सातवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन खरीदे गये 9 पर्चे
पहले दिन भाजपा प्रत्याशी विजय दूबे ने किया नामांकन
कुशीनगर। निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे ने मंगलवार को लगातार दुसरी बार कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री दुबे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, सहित पांचों विधानसभा के विधायक, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्त्ताओ के साथ भाजपा कार्यालय से रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुचें, जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता व कार्यकर्ता पडरौना नगर के उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में इकट्ठा हुए। यहा जनसभा को संबोधित करने के बाद भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे कुशीनगर लोकसभा सीट से दुसरी बार चुनाव मे जीत दर्ज करने के उद्देश्य से रवीन्द्रनगर स्थित भाजपा कार्यालय के बाद कलेक्ट्रेट पहुचें। यहां आर्दश आचार संहिता का पालन करते हुए सभी औपचारिकता पुरी कर भाजपा प्रत्याशी श्री दुबे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, पूर्व सांसद राजेश उर्फ गुड्डू पाण्डेय, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य के साथ नामांकन कक्ष में गये और जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा के मौजूदगी मे दो सेट मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन को लेकर सुरक्षा का कड़े इंतजाम
लोकसभा चुनाव में सातवे चरण के नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास जगह-जगह वैरीकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है। कुशीनगर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये है। जहां प्रत्याशियों व समर्थकों की चेकिंग के बाद अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल होने के बाद नामांकन कक्ष में जाने से पहले प्रत्याशी व प्रस्तावको को सीसीटीवी कैमरा एवं बाहरी सुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि की औपचारिकताएं पुरी की गयी। इस दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पुरी तरह वर्जित रहा।
नामांकन के पहले दिन खरीदें गये 9 पर्चें
लोकसभा 2024 के सदस्य बनने के लिए सम्पन्न हो रहे इस आम चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन राम अनुज मिश्रा ने भाजपा उम्मीदवार विजय दुबे के लिए दो सेट नामांकन पत्र खरीदा, वही निर्दल प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने एक सेट पर्चा खरीदा। इसी कड़ी मे निर्दल प्रत्याशी अतुल ने एक सेट ,सुनील कुमार शुक्ला ने एक सेट, अमीरुद्दीन ने एक सेट, मुकेश एक सेट, तथा वेद प्रकाश द्वारा दो सेट नामांकन पत्र लिया गया । इस तरह पहले दिन कुल प्रथम 9 नामांकन पत्र खरीदे गये। इसमें भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे ने दो सेट मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
अबकी बार चार सौ पार, तीसरी बार मोदी सरकार-संजय निषाद
जनता के उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरने की मेरी प्राथमिकता रही है- विजय दूबे
भाजपा ने आयोजित किया जनसभा
नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में लोकसभा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे ने सभी का हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मुझे कुशीनगर की जनता का प्यार और आशीर्वाद पहले भी मिला है और आगे भी मिल रहा है। जनता के उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरने की मेरी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मुझे क्षेत्र और समाज की सेवा करने की ऊर्जा और प्रेरणा देता है।’ वही जनसभा को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मे सभी जाति - धर्म के लोगो का विकास हुआ है।
मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर देश का विकास किया है। उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है अबकी बार चार सौ पार, तीसरी बार मोदी सरकार। राज्यसभा सांसद कुमार आरपीएन सिंह नें लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने तथा तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश उर्फ गुड्डू पाण्डेय, सदर विधायक मनीष जायसवाल, विधायक पीएन पाठक, विधायक विवेकानंद पांडे, विधायक विनय प्रकाश गोंड, और विधायक मोहन वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदंबा सिंह,लल्लन मिश्रा, जेपी शाही आदि नेता, संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।