मंगलवार, 4 जून 2013

नारायणी में दूब गये दो किसान, दो बचे


कुशीनगर । नारायणी नदी ने खेती-किसानी का कार्य निपटा कर घर जारहे दो युवको को अपने आगोश में लिया। जिससे दोनों की मौत हो गयी।

कुशीनगर में यह घटना उस समय घटी जब दो युवक खेती किसानी करके सोमवार को नाव से नारायणी नदी को पार कर अपने गांव हनुमानगंज आ रहे थें।

बताया जाता रहा है। कि हनुमानगंज थानाक्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी अमर चैहान पुत्र माधव उम्र 30 वर्ष अपने भतीजा जय सिंह उम्र 15 वर्ष, बेटा अजय उम्र 12 वर्ष और पत्नी को लेकर सोमवार की सुबह निजी नाव से नारायणी नदी उस पार दियारे में खेती किसानी के कार्य को निपटाने गया हुआ थे।

कार्य निपटाने के बाद वे सभी उसी नाव से लगभग 5 बजे वापस अपने घर लौट रहे थे कि नारायणी के बीच मझधार में अमर का भतीजा जय सिंह नदी के पानी में गिर गया और डूबने लगा। उसको बचाने के लिए चाचा अमर चैहान भी कूद गया और उसे बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन अफसोश कि दोनों ही डूब गये।

 इस सम्बन्ध में हनुमान गंज पुलिस प्रवकता के अनुसार मंगलवार को भी इसकी खोज में गोताखोंर लगाये गये किन्तु अभी तक डूबे हुए युवको की लाश नही मिल सकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR