ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में जिलाधिकारी सहित तमाम राजस्व कार्यालयों में घ्वजारोहण कर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्याणपर्ण के साथ धूम-धाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। वही राष्ट्र पिता महात्मा गाॅधी जयन्ती समारोह पुलिस लाइन/पुलिस कार्यालय/क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं सभी थानों पर सम्मान पूर्वक आयोजित किया गया।
श्री ललित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा इस अवसर पर पुलिस लाइन में प्रातः 8 बजे गाॅधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया गया। तदुपरान्त पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा महात्मा गाॅधी के जीवन संघर्ष, देश सेवा एवं जीवन मूल्यांे पर प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शो का अनुकरण करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह हेतु इस जनपद से चयनित वाचक कार्यालय में नियुक्त मुख्य आरक्षी अमरनाथ राय को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह का मेडल धारण कराकर सम्मानित किया गया।
पुलिस लाइन में इस अवसर पर आयोजित रैतिक परेड में प्रतिसार निरीक्षक/पी0 आर0 ओ0/पुलिस लाइन्स में सशस्त्र पुलिस के सभी कर्मचारी/ रेडियो शाखा/यातायात पुलिस सहित पुलिस कर्मी से रिमोनियम डेªस में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR