शनिवार, 29 नवंबर 2014

जावेद इकबाल और लालजी बर्मा को बसपा कार्यकर्ताओं ने दिखाया जूता



  • स्वामी प्रसाद के समर्थक थे प्रदर्शनकारी बसपा कार्यकर्ता

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने जा रहे दो पूर्व मंत्री लालजी बर्मा व जावेद इकबाल को स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थको काली पट्टी बाधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जूता चम्पल दिखाया। 

वही पडरौना-मंसाझापर रोड पर कुरमौल गांव के नजदीक जावेद इकबाल व लालती बर्मा बापस जाओं-वापस जाओं का नारा लगाते हुए इन मंत्रियों का पुतला दहन भी किया। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में जटहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित बाल समाज कल्याण इन्टर कालेज खेसिया के प्रागण में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप बसपा सरकार में पूर्व मंत्री लालजी बर्मा व पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल थे। जैसे ही शनिवार को जैसे ही इन बसपा नेताओं का काफिला सम्मेंलन स्थल पर पहुचा बसपा कार्यकर्ताओ ने काली पट्टी बाध कर विराध जताया। साथ जावेद इकबाल व लालती बर्मा बापस जाओं-वापस जाओं का नारा लगाते हुए उन्हें जुता चप्पल भी दिखाया। प्रर्दशन कारी बसपा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि जावेद इकवाल को यहां का प्रत्याशी नही बनाया जाये।

इसी क्रम में कुछ बसपा कार्यकर्ताओं ने पडरौना-मंसाझापर रोड पर कुरमौल गांव के नजदीक जावेद इकबाल व लालती बर्मा बापस जाओं-वापस जाओं का नारा लगाते हुए इनका पुतला फूक  प्रर्दशन किया।
बताया जाता है कि ये सभी प्रर्दशन कारी बसपा कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक थें। जिन्हें जावेद इकबाल को पडरौना विधान सभा से प्रत्याशी बनाये जाने पर एतराज है। उनकी मांग थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य ही यहां के प्रत्याशी रहने चाहिए नही तो विरोध जारी रहेगा। 

पडरौना चीनी मील नही बना हिन्दु महापंचायत का मुद्दा



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
हिन्दुओ को सम्बोधित करते योगी आदित्य नाथ  
पडरौना, कुशीनगर । हिन्दू युवा वाहिनी और भाजपा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हिन्दु महापंचायत में पडरौना चीनी मिल के चलवाने का मुद्दा नही दिखा। हिन्दूओं की पंचायत में आश लगाये किसान इस मुद्दे पर बहस की प्रतीक्षा करते रह गये।  

सम्बोधन सुनाने आये हिन्दू 
कुशीनगर जनपद के जिला मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित हिन्दु महापंचायत में  भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक घण्टे तक हिन्दुओं को सम्बोधित किया।  इस दौरान उन्होनें हिन्दु संस्कृति, देवी देवता के मुर्ति विर्जन, मुस्लिम तुस्टीकरण, स्वास्थ्य, गौ तस्करी, धर्मान्तरण, खाद्यान्न तस्करी और गरीबी पर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन पर जमकर बरसे।

 इस दौरान पडरौना चीनी मिल का मुद्दा प्रत्यक्ष रूपसे नही दिखा। लोग ताजुब्ब कर रहे थे कि इतने बड़े नेता ने कैसे पडरौना चीनी मील चलवाने का मुद्दा भुला दिया ? इसी शनिवार को पडरौना चीनी मिल नीलाम होने वाली थी। वही भाजपा सांसद ने भी इस चीनी मील को चलवाने का मद्दा नही उठाया। जो पडरौना चीनी मील सहित तमाम मुद्दों को लेकर चुनाव लड़े और जीत गये थे। हिन्दू पंचायत में पहुचे लोगों को आशा थी कि योगी पडरौना चीनी मिल को चलाने पर चर्चा करेगें। क्योकि अभी कुछ ही दिन पूर्व छात्र, भाकियू और अन्य कई संगठनों ने जिला मुख्यालय पर किसानो की पंचायत बुलाकर चीनी मील चलवाने का मुद्दा उठाया था।

शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

कुशीनगर में ठण्ड ने दी दस्तक, गिरने लगा पारा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया। इसके साथ कोहरा भी अपने बचपन के साथ गिरते पारे को देख मस्ती में है। वही आम जन पर इसके पड़ते प्रभाव ने सब कुछ बदलना शुरू कर दिया है।

यह हाल है कि भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर का, जहां लाखों की संख्या में प्रत्येक बर्ष देशी, विदेशी पर्यटक आते रहते है। अभी कुछ दिन पूर्व यहां सब कुछ सामान्य था। हल्की ठंड सभी को लुभारही थी।
इधर मौसम में आए परिवर्तन ने ठंड को और बढ़ा दिया है। कोहरा भी पड़ने लगा और सड़के सूनी होने लगी है। स्थित ऐसी है कि धूप भी दोपहर तक बेअसर साबित हो रही है। यही कारण है कि सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गयी है। बगैर लाइट के वाहन चलाना खतरनाक साबित हो रहा है।

आए दिन हो रही मार्ग दुर्घटनाओं से लोग डरे सहमे हैं। कब अनहोनी हो जाए सुदूर क्षेत्रों के लोग मोटरसाइकिल की बजाय बस व ट्रेन की सवारी करना ज्यादा पसंद करने कर रहे हैं। स्कूल जाते बच्चे ठिठुर रहे हैं तो अभिभावक उन्हें ठंड से बचाव के लिए हर उपाय करने में जुटे हैं। कुशीनगर के पथिक निवास में ठहरे एक पर्यटक दीपचन्द्र ने बताया कि अभी यहां ठण्ड यहां बढ़ गयी है। धूप भी कुछ देरी से ही मिल रहा है। गलन तेजी से बढ़ रही है।
वही कसया  के एक व्यवसायी ने बताया कि अब नगर को छोड़ कर दूर-दराज के लोग आठ बजे के बाद बाजार में खरीददारी नही कर रहे। प्रात 6 बजे खुलने वाली दुकानें अब 8 बजे खुलने लगीं है और बाजार में खरीददारी कर जल्दी लौट जाने से बाजार भी समय से पूर्व ही सुने हो जा रहे हैं।

पडरौना नगर में लगी भीषण आग, छः लाख का नुकसान



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर । कुशीनगर के पडरौना नगर स्थित एक घर में लगी भीषण आग में नगद रूपये सहित लाखों का समान जलकर खाक हो गया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार पडरौना नगर के गुदरी बाजार निवासी रितेश जायसवाल की मकान में शुक्रवार को  करीब साढ़े छः बजें धुआ निकलता दिखायी दिया। बाद में पता चला कि घर पूरी तरह से आग से धिर गया है। घर को आग से बचाने के लिए लोगों ने अग्निशमन दस्ते को सूचना दी। जिस पर घटना स्थल पर पहुचे अग्नि शमन दस्ते ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया लेकिन जगह की कमी से अग्निशमन दस्ता पूर्ण रूप से प्रभारी नही हो सका। कुछ देर बाद आग को किसी तरह से काबू में लिया गया। इसके पूर्व ही घर में रखें नगद रूपये, सोने व चांदी के गहनों के साथ लाखों का घरेलु समान जल कर खाक हो गया। दो मंजिली इस मकान में चार परिवार रहता था। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिसकी  शुरूआत घर में रखे गद्दे से हुयी।
इस सम्बन्ध में अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि रितेश जायसवाल के घर सुबह करीब साढ़े छः बजे आग लगी थी। जिसमें अग्नि शमन टीम सूचना मिलते ही घटना स्थल  पहुच गयी और आग पर काबु पाने का प्रयास किया। इस आग में करीब छः लाख के नुकसान का अनुमान है।     


गुरुवार, 27 नवंबर 2014

पूर्व थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जटहां गोली काण्ड


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। कुशीनगर जटहां गोली काण्ड को लेकर गुरूवार को पूर्व थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रशासन ने अपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया। भारतीय किसान यूनियन अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सात दिनों से पंचायत कर रही थी। इस दौरान किसी अनहोनी की अंाशका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पंचायत के इर्द गिर्द भारी पुलिस बल के साथ पीएसी बल को तैनात कर रखा था।

ज्ञातब्य हो कि पिछले 21 नवम्बर को भाकियू के क्षेत्रिय नेता धुवनारायण यादव द्वारा सैकडा़े कार्यकताओं के साथ अपनी प्रमुख मागों को लेकर थाने के घेराव का आयोजन हुआ था। थाने पर इसी को लेकर पुलिस और कार्यकताओं के बीच नोक छोंक शुरू हो गया और वहां के थानेदार पवन सिह ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपने सर्विस रिवाल्वर से किसानो के जखीरे पर ताबड़ तोड़ गोलिया  चला दीं । जिसमे छः किसान जख्मी होकर लहुलुहान हो गये थे। 

उसके बाद से भा.क.यु के कार्यकर्ता कुशीनगर के जटहां बजार थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही सहित चार अन्य मामलों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिये। अपने कार्यकताओं के साथ हुए अन्याय को लेकर गुरूवार को भारतीय किसान युनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत जटहां आ पुहचे। उन्होने पंचायत को सम्बोधित करते हुए अपने कार्यकर्ताओं की मांग को जायज ठहराया। साथ ही मांगों के पूरा होने तक आन्दोलन के चलते रहने के संकेत दिये। 

इधर प्रशासन ने गुरूवार को भाकियु कार्यकताओं के मांगों में दो प्रमुख मांगों को मानते हुए पूर्व थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, नायब दरोगा महजर खान, अवधेश यादव, व दर्जनों सिपाही चैकीदार के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता के तहत मुकदमा अपराध संख्या 776/14 की धारा 147 148 307 308 323,392 में मामला दर्ज कर लिया।
इसी क्रम में पुलिस ने पकहा गांव के आगजनी मामले में ग्राम प्रधान तुलसी कुशवाहा और उनके आधा दर्जन सहयोगियों के खिलाफ आगजनी व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

निजि चिकित्सालयों पर प्रशासन ने कसना शुरू किया शिकंजा


गठित टीम ने शुरू की जाॅच, रिपोर्ट पर ही निर्भर होगा संचालन  
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। जिला प्रशासन अब प्राइवेट अस्पतालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। मरीजों को बेहतर सुविधा के नाम पर लूट खसोट अब नही चलेगी। उन्होंने एक गोपनीय जांच टीम गठित की है जो इसकी निगेहवानी करेगी।  

जिलाधिकारी लोकेश एम मरीजों की सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने एक गोपनीय जांच टीम गठित की है, जो जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों के बारे में जानकारी एकत्र करेगी। इस कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर ही अस्पतालों का भविष्य प्रशासन तय करेगा।

कुशीनगर जिले में करीब डेढ़ सौ से अधिक प्राइवेंट अस्पताल संचालित हैं, जिसमें केवल साठ प्राइवेट अस्पताल ही स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत हैं। कागज में मानकों को पूरा दिखा कर संचालित इन अस्पतालों में मरीजों की परेशानियों और सुविधा के नाम पर अवैध बसूली को जिलाधिकारी लोकेश एम ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने एक गोपनीय स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाया है, जो विभाग के मानक को ध्यान में रख कर ऐसे अस्पतालों का पूरा ब्योरा एकत्रित करेंगी। 

इस सम्बन्ध में कुशीनगर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में प्राइवेट चिकित्सालय मानक के विपरीत संचालित हो रहे हैं। इसकी शिकायत मिली है। स्वास्थ्य विभाग से एक कमेटी गठित की गई है। जिसके रिपोर्ट के आधार पर ऐसे चिकित्सालयों के बारे में निर्णय होगा कि चलेंगे या बंद होंगे।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत तीन घायल

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी जब तीन अन्य बूरी तरह घायल हो गये। बारातियों से भरी बोलेरों हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर-टाली में टकराकर पलट गयी थी। 
यह घटना कुशीनगर के पटहेरवां थाने की है जहां काजीपुर गांव के समीप बुधवार की शाम सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर ट्राली में बारातियों से भरी एक बोलेरो टकरा कर पलट गई। एक बाराती की मौके पर मौत हो गई तो तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है। इधर शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बिहार के कटयां थाना क्षेत्र से तिलक लेकर एक बोलेरो कुशीनगर के साखोपार के लिए चली थी। पटहेरवां थाने के काजीपुर गांव के समीप सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर में अनियंत्रित होकर भीड़ गयी और देखते-देखते पलट गई। इस दुर्घटना में कटयां थाने के गांव डुमरिया निवासी अनिल पटेल उम्र 50 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पटहेरवां थाने के गांव नौगावां के लालजी उम्र 55, सम्पत्ति उम्र 55, तथा नन्दू पटेल उम्र 50 घायल हो गए। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

बुधवार, 26 नवंबर 2014

इन्सेफलाईट्सि ने ले ली फिर एक युवक की जान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इन्सेफलाईट्सि ने फिर एक युवक की जान ले ली। अठ्ठाईस बर्षीय यह युवक दो माह से बुखार से पीडि़त था। परिजन उसका इलाज जिला अस्पताल में करा रहे थे कि बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। 

कुशीनगर की यह घटना कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कठकुईयां टोला लीलापट्टी की है। उक्त गांव निवासी काशी यादव का पुत्र राजदेव उम्र 28 बर्ष करीब दो माह से इन्सेफलाईट््िस की चपेट में था। परिजन उसका इलाज जिला अस्पताल में करा रहे थे। 
अब कुछ दिनों से वह घर पर ही था और इलाज करा रहा था। इधर मंगलवार की देर रात उसे बुखार ने फिर से अपने चपेट में लिया। स्थित विगड़ती गयी परिजन सुवह उसे पुनः जिला अस्पताल ले जाने वाले ही थे कि बुधवार की भोर में उसने दम तोड़ दिया। 
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। पता करवाता हूं। 


जिला बदर हुए कुशीनगर के आठ अपराधी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला मजिस्टेट लोकेश एम की अदालत ने बुधवार को गुंडा एक्ट के आठ आरोपियों को गुंडा घोषित करते हुए छह माह के लिए जिला बदर का आदेश दिया है। इन अपराधियों को देवरिया, महराजगंज व गोरखपुर कोतवाली में हाजिरी देनी होगी। 
जिला मजिस्टेट ने सुनवाई के दौरान अरविंद निवासी सेवक छपरा थाना कोतवाली पडरौना, गोपाल निवासी गोलाबाजार कसया, भागवत निवासी रहसू जुनेबी पट्टी थाना पटहेरवा को महराजगंज कोतवाली तथा मनोज सिंह निवासी पडरौन मडुरही, रामजीत कुशवाहा निवासी लोहरपट्टी, बबलू उर्फ अजय कुमार निवासी गौरीश्रीराम व फागू मुसहर निवासी गौरीश्रीराम थाना विशुनपुरा को देवरिया कोतवाली व प्रभु कुशवाहा निवासी सेखपुरा थाना कोतवाली पडरौना को गुंडा घोषित कर 6 माह के लिए जिला बदर का आदेश जारी कर उन्हें गोरखपुर कोतवाली में हाजिरी देने को कहा है।
जिला मजिस्टेट ने अपने आदेश में कहा है कि आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी । 

ट्रेन की चपेट में आये अधिवक्ता की मौत



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
रामकोला, कुशीनगर। कप्तानगंज थावे रेलवे खण्ड पर स्थित रामकोला रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आये 55 वर्षीय अधिवक्ता की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात थावे से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 55078 पर सवार होते समय पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे चले गए। स्टेशन मास्टर की सूचना पर उन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया।
जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा बना  परिजनों को सौंप दिया। मृतक की शिनाख्त रामकोला थाना के गांव फरना निवासी 55 वर्षीय गिरिजा शंकर गोविंद राव के रूप में हुई। जो बहराइच में विधि व्यवसाय करते थे। घटना के दौरान ट्रेन से गोरखपुर जा रहे थे।

कुशीनगर मे पड़ी डकैती, लाखों की लूट


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पटहेरवा, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मंगलवार की रात डकैतों ने एक घर को लूट लिया। डकैतो ने लूट का विरोध कर रहे चार परिजनो को घायल कर दिया और लाखों का समान लूट ले गये।
कुशीनगर की यह घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र की हैै। जहां फाजिलनगर मे परसौनी जाने वाली नहर पर स्थित कृष्णा सिंह के मकान पर आधा दर्जन डकैतो ने 25/26 नवम्बर की रात धावा बोल दिया और गृह स्वामी कृष्णा सिंह के अलावा अन्य सदस्य बीना सिंह, विजय सिंह, एवमं पप्पू को लाटी डण्डांे से बुरी तरह मारा पीटा और घर मे रखी नकदी सहित अन्य लगभग डेढ़ लाख रूपये के जेवरात लूट ले गये।
इस संबन्ध मे थानाध्यक्ष कमला यादव का कहना है। कि अज्ञात डकैतो के खिलाफ 394 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करके डकैतो की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह का कहना है कि डकैती के पर्दाफाश के लिए पुलिस के क्राईम ब्रांच को लगा दिया गया है। जल्द ही सारे डकैत पकड़े जायेगें। 

मंगलवार, 25 नवंबर 2014

आधा दर्जन क्षेत्रीय मार्गो पर दौड़गी पडरौना डिपो की बसें


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । नव सृजित पडरौना डिपो अन्र्तगत आधा दर्जन क्षेत्रीय मार्गो पर बसों की नई सेवा शुरू करने की योजना बनायी गयी है। इसके पूर्व ये मार्ग परिवहन विभाग की सेवा से बचिंत थे। 

आवागमन की सुविधा को पूर्व से बेहतर बनाने के लिए विभाग ने कुशीनगर जिले के छह ऐसे मार्गो का चयन किया है। जहां बसों का संचालन नही होता था। जिसमें प्रमुख रूप से पडरौना से खड्डा, पडरौना-परतावल होते गोरखपुर, पडरौना-तमकुही-गोरखपुर, पडरौना-समऊर-गोरखपुर-लखनऊ, पडरौना-अमवादीगर मार्ग, पडरौना- जटहां मार्ग प्रस्तावित है। इन मार्गो पर पहले बस सेवा का संचालन नही होता था। पडरौना डिपो के एआरएम बिंदु प्रसाद ने इसके लिए स्वयं पहल की है और क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रस्ताव भेजा है। 

ज्ञातव्य हो कि पडरौना डिपो में वैसे तो बीस बसों का संचालन विभिन्न मार्ग पर हो रहा है, इसके बावजूद यात्रियों की परेशानी कम नही हो रही है। बसों की संख्या कम व यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण दूसरे डिपो की बसें यहां से संचालित होती रहती हैं। लगभग 36 लाख की आबादी को जनपद व यहां से बाहर जाने के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। 

इस सम्बन्ध में उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम पडरौना डिपो के एआरएम बिंदु प्रसाद ने बताया कि नवसृजित डिपो में संसाधन की कमी के बावजूद बेहतर सुविधा देने का प्रयास हो रहा है। नए सिरे से छह मार्गो को चयन कर प्रस्ताव क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजा गया है।

कुशीनगर में गंदगी फैलाने वाले 203 पर दर्ज हुआ मुकदमा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गन्दगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। इस मामले में कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने पटहेरवा थाना क्षेत्र में 203 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 
देश में चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्यवाहीं की गयी है। माना जा रहा है कि इससे लोग जागरूक होगें और गन्दगी नही फैलायेगें। 
इस मामले में पटहेरवा पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और गंदगी फैलाने वाले लोगों की पहचान करके केस दर्ज किया जाएगा।

बीते कुछ दिनों से पटहेरवा पुलिस इलाके के फाजिलनगर, समउर बाजार, पिपराकनक, बाढ़ू चैराहा, इंदिरा बाजार, बनकटा बाजार आदि स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों की पहचान कर रही थी। इसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद केस दर्ज कर लिया गया। 

इस सम्बन्ध में पटहेरवा थाने के थानाध्यक्ष कमला यादव ने कहा कि गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी।

सोमवार, 24 नवंबर 2014

कुुशीनगर में थानेदार ने शिक्षक से करायी मुत्रालय की सफाई


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस के बदसलुकी का एक मामला कुशीनगर में प्रकाश में आया है। थानेदार ने किसी की शिकायत पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक को थाने बुलवाकर उनसे मुत्राशय को साफ ही नहीं करवाया बल्कि गिनकर पूरे पचास बाल्टी पानी से उसकी धुलाई भी करवाई। 

उक्त व्यक्ति अपने को शिक्षक होने का दूहाई देता रहा लेकिन थानाध्यक्ष ने उनकी एक न सुनी और उस पर बरता रहा। कुशीनगर का यह मामला थाना सेवरही का है। जहां के थानेदार पर यह आरोप लगा है। अभी जटहा थाने में पुलिस द्वारा किसानो पर गोली चलाने की आग बुझी भी नहीं थी कि सेवरही थाने के यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है। 
ज्ञातव्य हो कि बीते रविवार को किसी के शिकायत पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय चखनी खास के शिक्षक चन्द्र किशोर लाल पुत्र अमेरिका प्रसाद ग्राम गौरी इब्राहिम को एक जमीनी मामले में सेवरही के थानाध्यक्ष ने पुलिस भेजकर बुलवाया।

शिक्षक के थाने पहुचने के बाद उसे थाने के अन्दर बैठवा दिया, फिर थानाध्यक्ष सेवरही ने सिपाही को भेज शिक्षक को अपने चैम्बर में बुलवाया और कहा कि सोमवार को थाने का मुआयना है तुम ऐसा करो कि थाने के मुत्रालय को ठीक से साफ कर दो। जब शिक्षक ने ऐसा करने से मना किया तो थानेदार को गुस्सा आ गया फिर क्या शिक्षक को थानेदार ने पुलिसिया भाषा में जमकर सम्मानित किया और हाथ में जैसे ही रोल पकड़ा बेचारे शिक्षक मार की डर से टूट गये। 

जिसके बाद थानेदार के हुक्म पर एक सिपाही ने शिक्षक को थाने का मुत्राशय दिखाया और शिक्षक से साफ करने को कहा। शिक्षक जब मुत्राशय की सफाई कर रहे थे तो फिर थानेदार वहां पहुंचे और उसे कपड़ा से रगड़वा कर साफ कराया। मुत्राशय साफ करने के बाद भी शिक्षक को थानेदार ने नहीं बख्सा और उससे खुद गिनकर पचास बाल्टी पानी गिरवाया और अपनी मन पसंद धुलाई करवाई। तब जाकर शिक्षक को छोड़ा और भविष्य में हद में रहने की नसीहत दी। उधर थाने से मुक्त होते ही शिक्षक भागते हुए निकले और इसकी जानकारी लोगो को दी। जिसके बाद शिक्षक इसकी शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज से मिलकर करते हुए थानेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज विनोद कुमार यादव का कहना है कि मामला गम्भीर है इसकी जांच मै खुद करूंगा और मामला सही हुआ तो थानेदार के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। वही पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ललित कुमार सिंह ने कहा की सीओ तमकुहीराज से जांच करवा रहा हूं मामला सही पाया गया तो थानेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।  

कुुशीनगर में अबैध शराब के साथ छः गिरफ्तार



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीगर में पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए 45 लीटर अवैध कच्ची शराब व 20 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद किया।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना जनपद की पटहेरवा थाने की पुलिस ने रविवार को अभियुक्तगण क्रमशः उमेश मुसहर पुत्र अमरजीत साकिन परसौनी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर के कब्जे से 05 ली0, अनील शर्मा पुत्र विजई शर्मा साकिन चखनी थाना बघौचघाट जनपद देवरिया, सतीश शर्मा पुत्र राजबहादुर साकिन ओझवलीया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, सुनीता पत्नी बुजवा साकिन रिसिरिया थाना रहटु जिला रांची, झारखण्ड, मगरी देवी पत्नी भट्ठु साकिन गडगाॅव थाना बेगे जिला रांची, झारखण्ड को गिरफ्तार कर प्रत्येक के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर प्रत्येक के विरूद्ध धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 
वही दुसरी तरफ खड्डा थाने की पुलिस ने रविवार को अभियुक्त सम्भु डोम पुत्र फुलवारी साकिन कोल चैक थाना बाल्मिकी नगर जनपद पश्चिमी चम्पारण, बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 पाउच बिहार निर्मित कच्ची शराब बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है ।

रविवार, 23 नवंबर 2014

कुशीनगर में 27 देश के लोगों ने निकाली 5 किलोमीटर की ईको पदयात्रा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । स्वच्छ गंगा, स्वच्छ भारत अभियान और इको पदयात्रा में शामिल 27 देशों के लगभग 1 हजार भिक्षुओं के साथ बौद्ध धर्म गुरू ग्यालवांग द्रुकपा ने रविवार को कुशीनगर से कसया की 5 किलोंमीटर लम्बी पद यात्रा की। 
इको पदयात्री शुक्रवार की शाम ही कुशीनगर पहुंच गये थे। शनिवार को पूजन वंदन के बाद धर्म गुरू ने उन्हें बुद्ध धर्म और दर्शन के बारे में बताते हुए उन्हें दीक्षा दी। धर्म गुरू ने कुशीनगर में दो दिनों के कार्यक्रम प प्रकाश डाला। 
पूजन वंदन के बाद पदयात्री फाजिलनगर में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में शामिल होने चले गए। निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को इको पदयात्रियों ने कसया नगर में पदयात्रा कर अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया। रविवार की सायंकाल लीलावती स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पदयात्री शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भोजपुरी गायक व सांसद मनोज तिवारी, लोक गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ और अनारा गुप्ता का कार्यक्रम आयोजित रहा।
24 नवंबर को प्रातः यह यात्रा लुंबिनी के लिए प्रस्थान कर जायेगी। इस दौरान इस पद यात्रा में भोजपुरी गायक व सांसद मनोज तिवारी, थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र नाथ शुक्ल, चैकी इंचार्ज प्रियंबद मिश्र, संतोष सिंह, जितेंद्र प्रताप राव, अमित राव सोनू, नन्हे शाही, अर्जुन पाण्डेय, सिद्धार्थ तिवारी, अनिल त्रिपाठी, सुनील कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस के भी अच्छे दिन आयेगे-शर्मिष्ठा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । स्वच्छ भारत अभियान निःसंदेह प्रशंसनीय है क्योकि स्वच्छता भी विकास का एक अंग है। राजनीति में भी गन्दगी है उसे भी साफ करने की जरूरत है। स्वच्छता अभियान तो सन् 2006 से ही हमारे गुरू जी द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें भारत के अतिरिक्त विश्व के कई देशों के लोग शामिल हैं।  

उक्त बातें सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना एवं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सुपुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कही। वे शनिवार की देर रात बौद्ध गुरू ग्यालवांग द्रुपका एवं एक निजी चैनल स्वच्छ गंगा, स्वच्छ भारत अभियान एवं इको पदयात्रा के क्रम में स्थानीय लीलावती स्टेडियम में नृत्य प्रस्तुत करने के पूर्व पत्रकारों से मुखातिब हुयी थीं। उन्होने नृत्य के बारे बताते हुए कहा कि कत्थक व क्लासिकल नृत्य का भविष्य उज्ज्वल है, किंतु इसमें महारथ कठिन श्रम और साधना से ही हासिल किया जा सकता है।

शर्मिष्ठा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजनीति में आई गंदगी और गिरावट तभी दूर होगी, जब इसमें ईमानदार छवि के लोग सक्रिय होंगे। राजनैतिक दलों में दो तरह के लोग हैं। एक अपना निजी स्वार्थ सिद्ध करने वाले और दूसरे राष्ट्र व समाज की सेवा करने वाले। ऐसे लोग सभी दलों में हैं। उन्होने  कहा कि दलों की विचारधाराएं भले ही अलग हों किंतु देश हित में सबको मिलकर काम करना चाहिए।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर चुकीं सुश्री मुखर्जी ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी और पुरानी पार्टी है। मैं कला के साथ-साथ राजनीति में भी आई हूं और दिल्ली चुनाव में प्रचार करूंगी। उतार-चढ़ाव तो शाश्वत नियम है। कांग्रेस के भी अच्छे दिन आएंगे। इसमें तनिक संदेह नहीं। समाज और देश सुधार के लिए संवेदनशील लोगों को राजनीति में आगे आना चाहिए।

कुशीनगर में जल निमग के अधीशासी अभियन्ता सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज


धोखा-धड़ी कर निकाला गया था मनरेगा का 3.45 लाख

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जल निमग के अधीशासी अभियन्ता सहित दो व्यक्ति के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर पडरौना थाने की पुलिस ने धोखा-धड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल जगदीश पुर निवासी रामनरेश पुत्र माधो ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाद दाखिल किया था कि अधीशासी अभियन्ता और पुर्व प्रधान विभुती कुशवाहा निवासी जंगल जगदीश पुर थाना पडरौना कोतवाली ने सयुक्त रूप से कागज में हेरा फेरी कर मनरेगा का 3 लाख 45 हजार रूपये की बैंक से निकाल है।

जिसकों लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने जल निगम के अधिशासी अभियन्ता पी. के. सिंह व विभुती कुशवाहा के खिलाफ धोखा-धड़ी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए पडरौना कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और कार्य वाही में जुट गयी है।

इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी बी के बर्मा ने बताया कि 156 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कार्यवाही में जुटी हुयी है।

कुशीनगर पुलिस ने मनाया झण्डा दिवस



23 नवम्बर से झण्डा दिवस की हुयी थी शुरूआत
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने प्रत्येक बर्ष की भांति इस साल भी रविवार को पुलिस लाईन में झण्डा दिवस मनाया। पुलिस के झण्डा दिवस की शुरूआत 23 नवम्बर 1953 कोे हुयी थी जो चली आ रही है।  

कुशीनगर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित क्वार्टर गार्द व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस झण्डा दिवस 2014 मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ललित कुमार सिंह ने क्वार्टर गार्द पर और अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने पुलिस कार्यालय पर पुलिस ध्वज फहराया। 

इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा जवानो ंको प्रेषित संदेश पढ़कर सुनाया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी संदेश में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों द्वारा जनसेवा एवं राष्ट्रीय सेवा में किये जा रहे कार्यो की प्रसंशा करते हुए सभी को इस अवसर पर हार्दिक बधाई दी गयी है।

ज्ञातव्य हो कि विगत 23 नवम्बर 1952 के दिन ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर ’’ध्वज’’ प्रदान किया था।  जो पुलिस के गौरव शाली इतिहास के चरित्र को प्रकट करता है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने देश सेवा व लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य एवं कर्तव्य परायणता का प्रत्यक्ष योगदान दिया है। जिसमे सर्वोच्च आत्म बलिदान भी सम्मिलित है। इस ध्वज के आरोहण से जवानों में एक नई उर्जा का संचार होता है। जो सदैव पुलिस को अपना कर्तव्य निभाने को प्रेरित करता है।

भारत वर्ष में ध्वजों का पुरातन व एैतिहासिक परम्परा रहा है। महाभारत व रामायण काल में भी सैन्य टुकडि़यों के प्रतीक के रूप में ध्वजों का प्रयोग होता रहा है। आधुनिक काल में ध्वजो ंका इतिहास नेपोलियन बोनापार्ट से जुड़ा है। कालान्तर में भिन्न-भिन्न मुहिमांे में जाने वाली सैन्य टुकडि़यो को अलग-अलग ध्वजो के माध्यम से अपनी पहचान बनाये रखनी होती थी। इसके लिए नेपोलियन द्वारा सीने पर बायें हृदय के उपर उन्ही ध्वजो के प्रतीक रिबन के रूप में धारण करने की परम्परा प्रारम्भ की गई थी। इस परम्परा का निर्वहन करते हुए पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी पुलिस कलर का स्टीकर अपनी वर्दी के बांये पाॅकेट के फ्लैप के ऊपर लगातें है।


शनिवार, 22 नवंबर 2014

थानाध्यक्ष हुए निलम्बित, 318 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जटहाँ बाजार थाने की घटना को लेकर पुलिस ने थानाध्यक्ष को निलम्ब्ति करते हुए 18 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित किसान पंचायत के दौरान धरना देने वालों और पुलिस के बीच हुई हिंसक मुठभेड़ हो गयी थी। जिसको लेकर लेकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने शुक्रवार की देर रात थानाध्यक्ष को निलम्ब्ति कर दिया।

वही दुसरी तरफ निलंबित थानेदार पवन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने घटना में घायल तेरह समेत अट्ठारह नामजद तथा तीन सौ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक सीपी शुक्ल ने बताया कि आरोपियों की धर-पकड़ की जा रही है।

जटहां बाजार थाने की घटना ने रचा इतिहास


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
कुशीनगर । कुशीनगर के जटहाबाजार थाने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग और बरसी लाठियों ने फिर एक इतिहास बना दिया है।

आज के बारह साल हो गये इसी तरह पडरौना नगर में गन्ना आंदोलन को लेकर किसानों के संघर्ष के दौरान हालात बेकाबू हो गए थे और घटना में पुलिस की गोली लगने से भुल्लन की मौत हो गई थी। जटहाबाजार थाने में भी शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ दबंगई का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर संगठन पदाधिकारी पर दर्ज मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे।

इसी बीच अचानक हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ से घिरे थानाध्यक्ष पवन सिंह ने कमान संभालते हुए अपने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलते ही परिसर में भगदड़ मच गई। घटना में छह कार्यकर्ता पुलिस की गोली के शिकार हुए। ऐसी घटना कुशीनगर के इतिहास में दुसरी बार घटी है। किसान युनियन के कार्यकर्ता के रूप में आधा दर्जन किसानों पर चली गोली फिर चर्चा में आ गयी है।

गुण्डा एक्ट में दो का चालान



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने 02 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गुण्डा एक्ट में चालान किया है। कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न आरोपों में आरोपी 02 अभियुक्त के विरूद्ध धारा 2/3 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पटहेरवा पुलिस ने अभियुक्त सत्येन्द्र मिश्रा पुत्र चन्द्रदेव मिश्रा साकिन बसडिला बुजुर्ग थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर  व शिशिर उर्फ प्रभात पुत्र दुर्गेश लाल श्रीवास्तव साकिन डुमर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही की है।


चोरी की घटना का खुलाशा, चोर गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । कुशीनगर पुलिस ने चोरी की एक घटना का खुलाशा करते हुए चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी गयी 05 मोबाईल व सामान बरामद किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सहदौली पटहेरिया में 28/29 अक्टूबर की रात से हुई चोरी हो गयी थी। घटना को लेकर पुलिस ने देवेन्द्र गुप्ता पुत्र सुदामा गुप्ता साकिन लोहर लंगड़ी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर हाल पता पटहेरिया चैराहा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर की लिखित तहरीर पर अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

उक्त चोरी की घटना का खुलाशा करते हुए पटहेरवा पुलिस ने अभियुक्त अनुज सोनी पुत्र धर्मराज सोनी साकिन लवनिया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 05 मोबाईल सेट व 02 मोबाईल के पैनल बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।

शुक्रवार, 21 नवंबर 2014

राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने 221 करोड़ रुपये लागत की 42 डेयरी परियोजनाओं को दी मंजूरी

  • 12 राज्‍यों में लगभग 221 करोड़ रुपये लागत की स्थापित होगी 42 डेयरी परियोजना  


नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड- एनडीडीबी ने 12 राज्‍यों में 22,102.72 लाख रुपये के कुल परिव्‍यय की 42 डेयरी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये राज्‍य हैं बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, और पश्चिम बंगाल। कुल परिव्‍यय की राशि में से 15,895.02 लाख रुपये अनुदान राहत और 6,207.70 लाख रुपये अंतिम छोर पर कार्यान्‍वयन एजेंसियों का हिस्‍सा होंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह के विशेष प्रयासों और पहल से यह संभव हो सका है। ये 42 उप-परियोजनाएं चारा विकास (9 परियोजनाएं), राशन संतुलन कार्यक्रम (13 परियोजनाएं), गांव आधारित दुग्‍ध वसूली प्रणाली (14 परियोजनाएं), भ्रूण स्‍थानांतरण (4 परियोजनाएं), भैंसों का आयात (एक परियोजना) और वीर्य केंद्र की मजबूती (1 परियोजना) जैसी गतिविधियों के लिए क्रियान्वित की जाएंगी। इन परियोजनाओं को मार्च 2012 में शुरू की गई राष्‍ट्रीय डेयरी योजना-1 के अंतर्गत मंजूरी दी गई है। राष्‍ट्रीय डेयरी योजना-1 को निम्‍नलिखित उद्देश्‍यों को 2011-12 से 2016-17 के बीच अमल में लाने के लिए शुरू किया गया- 

• दुधारू पशुओं की उत्‍पादकता बढ़ा कर दुग्‍ध उत्‍पादन में वृद्धि करते हुए दूध की बढ़ती मांग को तेजी से पूरा करना। 

• संगठित दुग्‍ध प्रसंस्‍करण क्षेत्र तक अधिक पहुंच के लिए ग्रामीण दुग्‍ध उत्‍पादकों को सहायता प्रदान करना। 

यह स्‍कीम राज्‍य सरकारों, राज्‍य पशु धन बोर्ड, राज्‍य सरकारी डेयरी परिसंघों, जिला सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक संघों, उत्‍पादक कंपनियों, न्‍यासों (एनजीओ, धारा 25 कंपनियों), वैधानिक संस्‍थानों की सहायक कंपनियों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्‍थानों और पशु चिकित्‍सा/डेयरी संस्‍थाओं/विश्‍वविद्यालयों और योजना के अंतर्गत स्‍थापित राष्‍ट्रीय संचालन समिति द्वारा तय किए गए अन्‍य संगठनों के अंतिम छोर पर कार्यान्‍वयन एजेंसियां के जरिए राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। 

राष्‍ट्रीय डेयरी योजना-1 प्रमुख दुग्‍ध उत्‍पादक 14 राज्‍यों- उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु आंध्र प्रदेश, ओडिशा और केरल पर विशेष ध्‍यान केंद्रित करेगा। इन राज्‍यों में कुल दुग्‍ध का 90 प्रतिशत उत्‍पादन होता है। स्‍कीम से होने वाले फायदों की दृष्टि से राष्‍ट्रीय डेयरी योजना-1 की कवरेज हालांकि पूरे देश में रहेगी। 

भारत और नेपाल के बीच पर्यटन सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और नेपाल के बीच पर्यटन क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के लिए समझौता आशय पत्र पर हस्‍ताक्षर करने को अनुमति प्रदान की गई। इस आशय पत्र पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की 25 से 28 नवंबर के बीच प्रस्‍तावित नेपाल की यात्रा के दौरान हस्‍ताक्षर होने की आशा है। 

इस आशय पत्र पर हस्‍ताक्षर से नेपाल से भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्‍या में बढ़ोतरी होगी। जिससे आर्थिक विकास और अधिक रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

भारत और नेपाल के बीच मजबूत ऐतिहासिक और दीर्घकालीन आर्थिक और राजनीतिक संबंध रहे हैं। दोनों पक्षों का इन संबंधों को और मजबूत और विकसित करने के लिए इस आशय पत्र पर हस्‍ताक्षर करने का प्रस्‍ताव है। जिससे पर्यटन क्षेत्र में भी सहयोग को और बढ़ाया जा सके। पीआईबी 

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना




नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) को प्रारंभ करने को आज अनुमति दी गई। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और गैर-कृषि उपभोक्ताओं को विवेकपूर्ण तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना सुलभ बनाने के लिए कृषि और गैर–कृषि फीडर सुविधाओं को अलग –अलग किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण और उप - पारेषण प्रणाली को मजबूत किया जाएगा जिसमें वितरण ट्रांसफार्मर, फीडर और उपभोक्‍ताओं के लिए मीटर लगाना सम्मिलित होगा। योजना के अंतर्गत दोनों घटकों की कुल अनुमानित लागत 43,033 करोड़ रूपये है जिसमें पूरे क्रियान्‍वयन अवधि के लिए भारत सरकार द्वारा 33,453 करोड़ रूपये की बजट सहायता भी शामिल है। 

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा अगस्‍त 2013 में स्‍वीकृत ग्रामीण विद्युतीयकरण से संबंधित शेष कार्य के लिए वर्तमान में 12वीं और 13वीं पंचवर्षीय योजनाओं के अंतर्गत आरजीजीवीवाई के चल रहे कार्यों को दीनदयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इस कार्य के लिए आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 39,275 करोड़ रूपये की लागत को मंजूरी दी है, जिसमें 35,477 करोड़ रूपये की बजट सहायता भी शामिल है। 43,033 करोड़ रूपये के कुल प्रावधान के अतिरिक्‍त परिव्‍यय राशि भी दीनदयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना में सम्मिलित जाएगी। 

दीनदयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण की अवधि में सुधार होगा। इसके साथ ही अधिक मांग के समय में लोड में कमी, उपभोक्‍ताओं को मीटर के अनुसार खपत पर आधारित बिजली बिल में सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अधिक सुविधा दी जा सकेगी। 

परियोजनाओं को अनुमति देने की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारम्‍भ होगी। अनुमति मिलने के बाद परियोजनाओं को पूरा करने के लिए राज्‍यों की वितरण कंपनियों और वितरण विभाग को ठेके दिए जाएंगे। ठेके देने की अवधि से 24 महीने के भीतर परियोजनाओं को पूरी किया जाना चाहिए। पीआईबी  

सार्क सदस्य देशों के बीच यात्री और सामान वाहन यातायात के नियमन के लिए समझौता




नई दिल्ली।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शुक्रवार को सार्क सदस्य देशों के बीच यात्री और सामान वाहन यातायात के नियमन के लिए समझौते की पुष्टि करने और काठमांडू में 26-27 नवम्बर, 2014 को होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में उस पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने भारत सरकार और नेपाल गणराज्य के बीच यात्री परिवहन के नियमन के बारे में द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने का भी अनुमोदन किया। इस समझौते पर काठमांडू में आगामी सार्क सम्मेलन के अवसर पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। केबिनेट ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को अन्य सार्क सदस्य देशों के साथ ऐसे ही द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकोलों पर हस्ताक्षर करने के लिए भी अधिकृत किया। 

सार्क मोटर वाहन समझौते से सम्बद्ध विशेषज्ञ समूह ने 7-8 सितम्बर 2014 को नीमराणा (राजस्थान) में हुई अपनी तीसरी बैठक में समझौते के प्रारूप को अंतिम रूप दिया था और 30 सितम्बर, 2014 को हुई सार्क आईआईजीटी की बैठक में इसकी पुष्टि की गई थी। 

इस समझौते से सार्क के सदस्य देशों के बीच संबंध सुदृढ़ करने और बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी। एजेंसी  

भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह-2014 की रंगारंग शुरूआत


  • सितारों की मौजूदगी में रोमांचकारी प्रस्‍तुतियां 
  • पणजी में उमड़ा सितारों का समूह: ‘द प्रेसिडेंट’ के प्रदर्शन से शुरूआत 
  • रजनीकांत ने शताब्‍दी पुरस्‍कार प्राप्‍त किया 

पणजी बीते दौर की यादें ताजा करने वाली रोमांचकारी प्रस्‍तुतियों के बीच 45वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह की आज रंगारंग शुरूआत हुई। अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री रवीना टंडन के संचालन के साथ गोवा की राज्‍यपाल श्रीमती मृदुला सिन्‍हा, केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरूण जेटली, रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर, गोवा के मुख्‍यमंत्री श्री लक्ष्‍मीकांत पार्सेकर, सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री श्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री बिमल जुल्‍का, मुख्‍य अतिथि, विख्‍यात अभिनेता अमिताभ बच्‍चन, सम्‍मानित अतिथि, प्रतिष्ठित अभिनेता रजनीकांत ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर समारोह का शुभारम्‍भ किया। इस अवसर पर अंतर्राष्‍ट्रीय ज्‍यूरी के अध्‍यक्ष श्री सलाओमिरइदजियाक, श्री झांग जियानया, नाडिया द्रेष्टि, मैरी ब्रेनर और प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री सीमा बिश्‍वास ने भी उपस्थिति दर्ज की। 

बीते दौर की अभिनेत्री और नृत्‍यांगना पद्मिनी की भतीजी शोभना पिल्‍लई की अपने समूह के साथ आकर्षक प्रस्‍तुतियों ने दर्शकों के स्‍मृति पटल पर भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध नृत्‍य प्रस्‍तुतियों की यादें ताजा कर दीं। ‘होठों पे ऐसी बात में दबा के चली आई’ और ‘पिया तो से नैना लागे रे’ जैसे नृत्‍यों ने फिजा में स्‍वप्‍निल जादू बिखेरते हुए सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित अन्‍य जानी-मानी हस्तियों में सतीश कौशिक, मनोज बाजपेयी और रूपा गांगुली शामिल थे। 

इस अवसर पर केंद्रीय वित्‍त, कम्‍पनी मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली ने कहा कि गोवा जिस तरह से हरा-भरा, स्‍वच्‍छ, शांतिपूर्ण एवं आवभगत की भावना से भरपूर नजर आता है उसके मद्देनजर भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के आयोजन के लिए गोवा से बेहतर कोई और स्‍थल नहीं हो सकता। उन्‍होंने कहा कि भारत में क्रिकेट अगर धर्म है, तो सिनेमा वैकल्पिक धर्म है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय डिजिटल मोड में भारतीय सिनेमा के समूचे रिकॉर्ड के संरक्षण के लिए राष्‍ट्रीय फिल्‍म धरोहर मिशन का आगाज़ कर विरासत के संरक्षण में अपनी भूमिका निभा रहा है। 

रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा के लोगों में ढांचागत सुविधाओं के निर्माण की अद्भुत क्षमता का जिक्र करते हुए उम्‍मीद जताई कि अगले महोत्‍सव का आयोजन गोवा स्थित दोना पाउला में बन रहे स्‍थायी कार्यक्रम स्‍थल पर होगा। 

फिल्‍मोत्‍सव के आयोजन के वास्‍ते गोवा को स्‍थायी कार्यक्रम स्‍थल बनाने के लिए भारत सरकार और गोवा सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए मुख्‍य अतिथि श्री अमिताभ बच्‍चन ने छा जाने वाली थीम पर बनी अनेक उत्‍कृष्‍ट फिल्‍मों का जिक्र करके भारतीय सिनेमा के इतिहास को रेखांकित किया। श्री बच्‍चन का संबोधन अनूठा था क्‍योंकि इसमें सभी पहलुओं का उल्‍लेख किया गया था। बदलते परिदृश्‍य के साथ फिल्‍में बनाने के स्‍वरूप एवं जगत में आए बदलाव के साथ-साथ महिलाओं के संघर्ष और भारतीय सोसायटी की खामियों को फिल्‍मों के जरिए दर्शाए जाने का भी उल्‍लेख उन्‍होंने अपने संबोधन में किया। दर्शकों की तीन पीढि़यों को अपने उत्‍कृष्‍ट अभिनय से अभिभूत करने वाले श्री अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि अगर विश्‍व एक गांव है तो फिल्‍म जगत की बिरादरी इसकी कथाओं की संरक्षक है। उन्‍होंने कहा कि जो लोग अपने पूर्वजों की गाथाओं से परिचित नहीं हैं वे अपनी कहानी नहीं लिख सकते। 

बहुमुखी प्रतिभा के मालिक फिल्‍मी व्‍यक्तित्‍व रजनीकांत को वर्ष के भारतीय शताब्‍दी व्‍यक्तित्‍व के वार्षिक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। श्री अरूण जेटली और अमिताभ बच्‍चन से संयुक्‍त रूप से पुरस्‍कार ग्रहण करते हुए उन्‍होंने इसे अपने निर्माताओं, निर्देशकों, सह अभिनेताओं, टेक्‍नीशियनों और प्रशंसकों को समर्पित किया। इस अदभुत और प्रसिद्ध अभिनेता ने रूपहले पर्दे पर सिनेमा दर्शकों को हर प्रकार से लुभाया है। अपने स्‍वयं के प्रदर्शन को पर्दे पर देखकर वे भावुक हो उठे। 

इससे पहले, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री बिमल जुल्‍का ने प्रतिभागियों का स्‍वागत करते हुए कहा कि फिल्‍म केवल कला का हिस्‍सा ही नहीं होती, बल्कि यह सामाजिक सुधार का भी एक बेहतरीन जरिया है, जिसमें पारम्‍परिक समाज के विचारों और मानवीय भावनाओं का चित्रण होता है। प्रत्‍येक संस्‍करण के साथ भारतीय फिल्‍मोत्‍सव भारत में हो रहे राजनीतिक और आर्थिक बदलावों को दर्शाने का बेहतरीन माध्‍यम बना है, जिससे दर्शकों का फिल्‍म देखने का दायरा बढ़ा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रयास है कि जहां फिल्‍मोत्‍सव को भारतीय सिनेमा के पोषण, प्रोत्‍साहन और बढ़ावे का जरिया बनाया जाए, वहीं इसका आयोजन राज्‍य की विकास यात्रा का एक मुख्‍य तत्‍व भी बन सके। एजेंसी 

राष्‍ट्रपति ने 115 हेलीकॉप्‍टर यूनिट और 26 स्‍क्‍वैड्रन को स्‍टैंडर्ड प्रदान किया



तेजपुर। राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार असम में तेजपुर के भारतीय वायु सेना केंद्र में 115 हेलीकॉप्‍टर यूनिट और 26 स्‍क्‍वैड्रन को स्‍टैंडर्ड प्रदान किया । 

इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि आज उन्‍हें पूर्वी क्षेत्र में भारतीय वायु सेना के प्रमुख हवाई ठिकानों में से एक वायुसेना केंद्र तेजपुर में उपस्थित होकर 115 हेलीकॉप्‍टर यूनिट और 26 स्‍क्‍वैड्रन को स्‍टैंडर्ड प्रदान करते हुए अत्‍यंत प्रसन्‍नता हो रही है। उन्‍होंने कहा कि इन उड़ान एककों का गौरवपूर्ण इतिहास और समृ‍द्ध पेशेवर उत्‍कृष्‍टता की परंपरा रही है। अपने स्‍थापना के दिनों से इन इकाइयों ने राष्‍ट्र की उल्‍लेखनीय सेवा की है जिसपर हमें गर्व है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि उनकी समृद्ध विरासत और श्रेष्‍ठता हासिल करने में उनके साहसपूर्ण प्रयास आदर्श बन गए हैं जिन्‍हें अन्‍य एएक अपना सकते हैं। उनकी निस्‍वार्थ निष्‍ठा, पेशे के अनुरूप श्रेष्‍ठता और विपरीत परिस्थितियों में अनूठे साहस के लिए राष्‍ट्र आज उन्‍हें आभार और सराहना की भावना के साथ सम्‍मानित कर रहा है। 

राष्‍ट्रपति ने कहा कि शांति, सद्भाव बनाए रखने और चौमुखी विकास को बढ़ावा देने के लिए हमारे लिए जरूरी हो जाता है कि हम कठिनाइयों का कारगर तरीकों से निवारण करें और रक्षा को मजबूत बनाएं। राष्‍ट्र के नाते हालांकि हम शांति के प्रति दृढ़ संकल्‍प हैं लेकिन हमें जब कभी आवश्‍यकता पड़े, देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए शक्ति का इस्‍तेमाल करने के लिए तैयार रहना होगा। एजेंसी 

कुुशीनगर में पुलिस व किसानों के बीच भिडन्त, चार की हालत गम्भीर,


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में किसानों और पुलिस के बीच हुयी सीधी भिड़न्त में आधा दर्जन किसान गम्भीर रूप से घायल हो गये है। घायल किसान यूनियन के कार्यकत्ता थे। यह अबैध बालू खनन की जमीनी विवाद मे पुलिस की संदिग्धता और रिश्वत खोरी के खिलाफ थाने का घेराव करने पुहचे थे।

कुशीनगर की यह घटना जटहां बाजार थाना क्षेत्र की है। जहां पुलिस व किसान यूनियन के कार्यकत्ताओं के बीच शुक्रवार को उस समय सीधी भिड़त हो गयी जब किसान यूनियन के कार्यकत्ता अबैध बालू खनन की जमीनी विवाद में पुलिस की संदिग्धता और रिश्वत खोरी के खिलाफ थाने का घेराव करने जा रहे थे।

ध्रुव प्रसाद यादव के नेतृत्व मे सैकड़ो की तादात मे किसान यूनियन के पुरूष व महिला कार्यकर्ता हाथ मे लाठी डण्डा लेकर पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करते हुए थाने का घेराव करने जा रहे थे कि पुर्व मे थाने के बाहर खड़े पुलिस कर्मियो ने रोकने का प्रयास किया । किन्तु इसी दौरान भीड़ मे से किसी ने ईट चला दी। ईट सीधे थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के चेहरे लग गया। जिसमे थानाध्यक्ष श्री सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गये, स्थ्तिि को देखते पुलिस ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान कार्यकताओं मे भगदड़ मच गयी और लोग जान बचा कर इधर उधर भागने लगे।
सुत्रों के अनुसार इसी बीच थानाध्यक्ष के रिवाल्वर को गुम हो जाने की बता बतायी जा रही है। पुलिस फाईरिगं मे तारकेश्वर तिवारी, शुखदेव गौड़, रामप्रताप यादव, मोहन, स्वामीनाथ, रामगति, सहित दर्जनो लोग घायल हो गये। जिसमे किसान यूनियन के कार्यकर्ता मोहन के सीने मे गोली लग गयी। जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। वही पुलिस के तरफ से थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, अवधेश यादव, सिपाहियों मे प्रमोद कुमार सिह, पुजारी सिंह, व चैकीदार सुवाष के गंभीर रूप से घायल होने बताये जा रहे है । घायलो का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। वही पुलिस की गोली से शिकार मोहन, तारकेश्वर तिवारी, सुखदेव गौड़, रामप्रताप यादव, की हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिेह अपर पुलिस अधीक्षक सीपी शुक्ला इन्सपेक्टर पडरौना बीके वर्मा, एसडीएम सदर सचिन कुमार सिह थानाध्यक्ष खड्डा व एक पलाटून पीएसी के जवान थाने पर जमे हुए है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।

शिक्षाविद पं0 अनिरूद्ध शुक्ल का देहावसान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। संस्कारयुक्त शिक्षा के उत्थान व शिक्षक हितो के लिए आजीवन संघर्षरत रहे शिक्षाविद पं0 अनिरूद्ध शुक्ल का गुरूवार को देहावसान हो गया। लखनऊ स्थित एक निजी चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा था।

श्री शुक्ल 74 वर्ष की आयु पूरी कर अपने पीछे पुत्र, पौत्रादि से भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। इनका अन्तिम संस्कार 11 नवम्बर दिन शुक्रवार को किया जायेगा।

श्री शुक्ल के निघन की सूचना मिलते ही शिक्षा क्षेत्र सहित पूरे जनपद मे शोक की लहर दौड़ गयी। जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं मे शोक बैठक आयेाजित कर मृत्यात्मा की शान्तिं के लिए प्रार्थना की गयी। 

नगर के हनुमान इन्टर कालेज में शोक सभा आयोजित की गयी, जिसमे उपस्थित शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मियो ने श्री शुक्ल के आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। जिसमे अनुप मिश्र, राकेश ़ि़त्रपाठी, मनोज शर्मा, विवेक शर्मा, नवनीत मिश्र, राधेश्याम मिश्र, राहुल मिश्र, मनोज मणि, जयराम सिंह, राजेश तिवारी, अनिल शुक्ल, आदि उपस्थित रहे।  

कुशीनगर के 10 लोग मलेशिया में बंधक, परिजन परेशान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से रोजी-रोटी के लिये मलेशिया गये 10 लोगों को वहा बंधक बना लिया गया। उनको एक एजेंट ने टूरिस्ट बीजा देकर मलेशिया भेजा था। इनमें से एक व्यक्ति ने मौका निकालकर घर फोन कर अपनी आपबीती परिजनों को सुनायी, और दूसरे ने फेसबुक के जरिये इसकी सूचना दी। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के सेवरही कस्बा के व्यापारी नेता पप्पू जायसवाल के फेसबुक पर बुधवार को पट्टी के निसार हुसैन ने कुछ तस्वीरें भेज कर मैसेज में लिखा है कि वह और उसके 9 साथी करीब ढ़ाई माह पूर्व मलेशिया में रोजगार के लिये आये थे, उनको विशुनपुरा क्षेत्र के गोड़रिया के एजेंट ने बीजा मुहैया कराया था। इसके लिए सभी ने उसे एक लाख रूपये और ज्यादा रकम दी थी।

ये लोग मलेशिया के जोरबारू तुलसियान में एक प्राईवेट कम्पनी में काम कर रहे थे एक सप्ताह पहले ठेकेदार ने टूरिस्ट बीजा बनाते हुये उनका बीजा कब्जे में ले लिया। तब उसे उनको कम्पनी में बंधक बनाकर काम लिया जा रहा है। उनको मजदूरी भी नही मिल रही है। निसार ने अपने अलावा रामजीत कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, प्रदूम्मन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, साहब हुसैन, संजय चैहान व वजीर अंसारी के भी फंसे होने की जानकारी दी है। ये लोग विशुनपुरा, दुदही और सेवरही क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे है।
वही शाम को दुदही के नौका टोला निवासी वजीर अंसारी ने अपने भाई मंजूर को फोन करके अपनी आपबीती बतायी। इससे वजीर के घर वालों को चिन्ता बढ़ गयी है। इस विषय में तमकुहीराज क्षेत्र के सी0ओ0 विनोद कुमार यादव ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना हमें नही मिली है। अगर ऐसा मामला है तो इसे दिखवाया जायेगा।

सी0बी0आई0 ने खंगालना शुरू किया बैंक खाता


टी ए खान 
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बहुचर्चित रोहुआ पुल निर्माण में मनरेगा के धन की बंदरबांट को लेकर सी0बी0आई0 जांच का सिकंजा कसती जा रही है। कुशीनगर पुहंची सी0बी0आई0 टीम ने खड्डा पहुंच अपनी जांच शुरू कर दी। 
जानकारी के अनुसार सी0बी0आई0 ने सबसे पहले पुल निर्माण के लिए किये गये धन के भुगतान को लेकर पंजाब नेशनल बैंक पहुंच बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है।  इसके बाद खण्ड विकास कार्यालय में पूरे तीन घण्टे तक जांच के दायरे में आने वाले दो पूर्व प्रधानों से गहन पूछताछ की। वही एक प्रधान पुत्र का भी बयान दर्ज किया। इसके बाद सी.बी.आई. सीधे थाने पहुंची और यह तीन वर्ष पूर्व सील कर रखी गयी निर्माण सामाग्री को भी साथ ले गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक सी0बी0आई0 पी0के0 श्रीवास्तव की अगवाई में तीन सदस्यीय टीम बैंक के उन खातों को खंगाला रही है जिनके जरिये ग्राम प्रधानों और दुकानदार को बियर चेक के माध्यम से भुगतान किया गया था।
खड्डा विकास खण्ड कार्यालय में शाहपुर की पूर्व महिला प्रधान सलहन्ती देवी और उनके पुत्र संतोष से पूछताछ की तो पकड़ी बृजलाल के पूर्व प्रधान खैरूल निशा से भी जानकारी ली। प्रधान पुत्र ने पूर्व जांच अधिकारी आई0एस0 अधिकार विनोद शंकर चैबे की जांच में दर्ज अपनी पूर्व बयान से मुकरने का प्रयास किया तो टीम ने सख्ती दिखायी।
जांच के दौरान पूर्व ग्राम प्रधान सलहन्ती ने कहा कि वह कम पढ़ी है, और उस समय चेक व कागजात सचिव उमेश चन्द्र राय के पास ही रहते थे। कभी कभार हमसे दस्तखत करवाया जाता था। टीम ने इसे दर्ज किया तो यहां से थाने गयी और वर्ष 2011 में निर्माण की गुणवत्ता की जांच के दौरान सील किये गये बालू, सिमेंट, छड़ आदि के उस समय के थाने मेें रखे गये नमूने को भी अपने कब्जे में लिया। 
टीम ने पूछताछ के लिये पूर्व ग्राम प्रधान भैंसही गोलू व राजेश टेªडर्स के स्वामी राजेश यादव को जिला मुख्यालय तलब किया। सीबीआई की इस जाॅच की आफच कईयों के घर तक पहुच गयी है। सभी बचाव में लग गये है। 

बुधवार, 19 नवंबर 2014

प्रेमी से शादी के लिए प्रदर्शन पर उतरी प्रेमिका


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर एक युवती ने अपने प्रमी से शादी करने के लिए प्रर्दशन करना शुरू किया है। इसके लिए वह मंगलवार से ही धरने पर है और मांग पूरी न होने पर जान भी दे सकती है।

कुशीनगर की यह युवती कसया थाना क्षेत्र के गांव भरवलिया गांव की निवासी है। यह 11 वीं की छात्रा है तथा बीए तृतीय वर्ष छात्र के बीच बीते छह वर्षो से प्रेम करती है। इस बीच प्रेम प्रसंग जब पूरी तरह परवान चढ़ गया तो परिजनों को जानकारी हुई। लड़की के परिजनों ने उस पर कड़ाई की तो वह विद्रोह पर उतर आई। मंगलवार की सुबह अपने प्रेमी संग शादी की मांग करते हुए गांव के मुख्य मार्ग पर लेट गई। काफी अनुनय विनय के बाद वह वहां से उठी और गांव के ही एक प्रबुद्ध व्यक्ति के दरवाजे पर पहुंच कर धरने पर बैठ गई। उसका कहना है कि यदि शादी नहीं हुई तो वह अपनी जान दे देगी। गांव के प्रधान सहित प्रबुद्ध लोग मामले के समाधान में जुटे हैं। घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह ने कहा कि मामले के सम्मान जनक समाधान का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही समाधान निकल जाएगा।

कुशीनगर में फिसल रहा है पर्यटन उद्योग, नही मिला कोई सहारा

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। देश की मुद्रा में अपनी बेहतर सहभगिता निभाने वाला पर्यटन उद्योग कुशीनगर में फिसलता नजर आ रहा है। इसके सहारे के लिए कुशीनगर में अब तक जितनी भी परियोजनाए रही किसी का उन्नयन नही हुआ। कुछ नयी भी आयी वे भी अपने अस्तित्व में आने के लिए तरसती रह गयी। जनता तो अब आदी हो चूकी है। पहले इनके बारे में पुछती थी, अब उसे भी सब छलवा ही नजर आ रहा है।

शान्ति और अहिसां का उपदेश देने वाले भगवान बुद्ध ने इस धरती पर अपनी अन्तिम सांस ली। कनिंघम के खोज के बाद के यह धरती बौद्ध धर्मावलम्वियों के लिए तीर्थ बन गयी। इसके साथ भगवान बुद्ध से जुड़े सभी स्थलो का बौद्ध अनुयायियो के लिए महत्व बढ़ गया। कुशीनगर के साथ सारनाथ, बोधगया, संकिशा, श्रावस्ती व नेपाल में स्थित लुम्बनी में बौद्ध अनुयायियों के आने का सिलसिला तेज हो गया और इन तीर्थो के प्रति लोगों का रूझान बढ़ने लगा। इसकों देखते हुए प्रदेश और केन्द्र की सरकारों ने इन क्षेत्रों में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को तलाशा और इन क्षेत्रों को विकासित करने के लिए मन बना लिया। इन सभी बौद्ध तीर्थो को बौद्ध सर्किट के रूप में विकसित करने की योजना बना ली गयी। उसके बाद इन क्षेत्रों में तमाम परियोजना लायी गयी और वह विकसित होती गयी। लेकिन  महापरिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में पर्यटन के विकास की कई योजनाएं आयी पर लंबे समय से परवान नहीं चढ़ पायी।

कुशीनगर में प्रस्तावित मैत्रेय परियोजना हो, इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण या फिर बॉटलिंग प्लांट लगाने की योजना रही ये सभी परियोजनाएं सिर्फ फाइलों तक ही सिमट कर रह गई हैं। अधर में पड़ी इन परियोजनाओं को लेकर लोग सरकार को ही जिम्मेदार रहे हैं। लोगों का मानना है कि सरकार की इच्छाशक्ति की कमी की वजह से ये सभी योजनाएं हवा हवाई साबित हो रही हैं। अगर देखा जाये तो कुशीनगर में मैत्रेय परियोजना की शुरुआत 2001 में शुरू हुई जब अफगानिस्तान के बामियान में बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा को तालिबान आतंकवादियों ने तोड़ दिया था। इस परियोजना में बुद्ध की 500 फुट ऊंची प्रतिमा बनायी जानी थी। इसके इर्द-गिर्द विश्वस्तरीय चिकित्सा व मेडिटेशन सेंटर समेत कई शैक्षणिक केंद्र भी खोले जाने की योजना थी। सरकार को परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी करने में पांच वर्ष लग गए। 2006 में अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हुई तो लोगों को लगा कि अब यह परियोजना जल्दी पूरी हो जाएगी। इस बीच सरकार कई वर्षो तक किसानों के साथ जमीन विवाद में फंसी रही। उसके बाद किसी तरह से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिसंबर 2013 में परियोजना का शिलान्यास किया और उसका रूप बदल गया।  प्रतिमा की ऊचाई घट कर 200 फीट हो गयी। उसके बाद आस जगी कि अब यह स्थापित हो जायेगी। आफसोस कि एक वर्ष बाद अब जाकर सरकार ने मैत्रेय संस्था से नवीन करार किया है। यही हाल कुशीनगर में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की परियोजना की है। यह भी अधर में लटकी हुई है। सरकार ने एयरपोर्ट संचालन के लिए केंद्र से होने वाली सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर लीं, पर पीपीपी मॉडल के तहत बनने वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण व संचालन के लिए कंपनियां ढूढ़े नहीं मिली। विभागीय सूत्र बताते है कि अब विभाग ने एयरपोर्ट अथार्टी आफ इण्डिया को पत्र भेज कर हवाईअड्डा के निमार्ण का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा कुशीनगर को टियर टू शहर से महानगरों सरीखे शहरों की कतार में लाने के लिए कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई। पर विकास के लिए बनी महायोजना 2031 अभी स्वीकृति के दौर से गुजर रही है। एक दशक से प्राधिकरण उधार के कार्यालय और उधार के कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। वाटलिंग प्लाट की स्थिति वही है। अभी भी इप्ररियोजना जमीन पर नही उतर सकी है।

स्थित तो ऐसी हो गयी है कि प्रदेश गये गांव और शहर के जान पहचान वाले पहले इन परियोजनाओं के बारे पुछा करते थें। कि क्या हुआ ? अब वह भी इसकी हाल नही पुछते, क्योकि उनको भी लग रहा है कि बर्षो से अधर में लटकी ये परियोजनाओं इतनी जल्दी पूरी होने वाली नही है। परियोजनाओं के पूरा न होने का सरकार उदासीनता ही मान रहे है। शिक्षक, डाक्टर और ही नही छात्र भी इन परियोजनाओं के पूरा होने की राह देख रहे है। डॉ. ओ पी मल्ल की मानें तो तमाम ऐसे देश है जहां पर्यटन रोजगार व आर्थिक विकास का बेहतर जरिया हैं। भारत के ही कई राज्य पर्यटन के सहारे विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़े हैं। शिक्षक शिवजी त्रिपाठी का कहना है कि कुशीनगर की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक विरासत पूरी तरह से पर्यटन विकास के अनुरूप है, यहां परियोजनाएं स्थापित हो जाये तो निश्चित ही पर्यटन उद्योग सबल होगा।

मंगलवार, 18 नवंबर 2014

भारतीय रेल विकास इंजन के साथ- साथ देश का पावर हाउस है : सुरेश प्रभु

नई दिल्ली। रेल मंत्री का पदभार संभालने पर रेल मंत्री  सुरेश प्रभाकर प्रभु ने सभी रेलकर्मियों तथा महिला कर्मियों को रस्‍मी संदेश भेजा है।उन्होंने कहा की  ''देशवासियों को सबसे अच्‍छी यातायात सुविधा देने तथा देश के आर्थिक विकास को गति देने की बड़ी जिम्‍मेदारी हमारी है। मैं आप सभी को अपने परिवार का सदस्‍य समझता हूं और इस महान संगठन के शीर्ष पर मैं स्‍वयं को आपके परिवार का प्रमुख समझता हूं।

भारतीय रेल विकास इंजन के साथ-साथ देश का पावर हाउस है। आज के विश्‍व में इसकी महता न केवल यात्रियों की संख्‍या, टनों में लोड और परिवहन नेटवर्क आकार सृजित राजस्‍व तथा कर्मचारियों की विशाल संख्‍या के कारण है, बल्कि प्रत्‍येक भारतीय नागरिक के साथ रेल के घनिष्‍ठ संबंध के कारण भी है।

लेकिन, जैसा कि यह सभी गतिशील प्रणाली के लिए सच्‍च है, गति को आगे ले जाने में समय-समय पर कदम उठाने के लिए उत्‍प्रेरक की आवश्‍यकता होती है। मैं चाहूंगा कि यह उत्‍प्रेरक आप बनें और भविष्‍य में भारत को आगे ले जाने के साथ-साथ भारतीय रेल को भी आगे ले जाएं।

मैं चाहूंगा कि आप रेल प्रणाली की उन्‍नति, प्रगति तथा भविष्‍य में इसकी छलांग के लिए रेल प्रणाली को अपना मानेंगे-समझेंगे। लियो टॉलस्‍टॉयल ने कहा था '' हर कोई दुनिया बदलने की सोचता है, लेकिन स्‍वयं को बदलने की कोई नहीं सोचता।''

यदि हम चाहते हैं कि प्रणाली में आवश्‍यक परिवर्तन हों, तो हम सभी को इसका पालन करना होगा। हमारा ध्‍यान यात्रियों और कर्मचारियों की सर्वाधिक सुरक्षा तथा उपभोक्‍ता को प्रस्‍तुत सेवाओं की गुणवत्‍ता पर होना चाहिए। मस्तिष्‍क में उपरोक्‍त लक्ष्‍यों को रखते हुए हम सभी को राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था की धुरी और देश की जीवन रेखा और इसे बांधने वाले तत्‍व के रूप में भारतीय रेल को बनाए रखने में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्ध होना होगा।''  सुरेश प्रभु ने सभी रेलकर्मियों तथा महिलाओं के प्रति शुभकामना व्‍यक्‍त की।

राजीव महर्षि अफ्रीकी विकास बैंक में भारत का सह-नियंत्रक नियुक्‍त

नई   दिल्ली। भारत सरकार के वित्‍त सचिव और वित्‍त मंत्रालय के अधीन आर्थिक कार्य विभाग में सचिव  राजीव महर्षि को 30 अक्‍टूबर, 2014 के अपराह्न से अफ्रीकी विकास बैंक और अफ्रीकी विकास निधि के नियंत्रक बोर्ड में भारत के सह-नियंत्रक के रूप में नियुक्‍त किया गया है। श्री महर्षि पूर्व वित्‍त सचिव अरविंद मायाराम का स्‍थान लेंगे।

45वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में 8 पुरस्‍कार श्रेणियां



नई दिल्ली भारत के 45वें अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव का शुभारंभ 20 से 30 नवम्‍बर तक गोवा में आयोजित होगा। गोवा में 11वीं बार आयोजित होने वाला यह फिल्‍म महोत्‍सव 2004 से आयोजित हो रहे 35वें फिल्‍म महोत्‍सव तक की मेजबानी गोवा ने की है। आज की तारीख में अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोहों के लिए गोवा स्‍थायी समारोह स्‍थल बन चुका है।  जो फिल्‍में महोत्‍सव के दौरान दिखाई जायेंगी उसमें से 15 का चुनाव विभिन्‍न पुरस्‍कारों के लिए किया जा चुका है।

उत्‍कृष्‍ट फिल्‍म

इसके तहत 40,00,000 (चालीस लाख रुपये) नकद राशि का पुरस्‍कार दिया जाएगा जिसमें निर्देशक और निर्माता बराबर-बराबर के हिस्‍सेदार होंगे। निर्देशक को सोने का मोर प्रदान किया जाएगा और इसके साथ ही एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। निर्माता को नकद राशि के अलावा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

उत्‍कृष्‍ट निर्देशक

इसके तहत चाँदी का मोर, प्रमाण पत्र और 15 लाख रूपये नकद पुरस्‍कार दिया जाएगा।

उत्‍कृष्‍ट अभिनेता (पुरूष)

इसके तहत चाँदी का मोर, प्रमाण पत्र और 10 लाख रूपये नकद पुरस्‍कार दिया जाएगा।  ‍ ‍          


उत्‍कृष्‍ट अभिनेता (महिला)

इसके तहत चाँदी का मोर, प्रमाण पत्र और 10 लाख रूपये नकद पुरस्‍कार दिया जाएगा।

विशेष निर्णायक समिति पुरस्‍कार

इसके तहत चाँदी का मोर, प्रमाण पत्र और 15 लाख रूपये नकद पुरस्‍कार दिया जाएगा। (किसी भी फिल्‍म के किसी भी पहलू पर जिसे निर्णायक समिति के सदस्‍य अंतिम निर्णय देंगे) यह व्‍यक्तिगत तौर पर भी (फिल्‍म में उसके/उसकी कलात्‍मक उपलब्धि) दिया जाएगा। यदि यह पुरस्‍कार किसी फिल्‍म को दिया जायेगा तो वह उस फिल्‍म के निर्देशक को प्रदान किया जायेगा।

लाईफटाइम अचीवमेन्‍ट पुरस्‍कार

इस प्रतिष्ठित पुरस्‍कार के तहत 10 लाख रूपये नकद, प्रमाण पत्र, शॉल और उस फिल्‍म निर्माता की उपलब्धियों का मसौदा प्रदान किया जाता है जो उसने सिनेमा जगत को प्रदान किया है।

वर्ष का भारतीय सिने व्‍यक्तित्‍व शताब्‍दी पुरस्‍कार

इस प्रतिष्ठित पुरस्‍कार के तहत 10 लाख रूपये नकद, शॉल और चाँदी का मोर मेडल प्रदान किया जाता है जो भारतीय सिनेमा में उसके व्‍यक्तित्‍व और योगदान के लिए यादगार रहता है।

शताब्‍दी पुरस्‍कार

इस पुरस्‍कार के तहत चाँदी का मोर, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्‍कार के रूप में 10 लाख रूपये (जो फिचर फिल्‍म में नये कलेवर, मिसाल, सौन्‍दर्यबोध, तकनीकी और नई प्रौद्योगिकी के प्रयोग के लिए) दिया जाता है। यह फिल्‍म अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित हुई हो, विश्‍व सिनेमा में शामिल हो और भारतीय सिने जगत का सिनाअवलोकन कराते हुए अपनी उत्‍कृष्‍टता का प्रदर्शन किया हो।    

राष्‍ट्रपति ने चाइना ओपन-2014 में एकल खिताब जीतने पर साइना नेहवाल और किदाम्‍बी श्रीकांत को दी बधाई


नई दिल्ली।   भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सुश्री साइना नेहवाल और श्री किदांबी श्रीकांत को चाइना ओपन-2014 सुपर सीरीज प्रीमियर स्‍पर्धा में क्रमश: महिला और पुरुष एकल खिताब जीतने पर बधाई दी है।

राष्‍ट्रपति द्वारा साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत को भेजे गये एक निजी संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा ‘‘मैं बहुत ही खुश और गौरवान्वित हूं कि आप लोगों ने चाइना ओपन-2014 सुपर सीरीज में महिला/पुरुष एकल खिताब जीता है।

आपकी सफलता सभी भारतीयों के लिए महान गौरव की बात है। आपकी उपलब्धि कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। पूरा देश आपके परिवार के साथ इस महान उपलब्धि पर खुशियां मना रहा है। मैं राष्‍ट्रीय ध्‍वज को ऊंचा बनाये रखने के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आपके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की शुभकामनाएं।’’

बिहार में 2 करोड़ से ज्‍यादा आधार कार्ड बने

पटना । भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण ने बिहार की 10 करोड़ 41 लाख जनसंख्‍या (2011 की जनगणना के अनुसार) में से 2 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के आधार कार्ड बनाए हैं। स्‍थानीय स्‍तर पर कार्ड बनाने की गति इतनी तेज है कि दो जिलों किशनगंज और अरवल में 50 प्रतिशत से ज्‍यादा निवासियों के आधार कार्ड बन चुके हैं। कहने का तात्‍पर्य यह है कि हर दूसरे निवासी का आधार कार्ड बन चुका है।

 भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण को इस साल के आरम्‍भ में 4 नए राज्‍य आवंटित किए गए थे जिसमें बिहार भी शामिल है। वर्तमान में 1 लाख 50 हजार लोगों का नामांकन प्रतिदिन 37 जिलों में 3236 कार्यरत केन्‍द्रों पर यह कार्य के जरिए हो रहा है। 9 गैर-राज्‍य पंजीयकों के तहत 44 नामांकित एजेंसियों द्वारा बिहार में कार्य किया जा रहा है और उम्‍मीद है कि राज्‍य पंजीयक, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्‍य को शीघ्र ही हासिल कर लिया जाएगा।
 
भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण अब तक 70 करोड़ 8 लाख आधार नम्‍बर जारी कर चुका है। 9 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 90 प्रतिशत आधार कार्ड लक्ष्‍य हासिल कर लिया गया है, जिसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, दिल्‍ली और हिमाचल प्रदेश वहीं, 7 अन्‍य राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 75 से 90 प्रतिशत तक आधार कार्ड का कार्य पूरा हो चुका है।

बिहार में 2 करोड़ से अधिक आधार कार्ड नम्‍बर पाने वाले लोगों को अब बैंक खाता खुलवाने, सिम कार्ड खरीदने, पैन कार्ड लेने, रसोई गैस कनेक्‍शन लेने जैसे कार्यों में सुविधा होगी। आने वाले दिनों में विभिन्‍न संस्‍थानों/एजेंसियों में आधार कार्ड के आधार पर विभिन्‍न तरह की सेवाएं उपलब्‍ध होंगी।

आधार एक 'डिजिटल पहचान' पत्र है जो 'कभी भी' 'कहीं भी' उस व्‍यक्ति की पहचान को प्रमाणित करेगा जो उसके भौगोलिक और बॉयोमैट्रिक जानकारी से लैस होगा। इसमें किसी तरह की नकल या फर्जीवाड़ा की संभावना नहीं रहेगी।