शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014

लोकसभा चुनाव में शान्ति के लिए पचास अपराधियों पर गुण्डा एक्ट



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर । लोक सभा चुनाव के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था कों कायम रखने के लिए पुलिस ने अपराधियों को लगाम लगाना शुरू कर दिया। जिसके तहत 50 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 25 मार्च 2014 से 10 अप्रैल तक जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला सम्बन्धित अपराधों, अवैध शराब के निष्कर्षण व विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाने तथा दुस्साहसिक एवं जन सामान्य के लिए खतरनाक सामान्य ख्याति वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में 50 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है।

जिसमें प्रमुख रूप से कसया थाना क्षेत्र से सोनू पुत्र भीम साकिन मैनपुर टोला पकडि़यार, कमलेश मिश्र पुत्र अमरजीत मिश्र सा0 बेलवा दुर्गा राय, छेदी पुत्र लल्लन पटेल सा0 कुड़वा उर्फ दिलीप नगर , अनुराग यादव उर्फ छोटू पुत्र रामषबद यादव सा0 पिपराझाम, विनोद शर्मा पुत्र रामअवध शर्मा सा0 वार्ड नं0 10 शक्तिनगर कस्बा कसया, रमेश मद्धेशिया पुत्र स्व0 बच्चू मद्धेशिया सा0 वार्ड नं0 03 कस्बा कसया, लक्ष्मण पुत्र रामवृक्ष सा0 चिरगोडा धूसी, विरेन्द्र पुत्र खेदन सा0 चिरगोडा धूसी सहित चैदह लोगों का नाम शामिल है।

वही थाना कातवाली हाटा से योगेश पुत्र रामनयन सा0 पटना, विश्वकर्मा गुप्ता पुत्र वनवस्ती गुप्ता सा0 विशुनपुर ठूठी, धनन्जय मद्धेशिया पुत्र गोविन्द मद्धेशिया सा0 पटना का नाम शामिल है। इसी क्रम में थाना पटहेरवा से शंकर पुत्र कोलई सा0 पाण्डेय बसन्तपुर , हरिश्चन्द यादव पुत्र धर्मदेव सा0 रहसू जनेबी पट्टी, रामअशीष सिंह पुत्र नधुनी सिंह सा0 रहसू जनेवी पट्टी सहित पंचानन सिंह पुत्र रामदरश सिंह सा0 लछिया का नाम शामिल है। सेवरही थाने से नबीर पुत्र जहरूद्दीन साकिन सुमही संग्राम, थाना तरयासुजान से  अन्जनी तिवारी पुत्र अरूण तिवारी साकिन मठिया श्रीराम व हेमन्त तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी साकिन मठिया श्रीराम
के साथ जनपद के खड्डा थाने से मोहर अली उर्फ अजमुद्दीन पुत्र यासीन साकिन कोहरगड्डी व थाना हनुमानगंज टिपू चैहान पुत्र राजाराम साकिन टेगरहां टोला बुलहवा, थाना अहिरौली बाजार से विनय पुत्र लौटू प्रसाद साकिन अहिरौली बाजार सहित राहुल पुत्र शम्भू प्रसाद साकिन मोहनापुर  के साथ जनपद की थाना विशुनपुरा से धमू पुत्र ठग साकिन जटवलिया थाना , छठ्ठू पुत्र वंषी साकिन जटवलिया, भृगुराषन पुत्र ढेला साकिन जटवलिया, रामभरोसे पुत्र भग्गन साकिन जटवलिया, इब्राहिम पुत्र महमूद साकिन जटवलिया, नन्हे राय पुत्र बलराम राय साकिन विषुनपुर बरियापट्टी सहित 11 लोगों के नाम शामिल है । वही थाना कप्तानगंज से अजय पटेल पुत्र रामनेवास साकिन घुरहू, विजय पटेल पुत्र रामनेवास साकिन घुरहू, रामनेवास उर्फपप्पू पुत्र मंगलदास साकिन घुरहू, केदार पुत्र बांके साकिन मलुकही, त्रियोगी नारायण पटेल पुत्र रामनरेश पटेल साकिन सोमली के साथ जनपद के थाना रामकोला से रामकिशुन पुत्र रामसेवक साकिन खोटही टोला बैरहवा, अराफात पुत्र इल्ताफ साकिन टेकुआटार टोला मस्जिदिया, वही थाना तुर्कपट्टी से चिरजी पुत्र मंगल साकिन कृपापट्टी,
राजेश पुत्र श्रीकान्त यादव साकिन कृपापट्टी, पप्पू यादव पुत्र नरेश यादव साकिन कृपापट्टी के साथ थाना कुबेरस्थान क्षेत्र से पुजारी पुत्र रामचन्दर भर साकिन जंगल पचरूखिया का नाम शमिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR