बुधवार, 31 जुलाई 2013



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सपा सरकार के लेपटाप व टैबलेट देने के वादो से आहत पावानगर इण्टर कालेज के छात्रों ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री का कालेज गेट के सामने पुतला फूंक विरोध जताया।

बताते चले कि सपा सरकार के बादो से आहत छात्रों के हुजूम ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला ठेला पर रखकर सरकार विरोधी नारेबाजी के साथ पूरे बाजार का भ्रमण किया।  उसके बाद अन्त में पुतला दहन कर विद्यालय गेट पर प्रर्दशन किया।

प्रर्दशन को संबोधित करते हुए छात्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वायदे को पूरा न करके छात्रों को गुमराह किया है। प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे चन्द्र प्रकाश मद्धेशिया ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में ल्ैापटाप का वितरण हो रहा है तो कुशीनगर में क्यों नहीं हो रहा है?

इस मौके पर नन्दलाल गुप्त विद्रोही, आकाश पाण्डेय, पुरूषोत्तम गुप्त, आशुतोष पाण्डेय, राजन बर्नवाल, अभिनव तिवारी, वैभव पाण्डेय, सुनील शर्मा, साउद अली, कौशल कुमार, तारकेश्वर तिवारी, मुकेश भारती, अंगद तिवारी, समीउल्लाह, विकास यादव, दीपक रौनियार आदि उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR