन हरिछपरा, कपिलदेव पुत्र यमुना चैहान साकिन रामपुर बांगर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटर कुल 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
थाना सेवरही पुलिस ने अभियुक्तगण विरेन्द्र पुत्र हरेन्द्र प्रसाद साकिन सेवरही, कमलेश पुत्र किशोर साकिन सेवरही, बंगाली पुत्र उमेश साकिन सेवरही, हाशिया पुत्र रतन प्रसाद साकिन अवदान टोला, हरिलाल पुत्र डोना साकिन अवदान टोला थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 25-25 लीटरकुल 125 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया ।
थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण  किशुनदेव पुत्र राजाराम साकिन खरसाव विशुनपुरा, नन्दलाल पुत्र रामचन्द्र साकिन पडरौन मडुरही, सीताराम पुत्र रघुनाथ साकिन दुदही, छोटेलाल पुत्र नाथ साहनी साकिन बड़हरा बुजुर्ग, अशरफ पुत्र सफिक साकिन दुदही, पिन्टू पुत्र भोला साकिन बड़हरा, मुनेश्वर पुत्र दूधनाथ साकिन बड़हरा, गुड्डु पुत्र भोला साकिन बड़हरा, रामेश्वर पुत्र मुक्तिनाथ साकिन बड़हरा, विनोद पुत्र मगनी साकिन ढाड़ीभार, पवन पुत्र मिन्टू साकिन ढाड़ीभार, अखिलेश पुत्र बजरंगी साकिन ढाड़ीभार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटर कुल 240 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
थाना खड्डा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण राजेश पुत्र राधे साकिन मठिया बुजुर्ग, रामाश्रय पुत्र बरसा साकिन मठिया बुजुर्ग, सुदामा पुत्र दुखी साकिन वार्ड नं0 89 खड्डा, कुबेर पुत्र दुखी साकिन वार्ड नं0 8 खड्डा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, राजकुमार पुत्र बेलभद्र साकिन धनहां थाना को0 महराजगंज जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 25-25 लीटर कुल 215 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
वही थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा अभियुक्तगण  रमाकान्त पुत्र रामजस सिंह साकिन राजपुर बंजरिया, भान पुत्र गनपत चैहान साकिन अतरडिहा, सीया गुप्ता पुत्र जोखी साकिन मडार विन्दवलिया, भगोली पुत्र बेला साकिन मड़ार विन्दवलिया, अशोक पुत्र सिघासन साकिन पिपरा, लालबाबू पुत्र रामधारी साकिन मड़ार विन्दवलिय, श्रीनिवास पुत्र बनारसी साकिन रायपुरा, पुरूषोत्तम पुत्र गजराज साहनी साकिन कुर्मीपट्टी, पुजारी पुत्र दर्षन साकिन कुर्मीपट्टी, एकराम पुत्र करिया साकिन कुर्मीपट्टी, थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10 लीटर कुल 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
थाना रामकोला पुलिस द्वारा अभियुक्तगण  बैलिस्टर पुत्र चन्दन साकिन खोटही टोला खैरटिया, पप्पू यादव पुत्र सूरज साकिन कुडवा, रामा जायसवाल पुत्र हिरा साकिन वार्ड नं0 8 रामकोला, अमर पुत्र रामबहाल साकिन धर्मऔली, रामाश्रय पुत्र विकाऊ साकिन पगरा, टिकौरी पुत्र षिवपूजन साकिन उर्दहां नं0 1, सुनील पुत्र गुलाब प्रसाद साकिनउर्दहां नं0 1, यासीन पुत्र सिकिल साहनी साकिन उर्दहां नं0 1, रामअधार पुत्र षिवगोरख साकिन कुरमैटा, रामसुधार पुत्र हरि राजभर साकिन बलुआ रामकोला, थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटरकुल 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा दिनांक 13.01.2015 केा अभियुक्त प्रदीप गोड़ पुत्र रामसरन साकिन मजरा बड़का टोला थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर किया गया। उक्त थाने की पुलिस द्वारा मंुगलवार को ही अभियुक्त सुरेश दास पुत्र नरायन दास साकिन रामापत थाना एकौना जनपद नेद, बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शराब बनाने का उपकरण सहित 160 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए कच्ची शराब की भठ्ठीयों को नष्ट किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों कें खिलाफ स्थानीय थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हे जेल भेज दिया।

गन्ना घटतौली को लेकर आईपीएल के जीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में घटतौली को खड्डा चीनी मिल के जीएम व कांटा लिपिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा खड्डा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले में अगली कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के अनुसार किसानों ने कुशीनगर जिलाधिकारी से घटतौली की शिकायत की थी। जिस पर जिलाधिकारी जिला गन्ना अधिकारी को जाॅच के लिए निर्देशित किया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच करने पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी हरपाल सिंह ने मदनपुर क्रय केंद्र पर लगभग पांच हजार क्विंटल की घटतौली पाई थी।
इस मामले में इसकी रिपोर्ट उन्होंने डीएम लोकेश एम को भेजी। डीएम के निर्देश पर सचिव केन यूनियन खड्डा प्रेम नारायण यादव की तहरीर पर मंगलवार को खड्डा थाने की पुलिस ने चीनी मिल के महाप्रबंधक व कांटा लिपिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि आईपीएल के जीएम व कांटा लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

कुशीनगर में पाॅच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ अपहरण का मुकदमा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पुरिजनों के तहरीर पर पाॅच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर की यह घटना तुर्कपटटी थाना क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र  के गांव महुअवां कारखाना निवासी खुर्शीद मोटर साइकिल सवारों द्वारा बोलेरो से जबरिया खीचकर अपहरण कर लिया गया।
परिजनों ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि खुर्शीद देर शाम एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे कि कसया-तुर्कपट्टी मार्ग स्थित एक पेट्रोल पम्प के समीप तीन मोटरसाइकिल पर सवार छः लोगों ने बोलेरो रोका और खुर्शीद को जबरन उतार कर अपने साथ लेते गये। घटना के 24 घंटे बाद भी अपहृत का पता नहीं चल सका है। इस सम्बन्ध थानध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

मंगलवार, 13 जनवरी 2015

कुुशीनगर में कच्ची शराब से निपटने की तैयारी में आबकारी विभाग




टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो।
पडरौना, कुशीनगर। कच्ची शराब से प्रदेश की राजधानी में विगत दिनों हुयी मौतों का  असर कुशीनगर में दिखायी देने लगा है। आबकारी विभाग कुशीनगर में कच्ची से निपटने के लिए योजना बनाकर काम करना शुरू कर दिया है।
कुशीनगर में नवागत जिला आबकारी अधिकारी ओ पी सिंह किसी तरह से इस मामले में कोई लापरवाही बरतने वाले नही है। जिले के तमाम स्थानों पर बनने वाली कच्ची को रोकने के लिए आयुक्त के निर्देशानुसार श्री सिंह ने योजना बना लिया है।
दो आकारी निरीक्षकों सहित स्वयं जिला आबकारी अधिकारी जिले में कच्चीको रोकने के लिए छापेमारी करेगे। इसके लिए विभाग पुलिस महके का भी अब सहयोग लेना शुरू कर देगा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से लिखा पढ़ शुरू हो गयी है।
इसी के क्रम में मंगलवार को आबकारी विभाग ने आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रसाद दूबे के नेतुत्व में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इन्दरपुर नट टोली, सुखपुरवा ईट भठ्ठा और सोनापाकड़ में पर छापेमारी की। जिसमें 5 क्विन्टल लहन इन्दर पूर में व 8 क्विन्टल लहन सुखपूरवा व सोनापाकड़ में नष्ट करते हुए आबकारी टीम ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही टीम ने करीब चार सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की।
जिला आबकारी अधिकारी ओ पी सिंह ने बताया कि जनपद में विभाग मुस्तैदी से कच्ची शराब को समाप्त करने के प्रयास में है। इसके लिए हमारे दो निरीक्षक जिले में बराबर छापेमारी कर रहे है। इसके लिए योजना बना ली गयी है। जिले में छापेमारी के लिए  पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की मांग की गयी है।

प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटवाया



टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर,कुशीनगर। स्थानीय कस्बे के ब्लाक रोड स्थित एक भूमि पर तहसील प्रशासन ने देर शाम जेसीबी लगवाकर अवैध अतिक्रमण हटवाया जबकि उक्त भूमि पर काबिज व्यक्ति का कहना है कि उक्त भूमि पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया है।
ब्लाक रोड स्थित उक्त जमीन पर महेन्द्र सिंह निवासी सठियाव वर्षो से काबिज है तथा आवास बनाकर निवास करते है। मंगलवार को देर शाम उपजिलाधिकारी कसया जेएस मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही विनोद कुमार यादव, थानाध्यक्ष पद्माकर राय मयफोर्स मौके पर पहुचकर जेसीबी मशीन लगाकर जमीन मे रखे पुवाल, फलदार बृक्ष आदि को हटवाया। जबकि जमीन पर काबिज महेन्द्र सिंह का कहना है कि उक्त भूमि मेरे नाम से है तथा इस सम्बन्ध मे मामला जूनियर सिविल डिवीजन कसया के न्यायालय मे लम्बित है तथा माननीय न्यायालय द्वारा उक्त भूमि पर स्थगन आदेश पारित किया गया है। ऐसे मे प्रशासन द्वारा जबरिया भूमि से बेदखल करना माननीय न्यायालय के आदेश की खूलेआम अवहेलना है। इस बावत उपजिलाधिकारी जेएस मिश्र ने बताया कि उक्त भूमि पर आलमगीर व त्रिभुवन बनाम महेन्द्र सिंह के विवाद के चलते वर्ष 2003 से 146ए मे कुर्क किया गया था। जिसको आलमगीर व त्रिभुवन आदि द्वारा माननीय उच्च न्यायालय मे दाखिल वाद मे कुर्क का आदेश समाप्त करते हुए दोनो को कब्जा दिये जाने का आदेश पारित हुआ है इसी आदेश के क्रम मे दोनो कब्जा दिलाने का कार्य किया गया है।

सहकारी समितियों पर यूरिया की कमी ने खुले बाजार का भाव बढ़ाया



टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सहकारी समितियों और इफ्को के गोदामों से मिलने वाली यूरिया के लिए किसान तरस गये है। ऐसे में सहकारी गोदामों पर यूरियां की कमी ने खुले बाजारों में मिलने वाली यूरिया का भाव बढ़ा दिया। तीन सौ चैतीस रूपये प्रति बोरी मिलने वाली यूरिया अब 450 रूपये में मिलने लगी है।
ज्ञातव्य हो कि फसलों की हरियाली के लिए और उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसान यूरिया खाद का उपयोग करते है। इस समय रबी फसलों का सत्र है। किसान रबी की प्रमुख फसल गेहूं के साथ गन्ना, सरसो, आलू व सब्जियों की खेती किये है। रबी की इन फसलों के लिए वर्तमान मौसम में यूरिया खाद की खपत अधिक होती है। जिससे इस मौसम में यूरियां की मांग भी बढ़ जाती है।
जिले में खाद के लिए किसान सहकारी समितियों और इफकों के गोदामों पर निर्भर है। ऐसे में सहकारी समितियों पर यूरिया की कमी ने खुले बाजारों में यूरिया का भाव बढ़ा दिया है। जिसका प्रभाव किसानों साफ नजर आ रहा है। किसान हताश होकर खुले बाजार से यूरिया खरीदने पर मजबूर है।  
एक नजर सरकारी आकड़ों पर डाले तो दिसंबर माह में 10800 मीट्रिक टन के सापेक्ष मात्र 4400 मीट्रिक टन यूरिया ही कुशीनगर को मिल सकी थी। किसानों का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व गोदामों पर अल्प मात्रा में आया था। गोदामों पर यूरिया नहीं आने से किसान मजबूरी में बाजार से यूरिया खरीदने को विवश हैै।
ऐसे में खाद के ठोक व्यवसायी यूरिया को रोक-रोक बेच रहे है। जिससे खुले बाजार में भी यूरिया की अभाव की स्थिति है। वही बढे हुए भाव से किसानों को प्रचूर मात्रा में यूरिया मिल जा रही है।
यूरिया की इस स्थिति के बारे में जिला कृषि अधिकारी उमेश गुप्ता ने बताते है कि जिले के लिए 45 हजार मीट्रिक टन यूरिया आवंटित है। अब तक 24 हजार मीट्रिक टन की आपूर्ति मिली है। आपूर्ति की गति बढ़ाने का प्रयास हो रहा है।

पशु चिकित्सालय के गेट पर कुड़े कचरे ने खोल दी सफाई की पोल


टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर,कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय से जुड़े पशु चिकित्सालय के गेट पर कुड़े कचरे की गन्दगी विकास खण्ड के सफाई की पोल खोल रही है। जहा एक तरफ पूरा देश स्वच्छता अभियान के तहत सफाई मंे जुड़ा है वही यह गेट प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत के सपनों पर पानी फेर रहा है ।
विकास खण्ड के 76 ग्रामसभाओं के लिए एक मात्र पशु चिकित्सालय विकास खण्ड कार्यालय से जुड़ा हुआ है। इसके मुख्य गेट पर कुडे करकट व कचड़े के साथ नाली का गन्दा पानी लोगों के आवागमन में समस्या उत्पन्न करता हैै। जहां चिकित्सालय लोगों को स्वच्छ रखने की सलाह देते है वही चिकित्सालय के पास की गन्दगी उनकी वास्तविकता की पोल खोल रहे है। आस-पास के लोगांे के घर के कुडा करकट के जमा करने का स्थान गेट ही लग रहा है। यह पशु चिकित्सालय का मुख्य गेट विकास खण्ड कार्यालय में आने-जाने के लिए स्थानिय लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इधर नही जा रहा है जिससे आन- जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा आस-पास के लोगों में संक्रामक बीमारियां के फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा है।
इस सम्बन्ध में पशु चिकित्सालय के प्रभारी डा0 ओ0पी0मिश्र का कहना है कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर आस-पास के लोगों को गन्दगी न फैलाने की अपील की है तथा विकास खण्ड कार्यालय व उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या समाधान की बात कही है। चार दिन पहले ही कुछ सफाई कर्मियों ने यहां सफाई की परन्तु लोगों के जागरूक न होने के कारण ये गन्दगी लगातार बढ़ती जा रही है।

बिजली के तार से गांव हुआ प्रभावित, अब तक दजर्नो आगये चपेट में


अजय तिवारी
टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर,कुशीनगर। कुशीनगर के फाजिलनगर विकास खण्ड स्थित ग्राम सभा मधुरिया के हरिजन बस्ती के उपर से गुजर रहे विद्युत तार के नीचे लटक जाने से दर्जनों लोग बिजली के चपेट मे आ गये है। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के लगातार शिकायत के बाद भी विभाग के कान में जू तक नही रेंग रहा है जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका बनी हुयी है।
ग्राम सभा के करीब चालीस घरों वाले हरिजन बस्ती के उपर से विद्युत विभाग का 440 बोल्ट के हाईटेन्शन वाला तार गुजरा है। तार के लटक जाने के कारण लगभग दर्जनों लोग बिजली के चपेट मे आ जाने से बुरी तरह से घायल हो गये है तथा कुछ लोग अपंग भी हो गये है।
गांव के साठ वर्षीय बृद्ध महिला मुअली वर्ष 2012 के जून माह मे बिजली की चपेट मे आ गयी जिसके कारण वह पूरी तरह झुलस गयी जिसका दो माह तक गोरखपुर मेडिकल कालेज मे इलाज चला था।
वही वर्ष 2014 के फरवरी माह मे अपने मामा के घर आया आठ वर्षीय घूरा भी बिजली के चपेट मे आ गया तथा इसी वर्ष दस वर्षीय छोटेलाल भी विद्युत स्पर्शघात से बुरी तरह झुलस गया। वर्ष 2014 मे ही सहोदर पट्टी निवासी रुदल प्रसाद अपने ससुराल आया था कि रात मे शौच के लिए निकला तो वह विद्युत के चपेट मे आ गया जिसके बाद काफी इलाज के बाद वह ठीक हुआ। इसी प्रकार इस हरिजन बस्ती के दर्जनो लोग घायल हो चुके है।
इसे गम्भीर मामला मानते हुए पुर्व विधायक विश्वनाथ सिंह ने विभाग को पत्र लिखकर तार लगाये जाने तथा इसे ठीक कराने की बात कही थी लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पायी।
ग्राम प्रधान महातम यादव ने विभाग सहित तहसील दिवस व अन्य उच्चाधिकारीयें से तार लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। उनका कहना था कि विद्युत विभाग की इस लापारवाही से किसी दिन बड़ी घटना के होने की चिन्ता लोगों का सता रही है।
इस सम्बन्ध मे जेई अश्वनी पाण्डेय का कहना है कि बाद मे लोग तार के नीचे घर बना लिए है यदि किसी जनप्रतिनिधि द्वारा विभाग को धन दिया जाय तो विभाग वहा पर से अधिक पोल लगाकर दूसरे तरफ से तार खिचवा सकता है यदि जनप्रतिनिधि द्वारा धन उपलब्घ नही कराया जाता है तो स्थानीय लोग पोल व तार मे लगने वाले खर्च की रसीद विभाग से कटवा ले फिर तार वहा से हटाया जा सकेगा।
इस समस्या से प्रभावित लोगो मंे गांव के हीरा प्रसाद का कहना है कि बिजली का झटका किसको कब लग जाय इसका डर हमेशा सताता रहता है तथा तार नीचे होने के कारण मकान का पक्का निर्माण भी नही हो पा रहा है।
गांव के ही सुभावती का कहना है कि बाबू हमनी के बरसात में रात बिरात घर से बहरा निकलले मंे डर लागेला कि कही बिजलीया केहुके मार ना दे।
बिजलीे के झटके के कारण दो महीने मेडिकल कालेज में इलाज के बाद घर पर रह रही मुअली का कहना है कि जबसे हमरा के बिजली मरले बा तबेसे हम घर के कवनों काम ना कर पावेनी। घटना के बाद इन्हे कोई विभागीय सहयोग भी नही मिल पाया है।

सड़को के मरम्मत के दावे झूठे, बड़े आन्दोलन के मुड में अनशनकारी


अजय तिवारी
टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण मंत्री के गड्ढामुक्त सड़कों का आदेश हवा-हवाई साबित हो रहा है वही गड्ढायुक्त सड़कों के मरमम्त के लिए बार-बार अनशनकारियों को झूठा आश्वासन विभाग व स्थानीय नेताओं द्वारा दिया गया है। झूठे आश्वासन से नाराज अनशनकारी अब बड़े आन्दोलन की तैयारी मे है।
कुशीनगर के विकास खण्ड फाजिलनगर के जोकवाबाजार से सरैया महन्थ पट्टी को जाड़ने वाली सड़क की गिट्टीयों के उजड़ जाने से राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरैया, दहारी पट्टी, मधुरिया को बाजार से जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। इस सड़क के मरम्मत के लिए क्षेत्र के हियुवा के जिला उपाध्यक्ष मुकुल पाण्डेय ने अप्रैल 2014 मे धरना दिया था। ग्यारहवे दिन स्थानीय विधायक गंगा सिंह कुशवाहा की उपस्थिति मे विभाग के एई ने एक माह में सड़क के मरम्मत कराने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया था।
सड़क की मरम्मत के लिए किसान नेता कामरेड मोहन प्रसाद गौड़ के घरना को एसडीएम ने समाप्त कराया था। उसी सड़क के मरम्मत के लिए पांच सितम्बर को नन्दलाल विद्रोही व संजय कुमार सिंह की अगुवाई मे मशाल जूलूस से लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया गया था। बाइसवें दिन राज्य सभा की सांसद के प्रतिनिधि इलियास अंसारी ने सांसद द्वारा तीन माह के भीतर सड़क की मरम्मत प्रारम्भ कराने के बाद धरना समाप्त किया गया था।
समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी सड़क के मरम्मत का कार्य प्रारम्भ न होने से धरना दिये लोगों में दिये गये झूठे आश्वासन की पोल खुल गयी है। हियुवा के जिला उपाध्यक्ष मुकुल पाण्डेय का कहना है कि झूठे आश्वासन देकर नेता व विभाग के लोग आम जनता को गुमराह कर रहे है। ऐसे में आन्दोलनकारी इस सड़क के मरम्मत के लिए बड़े आन्दोलन की तैयारी के लिए रणनीति बना रहे है।
इस सम्बन्ध मे पीडब्लूडी के एई सुनील श्रीवास्तव का कहना है कि सड़क का नवीनीकरण स्वीकृत हो गया है मौसम सही होने पर सड़क का निर्माण प्रारम्भ करा दिया जायेगा।

कुुशीनगर में कच्ची शराब से निपटने की तैयारी में आबकारी विभाग


टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो।
पडरौना, कुशीनगर। कच्ची शराब से प्रदेश की राजधानी में विगत दिनों हुयी मौतों का  असर कुशीनगर में दिखायी देने लगा है। आबकारी विभाग कुशीनगर में कच्ची से निपटने के लिए योजना बनाकर काम करना शुरू कर दिया है।
कुशीनगर में नवागत जिला आबकारी अधिकारी ओ पी सिंह किसी तरह से इस मामले में कोई लापरवाही बरतने वाले नही है। जिले के तमाम स्थानों पर बनने वाली कच्ची को रोकने के लिए आयुक्त के निर्देशानुसार श्री सिंह ने योजना बना लिया है।
दो आकारी निरीक्षकों सहित स्वयं जिला आबकारी अधिकारी जिले में कच्चीको रोकने के लिए छापेमारी करेगे। इसके लिए विभाग पुलिस महके का भी अब सहयोग लेना शुरू कर देगा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से लिखा पढ़ शुरू हो गयी है।
इसी के क्रम में मंगलवार को आबकारी विभाग ने आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रसाद दूबे के नेतुत्व में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इन्दरपुर नट टोली, सुखपुरवा ईट भठ्ठा और सोनापाकड़ में पर छापेमारी की। जिसमें 5 क्विन्टल लहन इन्दर पूर में व 8 क्विन्टल लहन सुखपूरवा व सोनापाकड़ में नष्ट करते हुए आबकारी टीम ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही टीम ने करीब चार सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की।
जिला आबकारी अधिकारी ओ पी सिंह ने बताया कि जनपद में विभाग मुस्तैदी से कच्ची शराब को समाप्त करने के प्रयास में है। इसके लिए हमारे दो निरीक्षक जिले में बराबर छापेमारी कर रहे है। इसके लिए योजना बना ली गयी है। जिले में छापेमारी के लिए  पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की मांग की गयी है।

कुशीनगर विधान सभा में बिछेगा सड़को का जाल


   शासन में भेजा गया 42 करोड़ की परियोजना का प्रस्ताव
  टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर विधान सभा में सड़को की जाल विछाने के लिए 42 करोड़ रूपये की एक मंगा परियोजना बनायी गयी है। जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा दिया गया है। परियोजना स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
उक्त बातें कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने कसया कस्बा स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होने कहा कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही कुशीनगर को सजाने में लगा हूं। इस विधान सभा को विकास का माडल बनाना मेरा सपना है।
पूर्व में टेकुआटार क्षेत्र में सड़कों को बनवाकर जिला मुख्यालय से जोड़ने का कार्य किया गया। बाकी गावों को पिच सड़क से जोड़कर ग्रामीणों के मार्ग की दुश्वारी दूर की जायेगी। क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछाने के लिए 42 करोड़ की परियोजना शासन में स्वीकृत के लिए भेजी गई है। इस परियोजना को इसी वित्तिय वर्ष में स्वीकृत मिल जाएगी और सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा।

कुशीनगर में जंगल से भटक कर आये हिरण की मौत


टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जंगल से भटक कर आये एक हिरन की सोमवार को मौत हो गयी है। यह घटना कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कुशीनगर के बरवापटटी थाना क्षेत्र के ग्राम दशहवा के टोला भेडि़हारी स्थित जंगल से भटक कर हिरन का छोटा बच्चा जंगल से बाजार की ओर आ रहा था कि उसे देखकर कुछ ग्रामीणों ने दौड़ाना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों एवं बाजार में लगे भीड़ को देखकर हिरन ने धोबीघटवा नाले में छलांग लगा दी। पानी अधिक होने के चलते हिरन उसमें डूबकर दम तोड़ दिया।
इधर सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी एमबी सिंह ने उक्त हिरन को चैकीदार से अपने घर ले जाने को कहा। वन क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने बताया कि हिरन की मौत पानी में डूबने से हुई है।

कुशीनगर में सरकारी गल्ले की चार दुकाने निलम्ब्ति, दो को चेतावनी


टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो।
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला पुर्ति अधिकारी ने सरकारी सस्ते गल्ले की चार दुकानों को निलम्बित कर दिया है। वही दो दुकानों को चेतावनी देते हुए जमानत राशी कर लिया है।
ज्ञातव्य हो कि खाद्यान्न माफियाओं व अनियमितता बरतने वाले कोटेदारों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम ने प्रत्येक गांवों में दो सदस्यीय टीम द्वारा जांच कराई थी, इसकी रिपोर्ट सोमवार को मिलने पर डीएसओ नरेंद्र तिवारी ने जंगल बकुलहां के हरेंद्र, सिधुआ बांगर भाठ के जयराम प्रसाद, पकड़ी खुर्द पारसनाथ व पिपरासी के लालजी पांडेय का विक्रेता अनुबंध निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा गांव गोपालपुर के हबीबुनेशा व बतरौली के चंद्रिका प्रसाद की दुकान पर साइन, स्टाक बोर्ड न रहने के कारण एक-एक हजार रुपये जमानत राशि जब्त करते हुए भविष्य के लिए चेताया गया है।
वितरण के दौरान कभी न जाने वाले सात पर्यवेक्षकों में सोहरौना, मटिहिनिया बुजुर्ग, सुगही, भिसवा सरकारी, साढ़ी खुर्द, हरकाघूर मल, कल्याण छापर के अनुपस्थित पाए जाने पर आपूर्ति विभाग ने संबंधित विभाग को कार्यवाई के लिए लिखा है।
जिला आपूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश में पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। खाद्यान्न न वितरण करने वाले कोटेदार दंडित किए जाएंगे।

निरीक्षण में मिली स्टाक में कमी, दो दुकाने निलंबित



टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो।
पडरौना, कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के कसया उप जिलाधिकारी के  द्वारा सोमवार को औचक निरीक्षण में दो गांवों के कोटे की दुकान में निर्धारित स्टाक से कम पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है।
ज्ञातव्य हो कि शिकायत के क्रम में कसया एसडीएम जेएस मिश्र पहले गांव बसडीला पांडेय पहुंचे, जहां रजिस्टर व स्टाक में कमी पाया गया। इसी तरह गांव परसौनी में हुई जांच में भी स्टाक कम मिला।
इन दोनों कोटे की दुकानों को निलंबित करते हुए एसडीएम ने इस बाबत स्पष्टीकरण भी मांगा है।

रविवार, 11 जनवरी 2015

कुशीनगर में पकड़ी गयी खड्डा चीनी मिल की 5000 क्विन्टल गन्ना घटतौली



टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश कुशीनगर में गन्ना की घटतौली जोर शोर पर चल रही है। घटतौली के जरीये किसानों के हक पर मिल प्रबन्धन द्वारा डाले जारहे डाके पर पर जिला प्रशासन की नजर पड़ गयी है।
जिसका हर्जाना भरने के लिए मिल को निर्देशित कर दिया गया है। यह घटतौली खड्डा चीनी मिल के क्रय केन्द्र से पकड़ी गयी है। जिसके लिए अब मिल को लगभग 5000 क्विन्टल गन्ना के मुल्य का भुगतान किसानों को करना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार जिला गन्ना अधिकारी हरपाल सिंह ने शनिवार को खड्डा चीनी मिल क्षेत्र के मदनपुर में संचालित क्रय केंद्र पर औचक निरीक्षण के दौरान गन्ना तौल में घटतौली पकड़ी।
जब से चीनी मिल द्वारा गन्ना तौल कराया जा रहा है तभी से डीसीओ ने घटतौली का औसत निकाला तो अब तक पांच हजार क्विंटल गन्ना घटतौली की जा चूकी है। जिसको लेकर डीसीओं ने इस घटतौली का भुगतान चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को दिए जाने के लिए निर्देशित किया है। 

कुशीनगर की तीन चीनी मिलों के शीरा व चीनी के बिक्री पर लगा रोक




टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न करने को लेकर कुशीनगर की तीन चीनी मिलों द्वारा शीरा व चीनी बिक्री पर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है।
चीनी मिल संचालित हुए तीन माह बीत गये है। इसके वावजूद भुगतान न किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी ने जनपद की कप्तानगंज, खड्डा व ढाढा चीनी मिलो पर शीरा व चीनी बिक्री पर रोक लगाते हुए सख्त चेतावनी दी है। अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाई कर दी जाएगी।
उन्होने कहा कि शासन की मंशा है कि किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान समय से हो ताकि वे धन से अपना जरूरी कार्य कर सके। निर्देश के बावजूद चीनी मिल प्रबंधन की यह लापरवाही बर्दाश्त से बाहर है।

चिकित्सक द्वारा आपरेशन में लापरवाही पर दो लाख का हर्जाना



टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक व्यक्ति की शिकायत पर जिला उपभोक्ता फोरम ने एक निजी अस्पताल व आपरेशन में लापरवाही के आरोपी चिकित्सक को संयुक्त रूप से दोषी मानते हुए दो लाख रुपये का पीडि़त को अदा करने का आदेश दिया है।
घटना के अनुसार कुशीनगर के गगलवा गांव निवासी रवींद्र उर्फ धर्मेद्र हाइड्रोसिल का मरीज था तथा फाजिलनगर के एक नर्सिग होम के चिकित्सक डा. शुभलाल गुप्ता द्वारा उसका आपरेशन किया गया था, लेकिन मरीज की बीमारी ठीक नहीं हुई तथा चिकित्सक द्वारा 27 जुलाई 2010 को गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
यहां आपरेशन के बाद उसकी जान बचाई गई। पीडि़त ने नर्सिग होम व आरोपी चिकित्सक के खिलाफ जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत किया तो जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी व बलिन्द्र यादव ने 18 दिसंबर 2014 को दिए अपने आदेश में दो लाख रुपये पीडि़त धर्मेद्र उर्फ रवींद्र को क्षतिपूर्ति के रूप में संयुक्त रूप से नर्सिग होम व चिकित्सक द्वारा दिए जाने का निर्देश दिया है।
 

खाद की कमी से किसान हैं परेशान




टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
फाजिलनगर, कुशीनगर। फाजिलनगर के विकास खण्ड में संचालित समितियों पर यूरिया उपलब्ध न होने के कारण किसान परेशान है तथा मुहमांगे दाम पर प्राइवेट दुकानदारों से खाद खरीदने के लिए मजबूर है।
फाजिलनगर विकास खण्ड मंे किसानों को खाद व बीज उपलब्ध कराने के लिए दस साधन सहकारी समितिया पिपरा रज्जब, धौरहरा, जौरा मनराखन, खैरटिया, सोहंग, धुनवलिया, लक्ष्मीपूर मिश्र, भठही, महुअवा बुजुर्ग व एक पीसीएफ केन्द्र अमवा के अलावे कृषि रक्षा केन्द्र फाजिलनगर स्थापित है।
बिगत दो माह से किसान खाद के लिए भिन्न - भिन्न केन्द्रों का चक्कर लगा रहा है लेकिन किसी भी केन्द्र पर खाद उपलब्ध न होने से परेशान है जबकि इस समय फसलों की सिचाई के बाद खेतों मे यूरिया की आवश्यकता है जिसके चलते किसान प्राइवेट दुकानों से मुहमांगे दाम पर यूरिया खरीदकर आर्थिक नुकसान उठा रहे है। सबसे बड़ी समस्या खाद के गुणवत्ता की है क्योकि आये दिन उर्बरकों मे मिलावट की शिकायत मिल रही है। प्रशासन के उदासीनता के चलते किसान जानबूझकर भी मजबूरी मे प्राइवेट दुकानों से यूरिया खरीद रहे है।
खाद न मिलने के सम्बन्ध मे ग्राम सभा सठियांव के किसान सुरेश सिंह, महुअवा ढेकुलिया के रामचन्द्र खरवार व देवी चक के धिरेन्द्र तिवारी का कहना है कि सरकार अपने को केवल किसान की हितैषी बताती है जबकि इस सरकार मे सबसे अधिक किसान खाद, बीज व नहरों मे पानी के लिए परेशान है।
समितियो पर खाद उपलब्ध न होने के सम्बन्ध मे एडीओ कोओपरेटिव ओपी सिंह का कहना है कि दो समितियो सोहंग व जौरा मनराखन मे दो सौ बोरी खाद मिली है जिसका बितरण कराया जोयंगा तथा जल्द ही समितियो पर खाद उपलब्ध होने की संभावना है।

कुशीनगर में फिर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार




टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
तमकुहीराज, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक महिला के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मलिा की तहरीर पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना छह जनवरी की बताई जा रही है।
कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज निवासी एक महिला को तीन परिचित युवकों ने झांसा देकर एक निर्जन स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया और फरार हो गए।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीडिता ने कहा कि वह ब्यूटी पार्लर चलाती है। घटना के दिन पार्लर बंद करके वह घर लौट रही थी। इसी दौरान इसी थाना क्षेत्र के गांव कोईन्दी निवासी अनूप रावत, सूरज रावत उससे मिले और मोटरसाइकिल से घर तक छोड़ने की बात कही। मोटर साइकिल पर बैठाने के बाद युवक उसे जबरिया अपने गांव के बगल में स्थित एक विद्यालय में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद युवकों ने अपने एक और साथी राजन यादव को भी बुला लिया और उसने भी दुष्कर्म किया। घटना के बाद तीनों युवक पीडिता को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
बदहवास महिला किसी तरह अपने घर आई तथा परिजनों से आपबीती बतायी। चार दिन बाद तरयासुजान पुलिस के पास पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पी के त्रिपाठी ने बताया कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुशीनगर में कच्ची शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोल दिया मोर्चा





टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुछ गांव ऐसे हैं जहां महिलाओ ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। यहां महिलाओं ने जगह-जगह पहुच कर कच्ची शराब की भठ्ठीयों को ताड़ना शुरू कर दिया है। इन महिलाओं को इस बात की परवाह नही कि आगे क्या होगा ? लेकिन इतना जरूर होगा कि अब कच्ची नही रहेगी। 
कुंती, मीना, सरस्वती, मालती, माधुरी जैसी महिलाए अपने इस अभियान से काफी खुश है कि अब कोई कच्ची शराब पी कर नही मरेगा। इसके लिए ये प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर कहने लगी हैं कि - हमें भी है अपना परिवार बसाना, बंद करो कच्ची शराब बनाना।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में महुंअवा, बरवां, सोन्दिया बुजुर्ग, देवपोखर, श्रीरामपट्टी, बलडीहां आदि कुछ ऐसे गांव हैं। जहां तीन दर्जन महिलाओं का सुहाग कच्ची के कारण उजड़ गया है। उसके बाद इन महिलाओं ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। यहां महिलाओं ने जगह-जगह पहुच कर कच्ची शराब की भठ्ठीयों को ताड़ना शुरू कर दिया है। ये वही महिलाएं है जिनके परिवारों की कच्ची शराब ने खुशी छीन ली, कच्ची ने परिवार के कमाऊ सदस्यों को निगल लिया। परिवार की माली हालत बद से बद्तर हो गई है। बेटे, बेटियों का पालन-पोषण, पढ़ाई लिखाई और शादी विवाह की सारी जिम्मेदारी भी अब इन्हीं के कंधों पर है।
सोन्दिया बुजुर्ग की कुंती कहती है कि पति को शराब ने मार डाला। तीन बच्चों के पालने के साथ-साथ बेटियों के हाथ पीले करने की जिम्मेदारी भी मुझे ही निभाना है। मीरा भी कुछ इसी स्थिति में है। गांव की मालती, सरस्वती, माधुरी जैसी महिलाओं की बस एक ही मांग है कि पहले अवैध शराब को बंद कराया जाए।
महिलाएं मान रही है कि जिम्मेदारों ने यदि अपनी जिम्मेदारी ंनिभाई होती तो हम लोग सड़क पर उतरने को विवश नही हुए होते। नतीजा चाहें जो हो मकसद अब यही है कि नारी शक्ति का एहसास करा कर कच्ची को बंद कराना है। क्योंकि जिन पर कच्ची को रोकने की जिम्मेदारी है (पुलिस) वह खुद इसमें संलिप्त हैं।


कुुशीनगर में थियेटर के निमार्ण से बढे़गा कला, स्ंास्कृति के साथ पर्यटन उद्योग


टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में प्रस्तावित ओपेन एयर थियेटर के निमार्ण से क्षेत्रीय कला, स्ंास्कृति के साथ पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने वाला है। कला, संस्कृति के क्षेत्र में संस्कृति विभाग की इस पहल पर कला प्रमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग ने प्रदेश के ऐतिहासिक केन्द्रों पर ओपेन एयर थियेटर बनाने की योजना बनायी है। संस्कृति विभाग ने थियेटर के निर्माण के लिए राजकीय बौद्ध संग्रहालय परिसर का चयन करके स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। लगभग 1 एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले इस थियेटर में रंगमंच, ग्रीन रूम, स्टोर और स्टेडियम जैसा दर्शकों के बैठने हेतु स्टैण्ड का निर्माण कराया जायेगा।
कुशीनगर में सांस्कृतिक आयोजनों के लिए खुले मंच के न होने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने में असुविधा होती थी।यहां एक ऐसा मंच होगा जिस पर राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय कलाओं और संस्कृतियों की छलक दिखायी देगी। जिससे अध्यात्मिक दृष्टि के बाद सांस्कृतिक दृष्टि से भी कुशीनगर को नया अंर्तराष्ट्रीय आयाम मिलेगा। जिससे कुशीनगर में पर्यटको की आवग बढ़ेगी। योजना को देखते हुए दो वर्ष पूर्व तत्कालीन डीएम आर. सैम्फिल ने आयुक्त के निर्देश पर बुद्ध घाट के निकट ओपन थियेटर निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करवाई थी किंतु वह योजना क्रियान्वित नहीं हो सकी। इसी सम्बन्ध में पडरौना निवासी सप्पू मिश्रा नाम के टेली फिल्म कलाकर ने बताया कि थियेटर के बनने से हम कला प्रमियों को काफी सहयोग मिलेगा।
वीथिका सहायक धनंजय राय ने बताया कि यहां सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं तथा स्थानीय लोग भी कार्यक्रम कर सकेंगे। यहां पर्यटकों का ठहराव बढ़ने से पर्यटन बढे़गा। राजकीय बौद्ध संग्रहालय के संग्रहालयाध्यक्ष अमित द्विवेदी ने बताया कि ओपेन एयर थियेटर के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।

पत्रकार के पिता के निधन पर शोक


टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
फाजिलनगर, कुशीनगर। एक दैनिक अखबार के पत्रकार के पिता के निधन पर पत्रकारों ने बैठक कर शोक संबेदना व्यक्त किया।
धौरहरा निवासी पत्रकार रामानन्द लाल श्रीवास्तव के पिता 82 वर्षीय सेवा निवृत जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अवधकिशोर श्रीवास्तव का शनिवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सरयू नदी के किनारे बरहज मे किया गया। निधन की सूचना पर स्थानीय कस्बे के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण़ मे पत्रकारों ने बैठक कर शोक प्रकट किया तथा मृत आत्मा की शान्ति के लिए एक मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।
शोक संबेदना व्यक्त करने वालों मे गिरीश पाण्डेय, गुरुदत्त उपाध्याय, आद्या सिंह, बिरेन्द्र कुमार सिंह, विनय तिवारी , उमेश पाण्डेय, जनार्दन शर्मा मुकेश राय, ज्ञान चन्द गौड़, विजय राव, कृष्णमुरारी पाण्डेय, गुड्डु पाठक, विजय दूबे, अजय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें।

शनिवार, 10 जनवरी 2015

समस्याओं के समाधान के लिए पहले से ही रहे तैयार-एस पी



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार को पुलिस लाइन्स के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया था।

जिसमें बढ़ते अपराध और उसपर अंकुश लगाने के सारे हथकंडों पर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में विचार विमर्श किया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मकर संक्रान्ति व गणतत्र दिवस के लिए पहले से ही तैयार रहने के साथ ही जनपद में पशु तस्करी व अवैध शराब के धंधेबाजो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वही बैंक चेंकिंग व रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्दंेश दिया गया।

अपराध गांेष्ठी की शुरूआत प्रतिसार निरीक्षक कुशीनगर द्वारा विगत मासिक गोष्टी में अधिकारियांे व कर्मचारियो द्वारा व्यक्त समस्याआंे के निराकरण के बारे में बताया गया उसके बाद  उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों की नवीन समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर विगत दिनों आरक्षी रामेश्वर गिरी व आरक्षी मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा हाटा से कप्तानगंज जा रही पीकप पर लदी चोरी की 25 गैस  सिलेण्डरों को दोनों आरक्षियांे द्वारा  पकड़ने व आरक्षी गट्टू पाण्डेय व आरक्षी विद्यासागर द्वारा प्रिंस हत्याकाण्ड का खुलासा करने जैसे सराहनीय कार्य करने के लिए थाना हाटा के आरक्षी रामेश्वर गिरी, आरक्षी मनोज कुमार पाण्डेय आरक्षी गट्टू पाण्डेय (सर्विलांस सेल), आरक्षी विद्यासागर (स्वाट टीम) को पाॅच-पाॅच सौ रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ललित कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, चन्द्र प्रकाश शुक्ल अपर पुलिस अधीक्षक, शशि शेखर सिंह सीओ सदर, गोरखनाथ सीओ खड्डा, विनय कुमार सिंह सीओ कसया सहित सभी प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष के अतिरिक्त,  त्रिवेणी कुमार द्विवेदी प्रतिसार निरीक्षक, बी0एन0 सिंह निरीक्षक प्रज्ञान, ओमप्रकाश अग्नि शमन अधिकारी, अजय नरायण सिंह प्रभारी स्वाट टीम, आदि सहित सैनिक सम्मेलन में प्रत्येक थाने से 02-02 आरक्षी भी उपस्थित रहे।
      



पेड़ काटने के विवाद में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
फाजिलनगर,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने   पेड़ काटने के विवाद में चार लागांे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है।
कुशीनगर की यह घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुआ समशेर शाही गांव की है। उक्त ग्राम सभा निवासी सिगांसन पुत्र मुन्शी ने पुलिस को दिये तहरीर मे बताया है कि वृहस्पतिवार के दिन मे दस बजे मेरे ही गांव नथुनी, नरेन्द्र, जयप्रकाश, विजय हमारा सेमर का पेड़ का काट रहे थे। इसकी जानकारी होने पर मैं वहां मना करने पहुचा तो मुझे गाली देने लगे और गाली का प्रतिकार करने पर चारों लोग मुझे मारने पीटने लगे और इस दौरान मुझंे बचाने आयी मेरी पत्नी को भी इन लोगों ने मार पीट कर अधमरा कर दिया। वही मेरे सिर पर ईटो से प्रहार कर मुझे भी बेहोश कर दिया। और वहा से आकर मेरे दरवाजे पर रखी सायकिल उठा ले गये।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारो के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 338, 308, 452, 379 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष पटहेरवा पदमाकर राय ने बताया कि वादी के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।  

प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था न होने पर लोगों में आक्रोश


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
फाजिलनगर,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर बर्फीली हवाओं के साथ कड़ाके की ठण्ड के बाद भी प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नही किये जाने से लोगों को आक्रोश है। कुशीनगर की यह स्थिति है फाजिलनगर कस्बे की जहां बाजार करने आने वाले लोगो व व्यवसायियो को ठण्ड की मार झेलना पड़ रहा है।
ज्ञातव्य हो कि लगभग पन्द्रह हजार की आवादी वाले इस कस्वे मे चार राष्ट्रीयकृत बैंक ब्लाक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डाकघर के अलावे सामानों की खरीदारी हेतू हजारो की संख्या मे प्रतिदिन लोग कस्बे मे आते है। अफसोश इस बात का है कि इस हाड़ कपाने वाली ठण्ड में कस्बें में कही भी अलाव नही जलाये जाने से लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे लोगो मंे प्रशासन के खिलाफ आक्रोश ब्याप्त है। प्रशासन पर अपनी भड़ास निकालते हुए स्थानीय व्यापार मण्डल के महामंत्री व्यास सिह ने बताया कि इसके लिए व्यापार मण्डल के द्वारा हल्का लेखपाल तथा ग्राम प्रधान से निवेदन करने के बाद भी अलाव की ब्यवस्था नही हो सकी है।
वही इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी कसया जयशंकर मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो मंे सभी प्रधानांे को जिलाधिकारी द्वारा अलाव जलाने का निर्देश दे दिया गया है। अगर ग्राम प्रधान द्वारा अलाव की ब्यवस्था नही की गयी है तो सम्बन्धित लेखपाल से रिर्पोट मगंाकर कार्यवाही की जायेगी।

भाजपा बनना चाहती हंै सर्वाधिक कार्यकत्ताओं की पार्टी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
फाजिलनगर,कुशीनगर। पार्टी कोई भी हो कार्यकर्ता उसकी रीड़ होते हैं जिनके अथक प्रयास से पार्टी सत्ता को प्राप्त करती है। इसीलिए भाजपा ने पार्टी के लिए अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियां बताकर उन्हें पार्टी से जोड़ने पर बल दे रही है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य विश्व के सर्वाधिक कार्यकर्ताओं वाली पार्टी बनाना है।
उक्त बातंे विधान सभा फाजिलनगर के चैरा मण्डल के रामपुर खुशहाल टोला में आयोजित सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए मण्डल के प्रवासी व अन्त्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक बंका सिंह ने कही। इस दौरान उन्होने कहा कि मोदी सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर लोग अधिक से अधिक संख्या मे भाजपा से जुड़ना चाहते है।
मण्डल के सदस्यता प्रमुख शेषनाथ मिश्रा ने बताया कि शनिवार को 220 लोगों ने पार्टी की आनलाइन सदस्यता ग्रहण की है। उन्होने कहा कि पार्टी द्वारा इस मण्डल के कुल 06 सेक्टरों के 72 बूथ पर दस हजार नयें कार्यकत्र्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य है।
मण्डल प्रभारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि कोईलसवा बूथ पर 1000, गाधी चैक पर 300, इन्द्राबाजार मे 550, नरायनपुर में 1000, चैरा मंे 700 तथा जौरा बाजार में 750 सदस्यों को सदस्य बनाया गया है। पार्टी कार्यकत्र्ताओं को सदस्यता के लक्ष्य प्राप्ति के लिए पुरे मनोयोग से प्रयास करने की जरुरत है। जिससे जल्द ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।
सदस्यता अभियान के तहत मुख्य रुप से चित्रसेन दूबे, राजेन्द्र पाठक, रामबृक्ष गिरी, रविन्द्र तिवारी, राजू गुप्ता, सुनील कुशवाहा, ब्यास कुशवाहा, हरिनारायण, बिरजा, बंका यादव, बालेन्दु तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

लापरवाही को लकर पंजाब बैंक पर दो हजार का जूर्माना


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
फाजिलनगर, कुशीनगर। बैंक मे जमा चेक के भुगतान मे देरी किये जाने के मामले मे उपभोक्ता फोरम मे दायर मुकदमे मे सुनवायी के दौरान बैंक की लापरवाही मानते हुए खाताधारक को दो हजार जुर्माना व चेक जारी होने की तिथि से भुगतान की तिथि तक बैक दर से ब्याज देने का फोरम ने आदेश दिया है।
     पटहेरवा थाना क्षेत्र के अहलादपुर ग्राम सभा निवासी हसनैन पुत्र लतीफ ने उपभोक्ता फोरम मे वाद दाखिल कर बताया था कि कह मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण देवरिया से स्टेट बैंक द्वारा जारी चेक सं 147219 केद्वारा रु 26976 को भुगतान हेतु पंजाब नेशनल बैंक पटहेरवा मे अपने खाता मे 28 अक्टूबर 2009 को जमा किया था। दो माह इन्तजार के बाद अपना भुगतान लेने गया तो बैंक द्वारा बताया गया कि आपके चेक का क्लीयरेन्स नही हो सका है। इसके बाद लगभग 06 माह तक बैंक का चक्कर काटने के बाद बताया गया कि पीएनबी के देवरिया शाखा से आपका चेक गायब हो गया है और आप दूसरा चेक जारी कराकर जमा करे।
मामले की सुनवाई के बाद उपभोक्ता फोरम मे पीएनबी पटहेरवा को दोषी मानते हुए वादी को दो हजार रु दिये जाने तथा चेक के भुगतान तक बैंक दर से ब्याज देने का आदेश जारी किया तथा वादी को दूसरा चेक जारी करवाने का आदेश दिया।  

कुशीनगर में आयकर टीम के छापे के बाद व्यापारियो में है हड़कम्प



टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक साथ तीन व्यापारियों के वहां आयकर विभाग के छापे के बाद व्यापरियों में हड़कम्प मच गयी है। आयकर चोरी की स्थित को सुधारने के लिए व्यापारियों ने प्रयास शुरू कर दिया है।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर में गुरूवार को एक साथ तीन व्यपारियों के वहां आयकर विभाग की टीम पहुची थी। जहां टीम ने व्यापारियों के स्टाक को देखा, जांच के लिए आवश्यक सभी कागजात, नगदी, लैपटाप साथ लेते गए। आयकर विभाग की इस घटना से व्यपारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। 
पटना से पहुची आयकर विभाग की टीम के पास कुछ व्यापारियों के विरुद्ध सर्च वारंट था। टीम के सहयोग के लिए बनारस, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के आयकर अधिकारी भी लगाए गए थे। इसमें आयकर विभाग गोरखपुर के एडिशनल कमिश्नर आर के विश्वकर्मा और कुशीनगर के आयकर अधिकारी ध्रुव कुमार श्रीवास्तव भी शामिल थे। लगभग चालीस अधिकारी व कर्मचारियों की टीम में महिला अधिकारी भी थीं, ताकि घरों में महिलाओं से भी पूछताछ किया जा सके।
टीम के सदस्य दिन में अपरान्ह लगभग 2.30 बजे सीधे पुलिस लाइन पहुंचे और यहां से आवश्यक पुलिस बल साथ लिया। एक दर्जन वाहन में सवार अधिकारी तीन टीमों में विभक्त हो एक साथ पडरौना, दुदही, कसया के लिए चल दिए।
3.30 बजे पडरौना के कठकुइयां रोड बगल स्थित छड़ व्यवसायी कान्हा इंटरप्राइजेज के वहां टीम पहुंची और अंदर दाखिल हो गेट बंद कर दिया ताकि कोई अंदर प्रवेश न करे सके और न को कोई अंदर से बाहर जा सके। टीम ने इस दौरान मालिक के न होने पर कर्मचारियों से पूछताछ की तो छड़ के स्टाक को देखा। टीम ने पूछा कि कैश बाक्स की चाबी कहां है तो कर्मचारियों ने कहा मेरे पास नहीं है। इस पर उसे तोड़ा गया, उसमें रखा गया कैश अपने कब्जे में लिया तो कुछ पर्चियों को भी अपने कब्जे में लिया। ढाई घंटे के जांच के बाद आवश्यक कागजात, पासबुक, चेक बुक, लैपटाप व अन्य सामग्री लेकर टीम वापस निकली। वही कसया के छड़ व्यवसायी चंदन जायसवाल व दुदही के भी एक छड़ व्यवसायी के वहां भी टीमों ने छापे मार कर आवश्यक कागजात व अन्य सामान कब्जे में लिया।
बताया जाता है कि ये सभी व्यवसायी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं कुछ दिनों पूर्व पटना में पकड़े गए मास्टर माइंड ने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण राज उगले हैं, जिसके तार पटना, बनारस से होते हुए कुशीनगर तक से भी जूड़े है। टीम ने इससे पूर्व बनारस में भी छापा मारा था। आयकर टीम द्वारा जांच के बाद किसी बड़ी कार्यवाही की ओर बढ़ सकती है।
इस सम्बन्ध में पडरौना के एक व्यवसायी ने नाम न छापने के आश्वासन पर बताया कि जाॅच के बाद व्यापारियो में हड़कम्प है। इस छापे के बाद इसी थोक व्यवसायी अपने व्यवसाय को कर के मामले में दुरूस्त कर लेगें। वही दो चार है कि अपने रिकार्ड छिपाने के प्रयास में है।
वही इस सम्बन्ध में ध्रुव कुमार श्रीवास्तव, आयकर अधिकारी, कुशीनगर ने बताया कि  कागजात सहित अन्य जानकारी ली गई है। इस आधार पर जांच कर अगली कार्रवाई की जाएगी। टीम को सूचना मिली है, उसी आधार पर कार्यवाही हुई है।

मंगलवार, 6 जनवरी 2015

जन समस्याओं का गम्भीर होकर करें निस्तारण अधिकारी-डीएम


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जन समस्याओ का निस्तारण गम्भीर होकर करे। तहसील दिवस से लगायत जनता दर्शन के अवसर पर फरियादियो द्धारा दिये जा रहे प्रार्थना पत्रांे के अवलोकन से स्पष्ट हो रहा है कि अधिकारी जन समस्याओ के निस्तारण के प्रति गम्भीर नही है जो स्थिति ठीक नही है।
उक्त बातंे कुशीनगर के जिलाधिकारी लोकेश एम ने मंगलवार को पडरौना तहसील मे आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियो के फरियाद पर सुनवायी के दौरान कही। उन्होनें कहा कि शासन द्धारा निरन्तर जन समस्याओ के निस्तारण की समीक्षा करते हुए जनपदीय अधिकारियो को फरियादियो के फरियाद का गम्भीरता से  तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये जा रहे है। किसी भी अधिकारी के यहां जन समस्याओ से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र निस्तारण के लिए लंम्बित हो तो वे शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण करा दे।
इस मौके पर जिलाधिकारी के सामने कुल 147 फरियादियो ने अपनी-अपनी समस्याये रखीं। उन्होने समस्याओ पर सुनवाई के दौरान कुल 18 प्रार्थना पत्रो का निस्तारण तत्काल मौके पर करा दिया। शेष समस्यो से सम्बन्धित पत्रो को स्थलीय निरीक्षण के पश्चात तत्काल निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियो को प्राप्त करा कर बिन्दुवार प्रकरणो का निस्तारण कराकर उसकी सूचना उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिह ने अपने सभी मातहतो को निर्देश दिया कि उनके सम्मुख जन सामान्य से आने वाली समस्याओ का निस्तारण गम्भीरता से सुनिश्चित कराने का कराये। इस अवसर पर सीडीओ जर्नादन बरनवाल एसडीएम सदर, डीडीओ वी के पाठक पी डी चन्द्रशेखर मिश्र समेत समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रखरखाव व सफाई के अभाव में सुलभ शौचालय गिरने के कगार पर

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फाजिलनगर लगभग चार वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा स्थानीय कस्वे के सीएचसी परिसर मे आम लोगो के लिए लाखो के लगात से शुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया लेकिन धटिया निर्माण के कारण व उचित रख रखाव के अभाव के चलते वह छः माह मे ही जगह जगह से उसके फर्स टुटने लगे। लोगो के शिकायत के वाद कार्यदायी संस्था ने पुनः उसका मरम्मत कराया।  इसी दौरान शौचालय के मुख्य रास्ते पर ही विद्युत विभाग ने दो ट्रान्सर्फामर लगवा दिया और विद्युत के चलते अक्सर जानवर वहा मरने लगे जिसके चलते लोगो का वहां आना बन्द हो गया और शौचालय गन्दगी से भर कर जगह जगह  फर्स व छत टुटने लगा। वर्तमान समय में रख रखाव और सफाई के चलते शौचालय गिरने के कागार पर पहुंच गया है।
समाज सेवी एवं अधिवक्ता जनार्दन सिह का कहना है कि इस सम्बन्ध मे मैने सीएमओ तथा सम्बन्धित विभाग को कई बार पत्र लिखकर ठीक कराने की मांग किया लेकिन कोई कार्यवाही नही हो सकी। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. ए एन ठाकुर ने बताया कि यह शौचालय मेरे विभाग से नही बनवाया गया उसके बाद भी मैने इसकी जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखित रुप से दे दी है।
       
के परिसर मे निर्मित कस्वे का एक मात्र सुलभ शौचालय रख रखाव व सफाई के अभाव में गिरने के कागार पर पहुंच गया है। वही उसके गेट के पास जमीन पर रखे दो विद्युत ट्रान्सर्फामरो के लगे होने से भी लोग वहां आने जाने से परहेज करते है। जिससे शौचालय के आस पास झाड़ झंखाड़ उग गया है।

कुशीनगर में एक पति ने अवैध संबन्ध की शंका में पत्नी को मार डाला


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
गोड़रिया, कुशीनगर। अबैध सम्बन्ध की शंका में एक पति ने अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ी से गला काट कर मार डाला। कुशीनगर की यह घटना सोमवार की देर रात की है। जब उसकी पत्नी खाना बना रही थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव के साथ अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के मुताबिक कुशीनगर केे विशुनपुरा थाना क्षेत्र के टोला मटिया करतार गिरी गांव निवासी जुल्फकार को शक था की उसकी पत्नी का उसके बड़े भाई से अवैध संबंन्ध है। उसके दो बच्चे  बुलेट तीन वर्षीय इसी अवैध संबंन्ध की देन है कि अकेले एक वर्ष की बच्ची गुलईची, उसकी बेटी है।
पत्नी पर किये गयें इस शक की वजह से वह अन्दर ही अन्दर घुटन महसुस कर रहा था। सोमवार कि रात जब उसकी पत्नी शकिला खाना बना रही थी तभी मौका देख कर लुल्फकार ने उसपर  प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। और पति ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। इसी दौरान अचानक कापने लगा तो उसकी हालत देख पुलिस ने हत्यारे पति को अस्पताल में भर्ती करवाया।



प्रेमिका के हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
हाटा, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिने से गायब प्रेमिका की हत्या के आरोप में पुलिस ने तथाकथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी के निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमिका के शव की शिनाख्त कर ली है।
कुशीनगर की यह घटना हाटा कोतवाली क्षेत्र के गाॅव पडरी की है जहां से विगत सात दिसम्बर माह में गायब एक लड़की के मामले में को लेकर पिता की तहरीर पर कोतवाली हाटा पुलिस ने 13 दिसम्बर 2014 को गुमशुदी का मामला दजर्ल किया था।
लेकिन कोई कार्यवाही न होता देख परिजन 27 दिसम्बर को पुलिस अधिक्षक से मुलाकात की इसके बाद सक्रिय हुयी पुलिस ने सर्विसलाईन के माध्यम से गाॅव के ही एक युवक को उठाया जिसने पुछ ताछ में यह स्वीकार किया की  3 दोस्त के साथ 9 दिसम्बर को लड़की की हत्या कर शव देवरिया में फेक दिया। दुसरे दिन देवरिया पुलिस ने चैकिदार की सूचना पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लड़की के शव को पोस्टमाडम करवा कर लावारिस में अन्तिम संसकार कर दिया था।
इस प्रकरण में देवरिया के ही एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। इधर हाटा पुलिस द्वारा लड़की के गाॅव से उठाये गये युवक द्वारा सारी बाते सुनने के बाद पुलिस ने परिजनां को देवरिया भेज शिनाख्त की कार्यवाही पुरी कर ली है। काल डिटेल से पुलिस मामले की तह में पहुचने के लिए साथ रहे दुसरे युवको के बारे में पता कर रही है।
इस विषय में पुलिस क्षेत्राधिकारी  विनय कुमार सिंह ने कहाॅ कि शीघ्र ही घटन का खुलासा किया जायेगा।

दोहरे हत्या काण्ड का आरोपी झोला छाप डाक्टर गिरफ्तार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
रामकोला, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए दोहरे हत्याकाण्ड में लिप्त छोलाछाप बंगाली डाक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पुछ-ताछ में डाक्टर ने दोनो हत्याओं का राज खोल दिया है।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के रामकोला थाने के कुसुम्हां मेन चैराहे पर बने एक कमरे में विगत 2 वर्षो से निजी चिकित्सक (झोला छाप) के रूप में रह रहे पश्चिम बंगाल निवासी संजय कुमार भद्रो पुत्र तारा भद्रो, सात-आठ माह पूर्व एक महिला अर्चना देवी पत्नी गोकुल निवासी नाडिया पश्चिम बंगाल व उसके 12 वर्षीय पुत्र सागर के साथ बतौर पति-पत्नी रह रहा था।
03/04 जनवरी 2015 को मां व बेटे का शव बगल से गुजर रही खजुरिया शाखा नामक बड़ी नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। चुंकि पहले मां के मिले शव को पुलिस ने अज्ञात के रूप में अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा ही था कि अगले दिन पुत्र का भी शव उसी नहर से बरामद किया गया।
एक ही नहर में दो शवों को देख पुलिस सकते में आ गयी और उसके जाॅच पड़ताल में जूट गयी। तभी पता चला कि नहर में मिला लड़के का शव उक्त बंगाली डाक्टर के पुत्र का है। उसके बाद पुलिस ने महिला के शव के बारे में पता लगा लिया। दोनों के शव के शिनाख्त होने के बाद पुलिस सकते में आ गयी। हत्या की घटना को लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बंगाली डाक्टर को पकड़ कर पुछ-ताछ की जिसमें मामला खुल कर सामने आ गया। पुलिस ने डाक्टर की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दाब और लोढ़ा एवं खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बंगाली छोलाछाप डाक्टर को धारा 201, 302 के तहत जेल भेज दिया।

सोमवार, 5 जनवरी 2015

कुशीनगर में सफाई को लेकर प्रशासन सख्त, सफाई शुरू

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सफाई को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। सफाई के मामले में कहीं किसी तरह से कोई लापरवाही प्रशासन बर्दाश्त करने को तैयार नही है। जिसकी एक छलक सोमवार को फाजिलनगर कस्बे में देखने को मिली।
बीते दिन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के औचक निरीक्षक के दौरान कुशीनगर जिलाधिकारी लोकश एम ने कस्बे के सफाई के लिए अपने मातहतो को निर्देशित किया था। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद विकास खण्ड के सभी सफाईकर्मी इस अभियान में लग गये। सोमवार को फाजिलनगर विकास खण्ड के 70 सफाई कर्मीयों ने कस्वे में सफाई का कार्य किया। बताया जा रहा कि यह अभियान लगातार तीन दिन तक चलेगा।
एडीओ पंचायत पारस प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी राजेश सिंह, तथा ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय के देखरेख में 70 सफाई कर्मी कस्बे के मुख्य मार्ग पर पूरे दिन सफाई का कार्य करते रहे। इसके दौरान सफाई कर्मी रामाकान्त गुप्ता, विट्टु कुमार, राजन, लल्लन यादव, राजेन्द्र खरवार, जीऊत प्रसाद, रामप्रवेश यादव, संजय प्रसाद, अजय प्रसाद, अरविन्द, जितेन्द्र, गुड्डी देवी, शायरा खातून, प्रभावती देवी, अनिता देवी, सरस्वती देवी, आदि उपस्थित रहे। 

क्षेत्र की समस्याएं दूर करने लगें कलराज, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

  • तमकुहीराज और फाजिलनगर को टाउन एरिया बनाने की हुयी पैरबी
अजय तिवारी 
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के दो कस्बों कों टाउन एरिया बनाये जाने का सपना जल्द ही सकार होने वाला है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया है। इसके साथ ही तमकुहीराज व फाजिलनगर विधान सभाओं के कई अधूरें कार्य भी अतिशीघ्र पूरे किये जायेगें।
दरसल भाजपा के देवरियां सांसद कलराज मिश्र संसदीय क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से जनता कों निजात दिलाने के लिए संसदीय क्षेत्र में ज्यादा समय दे रहे है। ऐसे में जनता की समस्याएं भी उभर कर सामने आ रही है। जिसके समाधान के लिए केन्द्रीय सूक्ष्म लधु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने चार जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया।  जिसके सन्दर्भ में मुख्यमंत्री ने समस्याओ के समाधान के लिए आस्वस्त भी किया।
इस जानकारी से अवगत कराते हुए केन्द्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय बहादुर दुबंे ने एक प्रेस विज्ञप्ति से बताया  है कि देवरिया जनपद के समस्याओ के अलावे कुशीनगर जनपद के दो विधान सभा के कस्बे फाजिलनगर तथा तमकुही राज को टाउन एरिया बनाये जाने तथा बीस वर्षो से बन्द अमवा शीतगृह को पुनः चालू कराये जाने, सड़को के खराब दशा को सुधारने, उर्वरको की उप्लब्धता सहित अन्य मुद्दों पर केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र की मुख्यमंत्री से लम्बी चर्चा हुयी और मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओ पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

कुशीनगर में युवाओं ने बाटां कूड़ादान, सफाई के लिए की अपील

हरिगोबिन्द
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक संस्था के बैनर तले कुछ युवाआंे ने सडको पर फेकें जा रहे कुडों को एक स्थाई स्थान देने और सफाई बनाये जाने की अपील की । साथ ही युवाओं ने कुड़दाने के वितरित कर उसके उपयोग की सलाह दी।
प्रधानमंत्री के सफाई अभियान के मद्देनजर कुशीनगर के पडरौना नगर में सोमवार को छात्र नेता जहीरुदीन अंसारी के नेतृत्व मे सुभाष चैक पर युवाओं ने स्टाल लगाकर सफाई व्यवस्था पर जोर दिया। और सभी लेागो को इस महान कार्य मे सहभागी बनने की अपील की।
इसके उपरान्त युवाआंे ने नगर मे भ्रमण कर दुकानदारों को कुड़ा डालने के लिए कूड़ादान वितरित किया तथा सडको पर फेके जाने वाले कूड़ो को इस डिब्बे में डालने की अपील की।
इस दौरान संस्था के कु0 अंशु मिश्रा, विनय उपाध्याय ,राजेश गुप्ता, अफजल अंसारी सलाउददीन अंसारी,  सतेन्द्र,  मंन्टू प्रजापति आदि दर्जनों युवा उपस्थित रहे।