गुरुवार, 20 जून 2013

कुशीनगर की नहर से अब निकल रहे है शव


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आये दिन नहरो से शवों के निकलने का शिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार की देर तक फिर दो शव गन्डक नहर से बरामद किये गये।

बुधवार की देर शाम को पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों शव युवतियों के हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों शव रामकोला क्षेत्र में दो दिन पहले नहर में कूदी बुआ-भतीजी के हैं। वही इसके पूर्व रविवार को भी एक पुरूप का शव बरामद हुआ था। जो अपने पत्नि को बचाने के लिए नहर में कुद गया था।

ज्ञातव्य हो कि बुधवार की शाम को लोगों ने पडरौना नगर के पश्चिमी छोर से होकर गुजरी गंडक नहर में दो शवों को देखा। कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। देर शाम को पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया।

इस बारे में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों की हालत ऐसी थी कि पहचानना मुश्किल था। पुलिस आशंका जता रही है कि दो दिन पहले रामकोला क्षेत्र में नहर में कूदी बुआ और भतीजी के ये शव हो सकते हैं। हालांकि देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR