बुधवार, 31 अक्टूबर 2012

इन्सेफलाईटिस प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य के होगें बेहतर इन्तजाम- अखिलेश






कुशीनगर । पुर्वांचल की महामारी इन्सेफलाईटिस के लिए वेहतर इन्तजाम किये जायेगे। सरकार प्रयास कर रही है कि इससे प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य के बेहतर इन्तजाम हो। इसके लिए गोरखपूर मेडिकल कालेज में पाच सौ बेड लगाये जाने की योजना है।

प्रदेश  के मुखिया अखिलेश सिंह यादव बुधवार को कुशीनगर के सपा जिलाध्यक्ष राम अवध यादव के पैतृक गांव सिसवा मठियां में आये हुए थे। ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव के बड़े बेटे दीपक की हत्या 16 अक्टूबर को कानपुर में अपने ही दोस्तों ने बेरहमी से कर दी थी। 18 अक्टूबर को गांव सिसवा मठिया में शव पहुंचा और दाह संस्कार कर दिया गया। उस दिन मुख्यमंत्री ने जिलाध्यक्ष को जरिए मोबाइल ढ़ाढस बधाया था और धैर्य से खुद को संभालने की अपील की थी।

बुधवार को दीपक का ब्रम्हभोज था। इसमे पहुचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारो से बार्ता करते हुए उन्होने कहा कि पिछली सरकार में चीनी मिले कुछ पहले ही बन्द हो गयी थी। आखिर ऐसा क्यो हुआ इसकी जाच करायी जायेगी और सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवायी की जायेगी। पुर्वांचल गन्ना बाहुल्य क्षेत्र है गन्ना ही यहा की मुख्य फसल है। इसके लिए किसानों को मायूस होने की जरूरत नही है। गन्ना मुल्य भी अतिषीघ्र जारी किया जायेगा। हमारी सरकार हर बर्ग के लिए पहल कर रही है ताकि हर बर्ग मजबूत हो सके।




इयर फोन ने ली एक की जान



कुशीनगर । कान में इयर फोन लगाकर कोई कार्य करना कितना नुकसान दायक है इसका पता एक युवक के परिजनों को लग गया। युवक कान में इयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक में शौच कर रहा था कि उसकी मौत हो गयी ।

यह घटना उत्तर प्रदेष के कुशीनगर जिले में गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के खड्डा रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक के समीप रेल ट्रैक के किनारे उस समय घटी जब मंगलवार की सुबह शौच करने गये खड्डा नगर पंचायत के वार्ड नं. 9 शिवाजी नगर मुहल्ला निवासी अनवर पुत्र रियाजुद्दीन उम्र 18 वर्ष गया हुआ था।

इसी बीच बिहार से गोरखपुर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची। ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड्डा पर भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अनवर जिस समय शौच करने के लिए रेल ट्रैक के किनारे बैठा था उस समय वह अपने कानों में इयरफोन लगाया था। इयरफोन लगे होने के कारण शायद उसे ट्रेन आने की आहट नही सुनायी दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

बताया जा रहा है कि यह तीन संतानों में सबसे बड़ा और अपने पिता का एकमात्र सहारा था। बताते चलें कि रियाजुद्दीन की दो पुत्रियां व एक मात्र पुत्र अनवर था। इस घटना ने रियाजुद्दीन के परिवार का चिराग बुझा दिया है। रियाजुद्दीन की माली हालत बहुत ही दयनीय है। वह किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

पूर्वांचल में भी पुनरीक्षित त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम के बकायद तेज




कुशीनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश  की तर्ज पर पूर्वांचल के जिलों में भी पावर कार्पोरेशन ने बिजली चोरी रोकने के लिए कवायद शुरू कर दी है। विद्युत विभाग ने ‘पुनरीक्षित त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम’ के तहत इस क्षेत्र में भी विद्युत ट्रांसफार्मरों और बिजली के खंभों पर इलेक्ट्रानिक विद्युत मीटर लगाने के लिए आवश्यक डाटा तैयार करने का में लगा है।

यह काम पूरा होते ही यहां भी इलेक्ट्रानिक विद्युत मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। ज्ञातव्य हो कि ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो जा रहे हैं, दुसरी तरफ बिजली चोरी के चलते विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। विद्युत चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग समय-समय पर छापा मारने के साथ अभियान भी चलाता है, फिर भी कटिया कनेक्शन पर अंकुश नहीं लग पाता है।

बिजली चोरी रोकने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में प्रयोग शुरू करने के बाद पावर कारपोरेषन ने अब पूर्वांचल में भी यह प्रयोग शुरू कर दिया है। इसके तहत पहले ट्रांसफार्मरों पर इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए जाएंगे और इसके बाद बिजली के खंभों पर भी मीटरलगाये जाने है।

इससे पता चल सकेगा कि ट्रांसफार्मर तक कितनी बिजली मिल रही है, तथा ट्रांसफार्मर से विद्युत पोल और उपभोक्ताओं के घरों तक कितनी आपूर्ति हो रही है। इस बीच कितनी यूनिट बिजली का क्षरण हो रहा है।

विभाग का मानना है कि इस दरमियान निगरानी से कटिया कनेक्शन लगाकर बिजली चोरी करने वाले या तो आदत छोड़ देंगे या खुद कनेक्शन ले लेंगे। यहां बता दें कि अभी हाल ही में विद्युत विभाग ने आरएपीडीआरपी के तहत आनलाइन बिलिंग और ई-पेमेंट की व्यवस्था शुरू की।

इसके तहत नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ-साथ रीयल फंड कंडक्टर भी लगाए जाने हैं, जिससे विद्युत चोरी भी रोकने में मदद मिलेगी।

इलेक्ट्रानिक मीटर लगाने से पहले सभी ट्रांसफार्मरों और बिजली के खंभों की गिनती होगी। इसके बाद उन पर नंबर डाला जाएगा। सभी विद्युत उपभोक्ताओं का डाटा तैयार करने के बाद यह मिलान किया जाएगा कि कितने वैध कनेक्शनधारक हैं।

इस सम्बन्ध एस. के. सिंह, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड, पडरौना-कुशीनगर ने बताया कि पुनरीक्षित त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम के तहत ट्रांसफार्मरों और बिजली के खंभों पर इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए जाने हैं। ऊपर से निर्देश मिला है। डाटा एकत्र करने का काम चल रहा है, सर्वे भी शुरू करा दिया गया है। काम पूरा होने के बाद इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए जाएंगे। थोड़ा विलंब है लेकिन इस कार्यक्रम के तहत निश्चित तौर पर विद्युत व्यवस्था में सुधार आएगा और चोरी पर अंकुश लग सकेगा।




छात्र को डाटने को लेकर महिलाओं ने प्रधानाचार्य की धुनाई




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश  के कुशीनगर में एक प्राईवेट स्कूल चलाने वाले प्रधानाचार्य को एक छात्र को डांटने पर आक्रोशित छात्र के परिवार के उत्तेजित महिलाओं ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य की जमकर धुनाई की।

यह घटना कुशीनगर के तरयासुजान थानाक्षेत्र के तमकुहीराज कस्बा स्थित तरयारोड पर संचालित नव जागृति मिशन प्राईवेट स्कूल में जब उस समय घटी जब सोमवार को प्रधानाचार्य महमूद अली विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र को किसी बात को लेकर डांट दिया।जिस पर डांट से व्यथीत छात्र ने घर जाकर अपने परिजनों को बताया कि बीना दोष के ही प्रधानाचार्य ने उसकी पिटाई की है।

जिसको लेकर छात्र के परिवार महिलाएं आधा दर्जन की संख्या में मंगलवार को स्कूल पहुंच गयी और पहले प्रधानाचार्य को अपशब्दों का प्रयोग किया और जब प्रधानाचार्य ने इसका विरोध किया तो उत्तेजित महिलाओं ने प्रधानाचार्य की जमकर धुनाई कर दी।

वहां उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर प्रधानाचार्य को एक कमरे में बंद कर दिया तब जाकर महिलाएं वहां से हटी। जिसको लेकर बाद में पीडि़त प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना तमकुहीराज चैकी पर दी और कार्यवाही की मांग की ।


कुशीनगर मे एक दस वर्षीय मासूम को अपने आगोश में ले लिया




कुशीनगर । कुशीनगर में इंसेफेलाइटिस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीमारी ने फिर एक दस वर्षीय मासूम को अपने आगोष में ले लिया। जबकि जिला संयुक्त अस्पताल में आठ नये मरीज भर्ती होने से रोगियों की संख्या बढ़ कर 16 हो गयी।

कुशीनगर के सयुक्त जिला चिकित्सालय पिछले चैबीस घंटे के दौरान अमन यादव उम्र 10 की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जब कि आकांक्षा उम्र डेढ़ साल सरपतही, रायगंज पडरौना की बेगमनिशा उम्र 6 साल, पकड़ी बुजुर्ग की चंदा उम्र 7 साल, पकड़ी धूंस टोला के चंद्रेश उम्र 5 साल, कुरमौल की नंदिनी उम्र 4 साल व धुनवलिया तुर्कपट्टी निवासी विट्टू उम्र 5 साल, छोटू उम्र 6 अहिरौली जटहाबाजार निवासी छोटू उम्र 4 साल व विशुनपुरा जटहाबाजार निवासी दिलीप उम्र 5 साल समेत आठ नए मरीजों के भर्ती होने के साथ जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई है।

कुशीनगर में छात्रों का अनशन आमरण अनशन में परिवर्तित



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश  के कुशी नगर में छात्रों द्वारा चलाया जारहा  आन्दोलन मंगलवार को आमरण अनशन में परिवर्तित हो गया। यह अनशन मांग पुरी होने तक चलता रहेगा।

कुशी नगर के किसान पीजी कालेज के छात्र नेताओं द्वारा महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ गत शनिवार से चलाया जा रहा क्रमिक अनशन मंगलवार से आमरण अनशन में तब्दील हो गया है। 

ज्ञातव्य हो कि स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नहीं हो सकी है। इसको लेकर छात्र नेताओं द्वारा पिछले 11 दिन से अनवरत आंदोलन जारी रखे है। इनका आरोप है कि अभी तक पठन-पाठन शुरू नहीं हो सका है। इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इन्होंने कहा कि अगर प्राचार्य द्वारा रवैए में सुधार नहीं लाया गया तो भूख हड़ताल को बाध्य होगे।

आमरण अनशन स्थल पर राम निहोरा यादव, विजय वर्मा, रवि राय, संजय राय, राहुल यादव, रवींद्र मिश्र, अनूप सिंह, पुष्पेंद्र पांडेय, धनंजय सिंह, मुन्नी लाल प्रसाद, अनीश खान, शैलेश कुमार बंटी, महेश कुमार यादव, अनुज सिंह, सतीश मिश्र उर्फ दीपू मिश्र, राहुल यादव, रमेश भारती, हरेंद्र भारती, यदुबंशी शिवजी कुमार यादव, गोविंद कुमार गुप्त आदि छात्र नेता बैठे है।

कुशीनगर में जेट्रोफा खाने से 15 बीमार




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश  के कुशी नगर में मंगलवार की सांय जेट्रोफा खाने से 15 लोग बीमार पड़ गए है।

कुशी नगर जनपद की यह घटना  कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणछापर में गांव में घटी। जहां ग्रामीणों के अनुसार 15 वर्षीय अब्दुल हक ने जेट्रोफा का फल खुद खाया फिर साथ खेल रहे बच्चों को खिलाया।

बच्चे फल घर ले गये और परिजनों को खिलाया। करीब घंटे भर बाद आशिक अली (50), नैनुल निशा (48), निशायत (30), अब्दुल हक (15) साहब अली पुत्र सफी पुत्र मुहम्मद (7), उमे हबीबा पुत्री इत्मेयाज (7), साहिबा खातून पुत्री अली मुहम्मद (5), हुसैन पुत्र नवीज (6) साबिया पुत्री हफीज (12), अबरूनिशा पुत्री अलहम (7) फैसल पुत्र कमरुद्दीन (8) व नाजिनी (6) अरमान (4) तथा सदमा खातून (3) पुत्रगण शहीद बीमार पड़ गए। जिन्हें ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया।

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2012

कुशीनगर में एक नाबालिक लड़के के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म







कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश  के कुशी नगर में एक नाबालिक लड़के के साथ एक वर्षीय कामांध युवक द्वारा बहला-फुसलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के खड्डा नगर पंचायत के वार्ड नं. 12 निवासी 9 वर्षीय बालक को नगर निवासी एक 17 वर्षीय युवक ने सोमवार को बहला-फुसलाकर सिसवा बाइपास के बगल के सरेह में लेजाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। 

बालक के आपबीती बताने पर इसकी जानकारी परिजनों को हुई। पीडि़त पक्ष ने देर सायं इस मामले की तहरीर मुकामी पुलिस को सौंप दी है। इस मामले में कोई पुलिसिया कार्यवाही नही हो सकी है।

इस संबंध में कस्बा इंचार्ज एसआई डीएन सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है। पता कराते हुए कार्यवाही की जायेगी।


राष्टीय लोक दल ने दिया पूर्वांचल को सम्मान





कुशीनगर । उत्तर प्रदेश  में पहली बार राय लोक दल ने पूर्वांचल को सम्मान दिया। अब पूर्वांचल की अवाज भी किसानों के अगुआ चौधरी अजीत सिंह तक पहुच जायेगी।

यह घटना पहली बार घटी है कि पूर्वांचल को प्रदेश  का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। इसके पूर्व अभी तक पश्चिमाञ्चल  के नेता ही प्रदेश  की अगुआई करते थें। और ऐसा हुआ कि इनका जनाधार धीरे-धीरे घटता चला गया। 

ऐसी स्थिति में गिरते जनाधार को बचाने व पूर्वांचल में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए रालोद ने मुन्ना सिंह चैहान को अपने प्रदेष का प्रतिनिधित्व सौपा है। इसके पूर्व बाबा हरदेव सिंह प्रदेश  का नेतृत्व कर रहे थे। 
पूर्वांचल के सम्मान में रालोद को आगे देख यहां के किसान भी प्रभावित हुए है। मुन्ना सिंह चैहान के प्रतिनिधित्व से खुश किसानों ने इस कार्य को लेकर चौधरी अजीत सिंह को बधाई दी है। किसान मानते है कि अब पूर्वांचल की बात दिल्ली तक पहुच जायेगी। साथ किसानों के लिए काम भी होगा।

रालोद के इस निर्णय पर जिलाध्यक्ष रामभवन राव बताते है कि गरीब से तंग पूर्वांचल के किसान का सम्मान बढ़ गया है। इस निर्णय का असर साफ तौर पर दिख रहा है। आज किसान खुश है  की पूर्वांचल के किसानों की बात भी असानी से दिल्ली पहुच जायेगी। 


सोमवार, 29 अक्टूबर 2012

कुशीनगर में बिगत 36 घंटो में संदिग्ध अवस्था में दो महिलाओ की मौत




कुशीनगर   ।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बिगत 36 घंटो में अलग-अलग थाना अंतर्गत  संदिग्ध अवस्था में दो महिलाओ की मौत हो गयी है । दोनों मामलो में कुशीनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कुबेर स्थान थाना अंतर्गत  ग्रामसभा पिपरा जटामपुर के नौका टोला में रविवार की रात में एक विवाहिता को ससुरालियों ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका के मायके वालों की सूचना पर सोमवार को मुकामी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को के लिए भेजी है। घटना स्थल का जायजा लेने सीओ सदर भी पहुंचे थे।
मायके वालों ने पुलिस को दिए तहारीर में लिखा है कि उक्त ग्रामवासी प्यारे पटेल के दो लड़कों में से छोटे लड़के उपेंद्र 30 वर्ष की शादी 5 वर्ष पूर्व ईश्वर पटेल ग्राम सोहनीपुर थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज की लड़की रंजू से हुई थी। जिसे ससुराल वाले दहेज के लिए मारते पीटते थे। दहेज की मांग पूरा न होने के कारण रविवार की रात करीब 8 बजे मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जलाकर मार डाले।

वही दूसरी घटना  रविवार की रात्रि में स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर चौबेया टोला सेमरा में घटी जहा  देवरिया जिले के बघौचघाट निवासी केवल तुरहा ने अपनी लड़की कालिंदी की शादी स्थानीय थाना क्षेत्र के उक्त ग्राम पंचायत निवासी राम जतन के पुत्र अच्छेलाल से इसी वर्ष चार माह पूर्व की थी। 

 रोज की भांति मृतका भोजन करने के उपरांत वह अपने कमरे में सोने चली गई। सोमवार की देर सुबह तक जब सो कर नहीं उठी तो परिजन दरवाजा खोले तो देखा कि वह बिस्तर पर मृत पड़ी थी। थानाध्यक्ष रामचीज राम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

शादी का झांसा देकर एक नाबालिग के साथ कई दिनों तक हुआ दुष्कर्म




कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बार फिर शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ कई दिनों तक  राहुल नाम के एक ब्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म  करने का मामला प्रकाश में आया है । कुशीनगर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

यह मामला कुशीनगर के पटहेरवा थाना अंतर्गत स्थित  फाजिलनगर कस्बे का है।जहा  फाजिलनगर में  किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री को एक युवक ने शादी की बात कह उसका कई दिनों तक शारीरिक शोषन किया अब जब वह इनकार करने लगा तो बात सामने आयी । बाल विकास परियोजना कार्यालय में नियुक्त सुपरवाइजर के इस  पुत्र ने  लड़की ने शादी के लिए दबाव  जान से मारने की धमकी दी है  ।

जिसको लेकर लडकी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है और कार्यवाही  की माग की है।
इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी राहुल के खिलाफ दुराचार व जान माल की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी के लिए छापा पड़ रहा है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।


कुशीनगर में छात्रो का अनिश्चित कालीन धरना शुरू




कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एस।वीएमपीजी कालेज के छात्रों ने सोमवार को छात्र संघ अध्यक्ष राजन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार छात्र छात्र संघ चुनावों की तिथि घोषित करने, निर्धन कोष, प्रवेश आदि मुद्दों को लेकर छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन को पत्रक दिया था लेकिन हल नहीं निकलने पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। धरने से पूर्व छात्र नेताओं के साथ नारेबाजी करते हुए परिसर में घूमे और बाद में धरने पर बैठ गए। इस दौरान महाविद्यालय बंद रहा।

छात्र संघ अध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि छात्र संघ बहाली की घोषणा के बाद भी चुनाव की तिथि घोषित नही करना महाविद्यालय की मंशा को स्पष्ट करता है जिससे छात्रों में आक्रोश है।

भारत में बेरोजगारी नही है- प्रोफेसर रमेश चंद




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से आयोजित  इंस्पायर इंटर्नशिप कैंप के चौथे दिन सोमवार को प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए दीदउ गोविवि गणित विभाग के प्रोफेसर रमेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि देश से प्रतिभा का पलायन हो रहा है।

 इससे देश का नुकसान है और सरकार इसे मन से रोकने का प्रयास नही कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में बेरोजगारी नही है जो दिखाई पड़ा रहा है वह तंत्र की कमी के कारण है। प्रो. श्रीवास्तव ने डा. कलाम, डा. कोठारी, रामनुजन, साराभाई, बरगीज कूरियन, स्वामीनाथन ऐसे अनेक लोगों की चर्चा करते हुए उनसे प्रतिभागियों को प्रेरणा लेने की बात की जो भारत वर्ष में ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में मिल का पत्थर साबित हुए।

वही महात्मा गांधी पीजी कालेज गोरखपुर के भौतिकी की प्रो. डा. सबिता रानी सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हम प्रकृति से बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भौतिकी शुष्क विषय नही बल्कि सतरंगी विषय है जो सूर्य की किरणों को सात रंगों में बांट देता है। डा. सिंह ने तमाम प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उन्होंने अनेक सिद्धांतों को सरल से सरल शब्दों में समझाया। समन्वयक डा. सतीश चंद द्विवेदी ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। संयोजक डा. अमृतांशु शुक्ल ने कार्यक्रम का संचालन किया, आभार आयोजन सचिव रवि प्रताप पाण्डेय ने ज्ञापित किया।

शनिवार, 27 अक्टूबर 2012

दिपावली के दिन स्वच्छ हो जायेगें कुशीनगर के गांव

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पंचायत राज विभाग ने दिपावली पर जिले के हर गांव को स्वच्छ बनाने की योजना बनायी है। इसके लिए विभाग ने बकायदा निर्देश जारी कर दिये है।

निर्देश में कहा गया है कि दिपावली के दिन सफाईकर्मी गांवों में रहकर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग कर सफाई कार्य करेंगे। जिसके तहत वह स्वच्छता समिति के सचिव एएनएम से चूना व ब्लीचिंग पाउडर प्राप्त कर गांव की प्रमुख सड़कों, मलिन बस्तियों में साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से स्कूलों में बच्चों के साथ स्वच्छता विषय पर परिचर्चा भी करेंगे। इस सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी प्रभाकर नेे बताया कि दीपावली के अवसर पर गांवों की सफाई के निर्देश विशेष अभियान चलाकर सफाई कर्मियों को दिया गया है।


कुशीनगर में इन्सेफलाईट्सि का कहर तीन और मौते

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इंसेफेलाइटिस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीमारी से तीन और मासूमों की मौत हो गई , इसके साथ ही अब तक 30 मौते हो चूकी है। दर्जनों का इलाज जिला व मेडिकल कालेज में चल रहा है।

कुशीनगर के रामकोला विकास खण्ड अन्र्तगत पटेरहा खुर्द गांव निवासी अवधेश कुशवाहा की पांच वर्षीय पुत्री शिल्पा को दो दिन पूर्व तेज बुखार एवं झटका आने लगा। परिवार वालों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।

बृहस्पतिवार की देर शाम को शिल्पा की मौत हो गई। उधर, कुबेरस्थान क्षेत्र के होरलापुर गांव के देवरिया पूर्वा निवासी लक्ष्मण की 4 वर्षीय श्वेता को इंसेफेलाइटिस के लक्षण दिखने के बाद गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। एक सप्ताह तक मेडिकल कालेज में इलाज होने के बावजूद उसकी जान बचाई नहीं जा सकी। श्वेता की भी मौत बृहस्पतिवार को हुई।

वही जनपद के विशुनपुरा ब्लाक के गांव डुमरी पर्वत छपरा निवासी हृदयानंद की सात वर्षीय पुत्री कोयल की मौत इंसफेलाइटिस से हो गई है। तेज बुखार और झटका आने की शिकायत पर कोयल को संयुक्त जिला अस्पताल के एईएस वार्ड में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। शुक्रवार को बच्ची की मौत हो गई।

वही विकास खण्ड फााजिलनगर के गांव लवकुश पश्चिमपट्टी में टिवंकल पुत्री ओमप्रकाश शर्मा को एक सप्ताह पूर्व तेज बुखार हुआ। परिवार वालों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फाजिलनगर पहुंचाया। वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

कुछ दिन बाद उर्मिला पुत्री रामाकान्त प्रजापति भी बीमारी से पीडि़त हो गई। उसे भी गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया। ग्राम सभा के कई अन्य बच्चे भी तेज बुखार से पीडि़त है।

यद्यपि इस जनपद में लगभग 5 दर्जन से अधिक मासूमों को इस बीमारी ने अपने आगोश में लिया। इनमें कुछ प्राईवेट चिकित्सालयों में इलाज के दौरान अपनी जान गवा बैठे  जिनका आकड़ा विभाग नही ले सका है।

इस सम्बन्ध में जिला सयुक्त चिकित्सालय के प्रभारी सी पी दूवें ने बताया कि अब जिला चिकित्सालय में ए ईएस के 366 मरीज भर्ती हुए है। जिनमें 45 को मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेज दिया गया है। जब कि 27 मरीज की मृत्यु हो गयी।



हर भारतीय 2 लाख 44 हजार 8 सौ 74 रूपये का विदेशी कर्जदार

कुशीनगर। भारत के हर बुढ़े बच्चे जवान पर 2 लाख 44 हजार 8 सौ 74 रूपये का विदेशी कर्ज है। जिसे भारत सरकार ने लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्रालय ने आर.टी.आई. एक्टीविस्ट व अधिवक्ता गौरव अग्रवाल को व्यय के सम्बन्ध में जानकारी से अवगत कराया है कि हर भारतवासी पर 2लाख 44 हजार 8सौ 74 रूपये का कर्ज है यही नहीं कर्ज की यह भारी भरकम धनराषि सिर्फ दुनिया के सात देषों जर्मनी, फ्रांस, इटली, जापान, रूस, स्विट्जरलैण्ड और अमेरिका से ली गई है।

6 अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने भी भारत सरकार व गैर-सरकारी उपक्रमों ने ऋण लेने के चाव पर ही अमल किया है जिसे लेकर घी पीने की नसीहत दी गई है। कर्ज के आंकडे न केवल भारत की प्रगति की पोल खोलते हैं बल्कि सरकारी दावों की भी कलई खोलकर रख देते हैं क्योंकि रूस जैसे छोटे से देश से भी भारत ने 67,170,803,174 रूपये बतौर कर्ज ले रखा है।

जबकि जर्मनी से 1,36,245,764,731 रूपये और यही के गैर-सरकारी संस्थानों के 38,563,543,063 रू. का कर्ज ले रखा है। इसी तरह फ्रांस का 15,797,324,932 रू. और वहाँ के गैर सरकारी उपक्रमों से 2,235,187,202 रू. का कर्ज भारत पर है।

वहीं जापान सरकार से भारत ने 855,481,734,905 रूपये और यहाँ से गैर सरकारी संगठनों से 139,748,313,260 रू. व इटली का भी भारत सरकार पर 19,195,288 रू. का कर्ज है।

स्विट्जरलैण्ड से भारत ने 163,406,735 वहीं अमेरिका से कर्ज के मद में 15,168,120,931 रू. ले रखा हैं। सात देशों से कर्ज के अलावा 6 अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों से भी भारत सरकार ने 2,310,939,116, 483 रू. का कर्ज ले रखा है।

जिसमें एशियन डवलपमेंट, बैंक (ए.डी.वी.) का कर्ज 41,300,21,25,48,7 रू. बैठता है दूसरी ओर इंटरनेशनल बैंक ऑफ रीकन्सट्रक्षन एण्ड डवलपमेंट (आई.वी.आर.डी.) से भी 473, 404,908,120 रू. और इण्टरनेशनल डवलपमेंट एसोशिएसन (आई.डी.ए.) से 1,404 ,877,647,743 व इण्टरनेशनल फण्ड फॉर एग्रीकल्चर डवलपमेंट (आई.एफ.डी.) से 17,406,581,841 रू., इनके अलावा नामी-ग्रामी संस्था ई.ई.सी. से भी भारत सरकार ने 1,461,261,028 रू. उधार लिया है।

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

कुशीनगर में 4,671 लोगों का अपना होगा घर



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 4671 लोगों का अपना घर और छत होगा उनकी मरादें पूरी हो गयी है। इसके साथ ही अतिशीघ्र लाभार्थियों को तहसील स्तर पर कैंप लगाकर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जिले में जिला योजना की बैठक के बाद से ही इंदिरा आवास के लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया चल रही थी। विगत 19 सितंबर को सीडीओ हृदय शंकर तिवारी ने सभी बीडीओ को लक्ष्य आवंटित करते हुए तीन दिनों के अंदर लाभार्थियों की सूची तलब की थी।

जिसे जिलाधिकारी रिग्जियान सैंफिल ने अंतिम रूप दिया है। इस सूची के अनुसार पडरौना ब्लाक में 509, खड्डा में 119, विशुनपुरा में 731, नेबुआ नौरंगिया में 379, सेवरही में 280, तमकुही में 80, दुदही में 1631, फाजिलनगर में 372, कसया में 351,, सुकरौली में दो, कप्तानगंज में 37, रामकोला में 96 और मोतीचक ब्लाक में 84 लाभार्थियों का चयन हुआ है। इत्फाक की बात तो यह है कि इस सूची में हाटा विकास खण्ड को कोई अवास नही मिला है।

इस संबंध में जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने बताया कि पांच नवंबर को पडरौना, छह नवंबर को तमकुहीराज, सात नवंबर को कसया और आठ नवंबर को हाटा तहसील में कैंप लगाकर लाभार्थियों को चयन प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पडरौना तहसील के कैंप की अध्यक्षता सीडीओ करेंगे जबकि तमकुहीराज तहसील के कैंप के अध्यक्ष जिला विकास अधिकारी होंगे। इसी क्रम में पीडी डीआरडीए की अध्यक्षता में कसया का कैंप लगेगा जबकि हाटा तहसील के कैंप की अध्यक्षता भी पीडी ही करेंगे।उन्होंने बताया कि पीडी आगामी 27 अक्टूबर तक प्रथम किश्त लाभार्थी के खाते में पहुंचने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे।

कुशीनगर कें 1.60 लाख परिवारों को अब नही पड़ेगें अनाज के लालें



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 1.60 लाख परिवारों को अब अनाज के लाले नही पड़ेगें। अब उन्हे भी बीपीएल की तर्ज पर अतिरिक्त बीपीएल योजना सेे लाभान्वित करने की कवायद शुरू हो गयी है।

कुशीनगर में इन परिवारों का चयन इसी माह में कर लिया जायेगा। साथ अगले माह से उन्हें राशन मुहैया कराया जाएगा। इस योजना में इन परिवारों के करीब छह लाख लोगों को राहत मिलने जा रही है।

जानकारी के अनुसार यूपी के 22 पिछड़े जिलों में कुशीनगर जिला भी शामिल है। हालांकि, अभी भोजन का अधिकार लागू नहीं हुआ है लेकिन अतिरिक्त बीपीएल योजनांतर्गत इन जिलों में अतिरिक्त राशन से बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित करने का फैसला लिया जा चुका है। ये वे लाभार्थी होगे जो पूर्व की महामाया योजना लाभान्वित नही है।।

इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या गांव के विकलांग, विधवा और अति निर्धन भूमिहीन श्रेणी से पूरी हो जाएगी। एक सर्वे के अनुसार जिले के करीब 12 लाख परिवारों में से सात लाख परिवार राशन की योजनाओं से लाभान्वित होते हैं जबकि पांच लाख ऐसे परिवार हैं, जिन्हें यह सुविधा नहीं है।

इस अतिरिक्त बीपीएल योजना से 1.60 लाख परिवारों के लाभान्वित होने से लाभान्वित परिवारों की संख्या में अच्छा-खासा इजाफा हो जाएगा। बताया जारहा है कि अगले माह वितरित किये जाने वाला अतिरिक्त राशन जिले को आवंटित हो चुका है।

इस योजना के तहत लाभार्थियों के चयन में गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रशासन ने ग्राम पंचायतवार सामान्य सूचनाओं के लिए एक प्रारूप जारी किया है। इसमें 2011 के अनुसार जनसंख्या, मजरों की संख्या, कुल विकलांगों की संख्या, विधवाओं की संख्या तथा एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय और महामाया कार्डों की संख्या का जिक्र करना होगा।

ग्राम सचिव और प्रधान की सूची को बीडीओ फाइनल कर आगे बढ़ाएंगे। इसको लेकर बृहस्पतिवार की शाम डीएम ने बीडीओ और एडीओ की बैठक भी ली। इसके लिए शुक्रवार को ब्लाक स्तर पर सचिवों, प्रधानों को योजना का फार्म दिया गया। गांव स्तर पर लाभार्थियों का चयन होने के बाद बीडीओ 31 अक्टूबर तक सूची को अंतिम रूप दे देंगे।

कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल के अनुसार सूची के तहत नवंबर माह से लाभार्थियों को राशन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। चयन में सबसे पहले विकलांग, फिर विधवा और उसके बाद अति निर्धन भूमिहीन परिवारों को शामिल किया जाएगा।

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

रसोई मंत्री के राज में उनकी जनता परेशान है रसोई गैस के लिए



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जहां से केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री ने चुनाव जीत कर संसद का सफर तय किया था। आज उन्ही के क्षेत्र में रसोई गैस के लिए हाहाकार मची हुयी है।बुकिंग के बीस दिन बाद भी गैस नहीं मिल रही है।

ज्ञातव्य हो कि नवरात्र, दशहरा व बकरीद महापर्व पर हर वर्ष विभिन्न तरह के व्यंजन बनते थे, लेकिन इस बार नहीं लगता कि पकवान बन पायेंगे। रसोई गैस न मिलने से भोजन बनाना कठिन हो गया है। बिना सब्सिडी वाली गैस भी नहीं मिल रही है। आपूर्ति विभाग व प्रशासन का सभी को महापर्व पर रसोई गैस दिलाने का दावा तार-तार हो गया है। हालात इतनी खराब हैं कि बुकिंग के बीस दिन बाद भी उपभोक्ताओं को होम डिलेवरी नहीं मिल रही है। 

इस सम्बन्ध में हाटा नगर पंचायत के सभासद व उपभोक्ता मनीष रुंगटा का कहना है कि नये नियम के बाद इस एजेंसी ने पासबुक पर मुहर लगा दिया कि मार्च तक तीन सिलेंडर ही मिलेंगे। लेकिन यह तीन सिलेंडर भी एजेंसी वाले नहीं दे रहे हैं और उपभोक्ताओं को दो माह बाद आने की बात कह कर लौटा दे रहे हैं।

जनपद के हाटा देहात से क्षेत्र पंचायत सदस्य व उपभोक्ता राजेन्द्र सिंह ने भी गैस की  हाहाकर को जिले की दुसरी सबसे बड़ी समस्या बताया। अनियमितता व लापरवाही गैस ऐजेन्सियों पर आये दिन देखने को मिल रही है। सब कोई इनके रवैया से परेशानहै पर करे तो क्यो करे खाना के लिए गैस जरूरी नही तो आये दिन यहां मार पीट की घटनाए देखनों को मिलती।

पडरौना के जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा बरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी ने बताया कि कि एक सिलेंडर बमुश्किल 25 दिन चलता है। नियमानुसार बुकिंग के सात दिन के भीतर गैस मिल जानी चाहिए लेकिन बीस दिन बाद भी नहीं मिल रही है। होम डिलेवरी पहुंचाने के लिये दर्जनों बार एजेंसी पर फोन करना पड़ता है। जब कि इस जिले के  केन्द्रीय मंत्री जनता का नेतृत्व करते है और उनके विभाग से यहां की जनता  परेशान है।

प्रधानाचार्य प्रभुनाथ पांडेय ने कहा कि विद्यालय के नाम से कनेक्शन है, फिर भी हमें समय से रसोई गैस नहीं मिल रही है। जिसके कारण 1100 से 1200 रु. देकर ब्लैक में गैस लेनी पड़ रही है। उधर उपजिलाधिकारी हाटा कुशीनगर शिवकुमार शर्मा ने कहा कि वितरण में हो रही अनियमितता के संबंध में अगर शिकायतें है तो उपभोक्ताओं को हमारे संज्ञान में लाना चाहिये। अगर उपरोक्त शिकायतें सही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2012

कुशीनगर में इन्सेफलाईटिस ने ले ली एक और जान



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  फिर एक मासूम की इंसेफेलाइटिस से  सयुक्त जिला चिकत्सालय में मौत हो गयी जबकि सात नये मरीज भर्ती हुये। नयी भर्ती के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी।

कुशीनगर के सयुक्त जिला अस्पताल में सोमवार को मंसाछापर की दो वर्षीय रोजी ने इन्सेफलाईटिस से दम तोड़ दिया।

वही पडरौना तहसील क्षेत्र के परबत छपरा की कोयल उम्र 5 साल, कुरमौल के फुलबदन उम्र 3 साल, नाहर छपरा की निर्जला उम्र 3 साल, पथरदेवा रामकोला के रवि उम्र 5 साल, पिपराधरमपुर कसया की विनिता उम्र 3 साल व नेबुआ - नौरंगिया के सरपतही की रीना उम्र 3 साल समेत सात इंसेफेलाइटिस से पीडि़त मरीजो को भर्ती कराया गया है। परिजन की माने तो मरीजों के मुकम्मल इलाज को लेकर अस्पताल प्रशासन सजग  नही है।

उधर सीएमएस डा.सी पी दुबे कहते हैं कि मरीजों के इलाज में पूरी सजगता बरती जा रही है। दवा व अन्य संसाधनों की पूरी उपलब्धता है।

नवरात्र के मंगल वेला पर मची चहुओर धूम




कुशीनगर । नवरात्र के की मंगल वेला पर चहुओर धूम मची है। मां के जय कारे से गुंजित नगर और कस्बे रोशनी से नहाये हुए है। मनोहारी दृश्य देख हर हृदय प्रफुल्लि हो उठ रहा है।

कुशीनगर जनपद के नगर व कस्बें के हर मन्दिरों पर देवी दर्शन को लोग व्याकुल नजर आये। हर नगर और कस्बों में दुर्गा मां के विभिन्न रूपों की भव्य पांडालों में सजी प्रतिमाओं के दर्शन को आम जन की सुवह से ही भारी भीड़ ने पूजा की।

यहां तक कि बाजार आने जाने वालों ने भी घूम घूम कर देवी प्रतिमाओं का पूजन कर मनोकामना पूरी करने की मन्नतें मांगी। रात में भव्य सजावट व लाइटिंग की व्यवस्था से छटा देखते बन रही थी।
अष्टमी को व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं ने सबसे पहले मंदिरों व पांडालों में सजी देवी मां का दर्शन किया, फिर अपने दिनचर्या में जुट गए। सोमवार को देर शाम शारदीय नवरात्र के अष्टमी को यज्ञमानों नेसजी देवी मां की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। मूर्ति के समक्ष धूप, अगरबत्ती व कपूर लगातार जलता रहा।

पडरौना नगर के सुभाष चैक, मंजुषा कटरा, जटहां रोड, दरबार रोड, साहबगंज, सब्जी मंडी, बावली चैक आदि प्रमुख चैराहों पर लगे मूर्तियों को देखने के लिए श्रद्धालु महिला, पुरुष व बच्चे सभी देवी मूर्तियों का हाथ जोड़ कर आर्शीवाद मांगते रहे।

इधर नगर में गुदरी बाजार स्थित बुढि़या माई मंदिर, दुर्गा मंदिर, मानस विद्यालय के समीप बुढि़या माई मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ, लखराव देवी स्थान, खिरकिया स्थान, धर्मसमधा देवी स्थान पर श्रद्धालुओं ने देवी का विशेष पूजन किया। देवी गीतों व पूजन अर्चन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

सोमवार, 22 अक्टूबर 2012

परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर दो परिवारांे को आबाद करा




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर दो परिवारांे को आबाद करा दिया।

महिला थानाध्यक्ष मंजू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र पर आए तलाक के मामले की सुनवाई के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मटिअरवा निवासी अमीरूननिशा ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व उसकी शादी खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम धनौजी निवासी शफीक के साथ हुई थी।

शादी के कुछ दिनों बाद पति बाहर कमाने चला गया। पति के बाहर जाने के कुछ दिनों बाद वह अपने बेटे को लेकर अपने मायके लौट आई और उसने मर्जी से दूसरी शादी कर ली।

अमिरून ने बताया कि कमाकर घर लौटे शफीक ने उसके चले जाने तथा दूसरी शादी कर लेने की खबर पर उसने भी दूसरी शादी कर ली। अमीरुननिशा की बात पर अपनी सहमति जाते हुए शफीक ने भी तलाक की मांग की।

जहां दोनों की मर्जी से मौजूद परामर्श केंद्र के सदस्यों ने दोनों को तलाक दिलाया। अमीरुननिशा की मांग पर केंद्र ने उसके दस वर्षीय बेटे को उसके साथ रहने की इजाजत दे दी।

अमीरुननिशा बीते 18 अक्टूबर को एसपी दफ्तर पहुंच प्रार्थना - पत्र देकर अपने पति से तलाक की मांग की थी।

कुशीनगर में फिर एक मासूम की आबरू के साथ एक दरिन्दे ने किया खिलबाड़



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक मासूम की आबरू के साथ एक दरिन्दे ने खिलबाड़ कर दिया। पुलिस ने पीडि़ता को स्वास्थ्य परीक्षण के भेज दिया है।

कुशीगर जनपद के सेवरही थाना क्षेत्र अन्तर्गत अहिरौली मिश्र गांव निवासी इद्रीश नाम के एक व्यक्ति पर पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अहिरौली मिश्र गांव के एक व्यक्ति ने सेवरही पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार को गांव के इद्रीश ने उनकी 10 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर अपनी हवस का शिकार बना लिया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डी के चैधरी ने बताया कि ’’ मै बाहर हू मुकदमा दर्ज है। जाच के लिए भेजा गया है अरोप सिद्ध होने पर कार्यवाही होगी।’’

रविवार, 21 अक्टूबर 2012

पानी के कारण कुशीनगर में चावल की पैदाबर होगी प्रभावित


कुशीनगर। उत्तर  प्रदेश का कुशीनगर जिला पानी के लिए तरस रहा है ऐसे में हस्त नक्षत्र में बारिश न होने से चावल की पैदावार अत्यधिक प्रभावित हुयी है। जिससे किसान चिंतित हैं।

किसानों का मानना है कि हस्त नक्षत्र की बारिश जहां खरीफ की फसल में चार चांद लगाता है वहीं रबी के लिए भी वरदान साबित होता है। पॅर्वज मामनते है कि महाकवि घाघ की कहावत सही है कि आवत आद्र न कीजियो जात न दीजौ हस्त, ये दोनों ही पछतात हैं पाहुन और गिरहस्त। अब किसानों के पछताने कासमयआ गया है।

सेमरिया के किसान भानु प्रताप तिवारी कहते है कि इस नक्षत्र में वर्षा न होने से खरीफ की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ने से धान की पैदावार में बेहद कमी होने की संभावना बलवती होती जा रही है।

शुरू से ही मानसून का मिजाज किसानों के लिए जहां अनुकूल नजर नहीं आया वहीं बीच में मानसून आकर किसानों को कुछ राहत महसूस जरूर कराया। लेकिन पैदावार को प्रभावित कर दिया है।

वही रामनरेश सिकटा निवासी का कहना है कि सम्भा चावल मुह में बाल लिए पानी का इन्तजार कर रही है और पानी है कि बरसाही नही किसी तरह से वाल निकल सकी है पानी के न होने से चावल की खेती काबूरा हाल है।

शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की होती है पूजा



भानु प्रताप तिवारी 


कुशीनगर। नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। कत नाम के एक प्रसिद्ध ऋषि के पुत्र ऋषि कात्य हुए। इन्हीं कात्य के गोत्र में विश्वप्रसिद्ध महर्षि कात्यायन उत्पन्न हुए थे जिनकी इच्छा थी कि मां भगवती उनके घर पुत्री के रूप में जन्म ले।

भगवती ने उनकी प्रार्थना स्वीकार कर ली थी। इसलिए इनका नाम कात्यायनी पड़ा। दूसरी कथा यह है कि जब दानव महिषासुर का अत्याचार पृथ्वी पर बहुत बढ़ गया, तब भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों ने अपने-अपने तेज का अंश देकर महिषासुर के विनाश के लिए एक देवी को उत्पन्न किया। महर्षि कात्यायन ने सबसे पहले इनकी पूजा की।

इस कारण से भी यह कात्यायनी कहलायीं। कहा गया है कि आश्विन कृष्ण चतुर्दशी को जन्म लेकर शुक्ल सप्तमी, अष्टमी तथा नवमी तक तीन दिन इन्होंने कात्यायन ऋषि की पूजा ग्रहण कर दशमी को महिषासुर का वध किया था। भगवान कृष्ण को पतिरूप में पाने के लिए ब्रज की गोपियों ने कालिन्दी-यमुना के तट पर इन्हीं की पूजा की थी।

यह ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित हैं। वाहन सिंह है। आठ भुजाएं हैं। वर्ण स्वर्ण के समान चमकीला है। परिपूर्ण आत्मदान करने वाले ऐसे भक्त को सहज भाव से मां कात्यायनी के दर्शन होते हैं। भक्तगण मां कात्यायनी की आराधना करते समय इस श्लोक को अवश्य पढ़ते हैं।


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

किंगफिशर एयरलाइस का लाइसेंस निलंबति


नई दिल्ली। भारी कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइस का लाइसेंस आज निलंबति कर दिया गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा निर्धारित समय में नोटिस का जबाब नहीं देने के बाद उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की हडताल के बाद अचानक उडानें रद्द कर देने के किंगफिशर के फैसले के मद्देजनर गत पांच अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने के बाद उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

'यूआईडी की सहायता से भ्रष्टाचार रोकने में मिल सकती है मदद'






नई दिल्ली। विशिष्ट पहचान (यूआईडी) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से गरीबों के हितों के संरक्षण और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिल सकती है।

पत्रकार और विश्लेषक शंकर अय्यर ने अपनी पुस्तक ‘एक्सीडेंटल इंडिया ए हिस्ट्री ऑफ नेशंस पासेज थ्रु क्राइसिस एंड चेंज’ में लिखा है, ‘‘विशिष्ठ पहचान योजना को प्रभावशाली ढंग से लागू कर गरीबों को लूटने और भ्रष्टों को लाभ पहुंचने से रोका जा सकता है।’’

 ‘‘संख्या आधारित पंजीकरण और बायोमेट्रिक शिनाख्त के जरिये किसी की पहचान एक बेहतरीन बात है। यूआईडी राष्ट्रीय डाटाबेस भी बन सकता है। ये आंकड़े भविष्य में सुधार के लिए काम आ सकते हैं। इसके जरिये सेवा प्रदान करने से लेकर नकदी हस्तांतरण जैसे कायो’ को अंजाम दिया जा सकता है।’’

यूपी पुलिस का नया साफ्टवेयर ‘हीनियस क्राइम मॉनीटरिंग सिस्टम’



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश पुलिस हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की जांच में अब गड़बड़ी नही किर पायेगी। इससे बचाव के लिए यूपी पुलिस ने नया सॉफ्टवेयर ‘हीनियस क्राइम मॉनीटरिंग सिस्टम’ डेवलप कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश की डीजीपी एसी शर्मा के नेतृत्व में यह सॉफ्टवेयर यूपी डेस्को की मदद से ओमनी नेट नाम की कंपनी द्वारा तैयार किया गया है। डीजीपी ने इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के लिए हर जिले को निर्देश दिये हैं जिसकी जल्द ही समीक्षा की जानी है।

निर्देश में कहा गया है कि इस सॉफ्टेवयर के माध्यम से हर जनपद में पुलिस अधीक्षक के अधीनस्थ अपराध शाखा के अधिकारी और कर्मचारी किसी भी जघन्य अपराध की जानकारी होते ही उसे स्पेशल रिपोर्ट में शामिल कर देंगे और उन घटनाओं पर लगातार नजर रखेंगें तथा उनकी जांच में होने वाली प्रोग्रेस को अपडेट करते रहेंगे। 

जिसमें विवेचक के पी.एन.ओ और नाम की इंट्री भी होगी ताकि समय-समय पर आई.ओ. की कार्यकुशलता और उसके द्वारा की गई जांचों की समीक्षा की जा सके। साथ ही इसे सॉफ्टवेयर वेब पर लगाया जायेगा, जिससे किसी भी जिले की इंट्री कहीं से भी देखी जा सकेगी।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार चैधरी बताते है कि ’’ यह साफ्टवेयर बनाया गया है जिसकी सहायता से अपराध की जाच में गड़बड़ी नही हो पायेगी। ’’

जन सूचना का अधिकार अब विभागों के गले की फास





कुशीनगर । जन सूचना का अधिकार अब विभागों के गले की फास बनता जा रहा है। एक तरफ जहाॅ भ्रष्टाचार की पोल खुल रही वही दुसरी तरफ इसमें लिप्त लोगों की नौकरियां दाव पर है।

इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले चार वर्षो से अधिक समय से एक ही शाखा पर तैनात डाक विभाग के अधिकारी या कर्मचारी अथवा भ्रष्टाचार के आरोपियों की सूचना मांगने पर पूरे देश के डाक विभाग में हड़कंप मचा गयी है। 

इस के त्वरित कार्रवाई में जारी निर्देश पर सभी प्रदेशों में ऐसे कर्मियों की स्थानांतरण की प्रक्रिया चालू हो गई है। कुशीनगर में इसके दो महीना पहले आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना के आधार पर फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे सीडीपीओ तमकुहीराज को बर्खास्त कर दिया गया।

यही नही अभी करीब ऐसे तीन दर्जन से अधिक फर्जी प्रमाण पत्र पर तैनात शिक्षकों की नौकरी भी खतरे में है। सूचना के अधिकार के तहत जय प्रकाश नगर मुहल्ले के निवासी राजकुमार सिंह ने डाक विभाग भारत सरकार के प्रमुख सचिव को पत्रांक संख्या आरटीआई,जी 40,12 दिनांक 2.5.12 से पूरे देश में स्थित डाक विभाग के सभी शाखाओं में पिछले पांच वर्षो में कितने भ्रष्टाचारी पकड़े गए और क्या कार्रवाई हुई। 

इसके साथ यह भी जानकारी चाही थी कि एक शाखा पर चार वर्षो से अधिक समय किसी न किसी वजह से कर्मचारी या पोस्टमास्टर बने हुए हैं। हालाकिं इस सूचना को अभी तक विभाग दे नही पाया है।

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

कुशीनगर में बर्दीधारी चोर ने छिना 86 हजार



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब चोर बर्दीधारी के रूप में छिनैती करने लगे है। वर्दी पहने लुटेरे पुलिस हैं या चोर इसको लेकर आम जनता उहा पोह में है। हालाकि कुशीनगर पुलिस कप्तान पुलिस को चुस्त दुरूस्त करने की कोशिस में है। कि एक और को इन बर्दी धारी चोर ने अन्जाम दे दिया।

उघर कुशीनगर के तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के विजेधरा गांव के पास बृहस्पतिवार को पुलिस की वर्दी में आए बाइक सवारों ने पशु खरीदने जा रहे तीन लोगों को धमकाकर 86000 रुपये लूट लिया। बाइक सवार इन तीनों को मधुरिया चैकी पर बुलाकर स्वंय भाग निकले।

कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थानाक्षेत्र के जौरा बाजार के निवासी महेश यादव अपने पुत्र मनोज यादव और रामलक्षन कुशवाहा के साथ पशु खरीदने के लिए बिहार की तरफ जा रहे थे। कि विजेधरा गांव के पास इन तीनों लोगों को एक वर्दीधारी बाइक सवार ने रोक लिया। 

पीडि़तों के मुताबिक वर्दी का रौब दिखाते हुए इस व्यक्ति ने सुर्ती बनाने के लिए कहा और फिर इन सभी के जेब की तलाशी शुरू कर दी। इनमें से महेश के जेब से 34000 रुपये और रामलक्षन के जेब से 52000 रुपये मिले, जिसे उसने निकाल लिया। 

साथ ही सभी को मधुरिया पुलिस चैकी पहुंचने को कहा। तीनों लोग मधुरिया पुलिस चैकी पहुंचे तो वहां  वह वर्दी धारी नह पहुचा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी पी. के. तिवारी ने बताया कि घटना संज्ञान में है। जांच करायी जा रही है।


पूर्वांचल के मुसहरों के लिए विशेष स्वास्थ्य योजना तैयार




कुशीनगर । पूर्वांचल में मुसहरो के लिए स्पेशल हेल्थ प्रोजेक्ट स्थापित करने की योजना बनायी गयी है। जिसमें प्रत्येक मुसहर का स्पेशल कंप्यूटराइज्ड हल्थ कार्ड का डाटा बेस तैयार किया जाएगा। मुसहरों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के क्रम में एक एंबुलेंस चलायी जायेगी।जो कुशीनगर से इंप्रूविंग हेल्थ स्टेटस आफ मुसहर कम्यूनिटी इन कुशीनगर के नाम से जानी जायेगी। 

ज्ञातव्य हो कि पूर्चांचल के कुशीनगर जिले में मुसहरों की आबादी सर्वाधिक करीब 32 हजार है। महराजगंज में 19 हजार और देवरिया व गोरखपुर में भी मुसहर हैं। कुछ दिनों पूर्व कुशीनगर जिले के दुदही, खड्डा व पडरौना ब्लाक क्षेत्र में मुसहरों के जरूरी बस्तुओं का आकंलन कराया गया था।

इसके तहत मुसहर समुदाय के लोग राशन व जमीन के लिए जागरूक होते नजर आये वही लेकिन स्वास्थ्य के प्रति ऐसा नहीं है। रिपोर्ट में मुसहरों की स्वास्थ्य व्यवहार को अलग बताते हुए इसमें सुधार की गुंजाइश की योजना बनायी गयी। 

जिसके तहत कुशीनगर, महराजगंज व देवरिया में एनआरएचएम के तहत प्रोजेक्ट तैयार हुए। जिसमें देवरिया के प्रोजेक्ट में ही गोरखपुर के मुसहरों को शामिल किया गया है, क्योंकि गोरखपुर में इनकी संख्या कम है और ये गोरखपुर-देवरिया बार्डर पर खोराबार क्षेत्र में ही आबाद हैं। इन जिलों के प्रोजेक्ट को मंडलायुक्त की ओर से एनआरएचएम के मिशन डायरेक्टर को भेज दिया गया है, जिसको स्वीकृति मिलने बाकी है।

कुशीनगर से इंप्रूविंग हेल्थ स्टेटस आफ मुसहर कम्यूनिटी इन कुशीनगर के नाम से तैयार प्रोजेक्ट को जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदित कराकर भेजा गया है। मार्च 13 तक के लिए भेजे गए प्रोजेक्ट में कुशीनगर से 23.25 लाख, महराजगंज से 19.89 लाख एवं देवरिया से 12.51 लाख का व्यय अनुमानित है।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकाकरी कुशीनगर रिग्जियान सैंफिल ने बताया कि मुसहरों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जागरूकता अभी कम है। इंप्रूविंग हेल्थ स्टेटस आफ मुसहर कम्यूनिटी इन कुशीनगर के नाम से प्रोजेक्ट भेजा गया है। इसके लागू होने के बाद इस समुदाय के लोगों का स्वास्थ्य वेहतर हो जायेगा।

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

टूर्नामेंट आईपीएल कीं चीयरलीडर निकली कॉलगर्ल

पुणे। पुणे क्राइम ब्राच ने वेश्यावृत्ति के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल में एक टीम के लिए चीयरलीडर का काम करती थी और दूसरी उसकी दलाल है। दोनों को प्रिवेंशन ऑफ इम्मॉरल ट्रैफिकिंग ऐक्ट (पीआईटीए) के तहत गिरफ्तार किया गया।

कोरेगाव पार्क के एक फोर स्टार होटल में चीयरलीडर के कमरे में एक फर्जी ग्राहक भेजने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्राच में सोशल सिक्युरिटी सेल के सीनियर इंस्पेक्टर भानुप्रताप बर्गे ने बताया कि मुंबई में रहने वाली चीयरलीडर मॉडलिंग भी करती है। हमें एक टिप मिली कि वह ग्राहक खोज रही है। हमने फर्जी ग्राहक बनकर उसकी दलाल सीमा जगताप (34 साल) से फोन पर बात की। बाद में फर्जी ग्राहक को चीयरलीडर के कमरे में भेजा गया। इसके बाद हमने उनको गिरफ्तार कर लिया।

चीयरलीडर और जगताप के साथ फर्जी ग्राहक की सारी बातें हमने रिकॉर्ड कर ली हैं। बर्गे के मुताबिक चीयरलीडर ने जगताप से कहा था कि वह ग्राहकों से 2 घटे के लिए 1.5 लाख रुपये लेगी।
जाच में पता चला है कि चीयरलीडर अपनी मां और तीन दोस्तों के साथ मंगलवार को पुणे आई थी। बर्गे ने बताया कि वे पुणे के एक पिकनिक स्पॉट पर रुकीं और बुधवार रात को उन्हें मुंबई लौट जाना था।

 मंगलवार को चीयरलीडर ने मुंबई में एजेंट से संपर्क किया, जिसने उसकी बात जगताप से कराई। जगताप के कहने पर चीयरलीडर ने कोरेगाव पार्क के होटेल में दो रूम बुक कराए। एक खुद के लिए और दूसरा अपनी मां और दोस्तों के लिए।
कोरेगाव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। सोशल सिक्युरिटी सेल ने बुधवार को अलंदी रोड के एक होटल पर भी छापा मारकर वेश्यावृत्ति में जबरन ढकेली गई 4 लड़कियों को छुड़ाया। इनमें से 3 नाबालिग हैं। पुलिस ने होटल के मैनेजर को पीआईटीए के तहत गिरफ्तार किया है। यह केस विश्रातवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। एजेंसी 

बाघों की गणना के बहाने विभाग ने बनायी कुख्यात तस्करों को दबोचने की योजना




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर सीमावर्ती वाल्मीकि बाघ परियोजना के जंगल में रात दौरान वन प्राणियों का शिकार करने वाले व बन सम्पदा को नुकसान पहुचाने वाले कुख्यात तस्करों को दबोचने की योजना बनने लगी है। वन एवं वन प्राणियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग काफी गंभीर है।

इसके लिए जंगल के अति संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में कैमरा ट्रैप के जरिये वन अपराध को रोकने के प्रति वन विभाग योजना अम्ल में लाने को है। इसी के साथ रात में गश्ती करने वाले वन कर्मियों के पास भी नाइट विजन दूरबीन रहेगा। जो वन कर्मियों को चकमा देकर फरार हो जाने वाले वन अपराधी को पकड़ने में मद्द करेगा।

यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय वन निदेशक संतोष तिवारी ने बताया कि बाघों सहित अन्य बेशकीमती जानवरों की गणना करने में काफी परेशानी हो रही थी। बिहार की एक मात्र टाइगर रिजर्व में कितने बाघ है इसकी वास्तविक गणना करने के लिए कैमरा ट्रैप की खरीद हो रही है।

विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में कैमरा ट्रैप लगाया जायेगा, इससे बाघ समेत अन्य जंगली जानवरों की गणना करने में सुविधा होगी। इसके साथ दुसरा फायदा कैमरा ट्रैप से शिकारी भी पकड़ में आ जायेंगे। चूकि कैमरा ट्रैप गुप्त स्थानों पर सेट होगा इसकी जानकारी संबंधित वनकर्मियों के अलावा अन्य लोगों को नही होगी।

कैमरा ट्रैप में कैद होने के बाद शिकारियों पर शिंकजा कसा जायेगा। दूसरी तरफ वनकर्मियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की भी वन विभाग की योजना सफल होने वाली है, जिसके तहत वायरलेस सेट, नाइट विजन दूरबीन सहित अन्य उपकरण की खरीद होगी।

नावालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में पाॅच पर दर्ज हुआ मुकदमा




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नाबालिक के साथ के दुष्कर्म के मामले में पडरौना कोतवाली पुलिस ने पाच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह घटना कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल हनुमानगंज गांव की है। उक्त गांव निवासी नाबालिग पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार देर सांय यह दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत किया है।
उक्त गांव निवासी सीमा (15) काल्पनिक नाम ने बुधवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दो माह पूर्व परिचय के सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया रोड जनपद बनारस निवासी प्रकाश के यहां बतौर घरेलू कार्य करने के लिए गई थी।

इस बीच काम के दौरान प्रकाश ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। पीडि़ता ने कहा कि एक दिन प्रकाश द्वारा अपने सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया। विरोध करने पर उन लोगों ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा ।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रकाश, राजवंशी, कमला, रंजन व उर्मिला निवासी इंग्लिशिया रोड थाना सिगरा जिला बनारस के खिलाफ धारा- 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।


भारत सरकार ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को दिया 24 लाख


  •    कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया सहित गोरखपुर होगा इससे लाभान्वित
कुशीनगर । भारत सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में गोरखपुर मण्डल के चारों जिलों शामिल किया हैं। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए 24,21,928 रुपये की स्वीकृति दी गयी है।
इसके तहत गोरखपुर के लिए 8,97,200, महराजगंज के लिए 7,25,678, देवरिया के लिए 4,31,300 एवं कुशीनगर के लिए 3,67,750 रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस कार्यक्रम के तहत दस प्रतिशत नये कुष्ठ रोगियों को चिह्नित करना है।
आशा परिवार की ओर से नये कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर लाया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुष्ठ रोग प्रमाणित होने पर संबंधित आशा को तत्काल 100 रुपये दिए जायेगें है।
यह जानकारी पडरौना के सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मिशन निदेशक ने उन्हें अवगत कराया है कि यह धनराशि स्वीकृत कर ली गई है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में काम कर रही आशा की अहम भूमिका है।

उन्होने बताया कि कुशीनगर जिले में मुसहर जाति के तमाम लोग कुष्ठ पीडि़त हैं। इस योजना के अंतर्गत इन पीडि़तों को लाभ मिलेगा और पीडि़तों को निःशुल्क दवाएं दी जाएंगी।

रविवार, 14 अक्टूबर 2012

पूर्वांचल में पानी के लिए भारत सरकार ने 162.32 करोड़ की परियोजना को दी स्वीकृति


कुशीनगर । भारत सरकार ने पूर्वांचल के गोरखपुर और बस्ती मंडल के जिलों में राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम के तहत 162.32 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दी है।

परियोजना के अनुसार मिनी वाटर सप्लाई स्कीम एवं इंडिया मार्क टू हैंडपंप लगाए जाने की योजना है। इनमें कुशीनगर जनपद को वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए 3099.13 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसके तहत कुशीनगर जिले की सभी 14 क्षेत्र पंचायतों में 641 मिनी वाटर सप्लाई तथा 3593 इंडिया मार्का टू हैंडपंप स्वीकृत हुए हैं।

जिसमें पडरौना विकासखंड में 135, दुदही में 44, सेवरही में 40, तमकुही में 47, फाजिलनगर में 49, कसया में 39, हाटा में 31, सुकरौली में 14, कप्तानगंज में 40, रामकोला में 38, नेबुआ नौरंगिया में 36, खड्डा में 35, विशुनपुरा में 43 और मोतीचक विकासखंड के 50 गांवों को इसके लिए चयनित किया गया है।

जलनिगम की तरफ से इन गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर और बस्ती मंडल में इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 51.07 करोड़ रुपये जारी कर दिया है।

इस सूचना से पत्रकारों को अवगत कराते हुए कुशीनगर कांग्रेस कमेटी के मीडिरूा प्रभारी ने बताया कि इसके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने गोरखपुर और बस्ती मंडलों के इंसेफेलाइटिस प्रभावित जनपदों के लिए विशेष योजना की मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई है।

अब पहले से और तेज हो जायेगी उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस अब पहले से और तेज हो जायेगी है क्योकि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को नये तौर तरीको पर काम करने की नवागत पुलिस अधीक्षक ने एक योजना बनायी है। इसके तहत कुशीनगर पुलिस को अचानक कन्ट्रोल रूम से दिये गये सन्देशों पर काम करना होगा।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर संवदेनशील जिलों में से एक है।छोटी-छोटी बात पर बड़ा विवाद खड़ा हो जाता है। खुद पुलिस के आला अधिकारी मानते हैं कि पुलिस की स्वीकार्यता (हनक) कम होती जा रही है। स्थिति ऐसी है कि यदि कहीं विवाद की स्थिति में एसओ पहुंचते हैं, तो लोग शांत नहीं होते। यदि पुलिस की स्वीकार्यता (हनक) रहे तो ऐसा नहीं होगा।

इसी के लिए गाजीपुर जिले में कई नये प्रयोग कर चुके जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार चौधरी कुशीनगर आते ही कुछ नये फार्मूलों को लागू करने का योजना बना चुके हैं। उनके अनुसार कुशीनगर में मजबूत मुखबिर तंत्र वाले दरोगाओं की कमी है। अब जिले में ऐसे दरोगाओं को तलाशा जाएगा, जिनकी सुरागरसी अच्छी होगी। उन्हें अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

पुलिस को स्मार्ट बनाने के लिए नये-नये फार्मूले लागू किए जाएंगे। अचानक कंट्रोल रूम से संदेश प्रसारित कराए जाएंगे और चंद मिनटों में पुलिस को उसे फालो करना होगा। जैसे किस थाने के किस स्थान पर किस फार्मूले के तहत जांच अभियान चलाना है। इसका संदेश कंट्रोल रूम से अचानक दिया जाएगा।

इस दायरे में तेज सिपाहियों को भी लाया जाएगा। अच्छे वर्कआउट करने वालों को मनचाही पोस्टिंग का अवसर दिया जा सकता है। पुलिस के आला अफसरों की मानें तो थानों में चंद सिपाही ही होते हैं, जिनसे अच्छा करने की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन जब प्रोत्साहन मिलेगा तो और भी अच्छा करने को प्रेरित होंगे।

पुलिस के अहम अंग ग्राम चैकीदारों को भी नये फार्म में ढाला जाएगा। चैकीदारों को हफ्ते के चार दिन शाम के समय संबंधित थाने पर आमद करानी होगी। ऐसा न करने वालों का मानदेय काटा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर देवेन्द्र कुमार चौधरी बताते है कि 55 वर्ष से अधिक उम्र वाले चैकीदारों की जगह उनके वारिसों को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्त करने की प्रक्रिया भी चलाई जा सकती है।वही दुसरी तरफ जिले के दस साल तक के पुराने हर विभागो का विवाद सम्बन्धित डाटा तैयार कराया जाएगा, ताकि इनके कारण हत्या जैसे अपराध न हों।

अधिकार की लड़ाई में: चार सौ बर्ष पुराने मठ का अस्तीत्व खतरे में


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चार सौ वर्ष पुराना मठ उत्तराधिकार के विवाद में उलझकर रह गया है। स्थिति ऐसी हो गयी है कि अब प्राचीन मठ के अस्तित्व पर ही संकट मड़राने लगा है। जिसका प्रभाव है कि इस मठ पर लगभग एक महीने तक लगने वाला मेला अब यहां फीका पड़ता जा रहा है। तीन वर्ष पूर्व इस मठ से चोरी गई मूर्तियों का भी पता भी अब तक नहीं लग सका।

ज्ञातव्य हो कि सिद्ध पीठ यह मठ हाटा से दक्षिण तरफ लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित करमहा के नाम से प्रसिद्ध है। नाथ संप्रदाय के इस मठ की दो अन्य शाखाएं बन्चरा तथा मगरुआ में भी स्थित है। तीनों शाखाओं को मिलाकर लगभग सौ एकड़ से भी ऊपर भूमि आज भी सरकारी अभिलेखों में मठ के नाम से दर्ज है।
इन तीनों में करमहा मुख्य मठ है। जिसके संस्थापक महंथ बाबा दुखीनाथ हुआ करते थे। उनके मरने के बाद बाबा के शिष्य हंसनाथ ने मठ की गद्दी संभाल ली। बाद में इनके दो शिष्य मथुरानाथ व रक्षा नाथ बने जिनकी ख्याति क्षेत्र में सिद्ध पुरुषों की थी।
इसमें मथुरानाथ महंथ बने और इनके मृत्यु के बाद महावीर नाथ ने गद्दी संभाल ली। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम समय पर बालक अवध विहारी पांडेय को 12 वर्ष की उम्र में मठ का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।
इसी बीच मध्यप्रदेश से बद्रीनाथ नाम के एक साधु घूमते फिरते इस मठ पर पहुंच गये। जो इनके साथ ही रहने लगे। महावीर नाथ की मृत्यु के बाद अवध विहारी पांडेय व बद्रीनाथ के बीच उत्तराधिकार को लेकर विवाद होने लगा। कुछ दिन बाद बद्रीनाथ की हत्या अज्ञात बदमाशों ने कर दी। इसके बाद वर्ष 1992 में अवध विहारी पांडेय की भी हत्या हो गई।

उन्होंने अपना उत्तराधिकारी नामित नहीं किया था। इस लिये अब मठ लावारिस होकर रह गया है और उत्तराधिकार के लिये कई लोग आमने सामने आ गये। तत्कालीन ग्राम प्रधान बाबूलाल सिंह ने मठ की देखभाल के लिये प्रशासन को सूचित किया तब से तहसीलदार हाटा इस मठ के सरवरकार नियुक्त है। अब कई दावेदारों के हट जाने के बाद राजेशनाथ व विवेकनाथ ही उत्तराधिकार की लड़ाई आमने सामने लड़ रहे है। यह मामला उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीन है।

उत्तराधिकार के विवाद में फंसा यह सिद्ध पीठ अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है क्योंकि मंदिर का भवन जहां जर्जर हो गया है। वहीं पूजा पाठ की जिम्मेदारी एक विकलांग साधु द्वारा निभाई जा रही है। वहीं महीनों तक लगने वाले यहां के मेले में जहां दूर दूर से लोग लकडि़यों के सामान के लिये आया करते थे। अब उस मेले वाले स्थान पर प्रशासन ने पौधरोपड़ करा दिया है। जिससे अगहन मास की पंचमी से शुरु होकर एक महीने तक लगने वाला मेला अब यहां फीका पड़ चुका है।