रविवार, 29 जून 2014

जे.डब्लू.ओं. ने शशीप्रभा के निधन पर व्यक्त की शोक सम्बेदना


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। जर्नलिस्र्टस वेलफेयर आर्गनाईजेन ने पडरौना नगर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूर्व शिक्षिका के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं।


जर्नलिस्र्टस वेलफेयर आर्गनाईजेन के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडरौना की पूर्व शिक्षिका शशिप्रभा श्रीवास्तव का शुक्रवार की रात निधन हो गया। यह काफी दिनों से किसी बीमारी से ग्रसित थी। उन्होने अपने सेवा काल में काफी बेहतर प्रर्दशन किया था। जिसका कारण है कि पूरा पडरौना नगर उनके निधन से मर्माहत है। 

कुशल व्यकित्त्व की धनी स्वर्गीय शशीप्रभा को पत्रकार संजय चाणक्य की मां कहलाने का भी सौभाग्य प्राप्त था। ऐसे में जर्नलिस्र्टस वेलफेयर आर्गनाईजेन को शशीप्रभा श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुःख है।

देखते ही देखते मशीहा बन गये कुशीनगर के जिलाधिकारी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

पडरौना, कुशीनगर। कुशीनगर के जिलाधिकारी देखते ही देखते विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात कर्मियों के लिए मशीहा बन गये। यह विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता के विरोध में डीएम कार्यालय पर संविदाकर्मियों के प्रदर्शन का रंग था। जिलाधिकारी के पहल पर न केवल पुराने अधिशासी अभियन्ता का तबादला हुआ, एक अन्य अधीशासी अभियन्ता को कार्य भार भी ग्रहण करा दिया गया। जिससे संविदा कर्मी काफी खुश है।

ज्ञातव्य हो कि जिले के विभिन्न विद्युत सब स्टेशनों पर संविदा पर वर्षों से कार्यरत कर्मियों की जगह विभाग के कुछ अधिकारी और ठेकेदार नए कर्मियों को रखना चाह रहे थे। इसके विरोध में संविदा कर्मियों ने कई बार धरना और विरोध प्रदर्शन किया था।
इधर बुधवार को भी इसी सिलसिले में अधीक्षक अभियंता देवरिया, अधीशासी अभियन्ता पडरौना और अन्य अधिकारियों के समक्ष संविदा कर्मी विरोध प्रदर्शन करने लगे थेे। इसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी लोकेश एम ने विद्युत विभाग के इन अधिकारियों को पहले से कार्यरत संविदा कर्मियों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
उनके स्तर से पहल के बाद पडरौना विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता राममूरत का गोरखपुर के लिए तबादला कर दिया गया।उनकी जगह गोरखपुर से आए एक्सईएन विवेक कुमार सिंह शुक्रवार की देर शाम पडरौना आ गए। बताया जाता है कि श्री सिंह ने अधिशासी अभियंता पडरौना का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस संबंध में नए अधिशासी अभियन्ता विवेक कुमार सिंह ने बताया कि संविदा कर्मियों को दोबारा अवसर देना हमारी प्राथमिकता होगी।
इधर जिलाधिकारी के इस कार्य से संविदा कर्मी काफी खुश हैं। उन्होने बताया कि डीएम साहब तो हमारे लिए मशीहा है। उन्होने पहल नही की होती तो हमारे घरों में अब चूल्हे नही जलते। क्योंकि हमें काम से बेदखल करने की योजना बाना ली गयी थी? एक संविदा कर्मी गुडडू ने कहा कि अब किसी की मनमानी नही चलेगी डीएम साहब ने निर्देश दिया है। अब हमारी भी बाते सूनीं जायेगीं।

मंगलवार, 24 जून 2014

हाल-ए-कुशीनगर: जमीन किसी और की और मालिक बना कोई और



टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दर्जनों ऐसे गांव है जहां जमीन किसी और की है लेकिन मालिक कोई और बना बैठा है। अपनी जमीन की खातिर बेबस लोग फरियाद लेकर घूम रहे हैं। ताजुब्ब है कि बात तों यह है कि इनकी फरियाद कोई सुनने वाली नही है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के खड्डा विकास खण्ड से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी के दियारा क्षेत्रों में जंगल दस्युओं के भय से नदी पार के ग्राम मरिचहवा, बाल गोविंद छपरा, मुजही, टेगरहा, पनियहवां, करमहवां, पकड़ीहवां, बकुलादह, ज्वालापुर, देवीपुर, बसंतपुर, शिवपुर, हरिहरपुर, नारायनपुर आदि गांवों के किसान रेता क्षेत्र में खेती करना बंद कर दियें है। साथ ही अपनी सुरक्षा को लेकर हर कोई अपनी बारी छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा बसा है । अब इन जमीनों पर भू माफियाओं की नजर है। यही नही भू-माफियां खेतों पर कब्जा कर खेती कर रहे है।
अब यूपी और बिहार पुलिस की चैकसी व जंगल दस्युओं का सफाया हो जाने पर असल किसान अपनी पुरानी खेती की ओर लौटना चाहते है तो विवाद की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। इससे बचने के लिए असल कास्तकार तहसील व थाना दिवसों पर जमीन पैमाइश का आदेश लेकर घूम रहा है। राजस्व कर्मी पैमाइश करने से कतरा रहे हैं। जिसके कारण रेता क्षेत्र में खूनी संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होने लगी है।

पकड़ीहवा के रुदल, रामसेवी, सीताराम, जगदीश, पनियहवा के रामप्रसाद, गोपीचंद, बिहारी, कन्हैया आदि ने बताया कि हम लोगों के पास जमीन का इंतखाब है। लेकिन उस जमीन को भू माफिया दबंगई के बल पर जोत रहे हैं।

इधर ग्राम प्रधान पनिहवा रामसनेही साहनी बताते हैं कि रेता क्षेत्र की जमीन की पैमाइश कराने का आदेश एसडीएम पडरौना से प्रत्येक वर्ष करा रहा हूं। लेकिन चार वर्षो से राजस्व कर्मी पैमाइश नहीं कर रहे हैं।

कुशीनगर में लगातार छठी बार रामअवध बने सपा जिलाध्यक्ष



टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । समाजवादी पार्टी ने लगातार छठी बार कुशीनगर के जिलाध्यक्ष के रूप में रामअवध यादव को पद-भार सौपा है। जिससे पार्टी कार्यकताओं ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के लिए करीब आधा दर्जन लोगों के नाम उभर कर सामने आये थे। जो कई दिनों से जिलाध्यक्ष की कुर्सी के लिए लखनऊ में जमंे हुए थें। जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रामअवध यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज यादव, उग्रसेन यादव, इलियास अंसारी सहित कई दिग्गज के नाम बताया जा रहा है।

ऐसी चर्चा है कि कुर्सी हथियानें को लेकर उपने समर्थकों के साथ कई दिनों से लखनऊ में जमंे ये सपा नेता हर हाल में अपनाने में लगे थे। कही किसी तरह किसी ने भी जिलाध्यक्ष बनने के लिए कोई कसर नही छोड़ा।

जिसके सापेक्ष समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को 52 जिला और शहर इकाइयों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी। जिसमें कुशीनगर के जिलाध्यक्ष को नही बदला गया यानि छठी बार रामअवध यादव पुनः कुशीनगर के जिलाध्यक्ष बना दिये गयें। रामअवध यादव के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्व विधायक डा. बी.के. मिश्रा व बरिष्ठ सपा नेता जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा, सहित दर्जनों सपाईयों ने ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी है।

कुशीनगर में मिलें मुगलकालीन चांदी के सिक्के


  •   उर्दू में लिखा मुगलशासक शाह आलम का नाम
 टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खुदायी के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्कें बरामद हुए है। जिस पर उर्दू में शाह आलम नाम खुदा हुआ है। ये सिक्के दो सेंटीमीटर व्यास और तीन मिलीमीटर मोटाई के हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर कुछ बच्चे बरवा बाजार के प्राइमरी स्कूल के बगल में ग्रामसभा की जमीन पर घरेलू इस्तेमाल के लिए मिट्टी खोद रहे थे। इसी दौरान मिट्टी में दबा एक घड़ा मिला। बच्चों ने घड़ा खोला तो उसमें सिक्के भरे मिले। बच्चों ने इसकी सूचना गांव में दी। गांव से काफी लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद जिसके भी हाथ सिक्के लगे, वो लेकर भाग गया।
इस बात की सूचना किसी तरह से पूलिस को मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने एक बच्चे को फुसलाकर तीन सिक्के हासिल कर लिए। सूत्रों की मानें तो घड़ा भी चांदी का था और उसमें सोने के सिक्के भी थे।
सिक्कों की प्रमाणिकता के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि शाह आलम मुगल सम्राट थे। जिनका शासनकाल 1728 से 1806 तक माना जाता है। इन्हें अपने पिता आलमगीर से 1761 में बागडोर मिली थी। 14 सितंबर 1803 को इनका राज्य ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन आ गया और ये मात्र कठपुतली बनकर रह गए थे।
1806 में इनकी मृत्यु हुई थी। इनकी कब्र कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की महरौली स्थित दरगाह के निकट बहादुर शाह प्रथम और अकबर द्वितीय के साथ बनी हुई है। बहादुरशाह प्रथम को शाह आलम प्रथम भी कहा जाता था।
इस सम्बन्ध में प्रभारी एसओ नीरज सिंह ने बताया कि सिक्कों को राजकीय संग्रहालय को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। राजकीय बौद्ध संग्रहालय के प्रभारी धनंन्जय राय ने बताया कि सिक्के मुगलकाल के हैं।
इधर एसपी ललित कुमार सिंह ने बताया कि जमीन से निकले सिक्के सरकारी सम्पत्ति हैं। पुरातत्व विभाग से वार्ता की जाएगी। सिक्के ले जाने में जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कुशीनगर में पुलिस विभाग की ईमेल सेवा शुरू


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने व पीडि़तों को कम समय और कम खर्च में न्याय दिलाने को लेकर ईमेल सेवा शुरू की है।
शिकायत कर्ता को अपनी शिकायत लेकर अब पुलिस अधीक्षक या सम्बन्धित थाने पर जाने की जरूरत नही है। मात्र एक ईमेल के बाद पुलिस स्वतः कार्यवाही करनी शुरू कर देगी। और उसे त्वरित न्याय मिल जायेगा।
इस योजना को सफल बनानें के लिए पुलिस विभाग ने अपना एक ईमेल आईडी ’’procell.kushinagar@gmail.com,,पीआरओसीईएलएल डाट केयूएसएचआईएनएजीएआर ऐटदीरेट जीमेल डाट काम’’ जारी किया है जिस पर काई भी व्यक्ति अपनी समस्या से पुलिस कार्यालय को अवगत करा सकता है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यह ईमेल पीआरओं सेल का है। जो सीधे पुलिस अधीक्षक से जुड़ा हुआ है। इसके जारी होने से तमाम शिकायते आसानी से पुलिस विभाग को मिल जायेगी और कार्यवाही भी जल्द शुरू हो जायेगा। जिससे पीडि़तो को जल्द ही न्याय मिलना सम्भव हो जायेगा।

जपानी इन्सेफलाईट्सि की रोक थाम में कुशीनगर प्रशासन लगा


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जपानी इन्सेफलाईट्सि की रोक थाम को लेकर प्रशासन ने कडा़ रूख अख्तियार करना शुरू कर दिया है। अब बीमारी की रोक थाम में लापरवाही बरतने वाले किसी कीमत पर बक्से नही जायेगें, उनकी खिलाफ कार्यवाही तय है।
जिलाधिकारी लोकेश एम ने शख्त हिदायत दी है कि जिस गांव में जेई, एईएस की शिकायत मिली वहां के आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सफाई कर्मी की खैर नही है। 9 माह से 2 वर्ष तक के सभी बच्चों को वैक्सिन व टीकाकरण हर हाल में पूरा करके रजिस्टर जमा कर दें।
जिला प्रशासन इसके लिए बैठक कर रणनीति बना चूका है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम ने कहा एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री व सफाई कर्मचारी टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करें, तय वर्ष के बच्चों का टीकाकरण के साथ हीं गांव की सफाई व्यवस्था सुनिश्चत कराये।
उन्होंने जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान पर खासा जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा जहां कहीं जल जमाव दिखे उसे मिट्टी से पाट दें। मच्छरों पर नियंत्रण पाने के लिए गांव की नालियों में मिट्टी का तेल, डीजल अथवा मैलाथियान का छिड़काव करें। श्री एम ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों के खातों में अन्टाईड फंड में इस बाबत 10 हजार रुपये जमा हैं।
उन्होंने ग्रामीणों को छोटे हैंड पंपों का पानी नहीं पीने व इंडिया मार्क का पानी निर्भिकता से प्रयोग करने के प्रति जागरूकता के लिए एएनएम को निर्देशित किया। साथ ही डीएम ने चेताया कि मेरे द्वारा कभी भी किसी गांव का औचक निरीक्षण किया जा सकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही उजागर होती है तो निश्चित ही सख्त कार्रवाई होगी।

महिला यौन उत्पीड़न की घटनाएं बन गयी चिन्ता का विषय


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महिलाओं के साथ आये दिन घट रही यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश न लग पाना चिंता का विषय बन गया है। इस समस्या के सापेक्ष प्रशासन की नितियों से प्रबुद्ध वर्ग ही नही आम जनता भी आक्रोशित दिखायी दे रही है।
कुशीनगर में आये दिन घट रही महिला यौन उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यकरने में जूट जा रही वही इन घटनाओं की संख्या भी बढ़ती ही जारही है। अभी मंगलवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूराम सेमरा में एक युवक शौच करने गयी महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उलाहना देने के बाद युवक के परिजनों ने घर से खींचकर अर्धनग्न कर महिला व अन्य की बेरहमी से पिटाई की। पीडिता की सूचना पर पुलिस ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा में भर्ती कराया। जहां उक्त महिला की हालत गंभीर है। यह घटना तो मात्र उद्वाहरण है ।
अभी दो दिनों के अन्तराल में कुशीनगर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना घट गयी। यही नही इसका विरोध करने पर उनकी बेरहमी से पिटाई भी हो रही है। जिसको लेकर आम जन सहित प्रबुद्ध वर्ग आक्रोशित है। ऐसी घटनाएं से आहत कई समाजिक संस्थाएं भी अब सड़क पर उतर कर प्रर्दशन को उतारू हो गयी है ।
इस सम्बन्ध में एक समाज सेविका शीरिन कहती है। कि महिलाओं के साथ घट रही घटनाओं से पूरा वातावरण प्रभावित होने लगा है। अगर यह नही रूका तो आने वाले दिन में यह एक विकराल समस्या होगी। वही निर्मला विश्वकर्मा बताती है कि महिला यौन उत्पीड़न की घटनाओं का बढ़ना शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाता है। अगर इस समस्या पर विराम नही लगता है तो हम महिलाएं सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेगी।

कुशीनगर में अब शुक्रवार से विलुप्त हो जायेगा पालीथीन



टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब शुक्रवार से पालीथीन विलुप्त हो जायेगा। जिसको लेकर पालीथिन के प्रयोग को पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया गया। जिलाधिकारी का फरमान जारी होते ही जिले में हलचल मच गयी है ।
बताते चले कि छोटे से बड़े दुकानदार के पास पालीथीन का चलन काफी ज्यादा है। इसका इस्तमाल व्यवसायी और आम जन थैले के रूप में करते है। उपयोग के बाद इसे कूड़े में फेक दिया जाता है। जो पर्यावरण का दूषित करता रहता है।
पर्यावरण के दुश्मन पालीथिन के प्रयोग को जिलाधिकारी कुशीनगर ने पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया है। शुक्रवार से किसी दुकान पर सामान पैक करते दिख जाएगा तो निश्चित ही कार्रवाई हो जाएगी। डीएम लोकेश एम ने इस फरमान को वैसे तो पूरे जनपद में लागू करने का निर्णय लिया है लेकिन इसकी शुरुआत पडरौना नगर से हो रही है।
पूर्व जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने तेजी से असंतुलित हो रहे पर्यावरण को संतुलित करने, पालीथिन के कचरों सें बाधित होने वाली जल निकासी को सुनिश्चित कराने, नगर व नगर के ईद-गिर्द पसरे पालीथिन से पसर रही गंदगी को रोकने के निर्णय के क्रम में डीएम ने पालीथिन पर प्रतिबंध लगाने का कठोर निर्णय लिया तो यह नागरिकों के गले से नीचे नहीं उतर रहा था। शुक्रवार से ही इसको अमल में लाने की बाबत नगर क्षेत्र में प्रचार वाहन घूमा तो कई चेहरों पर हवाई उड़ने लगी तो तमाम चेहरे पर खुशी का भाव दिखा।
इस बाबत जिलाधिकारी लोकश एम कहते हैं पालीथिन का पैक जितना सहूलियत देता है उससे अधिक मानव के लिए नुकसानदायक है। समाज हित में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा पडरौना नगर में पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। यदि बेहतर नतीजा आया तो पूरे जिले में यह आदेश प्रभावी कर दिया जाएगा।

तहसील दिवस से नही मिल रहा त्वरित न्याय

तहसील दिवस से 124 फरियादियों लौटे बैरंग
टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने को लेकर शासन द्वारा शुरू किया गया तहसील दिवस अब महज औपचारिक बनता जा रहा है। मंगलवार को कुशीनगर के पडरौना तहसील में भी यह तहसील दिवस फिर औपचारिक ही साबित हुआ।
जनता को विश्वास है कि प्रदेश की कल्याणकारी नितियों में तहसील दिवस की अहम भुमिका है। जिससेे न्याय पाकर फरियादी सन्तुष्ठ भी होते थें। लेकिन अब तो तहसील दिवस औपचारिक रूप से ही लगता है। फरियादी आते है और फिर बैरंग लौट जाते है। 
पडरौना तहसील में आयोजित तहसील दिवस का हाल भी कुछ ऐसे ही रहा। न्याय को लेकर मंगलवार के दिन 124 फरियादियों ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी। ताजुब्ब की बात तो यह है कि इतने फरियादियों में किसी को भी त्वरित न्याय नही मिला।
पडरौना तहसील परिसर में अपर जिला मजिस्ट्रेट रामकेवल तिवारी की अध्यक्षता में अयोजित तहसील दिवस में पुलिस के 18, राजस्व के 87, विकास के 6 व अन्य विभागों से जुड़े 13 मामलों सहित कुल 124 फरियादियों ने न्याय की आश में गुहार लगायी।
लेकिन अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश शुक्ल, एसडीएम सदर सचिन कुमार सिंह, सीओ सदर जेपी सिंह सहित लगभग दर्जन भर अफसरों की मौजूदगी के बावजूद भी एक भी प्रार्थना पत्र पर निस्तारण नही हो सका। दूर-दराज से फरियाद की उम्मीद लेकर आये ग्रामीणों को जिस तरह से निराशा मिली उससे आजिज एक फरियादी राजेश ने बताया कि मैं बीते लोक सभा चुनाव के पहले से ही आ रहा हूॅ। लेकिन अभी तक नापी नही हो सकी।  इस दौरान तहसीलदार पवन जायसवाल, बीडीओ पडरौना विनय तिवारी, कोतवाल पडरौना ज्ञानेन्द्र नाथ शुक्ल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित तहसील क्षेत्र के सभी थानेदार भी मौजूद रहे।

अवैध खनन के विरूद्ध अभियान में 08 ट्राली बालू सीज



टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर। शासन की मंशा के अनुरूप कुशीनगर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध बालू खनन के विरूद्ध चलाये गये अभियान में बालू लदी 08 टालियों को सीज किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के विशुनपुरा पुलिस सोमवार को अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्यवाही में 04 ट्रैक्टर टाली अवैध बालू लदी बरामद सीज कर दिया है। वही थाना हनुमानगंज पुलिस सोमवार को ही अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्यवाही में 02 ट्रैक्टर टाली सहित अवैध बालू बरामद कर सीज कर दिया।
इसी क्रम में थाना कसया पुलिस अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्यवाही में 01 ट्रैक्टर टाली सहित अवैध बालू बरामद कर सीज कर दिया। इसी के साथ थाना रामकोला पुलिस ने भी अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्यवाही में 01 ट्रैक्टर टाली सहित अवैध बालू बरामद कर सीज कर दिया है ।

कुशीनगर में 26 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट



टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्र के 26 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है ।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत तीन दिनों में महिला सम्बन्धित अपराधों, अवैध शराब के बनाने व बेचने पर प्रतिबन्ध लगाने तथा दुस्साहसिक एवं जन सामान्य के लिए खतरनाक सामान्य ख्याति वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में 26 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है।

जिसमे प्रमुख रूप से कसया थाना क्षेत्र से पंकज राव पुत्र वशिष्ठ राव साकिन नटवलिया थाना कसया जनपद कुशीनगर, ब्रहमा शंकर पुत्र रामबृक्ष साकिन चिलगोड़ा धूसी सद्दाम हुसैन पुत्र सत्तार साकिन सिकरिया उर्फ रामनगर, संदीप गुप्ता पुत्र विरेन्द्र गुप्ता साकिन वार्ड नं0 05 कस्बा कसया, विशेश्वर दुबे पुत्र जसवन्त साकिन वार्ड नं0 11 कस्बा कसया है। वही पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र से साकिर पुत्र मोहम्द्दीन साकिन महिला नगरी, मन्नान पुत्र मोहम्द्दीन साकिन महिला नगरी, मकबूल पुत्र मोहम्द्दीन साकिन महिला नगरी का नाम शामिल है। इसी क्रम में जनपद के हाटा कोतवाली पुलिस ने महेन्द्र राजभर पुत्र श्याम बिहारी साकिन सुकरौली , मन्टू पुत्र सुदामा सिंह साकिन संकरौली, भोला पुत्र विजय राजभर साकिन पोखरभिण्डा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर के खिलाफ कार्यवाही की है ।

पटहेरवा थाना क्षेत्र से दुर्गा चैहान पुत्र लहवर चैहान साकिन कस्बा फाजिलनगर , सत्यदेव पुत्र दुर्गा चैहान साकिन साकिन कस्बा फाजिलनगर, गुलाम गौस पुत्र नजीब साकिन हरपुर का नाम शामिल है। थाना नेबुआ नौरंगिया से रामहरख पुत्र चन्नी गौड़ साकिन सिसवनिया, धर्मेन्द्र पुत्र गोपाली साकिन राजमन छपरा, के साथ थाना तरयासुजान पुलिस ने साबिर अली पुत्र साहब हुसैन साकिन बसडिला बुजुर्ग, इमत्याज पुत्र इद्रिश साकिन बसडिला बुजुग, इसराइल पुत्र महमूद साकिन बसडिला बुजुग, प्रभु यादव पुत्र बब्बन यादव साकिन बाग खास के खिलाफ कार्याही की है।  वही जनपद की खड्डा थाना क्षेत्र से ओमप्रकाश कुशवाहा पुत्र सीताराम कुशवाहा साकिन रामपुर गोनहां टोला भरपटिया , सुरेन्द्र पुत्र राजमंगल साकिन रामपुर गोनहां टोला भरपटिया का नाम शामिल है। गुण्डा एक्ट की इस कार्य वाही में थाना अहिरौली बाजार से दामोदर केवट पुत्र परशुराम केवट साकिन डुमरी, सुग्रीव पुत्र हरीलाल साकिन भगवानपुर खुर्द तो कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के फूल कंुवर पुत्र जीतन निशाद साकिन कठकुईयां, हरिकेष सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह साकिन जंगल सिसवा

एसबीआई परिसर में दिन दहाड़े 42 हजार की लूट


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । भारतीय स्टेट बैंक की पडरौना मुख्य शाखा से दिन दहाड़े दो मोटर साईकिल सवार लूटरों ने एक व्यक्ति से 42 हजार रूपये लूट लिया। पीडि़त व्यक्ति के तहरीर पर पुलिस अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी है।
लूट की यह घटना कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र में पडरौना नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा पर सेामवार को उस समय घटी जब आयकर विभाग में तैनात दोस्त मुहम्मद बैंक में पैसा जमा करने आये।
दिन के करीब 1 बजें वह अपने डिग्गी में रखा 92 हजार रूपया निकाल कर बैंक में जमा करने जा रहे थे। जहां पहले से घात लगाये मोटर साईकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सरेआम उनका पैसा लूट लिया और फरार हो गये।
जिसको लेकर दोस्त मुहम्मद ने पडरौना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करना शुरू कर दिया।
इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही की जा रही है। अतिशीघ्र घटना का खुलाशा कर दिया जायेगा।

समाजवादी पेंशन योजना से लाभान्वित होगें कुशीनगर के 86954 परिवार

प्रशासन तैयारी में लगा, पेशन के लिए 20 जून तक होगा आवेदन
टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । प्रदेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना से कुशीनगर के 86954 गरीब परिवारों को बर्ष 2014-15 से आर्थिक लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

कुशीनगर जिलाधिकारी लोकेश एम ने बताया कि समाजवादी पेंशन योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के मुताबिक लाभान्वित परिवार के महिला मुखिया को मासिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

चयनित लाभार्थियों को प्रतिमाह पांच सौ रुपये की दर से ई-पेमेंट के माध्यम से पेशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि लाभान्वित परिवार में 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका होने पर उनका नामांकन विद्यालय में कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर प्रथम वर्ष के उपरांत पेंशन निरस्त कर दिया जाएगा।

शर्तो को पूरा करने पर एक वर्ष बाद पेंशन राशि में पचास रुपये बढ़ा दी जाएगी। पांच वर्षो तक बढ़ोत्तरी होने के पश्चात अधिकतम धनराशि 750 रुपये हो जाएगी। लाभान्वित परिवार का स्वास्थ्य बीमा कार्ड भी बनवाया जाएगा ताकि उन्हें स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी मिल सके।
योजना में अनुसूचित जाति व जनजाति के 30 प्रतिशत, अल्पसंख्यक वर्ग के 25 प्रतिशत एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के 45 प्रतिशत लोगों को शामिल किया जाएगा। पेंशन योजना के लिए जनगणना- 2011 के आंकड़ों के आधार पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों का चयन किया जाएगा।
इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में चयनित लाभान्वित परिवार के मुखिया का जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाया जाएगा। आवेदन पत्र परिवार की महिला मुखिया के द्वारा ही भरा जाएगा। महिला मुखिया न होने की दशा में ही पुरुष मुखिया आवेदन कर सकेंगे।

स्थलीय सत्यापन के बाद लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। वृद्धावस्था, विधवा अथवा विकलांग पेंशन प्राप्त करने वाले इस योजना के पात्र नहीं होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदन पत्र खंड विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी के माध्यम से संकलित किया जाएगा।

इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव ने बताया कि पात्रता की शर्तो को पूरा करने वाले निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून की तिथि निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि स्थलीय सत्यापन 20 जुलाई, सूची तैयार करने के लिए 31 जुलाई, आपत्तियों का आमंत्रण 7 अगस्त, खुली बैठक 15 अगस्त तथा लाभार्थियों की सूची के सत्यापन के लिए 31 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है।

कुशीनगर में अब भूमिहिनों के भी बहूरगें दिन


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब भूमिहिनों के दिन बहूरने वाले है। इन परिवारों के मुखिया को लेखपाल के माध्यम से बीमा बाण्ड उपलब्ध कराया जाना शुरू हो गया है। इसके लिए एक लाख 95 हजार 873 भूमिहीन परिवारों के चिन्हित किया गया था।इसके साथ इन भूमिहीन परिवारों में कक्षा 9 से 12 तक शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को छात्रवृति मुहैया कराये जाने की योजना है।

शासन की मंशा के अनुसार कुशीनगर के 14 विकास खण्डों में निवास करने वाले 18 से 59 बर्ष की आयु के 195873 भूमिहीन परिवारों के मुखिया को आम आदमी बीमा योजना के तहत यह लाभ मिलेगा। बीमा का प्रीमियम भारत व उत्तर प्रदेश सरकार 50-50 प्रतिशत अदा करेगें।

इसके साथ ही भूमिहीन परिवारों के अधिकतम दो बच्चें जो कक्षा 9 से 12वीं की शिक्षा ग्रहण कर रहें है। उन्हें 100 रूपये प्रति माह की दर से 6 माह पर छात्रवृति की धनराशि दी जायेगी। भुमिहीन परिवारों के लिए बीमा कम्पनी ने बीमा बाण्ड उपलब्ध करा दिया है। जिसे लेखपालों के माध्यम से भूमिहीन परिवारों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कई तहसीलों में अभी बाण्ड भूमिहिनों तक नही पहुचे हैं।

 जिसे प्रशासन लेखपाल के माध्यम से अतिशीघ्र पहुचाने में लगा है। साथ ही प्रशासन इन भुमिहीन परिवारों के कक्षा 9 से 12वीं तक के अधिकतम दो बच्चों की सूची तैयार कर रहा हैै। जिसे जिलाधिकारी कार्यालय में 30 जून तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बाण्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए राजस्व लेखपाल लगाये गये है ।

नरायणी के तबाही से चिंतित है कुशीनगर के दर्जनों गांव


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । प्रदेश के उत्तरीय पूर्वी छोर पर नरायणी नदी के किनारे बसे कुशीनगर के दर्जनों गांव मानसून के आने को लेकर चिंतित है। नदी पर पिपराघाट सहित एपी तटबंध का किनारा इन दर्जनों गांवों को पूर्व बर्ष की भांति अभी से प्रभावित करने लगा है।

इन गांवों को लगभग 40-45 सालों से बाढ़ और गरीबी का दंश झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों को इस साल भी प्रशासन से कोई नयी उम्मीद नजर नहीं आ रही है। गांववालों का मानना है कि बाढ़ खंड कुशीनगर उस समय कार्य शुरू कराता है, जब बाढ़ की त्रासदी शुरू हो जाती है।

बताते चले कि नारायणी और बांसी नदी के किनारे पर पिपराघाट सहित एपी तटबंध के नजदीक बसे लगभग 24 गांवों के लोग 40-45 बर्षो से बाढ़ की तबाही से त्रस्त हैं। साल गुजरते गये, सरकारें बदलती गयी लेकिन अफसोस इस तबाही से बचाने वाला कोई विशेष राहत कार्य सामने नही आया। आयी तो केवल तबाही जिससे लोक आज भी जूझ रहे है।

वर्ष 2013 में आई बाढ़ ने तो पिपराघाट की भौगोलिक स्थिति में ही परिवर्तन कर दिया। कई गांव अपना अस्तित्व खो दिये। वर्ष 2012 में भी इसी मंजर के चलते अहिरौलीदान में काफी तबाही मची और ढेर सारे लोगों को अपना बना-बनाया घर अपने ही हाथों तोड़ना पड़ा। इससे पहले वर्ष 2007 में पहली अगस्त को घघवा जगदीश के पास गंडक नदी के ओवरफ्लो होने से बांध टूट गया था और मात्र 24 घंटे के अंदर 35 गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। 9175 परिवारों के साथ 4245 हेक्टेयर फसल भी नष्ट हो गयी। जिसका प्रशासन ने लगभग ढाई करोड़ रुपये की क्षति का आंकलन किया और सहायता राशि वितरित कर सब कुछ शान्त करा दिया।
इस साल मानसून शुरू होने में मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, जिसको लेकर  लोगों के चेहरे पर पूर्व में हुई तबाही का डर दिखने लगा हैं। पिपराघाट दहारी टोला निवासी कैलाश कहते हैं कि बाढ़खंड कभी पिछली गलतियों से सबक नहीं लेता। काम तभी शुरू करता है  जब स्थिति भयावह हो जाती है।

वही अहिरौलीदान के रमाशंकर का कहना है कि बाढ़खंड के क्रियाकलापों से हमलोग परेशान हैं। क्योंकि अब तक जितना धन बांध बचाने के नाम पर खर्च किया गया है, उससे कम धन में ही पक्के बांध बन गए होते। वही राजदेव का कहना है कि अब तो इस विभाग से विश्वास ही उठ गया है। उपर वाले के ही हाथ में है चाहे हमें वो डूबाये या उबारे।

इस संबंध में बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता वीपी सिंह का कहना है कि बाढ़ बचाव कार्य कई जगहों पर शुरू कर दिया गया है।

दुष्कर्म के आरोप से टूट गयी गांव की दो बेटियों की शादी,


गांव की दुसरी लड़की से भी शादी करने से किया इन्कार
टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित एक गांव की दो बेटियों की शादी टल गयी। लड़कों के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। गांव के एक युवक पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।

ज्ञातब्य हो कि बिहार प्रान्त के मोतिहारी जिला निवासी शिवनाथ सिंह ने दुष्कर्म के एक आरोपी जनार्दन की बहन से अपने बेटे की शादी न करने का फैसला सुना दिया। इधर बेटे के गंभीर मामले में आरोपित होने के बाद भी खामोशी से बेटी की शादी की तैयारी करते परिवार में अफरा-तफरी मच गई।

हालात ऐसे हो गये कि दुष्कर्म के दाग का असर आरोपी के परिवार पर ही नहीं पड़ा बल्कि इसकी आंच ने उसके पड़ोस के एक और घर की खुशियों पर भी बिजली गिराने का काम किया। इस घर की बेटी से शिवनाथ के दूसरे बेटे से शादी होनी थी।

शिवनाथ ने शुक्रवार को दोनों बेटों की बारात एक साथ लाने का निर्णय लिया था। लेकिन दुष्कर्म के घटना को लेकर शिवनाथ ने न सिर्फ आरोपी के घर से रिश्ता जोड़ने से इन्कार किया बल्कि इस गांव में बारात लाने से भी मना कर दिया।
आरोपी के पड़ोस के घर फोन करके लड़की के साथ मोतिहारी आने की सलाह दी। समझाया कि वहीं मंदिर में शादी की रस्में पूरी करके बारातियों को दावत दी जाएगी। ग्राम प्रधान अशरफी ने बताया कि लड़की वाले ने इस प्रस्ताव पर भी हामी भरके शुक्रवार की दोपहर परिवार के साथ मोतिहारी जाने की तैयारी शुरू कर दी। इस बीच फिर फोन आया, जिसमें शादी टालने की जानकारी दी गई।

बताया जा रहा है कि अपने शहर में बुलाकर शादी करने से शिवनाथ के सामने बड़े बेटे के अविवाहित रहते छोटे की शादी हो जाने की नई चुनौती खड़ी हो रही थी। इसकी वजह से उन्होंने दोनों ही बारात रोक दीं।
ऐसे में अब आरोपी का परिवार ही नही उसके पड़ोसी के साथ पूरा गांव सकते में है। गांव की वेटियों की शादी को लेकर गांव वाले चिंतित है। उनका मानना है कि आज एक ने बरात लाने से इनकार किया कल कोई और इनकार करेगा।

गुरुवार, 12 जून 2014

गेहूॅ की खरीद में पिछड़ गया कुशीनगर

 एक दशक में सबसे कम हुयी खरीददारी

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। समर्थन मुल्य योजना के तहत गेहूॅ कुशीनगर में खरीद का हाल विगड़ गया है। विगत दस बर्षो में गेहूॅ खरीद की ऐसी खराब स्थिति अब-तक नही देखी गयी थी। सत्तर दिनों के अन्र्तराल में मात्र 1.63 फिसदी की खरीद ने सबको चिन्ता में डाल दिया है। 


कुशीनगर में गेहूॅ खरीद के हालात ऐसे है कि 7 क्रय ऐजेन्सियों के माध्यम से 56 केन्द्र स्थापित करने की जिलाधिकारी द्वारा मंन्जूरी दी गयी थी। शुरू-शुरू में तो खरीद कुछ ठीक ठाक रही पर उसके बाद से गुेहूॅ खरीद की हालत विगड़ती गयी और इधर विगत 15-20 दिनों के भीतर गेहूॅ के गरमाये बाजार के कारण किसानों को घर पर ही समर्थन मूल्य के बराबर गेहूॅ मूल्य मिलना शुरू हो गया।

जिसके कारण किसान गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ बेच कर इन्तजार के बजाय गेहूॅ व्यापारियो को ही सीघे बेचने लगें। एक नजर सरकारी आकड़ों पर डाले तो गेहूॅ क्रय के लिए निधार्रित की गयी सात ऐजेन्सियों में इन सत्तर दिनों में सर्वाधिक खरीद खाद्य विभाग अपने लक्ष्य 16400 मी.टन के सापेक्ष 512.25 मी.टन खरीददारी की। वही पीसीएफ ने अपने लक्ष्य 29463 के सापेक्ष 437.31 खरीद की है। सबसे कम गेहूॅ की खरीद एनसीसीए ने अपने लक्ष्य 4000 के सापेक्ष 5 मी.टन है।

गेहूॅ खरीद की स्थिति ऐसी है कि विगत 70 दिनों में लक्ष्य 67863 के सापेक्ष 1104.68 मी.टन जो मात्र 1.63 प्रतिशत है। यही नही अब तक आधा दर्जन कन्द्रों का ताला आज तक नही खुला। जिसमें पीसीएफ के 4 यूपी एग्रों व एनसीसीएफ के 1-1 केन्द्र शामिल है।इस सम्बन्ध में अपर जिला अधिकारी रामकेवल तिवारी बताते है। गेहूॅ खरीद के न्यूनतम होने का कारण बाजार में समर्थन मूल्य के सापेक्ष बढ़ा गेहूॅ मूल्य है।

समाजवादी पाटी में जिलाध्यक्ष के लिए नेताओ की होड शुरू


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के लिए पार्टी के कद्दावर नेताओं की होड़ तेजी से शुरू हो गयी है। सपा की इस कर्सी के लिए कुशीनगर से अभी तक आधा दर्जन नेताओं के नाम चर्चा में है। किसी तरह से अपनी गोटी सेट करने में लगे ये नेता पार्टी हाई कमान तक अपनी पैरवी कराने में जूट गये है। 

बताते चले कि लोक सभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी मुखिया ने उत्तर प्रदेश के आठ जिलों कों छोड़ अन्य सभी जिलों के इकाई को भंग कर दिया था। अब नये जिलाध्यक्ष का चयन पार्टी मुखिया को ही करना है।
यही कारण है कि समाजवादी पार्टी में अपने साख रखने वाले कद्दावर नेता पार्टी दिग्गजों से सीधे सम्पर्क बनाये हुए है। पार्टी कार्यकर्ताओं की माने तो जिलाध्यक्ष के इस चयन में सीधे-सीधें ़बर्तमान जिलाध्यक्ष रामअवध यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. मनोज यादव, इलियास अंसारी, उग्रसेन यादव व  शुकरूल्लाह अंसारी के नाम चर्चा में है ।

बताया जा रहा है कि इनमें से दो ऐसे है जिनकी हाईकमान तक पकड़ है। कुछ पार्टी दिग्गजों के सहारे नैया पार लगाना चाहते है।  यह अलग बात है कि कौन इस कुर्सी के लिए ज्यादे मजबूत साबित होगा, इसका फैसला तो पार्टी हाईकमान कमान ही करेगें। फिर भी सत्तारूढ़ पार्टी के इस प्रमुख पद के लिए अभी से पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी गुणा करने लगे गये है।

कुशीनगर 15 गोवंशीय पशुओं के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने पशु तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 02 वाहनों में लदे 15 गोवंषीय पशुओं को बरामद किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जनपद के थाना कसया पुलिस ने बुधवार को अभियुक्तगण गोविन्द यादव पुत्र शिवनाथ यादव ओमप्रकाश यादव पुत्र शिवनाथ यादव, निवासीगण तरूअनवा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, गुलाब यादव पुत्र मुनेसर यादव निवासी बड़ागे थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जेे एक अदद पिकप नं0 यू0पी0 52 एफ 4615 पर लदेे 04 राशि गाय 04 राशि बछड़ा बरामद कर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम तथा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

वही थाना पटहेरवा पुलिस ने अभियुक्तगण अफजल अली पुत्र मुमताज साकिन पिपरा रज्जब, गुड्डू पुत्र बड्डा अमीन साकिन अमवा दुबे थाना तर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जेे 04 राशि गाय व 03 राशि बछड़ा बरामद कर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत  किया है।

अबैध बालू खनन में बालू लदी 11 ट्रैक्टर-टाली सीज


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने शासन की मंशा के अनुरूप अवैध बालू खनन के विरूद्ध चलाये गये अभियान में बालू लदी 11 ट्रैक्टर-टाली सीज किया गया।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के थाना कसया पुलिस द्वारा बुधवार को अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्यवाही में 04 ट्रैक्टर मय टाली अवैध बालू लदी सहित बरामद कर क्रमशः गााड़ी व इंजन नं0 गााड़ी नं0 यू0पी0 57 एच 5623, इंजन नं0 006505320, इंजन नं0 006505439, इंजन नं0 754687 के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। वही थाना विशुनपुरा पुलिस ने बुधवार को ही अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्यवाही में 04 ट्रैक्टर मय टाली अवैध बालू लदी सहित बरामद कर क्रमशः गााड़ी व इंजन नं0  गााड़ी नं0 यू0पी0 57 5921, इंजन नं0 टी 241168, इंजन नं0 ई 3229493, इंजन नं0 डी 5069डीओ15672 के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

थाना को0 पडरौना पुलिस ने भी बुधवार को ही अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्यवाही में 01 ट्रैक्टर मय टाली अवैध बालू लदी सहित बरामद कर इंजन नं0 ई 3283448, महेन्द्रा 265डी0आई0 के विरूद्ध कार्यवाही की। थाना सेवरही पुलिस द्वारा भी उसी दिन अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्यवाही में 01 ट्रैक्टर मय टाली अवैध बालू लदी सहित बरामद कर  इंजन नं0 एमडी0ए0 1834, महेन्द्रा 265डी0आई0 के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में खड्डा थाने की पुलिस ने भी अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 ट्रैक्टर मय टाली अवैध बालू लदी को सीज कर दिया।

मंगलवार, 3 जून 2014

बालू लदी ट्रैक्टर-टाली ने एक व्यक्ति को रौदा, मौत



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बालू लदी एक ट्रैक्टर टाली ने 40 बर्षीय व्यक्ति को रौद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्र्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 



कुशीनगर की यह घटना पडरौना नगर के रामकोला रोड पर भरवलिया गांव के सामने उस समय घटी जब मंगलवार को करीब 12 बजें रामाशीष कुशवाहा पुत्र राजमंगल कुशवाहा उम्र 40 बर्ष निवासी नाहर छपरा थाना पडरौना कोतवाली, अपने पी-कप वाहन में हवा डलवा रहे थे। 



कि पूरब से रामकोला की तरफ जा रही एक अनियन्त्रित बालू लदी ट्रैक्टर-टाली ने रामाशीष को रौद दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना देख स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-टाली को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्र्टमार्टम के लिए भेज दिया। 



इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी हरि सिंह ने बताया की शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गोपीनाथ मुण्डे के निधन पर भाजपाईयों ने व्यक्त किया गहरा शोक



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के मंगलवार सुबह सड़क हादसे में निधन की घटना के बाद कुशीनगर के भाजपाईयों में शोक की लहर दौड़ गयी। 



भारतीय जनता पार्टी की अप्रत्याशित जीत के बाद इस हादसे को लेकर भाजपाईयों सदमें में है। घटना की खबर लगते ही कुशीनगर के जिलाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी के मोबाईल पर सूचना की पुष्टी के बावत फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया। घटना के कुछ देर बाद ही जैसे पूरे कुशीनगर में शोक की लहर दौड़ गयी। चैक चैराहों पर भाजपा कार्यकर्ता व नेता अपने इस मंत्री की घटना को लेकर शोक व्यक्त कर रहे थें। 



जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र ने बताया कि जानकारी के अनुसार उन्हें पहले एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया और बाद में आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन श्री मुंडे नहीं बच सके।

कुशीनगर में भी झलकने लगा सपा का अन्र्तकलह



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। लोकसभा चुनाव में मिली कड़ी शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह पूरी तरह झलकने लगा है। समाजवादियों के गढ़ रहे पूर्वाचल में बैठक के समय खुलेआम कार्यकर्ताओं का मार-पीट पर उतारू होना, बता रहा है कि अंतर्कलह की लपटे अंदर तक पहुंच चुकी है।



अभी सोमवार को कुशीनगर और महराजगंज की बैठकों में हुई घटनाएं इसका गवाह बनकर सामने आ गयीं। इसका प्रमुख कारण चुनावी हार के विसात पर कसें जा रहे प्यादें है। हालाकिं पार्टी ने अब इसको लेकर हर हाल में क्षतिपूर्ति की योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है।  



सपा कार्यकर्ताओं की मानें तो उम्मीदवारों के मैदान में उतरने के बाद से ही पार्टी के विधायकों, मंत्रियों और कुछ पदाधिकारियों पर साथ न देने का आरोप दिखायी दे रहा है। यह पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने भी आ चूका। जिसको लेकर सपा ने 36 राज्य मंत्रियों (दर्जा प्राप्त) की लाल बत्तिया छीन ली। हालांत ऐसे है कि इसके बाद भी कलह रुकने का नाम नहीं ले रहा। हारे प्रत्याशी को हार से अधिक मलाल इस बात का है कि अपनी पार्टी के लोगों ने उनका साथ नही दिया।



कुशीनगर के रामकोला में सपा की हुई बैठक में इसी को लेकर मारपीट तक बात पहुंच गयी तो सोमवार को महराजगंज में गोली तक चल गयी। इन घटनाओं के बाद अंदर चल रही गुटबंदी के बाहर आने पर पार्टी क्षतिपूर्ति में लगी है।
ज्ञातव्य हो कि पूरे प्रदेश में सोमवार को बैठक कर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों को एक साथ करने के पीछे मंशा यही रही कि पार्टी के अन्र्तकलह को दूर किया जा सके। सपा का यह अंतर्कलह पार्टी को और नुकसान पहुंचा सकता है, इसे पार्टी मुखिया बखूबी समझ रहे हैं। जिसको लेकर वे सार्वजनिक तौर पर विधायकों और मंत्रियों को चेता रहे हैं। 



नाम न छापने के शर्त पर कुशीनगर के कुछ बरिष्ठ सपाईयों ने बताया कि अन्र्तकलह को लेकर कार्यवाही की भी तैयारी चल रही है। सपा किसी भी दशा में अब और नुकसान नहीं चाहती है। बल्कि 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत स्थिति में खड़ा होना चाहती है। जिले स्तर पार्टी प्रयास कर रही है कि कोई भी गतिरोध उत्पन्न न हो।