रविवार, 29 जून 2014

जे.डब्लू.ओं. ने शशीप्रभा के निधन पर व्यक्त की शोक सम्बेदना


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। जर्नलिस्र्टस वेलफेयर आर्गनाईजेन ने पडरौना नगर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूर्व शिक्षिका के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं।


जर्नलिस्र्टस वेलफेयर आर्गनाईजेन के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडरौना की पूर्व शिक्षिका शशिप्रभा श्रीवास्तव का शुक्रवार की रात निधन हो गया। यह काफी दिनों से किसी बीमारी से ग्रसित थी। उन्होने अपने सेवा काल में काफी बेहतर प्रर्दशन किया था। जिसका कारण है कि पूरा पडरौना नगर उनके निधन से मर्माहत है। 

कुशल व्यकित्त्व की धनी स्वर्गीय शशीप्रभा को पत्रकार संजय चाणक्य की मां कहलाने का भी सौभाग्य प्राप्त था। ऐसे में जर्नलिस्र्टस वेलफेयर आर्गनाईजेन को शशीप्रभा श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुःख है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR