रविवार, 4 अगस्त 2013

कुशीनगर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का धन्धा जोरों पर


कुशीनगर। विदेश भेजने के नाम ठगी का धन्धा जोरों पर है पीडि़त लोग अपनी फरियाद लेकर दौड़ते-दौड़ते थक गये है। अफशोस की प्रशासन इन मामलों में विशेष कर रूचि नही लेता।

कुशीनगर जनपद में आये दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी का धन्धा  जनपद के हर थाने में काफी दिनों से फल-फूल रहा है। प्रत्येक माह सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हो अपनी फरियाद लेकर पुलिस प्रशासन के पास दौड़ते रहते है ऐसा ही एक मामला सेवरही थाने के अहिरौली मिश्र गांव का है।

जहां पर एक व्यक्ति ने आधा दर्जन लोगों से विदेश भेजने के नाम पर रूपया एवं पासपोर्ट जमा कराया। अब वह बहाने बाजी कर इस बात को टालता रहा है और अ बवह घर पर भी नही मिलता है। लोग इससे प्रभावित होकर बीते 29 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष सेवरही को दिया था। जिसमें उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पासपोर्ट व रूपया दिलाने का निवेदन किया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR