रविवार, 14 दिसंबर 2014

राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्‍कार- 2014 के विजेताओं को बधाई दी



नई दिल्ली ।राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्‍ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्‍कार 2014 के विजेताओं को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘‘यह जानकर मुझे प्रसन्‍नता हुई है कि बिजली मंत्रालय 14 दिसम्‍बर, 2014 को ऊर्जा संरक्षण पुरस्‍कार दिवस आयोजित कर रहा है।

हमारे देश के सतत आर्थिक विकास में ऊर्जा एक महत्‍वपूर्ण घटक है। मांग और आपूर्ति के बीच अन्‍तर को पाटने और तीव्र विकास से पर्यावरण पर पड़ने वाले कुप्रभावों में कमी लाने में ऊर्जा दक्षता और इसका संरक्षण सबसे किफायती उपाय है।

मैं ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देकर उसे मुख्‍य धारा में लाने के लिए बिजली मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करता हॅू। मैं इस वर्ष के राष्‍ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्‍कारों के विजेताओं को भी बधाई देता हॅू, जिन्‍होंने अन्‍य उद्योगों के लिए विशिष्‍टता का मापदण्‍ड निर्धारित किया है। मैं पुरस्‍कार समारोह के लिए सभी सफलताओं की कामना करता हॅू।’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR