बुधवार, 10 जुलाई 2013

देखते ही देखते चली गयी तीन जानें



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पानी में डूबने से एक साथ देखते ही देखते तीन जाने चली गयी और कोई कुछ न कर सका। परिजन हाथ पिटते रह गये।

कुशीनगर में ऐसे डूब कर मरने की कई बारदाते होती जारही है। ऐसा ही घटना कसया थानाक्षेत्र सेमरा धूसी गांव में उस समय घटी जब उक्त गांव निवासी जगन के दो बच्चे रोहित उम्र 4 और राधिका 5 बर्ष मंगलवार की शाम बकरी चराने गई अपनी मां को खोज में गांव के बाहर पहुच गये जहां अपनी मां को न देख वे बाणी नाला पार करने लगे इसी दौरान दोनों बच्चे वाणी नाला में डूब गए।

 मां देर शाम जब घर आई तो बच्चों को न देख व्याकुल हो उन्हे खोजने लगी। तब-तक उसका पति जगन भी मजदूरी कर घर लौटा आया था। दोनों गांव के कुछ लोगों को लेकर बच्चों को खोजने लगे। देर रात्रि दोनों बच्चों की लाश वाणी नाला में उतराई मिली। 

ऐसी ही एक घटना रामकोला थानाक्षेत्र के  पुरैनी लक्ष्मीपुर गांव में कुबेर कुशवाहा के घर घटी। जहां उनके दस वर्षीय पुत्र कमलेश की मौत नहर में डूबने से हो गई। जिसका शव देर शाम को गांववालों ने बाहर निकाला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR