कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सड़क दुर्घटना से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है तथा आठ लोग घायल हो गये।
कुशीनगर जनपद के सीमा के नजदीक देवरिया जनपद के तरकुही देवी स्थान से शुक्रवार को देर शाम 7 वजे र्दशन कर आ रहे एक मैजिक सवार श्रद्धालुओं को हाटा कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने ओवर ब्रिज पर गोरखपुर की तरफ से कसया की ओर जा रहे मिनी बस यूपी 57-टी-0470 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे मैजिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 35 वर्षीय रामवृक्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा 11 वर्षीय नंदनी पुत्री रामृवक्ष, 35 वर्षीया सुरसती पत्नी चरन, 40 वर्षीया सुशीला पत्नी रमाकांत, 8 वर्षीय विकास पुत्र रामवृक्ष, 25 वर्षीया राधा पत्नी अभिमन्यु, 12 वर्षीय पुत्र राम अधार, 6 वर्षीय आजाद पुत्र हसमत एवं 10 वर्षीय प्रीति पुत्री अभिमन्यु बुरी तरह से घायल हो गए।
मैजिक सवार सभी पटहेरवा थाने के ग्राम अमवा बुजुर्ग के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों को गोरखपुर रेफर कर दिया है। जिसमें 11 बर्षीय नंदनी की रास्ते में मौत हो गई। सुरसती की हालत बेहद बनी हुयी है।
इस सम्बन्ध में हाटा कोतवाल सत्येन्द्र कुवर का कहना शव है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जारही है।
इस सम्बन्ध में हाटा कोतवाल सत्येन्द्र कुवर का कहना शव है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जारही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR