सोमवार, 30 सितंबर 2024

गौ-तस्करी गैंग के 10 अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही

गौ-तस्करी करने वाले गैंग के 10 अभियुक्तो के विरूद्ध हुयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रदेश के सीमावर्ती जिलो व बिहार व अन्य जगहों पर गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले गैंग के 10 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही की है।


पुलिस विभाग से मिली सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सन्तोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलो व बिहार व अन्य जगहों पर गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले गैंग के 10 अभियुक्तों सदरे आलम पुत्र रियासत अली सा0 वीर अब्दुल हमीद नगर खिरिया टोला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, विक्की प्रसाद पुत्र लड्डु प्रसाद निवासी गोपालगढ थाना कसया जनपद कुशीनगर हा0मु0 मगहरिया आमकोल थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, लालबाबू पुत्र सुरेश साकिन जोगिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, सैफ अली पुत्र मकबूल साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, बाबू अली पुत्र एकराम उर्फ मल्लू साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, रिजवान अली पुत्र मल्लु उर्फ किताबुद्दीन साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, अरमान अली पुत्र यासिन उर्फ गरीब साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, रियाज उर्फ ननकी पुत्र जैनुल कुरैशी साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, रुस्तम उर्फ राशिद पुत्र नूर मुहम्मद अंसारी साकिन बासी दहवा थाना धनहा जनपद बगहा (प0चम्पारण) बिहार व इमामुल उर्फ बिहारी पुत्र मजीद उर्फ अदालत निवासी परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।

ज्ञात हो कि इन अभियुक्तगण द्वारा अपने तथा अपने परिवार व सगे सम्बन्धियो/ गैंग सदस्यो के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से गोंवंशीय पशुओ तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है दिनांक 19.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिकअप रजि0 नं0 यूपी 56 टी 6255 जिसमें कुल 06 राशि गोवंशीय पशु बरामद किया गया था। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया था। जिसके सम्बन्ध में इन अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पर  मु0अ0सं0 199/2023 धारा 307 भादवि व  3/5।/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुओ के प्रति क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया था। अपराध की रोकथाम हेतु इस गैंग के उपरोक्त 10 अभियुक्तो के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 474/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

रविवार, 29 सितंबर 2024

मन की बात कार्यक्रम का 114 वा संस्करण का सीधा प्रसारण


मन की बात कार्यक्रम का दस साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई 


पीएम मोदी के बदौलत भारत का स्वर्णिम युग  अग्रसर-विनय जायसवाल 

कुशीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 114वें संस्करण का सीधा प्रसारण रविवार को पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के अगुवाई में बूथ संख्या 250 पर देखा गया। इस दौरान पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को बधाई दी और जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, प्राचीन कलाकृतियों की देश वापसी, भारतीय भाषाओं का बढ़ता प्रभाव, वृक्षारोपण, मेक इन इंडिया, स्थानीय उत्पादों का बढ़ता प्रभाव, माँ के नाम वृक्ष लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। 


कार्यक्रम के समापन के पश्चात नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विगत 10 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किया है जिसमें कृषि से लेकर अंतरिक्ष, शिक्षा से लेकर खेलकूद, सनातन संस्कृति के विकास से लेकर आधुनिक विज्ञान में बढ़ते भारतीय प्रभाव, आधारभूत ढांचे से लेकर रक्षा मजबूती सहित नवोन्मेष, आर्थिक विकास जैसे अनगिनत कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एक तरह जहां जनधन खाते, शौचालय, आवास, उज्ज्वला योजना, राशन, जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर गरीब वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है वहीं दूसरी ओर मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि, विश्वकर्मा योजना जैसे योजनाओं से स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया है। भारत को आने वाले सालों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते कदम को पीएम मोदी की रणनीति का परिणाम बताते हुए उन्होंने वर्तमान युग को भारत का स्वर्णिम युग करार दिया। आगामी श्री दुर्गापूजा पर्व व दशहरा की बधाई देते हुए उन्होंने सभी से हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, सभासद अरुण कुशवाहा ऋषिकेश सिंह गौरव चौबे विजय कौशिक अरुण सिंह नीरज मिश्रा  संजय सिंघल विनय पांडेय विक्रम प्रसाद बैजू प्रसाद श्याम टिबरेवाल ब्रजेश शर्मा सतेंद्र यादव सर्वेश जायसवाल अभय मरोदीया रवि शर्मा बबलू शर्मा गौरव रौनियार पिंटू साह मनीष सिंह संतोष चौहान धर्मेंद्र मद्धेशिया मंथन सिंह शिव मद्धेशिया गोरख गुप्ता राजेश जायसवाल विक्की सिंह मदन चौधरी केदार मद्धेशिया मुरारी गुप्ता अंकित अग्रवाल मनोज जायसवाल आदर्श जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

कुशीनगर के आधा दर्जन गांवों में आयी बाढ़


हरकत में आए प्रशाशन ने लिया जायजा  और मातहतो को दिया निर्देश

आपदा कंट्रोल रूम का नंबर हुआ जारी

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गण्डक नदी कि बढ़ते जलस्तर ने कई गांवों को अपने आगोश में ले लिया है। अपने सब कुछ खो जाने के भय से इन गावों के ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। जिसको लेकर बाढ़ से बचाव एवं जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने स्थानीय विधायक के साथ बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा किया अपने माता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर से होकर बहने वाली नारायणी नदी, जिसे बड़ी गंडक के रूप में जाना जाता है, रविवार को इस नदी में 5लाख क्यूसेक से ऊपर पानी नेपाल के बाल्मीकिनगर बैराज से छोड़े जाने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ा गया और देखते ही देखते सालिकपुर, महादेवा, मरिचहवा, शिवपुर, बसंतपुर, नारायणपूर, हरिहरपुर, भगवानपुर का एक टोला, सोहगी बरवा आदि ग्रामों में जलस्तर भी बढ़ गया। 
हालात को देखते हुए कुशीनगर के खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ इस क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों को बाढ़ राहत कीट भी प्रदान किया गया तथा ग्राम वासियों से संवाद भी किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगो के लिए  सभी बाढ़ राहत शिविर स्थल सक्रिय कर दिए जाए। साथ ही साथ सभी बाढ़ सुरक्षा चौकी, शरणार्थी स्थल, तथा कम्युनिटी किचन को सक्रिय कर दिया जाए जिससे कि किसी प्रकार से कोई भी ग्राम वासियों को असुविधा न हो । पशुओं के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपील किया की सुरक्षित एवं चिन्हित उचित स्थान पर ही आप सब लोग ठहरे एवं खान पान बनाए । चिकित्सा एवं अन्य राहत खाद्य सामग्री भी उचित मात्रा में वितरित किया जाए। जिला प्रशासन के तहसील स्तर की टीम , एसडीआरएफ टीम आदि सक्रियता से कार्य करें। राहत सामग्री सभी में समान रूप से वितरित किया जाए। उन्होने एसडीआरएफ की टीम को निर्देशित करते हुए कहा  कि सभी लोगों को सुरक्षित चिन्हित स्थलों पर पहुंचा दिए जाए तथा कोई अगर फसा हो तो उसे तुरंत रेस्क्यू किया जाए। मेडिकल टीम भी सक्रिय होकर कार्य करें।

राहत व बचाव हेतु किए गए उपाय, पहले से तैयारी में था प्रशाशन 

मीडियाकर्मियों से बातचीत में विधायक खड्डा एवं जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण तैयारी, राहत व बचाव हेतु उपाय किए गये हैं। इसके लिए बाढ़ राहत कीट का वितरण भी किया जा रहा है। कम्युनिटी किचन को सक्रिय कर दिया गया जिसमे प्रभावित लोगों के लिए खाना भी बन रहा है। सभी ग्रामवासियों के जान माल की सुरक्षा हमारा नैतिक कर्तव्य है, हमारी प्राथमिकता है। जिला प्रशासन हर तरह से सक्रिय होकर कार्य कर रहा है।अपर जिलाधिकारी (वि/रा) कुशीनगर , अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, आपदा एक्सपर्ट, उपजिलाधिकारी खड्डा , राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, पुलिस कर्मी यहां पर अटैंटिव (सतर्कता) और सक्रिय होकर लगातार कार्य कर रहे है। हालांकि पानी अब स्थिर हो गया है, कुछ स्थानों पर आबादी तक पानी पहुंच गई थी, वहां के लोगों को भी सुरक्षित स्थल पर पहुंचा दिया गया है तथा राहत सामग्री की भी समुचित व्यवस्था की गई है।बाढ़ बचाव हेतु आपदा मित्र भी तैनात है। बाढ़ प्रभावित ग्रामों शिवपुर, बसन्तपुर, मरचहवा, हरिहरपुर, नरायनपुर में पूर्व में राहत चौपाल का आयोजन भी किया गया था। 


प्रशासन ने ग्रामीणों से किया अपील

बड़ी गण्डक नदी के किनारे आवासित समस्त ग्रामवासियों से अपील किया गया है कि कोई भी जर्जर व बाढग्रस्त क्षेत्र के कच्चे मकान में रात्रि विश्राम न करें। बिजली के खम्भों से दूर रहे। बिजली के उपकरणों का प्रयोग न करें।अपने जानवरों एवं उपयोगी सामान ऊँचाई पर सुरक्षित स्थानों पर रखें।विषधर जीवों (सॉप, बिच्छू आदि) से सतर्क रहे।बाढ़ आने पर किसी ऊँचे स्थान बन्धा या बाढ़ शरणालय में चले जायें।ड्यूटी पर लगे बाढ़ राहत अधिकारियों/कर्मचारियों के निर्देशों का अनुपालन करें।


आपदा से निपटने के पुलिस सक्रिय 

    पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि बाढ़ के संवेदनशीलता को देखते हुए नेपाल वाल्मीकि बैराज से अधिक पानी छोड़ा गया था, जिसकी वजह से नदी का जलस्तर भी बढ़ा है। पूरी पुलिस प्रशासन इसमें सक्रिय होकर कार्य कर रही है। एसडीआरएफ टीम भी सक्रिय होकर यहां तैनात रहेगी। आपदा मित्र भी लगातार सतर्कता से अपना योगदान दे रहे है।  बाढ़ चौकियों/ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है। 


किसी आपदा के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर करे सम्पर्क 

उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में ग्रामवासी जिला प्रशासन कुशीनगर के आपदा राहत कण्ट्रोल रूम का नम्बर-05564-240590, मोबाइल न0 9454416282 एवं टोल फ्री नम्बर-1077 पर सम्पर्क कर सकते है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा, उप जिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर, तहसीलदार खड्डा महेश कुमार, आपदा एक्सपर्ट, पुलिस चौकी इंचार्ज, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

शनिवार, 28 सितंबर 2024

सुशासन हमारी प्राथमिकताओं में - दिनेश प्रताप सिंह

कुशीनगर। प्रदेश सरकार के उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के  और सरकार की उपलब्धियां और प्राथमिकताओं को गिनाया।

प्रभारी मत्री कुशीनगर के दो दिवसीय दौरे पर थे। उन्होने  जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए मीडियाकर्मियों से बातचीत में  बताया कि  सुनियोजित विकास, अच्छा प्रशासन और अच्छा सुशासन हमारी पहली प्राथमिकता है। कुशीनगर के निवासी भारतीय जनता पार्टी को इतना सम्मान दिये है कि यहां से दो सांसद,एक राज्य सभा सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, अधिकांश ब्लाक प्रमुख, और नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य हमारी पार्टी से चुने गए हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम कुशीनगर जनपद को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज हमने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला के सभी अधिकारियों के साथ बैठक किया है जिसमें विकास कार्यों की प्राथमिकताएं तय की गई। मेडिकल कालेज के अधूरा कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देशानुसार त्योहारों से पहले सभी सड़के गड्ढा मुक्त कर दी जाएंगी। केन्द्र और राज्य सरकार की सभी परियोजनाओं पर समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण कार्य होगा। मंडी परिषद से जुड़ी सड़कों को हाटमिक्स प्लांट से बनाने का निर्णय लिया गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि यहां के जनप्रतिनिधियों के अनुशंसा के अनुरूप सभी सड़के अच्छी होंगी।

    हाल ही में नकली नोटों की बरामदगी के बाद कुशीनगर पुलिस की कार्रवाई पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जाने के प्रश्न पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार अपराधी और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य  कर रही है। कुशीनगर प्रशासन कार्य कर रहा है। विपक्षी दलों के आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा कि इनके सरकार में इनके सामान्य कार्यकर्ता गाड़ियों में असलहा लहराते हुए घूमते थे। खाली प्लाटों पर कब्जा करते थे,बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं था। गुण्डे अपराधियों की वाहवाही होती थी। ऐसा वातावरण में हमने इनके सरकारों में देखा है।आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार और अपराधों पर अंकुश लगाने का काम किया है।

     इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,सांसद विजय कुमार दूबे, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल,विधायक पीएन पाठक, विवेकानंद पाण्डेय, मोहन वर्मा,विनय प्रकाश गोंड, डॉ असीम राय,  आदि उपस्थित थे।

सड़क हादसे में कुशीनगर के अधिवक्ता की मौत

सर्वोच्च न्यायालय में करते थे प्रक्टिस

पडरौना। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खोटही गांव निवासी 45 वर्षीय मंटू उर्फ मिथिलेश चौबे की बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। वह दिल्ली में रहते थे और सर्वोच्च न्यायालय में प्रेक्टिस करते थे। 

शुक्रवार की सुबह जब उनका शव घर पहुंचा की चीख-पुकार मच गई। अधिवक्ता परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। बुधवार को वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया था। जिससे उनकी मौत हो गई।

दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजन शव लेकर शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे घर पहुंचे। शव आते ही घर में कोहराम मच गया। गांव के लोग गमगीन माहौल हैं।