शुक्रवार, 8 मार्च 2013

दो चिकित्सक सहित चार कर्मचारियो की अनुपस्थित पर जिलाधिकारी ने वेतन रोका


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वास्थ्य विभाग के औचक निरीक्षण के दौरान कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने दो चिकित्सक सहित चार कर्मचारियो की  अनुपस्थित पर फरवरी माह के वेतन पर रोक लगाते हुए 10 मार्च तक स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।

गुरूवार को यह निरीक्षण कुशीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुबेरस्थान का हुआ। जहां दोपहर बाद जिलाधिकारी उक्त सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उपस्थिति पंजिका में डा. हेमंत कुमार, डा. अरविंद कुमार, पंकज श्रीवास्तव एचएस, हरिशंकर दीक्षित कनिष्ठ लिपिक, शैलेश कुमार कनिष्ठ लिपिक, फारूक हासमी डाटा इंट्री आपरेटर अनुपस्थित थे।

इन कर्मचारियों का फरवरी माह का अग्रिम आदेश तक वेतन पर रोक लगा दिया गया है। इस वावत जिलाधिकारी ने 10 मार्च तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR