शनिवार, 23 जून 2012

जूता विवाद बना गांव में चर्चा का विषय

 सचिन दिमान
मुजफ्फरनगर। निकटवर्ती गांव सुजडू के मौहल्ला खालसा पट्टी में आज उस समय अजीब नजारा देखने को मिला जब मौहल्ले के रहने वाले हाजी मेंहदी के लडके नवाजिश ने जो जूते पहन रखे थे उनको मौहल्ले के ही शाहबाज पुत्र अनीस ने उन जूतों को अपना बताकर हंगामा खडा कर दिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूजडू में गत दिनों पहले मदरसा फैजूल इस्लाम की मस्जिद में शाहबाज नमाज पढने के लिए गया था तथा वहीं पर उसने अपने रिबोक कम्पनी के सात हजार रूपये के जूते जिनकी कीमत लगभग सात हजार रूपये बताई जाती है। उन जूतों  को बाहर निकाल कर रख दिये तभी वहां नमाज पढ़ने आये हाजी मेंहदी के पुत्र नवाजिश ने उन जूतों को वहां से साफ कर दिये तथा आज वे उन्हें पहनकर गांव में ही घूम रहा था जिसे आज शाहबाज ने देख लिया और जब शाहबाज ने उन जूतों को अपने जूते बताये तो नवाजिश उस पर भडक गया तथा कहने लगा कि ये जूते उसने मेरठ से खरीदे है। मारपीट की नौबत आने पर गांव के ही जिम्मेदार लोगों ने उक्त जूतों की जांच पडताल कर जूते शाहबाज को देकर मामला शांत किया। गांव में उक्त मामला हंसी व ठिठौली का विषय बना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR