शनिवार, 30 नवंबर 2013

योगी की सभा में युवक ने विगाड़ा सम्प्रदायिक सौहार्द


   भीड़ में युवक की हुयी धूनाई 

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
 पडरौना कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आयोजित योगी आदित्यनाथ की एक सभा में भगदड़ मच गयी । भगदड़ का कारण एक युवक बताया जा रहा है जिसने मंच पर चढ़कर सम्प्रदायिक सौहार्द  विगाड़ दिया।

इन्सेफलाईट्सि की रोक थाम पर प्रशासन की कार्यप्रणाली के विरोध में कुशीनगर के जिला मुख्यालय पर हिन्दू युवा वाहनी द्वारा आयाजित विरोध प्रर्दशन में गुरूवार को उस समय भगदड़ मच गयी जब हिन्दू युवा वाहनी के संरक्षक व भाजपा सांसद योगी आदित्य नाथ के साथ सभी दिग्गज मौजूद थे। सभा को सम्बोधित किया जा रहा था। तभी एक युवक मंच पर चठा और उसने एक विशेष धर्म का नाम लेकर सम्बोधित किया।

इस घटना को देख सबके होश उड़ गये और वही विरोध प्रदर्शन में शामिल भीड़ ने उस युवक पर धावा बोल दिया देखते देखते मामला इतना विगड़ गया की बीच-बचाव में कई लोग घायल हो गये। पुलिस मंच पर चढ़े युवक वहां से अतिशीघ्र निकाल दिया और मामले को पूरी तरह शान्त करने मे जूटी रही।  इस घटना स्थल पर जिले के आलाधिकारी जमे हुए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR