बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

कुशीनगर के 135 बाद राज्य सूचना आयोग में लम्बित



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में कुशीनगर के 135 मामले विचाराधीन है जिनका अधिकारियों की उदासीनता के कारण निस्तारण नही हो सका है।

जिसको लेकर राज्य सूचना आयुक्त ज्ञान प्रकाश मौर्य ने कुशीनगर के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को आयोग में तलब होने का आदेश दिया है।

इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एसएन शुक्ल ने इन अधिकारियों को जारी पत्र में कहा है कि संबंधित प्रकरणों का अधिकारीगण पता कर आयोग में उपस्थित होकर या अपने प्रतिनिधि को भेजकर निस्तारण करावें।

ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में कुशीनगर के 135 वाद अधिकारियों की उदासीनता की वजह से निस्तारित नहीं हो पा रहे हैं। बार-बार नोटिस के बावजूद अधिकारियों के रुचि नहीं लेने की वजह से राज्य सूचना आयुक्त ज्ञान प्रकाश मौर्य ने जनपद के चारों तहसीलों के एसडीएम, डीडीओ, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को तलब किया है।

गांवों में हैण्डपम्प नहीं तो खैर नहीं -जिलाधिकारी




कुशीनगर में अश्लील हरकतो पर अभी भी लगाम नही



कुशीनगर 27 फरवरी। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अश्लील हरकतो पर अभी भी लगाम नही लग सका है महिलाओं व युवतियों के साथ कस्बे व शहर में हो रही घटनाओं का प्रभाव अब गांवों में भी दिखने लगा है।

कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम रहसू जनुबी पट्टी के टोला दूबे पट्टी में स्नान कर रही एक बालिका की तस्वीर कुछ युवकों ने खींच ली और उसके मोबाइल पर भेज ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। बालिका ने अपनी पीड़ा एसडीएम से बता कर न्याय की गुहार लगायी है ।

ज्ञातव्य हो कि रहसु जनुवी पटटी गांव के टोला दूबे पटटी की एक बालिका घर के बाहर अस्थाई रूप से ईट से बने बाथरूम में नहा रही थी। यहीं घर के सारे सदस्य स्नान करते हैं। इस दौरान गांव के ही कुछ अज्ञात युवकों ने चोरी से नहाते समय बालिका की तस्वीर कैमरे में कैद कर ली।

इसके बाद इस तस्वीर को मोबाइल पर भेजा भी। लोकलाज के डर से पहले तो वह हिचकी लेकिन बाद में ऐसे मनबढ़ युवकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कदम आगे बढ़ाया। एक स्वयंसेवी संस्था की महिला सदस्य के साथ वह अधिकारी के पास पहुंची और तस्वीर दिखा अपनी पीड़ा बताते हुए कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसडीएम मुरलीधर मिश्र ने पुलिस को कार्रवाई हेतु निर्देशित करते हुए बालिका को सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया।

इधर अतुल सिंह, थानाध्यक्ष पटहेरवा ने बताया यदि ऐसी कोई घटना हुई है तो पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी।





कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब जेई/एईएस से प्रभावित जिले के 641 गांवों में ओवरहैड टैंक और इंडिया मार्क टू हैंडपंप लगाने का काम हर हाल में मई के अंत तक पूरा कर लेने की योजना है।

इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होनी तय है इसके लिए कुशीनगर जिलाधिकारी रिग्जियान सैंफिल ने जल निगम के अफसरों को सख्त चेतावनी दिया।

जिलाधिकारी कुशीनगर ने बताया कि जिले के इन 641 गांवों में पांच किलोलीटर का टैंक बनना है, जिसमें चार टोटियां लगाई जाएंगी। इस पानी का उपयोग केवल पीने के लिए होगा। इसके अलावा 4500 इंडिया मार्क हैंडपंप भी लगाए जाने हैं।

बताता जा रहा है कि अब तक 1000 हैंडपंप लगाए जा चुके हैं। डीएम ने जनहित से जुड़े इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अक्षम्य बताते हुए निर्देशित किया कि हर हाल में मई तक लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण हो जाना है। हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट की वे खुद समीक्षा करेंगे। इसके अलावा बीच-बीच में कार्यों का भौतिक सत्यापन भी होगा।

कुशीनगर में होगी रेलः 1980 के सपने को पूरा होने में लग गये 33 साल


    रेल के शुरू होते ही दौड़ उठेगा पर्यटन उद्योग


कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर को हवाई मार्ग के साथ अब रेल मार्ग से भी जोड़ दिये जाने का 1980 में देख गया सपना जल्द ही पूरा हो जायेगा। रेल बजट के साथ विभाग ने सत्र 2013-14 के लिए अपनी योजना बना ली है।

ज्ञातव्य हो कि इस अंर्तराष्ट्रीय पयर्टक स्थल को लम्बे समय से रेल सुविधा की आवश्यकता थी। आने वाले हर रेल बजट में इसकी आस जगती और मिट जाती थी। यही वजह रही कि आजादी के बाद से आज तक यहां रेल लाइन न बिछ सकी और न ही रेल दौड़ पायी। अधूरे पड़े इस सपने के साथ पर्यटन उद्योग भी प्रभावित हो रहा। जब क्षेत्रीय सांसद कुंवर आरपीएन सिंह केंद्र में मंत्री बने तो लगा कि कुशीनगर की यह हसरत पूरी हो जाएगी लेकिन इसके पूर्व के रेल बजट में निराशा ही हाथ लगी।

इस बार कुशीनगर को पूरा सम्मान मिला और रेल मंत्री ने सदन में घोषणा की कि सिद्धार्थनगर से पडरौना वाया कुशीनगर होते हुए गोरखपुर ट्रेन दौड़ेगी। मतलब बुद्ध स्थली कुशीनगर भी अब रेल की पटरी से जुड़ जाएगी। इसके साथ ही यहां पर्यटन उद्योग को भी रेल की तरह दौड़ने लगेगा।

कुशीनगर में रेल लाइन की सुविधा न होने से बौद्ध श्रद्धालुओं की अपेक्षित संख्या यहां नही पहुंच पाती है। जिसको लेकर 1876 की खुदाई में प्रकाश में आए इस महत्वपूर्ण पर्यटक स्थली को रेल लाईन से जोड़ने की मांग वैसे तो शुरू से ही चल रही थी लेकिन 1980 में इसको लेकर मांग तेज हुई। पहल भी हुई लेकिन बात ठंडे बस्ते में जाती रही। हर रेल बजट निराश करके जाता रहा। जब कुंवर आरपीएन सिंह केंद्र सरकार में मंत्री बने तो उम्मीद और बढ़ी। पडरौना में रेल लाइन का विस्तार भी हुआ लेकिन कुशीनगर पर विषेश घ्यान नही दिया गया।
इस सम्बन्ध में उप निदेशक पर्यटन पी के सिंह बताते है कि कुशीनगर अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटक स्थल के प्रमुख केंद्र के रूप में पर्यटन व्यवसाय का हब बनकर उभरेगा। आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों में तेजी से इजाफा होगा। क्षेत्रीय लोग भी आवागमन की बेहतर सुविधा से जुड़ेंगे।

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013

कुशीनगर में जारी है पानी का ताण्डव मर रही जनता



  • पाच बर्ष पूर्व हुयी थी ऐसी एक घटना जिसमें 50 की हो गयी थी मौत


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के उत्तरी पूर्वी छोर पर बसे कुशीनगर में एक के बाद एक करके करीब 5 दर्जन बच्चों की मौत हो गयी और प्रशासन कुछ नही कर सका। अभी भी ये मौत का ताण्डव जारी है प्रशासन केवल खाना पूर्ति ही कर रहा है।

इस कुशीनगर का भविष्य क्या होगा और आने वाले दिनों में यहां लोग जी पायेगें भी या नही यह कह पाना कठिन सा लगने लगा है। वैज्ञानिक कह रहे कि जिस प्रकार पानी न होने से जीवन असम्भव है उसी क्रम में यह भी तय है कि दुषित पानी से भी जीवन सम्भव नही हो सकता है। 

आज कुशीनगर में प्रदूषित पानी एक घातक समस्या बन कर उभरने लगी है। नक नजर खोटही पर डाले तो अचानक खोटही गांव में एक के बाद एक 50 बच्चों की मौत होने लगी । बाद में पता चला की उनकी किसी ने हत्या नही की पर वेे बच्चे अपने गांव का दूषित पानी पीने को मजबूर थे।

कुशीनगर में ये हादसा पांच साल पहले हुआ था। इस घटना के बाद प्रशासन ने साफ पानी के लिए टंकी बनाने का फैसला किया। लेकिन कुशीनगर में 2006-2007 में अज्ञात बीमारी के कारण करीब 50 बच्चों की मौत के बाद भी हालात अब भी ज्यादा नहीं बदले हैं। आज भी इस इलाके के साथ-साथ कुशीनगर जिले के तमाम गांवों के ज्यादातर बच्चे पेट से जुड़ी बीमारियों से परेशान हैं।

6 साल पहले जब कुशीनगर के खोटही गांव में जहां एक महीने के अंदर में करीब 50 बच्चों की मौत हुई थी तो उसके लिए खूब हो हल्ला हुआ था। मंत्रियों ने दौरे किए और डाक्टरों की टीम दौड़ी, जांच में बीमारी का पता ही नहीं चला, इसे अज्ञात बीमारी का नाम दे दिया गया। 

फिर भी रिपोर्ट में डाक्टरों ने बताया कि यहां पर पानी पीने लायक नहीं है और ये दूषित हो चुका है। आज यही हाल पुरे जिले का है। हर गांव में दूषित पानी ही सेवन के लिए लिया जा रहा हैं। जो लोग बडे़ और सम्पन्न है वह तो पानी को फिल्टर या गर्म करके उपयोग में ले लेते है। जब कि यह सबके बस की बात नही है। 

एक शिक्षक शिवजी त्रिपाठी बताते है पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। प्रत्येक व्यक्ति यह कह दे कि वह पेट की बीमारी से सुरक्षित है तो यह गुजरे जमाने की बात होगी। आज कुशीनगर के लगभग 80 प्रतिशत बासिन्दें पेट की बीमारी से ग्रसित है। मुझसे कोई पुछता है तो मैं तो यही राय देता हूं की भाई गर्म पानी या फिलटर का पानी पीयों नही तो साल के सात महिने तुम्हे पेट की दवा कराने में लग जायेगे

वही एक रिक्शा वाला समसुद्दीन बताता है कि साहव यह मेरे लिए सम्भव नही है कि मै फिल्टर का पानी पीयुॅ  मेरी आया उतनी नही कि यह सम्भव हो मैने दो महिने पहले पानी का एक बोतल खरीदा था जो 25 रूपये में मिला था। प्रतिदिन खरीदना तो सम्भव नही है ऐसे मेरी बीवी नाजिया पानी गर्म कर देती है हमारा परिवार उसी पानी को छान कर पीता है। इसकी राय एक डाक्टर ने दी थी जब नाजिया बीमार थी।

ऐसे में अगर यह कहा जाये कि जिनकी आय 120 प्रति दिन हो तो वह क्या करेगा। कितना पानी पर और कितना अनाज पर खर्च करेगा। यह सोचनीय विषय बन गया है। स्थिति ऐसी है कि कब किस गांव में ये मौत का ताण्डव शुरू हो जायेगा। कोई कुछ नही कह सकता।

उधर इसके बाद सरकार ने इलाके में आला दर्जे के हैंडपंप लगाए और फैसला लिया कि करीब करोडों़ रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा। अप्रैल 2010 में जल निगम को पानी की टंकी बनाने का जिम्मा दिया गया। 850 किलोलीटर पानी की क्षमता वाली टंकी को मार्च 2012 तक तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन यहां पर इन दो सालों में सिर्फ बोरिंग और टंकी बनने वाली जगह पर बाउंड्री वाल का काम हुआ है। लेकिन पानी की टंकी कब बनेगी ये किसी को नहीं पता।

खोटही ही नही कुशीनगर में ऐसे तमाम गांव है जहां आज मां की पेट से पैदा होने वाला बच्चा भी पेट की बीमारी से प्रभावित हैं हर वह घर जिसके पास फिल्टर नही उसके बहां करीब 10 रूपये गैस आदि की दवा प्रत्येक दिन नियमित रूप से ली जाने लगी है। 


कुशीनगर में भारतीय संस्कृति के साथ थाई कलाकारों का अनुथा संगम


कसया । माघ पुर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में भारतीय संस्कृति के साथ थाई कलाकारों का अनुथा संगम दिखा।

थाई बाट मन्दिर से माघ पूणिर्मा के अवसर पर बुद्ध की अस्थि शोभा यात्रा में निकाली गयी। रविवार को अस्थि शोभायात्रा को थाई वाट मन्दिर  से डीएम रिग्ंजयान सैंफिल ने चीवर दान की औपचारिकता पूरी कर रवाना किया।

थाई वाट से निकली शोभायात्रा देर शाम महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंची। मुख्य मंदिर में थाई बौद्ध भिक्षु पी खोमसांग और फ्रा राज रत्न रंगसी की अगुवाई में बौद्ध भिक्षुओं ने पूजन अर्चन कर विश्व शांति की कामना की। थाई वाट से मुख्य मंदिर के रास्ते में शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। पारंपरिक थाई परिधान में सजे थाई कलाकारों का नृत्य देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। 
भारत, थाईलैंड के राष्ट्रीय ध्वज को थाम कर चल रहे थाई कलाकार दोनों देशों की मैत्री को प्रगाढ़ होने का संदेश दे रहे थे तो पारंपरिक थाई वाद्य यंत्रों का संगीत प्राचीन थाई संस्कृति को दर्शा रहा था। शोभा यात्रा में हाथी और ऊंट भी शामिल रहे। 

बुद्ध इंटर कालेज के एनसीसी के जवान भी शोभा यात्रा में शामिल हुए। उप निदेशक पर्यटक बौद्ध परिपथ पीके सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ही बौद्ध सर्किट में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। 

रविवार, 24 फ़रवरी 2013

यूपी के मौसम में बदलाव, बारिश के आसार



लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ सहित सूबे के कई इलाकों में शनिवार सुबह से ही बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

 राज्य में 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। शनिवार सुबह राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

 शनिवार को लखनऊ के अलावा इलाहाबाद का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री, वाराणसी का 11 डिग्री और कानपुर का 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मध्य प्रदेश में हर दिन 3 किसान खुदकुशी करते रहे




भोपाल।मध्य प्रदेश में बीजेपी के 8 साल के शासन काल में 10 हजार 800 से अधिक किसानों ने खुदकुशी की है। आज की तारीख में मध्य प्रदेश किसानों की खुदकुशी के मामले में देश में चैथे नंबर पर पहुंच गया है। अधिकारिक सूत्रों ने नैशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों के हवाले से बताया कि प्रदेश में किसानों द्वारा की जा रही खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी, कर्ज और पारिवारिक है।


नैशनल क्राइम ब्यूरो द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में वर्ष 2011 में हर दिन औसतन 3 से अधिक किसानों ने मौत को गले लगाया और कई कारणों से कुल 1326 किसानों ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है। 2004 से 2011 के 8 साल के बीच 10861 किसानों ने मौत को गले लगाया।

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 2011 में जिन 1326 किसानों ने मौत को गले लगाया उनके कारण अलग-अलग रहे हैं। इस दौरान जिन किसानों ने खुदकुशी की है उनमें 347 ने पारिवारिक कारणों से, 16 ने आर्थिक कारणों से, 326 ने शारीरिक व मानसिक बीमारी के चलते, 120 ने नशे में और 508 ने अन्य कारणों से खुदकुशी की है।

प्रदूषण से सबसे बड़ा खतरा हार्ट को



वाशिंगटन, एजेंसी
अमेरिका में हुए एक हालिया शोध में चेतावनी दी गई है कि हृदयाघात के बढ़ते मामलों के पीछे वायु प्रदूषण तथा ओजोन परत का क्षरण होना भी हो सकता है।

राइस विश्वविद्यालय (हॉस्टन) में सांख्यिकीविद कैथरीन एंसॉर तथा लॉरेन राउन ने ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के, वायु की गुणवत्ता का आकलन करने वाले गहन नेटवर्क द्वारा संकलित पिछले आठ वर्षों के आकड़ों तथा ह्यूस्टन आपात चिकित्सा सेवा(ईमएस) द्वारा दर्ज 11,000 से अधिक हृदयाघात के मामलों का विश्लेषण किया।


एंसॉर कहती हैं कि इस अध्ययन का मूल उद्देश्य लोगों के जीवन की रक्षा करनी है। वह आगे बताती हैं कि हम प्रत्येक व्यक्ति के लिए खतरे की सूचना देने वाली बेहतर चेतावनी प्रणाली के विकास में सहयोग करना चाहते हैं। वायु प्रदूषण की सामान्य चेतावनी बेहतर नहीं हो सकती। इसके साथ ही हम वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य को होने वाले खतरे की समझ को और बेहतर करना चाहेंगे और वायु प्रदूषण को लगातार कम होता देखना पसंद करेंगे।


शोधकर्ताओं ने वायु में मौजूद नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड के स्तर का भी विश्लेषण किया, लेकिन हृदयाघात पर इनमें से किसी के प्रभाव के प्रमाण नहीं मिले। बोस्टन में हुए 'अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ एडवांसमेंट ऑफ साइंस' (एएएएस) समारोह में यह अध्ययन प्रस्तुत किया गया।

मधुमेह से 6.13 करोड़ लोग भारत में प्रभावित



नई दिल्ली, एजेंसी । 

सरकार ने आज बताया कि देश में छह करोड़ 13 लाख लोग मधुमेह से प्रभावित हैं। लोकसभा में रामसिंह राठवा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ के आंकड़ों के मुताबिक देश में 20 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 6.13 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं। 

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, मधुमेह समेत गैर संक्रामक रोगों के बढ़ने में गैर स्वास्थ्यकर भोजन, शारीरिक श्रम की कमी, अल्कोहल का इस्तेमाल, अधिक वजन, तंबाकू आदि का इस्तेमाल जिम्मेदार है। 
    
आजाद ने कहा कि सरकार ने कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग जैसी बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया है, जो 21 राज्यों के 100 जिलों में चल रहा है।

दो बर्षीय बच्ची को एक दरिन्दें ने बनाया हवस का शिकार





कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दो बर्षीय मासूम को एक दरिन्दें ने हवसक का शिकार बना दिया। महिलाओं ने आरोपी की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह घटना कुशीनगर में खड्डा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा गैनही जंगल में शनिवार की दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति पर एक दो वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। इस घटना को लेकर परिजनों के आरोप लगाये जाने से ग्रामीण हतप्रभ होगये। 

जानकारी के अनुसार खड्डा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा गैनही जंगल में अपने ननिहाल आई महराजगंज जनपद के सबया निवासी एक दो वर्षीय मासूम बच्ची शनिवार की दोपहर में अपने नाना के घर के बगल के ही एक व्यक्ति के घर में खेल रही थी ।कि उक्त व्यक्ति खेती किसानी का काम कर वापस घर आया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया । मासूम बच्ची जब जोर से रोने-चिल्लाने लगी तो अधेड़ ने उसे छोड़कर अपने फूस की झोपड़ी के पीछे खेत में जाकर इधर उधर का काम करते हुए अपने आप को व्यस्त दिखाते हुए अनजान बनने का नाकामयाब प्रयास किया।

इधर बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची तो उसकी मां ने रोने का कारण जानने का प्रयास किया तो वह रोते-बिलखते हुए इशारे के माध्यम से सुरेश गोड़ की ओर इशारा करते हुए नाना कहकर रोने लगी। जब उसकी मां ने उसका कपड़ा हटाकर देखा। इसकी जानकारी होने पर आसपास की महिलायें इकठ्ठा हो गई और आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। बाद में ग्रामीण आरोपी को लेकर ग्राम प्रधान के दरवाजे पर पहुंचे जहां सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष खड्डा विजयराज सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

संस्कृति और भाषा का संरक्षण अति आवश्यक- माता प्रसाद पाण्डेय



कुशीनगर । संस्कृति और भाषा का संरक्षण अति आवश्यक है। आज हम लोग भौतिकता के युग में अपनी संस्कृति ओर भाषा को भूलते जा रहे है। ऐसा अगर अनवरत होता रहा तो आने वाले समय में हम विदेशी संस्कृति व भाषा के गुलाम हो जायेगे।

उक्ते बातें उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कही। वह शनिवार को दुदही के आदर्श एंग्लो इंटरमीडिएट कालेज में विधायक निधि से बने कक्ष के लोकार्पण और सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षणेतर कर्मचारियों के विदाई समारोह में आए हुए थे। 

इस दौरान उन्होने कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य के सामने अपनी संस्कृति को बचाए रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। आधुनिकता की चकाचैंध में लोग भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि विदेशी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दें। भारतीय संस्कृति और भाषा को अपनाएं।

उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के प्रभाव में आदमी विदेशी भाषाओं को अपना रहा है। भाषा केवल ज्ञान प्राप्त करने का साधन है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर सपा सरकार एक सभ्य समाज की स्थापना करना चाहती है। इसीलिए बालिकाओं के लिए सरकार योजनाएं चला रही है।

विशिष्ट अतिथि हाटा विधायक राधेश्याम सिंह ने कहा कि कुशीनगर जिले का विकास केवल सपा कर सकती है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत के बाद मुख्य अतिथि ने कक्ष का लोकार्पण किया। विद्यालय के लिपिक ओमप्रकाश सिंह और गांव के लोगों ने डिग्री कालेज की स्थापना कराने की मांग की। इस पर उन्होंने सीएम से वार्ता करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक-शिक्षणेतर कर्मचारियों को विदाई दी गई।

शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

कुशीनगर में तीन सफाई कर्मियों को कर दिया गया निलम्बित


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के  कुशीनगर में तीन  सफाई कर्मियों को  निलम्बित कर दिया गया है । ये निरिक्षण के दौरान गाव में नही  पहुच सके थे।

कुशीनगर  जिला पंचायत राज अधिकारी प्रभाकर ने सफाई कार्य में लापरवाही व मौके से गैरहाजिर पाए जाने पर पडरौना  ब्लाक के पकड़ी बुजुर्ग ग्राम पंचायत में तैनात तीन सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  इन्हें एडीओ पंचायत पडरौना से संबद्ध करते हुए एडीओ पंचायत दुदही को जांच अधिकारी नामित किया है। साथ ही जांच रिपोर्ट 15 दिन में देने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी शुक्रवार को औचक निरीक्षण में पडरौना ब्लाक के ग्राम पंचायत पकड़ी बुजुर्ग पहुंचे। यहां तैनात सफाई कर्मी शैलेश तिवारी, जितेंद्र यादव व राजकुमार मौके से अनुपस्थित पाए गए। गांव में भ्रमण के दौरान राजस्व गांव के सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी की भरमार व बजबजाती हुई नालियां मिली। इस दौरान ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों की मनमानी, सफाई कार्य में लापरवाही, अनियमित ड्यूटी की शिकायत दर्ज करायी।

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

प्रदेश में कुशीनगर के खराब प्रदर्शन पर 6 एडीओ को नोटिस




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के खराब प्रदर्शन को लेकर विभाग ने 6 एडीओ पंचायतों के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

एडीओ पंचायतों के खराब प्रदर्शन का खुलाशा तब हुआ जब मंडलीय उप निदेशक पंचायत ने बृहस्पतिवार को कुशीनगर के विकास भवन में पंचायती राज विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

इसमें उप निदेशक ने खराब प्रदर्शन करने वाले नेबुआ नौरंगिया, तमकुही, दुदही, कप्तानगंज, कसया और सेवरही के एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी किया। यही नही उप निदेशक ने शौचालयों के सत्यापन रिपोर्ट मार्च तक नहीं देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निर्देश दिया।

विकास भवन में बुलाई गई बैठक में उप निदेशक पंचायत ने समस्त सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 31 मार्च तक कार्यों की ऑडिट कराकर रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय में हर हाल में जमा करें।

इसके अलावा उन्होंनें राममनोहर लोहिया ग्राम में शौचालय निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत बने शौचालयों के निर्माण का सत्यापन करा हर हाल में रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया है।

शिक्षण शुल्क के लिए प्रधानाचार्य ने दो छात्रों को पीटा



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक इन्टरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा दो छात्रों को शिक्षण शुल्क के लिए पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक छात्र घर जाते समय रास्ते में ही बेहोश हो गया।

यह घटना कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के श्री गांधी इंटर कालेज खड्डा में बृहस्पतिवार को घटी। जहां 11वीं कक्षा के दो छात्रों को प्रधानाचार्य समेत तीन अध्यापकों ने शिक्षण शुल्क जमा न करने और हाथ में मेंहदी लगाकर स्कूल आने के आरोप में बुरी तरह से पीटाई की है।

इनमें से एक लड़का घर जाते वक्त रास्ते में बेहोश हो गया। दोनों बच्चों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा में हुआ।

जानकारी के अनुसार खड्डा थाने के गांव रामपुर गोनहा निवासी शैलेंद्र और नरेंद्र 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं। आरोप है कि बृहस्पतिवार को स्कूल के प्रधानाचार्य ने इन्हें बुलाया और फीस बाकी होने और हाथ में मेंहदी लगाने के आरोप में पीटा।

इस संबंध में प्रधानाचार्य डॉ. गोरख राय का कहना है कि एक लड़के ने दूसरे लड़के को मारा था, इसीलिए दो-दो डंडा मारा हूं। वहीं एसओ विजयराज सिंह का कहना है कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013

मृतक सत्यनरायण के परिवार के लिए जिला प्रशासन ने खोला खजाना


  •  ऐसी घटना ओं पर पहली बार जिला प्रशासन हुआ सम्बेदनशील

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला प्रशासन ने बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति को पीट पीट कर हत्या करने के मामले पर काफी बड़ा फैसला लिया है।


कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने इस मामले में मृतक सत्यनरायण मोदनवाल के परिवार के लिए योजना के लाभों से लाभान्वित करने के लिए किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रूपये का लाभ दिलाये जाने की संस्तुति की है। इसी के साथ उन्होने मृतक परिवार को मान्यबर कांशीराम शहरी अवास से भी अच्छादित करने, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 रूपये का लाभ, मृतक की पत्नी को विधवा पेशन , दो छोटे बच्चों को कक्षा 12 बी तक मुफ्त शिक्षा, व एक बच्ची को जिला मुख्यालय पर दरख्वास्त लिखने के लिए नियुक्ति किया है जिसे कुशीनगर सेवा समिति के तहत 3000 मासिक मानदेय दिया जायेगा।

कुशीनगर जिला प्रशासन द्वारा अब तक का यह पहला फैसला है कि ऐसे मामले में इतनी सारी सुविधाओं से किसी को लाभान्वित किया गया है। अधिक्तर ऐसे मामले में जिला प्रशासन रूची ही नही लेता और पुलिस अरोपी को जेल भेज कर अपना चार्ट सीट लगा देती है ।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के पडरौना कोतवाली के स्थानीय नगर के सुभाष चैक पर स्थित एक मोदनवाल परिवार अपनी दुकान चलाकर परिवार की परिवरिस करता था। जिससे जमीनी विवाद को लेकर सुनील चैहान व उनके 150 साथियों ने मोदनवाल परिवार की जम कर इनकी धुनाई कर दी जिसमें गृह स्वामी सत्यनारायण मोदनवाल उम्र 48 बर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शेष परिवार के बीबी, बच्चे बूरी तरह घायल हो गये। इघर इस घटना को अन्जाम देकर लोग फरार हो गये।

जिसमें स्थानीय पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को नामजद् अभियुक्त बनाते हुए 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

पेड़ से लटका हुआ मिला शव



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पेड़ से लटकता हुया एक युवक का शव मिला। जिसको लेकर पुलिस उलझन महसूस कर रही है ।

कुशीनगर में बुधवार की देर शाम बड़ी गंडक के छितौनी बांध पर खड्डा थानाक्षेत्र के गैनही जंगल के निवासी प्रमोद (22) बुधवार की शाम को गांव के सामने स्थित बड़ी गंडक के छितौनी बांध पर गया हुआ था।लोगों के अनुसार काफी देर तक वह बंधे पर बैठकर मोबाइल से गाना सुनता रहा। रात करीब आठ बजे घरवालों ने खोजबीन शुरू की। उसके मोबाइल पर कॉल हो रहा था लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। खोजते-खोजते घरवाले बंधे पर गए तो एक पेड़ से लटकता शव देखकर चीख पड़े। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्र्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में खड्डा एसओ विजयराज सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

प्रेम को जिन्दा रखने के लिए प्रेमी युगल ने मिटा दिया अपने आप को


कुशीनगर । साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले एक प्रेमी युगल ने अपने प्रेम को जिन्दा रखने के लिए अपने आप को ही मिटा दिया। उन्हे डर था कि परिवार व समाज के लोग कहीं उन्हें अलग न कर दें और उनका प्रेम अधुरा रह जाये।

यह घटना है भगवान बुद्ध के परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर जनपद की। जहां परिजनों व समाज के कहर से अपने प्रेम को बचाने के लिए प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। युवती की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि युवक की मौत मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में हुई। लड़की के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक के शव का पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।

ज्ञातव्य हो  कि कप्तानगंज थाने के गांव मेंहड़ा निवासी एक युवक का बगल की ही एक लड़की के साथ प्रेम हो गया था। सोमवार को दोनों के परिवारीजनों ने इनको एक साथ देख लिया था। इसके लिए दोनों को काफी डांट पड़ी थी। मंगलवार को दोनों सुबह से ही घर से गायब हो गए।

दिन में वापस न आने के बाद युवती की मां ने उसको ढूंढना शुरू किया। मंगलवार की रात नौ बजे गांव के पूरब दक्षिण कोने पर गन्ने के खेत में एक युवक की आवाज सुनी। नजदीक जाने पर देखा कि जहां युवक चिल्ला रहा था, वहीं मिठाई का डब्बा आदि भी था। बगल में कुछ दूरी पर उसकी बेटी भी मिली। बताया जा रहा है कि युवती की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी, लेकिन युवक को उसके परिजनों ने आनन-फानन में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में कप्तानगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष बीडी यादव का कहना है कि इस तरह की कोई सूचना नहीं है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

क्या अब केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकारें भी जम्मू काश्मीर को भारत नहीं मानती? -तोगड़िया




नई दिल्ली   जम्मू हवाई अड्डे पर विश्व हिन्दू परिषद् के आंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया को रोका  गया और उन्हें जम्मू में प्रवेश के लिए प्रतिबन्ध किया गया। जम्मू कश्मीर सरकार के पोलिस एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट इन दोनों ने जम्मू हवाई अड्डे के अन्दर आकर उन्हें जम्मू में प्रवेश प्रतिबन्ध का हुकुम थमाया। बाहर विश्व हिन्दू परिषद् के अधिकारी स्वयंसेवक और अन्य हिन्दू उन्हें मिलने के लिए आये थे उन में से एक के पास डॉ तोगड़िया की दवाइयां थी लेकिन उन्हें भी मिलने से डॉ तोगड़िया को प्रतिबन्ध किया गया। विश्व हिन्दू परिषद् के अधिकृत धर्मरक्षा निधि कार्यक्रम और भगवान् रघुनाथ जी के दर्शन इन दोनों कार्यक्रमों के लिए डॉ तोगड़िया जम्मू हवाई अड्डे पर उतरे थे। प्रातः तडके हवाई अड्डे पर पहुँचे डॉ तोगड़िया को घुसपेटी आतंकी की तरह  बंदूकधारी पुलिसों के बीच बिठाया गया और लम्बे समय के बाद उन्हें दोपहर बाद के विमान से वहीँ से वापस भेजा  जा रहा है। 

इस सरकारी आतंक और अन्याय पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ तोगड़िया ने कहा, "कई वर्षों पहले  भारत सरकार ने संसद में प्रस्ताव  किया है कि पाकिस्तान व्याप्त काश्मीर सहित जम्मू काश्मीर सम्पूर्ण भारत का अविभाज्य  अंग है। लेकिन मेरे जैसे भारत के राष्ट्रवादी देशप्रेमी  नागरिक को इस प्रकार से जम्मू में प्रवेश प्रतिबन्ध कर केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने अलगाव वादियों के हाथ में खेल कर स्वयं ही जम्मू काश्मीर को भारत का हिस्सा मानना त्याग दिया है क्या? हवाई अड्डा केंद्र सरकार के अधीन होता है। उसमें जाने के लिए राज्य के पोलिस को केंद्र सरकार की अनुमति लेनी होती है। इसलिए मुझे जम्मू के हवाई अड्डे पर इस प्रकार से रोकना यह  दोनों की मिलकर  कारवाही है। भारत के नागरिक के नाते मुझे भारत में कहीं भी प्रवास, भाषण करने का अधिकार है।

 जम्मू जाने से मुझे  रोकना और जबरदस्ती हवाई अड्डे पर बिठाकर वापस भेज देना यह मेरे मूलभूत अधिकारों के हनन है। मेरे कार्यक्रमों में भगवान् रघुनाथ जी के दर्शन भी थे, वे भी मुझे करने नहीं देना यह मेरे और सभी हिन्दुओं के धार्मिक अधिकारों का हनन है। अफझल को फाँसी देने के बाद उस के समर्थक जम्मू काश्मीर में प्रतिशोध की घोषणा  देकर सप्ताह तक जन जीवन ठप्प कर  बैठे थे। विश्व हिन्दू परिषद् के तोगड़िया को जम्मू में प्रवेश प्रतिबंधित कर इस प्रकार से हवाई अड्डे पर बिठाना और वापस जबरदस्ती भेजना ये सरकारों ने अफझल समर्थकों के प्रतिशोध को दिया हुआ सहयोग ही है। मतों के लिए सरकारें कितना झुकी हैं, इस का यह घिनौना उदाहरण है। सरकारों को हमारे सेना पोलिस के जवानों को निर्ममता से मारने वाले युवाओं को पोलिस में नौकरी देना पसंद है; पाकिस्तान में हाफ़िज़ सईद के साथ बैठनेवाला यासीन मलिक, भारतभर और दुनियाभर घूम कर कश्मीर भारत नहीं कहनेवाले सईद अली शाह गिलानी और उन के दोस्त सरकारों को पसंद हैं - उन्हें देश में कहीं जाने से रोक नहीं;  अजमेर जाकर 26/11 मुंबई हमला भारत ने ही किया यह कहनेवाले पाक के रहमान मलिक इन्हें चलते हैं; बांगला देश के लाखों घुसपेटी इन्हें प्यारे हैं; लेकिन राष्ट्रवादी तोगड़िया और राष्ट्रवादी संघटन सरकारों को नहीं पसंद! यह मतों की राजनीति भारत के लिए खतरा है।"

डॉ तोगड़िया ने आगे कहा: "जम्मू और आस पास के हिन्दुओं पर गत कई वर्षों से अन्याय अत्याचार हो रहे हैं; शिक्षा नौकरियाँ, बेंक के कर्जे इन सभी में उन के साथ भेदभाव हो रहा है। ऐसे कई हिन्दू परिवार मुझे आज मिलकर अपने दुःख और अन्याय के अनुभव  बतानेवाले थे। वापस आकर भारत के सभी को मैं ये सच्चाई बताऊँ ही नहीं इसलिए मुझे उन से मिलने भी नहीं दिया गया। हिन्दुओं की आवाज़ इस प्रकार से भारतभर में दबाई जा रही है। एक समुदाय के मतों के लिए देशभक्तों पर हिन्दुओं पर अन्याय कर देश की सुरक्षा खतरे में डाली जा रही है। देश सब देख समझ रहा है। शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक रीति से अपने मतों के द्वारा भारत ऐसे अन्यायों का उत्तर अवश्य देगा। "

चोरी के आरोप में छात्रा के मुंह पर कालिख पुतवाकर पूरे गांव में घुमवाया

मेरठ  मेरठ जिले के भूड़पुर प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एक बेहद शर्मनाक घटना हुई। एक शिक्षिका ने चोरी के आरोप में कक्षा दो की छात्रा के मुंह पर कालिख पुतवाकर उसे पूरे गांव में घुमवाया। बच्ची के परिजनों ने विरोध किया तो उन्हें पुलिस का भय दिखाकर चुप करा दिया।

भूड़पुर निवासी रणपाल की आठ वर्षीय बच्ची गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती है। बुधवार को एक शिक्षिका ने छात्रा पर सत्तर रुपए व पेंसिल चुराने का आरोप लगा दिया। उसके बाद उसकी पिटाई भी की। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि शिक्षिका के कहने पर छात्रों ने बच्ची के मुंह पर कालिख पोत दी। फिर उसे पूरे गांव में घुमाया।

उस दौरान छात्रा के परिजनों समेत गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तो शिक्षिका ने पुलिस का भय दिखाकर उन्हें चुप करा दिया। इस घटना से छात्रा के पिता को गहरा सदमा लगा है, जिससे वह बीमार हो गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी जिवेन्द्र सिंह ऐरी ने कहा कि इस मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी से कराई जाएगी। पुष्टि होने पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ में 10 करोड़ के सोने की लूट



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में बेखौफ होते लूटेरों ने गुरुवार को आलमबाग स्थित मुथूट गोल्ड फाइनेंस कंपनी के आफिस से दस करोड़ रुपये का सोना लूट लिया  ।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब साढे़ नौ बजे सात नकाबपोश बदमाशों ने आफिस में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और दस करोड़ की कीमत का सोना लूटकर फरार हो गए। 

मुथूट कंपनी के आफिस में यह सोना पांच बैगो में भर कर रखा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। लूटेरों की पकड़-धकड़ के लिए बैरीकेटिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। गौरतलब है कि मुथूट फाइनेंस के आफिस के कई आफिसों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

कुशीनगर में जमीनी विवाद को लेकर एक की मौत चार घायल



  •  नौ नामजद और सौ आज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला है। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को नामजद् अभियुक्त बनाते हुए 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

घटना पर नगर बासियों ने नगर के मुख्य चैराहे को जाम कर दिया  और शव रख कर प्रर्दशन करने लगें। प्रर्दशन कारियों की मांग थी कि स्थानीय पुलिस अधिकारी व उप जिलाधिकारी को निलम्बित किया जाय।

कुशीनगर की यह घटना पडरौना कोतवाली के स्थानीय नगर की है जहां सुभाष चैक पर स्थित एक मोदनवाल परिवार अपनी दुकान चलाकर परिवार की परिवरिस करता था। बताया जा रहा कि मोदनवाल परिवार जिस जमीन पर बसा था उसी जमीन का आधा हिस्सा एक सुनील चैहान ने बैनामा ले रखा है।

जिसका विवाद स्थानीय दीवानी न्यायालय में विचाराधीन था कि बुधवार को सुनील चैहान अपने 150 साथियों के साथ सुवह करीब आठ बजे पडरौना नगर के सुभाष चैक स्थिति उस जमीन पर आये और विवाद करना शुरू कर दिया। अकेले मोदनवाल परिवार इन लोगों से बच नही पाया और इन लोगों ने जम कर इनकी धुनाई कर दी। जिसमें गृह स्वामी सत्यनारायण मोदनवाल उम्र 48 बर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शेष परिवार को लोग बीबी, बच्चे बूरी तरह घायल हो गये। इघर इस घटना को अन्जाम देकर लोग फरार हो गये।

घटना को देखकर नगर बासियों ने सुभाष चैक को पूरी तरह कई घण्टों तक जाम कर दिया और वहां शव रख प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रर्दशन कारियों की मांग थी कि पडरौना कोतवाल सहित उप जिलाधिकारी पडरौना को निलम्बित किया जाय। इन प्रर्दशनकारियांे का कहना था कि ये अधिकारी समय से इस समस्या का हल निकाल देते तो यह घटना नही घटती और न ही किसी की जान जाती। घटना की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्र्टमाटम के लिए भेज। जिसपर प्रर्दशन कारी इतर वितर हो गये।

इस सम्बन्ध में मृगेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने दूरभाष पर बताया कि मनोज मोदनवाल पुत्र जगदीश मोदनवाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसमें 9 लोग नामजद है और करीब 100 लोग अज्ञात है। इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि जायेगी ताकि फिर से ऐसी घटना न घट सके।


कुशीनगर के बन्द रहे अल्ट्रा साउंड सेंटरों





कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अल्ट्रा साउंड सेंटरों पर हुई छापेमारी के विरोध में बुधवार को जिले भर के अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद रहें।

जिले भर अल्ट्रासाउंड संचालकों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने डीएम को गलत जानकारी देकर उनका उत्पीड़न किया है। इन लोगों का तर्क था कि अगर अल्ट्रासाउंड केंद्र नियम विरुद्ध चल रहे थे तो पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था।

इन लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना के केंद्रों को सील करना मौलिक अधिकारों का हनन है। उपस्थित केंद्र संचालकों ने इसे मनमानी बताते हुए बुधवार को जिले भर के केंद्रों को बंद रखा । जिससे इमरजेन्सी के मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

ट्रेड युनियन ने किया भारत का चक्का जाम





कुशीनगर । ट्रेड युनियनों ने बुधवार को कुशीनगर सहित पूरे देश का चक्का जाम कर दिया। जैसे लगा पूरा देश ही रूक गया हो।

दो दिनी हड़ताल के कारण उत्तर प्रदेश परिवहन की बसो से बीमा कम्पनियों तक सभी आज रूके हुए  नजर आये। प्रदेश में परिवहन निगम की सात हजार से अधिक बसों का चक्का हीला भी नही और तो और सिटी बसें भी नहीं चल सकी है। यही हाल  बिजली विभाग का रहा इस विभाग के कर्मचारियों ने भी कुशीनगर के अधिकांश इलाके में विद्युत कटौती कर हड़ताल का व्यापक समर्थन दिया।

दो दिवसीय इस हड़ताल में बीमा, बैंक, परिवहन, डाक विभाग, सार्वजनिक उपक्रम, असंगठित मजदूर, आंगनबाड़ी-मिड डे मील-जैसे संगठन भी शामिल रहे। हड़ताल के समर्थन में  जगह-जगह कर्मचारियों ने प्रर्दशन किया वही बैकों ने कार्य तो दूर ताला ही नही खोला। स्थिति ऐसी थी कि जैसे आज  साप्ताहिक बन्दी हो कोई दिखायी नही दे रहा था।

इससे हड़ताल से सबसे ज्यादे व्यापारी, किसान, मजदूर करीब आम जनता पूरी तरह से प्रभावित रहे। सबसे बड़ा छटका तो उन्हे लगा जो प्रतिदिन करोड़ों, अरबों रूपयें का कारोबार करते है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 20 फरवरी से दो दिन की बैंक हड़ताल का फैसला लिया था जिसके क्रम में बैंक कर्मचारी यूनियनों ने भी इस हड़ताल में अपना समर्थन दिया और सभी बैंक बन्द रहे। युं कहे कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, बीएमएस, इंटक, एआईटीयूसी, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, यूटीयूसी, टीयूसीसी, एलपीएफ और सेवा सभी इस देशव्यापी आम हड़ताल में शामिल रहे है।

इस सम्बन्ध में आल इण्डिया पंजाब नेशनल बैंक आफिर्सस एसोशिएसन गोरखपूर जोनल सचिव एम जे श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें करीब 90 बैंक सगठन जो युनाईटेड फोरस के तहत है हड़ताल में सरीक हुए है । इस हड़ताल में करीब 20000 करोड़ से भी अधिक के करोबार पर व्यापक रूप से असर पड़ेगा।

पेपर मिल मालिकों ने शराब के नशे मंे धुत्त होकर लैबर ठेकेदार को बंधक बनाकर पीटा


  • मीडिया से घबराये कोतवाल ने ठेकेदार को थाने के पीछे रास्ते से निकाला

मुजफ्फरनगर। शराब के नशे में धुत होकर पेपर मिल मालिकों द्वारा अपने बदमाश साथियों के साथ मिलकर मिल में काम कर रहे मजदूरों व लैबर ठेकेदार के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर हथियारों के बल पर लैबर ठेकेदार को बंधक बनाकर  मारपीट कर थाना पुलिस से सांठगांठ कर लैबर ठेकेदार को थाने में बंद करा दिया। जबकि थानेदार द्वारा मीडिया के दबाव के चलते लैबर ठेकेदार को मंडी कोतवाली के पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला।  

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र में स्थित जानसठ रोड पर हरिहंट पेपर मिल में संदीप उर्फ भूरा पुत्र जयकुमार निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर व रमेश शर्मा निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर ने रिवाइंडर का ठेका लिया हुआ है। संदीप उर्फ  भूरा व राकेश ठेकेदार 20-25 मजदूरों से कागज मोडने का काम कराते है। बताया जाता है कि मिल के कार्यालय में मिल मालिक सचिन, अमित, निखिल व अखिल रोजाना शराब पीते है।

 बीती रात भी मिल मालिकों अमित, सचिन, अखिल व निखिल ने रोजाना की भांति शराब का नशा कर मिल में अंदर गये जहां पर कुछ पेपर पडा हुआ था जिसे देखकर रिवाइंडर का काम कर रहे ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा की लैबर के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करते हुए  ठेकेदार संदीप को बुलाने की धमकी दी। लैबर द्वारा ठेकेदार संदीप को फोन कर मिल में बुला लिया। ठेकेदार संदीप के मिल में आते ही मिल मालिकों ने ठेकेदार संदीप के साथ भी गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी।

 लेकिन जब ठेकेदार ने मारपीट का  विरोध किया तो और कहा कि यदि तुम्हें हमारा काम पसंद नहीं है तो हमारा हिसाब कर दो हम तुम्हारा काम नहीं करेंगे। जिस पर मिल मालिक सचिन, अमित, निखिल व अखिल क्रोधित हो गये और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही मिल में मौजूद लैबर मिल के बाहर आ गयी। मिल मालिकों द्वारा फायरिंग करने पर ठेकेदार संदीप ने तुरंत 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय मिल मालिकों के कुछ बदमाश एक गाडी में बैठकर मिल में आये और आते ही उन्होंने ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा को मिल के अंदर खिंच लिया तथा उसको बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने के कई घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मिल मालिकों के साथ मिल के दफ्तर में अंदर बैठकर सांठगांठ कर पुलिस ने ठेकेदार संदीप की कोई बात नहीं सुनी और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी और पूरी रात संदीप को थाने मंे बैठाये रखा।

 वहीं दूसरी ओर फायरिंग की आवास सुनकर निकटवर्ती ग्राम शेरनगर में हडकम्प मच गया तथा दहशत फैल गयी। ग्राम शेरनगर के सैंकडों ग्रामीण एकत्रित होकर पेपर मिल पर पहुंच गये। लेकिन उस समय तक पुलिस ठेकेदा संदीप को लेकर थाने आ गयी थी। सुबह होने पर जब मीडिया को इस बात की खबर मिली तो मीडियाकर्मी थाने पहुंचे और कोतवाली नई मंडी से घटना के बारे में पूछताछ शुरू की तो मीडियाकर्मियों के दबाव में आकर कोतवाल घबरा गये और ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा को थाने के पीछे के रास्ते से बाहर निकाल दिया। ठेकेदार संदीप का कहना है कि मिल मालिकों ने अपने साथियों द्वारा की गयी मारपीट करते हुए उसकी रीड की हड्डी व छातीमें भी चोट पहुंची है तथा वह अब ठीक से खडा भी नहीं हो पा रहा है।


मेरठ में होगा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर 26 फरवरी अनिश्चितकालीन धरनाः विकास बालियान


 
मुजफ्फरनगर। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी चीनी मिलों द्वारा किसानों का वर्ष 2009-10 के बकाया गन्ना मूल्य दिलाय जाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए और हाईकोर्ट के आदेश लागू कराने हेतु 26 फरवरी से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक विकास बालियान ने बताया कि राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह की इलाहाबाद की लखनऊ हाईकोर्ट बैंच में की गई अपील पर बैंच ने दिनंाक 31.08.2011 को फैंसला सुनाया था कि वर्ष 2009-10 में जिस किसान को 260 रूपये प्रति कुन्तल से कम चीनी मिलों ने गन्ने का भुगतान किया है। उन्हें अन्तर मूल्य भुगतान तत्काल दिलाया जावे। 

साथ ही लखनऊ बैंच ने 06 अगस्त 2012 को वीएम सिंह की याचिका पर फैंसला देते हुए कहा कि किसानों को अगर 14 दिन के अंदर उनकी गन्ना फसल का भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें 15» ब्याज दिया जाये। ये दोनों आदेश जो लगभग 50 हजार गन्ना किसानों को लाभ पहुंचाने वाले है। राज्य सरकार इन्हें अब तक लागू नहीं करा पायी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने 29 जनवरी 2013 को प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा था कि अगर ये दोनों आदेश दो हफ्ते के अंदर लागू नहीं होते तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन अपने मुखिया सरदार वीएम सिंह पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह और दूसरे नेताओं के साथ मेरठ कमिशनरी पर 26 फरवरी से धरने पर बैठ जायेगा। इसी के अन्तर्गत सरकार पर दबाव बनाने के लिए और हाईकोर्ट के दोनों आदेश लागू कराने के लिए 26 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा।

हडताल से सब्जियां भी होगी महंगी



मुजफ्फरनगर। महंगाई की चिंता सभी को है और श्रमिक संगठनों की हड़ताल से वस्तुओं की आपूर्ति गड़बड़ाने से महंगाई और बढ़ सकती है। देशव्यापी इस हड़ताल से बैंकिंग, बीमा और ट्रांसपोर्ट जैसे सेवा क्षेत्र पर ज्यादा असर पड़ा है. साथ ही औद्योगिक उत्पादन भी प्रभावित हुआ है।

 यहां तक कि सब्जियों की आवाजाही प्रभावित होने से कृषि क्षेत्र पर भी असर होगा। फल और सब्जियां यदि तुरंत मंडी तक नहीं पहुंचती हैं, तो इनके खराब होने का जोखिम है। हडताल से अगर 30 से 40 फीसदी दैनिक कारोबार का नुकसान होता है। जिसका सीधा असर आम जनता पर ही पडता है।

देशव्यापी हडताल से आम जनजीवन प्रभावित


यात्रियों को करना पडा भारी दिक्कतों का सामना, बैंक उपभोक्ता भी परेशान, एटीएम के सामने खडे रहे लाईन लगाकर

मुजफ्फरनगर।  देशभर में बैंककर्मी व रोडवेजकर्मी आज से दो दिन की ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल पर चले गये है। जिस कारण यात्रियों को दिनभारी दिक्कतों का सामना करते देखा गया है। यात्रियों को रोडवेज बस स्टैण्ड पर बसों के इंतजार में खडे दिखायी दिये। वहीं दूसरी ओर बैंकों की हडताल से आमजन सहित व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पडेगा। सुबह से ही उपभोक्ताओं को एटीएम के बाहर लाईन लगाकर एटीएम से पैसे निकाने को विवश है।

उल्लेखनीय है कि बैंक कर्मियों द्वारा पूर्व में ही दो दिवसीय हडताल का आहवान किया गया था। बैंक कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपनी पूर्व घोषित हडताल के अनुसार आज सेे दो दिवसीय हडताल पर चले गये। जबकि रोडवेजकर्मी भी देशभर सहित जनपद मुजफ्फरनगर में अपनी बसों को रोडवेज बस स्टैण्ड पर खडी कर महंगाई के विरोध में दो दिवसीय हडताल पर पहुंच गये।

 जिस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। यात्रियों को रोडवेज बस स्टैण्ड पर बसों के इंतजार करते देखा गया। रोडवेजकर्मियों की मांगे तो सरकार द्वारा रोडवेज बसों को मिलने वाले डीजल में सब्सिडी को खत्म कर दिया है जिस कारण रोडवेज बसों को जो डीजल दिया जा रहा है वह रोडवेज के सरकारी पम्पों से आम डीजल पम्पों की अपेक्षा 11 रूपये महंगा दिया जा रहा है।

 जबकि यदि रोडवेज बस चालक अपनी बसों किसी अन्य डीजल पम्प से डीजल भराते है तो उन्हें 11 रूपये डीजल सस्ता मिलता है। रोडवेज बस परिचालकों का कहना है कि यदि  सरकार द्वारा सब्सिडी खत्म कर दी जाती है और सरकार सब्सिडी वापिस नहीं लेती है तो रोडवेज बसों में वर्तमान में जिस स्थान का का 30 रूपये किराया बैठता है वहां का सरकारी डीजल पम्पों से डीजल बसों में भरवाकर 100 रूपये किराया यात्रियों से वसूलना पडेगा जो सीधे सीधे यात्रियों की जेब पर डांका होगा। रोडवेजकर्मी अपनी मांगे न माने जाने तक रोडवेज बसों को सडकों पर नहीं चलायेंगे और वह हडताल पर रहेंगें।


सोमवार, 18 फ़रवरी 2013

कुशीनगर में अभी भी नही रूक सकीं छेड़खानीं की घटानाएं




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अभी भी छोड़खानीं की घटनाए नही रूक सकी है दिन प्रति दिन किसी न किसी स्थान पर लड़कियों व युवतियों को छेड़ने की घटनाए सरेआम हो रही है । फिर एक छात्रा से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। हालाकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है । 

कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रामपुर पटटी मे सोमवार को स्कुल जा रही छात्रा के साथ छेडछाड का मामला पकाश में आया है पुलिस ने तहरीर मिलने पर दो लोगो के खिलाफ मुकदमा पजीकृत कर लिया है तथा एक आरोपी को गिरफत्तार कर जेल भेज दिया है

गाम रामपुर पटटी निवासी एक व्यकित की पुत्री सीमा(काल्पनिक नाम) नाम सोमवार को गाव स्थित स्कूल साइकिल से जा रही थी। इसी दौरान रास्ते मे बाइक सवार दो युवक उसे जबरजस्ती रोककर छेडछाड़ करने लगे छात्रा के शोर करने पर युवक मौके से फरार हो गये।

वापस घर आकर छात्रा ने अपने पिता को आपबीती बताई। जिस पर छात्रा के पिता ने पुलिस को गाव के ही मन्ताज व झब्बर नामक युवको के खिलाफ नामजद तहरीर सौपी। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवको के खिलाफ अपराध सख्या 14ध्13 के तहत धारा 354 आइ पी सी 11ध्12 पजीकृत करने के साथ एक युवक को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

कुशीनगर में बौद्ध दर्शन को पहुचीं भूटान की महारानी



कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली के दर्शन को लेकर भूटान की महारानी मजेस्टी दोरजी बामलूम सोमवार को पहली बार कुशीनगर में आयीं।

महारानी ने सर्वप्रथम महापरिनिर्वाण बुद्ध विहार में पूजा के बाद माथा कुंवर बुद्ध मंदिर, रामाभार स्तूप का दर्शन किया और उन्होंने महापरिनिर्वाण बुद्ध विहार में तथागत की लेटी प्रतिमा परंपरागत रूप से चीवर चढ़ाया। 

जानकारी के अनुसार महारानी दोपहर लगभग 12 बजे लुम्बिनी से सड़क मार्ग होते हुए कुशीनगर पहुंची। एक होटल में लगभग 3 घंटे विश्राम करने के बाद महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर पहुंची और पूजन वंदन किया। इसी क्रम में उन्होंने माथा कुंवर तथा रामाभार स्तूप का भी पूजन वंदन किया।

महारानी ने बताया कि वे भारत में कई बार आईं हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा दार्जिलिंग में हुई है। इसलिए भारत से उनका गहरा लगाव है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी यह धार्मिक यात्रा है। कुशीनगर स्वच्छ आकर्षक और शांति स्थल है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

महारानी का दल 19 फरवरी मंगलवार को प्रातः राजगिरि के लिए रवाना हो गया। कुशीनगर बौद्ध दर्शन को आये इस दल में दोर्जी वांगमो वांगचूक, वेडा दोर्जी, यूजेन दोर्जी, चिमीपेम, तेनजिन थिनले, चिमी पादेन वैंगडी आदि उपस्थित रहे।

परिवहन निगम की बसे अब कुछ ही दिनों में नाचेगीं इन्टरनेट के इशारे पर




बसों में लगेंगें जीपीआरएस डिवाईस, इन्टरनेट से जुड़ जायेगें चालक और परिचालक

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम की बसे अब कुछ ही दिनों में अत्याधुनिक हो कर इन्टरनेट के इशारे पर नाचना शुरू कर देगी । बसों की हर गतिविधियों पर पूरी नजर रखने के लिए जीपीआरएस डिवाइस लगाये जाने की योजना बनायी गयी है । इस सिस्टम के लागू हो जाने के बाद परिवहन निगम बस चालकों और परिचालकों को नियन्त्रित कर सकेगा। 

इसके बाद प्रदेश में रोडवेज की कौन-सी बस कहां चल रही है, उसमें कितने यात्री सवार हैं और कौन बस कितने बजे पहुंचेगी, इन सबकी जानकारी तत्काल मालूम की जा सकेगी। परिवहन निगम में पूरी तरह ट्रैकिंग व्यवस्था शुरू हो जाएगी। जिससे बस खड़ा करने के निर्धारित स्थान से अलग जगह सवारियां चढ़ाने और उतारने वाले चालकों एवं परिचालकों की निगरानी हो सकेगी। जहां-तहां बसों के खड़े होने पर रोक लगने से जाम की समस्या से भी कुछ हद तक निजात मिलेगी।

बताया जा रहा है कि हर बस, चालक और परिचालक का डाटा कंप्यूटर में फीड होगा। साथ ही परिचालकों को आधुनिक ईटीएम दिया जाएगा। सबकुछ सेटेलाइट सिस्टम से संचालित होगा। परिचालकों के पास जो अत्याधुनिक ईटीएम होगी, वह सेटेलाइट से कनेक्ट होगी। इससे काटे गए टिकटों की जानकारी तुरंत मिल जाएगी।सेटेलाइट सिस्टम से लैस होने के बाद परिवहन निगम रोडवेज बसों के रूट से लेकर बस में सवार यात्रियों की संख्या पर नजर रख सकेगा।
बसों का लोकेशन कभी भी कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखी जा सकेगा। यानि परिवहन निगम रोडवेज की बसों पर हर वक्त नजर रख सकेगा। बस की जानकारी लेने पर चालक और परिचालक का फोन नंबर भी सामने आ जाएगा। बसों में जीपीआरएस डिवाइस लग जाने से यात्रियों को भी यह मालूम चल सकेगा कि कौन सी बस कितने बजे पहुंचेगी।

यात्रियों को सबसे बड़ी सहूलियत यह मिलेगी कि यदि सवारी रास्ते में किसी वजह से उतर जाती है और उसका सामान बस में छूट जाए तो यात्री निकटतम रोडवेज डिपो पर पहुंचकर अपने सामान छूटने की सूचना बस के परिचालक को दे सकता है। इससे उसका सामान भी मिल जाएगा। जानकारी के मुतजाबिक यह सबकुछ आने वाले मार्च 2014 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने इसकी घोषणा भी कर दी है।

दो प्रेमिकाओं के चक्कर में युवक गया जेल




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक प्रेमी युवक को दो प्रमिकाओं के चक्कर में जेल की हवा खानी पड़ गयी।

यह घटना कुशीनगर के तरयासुजान थानाक्षेत्र के ग्राम अहिरौलीदान की है जहां उक्त गांव निवासी विजय कुमार सिंह को दो प्रेम प्रसंग में अंततः शनिवार को जेल जाना ही पड़ गया। गांव की एक युवती ने गत 21 जनवरी को तरयासुजान पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, अब शादी करने से इंकार कर रहा है। जबकि युवक पर एक दूसरी युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर यौन-शोषण करने का आरोप था।

विजय कुमार सिंह गांव के ही एक युवती से शादी का झांसा देकर पिछले छह माह से शारीरिक संबंध बनता रहा। जब वह युवती गर्भवती हो गई तो उक्त उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इस पर युवती ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना देकर उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी। जब थानाध्यक्ष द्वारा युवक को थाने में लाकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो उसके घर वाले शादी करने पर राजी हो गए और मंदिर में शादी कर दी गयी। एक सप्ताह बाद बगल के गांव के एक युवती से वर्षो से शादी की बात चल रही थी। उस युवती से भी युवक का अवैध संबंध था।

गत 10 जनवरी को ही उक्त युवक द्वारा कोर्ट मैरिज कर लिया गया। दूसरी लड़की से शादी की बात सुनकर उक्त युवती ने कोर्ट मैरिज के कागज को लेकर थानाध्यक्ष के पास पहुंची और अपना कागजात दिखाते हुए न्याय की गुहार लगाई। फिर पुलिस ने इस युवक के कारनामें को देखते हुए उसे जेल भेज दिया।

बौद्ध धर्म की 80 लोगों ने ली दीक्षा



10 महिलाए भी 9 शील लेकर बनी अनागारिका

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 10 महिलाओं सहित 70 लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली। यह दीक्षा कार्यक्रम बौद्ध भिक्षु ज्ञानेष्वर के देख रेख में सम्पन्न हुआ।

कुशीनगर भिक्षु संघ के तत्वावधान में स्थानीय म्यांमार बुद्ध विहार में संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर के निर्देशन में चल रहे श्रामणेर प्रवज्जा शिविर में 10 महिलाओं सहित 70 लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली। इस अवसर पर एबी ज्ञानेश्वर ने चीवर देने के बाद पुरुषों को 10 शील देकर श्रामणेर तथा स्त्रियों को 9 शील देकर अनागारिका बनाया।

श्रामणेर प्रशिक्षक धम्मदस्सी ने बताया कि गृहस्थों के लिए पंचशील तथा श्रामणेर हेतु 10 शील दिया जाएगा। 10 शीलों को 50 में बदलकर 10 शील, 10 शिक्षा, 10 पाराजिका, 10 नासना, 10 बत्थू को विस्तार से बताया जाएगा। अनागारिकाओं को अलग से उपोसथ शील का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्रामणेर और अनागारिकाओं के व्रत अलग-अलग बताये जाएंगे। शिविर का समापन 20 फरवरी को एबी ज्ञानेश्वर द्वारा किया जायेगा। शिविर में 10 अनागारिका तथा 60 श्रामणेर सहित कुल 70 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, चंदौली, बलिया, महराजगंज, मिर्जापुर तथा बिहार, महाराष्ट्र के प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं।

इस अवसर पर भिक्षु शील प्रकाश, भंते नंदिका, भंते सूर्या, डा. श्रीप्रकाश बर्नवाल, रामनगीना, भरत व्यास, फूलबदन, कमलेश शर्मा, पन्नालाल आदि उपस्थित रहे।

रविवार, 17 फ़रवरी 2013

जे.डब्लु.ओ. ने पत्रकारों के कल्याण और सुरक्षा के लिए लिया सकल्प



कुशीनगर  । जर्नलिस्टस वेलफेयर आर्गनाईजेशन ने पत्रकारों के कल्याण और सुरक्षा के लिए सकल्प लेकर संगठन को नई रूप रेखा के तहत चलाने की योजना बनायी है।

जे.डब्लु.ओ. ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पडरौना  विकास खण्ड के परिसर में रविवार को बैठक आयोजित किया। जिसमें संगठन के सदस्यता, पत्रकार उत्पीड़न व जिला इकाई के गठन पर  व्यापक चर्चा की।

बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को नयी रूप रेख के तहत  संचालित करने  के लिए नये-नये रचनात्कम कार्यो और नियमित बैठकों को अयोजित करने पर बल दिया। पत्रकारों ने कहा कि जिलाइकाई के गठन पर सदस्यता शुल्क, व वेहतर प्रतिनिधित्व के लिए चुनाव होना नितान्त आवश्यक है।

इस अवसर पर बरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप तिवारी, ज्योतिभान मिश्र, टी.ए. खान, अजय कुमार त्रिपाठी , हनुमान सिंह, अजीत उर्फ भोलू हरिगोविन्द चैबे आदि ने बैठक को सम्बधित किया।

समाज, शिक्षा व संस्कृति की अक्षुणता के लिए परिवर्तन जरूरी- शिवजी त्रिपाठी



कुशीनगर । बसन्त के आगमन एवं वागदेवी सरस्वती के पूजन के लिए प्रसिद्ध बसंन्त पंचमी का पर्व श्री राम जानकी संस्कृत स्ना. महा विद्यालय दुधई में हर्षोल्लास पूर्वक विधिवत कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। 


कार्यक्रम की शुरूआत वागदेवी सरस्वती को माला-पुष्पांजली के साथ मुख्य अतिथि माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति के कुशीनगर जिला महामंत्री शिवजी त्रिपाठीने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद विद्यालय के प्रचार्य चन्द्रदेव तिवारी ने मुख्य अतिथि का मल्यापर्ण कर स्वागत किया।

मां सरस्वती के पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमकी शुरूआत बालिकाओं ने सरस्वती बन्दना से की। इन कार्यक्रमों में समाज की कुरीतियों एवं समस्याओं  का व्यापक मंचन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्थिति ऐसी रही की मेघों की बूदें  भी धरती पर भगवान आशुतोष का अभिषेक करने लगी। आकर्षण झाकी के साथ मृत्युन्जय के रूप का अंकन करते हुए बालिकाओं ने  मनोहर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि  श्री त्रिपाठी ने छात्र-छत्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि  जिस प्रकार बसंत के आगमन की सुगबुगाहट पर बृक्ष अपने गन्दे व खराब पत्ते छोड़ देते है उसी प्रकार व्यक्ति को प्रकृति की परम्परा के अनुसार  अपने आप में बदलाव लाना चाहिए। वह वदलाव ऐसा हो कि जिससे समाज, संस्कृति, और शिक्षा अक्षुण  बनी रह सके। बर्तमान परिवेश में जिस प्रकार शिक्षा समाज को प्रभावित कर रही है   वह किसी से छिपा नही है। ऐसे में हमें शिक्षा को संस्कृति से जोड़ते हुए राष्ट्र के विकास के उपयोगी बनाने के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि राष्ट्र के विकास में योगदान हो सके।

इस कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रचार्य ने सभी आगन्तुको का अभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में सहयोग देने वाले वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र शुक्ल, हरेश नरायण पाण्डेय, शक्तिधर दूवे ,सत्येन्द्र पाण्डेय, इन्द्रजीत शर्मा के साथ उमेश गुप्त की भूमिका की भी सराहना की।

कुशीनगर में दहेज के लिए बलि चढ़ गयी एक और नव विवाहिता



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक नव विवहिता को दहेज के लिए बलि चढ़ा दिया गया। हालाकि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है ।

यह घटना कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव बतरौली टोला नरसेनवा की है जहां दहेज के लिए ससुरालियों ने नवविवाहिता को जहर दे उसकी जान ले ली। पुलिस ने मृतका की मां सुमित्रा देवी की तहरीर पर पति दिनेश, ससुर रमायन समेत चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र अंतर्गत लखरहवा गांव की पिंकी की शादी एक माह पूर्व बीते 16 जनवरी को कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव बतरौली टोला नरसेनवा निवासी दिनेश पाल के साथ हुई थी। बताते हैं कि शादी बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर पिंकी का उत्पीड़न करने लगे, जिसकी सूचना उसने जरिए मोबाइल अपने परिजनों को दी।

ससुराल के लोगों द्वारा उत्पीड़न किए जाने की सूचना पर बीते सप्ताह पहुंचे पिंकी के भाईयों ने पति दिनेश व उसके बाप से काफी मान मनौव्वल कर मामले को सुलझाया था। इसी बीच शुक्रवार को ग्रामीणों ने पिंकी के घर वालों को उसके मरने की खबर दी। सूचना पर पहुंचे घरवालों ने पाया कि ससुराल के लोग आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर फरार हैं।

कुबेरस्थान पुलिस ने मृतका की मां सुमित्रा की तहरीर पर पुलिस ने पति दिनेश, ससुर रमायन तथा सास व देवर के खिलाफ दहेज के लिए हत्या तथा साक्ष्य मिटाने का मुकदमा पंजीकृत किया है।

जयगुरूदेव के समर्थक निकले कुशीनगर में शाकाहारी बनाने के प्रचार में


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कशीनगर में जयगुरूदेव के समर्थक 17 फरवरी से शाकाहारी बनों के प्रचार प्रसार के लिए भ्रमण कर रहे है ।

इसके लिए विधिवत कार्यक्रम बना है। आठ दिनों के इस प्रचार यात्रा में जयगुरूदेव समर्थक प्रत्येक दिन सम्बन्धित  स्थान पर रात्रि विश्राम करेगें। उसके साथ वहा अपने समर्थको सहित आम जनों को शकाहारी बनने के लिए प्रेरित करेगे।

जयगुरूदेव के उत्तराधिकारी के हवाले से जारी इस कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी को इसकी शुरूआत कसया नगर से हुयी। इसके साथ क्रमशः यह यात्रा फाजिलनगर, सेवरही, दुदही, पडरौना, नेवुआ-नौरंगिया, खड्डा, होते हुए रामकोला में 24 फरवरी को जाकर समाप्त होगी।

इसके लिए पुलिस विभाग मस्तैद है कि कही किसी प्रकार की अनहोनी न हो। इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं से सम्बन्धित थानों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जानकारी प्राप्त करा ली है ।

बीस लाख खर्च कर लालकिले की तर्ज पर बना मायावती के लिए मंच




नागपुर , एजेन्सी।  बहुजन समाज पार्टी ने नागपुर में रविवार एक विशाल रैली का आयोजन किया। इसका मकसद पार्टी द्वारा आम चुनाव की तैयारी करना और अपना जनाधार बढ़ाना है। इस रैली में बीस लाख खर्च कर लालकिले की तर्ज पर मायावती के लिए मंच तैयार किया गया है।

 बसपा इस रैली से केंद्र की सत्ता तक पहुंचने की उम्मीद लगाए हुए है। रैली में जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार से हेलीकॉप्टर घोटाले के दोषियों को सख्त सजा दिलाए जाने की अपील की वहीं उन्होंने केंद्र को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ बनाई गई नीतियों के लिए जमकर कोसा।

नागपुर की रैली में मायावती प्रोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर अपनी पीठ थपथपाती दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता का भला तब तक नहीं हो सकता है जब तक यहां पर बसपा की सरकार नहीं आ जाती है। मायावती ने केंद्र सरकार पर आरक्षण का संशोधित बिल लटकाने का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने राज्य सरकारों द्वारा एससी और एसटी लोगों को मिलने वाले आरक्षण को धीरे धीरे खत्म करने का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि बसपा छोड़कर सभी पार्टियां अपनी गंदी नियत के चलते बिना आरक्षण को बढ़ाए इसमें अन्यों को जोड़ती चली जा रही है। इसकी वजह से एससी एसटी वर्ग और पिछड़ रहा है।

मायावती ने केंद्र सरकार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ शुरू की गई नीतियों पर जमकर कोसा। मायावती ने कहा कि गरीबी को कम करने और रोजगार बढ़ाने के लिए जो भी योजनाएं केंद्र ने शुरू की हैं वह सिर्फ कागज पर ही चल रही हैं। इसका लोगों को समुचित लाभ नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार अपनी नीतियां साफ नहीं करती है तब तक देश के गरीब लोग को कोई फायदा नहीं होने वाला है।


गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013

भारत में चुम्बन खुली जगह जारी


नई दिल्ली।  भारत के कई प्राचीन गुफाओं और खंडहरों में शिल्पकारों ने भले ही तमाम मूर्तियों को नग्न उकेरा हो, कई जोड़ों को आलिंगन में और चुंबन की मुद्रा में दिखाया हो पर खुले तौर पर इन तमाम रुमानियत के प्रतीक शिलाखंडों के अहसास को खंडित करते हुए यहां प्रेमी प्रेमिकाओं का खुले आम किस करना पाश्चात्य सभ्यता की देन माना जा रहा है।

कामसूत्र का जन्म भले ही भारत में हुआ है। लेकिन अभी कुछ सालों पहले तक खुले तौर पर भारतीय जोड़ियां एक दूसरे के बाहों में या फिर एक दूसरे को चुंबन लेते नहीं दिखायी देते थे। पर अब हर जगह पब्लिक पार्को में कई जोड़ियां एक-दूसरे की बाहों में तो दिखते ही हैं साथ ही लिप लॉक किस करते भी देखे जा सकते हैं। 

एक सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार भारत में ज्यादातर शादियां अरेंज्ड होती हैं और शादी के पहले सेक्स के आंकड़े भी कम है। इन सब कारणों से शादी से पहले किसिंग को बुरी नजरों से देखा जाता था। यहां तक की शादी शुदा जोड़े भी खुले आम एक दूसरे को किस करने में झिझकते थे। पर अब जमाने के साथ भारत में भी लिव-इन रिलेशनशिप का चलन बढ़ा है। साथ ही आज की युवा जोडि़यों ने प्यार किया तो डरना क्या का फार्मूला अपना लिया है। पहले के प्रेमी प्रेमिकाओं का प्यार बस आंखों ही आंखों में रह जाता था। पर अब वो जमाने लद गए।

वर्तमान शोध भी इस बात का समर्थन करते हैं। भारत में पहले की तुलना में किसिंग का चलन अब बढ़ गया है। यहां तक कि आज हर बात पर आई लव यू कहते दिखने वाले कपल्स की पुरानी पीढ़ी को देखें तो शायद ही उनमें कोई ऐसी जोड़ी दिखे जिन्होंने अपने जमाने में लंबे कोर्टशिप व गहरे प्यार होने के बावजूद प्यार का इजहार करने में इन तीन शब्दों का सहारा लिया हो।


डाक्टर रिजवान  ने बताया कि न तो मैंने अपनी पत्नी आलिया  को कभी आइ लव यू कहा और न मेरे पिता ने पिछले 67 वर्ष में मुझे कभी आइ लव यू बोला। हम ऐसा नहीं करते थे। अब इसे पाश्चात्य संस्कृति कह लें या आधुनिकता का नया साया, चुंबन हमेशा से प्यार का प्रतीक रहा है चाहे वह कई पर्दो के पीछे हो या फिर खुले आम किसी पार्क में। एजेंसी