सोमवार, 7 मई 2012

कुशीनगर में एक बार फिर शुरू हुआ परिवार परार्मश केन्द्र



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस महकमें द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र पुनः नवागत पुलिस अधीक्षक विजय कुमार गर्ग ने प्रारम्भ कर दिया है।

इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें नामित सदस्यों की मौजुदगी में रविवार को इसकी शुरू आत की गयी।

ज्ञातव्य हो कि बर्ष 2009 में तत्कालिक पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने अपने कार्यालय में परिवार परामर्श केन्द्र की स्थापना करायी थी। जिसमें पुलिस का प्रयास था कि परिवारों में आयी खटाश के चलते पति-पत्नि के रिश्तो में मिठास आवे।

तत्कालिन पुलिस अधीक्षक के स्थानान्तरण हो जाने के बाद यह केन्द्र बन्द हो गया था। बीच में तैनात एस पी बी डी पाल्सन ने इसकी उपयोगिता नही समझी। जब इसकी जानकारी बर्तमान पुलिस अधीक्षक विजय कुमार गर्ग को हुयी तो उन्होने दोबारा केन्द्र शुरू करने के लिए अपने मातहतो को निर्देश दिया।

इस बावत रविवार को समिति के सदस्यों द्वारा पति-पत्नि के एक मामले को सुलह कराकर इसकी शुरू आत कर दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR