गुरुवार, 11 जुलाई 2013

स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में पिछड़ गया है कुशीनगर




कुशीनगर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश का कुशीनगर काफी पीछे है। इस बात का खुलाशा कुशीनगर जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओ से सम्बन्धित बैठक में स्वयं किया है।

अब इसको लेकर प्रशासन ने कड़े तेबर अपनाने शुरू कर दिये है। प्रशासन स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि टीकाकरण तथा जननी सुरक्षा कार्यक्रम में अपेक्षित सुधार नजर नहीं आ रहा, इसमें लापरवाही बरतने वाले चिकित्साधिकारी व कर्मचारी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

श्री सैम्फिल बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जेएसवाई व राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। हलाकि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर टिप्पणी करते हुए स्वयं जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शासन गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जनपद की स्थिति मंडल में काफी पीछे है।

जिलाधिकारी ने एनआरएचएम के तहत संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सुकरौली, मोतीचक, कप्तानगंज, रामकोला, नेबुआ-नौरंगिया, खड्डा, विशुनपुरा, कुबेरस्थान, कसया, तरयासुजान, फाजिलनगर, दुदही के अलावा सीएमओ के वरिष्ठ सहायक जयनाथ यादव, ब्लाक डाटा एकाउंट असिस्टेंट मोतीचक, खड्डा, विशुनपुरा, कुबेरस्थान, कसया, तरयासुजान, तकुहीराज का वेतन रोकने का भी निर्देश दिया।

बैठक में सीडीओ जनार्दन बरनवाल, सीएमओ डा.हरिगोविंद वर्मा, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप पांडेय सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR