गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

हषोल्लास के साथ मनाया गया ख्रीस्त जन्मोत्सव

परसौनी पडरौना मसीही कलीसिया चर्च: हषोल्लास के साथ मनाया गया ख्रीस्त जन्मोत्सव

कुशीनगर। मसीही कलीसिया ( परसौनी पडरौना ) में क्रिसमस-डे काफी उल्लास के साथ मनाया गया। पास्टर अमूल्य मसीह ने बताया कि ईसाई मान्यताओं के अनुसार क्रिसमस के दिन ही प्रभु यीशु ने धरती पर जन्म लिया था। इनका जन्म जोसफ और मैरी के घर में हुआ। ऐसे तो प्रभु यीशु को जन्म के ठीक समय और महीने की सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन चौथी शताब्दी में ईसाई चर्चों ने 25 दिसंबर को क्रिसमस-डे के रूप में मनाने की शुरुआत की। 


अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर क्रिसमस के दिन अवकाश की शुरुआत की। इसके बाद से ही दुनियाभर के ईसाई समुदाय इस खास दिन को प्रभु यीशु के जन्मदिवस के रूप मनाना शुरू किया है। क्रिसमस का त्योहार भारत समेत पूरी दुनिया में बहुत हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है। इस दिन ईसाई समुदाय के लोग रात 12 बजे चर्च में प्रभु यीशु का जन्मदिवस मनाते हैं। इन धर्मावलंबियों का मानना है कि ईश्वर ने धरती के मनुष्यों के पाप को खत्म करने और लोगों की रक्षा के लिए अपने बेटे को धरती पर भेजा था।

आगे उन्होंने मरियम और यीशु मसीह के जीवन चरित्र से लोगों को रुबरू कराया। कहा कि ईश्वर एक होता है। सभी धर्म इंसान के लिए एक समान हैं। हम सभी को सबसे पहले अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। साथ ही हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर लोग सांता बनकर सभी को उपहार बांटते हैं, और घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरूवार की देर रात निधन


मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार शाम को उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था

मनमोहन सिंह के निधन पर राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

टाईम्स ऑफ कुशीनगर व्यूरो।

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरूवार की देर रात निधन हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार शाम को उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। रात करीब आठ बजे दिल्ली एम्स की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था।

हार्ट से संबंधित परेशानी के चलते 92 वर्षीय सिंह को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। जहां उनका इलाज किया जा रहा था। लेकिन गुरुवार रात 9 बजकर 51 मिनट पर मनमोहन सिंह ने अंतिम सांस ली।

बता दें कि इससे पहले 13 अक्टूबर को मनमोहन सिंह बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराए गए थे। उस दौरान उनका बुखार ठीक हो गया था, लेकिन बाद में उन्हें कमजोरी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे 92 वर्षीय मनमोहन सिंह ने एम्स के आपातकालीन विभाग में अंतिम सांस ली। दिल्ली एम्स ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।

 मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ।

उन्होंने 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नफील्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी फिल की उपाधि ली थी। शिक्षा के प्रति उनका लगाव उन्हें पंजाब विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अध्यापन कार्य किया।

इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदना, मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ है

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैं और डॉ. मनमोहन सिंह जी नियमित रूप से बातचीत करते थे। हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श करते थे। उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी। इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएँ डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत हमेशा हमारे राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद रखेगा।

राहुल गांधी ने कहा मैने एक गुरू और मार्ग दर्शक खो दिया

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि मनमोहन सिंह जी ने असीम बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया। उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया। मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है। हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे।

बुधवार, 25 दिसंबर 2024

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रधानाचार्य परिषद ने किया प्रदर्शन


अपर मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशक से 14 सूत्रीय मांगों पर हो रही है लगातार वार्ता - शैलेन्द्र दत्त 

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद कुशीनगर की जिला इकाई ने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन जनपद के संरक्षक डॉक्टर गोरख राय ने प्रधानाचार्य हित मे हर समस्याओं के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आश्वासन दिया। 

प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय संरक्षण मंत्री शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व प्रधानाचार्यों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और शिक्षा निदेशक महेंद्र देव से लगातार वार्ता कर रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ नीतिगत मामले जो वित्त विभाग से अनुमोदित होने वाले हैं उन्हीं की प्रतीक्षा है कुछ मुद्दों पर शासन से सहमति बन गई है उस पर अनुमोदन प्राप्त होते ही  राजाज्ञां जारी हो जाएगी।

वही जिलाध्यक्ष देवेंद्र मणि ने कहा कि जब भी कोई प्रधानाचार्य फोन से भी अपनी समस्या अवगत कराया है तो तत्काल निराकरण कराया गया। सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी पांडेय ने कहा कि शुल्क प्रतिपूर्ति बेसिक की भांति माध्यमिक में लागू कराया जाए और शुल्क पुनरीक्षण जो वर्ष 2010 के बाद नहीं हुआ उसको पुनरीक्षित किया जाए।वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षक संघ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नियामत अली ने प्रधानाचार्यों के मांगों का समर्थन करते हुए सदन के नेता प्रतिपक्ष से इन 14 सूत्रीय मांगों को सदन में उठाने की भी बात कही। धरना को अशोक कुमार , डा अजय पांडेय , डा अभिषेक कुमार , रणजीत कुमार झा , रामू चौधरी ,नृसिंह सिंह, साधुशरण पांडेय ने संबोधित किया। इस अवसर पर सुशील कुमार, सूर्यप्रताप सिंह , राजेश कुमार श्रीवास्तव , प्रबंधक बैकुंठ शाही , बबलू पाठक , ओमप्रकाश यादव , रामाश्रय प्रसाद ,अवधेश कुमार पांडेय

‘एक देश एक चुनाव’ विधेयक के समर्थन उतरी बसपा

 


‘एक देश एक चुनाव’ विधेयक के समर्थन उतरी बसपा

टाईम्स ऑफ कुशीनगर व्यूरो।

लखनऊ। ‘एक देश एक चुनाव’ विधेयक का बसपा ने भी समर्थन कर दिया है। जिसके सापेक्ष बसपा सांसद संसद में विधयेक पर अपना समर्थन देने वाले है। उनका मनान है कि एक चुनाव होने से विकास कार्य नहीं रुकेंगे और जनहित के कार्यों को भी चुनाव के चक्कर में नहीं रोकना पड़ेगा। साथ ही राजनीतिक दलों पर चुनाव के खर्च का बोझ कम पड़ेगा। 

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि बसपा संसद में पेश किए जाने वाले ‘एक देश एक चुनाव’ विधेयक का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि एक चुनाव होने से विकास कार्य नहीं रुकेंगे और जनहित के कार्यों को भी चुनाव के चक्कर में नहीं रोकना पड़ेगा। साथ ही राजनीतिक दलों पर चुनाव के खर्च का बोझ कम पड़ेगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि ‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचना होगा।

कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

रविवार को बसपा मुख्यालय लखनऊ में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर जब कानून मंत्री थे तो उन्होंने देखा कि कांग्रेस संविधान के हिसाब से काम नहीं कर रही है तो उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को अपना इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर को संसद में बोलने नहीं दिया था तो उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी थी। 

सोमवार, 30 सितंबर 2024

गौ-तस्करी गैंग के 10 अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही

गौ-तस्करी करने वाले गैंग के 10 अभियुक्तो के विरूद्ध हुयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रदेश के सीमावर्ती जिलो व बिहार व अन्य जगहों पर गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले गैंग के 10 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही की है।


पुलिस विभाग से मिली सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सन्तोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलो व बिहार व अन्य जगहों पर गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले गैंग के 10 अभियुक्तों सदरे आलम पुत्र रियासत अली सा0 वीर अब्दुल हमीद नगर खिरिया टोला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, विक्की प्रसाद पुत्र लड्डु प्रसाद निवासी गोपालगढ थाना कसया जनपद कुशीनगर हा0मु0 मगहरिया आमकोल थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, लालबाबू पुत्र सुरेश साकिन जोगिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, सैफ अली पुत्र मकबूल साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, बाबू अली पुत्र एकराम उर्फ मल्लू साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, रिजवान अली पुत्र मल्लु उर्फ किताबुद्दीन साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, अरमान अली पुत्र यासिन उर्फ गरीब साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, रियाज उर्फ ननकी पुत्र जैनुल कुरैशी साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, रुस्तम उर्फ राशिद पुत्र नूर मुहम्मद अंसारी साकिन बासी दहवा थाना धनहा जनपद बगहा (प0चम्पारण) बिहार व इमामुल उर्फ बिहारी पुत्र मजीद उर्फ अदालत निवासी परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।

ज्ञात हो कि इन अभियुक्तगण द्वारा अपने तथा अपने परिवार व सगे सम्बन्धियो/ गैंग सदस्यो के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से गोंवंशीय पशुओ तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है दिनांक 19.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिकअप रजि0 नं0 यूपी 56 टी 6255 जिसमें कुल 06 राशि गोवंशीय पशु बरामद किया गया था। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया था। जिसके सम्बन्ध में इन अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पर  मु0अ0सं0 199/2023 धारा 307 भादवि व  3/5।/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुओ के प्रति क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया था। अपराध की रोकथाम हेतु इस गैंग के उपरोक्त 10 अभियुक्तो के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 474/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

रविवार, 29 सितंबर 2024

मन की बात कार्यक्रम का 114 वा संस्करण का सीधा प्रसारण


मन की बात कार्यक्रम का दस साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई 


पीएम मोदी के बदौलत भारत का स्वर्णिम युग  अग्रसर-विनय जायसवाल 

कुशीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 114वें संस्करण का सीधा प्रसारण रविवार को पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के अगुवाई में बूथ संख्या 250 पर देखा गया। इस दौरान पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को बधाई दी और जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, प्राचीन कलाकृतियों की देश वापसी, भारतीय भाषाओं का बढ़ता प्रभाव, वृक्षारोपण, मेक इन इंडिया, स्थानीय उत्पादों का बढ़ता प्रभाव, माँ के नाम वृक्ष लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। 


कार्यक्रम के समापन के पश्चात नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विगत 10 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किया है जिसमें कृषि से लेकर अंतरिक्ष, शिक्षा से लेकर खेलकूद, सनातन संस्कृति के विकास से लेकर आधुनिक विज्ञान में बढ़ते भारतीय प्रभाव, आधारभूत ढांचे से लेकर रक्षा मजबूती सहित नवोन्मेष, आर्थिक विकास जैसे अनगिनत कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एक तरह जहां जनधन खाते, शौचालय, आवास, उज्ज्वला योजना, राशन, जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर गरीब वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है वहीं दूसरी ओर मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि, विश्वकर्मा योजना जैसे योजनाओं से स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया है। भारत को आने वाले सालों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते कदम को पीएम मोदी की रणनीति का परिणाम बताते हुए उन्होंने वर्तमान युग को भारत का स्वर्णिम युग करार दिया। आगामी श्री दुर्गापूजा पर्व व दशहरा की बधाई देते हुए उन्होंने सभी से हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, सभासद अरुण कुशवाहा ऋषिकेश सिंह गौरव चौबे विजय कौशिक अरुण सिंह नीरज मिश्रा  संजय सिंघल विनय पांडेय विक्रम प्रसाद बैजू प्रसाद श्याम टिबरेवाल ब्रजेश शर्मा सतेंद्र यादव सर्वेश जायसवाल अभय मरोदीया रवि शर्मा बबलू शर्मा गौरव रौनियार पिंटू साह मनीष सिंह संतोष चौहान धर्मेंद्र मद्धेशिया मंथन सिंह शिव मद्धेशिया गोरख गुप्ता राजेश जायसवाल विक्की सिंह मदन चौधरी केदार मद्धेशिया मुरारी गुप्ता अंकित अग्रवाल मनोज जायसवाल आदर्श जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

कुशीनगर के आधा दर्जन गांवों में आयी बाढ़


हरकत में आए प्रशाशन ने लिया जायजा  और मातहतो को दिया निर्देश

आपदा कंट्रोल रूम का नंबर हुआ जारी

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गण्डक नदी कि बढ़ते जलस्तर ने कई गांवों को अपने आगोश में ले लिया है। अपने सब कुछ खो जाने के भय से इन गावों के ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। जिसको लेकर बाढ़ से बचाव एवं जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने स्थानीय विधायक के साथ बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा किया अपने माता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर से होकर बहने वाली नारायणी नदी, जिसे बड़ी गंडक के रूप में जाना जाता है, रविवार को इस नदी में 5लाख क्यूसेक से ऊपर पानी नेपाल के बाल्मीकिनगर बैराज से छोड़े जाने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ा गया और देखते ही देखते सालिकपुर, महादेवा, मरिचहवा, शिवपुर, बसंतपुर, नारायणपूर, हरिहरपुर, भगवानपुर का एक टोला, सोहगी बरवा आदि ग्रामों में जलस्तर भी बढ़ गया। 
हालात को देखते हुए कुशीनगर के खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ इस क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों को बाढ़ राहत कीट भी प्रदान किया गया तथा ग्राम वासियों से संवाद भी किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगो के लिए  सभी बाढ़ राहत शिविर स्थल सक्रिय कर दिए जाए। साथ ही साथ सभी बाढ़ सुरक्षा चौकी, शरणार्थी स्थल, तथा कम्युनिटी किचन को सक्रिय कर दिया जाए जिससे कि किसी प्रकार से कोई भी ग्राम वासियों को असुविधा न हो । पशुओं के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपील किया की सुरक्षित एवं चिन्हित उचित स्थान पर ही आप सब लोग ठहरे एवं खान पान बनाए । चिकित्सा एवं अन्य राहत खाद्य सामग्री भी उचित मात्रा में वितरित किया जाए। जिला प्रशासन के तहसील स्तर की टीम , एसडीआरएफ टीम आदि सक्रियता से कार्य करें। राहत सामग्री सभी में समान रूप से वितरित किया जाए। उन्होने एसडीआरएफ की टीम को निर्देशित करते हुए कहा  कि सभी लोगों को सुरक्षित चिन्हित स्थलों पर पहुंचा दिए जाए तथा कोई अगर फसा हो तो उसे तुरंत रेस्क्यू किया जाए। मेडिकल टीम भी सक्रिय होकर कार्य करें।

राहत व बचाव हेतु किए गए उपाय, पहले से तैयारी में था प्रशाशन 

मीडियाकर्मियों से बातचीत में विधायक खड्डा एवं जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण तैयारी, राहत व बचाव हेतु उपाय किए गये हैं। इसके लिए बाढ़ राहत कीट का वितरण भी किया जा रहा है। कम्युनिटी किचन को सक्रिय कर दिया गया जिसमे प्रभावित लोगों के लिए खाना भी बन रहा है। सभी ग्रामवासियों के जान माल की सुरक्षा हमारा नैतिक कर्तव्य है, हमारी प्राथमिकता है। जिला प्रशासन हर तरह से सक्रिय होकर कार्य कर रहा है।अपर जिलाधिकारी (वि/रा) कुशीनगर , अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, आपदा एक्सपर्ट, उपजिलाधिकारी खड्डा , राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, पुलिस कर्मी यहां पर अटैंटिव (सतर्कता) और सक्रिय होकर लगातार कार्य कर रहे है। हालांकि पानी अब स्थिर हो गया है, कुछ स्थानों पर आबादी तक पानी पहुंच गई थी, वहां के लोगों को भी सुरक्षित स्थल पर पहुंचा दिया गया है तथा राहत सामग्री की भी समुचित व्यवस्था की गई है।बाढ़ बचाव हेतु आपदा मित्र भी तैनात है। बाढ़ प्रभावित ग्रामों शिवपुर, बसन्तपुर, मरचहवा, हरिहरपुर, नरायनपुर में पूर्व में राहत चौपाल का आयोजन भी किया गया था। 


प्रशासन ने ग्रामीणों से किया अपील

बड़ी गण्डक नदी के किनारे आवासित समस्त ग्रामवासियों से अपील किया गया है कि कोई भी जर्जर व बाढग्रस्त क्षेत्र के कच्चे मकान में रात्रि विश्राम न करें। बिजली के खम्भों से दूर रहे। बिजली के उपकरणों का प्रयोग न करें।अपने जानवरों एवं उपयोगी सामान ऊँचाई पर सुरक्षित स्थानों पर रखें।विषधर जीवों (सॉप, बिच्छू आदि) से सतर्क रहे।बाढ़ आने पर किसी ऊँचे स्थान बन्धा या बाढ़ शरणालय में चले जायें।ड्यूटी पर लगे बाढ़ राहत अधिकारियों/कर्मचारियों के निर्देशों का अनुपालन करें।


आपदा से निपटने के पुलिस सक्रिय 

    पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि बाढ़ के संवेदनशीलता को देखते हुए नेपाल वाल्मीकि बैराज से अधिक पानी छोड़ा गया था, जिसकी वजह से नदी का जलस्तर भी बढ़ा है। पूरी पुलिस प्रशासन इसमें सक्रिय होकर कार्य कर रही है। एसडीआरएफ टीम भी सक्रिय होकर यहां तैनात रहेगी। आपदा मित्र भी लगातार सतर्कता से अपना योगदान दे रहे है।  बाढ़ चौकियों/ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है। 


किसी आपदा के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर करे सम्पर्क 

उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में ग्रामवासी जिला प्रशासन कुशीनगर के आपदा राहत कण्ट्रोल रूम का नम्बर-05564-240590, मोबाइल न0 9454416282 एवं टोल फ्री नम्बर-1077 पर सम्पर्क कर सकते है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा, उप जिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर, तहसीलदार खड्डा महेश कुमार, आपदा एक्सपर्ट, पुलिस चौकी इंचार्ज, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

शनिवार, 28 सितंबर 2024

सुशासन हमारी प्राथमिकताओं में - दिनेश प्रताप सिंह

कुशीनगर। प्रदेश सरकार के उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के  और सरकार की उपलब्धियां और प्राथमिकताओं को गिनाया।

प्रभारी मत्री कुशीनगर के दो दिवसीय दौरे पर थे। उन्होने  जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए मीडियाकर्मियों से बातचीत में  बताया कि  सुनियोजित विकास, अच्छा प्रशासन और अच्छा सुशासन हमारी पहली प्राथमिकता है। कुशीनगर के निवासी भारतीय जनता पार्टी को इतना सम्मान दिये है कि यहां से दो सांसद,एक राज्य सभा सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, अधिकांश ब्लाक प्रमुख, और नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य हमारी पार्टी से चुने गए हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम कुशीनगर जनपद को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज हमने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला के सभी अधिकारियों के साथ बैठक किया है जिसमें विकास कार्यों की प्राथमिकताएं तय की गई। मेडिकल कालेज के अधूरा कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देशानुसार त्योहारों से पहले सभी सड़के गड्ढा मुक्त कर दी जाएंगी। केन्द्र और राज्य सरकार की सभी परियोजनाओं पर समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण कार्य होगा। मंडी परिषद से जुड़ी सड़कों को हाटमिक्स प्लांट से बनाने का निर्णय लिया गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि यहां के जनप्रतिनिधियों के अनुशंसा के अनुरूप सभी सड़के अच्छी होंगी।

    हाल ही में नकली नोटों की बरामदगी के बाद कुशीनगर पुलिस की कार्रवाई पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जाने के प्रश्न पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार अपराधी और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य  कर रही है। कुशीनगर प्रशासन कार्य कर रहा है। विपक्षी दलों के आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा कि इनके सरकार में इनके सामान्य कार्यकर्ता गाड़ियों में असलहा लहराते हुए घूमते थे। खाली प्लाटों पर कब्जा करते थे,बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं था। गुण्डे अपराधियों की वाहवाही होती थी। ऐसा वातावरण में हमने इनके सरकारों में देखा है।आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार और अपराधों पर अंकुश लगाने का काम किया है।

     इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,सांसद विजय कुमार दूबे, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल,विधायक पीएन पाठक, विवेकानंद पाण्डेय, मोहन वर्मा,विनय प्रकाश गोंड, डॉ असीम राय,  आदि उपस्थित थे।

सड़क हादसे में कुशीनगर के अधिवक्ता की मौत

सर्वोच्च न्यायालय में करते थे प्रक्टिस

पडरौना। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खोटही गांव निवासी 45 वर्षीय मंटू उर्फ मिथिलेश चौबे की बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। वह दिल्ली में रहते थे और सर्वोच्च न्यायालय में प्रेक्टिस करते थे। 

शुक्रवार की सुबह जब उनका शव घर पहुंचा की चीख-पुकार मच गई। अधिवक्ता परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। बुधवार को वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया था। जिससे उनकी मौत हो गई।

दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजन शव लेकर शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे घर पहुंचे। शव आते ही घर में कोहराम मच गया। गांव के लोग गमगीन माहौल हैं।

बुधवार, 8 मई 2024

सातवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन खरीदे गये 9 पर्चे

सातवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन खरीदे गये 9 पर्चे

पहले दिन भाजपा प्रत्याशी विजय दूबे ने किया नामांकन 

कुशीनगर। निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे ने मंगलवार को  लगातार दुसरी बार कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री दुबे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, सहित पांचों विधानसभा के विधायक, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्त्ताओ के साथ भाजपा कार्यालय से रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुचें, जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता व कार्यकर्ता पडरौना नगर के उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में इकट्ठा हुए। यहा जनसभा को संबोधित करने के बाद भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे कुशीनगर लोकसभा सीट से दुसरी बार चुनाव मे जीत दर्ज करने के उद्देश्य से रवीन्द्रनगर स्थित भाजपा कार्यालय के बाद कलेक्ट्रेट पहुचें। यहां आर्दश आचार संहिता का पालन करते हुए सभी औपचारिकता पुरी कर भाजपा प्रत्याशी श्री दुबे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, पूर्व सांसद राजेश उर्फ गुड्डू पाण्डेय, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य के साथ नामांकन कक्ष में गये और जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा के मौजूदगी मे दो सेट मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन को लेकर सुरक्षा का कड़े इंतजाम

लोकसभा चुनाव में सातवे चरण के नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास जगह-जगह वैरीकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है। कुशीनगर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये है। जहां प्रत्याशियों व समर्थकों की चेकिंग के बाद अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल होने के बाद नामांकन कक्ष में जाने से पहले प्रत्याशी व प्रस्तावको को सीसीटीवी कैमरा एवं बाहरी सुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि की औपचारिकताएं पुरी की गयी। इस दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पुरी तरह वर्जित रहा।


नामांकन के पहले दिन खरीदें गये 9 पर्चें

लोकसभा 2024 के सदस्य बनने के लिए सम्पन्न हो रहे इस आम चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन राम अनुज मिश्रा ने भाजपा उम्मीदवार विजय दुबे के लिए दो सेट नामांकन पत्र खरीदा, वही निर्दल प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने एक सेट पर्चा खरीदा। इसी कड़ी मे निर्दल प्रत्याशी अतुल ने एक सेट ,सुनील कुमार शुक्ला ने एक सेट, अमीरुद्दीन ने एक सेट, मुकेश एक सेट, तथा वेद प्रकाश द्वारा दो सेट नामांकन पत्र लिया गया । इस तरह पहले दिन कुल प्रथम  9 नामांकन पत्र खरीदे गये। इसमें भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे ने दो सेट मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।


अबकी बार चार सौ पार, तीसरी बार मोदी सरकार-संजय निषाद

जनता के उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरने की मेरी प्राथमिकता रही है- विजय दूबे

भाजपा ने आयोजित किया जनसभा 

नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में लोकसभा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे ने सभी का हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मुझे कुशीनगर की जनता का प्यार और आशीर्वाद पहले भी मिला है और आगे भी मिल रहा है। जनता के उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरने की मेरी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मुझे क्षेत्र और समाज की सेवा करने की ऊर्जा और प्रेरणा देता है।’ वही जनसभा को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मे सभी जाति - धर्म के लोगो का विकास हुआ है। 

मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर देश का विकास किया है। उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है अबकी बार चार सौ पार, तीसरी बार मोदी सरकार।  राज्यसभा सांसद कुमार आरपीएन सिंह नें लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने तथा तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश उर्फ गुड्डू पाण्डेय, सदर विधायक मनीष जायसवाल, विधायक पीएन पाठक, विधायक विवेकानंद पांडे, विधायक विनय प्रकाश गोंड, और विधायक मोहन वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदंबा सिंह,लल्लन मिश्रा, जेपी शाही आदि नेता, संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।


शनिवार, 20 अप्रैल 2024

Up Board Result 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी

Up Board Result 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। 55 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार समाप्त हो चुका है। छात्र आज से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। आप इस लिक की मदद से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। 12 दिन में मूल्यांकन हुआ है और 19 दिन में रिजल्ट दिया जा रहा है। हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55 % रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60 % है। 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था।



यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं  का रिजल्ट 

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा

जो छात्र एक या दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो सकेंगे, वे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं। यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024, परिणाम घोषणा के कुछ सप्ताह बाद आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आयोजन के कुछ दिनों के बाद, यूपी बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट परिणाम 2024 घोषित किया जाएगा।

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर 33 से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इतने अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को योग्य माना जाएगा।

तेजी से हुआ बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन

पिछले कुछ वर्षों से परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। सत्र 2022- 23 का परिणाम 25 अप्रैल को आया था। वह भी अपने- आप में रिकॉर्ड ही था, लेकिन इस बार बोर्ड ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ने की तैयारी कर ली थी। परीक्षा कराने से लेकर कॉपियों के मूल्यांकन में पहले ही रिकार्ड बनाया गया। परीक्षा और मूल्यांकन का काम 12-12 दिन में पूरा करा लिया गया था।


लू एवं अग्नि काण्ड को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किये कड़े निर्देश

 लू एवं अग्नि काण्ड को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किये कड़े निर्देश

भीषण गर्मी से राहत के लिए सम्बन्धित विभाग तैयार करे अपनी एस.ओ.पी.-जिलाधिकारी  

आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05564 240590 तथा टोल फ्री नंबर 1077 जारी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। तापमान के चढ़ते पारे के दौरान लू-प्रकोप व अग्नि काण्ड की घटनाओ को लेकर जिला प्रशासन सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। प्रशासन ने गर्मी से राहत व अग्निकाण्डों पर काबू पानें को लेकर आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05564 240590 तथा टोल फ्री नंबर 1077 जारी किया है। किसी भी प्रकार की आपदा से संबंधित शिकायतों को उपरोक्त नंबरों पर जनपदवासी दर्ज करा सकते हैं।


जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

बढ़ती गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से जन जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना एवं ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को अलर्ट करना, गर्म हवाओं के साथ सन स्ट्रोक से बचाव के लिए जन सूचना जारी करने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश के साथ कुशीनगर के जिलाधिकारी ने सीएमओ को कड़े निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि 108/102 व अन्य आपातकालीन सेवाएं सक्रिय होनी चाहिए। अस्पतालों एवं हेल्प सेंटर्स में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाएं । सभी अस्पतालों पीएससी /सीएचसी में ओआरएस और तरल पदार्थ की पर्याप्त स्टाक की व्यवस्था  की जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं जिला अस्पताल पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हो तथा स्वास्थ्य केन्द्रो को हीट वेव से किसी भी प्रकार की घटना होने पर 24 घण्टें सातों दिन क्रियाशील रहने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि मवेशियों की सुरक्षा के लिए हीट वेव एक्शन प्लान की तैयारी, कार्यान्वयन और समीक्षा तथा गर्मी की स्थितियों के दौरान पशु प्रबंधन पर पशुधन के किसानों के बीच जागरूकता लाने के लिए ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों को सक्रिय करें। सार्वजनिक स्थानों में लू से बचाव के लिए पशु प्रबंधन पर उपायों को पोस्टर के माध्यम से प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें। मवेशियों के लिए पीने के पानी तथा चारें की उचित व्यवस्था की जाए। पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित किया जाये। साथ ही पशु केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं का भण्डारण सुनिश्चित हो तथा पशु चिकित्सकों के माध्यम से ग्रामीणों को पशुओं की सुरक्षा एवं लू से बचाव हेतु जागरूक किया जाये। 

उन्होंने समस्त अधि0 अधिकारी  नगरपालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया है कि पानी के सरकारी/गैर सरकारी टैंकरो का चिन्हांकन कर डाटा वेस तैयार करें,  नगरीय क्षेत्रो के सब्जी मण्डी / चौराहो व सार्वजनिक स्थलो पर पेय जल की समुचित व्यवस्था तथा नगर के दूर-दराज क्षेत्रो में पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। आवश्यकतानुसार विभिन्न नगरीय क्षेत्रो / स्थलों पर (जहां छाया हो/लोगों का ठहराव होता हो) आदि का चिन्हांकन करते हुये विभिन्न स्थलों पर प्याऊ (गिलाश सहित) आदि का व्यवस्था सुनिश्चित करें। लू एवं अग्नि से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

 जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलो, चौराहां व आवश्यकतानुसार संबंधित ग्रामों में पानी की टंकी / टैंकरो आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करायें।आवश्यकतानुसार विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों / स्थलों पर (जहां छाया हो/लोगों का ठहराव होता हो) आदि का चिन्हाकन करते हुए विभिन्न स्थलों पर प्याउ (गिलाश सहित) आदि का व्यवस्था करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में लू एवं अग्नि से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार कराये।

 जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिया है कि तीव्र गर्मी से बचाव हेतु विद्यालयों के समय में परिवर्तन किए जाये। छात्र/छात्राओं हेतु पेयजल तथा विद्यालयों में पावर सप्लाई व पंखे आदि की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उ०प्र०रा०स०प०नि०को निर्देश दिया है कि बस स्टैंडों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित परिवहन के लिए स्वास्थ्य टीमों की तैयारी एवं पीने के पानी तथा यात्रियों के लिए लू से बचाव की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। बस स्टैण्डों पर यात्रियों के लिए छायां एवं पेयजल की व्यवस्था तथा बस स्टैण्डों पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जाए। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देश दिया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों के लिए समय(12ः00 से 03ः00 बजे) हीट वेव/लू से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था, कार्य करने के स्थान पर पेयजल और छाया की व्यवस्था तथा सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था किए जाये। श्रमिकों/कामगारों के कार्य घंटों में परिवर्तन किए जाये। 

 वही मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि लू के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा मुख्यालय एवं तहसीलों में स्थापित उप केन्द्रों को आवश्यक संसाधनों सहित 24×7 कियाशील रखा जाये तथा अग्नि से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करें। लू के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग की जनपद एवं तहसील व समस्त उपकेन्द्रों पर स्थापित अद्यतन संसाधनों की सूची अद्यतन कर आपदा कार्यालय को प्रेषित की जाए, तथा आम जन मानस द्वारा दी जाने वाली सूचना हेतु समस्त उप केंद्रों पर स्थापित टोल फ्री नंबर का प्रचार प्रसार कराया जाय।

 जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड को निर्देशित किया है कि वे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे हुए बिजली के खंभों आदि को सुदृढ़ करना व क्षेत्रों में समय-समय पर रोस्टर के आधार पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। जनमानस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर यदि किसी कारण से बिजली आपूर्ति ठप हो जाए उन क्षेत्रों में यथाशीघ्र बिजली आपूर्ति व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। 

 जिलाधिकारी ने उक्त सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि  अपनी-अपनी एस.ओ.पी. तैयार करते हुए हीट वेब से बचाव की कार्ययोजना  तैयार कर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05564 240590 तथा टोल फ्री नंबर 1077 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की आपदा से संबंधित शिकायतों को उपरोक्त नंबरों पर जनपदवासी दर्ज करा सकते हैं।