बुधवार, 26 नवंबर 2014

इन्सेफलाईट्सि ने ले ली फिर एक युवक की जान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इन्सेफलाईट्सि ने फिर एक युवक की जान ले ली। अठ्ठाईस बर्षीय यह युवक दो माह से बुखार से पीडि़त था। परिजन उसका इलाज जिला अस्पताल में करा रहे थे कि बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। 

कुशीनगर की यह घटना कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कठकुईयां टोला लीलापट्टी की है। उक्त गांव निवासी काशी यादव का पुत्र राजदेव उम्र 28 बर्ष करीब दो माह से इन्सेफलाईट््िस की चपेट में था। परिजन उसका इलाज जिला अस्पताल में करा रहे थे। 
अब कुछ दिनों से वह घर पर ही था और इलाज करा रहा था। इधर मंगलवार की देर रात उसे बुखार ने फिर से अपने चपेट में लिया। स्थित विगड़ती गयी परिजन सुवह उसे पुनः जिला अस्पताल ले जाने वाले ही थे कि बुधवार की भोर में उसने दम तोड़ दिया। 
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। पता करवाता हूं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR