शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

कुशीनगर में तीन सफाई कर्मियों को कर दिया गया निलम्बित


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के  कुशीनगर में तीन  सफाई कर्मियों को  निलम्बित कर दिया गया है । ये निरिक्षण के दौरान गाव में नही  पहुच सके थे।

कुशीनगर  जिला पंचायत राज अधिकारी प्रभाकर ने सफाई कार्य में लापरवाही व मौके से गैरहाजिर पाए जाने पर पडरौना  ब्लाक के पकड़ी बुजुर्ग ग्राम पंचायत में तैनात तीन सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  इन्हें एडीओ पंचायत पडरौना से संबद्ध करते हुए एडीओ पंचायत दुदही को जांच अधिकारी नामित किया है। साथ ही जांच रिपोर्ट 15 दिन में देने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी शुक्रवार को औचक निरीक्षण में पडरौना ब्लाक के ग्राम पंचायत पकड़ी बुजुर्ग पहुंचे। यहां तैनात सफाई कर्मी शैलेश तिवारी, जितेंद्र यादव व राजकुमार मौके से अनुपस्थित पाए गए। गांव में भ्रमण के दौरान राजस्व गांव के सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी की भरमार व बजबजाती हुई नालियां मिली। इस दौरान ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों की मनमानी, सफाई कार्य में लापरवाही, अनियमित ड्यूटी की शिकायत दर्ज करायी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR