शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

कुशीनगर पुलिस ने 15 लीटर शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए 15 लीटर अवैध कच्ची शराब व 40 बिहार निर्मित अवैध देषी शराब की पाऊच बरामद की है। 

कुशीनगर जनपद की विशुनपूरा पुलिस ने तीन अक्टूबर को अभियुक्त सुरेष पुत्र धोसी चैहान साकिन बड़हरा थाना विशुनपूरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 621/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। वही स्थानीय थाना क्षेत्र के अभियुक्त नन्दलाल पुत्र काशी साकिन चैरिया बाॅसगांव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 पाउच बिहार निर्मित अवैध देषी शराब बरामद कर मु0अ0सं0 622/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसी तरह इसी थाना क्षेत्र के अभियुक्त हरिकेष तिवारी पुत्र बाबूनन्द तिवारी साकिन बाॅसगाव खास थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0 623/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR