
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हो रही अरबी फारसी मदरसा बोर्ड की वर्ष 2013 की परीक्षा नकल की भेट चढ़ गयी। कई ऐसे विद्यालय थे जहां खुले रूप में नकल करते हुए छात्राएं देयी गयी।
ऐसा ही एक विद्यालय कुशीनगर में फाजिलनगर के विशुनपूर मतलूब छापर में स्थित है। सैरून निशा गल्र्स हायर सेकैन्ड्री के नाम से चल रहे इस मदरसे में 6 जून की प्रथम पाली में दृश्य देखने को मिला जहां किताब रख कापी लिखी जा रही थी। वही बोल कर लिखाने की परम्परा भी यहा बरकरार मिली

ज्ञातव्य हो कि यह परीक्षा 27 मई 2013 से शुरू हुयी थी। आखिरी दिन यानि 6 जून को समप्त हो गयीं। इस परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए विभाग भी फेल हो गया। नकल फाफिया एक बार फिर बाजी मार गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR