शनिवार, 30 जून 2012

एक बार फिर हुश्न को नही मिली सजा और बेचारा मजनू पिटा गया



कुशीनगर । फिल्मी किरदार देख अब हैरत करने की जरूरत नही रह गयी है अब यह हकिकत में होने लगा है। प्यार के दुश्मनों ने एक बार फिर एक प्रेमी को उसके प्रमिका से अलग करे के लिए मजनू की तरह धुनाई कर दी और उसकी लैला कराहती रही।

यह घटना कुशीनगर में घटी  जहां एक लैला ने अपने मजनूू को फोन पर अपने घर बुलाया था और इसकी भनक प्यार के दुश्मनों को लग गयी। कि सारा खेल ही बिगड़ गया और दोनो पकड़े गये। 

उस समय यह फिल्मी गीत हुश्न हाजिर है मुहब्ब्त् की सजा पाने को कोई पत्थर से मारों मेरे दिवाने को......चरितार्थ हो रहा था।

लोगा आशिक की धुनाइ्र कर रहे थे और प्रेमिका को पछतावा हो रहा था कि कहा से मैने उसे बुला लिया।ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के विशुनपुरा थानाक्षेत्र के ठाढ़ीभार गांव में एक व्यक्ति के घर शुक्रवार को शादी थी। 

इस बारात में गांव के अधिकतर लोग चले गये थे। घर में अकेली एक प्रेमिका ने मौका पाकर पटहेरवां थानाक्षेत्र के रहने वाले अपने प्रेमी को बुला लिया।

इसी बीच बारात से लौटकर कुछ युवक गांव आ गये। इन युवकों ने आशिक को घर में घुसते देख लिया। फिर क्या था।

 युवकों ने गांव के अन्य लोगों को भी बुला लिया। घर के बाहर काफी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने घर में घुसे आशिक को पकड़ कर ठीक ढंग से धुनाई कर दी।

 इश्क का भूत उतारने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR