सोमवार, 29 अक्टूबर 2012

शादी का झांसा देकर एक नाबालिग के साथ कई दिनों तक हुआ दुष्कर्म




कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बार फिर शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ कई दिनों तक  राहुल नाम के एक ब्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म  करने का मामला प्रकाश में आया है । कुशीनगर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

यह मामला कुशीनगर के पटहेरवा थाना अंतर्गत स्थित  फाजिलनगर कस्बे का है।जहा  फाजिलनगर में  किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री को एक युवक ने शादी की बात कह उसका कई दिनों तक शारीरिक शोषन किया अब जब वह इनकार करने लगा तो बात सामने आयी । बाल विकास परियोजना कार्यालय में नियुक्त सुपरवाइजर के इस  पुत्र ने  लड़की ने शादी के लिए दबाव  जान से मारने की धमकी दी है  ।

जिसको लेकर लडकी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है और कार्यवाही  की माग की है।
इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी राहुल के खिलाफ दुराचार व जान माल की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी के लिए छापा पड़ रहा है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR