सोमवार, 13 अगस्त 2012

किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही होगा-आर सैम्फिल




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी ने किसानों के उत्पीड़न को लेकर सख्त रूख अख्तियार किया। उन्होने इसके लिए बकायदे सभी को स्पष्ट निर्दश जारी किये है।

उन्होने अपने निर्देश में कहा है कि किसी भी कीमत पर किसानों के उत्पीड़न की घटना को बर्दाश्त नही किया जायेगा। किसानों की समस्याओ का निराकरण सर्वो-परि है।
 
खाद की जनपद में व्यवस्था समुचित है। नीम युक्त यूरिया को 315 रूपये व समान्य यूरिया की कीमत 301 रूपये है अगर कोई भी इससे अधिक लेता है अगर शिकायत हुयी उसे मुकदमा दर्ज कराकर सीधे जेल भेजा जायेगा।
 
यही नही जिलाधिकारी ने खाद के थोक विक्रेताओं को भी स्पष्ट निर्देश दिये है कि उचित मुल्य पर ही खाद फुटकर विक्रेताओं को उपलब्ध कराये। अगर ऐसा नही हुया और शिकायत मिली तो लाईसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।
 
किसानो की खाद की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लाक को 90-90 मीट्रीक टन खाद मुहैया करायी गयी है। जिसे दो दिन के भी किसी हालत में उठान करा लेना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR