बुधवार, 4 जुलाई 2012

कुशीनगर में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। नाव में 70 लोग सवार थे। शेष 67 लागों को पानी से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

कुशीनगर की सीमा से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी में तरया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान निवासी 70 खेतिहर मजदूरो का एक काफिला दो ट्रैक्टर के साथ नाव में सवार होकर नदी उस पार धान की रोपाई करने निकला था। इसमें पुरूष ,स्त्रिया व बच्चें शामिल  थे। जिसमें अधिकांश लोग ट्रैक्टर पर ही सवार थे।

 यह घटना उस समय घटी जब बुद्धवार को दिन के करीब 12 बजे आयी बारिस में  कुछ लोग टैªक्टर से उतर कर नाव पर बैठ गये इतने में नाव का वैलेन्स विगड़ गया और एक ट्रैक्टर पलट गया इसके साथ ही पूरी नाव पलट गयी। नाव में सवार 70 लोग डूब गये है जिनमें   रानी 12 वर्ष पुत्री राजेश सिंह उम्र, निभा 16 वर्ष पुत्री दुर्गा सिंह व लक्ष्मीनिया 58 निवासी अहिरौलीदान टोला नोलिया पट्टी को छोड़ सबको बचा लिया गया। गोताखोर पानी में डूवे तीन लोगों की तलास कर रहे है। लेकिन देर रात तक उनका पता नही चल सका है।

घटना स्थल पर पहुचे जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने बताया कि नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। शेष लोगों को पानी से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR