गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दुसरा गम्भीर


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । कुशीनगर में एक सड़क दुर्घटना में दौरान गुरूवार को पैतीस बर्षीय युवक की मौत हो गयी है। जबकि एक के बूरी तरह घायल होने के समाचार है।

कुशीनगर की यह सड़क दुर्घटना पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के पडरौना नगर रामकोला रोड़ स्थित राजकीय महिला इन्टर कालेज के सामने गुरूवार को उस समय घटी जब जमालुद्दीन व समसुद्दीन अपने बाईक पर सवार होकर रामकोला जारहे थे।

करीब तीन बजे रामकोला की तरफ से आरहे ट्रक ने इन्हे रौद दिया। जिसमें समसुद्दीन पुत्र भुटेली मिया निवासी बड़वा छापर थाना पडरौना कोतवाली की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जब कि जमालुद्दीन पुत्र कुद्दन मिया निवासी मंसाछापर थाना जटहा बाजार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवली प्रभारी पदमाकर राय ने बताया कि शव को अपने कब्जे ले लिया गया है। ट्रक भी पुलिस की गिरफ्त में है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।


सूर्य उपासना का महापर्व छठ सूर्य अघ्र्य के साथ समाप्त


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । सूर्य उपासना का महा पर्व छठ सूर्य को अध्र्य देकर गुरूवार को समाप्त होगया। इसके लिए दो दिनों से महिला सहित पुरूषों श्रद्धालुओं ने निराजल रह कर सूर्य की उपासना कर रहे थे।

छठ को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में चारो तरफ भक्तिमय महौल बना रहा। सुवह होते ही व्रती महिला व पुरूष ढाल में फल और पुजा समाग्री लेकर नदी, तालाव व जलाशयों पर बने छठ सिरसुशोमिता के पास सूये उदय तक जमे रहे।
जैसे ही सूर्य लाल किरणें पृथ्वी पर पड़ी दो दिने निराजल रहे व्रतियों में मानों एक बार पुनः प्राण प्रवेश कर गया, सभी अपनी थाल लिये जल में खडे होकर उगते सूर्य को अध्र्य देकर नमन किया। यह कामना भी की हे सूर्य भगवान अगले वर्ष मुझे फिर व्रत रहने का मौका दिजिएगा।
सुवह नदी, तालाब स्थायी व अस्थायी पोखरों पर आस्था का सैलाब उमड पडा था। श्रद्धा व विश्वास उनके चेहरे पर साफ झलक रहा थे। निर्जल व्रत रहने के बाद भी उनके चेहरे पर भक्ति की उर्जा प्रवाहित होती दिख रही थी।

कोई बच्चा छूटा तो कर्मचारी होंगे दोषी: डीएम



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। पोलियों उनमून अभियान को तेज करते हुए कुशीनगर जिलाधिकारी लोकश एम न स्वास्थ्य कर्मियों को शख्त हिदायत दी। उन्होने कहा कि इस अभियान में अगर कोई बच्चा छुटा तो किसी की खैर नही होगी।

विकास भवन सभागार में आयोजित पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी लोकेश एम ने कहा कि 16 नवम्बर से 24 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में कोई भी बच्चा छूटना नही चाहिए अगर ऐसा नही हुआ तो सम्बंधित अधिकारी बख्शे नही जायेंगें।

बैठक में डीएम ने पिछली बार पल्स पोलियों अभियान में लगाये गये कर्मचारियों के बारे में पूछताछ में अनुपस्थित रहने वाले के खिलाफ कार्यवाही के बावत जानकारी ली। जिसमें अधिकारियों ने बताया कि कसया, रामकोला, दुदही के कर्मियों का वेतन रोका गया है। इस दौरान बताया गया कि पल्स पोलियो का मरीज होने के संकेत मिले है। हमे इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेना होगा।

पडरौना चीनी मिल चलवाने को लेकर प्रदर्शन


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर । पडरौना चीनी मिल की निलामी रोकने व फिर चलवाने की मांग को लेकर नगर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने पडरौना नगर के सुभाष चैक पर हाथ में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया।

प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए बाद में डीएम को ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग की। पडरौना चीनी मिल चालु कराने व निलामी प्रक्रिया न रोकी गई तो व्यापक स्तर पर आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान छात्र नेता बजरंगी यादव, गौरव तिवारी, बैजनाथ, सुधीर, दिनेश, योगेश, सुजित, साबिर, इत्यादि अनेको छात्र मौजुद रहे।

बुधवार, 29 अक्टूबर 2014

कुशीनगर में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अघ्र्य


अजय कुमार त्रिपाठी
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के उत्तरी पूर्वी छोर पर बसे कुशीनगर में छठ पर्व के दूसरे दिन बुधवार विभिन्न नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर लाखों की संख्या में व्रत धारी श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अघ््र्य दिया।

कुशीनगर जनपद के नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को नरायणी, बासी नदी सहित नहरोे एवं जलाशयों पर बने विभिन्न घाटों पर घुटने तक पानी में खड़े होकर छठ व्रत धारियों और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया। प्रकृति पूजन के पर्व छठ को लेकर पूरे कुशीनगर में श्रद्धालुओं के बीच धार्मिक श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा।

छठ के मधुर गीतों के बीच घाटो पर भक्तिमय महौल बना रहा और हर तरफ हर्ष और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। व्रत धारियों और श्रद्धालुओं के साथ विभिन्न घाटों पर पहुंचे बच्चे और युवा पटाखे फोड़ते देखे गए। घाटों के अलावा लोगों ने अपने घर के प्रागण में भी छठ मनाया। अपने-अपने घरों के आगन को लोगों ने बिजली की लठियों, केले के स्तंभ और कागज की पताकाओं से सजाया। गत 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हुए दो दिनों के इस पर्व के दौरान कल खरना के बाद से आरंभ व्रत धारियों का उपवास बुधवार को भी जारी रहा और यह कल प्रातः सूर्य को अघ्र्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण करके समाप्त होगा।

कुशीनगर के पडरौना नगर की रहने वाली सुषमा ने बताया कि कल यानि मंगलवार से ही हम लोग अन्न जल छोड़ व्रत कर रहे है। गुरूवार की सुवह उगते सूरज को अघ्र्य देकर हमारा व्रत समाप्त होगा। वही कुठकुईयां निवासी ज्योति शर्मा ने बताया कि छठ हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है। हम छठ पर अपने परिवार और सभी दोस्तों की खुशियों की कामना करते हैं।




लम्बित शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नही-लोकेश एम




टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य शैली में सुधार लाये तथा सभी लम्बित मामलों को अतिशीघ्र निस्तारित करते हुए प्रदेश शासन, मुख्य सचिव, सचिव, कमीश्नर आदि कही से भी कोई पत्र आता है तो तत्परता दिखाते हुए तत्काल निस्तारण करादें। ताकि अनुस्मारक पत्र आने की सम्भावना न रहे। ऐसे मामलों में ढिलाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को किसी कीमत पर बक्शा नही जायेगा। 


उक्त बातें कुशीनगर जिले के जिलाधिकारी लोकश एम ने कलेक्टंेªट स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को अगाह किया कि किसी भी स्तर से लापरवाही के कारण यदि कोर्ट कन्टेम्ट की स्थिति आती है तो सम्बन्धित विभाग के कार्यालयाध्यक्ष की खैर नही होगी। 

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सचिव, कमीश्नर या केन्द्र सरकार ही नही कही से कोई पत्र आता है तो उसका निस्तारण तत्काल सुनिश्चित करे। यदि किसी रिपोर्ट की आवश्यकता पड़े तो मेरे नाम से फोन करे जिससे शीघ्र रिपोर्ट मिल सके। उन्होने सभी को निर्भिक व निडर होकर कार्य करने की नसीहत दी।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मास्टर रजिस्ट्रर बनाने तथा फाईलों की नम्बरिंग करने का निर्देश देते हुए बताया कि न्यायालय से सम्बन्धित मुकदमों पर विशेष ध्यान दिये जाये। इसी क्रम में उन्होने संग्रह कार्यालय, भूमि सुधार, शिकायत, आपदा, शस्त्र, नजारत, निर्वाचन, रिकार्ड रूम, सयुक्त कार्यालय, लोकवाणी आदि सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान एडीएम रामकेवल तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अनिल श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, रामशरण उपाध्याय, समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।   

कुशीनगर के आठ अपराधी गुण्डा एक्ट में निरूद्ध



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भिन्न-भिन्न आरोपों में बाछिंत आठ अपराधियों को पुलिस ने गुण्डा एक्ट में निरूद्ध करते हुए चालान कर दिया है।


पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा अभियुक्त विनोद उर्फ मिथुन पुत्र राजदेव यादव साकिन नाथापट्टी, थाना सेवरही पुलिस द्वारा अभियुक्त श्रीराम गुप्ता पुत्र अकलू शाह साकिन सरगटिया करनपट्टी, सुबाष गुप्ता पुत्र जीतन गुप्ता साकिन अहिरौली हनुमान सिंह, थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा अभियुक्त जीतन सिंह पुत्र रामरतन सिंह, कमल सिंह पुत्र रामरतन सिंह साकिन अहिरौलीदान, थाना रामकोला पुलिस द्वारा अभियुक्त अनिल पुत्र गुलाब हरिजन साकिन सिघहां व इरफान पुत्र इकराम साकिन टेकुआटार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही की गयी। कुशीनगर पुलिस ने उक्त अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। 


मंगलवार, 28 अक्टूबर 2014

कुशीनगर में विहुली निस्फी घटना की मजिस्ट्रेटी जाॅच शुरू


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । कुशीनगर की चर्चित विहुली निस्फी घटना की मजिस्ट्रेटी जाॅच शुरू हो गयी। इसके लिए उप जिलाधिकारी तमकुही राज कुशीनगर को जाॅच अधिकारी बनाया गया है। 

ज्ञातव्य हो कि 29 सितम्बर व 4 अक्टूबर 2014 को कुशीनगर के पडरौना तहसील अन्र्तगत विहुली निस्फी में प्रशासन की लापरवाही व पुलिस द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की पिटाई कर फर्जी मुकदमें में उत्पीडि़त किये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिलाधिकारी को पत्र सौप कर मजिस्टेªटी जाॅच की मांग की थी। 

जिसको लेकर जिलाधिकारी लोकेश एम ने उप जिलाधिकारी तमकुहीराज को जाॅच अधिकारी नियुक्त किया है। जिसके बाद जाॅच अधिकारी 13 नवम्बर व 14 नवम्बर  2014 को अपने कार्यालय में साक्ष्य एवं बयान दर्ज करेगे। इसके लिए प्रशासन ने घटना से सम्बन्धित लोगों से अपील किया है कि घटना से सम्बन्घित साक्ष्य और बयान जाॅच अधिकारी के कार्यालय में दर्ज करा सकते है। 

सोमवार, 27 अक्टूबर 2014

चाइल्ड केयर लीव को अब खण्ड शिक्षा अधिकारी देगें स्वीकृति


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर कार्य की अधिकता होने व परिषदीय शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण न हो पाने की स्थित को भापते हुए शासन ने उनके कतिपय अधिकारों को खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये जाने की स्वीकृति  दे दी है। 

खण्ड शिक्षा अधिकारियों को यह अधिकार मिलने के बाद वे अब महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश एवं शिशु देखभाल अवकाश स्वीकृत करने हेतु अधिकृत हो गये हैं। समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को गत 14 अक्टूबर 2014 को भेजे गये निर्देश पत्र में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने कहा है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर कार्याधिक्य होने के कारण परिषदीय शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण नहीं हो पाता है।

अत परिषदीय शिक्षकों के कतिपय समस्याओं यथा मातृत्व अवकाश, गर्भपात अवकाश(मिस कैरेज लीव), विकलांग भत्ता, शिशु देखभाल अवकाश (चाइल्ड केयर लीव) के त्वरित निस्तारण हेतु प्रस्ताव परिषद की बैठक दिनांक 11.02.2014 के पद संख्या-7 के रूप में पास किया गया। जिसको परिषद कार्यालय ने अपने पत्र संख्या बे.शि.प./1632/2014-15 के माध्यम से उक्त प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया था।

जिसपर शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास कार्य की अधिकता होने के कारण शिक्षकों के सामान्य प्रकरणों का निस्तारण अधिक समय तक लम्बित रहता है। जिससे विद्यालयों का निरीक्षण कार्य प्रभावित होता है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त कार्य के निस्तारण का दायित्व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये जाने से समस्याओं का निस्तारण समयान्तर्गत त्वरित गति से संभव हो सकेगा।

लोहिया आवास के 27 लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला प्रशासन ने डा. राममनोहर लोहिया ग्रामीण आवास योजना के अन्र्तगत बर्ष 2012-13 व 2013-14 में चयनित 27 लाभार्थियों के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है। 
इन लाभार्थियों के खिलाफ योजना के अन्र्तगत प्राप्त प्रथम किश्त की धनराशि का आवास निर्माण में उपयोग न करते हुए अपने निजी उपयोग में लाने का आरोप है।


इस सम्बन्ध में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कुशीनगर द्वारा जारी सूची के अनुसार कुशीनगर के विकास खण्ड पडरौना में 4 लाभार्थी, हाटा विकास खण्ड में सात लाभार्थीं, रामकोला में पांच लाभार्थी, कसया में तीन लाभार्थी, दुदही विकास खण्ड में पांच, मोतीचक में एक व खड्डा विकास खण्ड के 2 लाभार्थियों के खिलाफ सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को एफआईआर  दर्ज कराने निर्देश दिया गया है। इनमें सर्वाधिक 24 लाभार्थी अनुसूचित जाति के और मात्र तीन लाभार्थी समान्य श्रेणी के है।  

दो मजदूरों की मृत्यु पर प्रशासन ने दी ढ़ाई लाख की सहायता


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्र्तगत पंजीकृत दो श्रमिकों की मृत्यु पर जिला प्रशासन ने उनके परिवार को मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना के तहत अलग-अलग एक लाख पन्द्रह हजार रूपये का चेक प्रदान किया है ।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्र्तगत पंजीकृत  स्व. राजू ग्राम परतावल तहसील हाटा कुशीनगर की मृत्यु पर उनकी पत्नी को एक लाख पन्द्रह हजार व स्व. विन्ध्याचल निवासी भगवानपुर खुर्द  तहसील हाटा जिला कुशीनगर की मृत्यु पर उनकी पत्नी को मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना के तहत 115000 का चेक रामकेवल तिवारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा वितरित किया गया।इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये ताकि मजदूरों को इसका अधिकाधिक लाभ मिल सके।

रविवार, 26 अक्टूबर 2014

जापान की बनी फिंगर पेटिंग बौद्ध परिपथों की बढ़ायेगीं शोभा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर सहित अन्य बौद्ध परिपथों  में फिंगर पेंटिग से बनी जापान की कला कृतियां शोभा बढ़ायेगी। इन कला कृतियों को चाईना तियांजिन एकेडमी आफ फाइन आर्ट्स जापान की विजिटिंग प्रोफेसर तथा फिंगर पिक्चर आर्टिस्ट जूहो हामदा ने स्वयं अपनी अंगुलियों द्वारा तैयार किया है।
इस आशय की जानकारी जापान के 10 सदस्यीय शिष्ट मंडल के साथ शनिवार को कुशीनगर आयी चाइना फिंगर प्रिंटिंग रिसर्च एसोसिएशन की सदस्य हामदा ने दी। उन्होने बताया कि अपनी पेंटिंग बौद्ध परिपथ के कुशीनगर सहित अन्य बौद्ध स्थलों लुंबिनी, बोधगया, राजगिरि, नालंदा, वैशाली, श्रावस्ती तथा कपिलवस्तु में भी उपहार स्वरूप दिया है। जिन्हे वहां लगाया जाना है।
इस पेंटिंग की खासियत है कि इसे हामदा ने बगैर किसी ब्रश के अपनी अंगुलियों से रंग भर कर बनाया है। उन्होने बताया कि अंगुलियों से पेंटिंग बनाना एक कला है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस सम्बन्ध में पूरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षण सहायक अविनाश चंद त्रिपाठी ने बताया कि हामदा ने फिंगर पेटिंग हमें उपहार स्वरूप दिया जो काफी कीमती है।

मुसहरों के बीच बौद्ध भिक्षु ज्ञानेश्वर मनायेगे अपना जन्मदिन


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
 कुशीनगर। मुसहरों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को गति देने के लिए कुशीनगर बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर भी उत्सुकता दिखायी है। अब उन्होने अपना 79 वां जन्मदिन एक मुसहर बस्ती में मनाने का निर्णय लिया है।

भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में बौद्ध भिक्षु संध के अध्यक्ष ए बी ज्ञानेश्वर इसके पूर्व 1963 से अपना जन्मदिन अनवरत म्यांमार बुद्ध विहार में 10 नवंबर को प्रति बर्ष मनाते रहे है। इस बर्ष श्री ज्ञानेश्वर ने अपना जन्मदिन मुसहरों की बस्ती में मनाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय की जानकारी उन्होंने एसडीएम जयशंकर मिश्र के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मुसहर विकास हेतु किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। 

इसके पीछे उनका उद्देश्य है कि अन्य संस्थाएं भी इससे प्रेरित होकर प्रशासन का हाथ बटाएंगी जिससे विकास कार्यो में गति आएगी।भंते ज्ञानेश्वर ने बताया कि जन्मदिन समारोह में मुसहरों को दैनिक उपयोगी सामग्री प्रदान किया जाएगा। एसडीएम श्री मिश्र सहित कुशीनगर के जिलाधिकारी लोकेश एम. ने भी भंते के इस प्रयास को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस प्रकार का सहयोग अन्य संस्थाओं से भी मिलता रहे तो प्रशासन कम समय में अपने लक्ष्य को पूर्ण कर सकता है।

शनिवार, 25 अक्टूबर 2014

चार दिन पूर्व गायब युवक का नहर में मिला शव


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुबेरस्थान, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक युवक की लाश नहर में तैरती मिली। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह के लिए भेज दिया। यह युवक चार दिन पूर्व गायव हो गया था।
राज कुमार सिंह उर्फ़ प्रिंस 

कुशीनगर जनपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिसवा नहर के रेगुलेटर के पास सेे राज कुमार सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र राकेश सिंह उम्र 20 बर्ष निवासी तुलसी आवास कालोनी पडरौना थाना पडरौना जिला कुशीनगर का शव बरामद किया गया है।

बताया जाता है कि मृतक युवक के गुमशुदगी का मुकदमा थाना कोतवाली पडरौना में 21 अक्टूबर को दर्ज कराया गया था। जिसकी तलाशी के लिए पुलिस लगी हुयी थी। कि शुक्रवार को कुबरेस्थान थाना क्षेत्र में सिसवा नहर के रेगुलेटर के पास शव तैर रहा था। जिसे देख ग्रामिणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव विच्छेदन के लिए भेज दिया। 

यह हत्या क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है। जिसको लेकर कई तरह के सवाल लोगों के जेहन में दौड़ने लगे है। पुलिस भी हत्या की सुराग के लिए हाथ पावं चला रही है। लेकिन हत्या के कारण के पीछे जाने के लिए पोस्टमार्टम रिर्पोट का इन्तजार कर रही है।

इस सम्बन्ध में कुबरेस्थान थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

कुशीनगर में तीन हजार रूपये के साथ आठ जुआरी गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर ।  कुशीनगर के आठ जुआरियों को पुलिस ने रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। इन जुआरियों की जमा तलाशी में ताश के पत्तों के साथ 3180 रूपये की बरामदगी की गयी है ।

कुशीनगर में शुक्रवार को थाना जटहा बाजार के उ0नि0 शैलेस कुमार व हमराही मोहन प्रसाद, जीत बहादुर यादव, बंश नारायण गौड़ ने मुखबीर की सूचना पर मंसाछापर बाजार से अभियुक्त गण अल्लाह पुत्र लक्षन, सुरायन शर्मा पुत्र हीरा शर्मा, वर्मा पुत्र विश्वनाथ, किशुन गुप्ता पुत्र डुमई, गब्बुलाल चैहान पुत्र मुंशी चैहान साकिनान मंसाछापर, सद्दाम पुत्र सुख्खल, मेराज पुत्र हदीश साकिनान नन्दलाल छपरा थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर व जीयावन पुत्र शरीफ साकिन महुअवा थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण, बिहार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके कब्जे से 52 अद्द ताश के पत्ते व 1100 रूपये, तथा जामा तलाशी में 2080 रूपये बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

कुशीनगर में साढ़े तेरह हजार की जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने 500 रूपये की 27 जाली नोट के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कामयाबी मुखबीर की सूचना पर हासिल की है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद की तुर्कपटटी थाने की पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शुक्रवार को 500 रूपये की जाली नोट बाजार में चलाने के लिए लाया है। 

इस सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने तत्काल मधुरिया चैकी प्रभारी अजय कुमार सिंह व हमराही कान्सटेवल ब्रहमा शंकर राय, रूदल तिवारी द्वारा जोकवा बाजार से अभियुक्त कृष्णा वर्मा पुत्र मोतीलाल वर्मा साकिन सोहंग थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 500 रूपये के 27 जाली नोट बरामद किया। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा वर्मा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जाली नोटो के बारे में गहराई से पुछ-ताछ कर रही है। 

छठ पर्व पर पडरौना वासियों को मिलेगी विषेश सुविधा


पडरौना में  बनेगा सार्वजनिक पार्क-शिवकुुमारी देवी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । कार्तिक शुक्लपक्ष षष्ठी को मनाये जाने वाले छठ पर्व को लेकर कुशीनगर की पडरौना नगर पालिका ने घाटों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया है। 

इस पर्व पर घाट पर आने वाली महिलाओं को बैठने का समुचित व्यवस्था भी की जायेगी है। दूसरी ओर घाट के चारों तरफ बिजली, पानी की भी व्यवस्था नगर पालिका परिषद मुहैया करवाने वाली है।इसके अलावा बिजली न रहने पर जनरेटर से सप्लाई दी जायेगी।

उक्त बातें नगर पालिका परिषद पडरौना चेयरमैन शिवकुमारी देवी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होने आगे कहा कि नगरवासियों को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न आवे इसके लिए जिला प्रशासन से महिलाओं के सुरक्षा के लिए सहयोग मांगा गया है।

उन्होने आगे कहा कि नगर मंे लोगों की मांग पर एक पार्क भी बनने जा रहा है, जो इस दीपावली पर नगर वासियों के लिए तोहफा है। पार्क बनने की सारी कवायद शुरू हो गयी है। जल्द ही पार्क का निर्माण भी शुरू हो जायेगा।

बुधवार, 22 अक्टूबर 2014

कुशीनगर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के घर सीबीआई ने मारा छापा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दिपावली के एक दिन पूर्व अचानक सीबीआई ने चार स्थानों पर छापे मार कर पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को उठा लिया है। ये चारों स्थान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल से सम्बन्धित बताये जा रहे है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के प्रथम नागरिक यानि जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री देवी के आवास सहित सीबीआई ने चार-पांच स्थानों पर बुधवार को छापेमारी की। जिसका मुख्य उद्देश्य उन रिकार्डो को खंगालना था जिसको लेकर कई बर्षो से कुशीनगर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी सुर्खियों में रही है।
बताते चले कि कुशीनगर के जिला पंचायत में लगभग एक दसक से जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर प्रदीप जायसवाल का ही प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कब्जा रहा है। पांच बर्ष पूर्व प्रदीप जायसवाल ही कुशीनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष थे उसके बाद हुए चुनाव में उनकी पत्नी सावित्री जायसवाल अध्यक्ष चुनी गयी थी। इस एक दसक के कार्यकाल में रोहुअवा पुल का मामला सर्वाधिक सुर्खियों में रहा। यहां मनरेगा के मानक के विपरित निमार्ण कार्य हुए थे।
सुत्रों के मुताबिक सीबीआई के ये छापे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के आवास, राईस मिल, लखनऊ के राममनोहर लोहिया पार्क के नजदीक स्थित होटल कृष्णा काटेज में एक साथ मारे गये है। वही खड्डा क्षेत्र से तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य रहे मिट्ठू अग्रवाल के घर भी छापेमारी के सूचना है। बताया जा रहा है कि सी बी आई ने प्रदीप जायसवाल को पुछ ताछ के लिए उनके निवास से उठा लिया है और कही पुछ-ताछ कर रही है।
जानकार बता रहे कि यह निश्चित ही बहुर्चित राहेुअवा नाले पर मनरेगा द्वारा बने फुल का मामला हो सकता है। जहां 70 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल में 30 लाख का भुगतान हो चूका था और निमार्ण के दौरान ही वह पुल ढह गया। जिसकी खबर सुर्खियों में आने के बाद इसकी जाॅच के लिए सीबीआई को निर्देशित किया गया था।
वही कुछ लोगों का मनाना है कि प्रदीप जायसवाल के ठिकानों पर एक साथ मारे गये छापे में आय से अधिक सम्पति के रखनें का मामला भी हो सकता है। जो चार साल पूर्व प्रकाश में आया था। कि पडरौना के कई पुजीपति ऐसे है जिनके पास काफी कम समय में आय से अधिक सम्पति इक्ठठी है। जिसमें प्रदीप जायसवाल का भी नाम प्रकाश में था।