मंगलवार, 21 अगस्त 2012

कुशीनगर में एक मां के गर्भ में पल रहा है नाजायज बच्चा



  •    पति के भाई ने थाने में तहरीर देकर लगाया आरोप
कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के पेट में पल रहे बच्चे को नाजायज करार देते हुए अपने छोटे भाई को ससुरालियों द्वारा मारे-पीटे जाने का आरोप लगाया है।

कुशीनगर जनपद के  नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर निवासी संजय गौतम पुत्र स्व. मोतीचंद ने हनुमानगंज पुलिस को एक तहरीर देकर बताया है कि उसके भाई अजय उर्फ पप्पू गत 17 अगस्त को बाहर से कमाकर घर आये। उसके बाद वह हनुमानगंज थानाक्षेत्र के केशवपट्टी अपने ससुराल आये थे। जिन्हें ससुरालियों द्वारा बंधक बना लिया गया। अजय ने दिये गये तहरीर में यह भी बताया है कि उसका भाई एक भी दिन अपनी पत्नी के पास नही गया है बावजूद इसके उसकी पत्नी के पेट में एक बच्चा पल रहा है।

हमारे भाई द्वारा उक्त पत्नी को नही रखने की बात कहने की दशा में ससुरालियों द्वारा उन्हें बंधक बना लिया गया है। इस सूचना को पाकर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अजय के भाई संजय गौतम को ससुरालियों के चंगुल से मुक्त कराया और पंचायत की तिथि 19 अगस्त मुकर्रर कर दी। ईद-त्यौहार के नाते उक्त तिथि में परिवर्तन की सूचना देने गये संजय ने ससुरालियों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है।

संजय गौतम की माने तो उसका विवाह चार वर्ष पूर्व केशवपट्टी के एक व्यक्ति के लड़की से हुआ था। उक्त लड़की यानि संजय की पत्नी का मेडिकल कालेज में जुड़वा बच्चा पैदा होने के कारण वे दोनों बच्चे मर गये थे। बच्चों के मरने के बाद वह नवम्बर 2011 से ही मायके रह रही थी।

संजय की बातों पर यकीन करें तो वह अपनी पत्नी के पास उस दरम्यान कभी आया ही नही। वह जब 17 अगस्त को ससुराल पहुंचा तो अपनी पत्नी के पेट में पल रहे नाजायज औलाद की जानकारी पाकर वह अपनी पत्नी को रखने से इंकार कर दिया। जिसकी भनक ससुरालियों को लग गई और वह अपने दामाद को लगभग 8-10 घंटे बंधक बनाये रहे। पुलिस के पहुंचने के बाद वह मुक्त हो सका था।












आप भी पत्रकार बन सकते है अपनी आस पास की खबरों को दे कर। अगर आप किसी मामले या किसी घटना के बारे में समाज को बताना चाहते है तो निः सन्देह कोई भी समाचार या सूचना देने के लिए सम्पर्क करे- Email. timesofkushinagar@yahoo.in या फोन करें- 09451356679

कुशीनगर में नही हो सकेगी आॅखों की शल्य चिकित्सा

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आॅखों की शल्य चिकित्सा कराना अब असम्भव हो गया है। इसके लिए नेत्र रोगियों को किसी अन्य शहर को चुनना होगा। जहां उनके आॅखों की  शल्य चिकित्सा हो सके।

कुशीनगर में आॅखों की शल्य चिकित्सा का हाल काफी खराब हो गया है। इस समय आंखों के शल्य चिकित्सा के लिए जिले के सरकारी अस्पतालों में एक भी सर्जन नहीं है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर में कभी पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय ही जिला चिकित्सालय के तर्ज पर कार्य किया करता था। जहां दो सर्जन डा. बीएन तिवारी और डा. केपी सिंह हुआ करते थेे। ये चिकित्सक नगर के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के आंखों का इलाज करने के साथ-साथ आपरेशन भी किया करते थे। इसके अतिरिक्त ये कसया सीएचसी पर शिविर के माध्यम से आंखों का आपरेशन करते थे। एकसमय था कि जिला अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 50-60 मरीजो के आंखों हो जाता था। अकेले नगर के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय में औसतन हर रोज करीब 30-35 मरीज के आखों की शल्य चिकित्सा होती रही।


कुछ साल पहले जिला चिकित्सालय चालु हो गया उसके बाद यह चिकित्सालय मात्र पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय बन कर रह गया। इधर इन दोनों चिकित्सकों का स्थानांतरण हो गया है। डा. बीएन तिवारी गोरखपुर चले गए जबकि डा. केपी सिंह का स्थानांतरण संतकबीरनगर जिले के लिए हो गया।

यही नही, संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत नेत्र सर्जन डा. जमील अहमद अंसारी का भी स्थानांतरण हो गया है। डा. अंसारी चार फरवरी 2011 से ही यहां तैनात थे। इनके स्थानांतरण के बाद जिला अस्पताल में भी आंखों के आपरेशन के साथ-साथ इलाज की समस्या उत्पन्न हो गई है।

अब समस्या यह है कि आंखों के इलाज और आपरेशन के लिए न तो कोई सर्जन पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय पर बचा है, न ही संयुक्त जिला चिकित्सालय में। ऐसे में आंखों का शल्य चिकित्सा का हो पाना नामुमकिन हो गया।

बांग्लादेश से मुस्लिम घुसपैठ असम के समस्या का मूल कारण





  
  • सरकारें मूल मुदे से हटा रही है ध्यान - डाॅ0 प्रवीण तोगडिया
नई दिल्लीं। एक महीने से असम जल रहा है। यह आग असम से लेकर पूरे भारत में फैली है 5 लाख भारत के नागरिक शरणार्थी बने है कुछ असम में और कुछ शेष भारत में, असम में रहने वाली जनजाति अन्य हिन्दू और गैर मुस्लिम हिंसा के शिकार है। केन्द्र और राज्य सरकारें यह समस्या का मूल बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ है। पर वहां से ध्यान हटाकर पाकिस्तान से लेकर अनेक प्रश्न खडा कर रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या पूरे देश की है परन्तु असम के दुबरी, 74.3ः, बारपेटा,      59.4:, हेलाकंडी, 57.6:ए गोलपारा 53.7:ए करीमगंज 52.3:ए नौगांव 51ःए  मेरीगांव- 47.6:ए बोगाईगांव 38.5ःए काचा 36.1:ए दारांग- 305ःए  नलबारी 22.1ःए कोकराझार 20.4ःए पांच जिला बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण मुस्लिम बाहुल बन गये हैं।

पूरे देश में 3 करोड बांग्लादेशी घुसपैठी बस गये है। उन सबको देश से बाहर निकालने का युद्ध स्तरीय समयबद्ध एक्शन प्लान तुरन्त तैयार होना चाहिए। देश में नौकरियां, अन्न और सुविधा का अभाव है इसमें 3 करोड लोग और बेरोजगारी बढा रहे हैं इसके उपरान्त चोरी-डकैती और आतंकवादी घटनाओं में भी उनकी अहम भूमिका है। पूरे देश में फैले ये घुसपैठी और उनके समर्थकों के कारण ही पूरे देश में बसे हुए उŸार पूर्वांचल के हजारो लोगों को अपनी नौकरी, शिक्षा, मजदूरी छोडकर भागना पडा है। 1990 में कश्मीर घाटी के 3 लाख हिन्दुओं की शरणार्थी के बाद यह सबसे बडा पलायन है। मोबाइल या सोशल साइड पर अफवाहें की बात कोई नयी है। परन्तु बांग्लादेशी मुस्लिम वोट बैंक को ध्यान में रखकर उ.पू. के लोगों को घर-घर में जाकर घमकियां देने वाले लोगों को गिरफ्तार करके दण्डित करने का काम कितनी सरकारों ने किया है। 1951 के आधार पर नेशनल सिटीजन रजिस्ट्री तुरन्त तय करके सभी 3 करोड़ बांग्लादेशीयों को देश से निकालना चाहिए।
   
एक लाख के करीबन उ.पू0 के लोगों को अपनी शिक्षा नौकरी रोजगार छोडकर भागना पडा है। उŸार पूर्वांचल में अच्छी शिक्षा या नौकरी नहीं मिल रही है जिसके कारण ही वह शेष भारत में जाकर यह प्राप्त कर रहे थे। उनके साथ बांग्लादेशीयों के कारण जो व्यवहार हुआ है, उससे पूरा देश दःुखी है।

उ. पू0 के सभी छात्र मजदूर करने वाले उनको अपने शिक्षा और नौकरी के स्थान पर वापस पहुचाने की व्यवस्था की जाय और इसके लिए ट्रेन से लेकर सभी सुविधा प्रदान की जाय।
उ. पूर्व के सभी छात्रों को संबंधित विश्वविद्यालय के कोर्स में समावेश करके उनके विशेष कोचिंग की व्यवस्था की जाए। उनकी फीस की व्यवस्था की जाए। उŸार पूर्वांचल के छात्र को विशेष स्कोलरशीप भी  दी जाए। उनके  होस्टल में रहने की व्यवसथा और सुरक्षा प्रदान की जाए।

यही नही नौकरी करने वाले लोगों के रहने की और सुरक्षा की व्यवस्था निश्चित की जाए।
उ0 पू0 के सभी लोगों को मदद करने के लिए भारत के सभी राज्यों में और जिलों तकहिन्दू हेल्प लाईन 24ग7 इस हेल्प लाईन के द्वारा हमने उ0पू0 के हजारों बन्धुओं को नागपुर, खड़गपुर, जलपाईगुडी, कोलकाता सहित देश में अनेक स्थानों पर फूट पैकेट और पानी की व्यवस्था की है। असम के कैम्पों में भी सहयोग दे रहे हैं। आज पांच हजार बच्चों के नये कपडे भी भेजे  गये हैं।

कुशीनगर में भूख और गरीब से एक की गयी जान

  •  परिवार बना अनाथ, रोजी रोटी के पड़ सकते लाले
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भुख व गरीबी ने एक गरीब की जान ले ली। भुखमरी के शिकार इस गरीब की मौत के बाद उसकी लाश पर पड़ोसी के घर से चावल मांगकर फेंकने की परंपरा निभाई गई।
महज साढ़े चार कट्ठा जमीन के इस मालिक को एपीएल राशन कार्ड मिला था। एसडीएम हाटा शिवकुमार शर्मा ने मामले की जांच कराने को कहा है।
कुशीनगर के सुकरौली विकास खण्ड के मोतीपाकड़ कबिलसहां गांव निवासी जंगबहादुर उम्र 45 पुत्र रामदुलारे की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। जंगबहादुर ने किसी तरह से तीन पुत्रियों और दो पुत्रों की परवरिश करता था। बड़ी लड़की की शादी भी कर दिया।
लोगों के अनुसार आर्थिक तंगी के शिकार यह मजबूर के घर फांकाकशी की नौबत आ गई थी। इस कारण वह बीमार पड़ गया, परंतु न तो इलाज कराने का पैसा था और न ही भरपेट भोजन मिल पा रहा था।
जंग बहादुर की अंततः शनिवार को दिन के करीब तीन बजे मौत हो गई। इसके बाद 15 साल की बेटी रीमा, 12 साल के बबलू, आठ साल के जीतन और छह साल की पुष्पा के लिए अब दो वक्त रोटी मिलना मुश्किल हो गया है।
ग्राम प्रधान रामप्रवेश सिंह भी मानते हैं कि परिवार बेहद गरीब है और इसे अंत्योदय श्रेणी का राशन कार्ड मिलना चाहिए था। ग्राम प्रधान के मुताबिक उनके कार्यकाल से पहले यह राशन कार्ड बना था। इस संबंध में हाटा के उप जिलाधिकारी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है, जांच कराई जाएगी।

सोमवार, 20 अगस्त 2012

28 को होगा वीएम सिंह व वीके सिंह का मुजफ्फरनगर पहुंचने पर स्वागतः विकास बालियान


मुजफ्फरनगर। किसानों के लिए लडाई लगने वाले सरदार वीएम सिंह तथा जय जवान जय किसान के नारे को बढाने में जुटे पूर्व जनरल वी.के. सिंह का 28 अगस्त को जनपद में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जायेगा। इसके उपरांत वह देवबंद में आयोजित एक किसान पंचायत को सम्बोधित करने के लिए जायेंगे।

प्राप्त समाचार के अनुसार राष्ट्रीय किसान मजूदर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसानों के हितों के लिए सडक से कोर्ट तक लडाई लडने वाले सरदार वीएम सिंह पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के साथ आगामी 28 अगस्त को जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित नवीन मंडी स्थल में आयोजित होने वाली किसान पंचायत में पहुंच रहे है।

 जहां पर वीएम सिंह व वीके सिंह को सुनने के लिए करीब 50 हजार से ज्यादा किसानों के पहुंचने की खबर मिली है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक विकास बालियान ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त को देवबंद जाते समय जब वीएम सिंह व वीके सिंह जनपद मुजफ्फरनगर में पहुंचेंगे तो जनपद में पहुंचने पर उनका ग्राम मंसूरपुर तथा नगर के हृदयगति स्थल शिवचैक पर भव्य स्वागत किया जायेगा। 

जिसके बाद वह देवबंद में आयोजित किसान पंचायत को सम्बोधित करने जायेंगे। इस बीच हजारों की संख्या में किसान व उनके समर्थक उनके साथ किसान पंचायत में भाग लेने मुजफ्फरनगर से देवबंद जायेंगे।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार


  • एक दूसरे को गले मिलकर दी ईद की बधाई
  • पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुजफ्फरनगर। ईद का त्यौहार जिले में कड़े सुरक्षा इंतजामांे के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाह पर सुबह से ही मुस्लिम भाइयों का जमावड़ा ईद की नमाज अता करने के लिए लग गया था। करीब तीस हजार लोगों ने ईदगाह पर भारी भीड़ के बीच ईद की नमाज पढ़ी।

ईदगाह के बाहर सड़कों पर भी मुस्लिम भाइयों ने नमाज अता की। इस मौके पर डीएम सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी ने मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की बधाई दी। पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। पीएसी की कई कम्पनी शहर में तैनात की गई थी।

 ईदगाह के अलावा नगर की अन्य मस्जिदांे में भी ईद की नमाज अता करने के लिए भारी भीड़ रही। नमाज अता करने के बाद आपस मंे गले मिलकर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। हिन्दू समुदाय के लोग भी ईद के त्यौहार में शामिल हुए और मुस्लिम भाइयांे के घर शीर का स्वाद चखा। ईदगाह पर शहर काजी जहीर आलम, गौहर सिद्दीकी, मुफ्ती जुल्फिकार सहित अन्य मुस्लिम नेताआंे ने लोगों को ईद की बधाई दी।

जिले के अन्य क्षेत्रों मीरापुर, जानसठ, ककरौली, मोरना, भोपा, पुरकाजी, छपार, खतौली, थानाभवन, चरथावल, शामली, कैराना, कांधला, बुढ़ाना आदि क्षेत्रांे में भी ईद का त्यौहार परम्परागत तरीके से मनाया गया। सुबह मस्जिदों में नमाज के अता करने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।
इससे पहले गत रात्रि चांद रात को बाजारों में ईद की जमकर खरीदारी हुई। कपड़ों, जूतों, खाने पीने, चूडि़यांे आदि की दुकानें देर रात्रि तक खुली रही। नगर के व्यस्ततम बाजार भगत सिंह रोड पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी।

कुशीनगर में एक युवक ने सात लोगो को काटा, पाच की मौत


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक युवक ने आपसी विवाद को लेकर अपने सगे सहित 5 पडोंसियों को भुजाली से काट डाला है। जिससे पाॅच लोगों की मौत हो गयी है साथ ही दो गम्भीर रूप से घायल बताये जारहे है।

यह घटना कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थानीय नगर स्थिति कनौजिया बार्ड में उस समय घटी जब लक्ष्मी बाई इन्टर कोलेज के ठीक सामने आनन्द पटेल नाम के एक युवक ने अपसी विवाद को लेकर अपने पडोसी बेचन प्रसाद को मारने निकला पड़ा।

डसके उपर इतना खुन सबार था कि वह इस कार्य से रोकने आयी अपनी पत्नी प्रमिला देवी उम्र 33 साल को भुजाली (धारदार हथियार) से काट दिया उसके बाद वह अपनी पुत्री कु. अंजली उम्र 16 बर्ष को बीच बचाव में काट दिया और अपने बेटे को भी काट दिया।

 वेचन प्रसाद के खुन के प्यासे इस युवक ने उसके बाद बेचन प्रसाद के घर धावा बोल दिया। और बेचन प्रसाद को भुजाली से काट डाला वीच बचाव करने आये वेचन प्रसाद की पत्नी मालती उम्र 55 साल व उनके बड़े बेटे विजय उर्फ गुडडू सहित उनकी बेटी रानी को भी काट डाला।

जहाॅ आनन्द की पत्नी सहित बेचन प्रसाद व उनका बेटा विजय घटना पर ही दम तोड़ दिये। जबकी उसकी बेटी जिला चिकित्सालय में दम तोड दी। वही तीन लोग बूरी घायल है जिन्हें स्थानीय डाक्टरों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। जिनको ले जाते समय वेचन की वेटी रानी उम्र 35 साल की मौत हो गयी है।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बी के गर्ग ने बताया कि ’’ यह घटना सोमवार को दिन के करीब 8 बजे घटी। आनन्द पटेल नाम के एक युवक ने अपनी पत्नी, वेटी, वेटा सहित अपने पड़ोसी वेचन प्रसाद, विजय, उनकी पत्नी, व उनके बेटे को भुजाली से काट डाला जिससे घटना स्थल पर ही चार लोगो की मौत हो गयीं जिसमें आनन्द की पत्नी वेटी सहित वेचन प्रसाद व उनका वेटा विजय शामिल है। उक्त युवक को हिरासत में ले लिया गया है। कार्यावाही जारी है। ’’



अजय कुमार त्रिपाठी

रविवार, 19 अगस्त 2012

कुशीनगर पुलिस ने किया ट्रक लूटकी घटना का खुलाशा, दो धराये


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीते दिनों तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के मधुरिया घाघी पुल के पास लकड़ी लदे ट्रक को लूटकर चालक की हत्या कर देने के मामले का कुशीनगर पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में शामिल रहे सभी चार बदमाश पेशेवर है। इनमें से दो पूर्व में गंभीर अपराध में जेल जा चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक बी के गर्ग ने रविवार दोपहर अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए घटना का मास्टर माइंड टुन्नु उर्फ उग्रसेन यादव ग्राम गुरमिया थाना कसया को बताया है।
इसने गांव के ही समीर यादव, धुपराज कुशवाहा उर्फ साधू निवासी ग्राम बेलवा आलमदास थाना पटहेरवा व देवेंद्र सिंह निवासी विशुनपुर विंदवलिया थाना कसया के साथ मिलकर बीते 8/9 अगस्त की रात्रि दिल्ली से लकड़ी लेकर पटना जा रहे ट्रक संख्या - एचआर - 63 - ए - 7879 को उक्त थाना क्षेत्र के मधुरिया घाघी पुल के समीप आधी रात को ओवरटेक कर ट्रक चालक कमलेश राय उम्र 30 निवासी महमूदपुर जनपद बलिया व खलासी अनिल यादव निवासी नेवादा थाना गड़वा जनपद बलिया के पास रहे नकदी व मोबाइल लूट लिया।

बदमाशों ने चालक का दाब (लोहे का धारदार हथियार) से गला रेत कर हत्या कर दी और शव को समीप रहे नदी में फेंक दिया तथा घटना स्थल से 15 किमी दूर खलासी को पेड़ से बांध ट्रक लेकर फरार हो गए थे। घटना के दो दिन बाद ट्रक तरयासुजान थानाक्षेत्र के चखनी चैराहे पर बरामद हुआ था।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओ तुर्कपट्टी, डीसीआरबी प्रभारी व एसओजी टीम को लगाया गया था, साथ ही गोरखपुर से आए फोरेसिक टीम की मदद के अलावा बिहार पुलिस से भी संपर्क किया गया। सूचना पर शनिवार दोपहर पटहेरवा स्थित लबनिया ढ़ाबा से उक्त चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
धुपराज सेवरही मिल में ट्रक चालक था और देवेंद्र सिंह कसया में धुलाई सेंटर चलाता है। टुन्नु उर्फ उग्रसेन व धुपराज कुशवाहा के पास एक - एक अदद कट्टा, कारतूस व इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दाब तथा खून के निशान लगे कपड़े बरामद हुए है।
उन्होने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी पेशेवर है इनमें टुन्नु व धुपराज उर्फ साधू को सहुआडीह के प्रधान को बम मारने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया था। बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त किए गए बिना नंबर लगे ट्रक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। श्री गर्ग ने बताया कि घटना में शामिल रहे दो अन्य बदमाश फरार हैं, जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।


शनिवार, 18 अगस्त 2012

...........और अब 50 बर्ष पूराना मस्जिद का अस्तीत्व खतरे में

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर सीमा से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी के किनारे करीब अमवा खास तटबंध के पास करीब 50 वर्ष पुराना मस्जिद का अस्तित्व में खतरें में है।
 नारायणी नदी की कटान के कारण इस मस्जिद को बचाए रख पाना कठिन हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कटान की यही रफ्तार रही तो दो-तीन दिनों में मस्जिद पर संकट और बढ़ जाएगा।

कुशीनगर के अमवा दीगर ग्राम सभा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमवा खास तटबंध के पास करीब 50 वर्ष पूर्व मस्जिद बनवाई थी। बाद के दिनों में बड़ी गंडक के तांडव से 50 फीसदी लोगों ने गांव छोड़कर दूसरी जगह आशियाना बना लिया, जबकि बाकी लोग वहीं रहे।

नारायणी की बेगवती धारा के कहर से लोग हर वर्ष जूझते रहते हैं। 14 अगस्त को बड़ी गंडक की कटान से किलोमीटर 4.5 से लेकर 4.9 तक के सभी छह स्टड कटकर नदी में विलीन हो गए। इन्हीं स्टड के पीछे स्थित पुराना मस्जिद नदी में विलीन होने के कगार पर पहुंच गया है।

ग्रामीणों बताते है कि नदी इसी तरह कटान करती रही तो मस्जिद को नहीं बचाया जा सकेगा। सिंचाई विभाग की टीम कटान रोकने में जुटी है, लेकिन सफलता मिलती नहीं दिख रही है।

इस सम्बन्ध में अमवादीगर के प्रधानपति स्वामीनाथ ने कहते है कि यदि कटान के कारण मस्जिद नदी में विलीन हो जाएगी तो हर समुदाय के लोगों की मदद से नयी मस्जिद बनवाई जाएगी, ताकि मुस्लिम समुदाय के लोगों को इबादत में परेशानी न हो।

कुशीनगर से भारत-नेपाल परस्पर संवाद यात्रा शुरू



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से दक्षिण एशियाई देशों में शांति, सद्भावना और जन संवाद को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को कुशीनगर से नेपाल के लिए भारत-नेपाल परस्पर संवाद यात्रा शुरू हो गयी।

इस यात्रा पर 15 सदस्यीय दल के रवाना होने से पूर्व कसया के एक होटल में भारत नेपाल संबंधों में लोगों की भूमिका विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता सुनील केसी ने कहा कि विकास केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक, मानसिक और सद्भावना पर आधारित होना चाहिए।

इसके लिए युवाओं को विशेष प्रयास करना होगा। गोष्ठी को सम्बाधित करते हुए  देविका मित्तल ने कहा कि भारत एवं नेपाल की सीमा आपसी विश्वास की मिसाल पेश करती है। स्वतंत्र आवाजाही से विश्वास मजबूत होता है और मानवाधिकारों का संरक्षण भी होता है।

गोष्ठी को साहित्यकार देवीशरण त्रिपाठी, बिरला धर्मशाला के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार तिवारी, बुद्ध इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. रितेश चैधरी, बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, सुनम थापा और मिशन भारतीयम के अध्यक्ष रवि नितेश ने भी संबोधित किया।

गोष्ठी के बाद देश के अलग-अलग जगह से आए 15 युवाओं का एक दल लुंबिनी के लिए रवाना हुआ। शनिवार को लुंबिनी में दक्षिण एशिया में शांति एवं सद्भावना बढ़ाने में भारत और नेपाल की भूमिका पर व्याख्यान होगा। इस अवसर पर अजय पांडेय, पंकज पाठक, सतीश, मनोज ढकाल, केएम यादव आदि मौजूद थे।









आप भी पत्रकार बन सकते है अपनी आस पास की खबरों को दे कर। अगर आप किसी मामले या किसी घटना के बारे में समाज को बताना चाहते है तो निः सन्देह कोई भी समाचार या सूचना देने के लिए सम्पर्क करे- Email. timesofkushinagar@yahoo.in या फोन करें- 09451356679

समलैगिंक विवाह होने से पूर्व फरार युवतियों को पुलिस ने पकडा

 
  • जनपद मुजफ्फरनगर में सामने आया समलैगिंक विवाह का मामला                                                                    
मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गयी जब जनपद में समलैगिंकता का मामला प्रकाश में आया जब थाना पुलिस द्वारा दोनों युवतियांे को समलैगिंक विवाह करने से पूर्व ही फैक्ट्रि पर छापा मारकर पुलिस ने दोनों युवकों को बरामद कर लिया। समलैगिंक विवाह की सूचना मिलते ही थाने में अनेक लोग इकट्ठा हो गये और जमकर हंगामा भी किया। लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों लडकियों को समझा बुझाकर उनके परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के ग्राम बचिटी निवासी रूक्साना उर्फ साना युवती जनपद के थाना छपार क्षेत्र के ग्राम छपार निवासी अपनी रिश्तेदारी में आई हुई थी कि इसी बीच उसकी मुलाकात रूबी पुत्री मुम्तयाज से हुई।  

रूबी के परिजनो का आरोप है कि रूखसाना उर्फ साना उनकी बेटी रूबी को अपने साथ बहला-फुसलाकर कहीं ले गई है। रूबी को बहला- फुसलाकर अपने साथ ले जाने  की रिपोर्ट रूबी के पिता मुम्तयाज ने रूबी व उसके तीन भाईयों के खिलाफ गत 8 अगस्त को थाना छपार मे करा दी थी।

 बताया जाता है कि विगत 8 अगस्त से ही रूबी के परिजन उसकी तलाश मे जुट गए थे। उन्होने रूबी व रूखसाना को तलाशने का काफी प्रयास किया तो लेकिन पुलिस को उस समय सफलता हाथ लग गई। परंतु बाद में पुलिस ने थाना कोतवाली क्षेत्र में रूडकी स्थित एक फैक्ट्री से रूबि व रूखसाना को बरामद कर लिया और अपने साथ छपार थाने ले आई।

 पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे इन युवतियों ने बताया कि 17 तारीख को उन्हे ठेकेदार द्वारा तनख्वाह दी जानी थी। जिसके बाद उनकी समलैंगिक विवाह की योजना थी। लेकिन इसी बीच पुलिस ने उन्हे हिरासत मे ले लिया। यह घटना आज दिन भर चर्चा का विषय बनी रही।
                                                                    

सीसी कैमरे की मदद से पुंलिस ने धरदबोचे दो एटीएम ठग


  • ट्रांसपोर्ट के एटीएम खाते से उडाये थे 18 हजार रूपये,जनपद हरिद्वार के रहने वाले है दोनों एटीएम ठग
मुजफ्फरनगर। एटीएम से रूपये निकालने वाले गिरोह को पुलिस ने एटीएम में सीसी कैमरे की रिकार्डिंग की ममद से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड व हजारों रूपये बरामद करने का दावा किया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना सिविल लाईन क्षेत्र में स्थित संधावली फाटक के पास ट्रांसपोर्ट  चलाने वाले शिवधन शर्मा का आईसीआईसीआई बैंक में खाता है। उसने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह विगत 18 जून को कुछ रूपये निकालने के लिए थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित ग्राम सूजडू में एटीएम पर गया तो उस समय वहां पर पहले से ही दो युवक खडे हुए थे। 

उसने बताया कि उसे देखकर वे दोनों युवक दूसरी तरफ खडे हो गये। उसने बताया कि जब उसने पैसे निकालने के लिए एटीएम मशनी में अपना कार्ड लगाकर बंटन दबाया तो वहीं पास में खडे एक युवक ने मशीन का एक बंटन दबा दिया जिससे वहां पर अंधेरा हो गया और तब दोनों युवकों ने मशीन हैंड हो गयी है वह भी काफी देर से रूपये निकालने का प्रयास कर रहे है लेकिन पैसे नहीं निकल रहे है। इस पर वह वहां से वापिस लौट आया।

 उसने बताया कि बाद में उसे अपने खाते से 18 हजार रूपये निकालने की सूचना मिली। जिस पर उन्होंने इस बात की शिकायत बैंक मैंनेजर से की। बैंक मैनेजर से शिकायत करने पर उन्हें एटीएम में लगे सीसी कैमरे की वीडियों रिकार्डिंग दिखाई दी जिसमें वे दोनों युवक वीडियों में खडे दिखाई दिये। शिवधन शर्मा ने दोनों युवकों की पहचान करने के बाद थाना सिविल लाईन में उसके एटीएम से 18 हजार रूपये निकालने का मुकदमा दर्ज करा दिया जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस ने दोनों ठगों को वीडियों रिकाॅर्डिंग की सहायत से गिरफ्तार कर लिये है। 

पुलिस द्वारा पकडे गये दोनों युवक जनपद हरिद्वार के थाना मंगलौर क्षेत्र के कस्बा मंगलौर निवासी अनुज व जौनी है जिनके पास से पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा एटीएम व हजारों रूपये बरामद किये है। पुलिस दोनों सातिरों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

स्टील किंग परिवार में फिर हुआ विवाद


  • बसपा सांसद कादिर के भाई जाकिर राणा ने लगाये अनेक आरोप
मुजफ्फरगगर। वेस्टर्न यूपी के स्टील किंग कहे जाने वाले राणा परिवार का विवाद दोबारा सड़कों पर आ गया है। राणा परिवार में सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर दोबारा से विवाद उत्पन्न हो गया है। उद्योगपति जाकिर राणा ने आरोप लगाया कि उनका भाई व बसपा सांसद कादिर राणा व उसका बेटा उसे लगातार धमका रहा है कि कम बोल वरना अंजाम ठीक नहीं होगा।

बसपा सांसद कादिर राणा के भाई व राणा गिर्डर के मालिक उद्योगपति जाकिर राणा ने आज अपने भाई व बसपा के बाहुबली सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री पर जोरदार हंगामा करते हुए कहा कि मुझे बंटवारे में बताई गई सम्पत्ति के बारे में धोखा दिया गया। मुझे जो बताया गया वह नहीं मिला। जाकिर ने आरोप लगाया कि उनके भाई कादिर राणा उन्हें बर्बाद करने पर तुले हुए हैं इसलिए वह आज सड़क पर आ गये हैं।

 जाकिर के अनुसार राणा खानदान में झगड़ों के बाद पारिवारिक समझौता नगर के अनेक लोगों ने सुलझाया था लेकिन उस पर सांसद कादिर राणा व अन्य परिजनों ने समझौते का पालन नहीं किया। आज राणा परिवार के बीच उपजे सम्पत्ति विवाद का पूरा गुस्सा जाकिर राणा के चेहरे पर दिखा। चर्चा है कि वेस्टर्न यूपी का स्टील किंग कहा जाने वाला परिवार क्या टुकड़ों में बंटकर रह जायेगा।

गुरुवार, 16 अगस्त 2012

कुशीनगर में कच्ची दारू को समाप्त करने का लोगो ने बनाया अभियान




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में करीब दो सौ लोग कच्ची दारू के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। इसे हर हाल में समाप्त करने की ठान ये लोग एक पार्टी बनाकर इसे अपना अभियान बना लिये है।

ज्ञातव्य हो कि 28 अप्रैल 1998 को सेवरही कस्बे में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में 13 लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। हाटा कोतवाली के गांव बाघनाथ में होली के दिन कच्ची दारू पीने से सात लोग, खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर सुकरौली में चार लोग, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अकटहां में पांच लोग, पडरौना कोतवाली क्षेत्र में आधा दर्जन लोग नशीली शराब पीने से मौत के मुंह में समा चुके हैं।

वही अहिरौली और कप्तानगंज थाना क्षेत्रों में कई महिलाएं विधवा हो गईं। हाटा कोतवाली के हरपुर मुंडेरा में एक लड़की के साथ बलात्कार करने की कोशिश में नाकाम होने पर शराबियों ने उसके पिता को मार डाला था। रामकोला थाना क्षेत्र में एक शराबी ने अपने बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया।

जनपद के हाटा कोतवाली, कसया, अहिरौली बाजार, कप्तानगंज तथा खड्डा समेत कई थाना क्षेत्रों में कच्ची दारू बनाने और बेचने का धंधा जोरो पर चल रहा है। कप्तानगंज क्षेत्र के गांव गंभीरपुर धोबीटोला निवासी सुरेंद्र निषाद से शराब के चलते उजड़ते परिवारों की दुर्दशा देखी नहीं जा रही थी।

वर्ष 2005 में स्नातक करने के बाद वे भारतीय एकलव्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी सिंह निषाद के संपर्क में आए। उनकी प्रेरणा से सुरेंद्र निषाद कच्ची दारू के खिलाफ जंग में कूद पड़े।आज इनके अभियान में तकरीबन दो सौ पुरुष और महिलाएं लगे शामिल हैं।

 जहां कहीं भी कच्ची शराब से छुटकारा दिलाने की आवाज उठती है, ये लोग अपने लाठी-डंडे के साथ भट्ठियां तोड़ने पहुंच जाते हैं। इसके चलते इन पर लूट के अलावा 09 अन्य मुकदमे दर्ज कराये जा चुके हैं।


कुशीनगर में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद तमाम विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

कुशीनगर जनपद के पडरौना, कसया, तमकुही राज, हाटा तहसील क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रात 7 बजे प्रभात फेरी निकाली गयी, 8 बजे सरकारी भवनों पर व 9 बजे समस्त शैक्षिक संस्थानों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत के साथ ही राष्ट्रीय एकता के लिए संकल्प लिया आदि कार्य सम्पादित हुआ।

वही प्रात 8.45 बजे कलेक्ट्रेट व विकास भवन के साथ ही जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में पौधा रोपड़ का कार्य किया गया। इसके साथ ही प्रात 10 बजे से रविन्द्र नगर धूस स्टेडियम से जवाहर नवोदय विद्यालय तक 5 किमी. क्रास कंट्री रेस का आयोजन जिला क्रीडा अधिकारी की देखरेख में किया गया है। प्रतिभागी पुरस्कृत भी किये गये। वही दुसरी तरफ कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों एवं शहीद सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।इसके अलावा पडरौना, सेवरही, हाटा, रामकोला में शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा।

देश की सरकारें पूर्वांचल के भारतीयों की सुरक्षा करने में विफल रही तो सड़को पर उतरेगी जनता - डा. प्रवीण तोगडि़या



नई दिल्ली। देश के अलग अलग प्रान्तेा की ऐसी अनगिनत घटनायें ध्यान में आयी है जिससे उŸार पूर्वांचल के छात्र, नौकरी करने वाले लोग, प्रोफेसनल के उपर हमले हुए हैं। कुछ मुस्लिम संगठनों ने बांग्लादेशी और म्यान्मार के नागरिक मुसलमानों का पक्ष लेकर उŸार पूर्वांचल के भारतीय नागरिकों को  पूर्वांचल भाग जाने का फतवा भी जारी किया है। दुनिया के इतिहास में यह पहली बार भारत में हो रहा है कि विदेशी बांग्लादेश, म्यांमार के नागरिक मुसलमानों का पक्ष लेकर भारत में रहने वाले उनके समर्थक, भारतीय नागरिक (उŸार पूर्वांचल) पर हमला कर रहे हैं। उनको भगा रहे हैं। यह देश की एकता,अखण्डता  और सुरक्षा के लिए सबसे बडा खतरा है।
Mass Exodus of NE people 1.jpgइस परिस्थिति का प्रतिउŸार देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डाॅ. प्रवीण तोगडि़या ने कुछ घटनाओं का विवरण देते हुए कहा कि पुणे (महाराष्ट्र) में अलग-अलग 10 स्थानों पर उŸार पूर्वांचल के नागरिकों पर मुसलमानों ने योजनाबद्ध हमला किया। हमलावर  शस्त्रों के साथ निकले थे। और असमीया, उŸार पूर्वाचल के नागरिकों को धमकी दी थी कि पुणे छोड दो वरना मार दिया जाएगा।

मैसूर (कर्णाटक) में उŸार पूर्वांचल के जैसे दिखने वाले एक तिब्बती छात्र को 42     इंच के छूरे से मारा, अभी भी वह सीरियस है। मुम्बई-15 अगस्त को मुम्बई से 1000 तकरीबन लोग धमकियों के कारण और     आजाद मैदान की घटना में पुलिस भी सुरक्षित नहीं होने के कारण मुम्बई छोडकर वापस     चले गए। हैदराबाद-करीम नगर (आन्ध्र प्रदेश)- एमआईएम राजनीतिक दल के असदउद्दीन औवैसी नेसार्वजनिक धमकी दी, मुस्लिम  गंुडो  ने उŸार पूर्वांचल के लोगों के घर -घर में जाकर धमकी दी। 4000 से ज्यादा लोगों ने आन्ध्र प्रदेश छोडकर वापस चले गये। कोकड़ाझार (असम) 1000 से अधिकांश देश के विभिन्न भागों में रहने वाले हिन्दू     कोकड़ाझार वापिस लोटे ।
    मुम्बई सचिवालय के निकट आजाद मैदान में 50 हजार से ज्यादा मुसलमान बांग्लादेश और म्यांमार  के नागरिक मुसलमानों का पक्ष लेकर भारत विरोधी, उŸार पूर्वांचल के नागरिकों के विरोध में भाषण देकर, नारेबाजी करके, पुलिस पर हमला करके, पुलिस की बन्दुकें, पिस्तौल छीनकर, 3 महिला पुलिस कांस्टेबल पर बालात्कार का प्रयास करके, एक जख्मी पुलिस कांस्टेबल का अपरहण करके, अमर ज्योति स्मारक को तोडकर, पूरे देश में उŸार पूर्वांचल के लोगों को मुसलमानों ने यह संदेश दे दिया कि पुलिस भी मुसलमानों के हमले से सुरक्षित नहीं तो  उŸार पूर्वांचल के नागरिक भी सुरक्षित नहीं रहेगा। मुम्बई के मुसलमान पुलिस के विरूद्ध ऐसे लडे़ मानो पाकिस्तान की सेना भारत की पुलिस से लड़ रही है।
    विश्व हिन्दू परिषद उ.पूर्वांचल के नागरिकों पर सभी प्रकार की हमलों की निन्दा करते हुए मांग करती है कि देश की सभी राज्य सरकारें उ0पू0 के नागरिकों को तुरन्त सुरक्षा प्रदान करें। ऐसे सभी मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए और संगठनों को प्रतिबंधित किया जाए जो बांग्लादेश और म्यांमार के नागरिक मुसलमानों का पक्ष लेकर भारत के नागरिकों को भाषण से, वक्तव्य  से, धमकी देकर या हमला करके असुरक्षित कर रहे हंै। औवैसी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, और एमआईएम राजनीतिक दल को प्रतिबंधित किया जाए।ऐसी भी जनता में चर्चा है कि ईद के बाद जिहादी मुसलमान सम्पूर्ण भारत में उŸार पूर्वाचंल  के     नागरिकों के विरूद्ध हिंसक गतिविधियां कर सकते हैं। सरकारों को तुरन्त ऐसी परिस्थिति रोकनी चाहिए।
इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद का सहयोग 24ग7 सभी दिन इमरजेंसी के लिए हिन्दू हेल्प लाईन कोई भी ट्रायबल, अन्य हिन्दू, गैर मुस्लिम जिनको भारत के किसी भी कोने में खतरा है वह लोकल पुलिस के साथ साथ यह सेवा से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं । हिन्दू हेल्प लाईन नं0 - 020-66803300/07588682181 भारत के किसी भी स्थान में  पूर्वांचल के बन्धुओं को निःशुल्क आवास, भोजन, मेडिकल सहयोग का हम आश्वासन देते हैं। आप हिन्दू हेल्प लाईन को फोन करें। हमारे वालेन्टियर, (स्वयंसेवक) आपके पास आ जायेंगे।

विहिप ने अपील किया है कि भारत के सभी नागरिक एक है। यदि किसी भारत के रहने वाले बांग्लादेश, म्यांमार के नागरिक मुसलमानों के लिए हमपर हमला करे, धमकी दे, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सब मिलकर इन धमकियों का मुंहतोड़ उŸार देंगे और सरकारें यदि भारत के नागरिकों की रक्षा करने में विफल होती है तो हम सब मिलकर उŸार देंगे। नागरिकों की रक्षा करेंगे।
    हम विश्व हिन्दू परिषद के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को सावधान रहने का आह्वान करते हैं। भारत में बैठे हुए बांग्लादेशी एवं म्यांमार के नागरिक मुसलमानों के समर्थकों का षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे।

मंगलवार, 14 अगस्त 2012

रामदेव ने किया पीएम का घेराव करने से इंकार


  • साढे 11 बजे अनशन खत्म कर हरिद्वार रवाना होंगे बाबा
विशेष संबाददाता 
नई दिल्ली। नौ अगस्त से कालेधन वापिस व भ्रष्घ्टाचार के खिलाफ छह दिन से अनशन पर बैठे बाबा रामदेव अनशन समाप्त करने के बाद हरिद्वार रवाना हो जाएंगे। इस बात का ऐलान रामदेव ने दिल्ली स्थित अम्बेडकर स्टेडियम में मंगलवार की सुबह किया।

उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने सोमवार की दोपहर रामलीला मैदान से अपने लाखों समर्थकों के साथ संसद भवन की ओर कूच किया था जिसके बाद उन्हें उनके समर्थकों से साथ दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर  अम्बेडकर मैदान में बनायी गयी अस्थायी जेल में उन्हें भारी पुलिस बल के बीच बंद कर रखा गया था और दिल्ली पुलिस द्वारा उनके कहा गया था कि अब वे स्वतंत्र है और कहीं भी जा सकते है। लेकिन बाबा रामदेव अम्बेडकर स्टेडियम में ही अपने समर्थकों के साथ अनशन जारी रखते हुए आंदोलन शुरू कर दिया था। रामदेव देर रात तक केन्द्र सरकार जमकर बरसे थे। मंगलवार की सुबह रामदेव ने एलान किया कि वे सुबह ११.३० बजे अपना अनशन तोड़ देंगे।
 हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि आज सिर्फ अनशन तोड़ा जा रहा है, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे पीएम का घेराव नहीं करेंगे। रामदेव अपने हजारों समर्थकों के साथ दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में सोमवार शाम से डटे हुए हैं। रामदेव ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे। रामदेव कहते हैं, मैंने पहले ही कह दिया था कि जेल में मैं अपना अनशन खत्म कर दूंगा। स्टेडियम ही अब जेल है।
 
देर शाम को रिहा भी कर दिया। लेकिन उन्होंने बाहर आने से मना किया। इतना ही नहीं, रात में दिल्ली, एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बड़ी संख्या से लोगों को मंगलवार को आंबेडकर स्टेडियम में जुटने और सरकार के साथ शक्ति परीक्षण करने की अपील की।

 इससे पहले बाबा रामदेव ने नारा दिया-कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ। बाबा ने सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस विरोधी रुख पहली बार अपनाया है। रामदेव के द्वारा पीएम के घेराव करने इंकार करने पर केंद्र सरकार ने राहत की सांस ली है।

कुशीनगर में दो की लूट ली गयी आवरू





कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 36 घण्टे में अलग-अलग थानों क्षेत्र अन्र्तगत बलात्कार के दो मामले प्रकाश में आये है। जिसमें पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

एक नाबालिक की आबरू लूट ली गयी और उसे मार पीट कर भी घायल कर दिया गया। जिसमें बाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र में एक गांव निवासी सीमा (काल्पनिक नाम) उम्र 15 बर्ष की नौ अगस्त को उसके ही गांव के उसके गांव के एक युवक ने उसकी आबरू लूट ली।

उसी दौरान वह घर में आ गईं और विरोध किया तो आरोपी युवक मारपीट पर उतारू हो गया। इस मामले में जब सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने डीएम से गुहार लगाई। सोमवार को पटहेरवां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया।

वही दुसरी तरफ कुशीनगर पडरौना कोतवाली अन्र्तगत एक गूंगी महिला की आबरू लूट ली गयी । पीडि़त महिला की शिकायत पर डीएम ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विकलांग व्यक्ति ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी गूंगी पत्नी 10 अगस्त को घर में अकेली थी। उसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती की।

कई जगह गुहार लगाने के बाद वह डीएम के पास पहुंचा। उन्होंने तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाल पडरौना विजय शंकर तिवारी का कहना है कि ’’मामले की जानकारी उनको नहीं है। जांच कराकर पीडि़त महिला को न्याय दिलाया जाएगा।’’



स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छ हो जायेगा कुशीनगर, जारी हुए निर्देश

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होने वाले है। इस अबसर पर पुरे जनपद को स्वच्छ बना दिया जायेगा। शहीद स्मारकों, शहीदों की मूर्तियों व मलिन बस्तियों की सफाई के लिए डीएम ने खास निर्देश दिया है।

कुशीनगर जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का विवरण जारी कर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
 प्रतिमाओं की सफाई के लिए एसडीएम व ग्राम       पंचायतों में सफाई के लिए डीपीआरओ को जिम्मेदारी सौपी गयी है।

सरकारी भवनों को जगमग करने के लिए कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि  प्रात 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, 8 बजे सरकारी भवनों पर व 9 बजे समस्त शैक्षिक संस्थानों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत के साथ ही राष्ट्रीय एकता के लिए संकल्प लिया जाएगा।

वही प्रात 8.45 बजे कलेक्ट्रेट व विकास भवन के साथ ही जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में कम से कम 25 पौधे रोपे जाएगें। 9.30 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय व सीएचसी कसया में भर्ती मरीजों को व्यापार मंडल पडरौना के सहयोग से फल वितरित किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रात 10 बजे से रविन्द्र नगर धूस स्टेडियम से जवाहर नवोदय विद्यालय तक 5 किमी. क्रास कंट्री रेस का आयोजन जिला क्रीडा अधिकारी की देखरेख में किया गया है। प्रतिभागी पुरस्कृत भी होंगे। पडरौना नगर स्थित जूहा परिसर में साक्षरता समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

दिन के दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों एवं शहीद सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। सभी तहसीलदारों को उनके क्षेत्र से स्वतंत्रता सेनानियों को लाने व पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी क्रम में अपराह्न 4 बजे जिला स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता तथा 5 बजे नगर स्थित गांधी पार्क में जनसभा का आयोजन किया गया है। इसके अलावा जिला विकास अधिकारी द्वारा विकास कार्यक्रमों की झांकी व स्टाल लगाए जाएगें।

इस अवसर पर जिला विकलांग अधिकारी द्वारा विकलांगों को ट्राई साइकिल व पेंशन का चेक दिया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा लाभार्थियों में पेंशन का वितरण होगा। इसके अलावा पडरौना, सेवरही, हाटा, रामकोला में शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा।

सोमवार, 13 अगस्त 2012

कुशीनगर के डीएम को खुले मंच पर ईमानदार शब्द से नबाजा किसानों ने




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पहली बार किसी जिलाधिकारी को खुले मंच पर ईमानदार शब्द से नबाजा गया है।

सोमवार को भारतीय किसान युनियन के कार्यकर्ताओं ने कृषि भवन को यूरिया की कालाबाजारी व आत्मा परियोजना की खुली छुट न मिलने को लेकर लाठी डण्डों के बल घेर लिया। जहां प्रशासन ने उन्हे उठवाने तक की बात कह डाली ।

फिर किसानों के उग्र तेवर देख एसडी एम सदर सम्भल गये और उन्होने अपनी बात बापस लेली।इस प्रदेश स्थल पर ही किसानों के प्रतिनिधियों खुले रूप से ऐलान कर कहा कि कुशीनगर के जिलाधिकारी इमानदार है वेईमान तो उनके नीचे बैठे है जो जाते है और उनके जाॅच में लीपा पोती कर पैसा बसूल चले आते है।
 
प्रतिनिधियों यहां तक कहा कि इन्होने जो प्रयास किया वह भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए कम नही है हम पूरी तरह जागरूक होना होगा। अगर जिलाधिकारी की दया बनी रही हम किसानों पर तो किसानों को हक कोई चुरा नही पायेगा और नही पचा पायेगा।

किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही होगा-आर सैम्फिल




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी ने किसानों के उत्पीड़न को लेकर सख्त रूख अख्तियार किया। उन्होने इसके लिए बकायदे सभी को स्पष्ट निर्दश जारी किये है।

उन्होने अपने निर्देश में कहा है कि किसी भी कीमत पर किसानों के उत्पीड़न की घटना को बर्दाश्त नही किया जायेगा। किसानों की समस्याओ का निराकरण सर्वो-परि है।
 
खाद की जनपद में व्यवस्था समुचित है। नीम युक्त यूरिया को 315 रूपये व समान्य यूरिया की कीमत 301 रूपये है अगर कोई भी इससे अधिक लेता है अगर शिकायत हुयी उसे मुकदमा दर्ज कराकर सीधे जेल भेजा जायेगा।
 
यही नही जिलाधिकारी ने खाद के थोक विक्रेताओं को भी स्पष्ट निर्देश दिये है कि उचित मुल्य पर ही खाद फुटकर विक्रेताओं को उपलब्ध कराये। अगर ऐसा नही हुया और शिकायत मिली तो लाईसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।
 
किसानो की खाद की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लाक को 90-90 मीट्रीक टन खाद मुहैया करायी गयी है। जिसे दो दिन के भी किसी हालत में उठान करा लेना है।

भारतीय किसान युनियन के कार्यकताओं कृषि भवन को घेरा



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय किसान युनियन के कार्यकताओं ने लाठी लण्डे के बल सोमवार के दिन कृषि भवन को घेर लिया। वही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया ।

भारतीय किसान युनियन के कार्यकताओं के इस समुह की मांग थी जिले जिलाधिकारी के लाख प्रयास के बावजूद यूरिया की कालाबाजारी चरम पर किसान खाद के लिए तरस रहा है और माफिया गोदाम के गोदाम भेरे हुए है। जो ऊचे दामों पर बेच रहे है।
 
यही नही बिगत दिनों जिलाधिकारी के प्रयास के बाद राशन की काला बाजारी पर रोक तो लगायी गयी पर यह कालाबाजारी पूरी तरह से नही रूकी।आज भी माफिया राशन की काला बाजारी कर रहे है। शिकायत करने पर जाॅच के नाम उनसे धन लेकर उन्हे छोड़ दिया जारहा है।
 
ठसी तरह उद्यान विभाग के हालत है किसानों को दिया जाने वाला पौधा कब दिया जाता है कैसे दियष जाता है किसानों को पता ही नही होता और खानापुर्ति कर उसका बन्दरबाट कर लिया जाता है। उनका कहना था कि सरकार की योजना ‘‘ आत्मा‘‘ फेल हो गयी कही कोई काम नही हुआ केवल अनौपचारिकता पूरी कर उसके धन को हजम कर लिया गया और किसान वेखबर रहे।
 
किसानों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि आज हमारी मांगें जब तक पूरी नही होती यह प्रर्दशन समाप्त नही होगा। इस दौरान पडरौना तहसील अध्यक्ष ध्रुव नरायण यादव ने बताया कि जनपद में आत्मा परियोजना पूरी तरफ फ्लाफ हो गयी है इसका कोई भी काम सार्थक नही हुआ है।
 
आज भी पूरी तरह से किसान इससे वेखबर है और इसमें अनौपचारिकता बरत उसका बन्दर बाट किया जारहा है। हमारा यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक की हमारी मांगें पूरी नही हो जाती।

कुशीनगर मे एक पिता ने अपने ही बच्चे को गला दवाकर मारा



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बाप ने आपसी विवाद को लेकर हरणकस्प का रूप ले लिया और अपने ही पुत्र का मार डाला। इसके लिए उसे उसकी बहन ने उकसाया और वह एक नवजात बच्चें को मार डाला।
यह घटना कुशीनगर जनपद के सेवरही थाना क्षेत्र स्थित स्थानीय नगर में उस समय घटी जब रविवार की शाम पारिवारिक विवाद बढ़ने के कारण नवजात शिशु की मां स्थानीय पुलिस चैकी में पंहुच कर शिकायत दर्ज करायी जहां पुलिस ने नवजात के पिता को चैकी बुलाकर डांटा व फटकारा और पति-पत्नी को घर भेज दिया।

इससे नाराज अंगद ने अपनी बहन प्रमिला वर्मा के उकसाने पर अपनी पत्नी के गोद से मात्र 24 दिन के बच्चे को छीनकर उसका गला दबाकर मार डाला और तुरन्त ले जाकर उसे दफना दिया। इस घटना से सहमी हुई मां रीना फिर सेवरही पुलिस चैकी पर पंहुच कर चैकी इंचार्ज को तहरीर सौंपी और भयवश भाग कर मायके पंहुच गयी।
ज्ञातव्य हो कि नवजात शिशु के पिता अंगद वर्मा पुत्र स्व. मोहन वर्मा वार्ड नं. 14 मालवीय नगर का निवासी है। उसका अपनी पत्नी श्रीमती रीना देवी से पारिवारिक कलह कुछ दिनों से चला रहा था।बताया जारहा है कि सेवरही पुलिस ने मां को थाने बुलाकर उसे जबरदस्ती सुलह समझौता कराकर हस्ताक्षर बनवा लिया। 

इस सम्बंध में जब क्षेत्राधिकारी दिनेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यदि मामला सही है तो तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। जबकि मासूम की मां ने यह आरोप लगाया है पुलिस जबरन दवाब बना कर मामले को रफा-दफा करना चाहती है।

रविवार, 12 अगस्त 2012

कुशीनगर के 3 लाख भूमिहीनों को मिलेगा आम आदमी बीमा का लाभ

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 3लाख भूमिहीन परिवारों के लिए सुनहरा अवसर आने बाला है। आम आदमी बीमा योजना के तहत अन परिवारों की बीमा होगी। जिसके तहत उन्हे एक राशि प्रदान की जायेगी। जो उनके लिए सहायक सिद्ध होगी।

ज्ञाातव्य हो कि यह योजना पहले से चल रही है। लेकिन प्रशासन चूक या किसी कारण बश यह योजना आम जन तक नही पहुच पायी और इसका लाभ लेने से लोग बंिचंत हो गये। लेकिन जिलाधिकारी ने इसके लिए पहल कर दिया अब कोई भी भूमिहीन परिवार के लिए संकट नही आयेगंे। अब उन्हे दुर्घटना पर हुयी मृत्यु में 75 हजार रूपये मिलेगें। या समान्य मृत्यु पर उन्हे 35 हजार रूपये मिलगे। यही नही वे अगर विकलांग हो गये तो भी उन्हें 37 हजार रूपये मिलेगे।
इसके लिए योजना के तहत लेखपाल के भुमिहीन परिवारों की सूची तैयार करेगें। उनकी बीमा करायी जायेगी और उन्हे सुरक्षित किया जायेगा। कि कभी भमिहीन परिवारों के मुखिया के मरने के बाद उसका परिवार वेघर न हो जाये।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने बताया कि ’’ यह योजना पहले से ही है लेकिन इसका आम जनमानस में कोई लाभ नही पहुच सका इसके लिए इसे पुनः जागृत करने का काम किया जा रहा है इसके लिए सोमवार को जिला मुख्यालय पर बैठक बुलायी गयी है। जिसमें लेखपालों को दिशा निर्देश दिये जायेगे। इस योजना के तहत 15 सितम्बर 2012 तक 3 लाख परिवारों को इससे जोड़ा जायेगा। ‘‘

कुशीनगर बुद्ध द्वार पर स्वतंत्रता दिवस के दिन लगेगी नयी प्रतिमा

कुशीनगर । कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैंम्फिल ने बुद्ध द्वार के सामने स्थित प्रतिमा का निरीक्षण किया। यहा एक बौद्ध प्रतीमा लगायी जायेगी। इसके लिए स्वतंत्रता दिवस का दिन रखा गया है।

 
ज्ञातव्य हो कि सन् 1987 में श्रीलंका के गुरू विपुलसार ने तथागत की प्रतिमा उपहार स्वरूप दी थी जिसे भिक्षु अस्सजी ने लगवाया था। 15 अगस्त को डीएम और कमिश्नर के सम्मुख नयी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

बुद्ध धातु वितरण स्थल को विकसित करने की योजना बनी

  •  जिला प्रशासन देगा इसके लिए ग्राम सभा को 10 लाख
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के पूर्वी छोर पर बसे भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में पर्यटन को वेहतर बनाने के लिए कार्य शुरू हो गये। कुशीनगर के पर्यटन उद्योग को एक नई दिशा देने के लिए पुरातात्विक उत्खनन के 134 वर्ष बाद उपेक्षित पड़े तथागत के धातु वितरण स्थली का सुन्दरीकरण करने की योजना बनायी गयी है।
 
कुशीनगर में स्थित घातु वितरण स्थल पर्यटकों की नजर से ओझल था। बौद्ध धर्म गन्थों के अनुसार एक द्रोण नाम के ब्रहामण ने इसी स्थल पर भगवान बुद्ध के अस्थियों को आठ भागों में बाटा था। जो अलग-अलग दिशाओं में आठ मल्ल प्रदेशों में चली गयी। जहां उनसे सम्बन्धित स्तूप व शिलाए बनायी गयी।
 
कुशीनगर जिला प्रशासन अब इसका सुन्दरीकरण करा कर उसे पुनः स्थायीत्व देने की योजना बना रहा है। इससे कुशीनगर में अब बुद्ध से संबंधित चार प्रमुख स्थल पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र हो जाएंगे।
 
कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने शनिवार को उपेक्षित पड़े धातु वितरण स्थल का श्रीलंका-जापान बुद्ध बिहार के प्रबंधक भिक्षु अस्सजी महाथेरो के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
 
इसके बाद योजना के तहत प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश गुप्त को रविवार से ही इसके सुन्दरीकरण हेतु कार्य कराने का आदेश दिया। ग्राम सभा को इसके लिए जिलाधिकारी मनरेगा के लगभग 2.5 लाख के अतिरिक्त 10 लाख रूपये प्रशासन की तरफ से उपब्ध करायेगे।
 
 जिलाधिकारी इसके लिए तहसील प्रशासन को निर्देशित किया कि वे सर्वप्रथम पैमाइश कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि कार्यवाही अतिशीघ्र शुरू हो सके। जिलाधिकारी कुशीनगर आर सैम्फिल ने बताया ‘‘ हम सक्षम कि किसी भी ऐसे स्थल को विकसित कर सकते है जहा। किसी की आस्था हो । इसके लिए प्रशासन मदद करेगा। हमने ग्राम प्रधान से 10लाख रूपया अतिरिक्त देने का आश्वासन दिया ताकि उस धातु वितरण स्थल का विकास हो सके‘‘। 

शनिवार, 11 अगस्त 2012

सुचना न देने पर कुशीनगर के सी डी ओ पर जुर्मना



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सूचना न देने के बावत  मुख्य विकास अधिकारी पर जुर्माना लगाया गया है। जो प्रति दिन 250 रूपये की दर से होगा।

यह जुर्मना उनके द्वारा जनसूचना अधिकार के तहत मांगीं गयी एक सूचनाएं उपलब्ध न कराने पर राज्य सूचना आयुक्त ने लगाया है।

कुशीनगर निवासी रामनरेश यादव नाम के एक व्यक्ति ने चार अगस्त 2011 को जनसूचना अधिकार के तहत सीडीओ कार्यालय से सूचनाएं मांगी थी। वांछित सूचनाएं प्राप्त न होने पर वादी राज्य सूचना आयोग की शरण में चला गया।

पांच जनवरी 2012 को राज्य सूचना आयुक्त ने वांछित सूचनाओं के साथ सीडीओ को आयोग के सामने उपस्थित होने का निर्देश दिया था। लेकिन निर्धारित तिथि को प्रतिवादी के न पहुंचने तथा सूचनाएं उपलब्ध न कराने को आयोग ने अवमानना मानते हुए उक्त आदेश सूना दिया।

राज्य सूचना आयुक्त ज्ञान प्रकाश मौर्य ने सीडीओ पर 250 रुपये प्रतिदिन के दर से जुर्माना लगाया है। अर्थदंड की अधिकतम धनराशि 25000 रुपये तक हो सकती है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दंड के संबंध में सीडीओ अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

कुशीनगर में एक ऐसा सरकारी महकमा जहां नही मनायी जाती जन्माष्टमी



  •    शहीदों की याद में 18 बर्ष से  नही मनायी गयी जन्माष्टमी

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ऐसा सरकारी महकमा है जहां भगवान कृष्ण की प्रतीक जन्माष्टमी नही मनायी जाती है। करीब 18 बर्ष से यह कार्यक्रम चला आ रहा है।

कुशीनगर पुलिस आज से 18 वर्ष पूर्व 1994 में जन्माष्टमी की रात हुए पचरूखिया कांड में पुलिस व बदमाश मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में जन्माष्टमी के दिन श्रद्धांजली देती है इस त्योहार को नहीं मनाती।

जन्माष्टमी के ही दिन इस मुठभेड़ में जिले के तेज तर्रार सात पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। अभी हाल ही में पडरौना जनपद बना था।  इस घटना ने सबको नए शोक में डूबो दिया था। आज भी लोगों की जेहन में इस त्योहार के आते ही वह काली रात याद आ जाती है।

पुलिस का वह जूनून आज भी लोग काफी रोचकता से सूनते है। 29 अगस्त यानी जन्माष्टमी के दिन सदर पडरौना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश बेचू मास्टर व रामप्यारे कुशवाहा उर्फ सिपाही का पचरूखिया के ग्रामप्रधान राधाकृष्ण गुप्त के घर डकैती डाल हत्या करने की योजना है।

इसके बाद तत्कालीन कोतवाल योगेंद्र प्रताप सिंह ने यह सूचना पुलिस कप्तान बुद्धचंद को दी। एसपी ने कोतवाल को थाने में मौजूद फोर्स के अलावा मिश्रौली डोल मेला में लगे जवानों को भी मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।

इस दौरान पहुंचे पडरौना जनपद के तेज र्तरार व इन काउन्टर स्पेसस्लिस्ट एसओ तरयासुजान अनिल पांडेय को भी एसपी श्री चंद ने इस अभियान में शामिल होने का आदेश दिया।

इसके लिए दो पुलिस टीमों का गठन हुआ। सीओ सदर आर पी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में सीओ हाटा गंगानाथ त्रिपाठी, दारोगा योगेंद्र सिंह, आरक्षी मनिराम चैधरी, राम अचल चैधरी, सुरेद्र कुशवाहा, विनोद सिंह व ब्रह्मदेव पांडेय तथा दूसरी ओर एसओ तरयासुजान अनिल पांडेय के नेतृत्व में एसओ कुबेरस्थान राजेंद्र यादव, दरोगा अंगद राय, आरक्षी लालजी यादव, खेदन सिंह, विश्वनाथ यादव, परशुराम गुप्त, श्यामा शंकर राय, अनिल सिंह व नागेंद्र पांडेय को इस में अभियान में शामिल किया गया।

जन्माष्टमी की वह काली रात आज भी उतनी ही भयावह लगती है। कि रांगटे खडैं हो जाये। रात्रि साढे, नौ बजे बांसी नदी किनारे पहुंची पुलिस टीम ने बदमाशों के गांव में पहुंचने की खबर पर नाविक भुखल को बुला डेंगी को उस पार चलने को कहा। भुखल दो बार में डेंगी से पुलिस कर्मियों को नदी पार पहुंचाया।

कुछ देर के बाद उस पार पहुंची पुलिस काफी इंतजार पर वापस लौटने लगी। पहली खेप में सीओ समेत अन्य पुलिस कर्मी नदी इस पार वापस हो लिए। दूसरी टीम के डेगी पर सवार होकर चलते ही नदी के समीप पहुंचे बदमाशों ने पुलिस के होने की जानकारी पर बम विस्फोट करते हुए फायर झोंक दिया।

नाविक भुखल व आरक्षी विश्वनाथ यादव को गोली लगी, जिससे डेगी अनियंत्रित हो गई और सवार सभी लोग नदी में गिर पड़े। इस दौरान बदमाशों का पुलिस टीम पर फायरिंग लगातार जारी रहा, बदमाशों ने कुल 40 राउंड फायर किया था। घटना की सूचना सीओ सदर आरपी सिंह ने वायरलेस से एसपी को दी।

बाद में पहुंची फोर्स ने डेगी सवार पुलिसकर्मियों की खोजबीन की। जहां एसओ तरयासुजान अनिल पांडेय, एसओ कुबेरस्थान राजेंद्र यादव, तरयासुजान थाने के आरक्षी नागेंद्र पांडेय, सदर कोतवाली में तैनात आरक्षी खेदन सिंह, विश्वनाथ यादव, परशुराम गुप्त शहीद हो चूके थे।

घटना में नाविक भुखल भी मारा गया था। जबकि दारोगा अंगद राय, आरक्षी लालजी यादव, श्यामा शंकर राय व अनिल सिंह सुरक्षित बच निकले थे। घटना स्थल पर पुलिस के हथियार व खाली कारतूस बरामद हुआ, लेकिन अनिल पांडेय के पिस्तौल का पता अब तक नहीं चल सका।

मामले में कोतवाल वाईपी सिंह ने कुबेरस्थान थानाक्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध संख्या 78-94 धारा - 147, 148, 149, 307, 302 आईपीसी, अपराध संख्या - 79-94 धारा - 25 आर्म्स एक्ट व अपराध संख्या - 80 - 94 धारा - 5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। घटना बाद तत्कालीन डीजीपी ने भी दौरा कर मुठभेड़ की जानकारी ली थी। घटना को लेकर एसपी पर भी गंभीर आरोप लगे थे।

यही नही यह गुथ्थी आज तक नही सुलझ पायी और रिवाल्बर का पता नही चल सका कुशीनगर की पुलिस उन बदमाशों को खोजती रही और जन्मष्टमी को शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाती रही  पर कुछ न हो सका।

और यह गोली काण्ड पचरूखिया कांड के नाम से प्रसिद्ध हो गया। शहीद पुलिस कर्मियों के सहादत पर सदर कोतवाली के मुख्य द्वार पर शहीद द्वार का निर्माण कराया गया है। 26 जनवरी 1995 को इसका लोकार्पण करते हुए तत्कालीन एसपी कमल सक्सेना ने शहीद पुलिसकर्मियों को पुलिस इतिहास में अमर होना बताया।



कुशीनगर में सदिग्ध परिस्थितियों में दो महिलाओं की मौत



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सद्धिग्ध परिस्थितियों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो विवाहिताओं की मौत का मामला सामने आया है।

पहली घटना कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली के सोहरौना झुनियापट्टी पडरी मेें शुक्रवार को तीन बच्चों की मां संदिग्ध परिस्थितियों में जल मरी। बंद कमरे में आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग जुट गए। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दुसरी तरफ कुशीनगर के संवरही थाना क्षेत्र के एक नव विवाहिता की जल कर मौत हो गयी है। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

कुशीनगर जनपद का यह मामला गड़हिया चिंतामणि में गुरुवार शाम घटीं  उसकी सद्धिग्ध अवस्था में जलकर मौत हो गयी थी। बताया जाता है उसके पिता के मुताबिक कि दो वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी रीना की शादी तरयासुजान थाना क्षेत्र के गड़हिया चिंतामणि निवासी खेन्हर प्रसाद के बेटे मुन्ना के साथ की थी। रीना को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। बेटी फोन पर इसकी जानकारी देती रहती थी।

मृतका के पिता सत्यनारायण के अनुसार तहरीर के अनुसार गुरुवार की शाम उसकी पुत्री को जलाकर मार दिया गया। एसओ पवन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका की सास व ससुर को हिरासत में ले लिया। तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

कुशीनगर में नारायणी के पानी ने कहर मचाया, लोग पलायन को मजबूर




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एपीबांध के किनारे बसे गांव अहिरौलीदान के टोलाबैरिया में हो पिछले दो दिन से तेजी से हो रहे कटान ने बांध के किनारे बसे गांवों के लोगों दहशत में है भय के चलते गांवों से पलायन शुरू हो गया है।


कुशीनगर के सीमा से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी पर एपीबांध के किनारे लगभग दो दर्जन से अधिक गांव बसे है। इसमें सर्वाधिक भयावह स्थिति अहिरौलीदान के टोलाबैरिया की है। पिछले एक महीने से इस गांव के पास तेजी से कटान हो रहा था, लेकिन इस मुद्दे पर प्रशासन गंभीर नहीं रहा।

वही यही हाल अमवा खास बंधे का है जहां के किमी 4.5 पर बैक रोलिंग के कारण ठोकर के नोज छोड़ बाकी सब नदी में विलीन हो गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। चूंकि पानी मुख्य बंधे के करीब आ गया है इससे लोगों में खतरे की आशंका बढ़ गई है।

इधर, बुधवार से तेजी से हो रहे कटान से लोगों के घरों में पानी भर गया है। लोग अपने-अपने घरों से सामान लेकर पलायन करना शुरू कर दिये है। इस मामले में डीएम आर सैम्फिल ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी व तहसीलदार व हल्का लेखपाल को दो दिन के भीतर खाली पड़े जमीन की तलाशी कर अन्यत्र विस्थापित कराने का निर्देश दिया। यही नही डीएम ने एपी बांध के किमी 1.600 से 1.900 घघवा जगदीश रकबा जंगली पट्टी के सामने हो रहे कटान को भी देखा और अभियंताओं को काम में तेजी लाए जाने का निर्देश दिये।

शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

आये थे जीवन के लिए पर इलाज के बहाने मिल गयी मौत





कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सड़क दुर्घटना से मरने बालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जारही है। लोग दिन प्रतिदिन किसी न किसी सड़क दुर्घटना के शिकार हो मौत के मुह में समा जा रहे है।

एक ऐसी ही घटना कुशीनगर में घटी जो जीवन के लिए आस लगाये चिकित्सालय आये थे। शायद उनका इलाज ही उनकी मौत का करण बन गया और वे टहलने के लिए सड़क पर आ गये।

इस सड़क हादसे के दौरान कुशीनगर के बुद्धा हास्पिटल में इलाज कराने आई बेटी और देखभाल के लिए आई मां को अस्पताल के सामने ही एक ट्रक ने रौंद दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों की लाश उनके घरवाले लेकर चले गए।

ये दोनों बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत ठकरहा थाने के गांव लक्ष्मीपुर गांव के निवासी थे। जिनकी शिनाख्त निशा खातून उम्र 35 के रूप में हुयी। जिसका आपरेशन कुशीनगर के बुद्धा हास्पिटल में हुआ था। जिसकी देखभाल के लिए तुर्कपट्टी थाने के गांव तेनुआ यानी उसके मायके से उसकी मां मतीजन खातून उम्र 55 भी आई थी।

गुरुवार की भोर में मां-बेटी टहलने के लिए हाईवे के किनारे आ गई थीं। उसी दौरान गुजरे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। बुरी तरह से घायल मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतकों के घरवाले पहुंचे और लाश लेकर चले गए। अस्पताल कर्मियों ने इस घटना की पुष्टि की है।

नारायणी का पानी घुसा गांव में ग्रामीण पलायन पर मजबूर



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नारायणी की धार ने सबको कराहने पर मजबूर कर दिया है। कई गांवों में पानी ने ठिकाना बदलने पर मजबूर कर दिया है।

कुशीनगर के पिपराघाट ग्राम सभा में बाढ़ का पानी घुस गया है। गंडक के उफान से बनी इस स्थिति के कारण सैकड़ों ग्रामीण सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं।
ग्रामीणों अपनी स्थिति को बया करते हुए कहा कि अगस्त का महीना हर साल उन पर भारी पड़ता है, क्योंकि इसी महीने में वाल्मीकिनगर बैराज से पानी का डिस्चार्ज बढ़ जाता है और यह ग्रामसभा बाढ़ की चपेट में आ जाती है।

पिछले तीन-चार दिनों में वाल्मीकिनगर बैराज से पानी का डिस्चार्ज कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है। इसके कारण पिपराघाट ग्राम के लोगों की दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं।

एक दर्जन से अधिक टोलों में पानी घुस जाने के कारण लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मुश्किल से मिल रही हैं। ग्राम के नान्हू टोला, इमिलिया टोला, उपाध्याय टोला, देवनारायन टोला, फल टोला, बुटन टोला, भंगी टोला, हनुमान टोला, दहारी टोला, शिव टोला, तेजूटोला, मुसहर टोला के सैकड़ों ग्रामीण बाढ़ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षित ठिकाने खोजने लगे हैं।

कुशीनगर में धूम-धाम से मनायी गयी जन्माष्टमी



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर सहित जनपद के तमाम नगरों में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाई गयी है। जनपद के तमाम मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई, सुबह से ही जनपद के मंदिरांे में पूजा अर्चना का दौर जारी रहा पूरा वातावरण ही कृष्ण भक्ति से सराबोर रहा। एक तरफ जहां भक्त भक्ति में रमे हुए वही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
 
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर गोविंद की भक्ति में लीन भक्त अपने आराध्य के दर्शनों को बेताब नजर आये। कुशीनगर जनपद के तमाम मंदिरों में सुबह से ही कृष्ण भक्ति में डूबे भजनों की गूंज सुनाई देती रही है। मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई है और राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पडरौना शहर में, कसया, तमकुहीराज, सेवरही, खड्डा आदि इलाके में  मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था और अनुष्ठानों का दौर जारा।

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशियों से सराबोर भक्त गोविन्द की प्रत्येक झांकी में दर्शनों के लिए उत्सुक नजर आए। भगवान राधा-गोविंद पीतांबरी सिल्क के कपड़े की आरी-तारी के वर्क की विशेष पोशाक में नजर आए। सुबह से शुरू हुआ भक्तों के आने का सिलसिला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। जय-जय-गोविंद और हर-हर-गोविंद के जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति के अनूठे संगम में डूबा हुआ था।

इसी तरह पडरौना के तिलक चैक पर आकर्षक झांकी बनाई गई है। कुबेरस्थान मन्दिर, कठकुईया मन्दिर में राधाकृष्ण मन्दिर में बृहद कार्यक्रम का आयोजन है वही घोरघटिया के शिव मन्दिर पर भी रामसंकीर्तन का आयोजन है। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्घालु पूजा अर्चना करते देखे गये हैं। जनपद सुबह से ही श्री कृष्ण की जय-जयकार से गंूजता रहा। यहां के मंदिर में विशेष पूजा का दौर शाम तक जारी रहा। इसके साथ मंदिरों में श्रद्धालुगण हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की, नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की के स्वर चारों ओर गूंजायमान हो रहे है।

एक तरफ जहां कई भक्त अर्द्धरात्रि में कृष्ण जन्म अभिषेक के स्वरूप को निहारने के लिए बेताब रहे। वही जनपद में जन्माष्टमी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती की गई थी और वह आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए थी।

गुरुवार, 9 अगस्त 2012

मुजफ्फरनगर की संछिप्त खबरे


डीएम से सर्विसेज क्लब का सदस्यता शुल्क कम करने की मांग
  • पुराने सदस्यों ने फीस बढ़ाने पर जताई आपत्ति
मुजफ्फरनगर। सर्विसेज क्लब के पुराने सदस्यों ने डीएम सुरेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर सर्विसेज क्लब की सदस्यता हेतु बढ़ाई गई फीस कम करने की माग की है। उल्लेखनीय है कि सर्विसेज क्लब का सदस्यता शुल्क पचास हजार रूपये से बढ़ाकर ढाई लाख रूपया कर दिया गया है जिससे सर्विसेज क्लब के पुराने सदस्यों में रोष है।
गुलशन सचदेवा एडवोकेट, डा. एससी गुप्ता, डा. देवेन्द्र सिंह मलिक, अनिल आनन्द एडवोकेट, क्लब के पूर्व सचिव केसी अरोरा एडवोकेट ने पत्र में लिखा है कि नगर के प्रतिष्ठित सर्विसेज क्लब जो पिछले कई दशकों से नगर की शान है तथा नगर के एडवोकेटस, डाक्टर्स, प्रोपफेसर एवं अन्य बुद्धिजीवी वर्ग सर्विसेज क्लब से जुड़ा हुआ है। इस वर्ष उक्त क्लब का सदस्यता शुल्क 50 हजार रूपये से बढ़ाकर ढाई लाख रूपये कर दिया है, जो आपकी जानकारी में है। उक्त सदस्यता शुल्क बढ़ाने से ऐसा लगता है कि शायद जिले के उद्योगपति ही अब सर्विसेज क्लब के सदस्य बन पायेंगे जबकि नगर के बुद्धिजीवी, एडवोकेट्स ढाई लाख रूपया सदस्यता शुल्क देने में सक्षम नहीं हैं। भविष्य में सर्विसेज क्लब में उद्योगपति ही अपना वर्चस्व स्थापित कर लेंगे तथा बुद्धिजीवी वर्ग सर्विसेज क्लब की चकाचैंध में खो जायेगा। इसके साथ ही सर्विसेज क्लब के पुराने सदस्यों ने सर्विसेज क्लब का सदस्य बनने के लिए शैक्षिक योग्यता भी निर्धारित करने की मांग की है।




सप्तमी युता अष्टमी में ही जन्माष्टमी का उपवास सही: आशीश  वशिष्ठ
मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध ज्योतिषविद् आशीष वशिष्ठ के अनुसार गत कुछ वर्र्षाे की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी को लेकर भ्रांति उत्पन्न हो रही है। इस भ्रांति को दूर करते हुए उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व (सामान्य गृहस्थी) सप्तमी तिथि युता अष्टमी तिथि में व्रत उपवास करना चाहिए। उनके अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मावतार अष्टमी तिथि में हुआ था अधिकांष शास्त्रकारों अर्द्धरात्रि अष्टमी में ही व्रत की पुष्टि करते हैं। मदभागवत, विष्णु पुराण, वायु पुराण, अग्नि पुराण आदि भी अर्द्धरात्रि युक्ता अष्टमी में ही श्रीकृष्ण जन्म की पुष्टि करते हैं इसलिए 9 अगस्त 2012 गुरूवार को सप्तमी सुबह 11 बजकर 11 मिनट तक रहेगी उसके बाद महा अष्टमी योग प्रारंभ हो जायेगा जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का सूचक है। भगवान की महाआरती एवं भोग अर्द्धरात्रि 11 बजकर 20 मिनट पर लगेगा। चन्द्र दर्शन भी इस समय होगा। इसी तरह अगले दिन शुक्रवार को 10 अगस्त 2012 महा आरती एवं भोग अर्थरात्रि 12 बजकर दो मिनट पर होगी इस दिन दोपहर एक बजकर 41 मिनट तक अष्टमी तिथि रहेगी उसके बाद नवमी तिथि प्रारंभ हो जायेगी इसीलिए पहले दिन ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत श्रेष्ठ है।



जन्माष्टमी के लिए मंदिरों में भव्य सजावट

मुजफ्फरनगर। जन्माष्टमी पर्व के नजदीक आते ही नगर के मंदिरांे की सजावट शुरू हो गई है। सभी मन्दिरो पर रंग बिरंगी लाईटें लगाई जा रही है एवमं मन्दिरांे के आसपास की गलियों को भी सुन्दर झालरांे से सजाया जा रहा है। इसके अलावा मन्दिरांे में स्थापित देवी-देवताओ की प्रतिमाओ को भी नई-नई पोशाकें पहनाकर सजाया जा रहा है। मन्दिरों की दीवारों और  दरवाजांे को भी खूबसूरत फूलो से सजाया जा रहा है। मन्दिरों में भगवान श्रीकृष्ण के लिए पालनों को भी सजाया जा रहा है।
जन्माष्टमी पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। गाँधी कलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंन्दिर, परणामी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, गोलोक धाम मन्दिर, सनातन धर्म सभा भवन स्थित लक्ष्मी मन्दिर, सर्राफा बाजार स्थित दुर्गा मन्दिर, नदी घाट स्थित काली मन्दिर, शिवपुरी स्थित शिव मन्दिर, बालाजी धाम, गणेष धाम, शनि धाम, नई मंडी स्थित संकीर्तन भवन में सुंदर झांकिया लगाई जाती है। कई मंदिरों में बर्फ की गुफाएं बनाई जा रही हैं। आगामी नौ व दस अगस्त को पूरे जनपद में जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जायेगा।




समस्याओं को लेकर ग्रामीणांे ने दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। डीएम सुरेन्द्र सिंह को पीन्ना ग्राम के निवासियों ने ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि विकास प्राधिकरण गंाव के बैनामों पर दो प्रतिशत विकास के रूप में टैक्स कई वर्षो से वसूल रहा है। उन्होंने बताया कि आज तक गांव में विकास प्राधिकरण मंे विकास के नाम पर एक भी पैसा किसी भी योजना मंे नही लगाया गया है तथा गांव की सड़कें टूटी हुई हंै। लाईट की व्यवस्था भी नही है तथा जल निकासी के लिए नाले भी नहीं बने हुए हंै जिसके कारण जल भराव की स्थिति बनी रहती है ग्रांमिणो का आरोप है कि जब हम टैक्स के रूप में दो प्रतिशत शुल्क दे रहे है तो हमारे टैक्स का पैसा गांव मे क्यो नही लगाया जा रहा है।
छात्र नेता सुमित मलिक ने कहा कि ग्राम पीन्ना के ग्रामीणों द्वारा दो प्रतिशत टैक्स चुकाने के बाद भी कोई विकास कार्य प्राधिकरण द्वारा नहीं किया गया जिससे ग्रामीणांे में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने गांव में आरसीसी सड़कें, लाईट, नाले बनवाना तथा टूटे एवं बन्द पड़ें नालों की सफाई कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ब्रजपाल मलिक, चंदरपाल सिंह, ओमपाल सिंह, अंकित, राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।



स्तनपान शिशु  के लिए सर्वोत्तम आहार: डा. वीके जौहरी

मुजफ्फरनगर। सीएमओ डा. वीके जौहरी ने बताया कि नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर नहीं हो पा रहे हैं। महिलाओं में नवजात शिशु को स्तनपान कराने के लिए अरूचि का भाव देखने को मिल रहा है। 
डीएलएचएस-3 के अनुसार भारत में जन्म के एक घंटे के अंदर केवल चालीस प्रतिशत मातायें ही स्तनपान आरम्भ करती हैं जबकि उत्तर प्रदेश में मात्र पन्द्रह प्रतिशत मातायें ही एक घंटे के अंदर स्तनपान करा पाती हैं। जन्म से छह माह तक केवल स्तनपान भारतवर्ष में 46.3 तथा उत्तर प्रदेश में सिर्फ 51.3 प्रतिशत मातायें ही कराती है। स्तनपान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन 1-7 अगस्त  तक किया जाता है।
 
स्तनपान सप्ताह के मद्देनजर सीएमओ कार्यालय में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. वीके जौहरी ने बताया कि शिशु के लिए स्तनपान सर्वोत्तम आहार है। शिशु के व्यापक विकास एवं स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। नवजात शिशु को जन्म से एक घंटे के अंदर स्तनपान कराने एवं शिशु को प्रथम छह माह तक केवल मां का दूध दिये जाने पश्चात दो वर्ष की आयु तक घर की बनी हुई सुपाच्य भोजन सामग्री भी मां के दूध के साथ दिये जाने के सार्थक प्रयास किये गये। स्तनपान शिशु को पूर्ण पोषण के साथ साथ अच्छे स्वास्थ्य का वरदान भी देता है। मां का दूध पीने वाले बच्चे भावनात्मक एवं मानसिक दृष्टि से स्थिर व समृद्ध होते है। अनुसंधान एवं सर्वे से यह जानकारी हुई है माताओं द्वारा अपने शिशुओं को शीघ्र स्तनपान कराने एवं छह माह तक केवल अपना दूध पिलायें तो शिशु मृत्यु दर में लगभग बीस प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि स्तनपान को बढावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम अतीत के अनुभव भविष्य की योजना है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि आरम्भ के तीन चार दिनों तक गाढे पीले दूध में जिसे हम कोलोस्ट्रम या खीस कहते है उसमें सभी प्रकार के रोगों से लड़ने की अदभुत क्षमता होती है। इसी कारण से इसे अमृत अथवा प्रथम प्राकृतिक टीकाकरण भी कहा जाता है। स्तनपान मां को भी निरोग रखने में सहायक है यह स्तन/अण्डाशय अथवा गर्भाशय का कैसर तथा अस्थियों को कमजोर होने से बचाता है। इस दौरान श्रीमती पुष्पा रानी, डा. गीताजंलि वर्मा आदि मौजूद रहे।


गऊ सेवा सर्वोत्तम सेवा: अशोक कंसल
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद विवेक द्वारा स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है। समारोह के दौरान वक्ताओं ने गऊ सेवा को सबसे अधिक फलदायी बताते हुए गऊ सेवा करने पर बल दिया। भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय शहर गऊशाला, नदी रोड पर सांस्कृतिक आयोजन के साथ गऊ सेवा भी की। 

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि गऊ सेवा करने से मनुष्य के घर पर कभी अशांति का वास नहीं होता। उसके यहां सदा समृद्धि एवं खुशहाली की कृपा बनी रहती है। उन्होंने गऊ सेवा करने का सभी का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुधीर गर्ग ने गऊ सेवा के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि गऊ सेवा से व्यक्ति माता-पिता की सेवा की प्रेरणा लेता है जिससे उसका कल्याण हो जाता है। संरक्षक अखिल अग्रवाल व श्रीमती उमा गर्ग ने गऊशाला के रखरखाव की प्रशंसा करते हुए गऊ सेवा का आहवान किया। भारत विकास परिषद की तरफ से एक कंुतल गुड़ व गऊ चारा गायों को दिया गया। क्लब के सचिव डा. वीरेंद्र कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान गौरव दयाल, शशिकांत मित्तल, अजय भटनागर, घनश्याम गोयल, अरूण गर्ग, सुभाष कुमार, अनिल वर्मा, प्रदीप मित्तल, डा. आरके सिंह, उमेश कुमार, कमल गोयल आदि मौजूद रहे।


आइज हंट प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
मुजफ्फरनगर। आंखों के अस्पताल आई-क्यू द्वारा जून माह में शुरू की गयी आई-क्यू स्माइलिंग आइज हंट प्रतियोगिता के विजेता आरिफ खान व गुलशन खान को समारोहपूर्वक ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियागिता को मिली भारी प्रतिक्रिया और पहचान के बाद आरिफ खान व गुलशन खान ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता जीती।
 प्रतियोगिता में 32 हजार से अधिक लोगों की तरफ से फेसबुक पर पंसद किया गया। प्रतियोगिता के दोनों विजेताओं की आंखों पर लगे चश्मे को उतारने के लिए आई-क्यू की तरफ से निःशुल्क लेसिक लेजर सर्जरी की जायेगी। दोनों विजेता आई क्यू के विज्ञापनों में ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नजर आयेंगे। समाजसेवी समर्थ प्रकाश व डा. अनितेष गुप्ता ने दोनों को ताज पहनाकर विजेता घोषित किया। दोनों विजेता फेसबुक पर अधिकतम पसंद के आधार पर चयनित छह सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों में से ज्यूरी द्वारा चुने गये है। विजेता आरिफ खान ने कहा कि यह उत्साही जीत है। अपने शहर को गौरवान्वित महसूस करवाने पर उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है कि वह आई-क्यू का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करेगा। आखिरकार उसे मुफ्त लेसिक सर्जरी के बाद अपने चश्मे से छुटकारा मिलेगा। गुलशन खान ने कहा कि चश्मे की वजह से वह हमेशा खुद को असुरक्षित महसूस करती थी और चश्मे ने उसके जीवन में एक रूकावट पैछा कर दी थी मगर आई क्यू ने उसका आत्मविश्वास दोबारा पाने में मदद की है। इस अवसर पर डा. अनिमेष गुप्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने हमें युवा वर्ग तक पहुंचने में मदद की है। दोनों विजेताओं ने शहर को गौरवान्वित किया है और अब ये दोनों लेसिक लेजर तकनीक का संदेश पूरे देश में जनता तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। कंसलटेंट आई सर्जन डा. पारूल जैन ने कहा कि यह लेसिक प्रक्रिया के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अच्छा जरिया बना।




गरीबों पर महंगाई की आफत

मुजफ्फरनगर। गरीबों के लिए अब दाल रोटी का जुगाड करना भी आसान नहीं रहा है। बाजार में दाल से लेकर आटे तक के बढ़ते दाम उनके लिए रोज नई मुसीबत पैदा कर रहा है। अलग-अलग दालों के दामों में जहां पांच से दस रूपयों की बढ़ोत्तरी हुई है। बरसात का मौसम खाने पीने की वस्तुओं पर भारी पड़ रहा है। दालों के दाम में जोर दार बढ़ोत्तरी बाजार में 50 रूपये से कम कोई दाल नहीं बिक रही है।
 चना, छोले और राजमा ने सौ रूपये के पार छलांग लगा दी है। उड़द, मूंग या मसूर में दस से पन्द्रह रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है। स्थानीय ब्रांड का 90 किलो ग्राम आटे बैग एक माह पहले जहां 150 रूपये में मिल रहा था। वहीं अब 165 से 170 रूपये में मिल रहा है। जबकि 210 रूपये में बिकने वाला 10 किग्रा ब्रांडेड आटे के बैग की कीमत 230 से 235 हो गई है।

मावा व्यापारियों के यहां छापामारी
  • कई व्यापारी दुकान छोड़कर भागे,दर्जनों दुकानों से मावे के सैंपल भरे गये,छापामारी से मावा विक्रेताओं में हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। जन्माष्टमी को देखते हुए नकली मावे की रोकथाम को लेकर नगर मजिस्ट्रेट डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सीओ सिटी संजीव वाजपेयी एवं पालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भगत सिंह रोड़ पर मावा विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार अभियान चलाया और कई दुकानों से मावे के सैंपल भरे। छापामार अभियान के चलते मावा व्यापारियों मंे हड़कम्प मचा रहा।

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के नगर मजिस्ट्रेट डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने दोपहर अधिकारियों के साथ भगत सिंह रोड व पंचमुखी पर छापामारी अभियान चलाया। नगर मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों के वहां पहुंचते ही मावा विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया। कई व्यापारी अपनी दुकानों से फरार हो गये। नगर मजिस्ट्रेट ने भगत सिंह रोड और पंचमुखी पर कई मावा विक्रेताओं की दुकानों पर मावे की जांच की।
 उन्होंने इन दुकानों से मावे के सैम्पल भी लिये। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि बाजार में किसी भी कीमत पर नकली मावे की बिक्री नहीं होने दी जायेगी। वहीं मावा व्यापारी सुनील तायल ने कहा कि मंडी में सही मावे की बिक्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का प्रयास है कि जनता को बाजार में अच्छा मावा मिले। उन्होंने कहा कि नकली मावा किसी भी कीमत पर बाजार में नकली मावा नहीं बेचेंगे। सुनील तायल ने यह भी कहा कि अधिकारी कभी भी मावा विक्रेताओं के यहां चैकिंग कर सकते है उन्हें दुकानों पर सही मावा ही मिलेगा। 

छापामारी के दौरान भगत सिंह रोड पर एक व्यापारी का मावा रखने का फ्रीजर सड़क के पास रखा मिला जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बाद में व्यापारियों के हंगामा करने पर उक्त फ्रीजर वापस कर दिया। छापा अभियान के दौरान काफी देर तक भगत सिंह रोड पर हड़कम्प की स्थिति बनी रही तथा भारी भीड़ मौजूद रही।










शातिर उद्योगपति के फर्जीवाड़े के खुलासे की मांग शिव वसेना ने डीएम को दिया ज्ञापन


  • आयकर व व्यापार कर विभाग को लगाया करोड़ों का चूना
  • बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से दर्जनों लिमिट चालू
  • काले धन को सफेद करने के लिए खोला एमको बैंक
मुजफ्फरनगर। षिवसेना कार्यकर्ताओं ने डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि नई मंडी की फर्म हरद्वारी लाल मनोहर लाल के कर्ता धर्ता योगेन्द्र कुमार नामक उद्योगपति ने फर्जी कागजातों के जरिए कई बैंकों से सैंकड़ों करोड़ रूपये की लिमिट बनवाकर आयकर व व्यापार कर विभाग को करोड़ों रूपये का चूना लगा दिया है। उक्त उद्योगपति ने कई फैक्ट्रियां कागजों में ही दर्षा रखी हैं।
शिव सेना के सहारनपुर मंडल प्रमुख मनोज सैनी ने डीएम से उक्त उद्योगपति के गोलमाल की जांच करके कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। षिवसेना नेताओं के अनुसार उक्त मामला हजारों करोड़ रूपये गबन का है। षिवसेना नेताआंे के अनुसार काले धन को सफेद करने के लिए इसने एमको बैंक की स्थापना भी कर रखी है।

शिव सेना नेताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्षन करते हुए बताया कि उक्त उद्योगपति ने एक बड़ा ग्रुप बनाकर बेनामी कारोबार के जरिए आयकर व व्यापार कर विभाग को करोड़ों रूपये की चपत लगाई है। उक्त कम्पनियों केवल कागजों में चल रही हैं। इन फर्जी कम्पनियों के द्वारा कोयले व अन्य चीजों की खरीद फरोख्त को दिखाया जा रहा है तथा जिन बिलों के जरिए खरीद फरोख्त दिखाकर बैंकों में जमा कराये गये हैं वे बिल कतई फर्जी व जाली हैं।

 शिव सेना नेताओं के अनुसर बैंक अधिकारी भी इस फर्जीवाडे़ में शामिल हैं। उक्त उद्योगपति द्वारा एचएम गु्रप के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक से तीन लिमिट स्वीकृत करा ली जिनमें एचएम कमोडिटी प्रा. लि. व दुरंग स्टील में डायरेक्टर उक्त उद्योगपति योगेन्द्र कुमार गर्ग है। उक्त उद्योगपति जगह जगह अपने नाम व पते बदल बदल कर सारा खेल खेल रह रहा है। इसके अलवा योगेन्द्र कुमार गर्ग द्वारा हैदराबाद में लगाई तिरूपति उद्योग लि. जो पिछले दो सालों से बंद है उस पर पंजाब नेषनल बैंक नई मंडी व अन्य बैंकों से लिमिट बनवा रखी है। इसी कम्पनी में योगेन्द्र गर्ग के पूर्व पार्टनर विजय कुमार जैन द्वारा हैदराबा के बंजारा हिल्स थाने में 700 करोड़ की अवैध ट्रंाजेक्षन किये जाने का मुकदमा 420, 506, 120-बी आईपीसी के तहत योगेन्द्र कुमार गर्ग के खिलाफ दर्ज है। 

इसी तरह अमृत वर्षा प्रा. लि. का भी डायरेक्टर योगेन्द्र गर्ग है। इस कम्पनी का कोई अस्तित्व ही नहीं है। इस कम्पनी के नाम पर भी नई मंडी स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से 50 करोड़ रूपये व नई मंडी के ही ओरियंटल बैंक आॅफ कामर्स से 80 करोड़ रूपये की लिमिट बनवा रखी है। बंद पड़ी कम्पनी पर 130 करोड़ रूपये की लिमिट किस आधार पर स्वीकृत की गई। षिवसेना नेताओं ने जिलाधिकारी से कहा कि जब आयकर व व्यापार कर विभाग छोटे छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न करने में लगा रहता है तो उसने अरबों रूपये के गोलमाल में चुप्पी क्यों साध रखी है। षिवसेना नेताओं ने आय कर व व्यापार कर के वरिष्ठ अधिकारियों से भी उक्त उद्योगपति के काले कारनामों की जांच करने की मांग की है।
 
उल्लेखनीय है कि लगभग तीन माह पूर्व जब एक पत्रकार ने उक्त उद्योगपति के काले कारनामों का भंडाफोड़ किया था तो उसने नई मंडी पुलिस से मिलकर उक्त पत्रकार को रंगदारी के केस में जेल भिजवा दिया था। चर्चा है कि उक्त उद्योगपति के पुत्र ने विदेषों में भी अपने खातों में उक्त एमको बैंक से करोड़ों का ट्रांजेक्षन किया है।
 
डीएम को ज्ञापन देने वालों में आनन्द प्रकाष गोयल, रामषरण विष्वकर्मा, नरेन्द्र पंवार, पंकज भारद्वाज, शैलेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र चैहान, राजन वर्मा, अनुज चैधरी, भुवन मिश्रा, चेतनदेव आर्य, सचिन प्रजापति, मनोज पाल, सोनू सैनी, कलीराम अग्रवाल, सतीष वर्मा, संजीव वर्मा आदि शामिल रहे।