शनिवार, 30 नवंबर 2013

रिकार्ड बनाने में जूटी कुशीनगर के एड्स पीडि़तों की संख्या


   कुशीनगर में एड्स पहुचां इक्कीस से चौदह सौ के पार, विभाग हुआ तार-तार

अजय कुमार त्रिपाठी
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एड्स से मरने वालों की बढ़ती संख्या एक रिकार्ड बनाने में जूटी हुयी है। विभाग भी इस रिकार्ड पर अपना दिमाग लगा कर सरकारी धन को खुब लूटा रहा है। ऐसे ही देखते-देखते एक और युवक ने दम तोड़ दिया। मृत युवक मद्रास में रोजगार की तलाश के लिए गया था।
कुशीनगर के रामपूर पटटी निवासी यह 35 वर्षीय युवक रोजगार के लिए अपने गांव से मद्रास गया था। वह वहां से लौटा तो इस बीमारी से पीडि़त था। इस बात खुलाशा तब हुआ जब बूरी तरह रोगों से वह ग्रस्त हो गया । उसके बाद से दवा कराना शुरू कर किया और अचानक शुक्रवार की रात्रि में उसने दम तोड़ दिया। यही नही उसकी 30 बर्षीय पत्नी व 10 बर्षीय पुत्र भी इसी बीमारी के चपेट में आकर दम तोड़ चूके है।
 
अगर यह कहा जाय कि कुशीनगर जनपद की यह पहली घटना नही इसके पूर्व भी सैकड़ों लोग इसके शिकार होकर दम तोड़ चूके है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नही होगी। कुशीनगर प्रशासन भले ही हाथ पर हाथ धरे बैठा पर मरने वालो की संख्या कम नही हुयी बढ़ती ही गयी।
 
कुशीनगर जनपद में मल्लूडीह, शिवपूर, भैसहा, फाजिलनगर, सपहा, सोहसा, सोन्दियां, रामकोला ऐसे चुनिन्दा गांव है जहां एड्स से मरने वालों की करीब 50 के पार हो गयी है। जिनमें रामपूर पटटी का भी नाम शुमार पर है। अब तो इन गांवों का नाम के साथ एड्स शुरू ही जूड़ गया है। अगर भूल से भी कोई इन गावों के नाम ले-ले तो फिर एड्स की कहानी शुरू हो जाती है ।

मरने वाले मर रहे है और इनके मौत को ढिढ़ोरा पीट कर सरकारी धन को भूनाने में स्वयं सेवी संस्थाए और विभाग पूर जोर कोशिश कर रहा है। सरकारी आकड़ो से ही अगर गौर करे तो जनपद में 2004 में 14 पुरूष 7 महिलाओं एड्स की बीमारी थी। देखते-देखते बर्ष 2011 में आकड़ा 300 के पास पहुच गया। जिसमें 172 पुरूष 128 महिला रोगी मिले। फिर एक साल बाद 73 और नये एड्स रोगी सामने आये। जिसमें अकेले पुरूषों की संख्या 206 हो गयी। सरकारी आकड़ों बर्ष 2013 में भी अभी तक 323 रोगी सामने आ चूके है।  स्थितियां ऐसी है कि एड्स पीडि़तों की संख्या इस समय चैदह सौ से भी अधिक होगयी है ।
 
इस बात का अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विभाग और स्वयं सेवी संस्थाएं कितनी सजग है कि रोगियों के बढोत्तरी को कारण विभाग तक भी पता नही है। कि ये रोगी कैसे बढ़े ? कितने संक्रमित हुए और कितने वाहर से आये? इन प्रश्नों का जबाब के लिए अक्टूबर में जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल ने जब विभाग को तलब किया तो सबके होस उड़ गये। उसके बाद से भी विभाग की जागरूकता इतनी रही कि एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

नेरश विश्वकर्मा ने की विश्वकर्मा चौक से राजनैतिक पार्टियों सहित अन्य होर्डिंग हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

राजनैतिक पार्टियों एवं विभिन्न संस्थाओं ने विश्वकर्मा चौक को बनाया
प्रचार का अड्डाः नरेश विश्वकर्मा


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
मुजफ्फरनगर। राजनैतिक पार्टियों एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा विश्वकर्मा चौक पर अपने अपने होर्डिंग लगाकर अतिक्रमण करने लाखों लोगों की आस्था के केन्द्र विश्वकर्मा चौक की भव्यता समाप्त करने वालों विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश नरेश कुमार विश्वकर्मा ने नगरपालिका चेयरमैन को ज्ञापन देकर विश्वकर्मा चौक से होर्डिंग हटवाने की मांग की है।


नरेश कुमार विश्वकर्मा ने ज्ञापन में कहा कि मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित ‘‘विश्वकर्मा चौक’’ पर विभिन्न संस्थाओं एवं राजनैतिक पार्टियों द्वारा अवैध रूप से होर्डिंग लगाकर  अतिक्रमण किया गया है। इन लोगों ने विश्वकर्मा चौक को प्रचार करने का अड्डा बन दिया है जिसके करण लाखों लोगों की भावनाऐं आहत हो रही है एवं जिसके कारण लाखों लागों की आस्था का केन्द्र विश्वकर्मा चौक की भव्यता खत्म हो रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विश्वकर्मा चौक से अति शीघ्र अतिक्रमण हटवाकर भविष्य में नगर में स्थित किसी भी चौक पर इस तरह का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे।
 
इस दौरान उनके साथ सेवाराम धीमान, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा एडवोकेट, सचिन धीमान सहित अन्य दर्जनों विश्वकर्मा समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पूज्य शंकराचार्य स्वामी जयेन्द्र सरस्वती जी महाराज पर लगाया गया आरोप एक ईसाई षड्यन्त्र था। - अशोक सिंहल



कोलकाता । गत 27 नवम्बर को कांची के पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी जयेन्द्र सरस्वती जी महाराज को हत्या के आरोप से न्यायालय ने मुक्त कर दिया है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि 2004 की दीपावली की अमावस्या की रात्रि के अन्धेरे में आन्ध्र के ईसाई मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी द्वारा महबूब नगर में उन्हें एक बड़े षड्यन्त्र के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी भारत के हिन्दू समाज के सर्वश्रेष्ठ शीर्षस्थ महात्मा को अपमानित करने के लिए की गयी थी। 

सोनिया जी जब से भारत में आयीं हैं, वह हमारी धार्मिक व सांस्कृतिक आस्थाओं को कुचल रही हैं। हमारा समाज 2,500 वर्ष से ख्यातिनाम भारत के सर्वश्रेष्ठ शांकर मत के आचार्याें को भगवान के समान ही मानता आया है। उनको केवल अपमानित ही नहीं किया गया वरन उनके प्रति समाज की श्रद्धा व सम्मान का मीडिया द्वारा उपहास उड़ाया गया। यह योजनाबद्ध रूप से सन्तों, आचार्याें, महन्तों और महात्माओं के प्रति श्रद्धा को समाप्त करने के लिए जानबूझ कर अपनाया गया खुलेआम ईसाई षड्यन्त्र था।
 
न्यायालय ने यह स्पष्ट कहा है कि जांच करने वाले पुलिस अधिकारी प्रेम कुमार ने, उसे जो अधिकार प्राप्त है, उसका अतिक्रमण ही नहीं किया बल्कि गवाहों को व्यक्तिगत रुचि लेकर तैयार किया। इससे यह स्पष्ट है कि वेटिकन की खतरनाक गुप्त संस्था ‘ओपस डाई’ (वचने कमप) जो हमारे ख्यातिनाम हिन्दू सन्तों को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं, उसका इसमें बहुत बड़ा हाथ है।

श्रीमती सोनिया जी वेटिकन की होने के कारण यह काम अदृश्य रूप से इस गुप्त संस्था के माध्यम से सन्तों के प्रति विद्यमान निष्ठा, सम्मान और श्रद्धा को नष्ट करने के लिए करवा रही हैं। इतने महानतम एवं शीर्षस्थ सन्त का मुकदमा छह महीने में पूरा हो सकता था; लेकिन उसे नौ वर्ष तक जानबूझकर खींचा गया। इससे ‘ओपस डाई’ अपनी योजनानुसार कार्य करने में सफल रही।

सोनिया एक चतुर राजनीतिज्ञ हैं। उसे पता है कि भारत पर राज्य करने के लिए उन्हें सन्तों और हिन्दुत्ववादी संगठनों के प्रभाव को समाप्त करना होगा। इसलिए उन्हें अपराधी बनाने का यह एक ईसाई षड्यन्त्र था, जिससे समाज उन्हें हेय दृष्टि से देखे। पूज्य स्वामी जी के बेदाग छूट जाने से अब यह षड्यंत्र पूर्ण रूप से उजागर हो गया है। प्रज्ञा भारती, असीमानन्द जी और अब तो मैं कह सकता हूं कि आसाराम बापू, जिनके करोड़ों अनुयायी भारत में हैं, उन्हें अपराधी घोषित करने का षड्यन्त्र किया जा रहा है।

सोनिया जी के इस घृणित प्रयास को हिन्दू समाज कभी माफ नहीं करेगा। उनको कभी न कभी इसका जवाब देना पड़ेगा। समय आ गया है कि सेक्युलरवाद का नारा लगाने वाली सोनिया जी और ऐसे ही नास्तिक संगठन, जिसमें मुलायम सिंह जैसे अनेक नेता सेक्युलरवाद के नाम पर हिन्दू संस्कृति और मान्यताओं को नीचा दिखाने में लगे हैं, उनसे पूरा समाज सचेत हो जाये और आने वाले संसदीय चुनाव के महाभारत में उनका पूर्ण सफाया कर दे। तभी हिन्दू समाज और हमारे सन्त सुरक्षित रह सकते हैं।

मैत्रय के श्री गणेश में लगे जिलाधिकारी



हरिगोबिंद चौबे 
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में बनने वाले अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा व भगवान बुद्ध की पांच सौ फुट ऊंची कास्य प्रतिमा की स्थापना से जुड़ी मैत्रेय परियोजना को धरती पर उतारने की सरकारी कवायद तेज हो गयी है। जिलाधिकारी इस परियोजना के श्री गणेश के लिए तैयारियों में जुट गयें हंै।

हालाकिं अभी शिलान्यास की तिथि तय नहीं हुयी है, लेकिन अगले दिसम्बर महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में किसी भी दिन मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के हाथों इसकी अधार शीला रख दी जायेगी।

इस अवसर पर मैत्रेय परियोजना ट्रस्ट से जुड़े लोगों के भी मौजूद रहने की संभावना हैं। इस क्रम में जिलाधिकारी कुशीनगर रिग्जियान सैम्फिल के निर्देश पर कसया के तहसीलदार राजेश कुमार सिंह हरिशंकर सिंह, बृजेश मणि त्रिपाठी आदि राजस्व कर्मियों के साथ बराबर दौरा कर योजना को पूर्ण करने में लगें है।

विभाग के आला अधिकारी शुक्रवार को भी कुशीनगर पहुंचकर इस परियोजना के लिए अधिग्रहित की गयी भूमि का निरीक्षण किया। इसके पूर्व कुशीनगर में मंगलवार को शिलान्यास के लिए स्थल का प्रस्ताव तय किया। यही नही डीएम रिग्जियान सैंफिल, एसपी ललित कुमार सिंह, एडीएम और एसडीएम की टीम ने एयरस्ट्रिप का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान टीम ने मुख्यमंत्री विमान की लैंडिग और टेकआफ, शिलान्यास पूजन, सभा, ठहरने आदि के इंतजाम, सुरक्षा आदि बिंदुओं का जायजा लिया।

कुशीनगर स्थित लीलावती देवी स्टेडियम में एहतियात के तौर पर हेलीपैड भी बनाया जायेगा, ताकि अगर मुख्यमंत्री कुशीनगर स्थित मंदिरों में दर्शन व परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि का विहंगम अवलोकन करना चाहें तो सुरक्षा की दृष्टि से कोई असुविधा न हो।

वैसे प्रशासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार मैत्रेय परियोजना के शिलान्यास के कार्यक्रम का आयोजन परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि पर भी कराने पर विचार करने का निर्देश मुख्यमंत्री के सचिवालय की ओर से जिला प्रशासन को मिला है।

इस सम्बन्ध में पी के सिंह क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी गोरखपूर ने बताया कि मैत्रेय और एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए दिसंबर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।


थाई बौद्ध श्रद्धालु ने प्राप्त किया कुशीनगर में निवार्ण


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली आते-आते एक एक बौद्ध श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अपरान्ह थाईलैण्ड से आयी 30 सदस्यीय पर्यटक टीम के एक सदस्य की हृदयगति रूक जाने से मौत हो गयी। पर्यटकों का यह दल उत्तर प्रदेश की विभिन्न बौद्ध पर्यटक स्थलों के भ्रमण पर निकला था।

श्रावस्ती से यह दल कुशीनगर के लिए चला तो गोरखपुर से आगे बढ़ते ही इसके एक सदस्य मिस्टर सर्मान पुन्टी (59 वर्ष) को हृदयाघात हो गया।

कुशीनगर पहुंचते ही टीम के साथ आये चिकित्सकों व वाटथाई कुशीनगर हास्पिटल के डा. बी.एन. सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।


कुशीनगर में 326 वाहनों का हुआ चालान









टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना ,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 326 वाहनो  के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कुशीनगर पुलिस ने चालान किया है ।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस शुक्रवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 326 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से कोतवाली पडरौना में 13 वाहन, जटहा बाजार थाना क्षेत्र में 22 वाहन , कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में 05, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में 10, कसया थाना क्षेत्र में 38, को0 हाटा थाना क्षेत्र में 25, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में 26, कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 13, पटहेरवा थाना क्षेत्र में 22, विशुनपुरा थाना क्षेत्र में 14, बरवापट्टी थाना क्षेत्र में 10, सेवरही थाना क्षेत्र में 24, तरयासुजान थाना क्षेत्र में 18, खड्डा थाना क्षेत्र में 28, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में 10, हनुमानगंज थाना क्षेत्र में 14 वाहनों सहित रामकोला थाना क्षेत्र में 34 वाहनों का चालान किया गया।

चीनी मिल न चलाये जाने से क्षुब्ध भाकियू ने डीएम कार्यालय पर गाडा कोल्हू, आज पेरेगा गन्ना


धरती पुत्रों पर बढ रहा संकट

सचिन धीमान 
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। बकाया गन्ना मूल्य दिलाये जाने सहित चीनी मिलों को चलाने जाने की मांग को लेकर मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट  में भारतीय किसान यूनियन का धरने के तीसरे दिन भी कोई समाधान ने होने के कारण अपनी पूर्व घोषणानूरूप भाकियू के नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार देर शाम धरनास्थल स्थित डीएम कार्यालय पर ही कोल्हू गाड दिया है। आज से जिलाधिकारी  कार्यालय पर भाकियू कोल्हू में गन्ना पेरेगा ।

किसानों की मांगे न मानी जाने के कारण धरती पुत्र किसानों का रोष सरकार के प्रति बढता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला लखीमपुर खीरी में एक किसान द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न किये जाने तथा कर्ज में दबे होने के कारण आत्महत्या किये जाने से भी किसानों में रोष पनप गया है।  किसानों को धरने पर किसानों की संख्या लगातार बढती जा रही है। जिसे देखकर प्रशासन के होश उडे हुए है। प्रशासन ने डीएम कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढा रखी है। उल्लेखनीय है कि भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर अपनी
मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया था जिसके बाद डीएम कार्यालय पर अपनी मांगे न मानी जाने से क्षुब्ध किसानों ने ताला लटका रखा है। किसानों ने डीएम कार्यालय पर भट्टी लगाकर भोजन आदि की व्यवस्था की हुई है। भाकियू ने मांग रखी हुई है कि जब तक हरियाणा के बराबर गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं होती किसानों का बकाया भुगतान नहीं होता और चीनी मिलों में पेराई शुरू नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। किसान अपने पशुओं को भी कलेक्टेट में ही बांधे हुए है।किसानों का आंदोलन दिन प्रतिदिन उग्र रूप लेते जा रहा है।

कुशीनगर पुलिस मित्रों को बाटा गया परिचय पत्र


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत संचालित की जा रही पुलिस मित्र योजना के तहत अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को शुक्रवार को पुलिस मित्र परिचय पत्र का वितरण किया गया।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जंगल खिरकिया में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में सक्रिय सहयोग करने एवं अपने गाॅव/आस पास के क्षेत्रों में ईट-भट्ठों पर निर्मित होने वाले अवैध शराब को बन्द कराने में उल्लेखनिय भूमिका अदा करने वाले 30 व्यक्तियों (पुरूष/महिला) को पुलिस मित्र परिचय पत्र प्रदान कर सम्मनित किया गया।

कार्यक्रम में सम्मिलित ग्राम जंगल खिरकिया की श्रीमती उर्मिला देवी एवं श्रीमती बासमती ने अवैध शराब बन्दी के बावत बताया की गाॅव एवं आस-पास के ईट भट्ठों पर बन रही अवैध कच्ची शराब के कारण पूरे गाॅव का वातावरण दूषित हो गया एवं बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी। गाव की महिलाओं एवं युवाओं ने एक-जूट होकर पुलिस को सहयोग प्रदान कर अभियान तब तक संचालित किया गया जबतक अवैध शराब का निष्कर्षण पूर्णतः बन्द नही हो गया।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री ललित कुमार सिंह द्वारा इस अवसर पर श्रीमती इन्दू देवी, श्रीमती सवरियां देवी, श्रीमती रीता देवी, श्री शशिप्रताप यादव, श्री घर्मेन्द्र यादव सहित 30 व्यक्तियों को पुलिस मित्र परिचय पत्र प्रदान करते हुए अपने सम्बोधन में कहा की पूरे जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में यदि इसी प्रकार जनसहयोग मिलता रहा तो निश्चय ही अवैध शराब पर पूर्णतया अंकुश लगया जा सकता है।

योगी के मंच पर साम्प्रदायिक सौहार्द विगाडने वाला गया जेल


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर 29 नवम्बर। योगी आदित्य नाथ के मंच चढ़कर साम्प्रदायिक सौहार्द विगाड़ने वाले युवक को कुशीनगर पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस युवक ने मंच पर इस्लाम जिन्दाबाद का नारा लगाया था।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जिला मुख्यालय पर इन्सेफलाईट्सि को लेकर प्रशासन के रवैये को लेकर हिन्दू युवा वाहनी ने विरोध प्रर्दशन किया था। हियुवा के इस विरोध प्रदर्शन में हियुवा के संरक्षक व भाजपा सांसद योगी आदित्य नाथ सहित कई दिग्गज मौजूद थे।

इसी दौरान एक मुस्लिम समुदाय का युवक मंच पर चढ़ गया और इस्लाम धर्म की जयकार लगाने लगा। जिसको देख सबके होश उड़ गये। युवक की इस कार्य को देख विरोध प्रदर्शन में एकत्र भीड़ ने उसकी जमकर धूनाई की। हालाकि पुलिस ने उसे सुरक्षित वहा से बचा लिया।

शुक्रवार को कुशीनगर पुलिस ने उसे साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने सहिम कई अन्य धाराओं में निरूद्ध करते हुए जेल भेज दिया है। इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मंच पर चढ़कर इस्लाम का नारा लगाने वाले युवक को जेल भेज दिया गया है।

कुशीनगर पुलिस ने किया दो दिनों में 544 वाहनों का चालान


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो दिनों में पुलिस ने 544 वाहनांे के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालान किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा विगत दो दिनो में अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 407 वाहनों का चालान किया गया।


जिसमें प्रमुख रूप से कोतवाली पडरौना में 08 वाहन, जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र में 40, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में 23, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में 43, कसया थाना क्षेत्र में 48, को0 हाटा थाना क्षेत्र में 73, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में 58, कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 24, पटहेरवा थाना क्षेत्र में 30, विशुनपुरा थाना क्षेत्र में 29, बरवापट्टी थाना क्षेत्र में 08, सेवरही थाना क्षेत्र में 37, तरयासुजान थाना क्षेत्र में 50, खड्डा थाना क्षेत्र में 33, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में 10, हनुमानगंज थाना क्षेत्र में 08 वाहनो सहित रामकोला थाना क्षेत्र में 22 वाहनों का चालान हुआ।

योगी की सभा में युवक ने विगाड़ा सम्प्रदायिक सौहार्द


   भीड़ में युवक की हुयी धूनाई 

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
 पडरौना कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आयोजित योगी आदित्यनाथ की एक सभा में भगदड़ मच गयी । भगदड़ का कारण एक युवक बताया जा रहा है जिसने मंच पर चढ़कर सम्प्रदायिक सौहार्द  विगाड़ दिया।

इन्सेफलाईट्सि की रोक थाम पर प्रशासन की कार्यप्रणाली के विरोध में कुशीनगर के जिला मुख्यालय पर हिन्दू युवा वाहनी द्वारा आयाजित विरोध प्रर्दशन में गुरूवार को उस समय भगदड़ मच गयी जब हिन्दू युवा वाहनी के संरक्षक व भाजपा सांसद योगी आदित्य नाथ के साथ सभी दिग्गज मौजूद थे। सभा को सम्बोधित किया जा रहा था। तभी एक युवक मंच पर चठा और उसने एक विशेष धर्म का नाम लेकर सम्बोधित किया।

इस घटना को देख सबके होश उड़ गये और वही विरोध प्रदर्शन में शामिल भीड़ ने उस युवक पर धावा बोल दिया देखते देखते मामला इतना विगड़ गया की बीच-बचाव में कई लोग घायल हो गये। पुलिस मंच पर चढ़े युवक वहां से अतिशीघ्र निकाल दिया और मामले को पूरी तरह शान्त करने मे जूटी रही।  इस घटना स्थल पर जिले के आलाधिकारी जमे हुए थे।


बुधवार, 27 नवंबर 2013

कुशीनगर में 323 वाहनों का हुआ चालान



टाइम्स  ऑफ़  कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 323 वाहनो  के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही पुलिस ने चालान किया है ।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा मंगलवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 323 वाहनों का चालान किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र से 26 वाहन, जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र से 25, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से 17, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र से 27, कसया थाना क्षेत्र से 34, को0 हाटा थाना क्षेत्र से 21, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र से 26, कप्तानगंज थाना क्षेत्र से 09, पटहेरवा थाना क्षेत्र से 19, विशुनपुरा थाना क्षेत्र से 17, बरवापट्टी थाना क्षेत्र से 03, सेवरही थाना क्षेत्र से 20, तरयासुजान थाना क्षेत्र से 31, खड्डा थाना क्षेत्र से 18, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से 08, हनुमानगंज थाना क्षेत्र से 08 वाहनों सहित रामकोला थाना क्षेत्र से 14 वाहनों का चालान किया गया।

विजली नही तो वोट नही मांगने आऊंगा-नीतिश

हरिगोविंद चौबे 
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से कुछ दूरी पर गण्डक नदी पर धनहां-रतवल पुल का लोकार्पण करने आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी उत्साहित दिखें और उन्होने घोषणा की लाईन लगा दी।

मंगलवार को उनके पहली प्राथमिकता में खाद्य सुरक्षा बिल आया जिसके लिए उन्होने कहा कि पहली फरवरी से ही प्रदेश की जनता के लिए इस अध्यादेश को लागू कर दिया जाएगा। यही नही आने वाले वर्षों में बिहार की जनता को बिजली के लिए तरसना नहीं पड़ेगा क्योंकि वर्ष 2015 तक बिहार के सभी गांवों में बिजली लग जाएगी। विहार मुख्यमंत्री ने यह भी कह डाला कि विजली नही तो बोट नही उन्होने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर विजली नही मिली तो फिर कभी वोट मांगने नहीं आऊंगा।

खराब मौसम की वजह से थोड़ा विलंब से पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सीमाओं पर एक दुसरे को मजबूत करने को लेकर कहा कि गौतम बुद्ध से जुड़ा कुशीनगर काफी रमणीय स्थल है। बिहार के लौरिया में भी अशोक स्तंभ है। दोनों स्थानों को जोड़ने वाले इस पुल का नाम गौतम बुद्ध सेतु रखा जाएगा क्योंकि महात्मा बुद्ध इसी रास्ते गए थे।

358.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1848 मीटर लंबे इस पुल से दोनों प्रांतों के लोगों की आवागमन संबंधी परेशानियां दूर हो जाएंगी। उनके इस उद्बोधन पर सभा तालियों से गूंज उठी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब से बिहार में जदयू की सरकार बनी है, अपराध में कमी आ गई। अपराधी सरकार के सामने घुटने टेक दिए हैं। पहले विद्यालयों में बच्चियां नहीं दिखती थीं लेकिन शिक्षा की देन है कि अब इनकी संख्या बढ़ गई है। आने वाले समय में बड़ी गंडक पर पुलों का जाल बिछ जाएगा। चीनी मिलों को चलवाने के साथ-साथ किसानों को उनके गन्ने का उचित मूल्य दिया जाएगा। इस अवसर पर धनहा के विधायक राजेश सिंह, सांसद बैजनाथ प्रसाद, विधायक विनय बिहारी, प्रमुख मन्नु सिंह चंदेल सहित कई लोग मौजूद थे।


अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा के शिलान्याश के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारियां



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में बनने वाले अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा के शिलान्यास के लिए कुशीनगर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजने की रणनीति बनने लगी है ।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर में बनने वाले अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा और मैत्रेय के शिलान्यास को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी हैं। आने वाले दिसंबर माह के किसी तारिख को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों इसकी अधार शीला रख दी जायेगी।
जिला प्रशासन ने इसके लिए कुशीनगर में मंगलवार को शिलान्यास के लिए स्थल का प्रस्ताव तय किया। बताया जा रहा है डीएम रिग्जियान सैंफिल, एसपी ललित कुमार सिंह, एडीएम और एसडीएम की टीम एयरस्ट्रिप पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान टीम ने मुख्यमंत्री विमान की लैंडिग और टेकआफ, शिलान्यास पूजन, सभा, ठहरने आदि के इंतजाम, सुरक्षा आदि बिंदुओं का जायजा लिया।
टीम ने कुशीनगर के लीलावती देवी स्टेडियम का भी जायजा लिया। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रस्ताव तैयार करेगा। मुख्यमंत्री यदि बुद्ध प्रतिमा का दर्शन करने के लिए कुशीनगर आना चाहेंगे तो उस स्थिति में लीलावती देवी स्टेडियम में हेलीपैड बनने वाला है।
मैत्रेय और एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए दिसंबर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा रहा। कार्यक्रम अंतिम रूप से शासन फाइनल करेगा।

मंगलवार, 26 नवंबर 2013

सद्भावना दिवस के रूप में मनायी गयी पूर्व रक्षामंत्री की पूण्य तिथि


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर । भारत सरकार के पूर्व रक्षा राज्य मंत्री व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह के पिता स्व. सीपीएन सिंह की पुण्य तिथि सद्भावना दिवस के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी। इस दौरान उनकी उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया व उनके पद चिह्नों पर चलने का सभी ने संकल्प दोहराया।


मंगलवार को राज दरबार स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय पर आयोजित समारोह में जनपद भर के कांग्रेसियों का जमावड़ा था। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्व. सीपीएन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व कुशीनगर के सांसद श्री सिंह ने फूल माला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी कांग्रेसियों ने फूल माला पहनाया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान अपने पिता द्वारा पूर्वाचल व तत्कालीन देवरिया जनपद में कराए गए विकास कार्यो का प्रकाश डाला।
श्रद्धांजली सभा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने कहा स्व. सिंह एक ऐसे स्वाभिमानी
, साहसी, खुद्दार इंसान थे। जिसने बिना समझौता किए अपनी शर्तो पर आगे बढ़ते हुए राजनैतिक ऊंचाईयों को छुआ। उन्होंने कहा 1969 में पडरौना नगर विधायक के रूप में अपनी राजनैतिक करियर की शुरुआत करने वाले स्व. सीपीएन सिंह स्व. इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में रक्षा मंत्रालय के जिम्मदारियों को बखूबी निभाया।

स्व. गांधी ने इनकी बहुमुखी प्रतिभा को देख विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सागर विकास और प्रधानमंत्री के अधीन समस्त विभागों का चार्ज सौंपा गया था। आज उन्ही के ख्याति का असर है कि पडरौना का नाम पूरा विश्व जानता है। जिलाध्यक्ष ने कहा पिता के राह पर चलते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने न सिर्फ कुशीनगर बल्कि पूर्वाचल के चतुर्दिक विकास में जी जान लगा दिया हैं।

इस दौरान कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सुशीला गिरि, लोक सभा अध्यक्ष अमरेंद्र मल्ल, संतोष श्रीवास्तव, नवीज आलम, राजेश जायसवाल, निक्कू पांडेय,सुनील दीक्षित,जगदंबा अग्रवाल, चेयरमैन राजकुमार सिंह, महेंद्र सिंह, डा. अशोक सिंह, नागेंद्र शुक्ला, ओम प्रकाश यादव, नवीन कोहली, राम आशीष सिंह, राधा विनोद मल्ल, समीर सिंह, कल्पनाथ सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, रोहित मल्ल, पीयुष दूबे, रविंद्र राय आदि उपस्थित रहे।

प्रधानाध्यापक व रसोईया के सम्बन्ध पर चर्चाएं शुरू




हरिगोविंद चौबे
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर। कुशीनगर में सरकार द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चो के लिए मिड-डे-मिल भोजन के अन्तर्गत बच्चों के दोपहर का आहार प्रधानाध्यापक व रसोइया के लिए आय का श्रोत बना हुआ है। यही नही प्रधानाध्यापक व रसोईया के सम्बन्धों की भी अब चर्चाएं सरे आम हो गयी है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा की जा रही शिकायतों पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुयी स्थिति ऐसी है कि ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों के पास जाच हेतु दिये गये प्रार्थना पत्र के बावजूद भी कोई सुनने वाला नही मिला और अब इनकी चर्चाओं को देख विद्यालय से छात्र भी जाने लगे है
   
जनपद के विकाश खण्ड पडरौना अन्तर्गत ग्राम सभा दल बहादुर छपरा के ग्रामिणों द्वारा ग्राम सभा के कोइरी टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हदिसुल्लाह सद्विकी व रसोईसा पुनम देवी द्वारा किये जा रहे मानमानी व बच्चो के आधार को लुट-खसोट किये जाने के बावत जिलाधिकारी, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसील दिवस आदि में अनेको बार प्रार्थना पत्र के साथ गुहार लगाने के बावजूद आज तक किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा जाच करने की जहमत नही उठायी गयी। ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक हदिसुल्लाह सिद्दकी व रसोईयां पूनम देवी के बीच अबैध सम्बन्ध है। जिसके चलते विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। जिसको लेकर अभिभावको ने अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए किसी अन्य प्राईवेट विद्यालयो में भेजना शुरू कर दिया है।

स्थिति ऐसी है कि प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय चलाना तथा मिड-डे-मिल का नियमित व मानक के अनुसार भोजन बनवाना यह सब उनकी इच्छा के उपर निर्भर करता है। ग्राम प्रधान सहित बृन्दा यादव, साकिर, नियाज अहमद, छागुर, रमेश वर्मा, सतिश, विचण्डी, प्रेम सागर, गोबरी, रामलोचन, रविन्द्र जितेन्द्र, बाबूलाल, काशी, महेन्द्र, छोटेलाल, विमला देवी, आदि ग्राम सभा के लोगों द्वारा पुछने पर उनका कहना है कि विद्यालय व मिड-डे-मिल को सूचारू रूप से संचालित करने के लिए कहने पर प्रधानाध्यापक द्वारा गाव के लोगों पर जान मारने की धूड़की धमकी दी जाती है।

प्रधानाध्यापक के इस रबैये से आहत ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उच्च अधिकारी से जाॅच कर प्रधानाध्याक को निलम्बित करते आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मांग किया है ।


कुशीनगर पुलिस ने किया 299 वाहन चालान



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 299 वाहनो  के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही की है। विगत दो माह के अन्तराल इस अभियान के तहत कुशीनगर यातायात पुलिस की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस ने मंगल वार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 299 वाहनों का चालान किया गया। विगत दो माह के अन्दर चलाये जा रहे इस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुशीनगर पुलिस यह सबसे बड़ी उपलब्धि है ।

जिसमें प्रमुख रूप से कुशीनगर के कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र में 20 वाहन, जटहा बाजार थाना क्षेत्र में 37, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में 09, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में 02, कसया थाना क्षेत्र में 16, को0 हाटा थाना क्षेत्र में 61, कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 23, पटहेरवा थाना क्षेत्र में 15, विशुनपुरा थाना क्षेत्र में 33, सेवरही थाना क्षेत्र में 34, तरयासुजान थाना क्षेत्र में 31, खड्डा थाना क्षेत्र में 09, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में 03 वाहनों सहित हनुमानगंज थाना क्षेत्र में 06 वाहनो का चालान किया गया।

कुशीनगर में दो वाहनों सहित तीन तस्कर गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशु तस्करी रूकने का नाम नही ले रही है। पशु तस्करी के इस खेल को रोकने के लिए अभियान में जूटी पुलिस ने सोमवार को दो वाहनों सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार 46 गोवंशीय पशु बरामद किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने अभियुक्त सादाब पुत्र जंगेल उर्फ जुम्मन सा0 गंगेरू थाना कान्दला जनपद शामली, मो0 जीमल पुत्र मो0 हसन सा0 सुजुरी कुवर पट्टी बडी मस्जिद थाना को0 मुजफ्रनगर जनपद मुजफ्रनगर, इमरान पुत्र इकबाल सा0 कस्बा कान्दला गुजरान थाना कान्दला जनपद शामली को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अद्द ट्रक नं0 क्रमशः यू0पी0 19टी0 0775, यू0पी0 19 टी0 0786 पर लदे 46 राशि बैल बरामद किये गये। जिनके खिलाफ पुलिस ने मु0अ0सं0 1212/2013 की धारा 307 भादवि व 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम तथा 11(ठ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया।

कुशीनगर में अबैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही में 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार, करते हुए 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है ।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के पडरौना कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अभियुक्त घूरा पुत्र अलगू सा0 आधार छपरा बाजार टोला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1615/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।
वही जनपद के थाना अहिरौली बाजार पुलिस ने उसी दिन अभियुक्तगण, भुल्लन पुत्र छब्बे साहनी, रामअवतार पुत्र रामलक्षन गौड साकिनान बसन्तपुर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मु0अ0सं0 821,822/2013 की धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

सोमवार, 25 नवंबर 2013

विश्व के पद यात्रा पर निकली टीम कुशीनगर पहुची


33 बर्षो  में इस टीम ने 2.70लाख किलो मीटर की पदयात्रा


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर । विश्व की पदयात्रा पर निकले युवा जागृति अंतरराष्ट्रीय जन जागरण के सदस्य सोमवार को भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर पहुंचें साथ ही जिलाधिकारी आर सैम्फिल से मिले।

जानकारी के मुताबिक इस संस्था के महेंद्र प्रताप मिश्र, जितेंद्र प्रताप व अवध बिहारी लाल की टीम में बीस सदस्य है। जिन्होने 33 वर्षो में 2 लाख 70 हजार किमी की पद-यात्रा की है। पद यात्रा करते  नेपाल, तिब्बत, पाकिस्तान, चीन, वर्मा, थाईलैंड, बंगलादेश, भूटान व भारत का भ्रमण किया है।

इस टीम द्वारा विश्व के पद-यात्रा की शुरूआत वर्ष 1980 में हुई थी, यात्रा को तत्कालीन प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। संस्था के महेंद्र प्रताप मिश्र ने बताया कि यात्रा आरंभ होने के बाद से टीम के सदस्य अपने घर नहीं गए हैं और नही जाएंगे। यात्रा का उद्देश्य दुनिया का भ्रमण कर शिक्षित युवाओं का मानवाधिकार के लिए आगे आने, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण आदि का आह्वान करना है।

जिलाधिकारी कुशीनगर आर सैम्फिल ने इस मौके पर इस टीम के सदस्यों के सम्मान में कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया । जहां सदस्यों सहित कलेक्ट्रेट कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

किसानों के समर्थन में काग्रेस ने किया प्रदर्शन


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न करने व चीनी मिलों के संचलन की घोषणा न करने पर किसानों की उपेक्षा के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

कांग्रेस(ई) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर किये गये प्रदर्शन के दौरान  कांग्रेसियों ने कहा कि कहा कि कांग्रेस किसानों की उपेक्षा बर्दाश्त न करेगी। जरुरत पर पड़ी तो सड़क पर उतरकर प्रदेश सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया जाएगा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ने महंगाई को देखते हुए किसानों को गन्ना का मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा पडरौना की चीनी मिल चलवाने के प्रति सरकार की दोहरी नीति सामने आने से किसान परेशान हैं। जनपद की बंद सभी चीनी मिलों को शुरु नहीं कराया जाएगा तब तक किसानों में खुशहाली नहीं आएगी।

कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन में मो जहीरूद्दीन अंसारी, सुनील दीक्षित, शशांक मणि चतुर्वेदी, श्याम सुंदर तिवारी, चंद्रेश पांडेय, शंभू शरण चैबे, संदीप मिश्रा, डा. सिकंदर अली, डा. नंदलाल चैधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

जाबकार्ड के सहारे भुगतान का खेल जारी



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना ,कुशीनगर 25 नवम्बर। जाबकार्ड के सहारे मनरेगा के नाम पर अवैध रूप से भुगतान का खेल कुशीनगर में अनियन्त्रित रूप से चल रहा है। अपने चहेतों के नाम जाब कार्ड बनवाकर खुब गोल-माल किया जा रहा है। इसी गोल माल से आहत एक व्यक्ति ने कुशीनगर के मुख्य विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई ।

जानकारी के अनुसार सोमवार को जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में मोतीचक विकास क्षेत्र के महुई निवासी मारकण्डेय सिंह ने कहा है कि 30 अक्टूबर को ग्राम सभा में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में चैपाल का आयोजन किया गया था।

20 बिंदुओं पर आयोजित चैपाल में मनरेगा व जाब कार्ड का मामला छाया रहा। चैपाल में रामगति के मामले ने सभी को चैका दिया। रामगति ने गांव में कोई मजदूरी नहीं की है, इनका जाब कार्ड बिल्कुल सादा है। बावजूद इनके बैंक खाते में 20 दिन की मजदूरी का सरकारी पैसा आ गया। जिसे निकाल भी लिया गया। रामगति ने ऐसा लिखित बयान भी सीडीओ को दिया। गांव के ही भगवान ने सीडीओ को दिए अपने बयान में महज 7 दिन कार्य किए जाने की बात बतायी लेकिन इनके नाम से 20 दिन की मजदूरी निकासी की गयी है। चैपाल में भगवान का मामला खास रहा। कारण कि भगवान की उम्र महज 45 वर्ष दिखाकर जाब कार्ड बनाया गया है जबकि 66 वर्ष दिखाकर इन्हें पेंशन का भुगतान नियमित रूप से किया जा रहा है।

शिकायत कत्र्ता मारकण्डेय सिंह ने डीएम को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से मामले की जांच कराकर सरकारी धन का बंदरबांट करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

इन्सेफलाईट्सि से और युवक ने दम तोडा



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक युवक ने इन्सेफलाईट्सि से लड़ते हुए दम तोड़ दिया।

यह घटना कुशीनगर के विकास खंड पडरौना क्षेत्र के ग्रामसभा जंगल जगदीशपुर के एक टोला की है जहां एक 20 वर्षीय युवक की इंसेफेलाइटिस से गोरखपुर अस्पताल में मौत हो गई। साथ ही उसकी 16 वर्षीय बहन को भी पीडि़त होने की बात बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार उक्त ग्रामसभा के बाड़ी टोला निवासी लाला प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र को 12 नवंबर को अचानक तेज बुखार होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत बिगड़ने पर इलाज में लापरवाही होते देख परिजन उसे गोरखपुर गोरखनाथ अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान 23 नवंबर की शाम को मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि युवक पिछले वर्ष शादी हुई थी। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव में इससे पहले भी इंसेफेलाइटिस की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो चुकी है।

कुशीनगर में 41 वाहनों का चालन


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर 25 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 41 वाहनांे के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालान किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस ने रविवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 41 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र से 09 वाहन, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से 09, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र से 04, कसया थाना क्षेत्र से 02, हाटा थाना क्षेत्र से 07, विशुनपुरा थाना क्षेत्र से 02, खड्डा थाना क्षेत्र से 03, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से 04वाहनों सहित हनुमानगंज थाना क्षेत्र से 01 वाहन चालान किये गये।

अबैध शराब के साथ कुशीनगर 6 गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
 पडरौना, कुशीनगर। उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने शनिवार को अभियुक्तगण, छोटे पुत्र हदीष साकिन खैरवा थाना विशुनपुरा, सूर्यनाथ पुत्र सरल प्रसाद साकिन पोखरभिण्डा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर उनके खिलाफ मु0अ0सं0 881,882/2013 की धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

वही कुशीनगर के तरयासुजान थाने की पुलिस ने रविवार को अभियुक्त सुदामा सिंह पुत्र भृगराशन सिंह तरया बैकुण्ठ तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की साथ ही उसे मु0अ0सं0 1524/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया गया।

इसी क्रम में थाना सेवरही पुलिस ने अभियुक्तगण,  उपेन्द्र पुत्र दधीचन साकिन मेडियाचैक, ताजमुद्दीन पुत्र रहीम अन्सारी साकिन बभनौली, राधेश्याम पुत्र मोहन साकिन वार्ड नं0 02 जानकी नगर कस्बा सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 05-05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1328,1329,1330/2013 की धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

रविवार, 24 नवंबर 2013

किसानों व छात्रों को ठग रही है सपा-नियाज अहमद


मिथिलेश कुमार
टाइम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
दुदही,कुशीनगर। समाजवादी पार्टी की सरकार ने आज तक केवल ढिढोरा पीटने का कार्य किया है। दिखावे के लिए दिये गये लैपटाप की जगह पर अगर कहीं उद्योग लगाये गये होते तो आज पूरा प्रदेश रोजगार को लेकर काफी खुशहाल होता। प्रदेश की सरकार किसानों और छात्रों के साथ छद्म व्यवहार कर रही है। बहुजन समाज पार्टी प्रदेश की सपा सरकार की कलई खोल कर रख देगी।


उक्त बातें दुदही रेलवे स्टेशन चैक पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए बसपा प्रभारी व उम्मीदवार नियाज अहमद खान ने कही। श्री अहमद ने कहा कि प्रदेश में गुण्डा-गर्दी, बलात्कार, लूट व हत्या जैसी अपराधों में गुणात्मक वृद्वि हो रही है। किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है। श्री अहमद ने कहा कि भाजपा या कांग्रेस व सपा चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। स्वच्छ प्र्रशासन की बात सिर्फ बहन मायावती ही कर सकती हैं। दो वर्ष पहले जब मायावती जी की सरकार चल रही थी तो कभी सम्भव नही कि कोई अपराधी इस तरह खुलेआम  घुमता रहा हो। परन्तु आज हर अपराधी सामने इर्द-गिर्द दिखाई दे रहे हैं पर कोई कुछ नही कर सकता है पर अगर हमारी सरकार होती तो ये सलाखों के पीछे होते। 

इस दौरान चर्चित बसपा नेता कलामुद्दीन सिद्दीकी, रियाजुद्दीन,शहनवाज हुसैन, मेहराब खान, गुड्डु प्रधान, सुभाष सिंह, रविन्द्र वर्मा, सब्बीर अहमद, मजिबुल्लाह लारी, दीनबन्धु जायसवाल,अमरजीत भारती आदि ने अपने वक्तव्य दिये। सभा का संचालन गौतम लाल ने की।

शनिवार, 23 नवंबर 2013

26 नवम्बर को धनहां में पहुचेंगें नीतिश



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार 26 नवंबर को धनहा रतवल में गंडक नदी पर बने पुल का उद्घाटन करने आने वाले है।

उक्त आशय की जानकारी वाल्मीकिनगर के विधायक और पूर्व मंत्री राजेश सिंह ने दी। उन्होने बताया कि इस पुल के निर्माण से न सिर्फ धनहा की विकास को एक नया आयाम मिला है बल्कि सीमाई इलाके पर बसे कुशीनगर जिले के लोगों, खासकर व्यापारियों को काफी फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि इस पुल का नाम महात्मा बुद्ध सेतु रखा जाए। जद यू विधायक राजेश सिंह पडरौना नगर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि काफी कोशिशों के बाद इस पुल को मंजूरी मिली थी। इस मुद्दे को लेकर लंबे समय तक आवाज बुलंद करनी पड़ी थी।

उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारन जिले के धनहा में इस पुल की लंबाई 1900 मीटर है। इसमें 42 पाए हैं। वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था।

तालाब में डूबने से एक बालिका की मौत



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पोखरे में डूबने से एक 15 बर्षीय बालिका की मौत हो गयी है। बालिका मन्द बुद्धि की थी।

कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली राजा में स्थित एक पोखरे में डूबने से एक 15 वर्षीय मन्द बुद्धि बालिका की मौत हो गयी। जों कपड़ा धूलने के लिए शिवमंदिर स्थित तालाब पर गयी थी। जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी। मन्द बुद्धि होने के कारण वह चिल्ला नहीं सकी। जब लगभग आधे घण्टे बाद उसकी मां उसको ढूढती हुई तालाब के किनारे आयी तो उसने वहां उसका चप्पल तालाब के किनारे पाया। बताया जाता है कि उसके पिता रमाशंकर पटेल जो टैम्पो चलाकर अपना जीवन बसर करते हैं। 

कुशीनगर में अबैध शराब के साथ 6 गिरफ्तार



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 20 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी बरामद किया है।  

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के थाना रामकोला पुलिस ने शुक्रवार को अभियुक्तगण काशी पुत्र निर्मल सा0 पपउ, विशाल चैहान पुत्र भारती, कमल चैहान पुत्र तपश्री साकिनान अमडरिया थाना  रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से क्रमशः 10-10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए क्रमशः मु0अ0सं0 812,813,814/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।

वही थाना कसया पुलिस द्वारा दिनांक 22.11.2013 को अभियुक्तगण रामश्री पुत्र बन्धू गुप्ता सा0 मथौली, विनायक पुत्र विरेन्द्र प्रताप गौड सा0 भरौली थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से क्रमशः 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 1305,1306/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा दिनांक 22.11.2013 को अभियुक्त झगरू चैहान पुत्र औतार सा0 माघी भगवानपुर थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0 598/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

कुशीनगर में अस्सी वाहनों का हुआ चालान



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । कुशीनगर जनपद में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 80 वाहनों के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते चालान किया गया है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस ने शुक्रवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 80 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र से 10 वाहन , कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से 06, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र से 02, कसया थाना क्षेत्र से 12, हाटा थाना क्षेत्र से 10, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र से 01, कप्तानगंज थाना क्षेत्र से 04, विशुनपुरा थाना क्षेत्र से 13, तरयासुजान थाना क्षेत्र से 05, खड्डा थाना क्षेत्र से 06, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से 08, हनुमानगंज थाना क्षेत्र से 02 वाहनों सहित  रामकोला थाना क्षेत्र से 01 वाहन चालान किया गया। पोखरे में डूबने से बालिका की मौत

सघन वाहन चेकिंग अभियान में 93 वाहनों का चालान

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 93 वाहनों के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कुशीनगर पुलिस ने चालान किया है। पुलिस का यह अभियान करीब दो माह से चल रहा है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद पुलिस ने गुरूवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत 93 वाहनों का चालान किया। जिसमें प्रमुख रूप से कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र में 15 वाहन, जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र में 09, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में 02, कसया थाना क्षेत्र में 02, हाटा थाना क्षेत्र में 17, कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 08, पटहेरवा थाना क्षेत्र में 01, विशुनपुरा थाना क्षेत्र में 07, सेवरही थाना क्षेत्र में 02, तरयासुजान थाना क्षेत्र में 05, खड्डा थाना क्षेत्र में 10, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में 09 वाहनों सहित हनुमानगंज थाना क्षेत्र में 06 वाहनों का चालान किया गया।

कुशीनगर में अबैध शराब के साथ एक गिरफ्तार



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दस लीटर अबैघ शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 


कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के रामकोला थाने की पुलिस ने गुरूवार को अभियुक्त भोजराज पुत्र फिरंगी साहनी साकिन खोटही टोला बनकट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की साथ ही मु0अ0सं0 810/2013 की धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया।

गुरुवार, 21 नवंबर 2013

दारूल ऊलूम के बच्चों ने भी सिखा यातायात के नियम

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मनाये जारहे यातायात सप्ताह को लेकर यातायात पुलिस ने दारूल ऊलूम अनजूमन इस्लामिया के छात्र-छात्रों को भी यातायात के नियम बताये।

इस अवसर पर यातायात पुलिस संत कुमार ने यातायात चिन्हों पर प्रकाश दालते हुए उन पर विन्दूवार चर्चा करते हेमलेट के फायदे और तीन सबारियों को बैठाकर दो पहिया वाहन चालने से नुकसान बताये।

यातायात सब इन्सपेक्टर अनिल कुमार ने यातायात के नियमो पर बच्चों के बीच व्यापक प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं सबसे ज्यादा मरने वाले आपके हम उम्र ही होते है। जिसका कारण है कि आप को यातायात के नियमों की भलि भति जानकारी नही होती । इसी बता को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस यातायात माह मनाती है और सभी इसके नियम बताती है। आप सभी से अपील है की यातायात के नियम को भलि भातिं जाने और उसी के अनरूप वाहन चलाये। इस अवसर पर मदरसा के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहै।


कुशीनगर में 69 वाहनों का हुआ चालान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 69 वाहनों के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालान किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस ने अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान में 69 वाहनों का चालान किया।

जिसमें पमुख रूप से कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र से 19 वाहन वही जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र से 03, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से 02, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र से 04, कसया थाना क्षेत्र से 02, हाटा थाना क्षेत्र से 02, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र से 03, कप्तानगंज थाना क्षेत्र से 04, विशुनपुरा थाना क्षेत्र से 06, बरवापट्टी थाना क्षेत्र से 06, सेवरही थाना क्षेत्र से 05, खड्डा थाना क्षेत्र से 08 वाहनो सहित नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से 05वाहनों का चालान किया गया।

कुशीनगर में 90 वाहनों का हुआ चालान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 90 वाहनों के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की है। पुलिस का यह अभियान करीब दो महिनों से कुशीनगर में चल रहा है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद पुलिस ने अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 90 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र से 06 वाहन, जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र से 02, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से 08, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र से 02, कसया थाना क्षेत्र से 10, हाटा थाना क्षेत्र से 06, कप्तानगंज थाना क्षेत्र से 08, पटहेरवा थाना क्षेत्र से 10, विशुनपुरा थाना क्षेत्र से 04, सेवरही थाना क्षेत्र से 13, तरयासुजान थाना क्षेत्र से 03, खड्डा थाना क्षेत्र से 07, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से 03, हनुमानगंज थाना क्षेत्र से 07 वाहनों सहित रामकोला थाना क्षेत्र से 01वाहनों का चालान किया गया।

अबैध शराब के साथ कुशीनगर में दो गिरफ्तार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चलाये जारहे अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत 02 और अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने बिहार निर्मित 144 पाउच बरामद किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के खड्डा थाने की पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्त जीउत चैधरी पुत्र कुमार चैधरी साकिन रामपुर चेतनगर थाना लौकरिया जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 114 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद किया। वही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0सं0 762/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

इसी क्रम में थाना हनुमानगंज पुलिस ने उसी दिन अभियुक्त नरेश पुत्र भीमल साकिन बुलहवाॅ थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद किया। जिसको मु0अ0सं0 582/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत निरूद्ध करते हुए अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।

मंगलवार, 19 नवंबर 2013

आर के सिंह को मिला न्यायालय में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राष्ट्रपति की संस्तुति पर आर के सिंह को भारत सरकार का शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया है। भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर नियुक्ति की सूचना सभी संबंधितों को भेजी है।

ज्ञातव्य हो कुशीनगर जनपद से पहली बार किसी अधिवक्ता को भारत सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता बनाया गया है। इस पर अधिवक्ताओं ने खुशी का इजहार किया है।

जानकारी के अनुसार आरके सिंह के 30 वर्षों के अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। पूर्व डीजीसी क्रिमिनल आर के शाही, पूर्व डी जी सी रेवेन्यू सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि इनकी नियुक्ति से न्यायिक क्षेत्र में उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सिविल बार एसोशिएशन के अध्यक्ष महंत गोपाल दास, तहसील बार एसोशिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता के के सिंह, वाचस्पति पांडेय, पंचानन मिश्र, विजय कुमार, पी के मिश्र, राकेश कुमार पांडेय, वीरेंद्र बहादुर लाल श्रीवास्तव, जगदंबा सिंह के साथ ही तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू, खड्डा के विधायक विजय कुमार दुबे, कांग्रेस के जेपी राय, मीडिया प्रभारी शमशेर मल्ल, संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि ने इसके लिए आर के सिंह को बधाई दिया है।


काली सूची से नही उबर पाये कुशीनगर के दो विद्यालय




टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पिछले वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के लिए काली सूची में डाले गए दो विद्यालयों को इस वर्ष भी काली सूची में शामिल किया गया है।

कुशीनगर जिले से बर्ष 2014 के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए हुए केंद्र निर्धारण में इन दोनों विद्यालयों को छोड़ कुल 161 विद्यालयों को केंद्र बनाने का फैसला लिया गया है। केंद्र निर्धारण के लिए दावे और आपत्ति 23 नवंबर तक लिए जाने है।

ज्ञातव्य हो कि पिछले सत्र में जिले के 142 माध्यमिक स्कूलों पर बोर्ड की परीक्षाएं संचालित की हुई थीं। इस वर्ष उन सेंटरों में से कसया क्षेत्र के बनवारी टोला स्थित विद्यालय और चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज खोट्ठा को एक बार फिर काली सूची में रखा गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी काली सूची में होने के नाते इन विद्यालयों को सेंटर बनाए जाने का प्रस्ताव जिले से नहीं गया था। बाद में ऊपर से इन दोनों विद्यालयों को सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया था।

उनके अनुसार इन विद्यालयों के रजिस्ट्रेशन संबंधित कुछ दिक्कतें हैं, जिस कारण इन्हें इस वर्ष भी काली सूची में डाला गया है। जबकि छात्रों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी के कारण जिले के 21 विद्यालयों को नया सेंटर बनाया गया है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण समिति ने इस वर्ष तमकुहीराज तहसील के 40 माध्यमिक विद्यालयों को सेंटर बनाया गया है। पडरौना तहसील के कुल 47, कसया तहसील के 34 और हाटा तहसील के कुल 40 माध्यमिक विद्यालयों को सेंटर बनाया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को संचालित कराने के लिए चयनित सेंटरों का नाम नेट पर डालना था, इसलिए इस वर्ष सेंटर बनाए जाने के लिए चयनित सभी 161 विद्यालयों की सूची को नेट पर डाल दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि नए सेंटर बनाने के लिए दावे या सूची से हटाने के लिए आपत्तियां 23 नवंबर तक ही ली जाएंगी। इसके बाद की कार्रवाई मंडल स्तर पर होगी। पूरी प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी कर ली जाएंगी। उसके बाद परीक्षा कें केन्द्रों की अंतिम सूची प्रकाशित की कर दी जाएगी।

कुशीनगर में इन्सेफलाईट्सि से चार की मौत कई बीमार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इंसेफेलाइटिस से चार और बच्चों की मौत हो गई और कईयों मौत से जूझ रहे है। कई ऐसे परिवार है जिनके दो-दो बच्चें इस बीमारी के चपेट में आकर दम तोड़ चूके है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में विकास खण्ड रामकोला के अडरौना गांव निवासी वीरेंद्र की तीन वर्षीया पुत्री ज्योति तथा उनके भाई राजेंद्र के चार वर्षीय पुत्र कृष्णा को तेज बुखार के साथ शरीर में अकड़न शुरू हुई। परिवार के लोग इन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने इन्हें इंसेफेलाइटिस से पीडि़त होना बताकर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत मेडिकल कॉलेज में हो गई।

 अभी इस सदमे परिवार उबरा भी नहीं था कि इनके तीसरे भाई जितेंद्र का पुत्र छह वर्षीय किशन भी वैसी ही लक्षण वाली बीमारी की चपेट में आ गया। परिवारवाले इसका इलाज एक निजी चिकित्सक से करवा रहे हैं। बीमारी के रूप को देख ग्रामीण चिन्तित है। वही ग्राम सभा सौनहां निवासी शिवप्रसाद की पोती सात माह की अंगिता को भी तेज बुखार आने लगा। परिवार के लोग इसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने इंसेफेलाइटिस से पीडि़त होना बताकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जबकि जटहां बाजार निवासी विजय ठाकुर का पांच वर्षीय पुत्र धीरज रविवार की रात में इस बीमारी की गिरफ्त में आ गया। परिवारीजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान सोमवार को भोर में लगभग साढ़े चार बजे उसने दम तोड़ दिया। इसी क्रम मे बांसगांव टोला चटंगवा निवासी अमेरिका का सात वर्षीय पुत्र गोविंद पिछले एक महीने से इंसेफेलाइटिस की चपेट में था। 28 दिन से उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। लेकिन बचाव की तमाम कोशिशों के बावजूद रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई। 

इस बीमारी से पीडि़त करमहवा गांव निवासी सुमंत नाम के दस वर्षीय बालक को 16 नवंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बालक की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इनके अलावा कसया क्षेत्र के कुरहवा की चार वर्षीया सोना खातून, सिसवा मनिराज के छह वर्षीय पुत्र रघुवीर और विशुनपुरा के 16 माह के अरमान का इलाज अभी भी जिला अस्पताल के एईएस वार्ड में चल रहा है।

सोमवार, 18 नवंबर 2013

इन्साफ की राह देख रही विधवा के हौसले अभी बुलन्द


टाइम्स आफ कुशीनगर  व्यूरों
कुशीनगर । इन्साफ के लिए आठ दिनों से राह देख रही एक विधवा के अभी भी हौसले बलन्द है। इधर कुशीनगर के रहनुमाओं को अभी तक र्फुसत नही मिलीकी उसे न्याय मिल जाये जिसके लिए व आश लगाये बैठी है।
बेदनाएं अब उसे कमजोड़ करने लगी फिर भी न्याय की आश लिए कुछ ही दूरी पर बैठे उन हाकिमों तक नहीं पहुंच सकी, जहां से न्याय की उम्मीद की जाती है। यही नही  उसके तकलीफ में होने की खबर पर सरकारी नुमाइंदे पहुंचते तो हैं पर उसकी पीड़ा उन्हें सुनाई नहीं देती, बावजूद वह उम्मीद की दीया जलाए बैठी है कि कोई तो होगा जो सुनेगा।
पडरौना विकास खण्ड के गांव रतनवा निवासी फूलमती का डेढ़ एकड़ पैतृक जमीन तथा मकान पर परिवार के ही दबंग द्वारा कब्जा कर लिए जाने के विरोध में अनशन कर रहीं हैं।
पीडि़ता इसकी शिकायत डीएम व एसपी से कर चुकी है, शिकायत का संज्ञान ले जिले के आला अधिकारियों ने पडरौना कोतवाली पुलिस व स्थानीय प्रशासन को कब्जा बेदखल कराने का आदेश दिया, किंतु आदेश के बाद भी पीडि़ता की समस्या का समाधान नहीं हो सका। अफसरों के यहां दौड़ लगा कर थक चुकी फूलमती ने अनशन करने का मन बनाया।
बीते सोमवार से शुरू हुया यह अनशन आठवें दिन सोमवार को भी जारी रहा। जबकि उनके समर्थन में रही बेटी की हालत अब बिगड़ने लगी है। स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर पर सोमवार को एसडीएम सदर सचिन सिंह मौके पर पहुंचे किंतु पीडि़ता को न्याय नहीं मिल सका। उसका मामना है कि कभी तो काई आयेगा और मेरी फरियाद पर कार्यवाही करेगा।

कुशीनगर महा परिनिवार्ण मन्दिर पर स्वर्ण लेपन का मामला गरमाया


बौद्ध भिक्षु संघ आया आगे

टाइम्स आफ कुशीनगर  व्यूरों
कसया ,कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में बौद्ध परिनिवार्ण मन्दिर  व रामाभर स्तूप पर सोना चढ़ाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बौद्ध भिक्षु संघ अब इसके लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी है।

बौद्ध परिनिवार्ण मन्दिर व रामाभार स्तूप पर सोना चढ़ाने की मांग को लेकर मीडिया के सामने आये अखिल भारतीय भिक्षु महासंघ एवं बोधगया महाबोधि विहार मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते आनंद ने कहा कि महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर व स्तूप पर सोना चढ़ाने के लिए भारत सरकार को अनुमति दे देनी चाहिए।

इसके पूर्व थाईलैंड एवं म्यांमार के श्रद्धालुओं द्वारा महाबोधि बुद्ध विहार पर 308 किग्रा सोना लगाने का कार्य चल रहा है, उसी प्रकार यहां भी वह कार्य हो सकता है। हां अगर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का कार्य ऐतिहासिक पुरातन स्मारकों को उनके मूल रूप में संरक्षित रखना है। तो इसके लिए भारत सरकार द्वारा मंदिर पर सोना लगाने के समय विभाग को उन सारे विंदुओं पर ध्यान में रख सकता है जिससे प्रतिमा के प्राचीनता का विघटन न हो। इसके लिए भिक्षु आनन्द ने रविवार को पत्रकारों के बीच अपनी मांग रखी।

ज्ञातव्य हो कि म्यांमार के धार्मिक मामलों के मंत्री ऊ सो विन ने शुक्रवार को महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर में पूजन वंदन करने के बाद पत्रकारों से मंदिर, स्तूप और मूर्ति पर भारत सरकार से अनुमति मिलने पर अपनी सरकार की ओर से स्वर्ण लेपन कराने की इच्छा प्रकट की थी।

ब्लाक स्तरीय जागरुकता रैली निकालकर स्वस्थ रहने के दिये गये टिप्स




मिथिलेश कुमार गुप्ता
 दुदही, कुशीनगर।स्थानीय विकास खण्ड के दुदही कस्बा सहित अमवा दीगर में जिलाधिकारी के निर्देश पर जल-जनित रोगांे के प्रति जागरुक बनाने के लिए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ शिक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ब्लाक के कर्मचारियों ने विकास खण्ड स्तरीय जागरुकता रैली निकाली।
सोमवार को करीब 11 बजे बच्चों ने रैली निकाल कर पुरे कस्बे का भ्रमण किया। जिसमें दिव्य ज्योति एजुकेशनल एकेडमी, सीताराम प्रा0 वि0 व केन्द्रीय प्रा0 वि0 के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान व बीडीओ सहित खण्ड शिक्षाधिकारी भी शामिल हुए।
रैली के दौरान एक सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो पर विचार गोष्ठी में बोलते हुए ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह ने कहा कि आज स्वच्छ जल का भारी संकट है। स्वस्थ रहने के लिए जल को उबाल कर पीयें। ग्राम प्रधान विरेन्द्र राय ने कहा कि अपने आस-पास के क्षेत्रों की विशेषकर हैण्डपम्प के पास साफ-सुथरा रखें।
इसी क्रम मे खण्ड विकास अधिकारी विरेन्द्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गरिजेश कुमार जायसवाल, खण्ड शिक्षाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार, एबीआरसी विद्या सिंह आदि ने इंसेफेलाइटिस, डेंगु तथा अन्य जल-जनित रोंगों से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिया।
इस दौरान नूर मोहम्मद, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुणेन्द्र राय, मंत्री अभिमन्यु प्रसाद, प्रधानाध्यापक अब्दुल अहद सिद्दिकी सहित तमाम लोगों ने स्वच्छता के लिए टिप्स दिये। गोष्ठी का संचालन अरुणेन्द्र कुमार राय ने दिया।

किसानों को घबराने की जरूरत नहीं- विकास बालियान


मिलों भी चलेंगी, किसानों को मिलेगा बकाया भी,  मूल्य भी होगा 300 रूपये के आसपास

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक विकास बालियान ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि कोई भी गन्ना किसान घबराए नही क्योंकि गन्ने के दाम 300 रूपये प्रति कुन्तल के आस पास मिलेंगे और चीनी मिल भी चलेंगी। साथ ही किसानों का पिछला बकाया ब्याज समेत मिलेगा। अगर ऐसा ना हुआ तो खड़े गन्ने का रेट लेंगे चीनी मिलो से लेकर रहेंगे। मगर फिर भी बहुत से किसान भाई घबरा रहे थे।

विकास बालियान ने कहा कि इस बार किसान संगठन, सियासी दल, मिलांे की आपसी नूरा कुश्ती में किसानो को डराने का काम किया गया और अदालत के आदेश के बावज़ूद भुगतान नही हुआ।

बाद मे अदालत पर भी ना जाने क्या दबाव पड़ा कि 8 अक्टूबर को सुनाया जाने वाला फैंसला आज तक नही सुनाया गया, जबकि अदालत को सुप्रीम कोर्ट की बात रखते हुए केवल इतना कहना था के किसानो का पैसा ब्याज समेत दिया जाए। ये चुनावी साल है।

 प्रदेश सरकार ने एक साज़िश के तहत ऐसा महैल बनाया कि चीनी मिले, मिल नही चलाएंगी। उनकी हालात खराब है, ऐसा दर्शाया गया कि किसानो को इस बार 240 रूपये से ऊपर रेट नही मिलेगा। ये सब एक खेल था साज़िश थी।
उन्होंने कहा कि  दरअसल प्रदेश सरकार किसानो की नज़र मे महान बनना चाहती थी। प्रदेश सरकार ने जानबूझकर किसानो का बकाया दिलवाने की कोशिश नही की। प्रदेश में किसानों को जानबूझकर आंदोलन करने के लिए माहौल बनवा रही है ताकि अब वो किसानो के बीच आकर उनका हितेशी होने का दावा कर सके।

 सरकार कहेगी देखिए मिले मिल चलना नही चाहती थी, परंतु मिलों को घाटा होने के बाद भी सरकार ने मिले चलवाई। अब सरकार यह भी कहेगी कि मिले 240 रूपये से ऊपर रेट देना नही चाहती थी मगर हमने 300 रूपये का रेट दिलवाया। इतना ही नहीं सरकार यह भी श्रेय लेने से नहीं चूकेगी कि मिलो पर आपका 2400 करोड़ रूपये बकाया था, मिले घाटे मे होने के कारण वो भुगतान देने मे असमर्थ थी मगर इस किसान हितैषी सरकार ने वो भुगतान दिलवाया। उन्होनंे कहा कि ये सब किसान भाइयो नूरा कुश्ती थी, हमने पहले ही कहा था जिसे दुकान चलानी है चलाए, जिसे आंदोलन करना है करे या ना करे, मिले चलेंगी नवम्बर के आखरी
हफ्ते मंे और गन्ना मूल्ये 300 रूपये के आसपास होगा।

 साथ ही यह भी कहा था कि किसानो को ब्याज सहित ही गन्ना भुगतान होगा। उन्होंने कहा कि एक बार ब्याज मिलने लगे फिर कभी आपका भुगतान देरी से नही होगा। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई ब्याज की है और हाँ जब तक ब्याज नही मिलता तब तक किसी भी प्रकार के कृषि ऋण की वसूली सरकार गन्ना किसान से नही कर पाएगी।

शनिवार, 16 नवंबर 2013

जलजनित बीमारियों को लेकर हियुवा ने किया प्रदर्शन

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
दुदही, कुशीनगर।विेकास खण्ड दुदही मुख्यालय पर सामुदायिक स्वा0 केन्द्र परिसर में हिन्दु युवावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय किशोर शाही के नेतृत्व मे इंन्सेफेलाइटिस, डेंगू व अन्य जलजनित बीमारियों से हो रही आकस्मिक मौंतो तथा प्रशासन की लापरवाही की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया।


इस धरना प्रर्दशन में सैंकडो की तादाद में महिलायें भी शामिल हुयी। इस दौंरान जिलाधिकारी से सम्बोंधित दस सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी चिकित्साधिकारी को सौंपकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गयी।

 सभा को सम्बोधित करते हुये डीके शाही ने कहां हिन्दू युवावाहिनी जिस लडाई को लड रही हैं उसके उन्मूलन तक सडक से सदन तक की लडाई लडी जायेगी। इन्सेफेलाइटिस व डेगू से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश शासन की कार्यवाही सिर्फ बयान बाजी तक ही सीमित हैं।

सभा को सम्बोधित करते हुए अजय कुमार पाण्डेय ने कहां की जिला प्रशासन मासूमों के मरने के बाद सफाई करवा रहा पूर्व सफाई की ब्यवस्था कैसे चल रही हैं इससे कोई मतलब नही हैं सभा को रामानन्द गुप्ता, दुखी पटेल, रामाशंकर पटेल, आदि  ने सम्बोंधित किया।

छः दिनो से अनशन पर बैठी महिला की हालत विगड़ी



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विगत 6 दिनों अनशन पर बैठी महिला की हालत विगड़ने लगी है। जिसको लेकर स्वास्थ विभाग ने डाक्टर भेज महिला का स्वास्थ्य परिक्षण कराया।

कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रतनवां में अपने हक के मांग को लेकर अनशन पर बैठी विधवा महिला फूलमती देवी के साथ उक्त विधवा महिला की लड़कियां भी अनशन का समर्थन देने में जुटी हुई हैं।

हालांकि अनशन कर रही महिला के 6 दिन बितने के बाद विधवा महिला की हालत बिगड़ते देख स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनशनकारी महिला का डा0 एस0 के0 पाण्डेय द्वारा मौके पर पहुँच स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया।

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार से पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रतनवां निवासी 65 वर्षीय विधवा फूलमती देवी अपने ही पैतृक सम्पत्ति से 10 वर्षो से वेदखल है और उसके देवर रामकिशुन चैधरी ने उस पर कब्जा जमाया है। अपनी पैतृक सम्पत्ति को अपने कब्जे में लेने के लिए विधवा फूलमती अनशन पर बैठी है।

विधवा महिला का आरोप है कि अनशन करते 6 दिन बीत गये लेकिन हमारी मांग पर उच्च अधिकारी मौके पर नही पहुँचे हैं जिसके कारण कब्जा जमाए दबंग व्यक्ति रामकिशुन चैधरी के पूरे परिवार का मनोबल बढ़ता जा रहा है और कब्जा जमाए व्यक्ति के परिजन द्वारा रोज बूरा-भला सुनना पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्रीय लेखपाल राम हरख यादव द्वारा भी अनशन तोड़वाने का प्रयास दबंग व्यक्ति से मिलकर करते आ रहे हैं। विधवा महिला ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि अगर अति शीघ्र हमारी मांग पर मौके पर पहुँच मयफोर्स के साथ मेरे हक हिस्सा पर कब्जा नही दिला पाये तो मांगे मनवाने तक अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगी।                 
                               


थाना दिवस में दिखा राज्य कर्मचारियों का हड़ताल का असर


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उ0 प्र0 राज्य कर्मचारियों द्वारा अपने विभिन्न मांग को लेकर कर रहे हड़ताल से जहां जिले के समस्त विभागों का काम-काज पूरी तरह से बाधित हो गया है।जिसका असर शनिवार को थाना दिवस में देखने को मिला।

पूरे प्रदेश में उ0 प्र0 राज्य कर्मचारियों द्वारा अपने विभिन्न मांग को लेकर चल रहे हड़ताल को लेकर विभागों में काम पूरी तरह ठप हो गया है। फरियादी अपनी शिकायत लेकर लौट  जा राहे है। न कोई सूनने वाला है और न कोई सहायता करने वाला है ।
सभी अपनी डफली बजा रहे है।

वहीं इन कर्मचारियों के हड़ताल का शनिवार को भी पूरी तरह देखने को मिला पूर्व से निर्धारित थाना दिवस में पडरौना कोतवाली सहित जनपद के सोलहों थानों में देखने को मिला।

हड़ताल का असर यह रहा कि राज्य कर्मचारियों में राजस्व विभाग के लेखपाल, कानूनगो थाना दिवस में नही आये जिसके कारण थाना दिवस को निरस्त करना पड़ा। हालांकि गांव के दूर-दराज से आये कई फरियादियों को बिना न्याय मिले ही निराश होकर घर लौटना पड़ा।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2013

भगवान बुद्ध का दर्शन कर कृतार्थ हो गये ऊसो विन



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कसया, कुशीनगर। भगवान बुद्ध के परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर पहुचकर म्यांमार के धार्मिक मामलों के मंत्री ऊ सो विन ने विशेष पुजा अर्चना की और दान दिया। भारत में बौद्धधर्म स्थल भ्रमण की यह इनकी पहली यात्रा थी।
श्री विन कुशीनगर में पूर्णतया बौद्ध श्रद्धालु भूमिका में नजर आए। मंत्री सच्चे बौद्ध श्रद्धालु की तरह गुरूवार की रात स्थानीय म्यांमार बुद्ध विहार में कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष एवं संघ को कठिन चीवर दान देकर अपने आप को कृतार्थ किया। उनके साथ आए सचिव डायरेक्टर जनरल ऊ सो मिन थोन सहित सात अति विशिष्ट लोगों ने भी दान कार्यक्रम में भाग लिया।

शुक्रवार को प्रातः काल मंत्री का दल महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर पहुंचा और तथागत की लेटी प्रतिमा को देख भाव विभोर हो गया। दल ने ज्ञानेश्वर के निर्देशन में पूजन वंदन किया, चीवर व तथागत की प्रतिमा पर स्वर्ण पत्र लगाया।
ज्ञानेश्वर ने उन्हें कुशीनगर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। दल ने रामाभार स्तूप तथा अन्य दर्शनीय स्थलों का भी अवलोकन किया। प्रातः काल ही मंत्री और उनका दल वैशाली (बिहार) के लिए प्रस्थान कर गया। इस दौरान भंते आनंद, भंते शील प्रकाश, भंते नंदिका, भंते नंद रतन, भंते नंदिया, भंते राजिंदा, भंते वन्ना, भंते रमेश, भंते अशोक, दौ ता तिन सहित म्यांमार से मंत्री के साथ आए म्यांमार के 60 श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

उल्टी दस्त ने ली दो की जान, अभी भी चार बीमार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
नेबुआ नौरंगिया ,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उल्टी दस्त पीडि़त दो बच्चियों ने दम तोड़ दिया। जब कि चार अन्य इससे पीडि़त बतायी जारही हैं। पीडि़तों का इलाज प्राइवेट व सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्राम सिरसिया कला के टोला बसंतपुर निवासी ग्यासुद्दीन अंसारी की 4 वर्षीय पुत्री मुस्कान को चार दिनों से बुखार के साथ उल्टी हो रही थी, जिसका इलाज कोटवा स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा था। स्थिति गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने गुरुवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान रात में ही उसकी मौत हो गई।

वही सिरसिया खुर्द निवासी सिकंदर राजभर की 3 वर्षीय पुत्री सपना भी इसी बीमारी से पीडि़त थी और जिला अस्पताल में गुरूवार को ही रात में इलाज के दौरान मौत हो गई। संजय, पिंटू, दीपक तथा राजेंद्र राजभर की चार मासूम बच्चियां भी इस बीमारी से पीडि़त है जिनका ईलाज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों पर हो रहा है।